बुधवार, 18 अगस्त 2021
जिले के Nkj थाना क्षेत्र में चल रहा था अंतर्राज्यीय जुआ फड़ , उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद तीन थानों की सयुक्त टीम ने दी दबिश , जुआडियो से जप्त किये 1,14,100 रूपये एवं आर्टिगा कार
शौक से शुरू, 37 साल से जारी फोटोग्राफी का सफर,बरही के छोटे से गांव मनघटा से वर्ष 1980 में कटनी आए थे शहर के वरिष्ठ फोटोग्राफर,मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तक के कार्यक्रमों की कर चुके हैं कवरेज
कटनी :- बरही का बाणसागर डूब का गांव मनघटा, जहां 100 घरों की बस्ती है। छोटे से गांव से लगभग 40 वर्ष पूर्व एक युवक पढ़ाई का सपना लेकर कटनी शहर आया। पढ़ाई के दौरान ही फोटोग्राफी का शौक लगा। शौक बढ़ा तो उनका सफर चल पड़ा, जो आज 37 वर्ष से लगातार जारी हैं। हम बात कर रहे हैं शहर के वरिष्ठ फोटोग्राफर लालजी शर्मा का। सामान्य फोटोग्राफी से लेकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक के कार्यक्रमों का कवरेज कर चुके श्री शर्मा ने वर्ष 1984 से फोटोग्राफी के क्षे़त्र में कदम रखा था और विभिन्न अखबारों में काम करने साथ ही जनसंपर्क विभाग में भी वर्ष 1990 से लगातार सेवाएं दे रहे हैं।

कई बार कठिन परिस्थितियों के बीच भी फोटोग्राफर श्री शर्मा ने काम किया है। कटनी के पड़ोसी जिले सतना के मैहर में वर्ष 1997 कर्प्यू लगा था। उस दौरान कटनी से भी अधिकारी मौके पर गए थे। छावनी बने मैहर में मीडिया से जुड़े होने के कारण विषम परिस्थितियों में भी वे डटे रहे और घटना स्थल से लेकर अधिकारियों के साथ हर जगह की फोटोग्राफी की थी। इसके अलावा भी जिले में कई बार विषम परिस्थितियों में उन्होंने अपनी सेवाएं जनसंपर्क विभाग के जरिए दीं।
कोविड की पहली व दूसरी लहर में जब लोग घरों से निकलने में डर रहे थे, ऐसे में लोगों को जागरूक करने के कार्यक्रमों से लेकर अधिकारियों के दौरों में भी वे जोखिम उठाकर कार्य करते रहे हैं। जिसको लेकर हाल में ही स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में श्री शर्मा सम्मानित किए गए हैं तो पहले भी वे चार बार सम्मानित हो चुके हैं।
राष्ट्रपति से लेकर अभिनेता तक हुए हैं कैमरे में कैद
वरिष्ठ फोटोग्राफर लालजी शर्मा अपने 37 साल के फोटोग्राफी के सफर में नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक को अपने कैमरे में कैद कर चुके हैं। दमोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के कार्यक्रम के अलावा मुख्यमंत्री की सभाओं व कार्यक्रमों के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के भौगोलिक केन्द्र बिंदु करौंदी व कटनी आगमन के दौरान न सिर्फ श्री शर्मा ने फोटोग्राफी की बल्कि खुद स्वर्गीय चंद्रशेखर ने भी उनके साथ उनके ही कैमरे से फोटो निकलवाई थी। इसके अलावा गायक कुमार शानू, वंदना बाजपेई, जानी लीवर, स्वदेश भोंसले, आशुतोष राणा, रेणुका शहाणे, राजपाल यादव के कटनी आने पर उनकी फोटोग्राफी कर चुके हैं।
सोमवार, 16 अगस्त 2021
इस आईएएस ने नेत्रहीन बालिका रोशनी से झंडा वंदन करवा कर नवीन भारत उदय का दिया संदेश
कुक्षी -: 75 वें #IndependenceDay के अवसर पर कुक्षी में आईएएस एसडीएम नवजीवन पवार ने एक नेत्रहीन बालिका रोशनी से झंडा वंदन करवा कर नवीन भारत उदय का संदेश दिया है।
एसडीएम पवार ने बताया कि रोशनी तिरंगे को देख नहीं सकती है पर आज उसे हम यह खुशी तो दे सकते हैं कि वह भी इस उत्सव में शामिल हो, साथ ही आगे रोशनी को किसी बड़े नेत्र चिकित्सक को दिखाया जाएगा।
कुक्षी के अनुविभागीय कार्यालय व कृषि उपज मंडी कार्यालय में आज कुक्षी के समीप छोटे से गांव बारूड फलियां की नेत्रहीन बालिका रोशनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
दोनों स्थानों पर एसडीएम नवजीवन पवार को झंडावंदन करना था पर उन्होंने रोशनी से झंडावंदन कराया।
रविवार, 15 अगस्त 2021
जागृति पार्क में लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा,विधायक मुड़वारा की मौजूदगी में पर्यावरण विकास संधारण, समिति ने किया आयोजन, शाम को की गई आकर्षक लाइटिंग
कटनी :- शहर के ऑक्सीजन टैंक कहे जाने वाले माधवनगर स्थित जागृति पार्क में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 100 फीट ऊंचा तिरंगा स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया। पर्यावरण विकास संधारण समिति ने पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि के रूप में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर ने की।
अतिथियों ने देश के शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया और उसके बाद भारत माता के जयकारों के बीच 100 फीट ऊचे तिरंगे को मशीन के जरिए फहराया गया। विशाल तिरंगे के साथ ही लगाए गए दो पोल में रात को आकर्षक लाइटिंग भी की गई। विशाल तिरंगे का निर्माण पार्क का संचालन करने वाली पर्यावरण विकास संधारण समिति द्वारा मुंबई की एक कंपनी के कराया गया है। जिसमें सुरक्षा को लेकर ऊपरी हिस्से में लाल लाइट के साथ तडि़त चालक भी लगाया गया है।
इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि पार्क के साथ ही तिरंगा स्थल के आसपास अन्य कार्य जनसहयोग से कराए जाएंगे। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जो कार्य तन, मन और धन के साथ शुरू किया जाता वो इसी तरह पार्क के रूप में दिखाई देता है, जो उदाहरण के लिए आप सभी के सामने है।
शनिवार, 14 अगस्त 2021
ट्रैफिक अलर्ट कटनी -: 15 तारीख को इन सड़कों से यात्रा करना होगा मुश्किल , यातायात थाना प्रभारी ने दी जानकारी
कटनी -: स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं परेड का आयोजन इस वर्ष पुलिस लाईन झिंझरी में किया जा रहा है यातायात थाना प्रभारी विनोद दुबे ने बताया कि समारोह की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 15/08/2021 को प्रातः 8 से प्रातः 11 बजे तक बिलहरी मोड़ से सायना मोड़ तक के मार्ग को परिवर्तित किया जावेगा।
इस समयावधि में वैकल्पिक मार्ग इस प्रकार रहेगा-
माधवनगर गेट से पीरबाबा, जबलपुर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
1-अमकोही पहाड़ी होते हुए झिंझरी बस्ती, गुलवारा बायपास रोड से सत्संग भवन मार्ग अथवा जबलपुर बायपास।
2-विश्राम बाबा गेट होते हुए मानसरोवर कॉलोनी, इमलिया रोड ,कछगवा से जेल मोड़ रोड।
3-बिलहरी मोड़ से शारदा फैक्ट्री रोड, गुलबारा बायपास रोड से सत्संग भवन रोड अथवा जबलपुर बायपास।
जबलपुर की ओर से माधवनगर गेट तक जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
1- सत्संग भवन रोड से जबलपुर बायपास, गुलबरा बायपास रोड , शारदा फैक्टरी रोड, झिंझरी बस्ती से बिलहरी रोड ।
2- जेल मोड़ रोड से कछगवा, इमलिया रोड , मानसरोवर कॉलोनी रोड से विश्राम बाबा गेट।
निर्धारित की गई समयावधि में केवल समारोह में सम्मिलित होने जा रहे नागरिको के वाहनों को ही प्रवेश दिया जावेगा।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिलेवासियों को दी कटनी पुलिस परिवार की ओर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें
कटनी :- पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें दी है। अपने सन्देश में एसपी अवस्थी ने कहा है कि आज हम देश की "आजादी का अमृत महोत्सव" उल्लास से मना रहे हैं। आज इस अवसर पर कटनी जिले के हम सभी निवासी यह प्रण लें कि स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीर शहीदों की शहादत का हम सदैव सम्मान करेंगे। मातृभूमि के प्रति हमारे दिलों में हमेशा देशभक्ति का संचार होता रहेगा। हम एक शांतिपूर्ण, सुखी और खुशहाल भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य समारोह में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा करेंगे ध्वजारोहण,पुलिस लाइन झिंझरी में आयोजित होगा कार्यक्रम,मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, परेड निरीक्षण व मार्च पास्ट के बाद पुरस्कार होंगे वितरित
कटनी :- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले भर में आन, बान व शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिले का मुख्य समारोह पुलिस लाइन झिंझरी में आयोजित किया जाएगा, जहां पर मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिश्रा, सुबह 9 बजे जिलास्तरीय मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और उसके बाद राष्ट्रगान और ध्वज सलामी होगी।
जिसके बाद कलेक्टर मिश्रा, एसपी मयंक अवस्थी के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण करेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा और शांति के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े जाएंगे। पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर किया जाएगा और उसके बाद सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल सहित अन्य दल मार्च पास्ट करेंगे। परेड के दल प्रभारियों के परिचय के बाद अतिथियों द्वारा पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। जिसके बाद प्रात: 9.05 बजे से परेड निरीक्षण, 9.10 बजे माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संदेश का वाचन कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा किया जायेगा। जिसके बाद मार्च पास्ट व कमाण्डरों से परिचय तथा पुरुस्कारों का वितरण होगा।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|