कटनी - जिस सट्टा जुआ की वजह से हाल ही के कुछ माह में एनकेजे थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या हुई थी उसी थाना क्षेत्र में अगर बड़े स्तर का जुआ चले तो आप क्या कहेंगे... जबकि हाल ही में नए थाना प्रभारी नीरज दुबे ने थाने की कमान संभाली थी लेकिन सट्टा जुआ रोकना उनके बस का नही था शायद इसलिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने 3 थानों की टीम बना कार्यवाही के आदेश दिए। आपको बता दे एनकेजे थाना क्षेत्र के घटखिरवा में चल रहे जुआ की जानकारी एसपी मयंक अवस्थी को लगते ही कुठला, बड़वारा, एनकेजे थाने की टीम गठित कर कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए जिसके बाद टीम मौके पर दबिश दे घेराबंदी कर 7 आरोपियों को हिरासत में 1 लाख 14 हजार के करीब नगद समेत 9 लाख कीमती इंडिगो कार की जब्ती बनाई। पकड़े गए आरोपी जबलपुर व सिहोरा के बताए गए। जिसमे से मुख्यारोपी निजाम खान बताया गया जो राजू गुप्ता,शाहिल खान,विजय सिंह,जावेद मंसूरी,जितेन्द्र लालवानी,निहार सोंधिया निवासी सिहोरा व जबलपुर के लोगो के साथ जुआ खेलने में मशगूल था। फिलहाल पुलिस सभी जुआड़ियों पर जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज लिया। लेकिन नए थाना प्रभारी नीरज दुबे के आने के बाद भी क्षेत्र में जुआ का मामला सामने आने से प्रभारी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान तो खड़ा होता ही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
भोपाल। थाना जीआरपी रानी कमलापति पुलिस को गुमशुदगी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुमशुदा महिला अर्चना तिवारी को उत्तर प्रदेश क...
-
कटनी। जिले में एक पटवारी से जुड़ा ऑडियो विवाद अब पूरी तरह से सियासी अखाड़े में तब्दील हो गया है। इस 'ऑडियो वार' ने कांग्रेस और बीबीज...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें