कटनी -:ज़िले में बेतहाशा बढ़ते रेत के दामों पर लगाम लगाने ज़िला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष मनू दीक्षित एवं एनएसयूआइ ज़िलाध्यक्ष दिव्यांशू मिश्रा अंशू द्वारा कलेक्टर कटनी को सम्बोधित माँग पत्र एडीएम कटनी को सौंपकर बढ़े हुए दामों को वापस लेने की माँग की। जानकारी देते हुए मनु दीक्षित एवं अंशू मिश्रा ने बताया की कटनी ज़िले में दिनांक 26/06/2021 से रेत के हाइवा के दाम 42000 होने से गरीब वर्ग का व्यक्ति रेत लेने में असमर्थ है,लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि से गरीब एवं माध्यम वर्गीय व्यक्ति की कमर टूट रही है।कांग्रेस की सरकार में मिलने वाली 18000 की रेत आज जनता 42000 में ख़रीदने को विवश है,पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा टेंडरिंग प्रक्रिया कर कई नियम बनाए थे जिससे जनता को राहत पहुँचे,पिछले दरवाज़े से आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कुर्सी सम्भालते ही रेत ठेकेदारों ने मनमानी से दाम बढ़ाना चालू कर दिया है।जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया की जल्द जनहित में दामों की वृद्धि वापस ना लेने पर युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं को नाकों पर तैनात कर सामूहिक लूट को रोकने का काम कर जनता को राहत पहुचाई जाएगी..
शनिवार, 26 जून 2021
बुधवार, 23 जून 2021
एक दिन में 17 लाख लोगों को टीका लगाने का मध्यप्रदेश का रिकार्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल
मध्यप्रदेश -:मध्यप्रदेश में कोविड-19 के #MPVaccinationMahaAbhiyan.में एक दिन में 16 लाख 91 हजार 967 लोगों को वैक्सीन डोज लगाने को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल कर लिया है। यह जानकारी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 22 जून को लिखे पुष्टिु पत्र में दी है।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड, भारत के प्रेसीडेंट संतोष शुक्ला ने मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan को भेजे पुष्टि पत्र में कहा कि मध्यप्रदेश द्वारा टीकाकरण में बनाये गये रिकार्ड को रिकार्ड बुक में शामिल करने पर संस्था को प्रसन्नता है। पुष्टि पत्र में वर्ल्ड रिकार्ड संबंधी प्रमाण-पत्र से सम्मानित करने के लिये मुख्यमंत्री चौहान की सहमति और दिनांक आदि भेजने के लिये भी अनुरोध किया है।
पत्र में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण संबंधी कदमों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ भी दी हैं।
सरकार की शोषण नीति से विफरे एल आई सी एजेंट , 15 दिवसीय विश्राम आंदोलन शुरू..
देशव्यापी हड़ताल के क्रम में नई बस्ती स्तिथ एलआईसी की शाखा क्रमांक- 02 में बुधवार को एलआईसी के ऐजेंट पहुंचे तो जरूर लेकिन वे बिना कार्य किये ही लौट गए। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की।
एलआईसी ऐजेंटस की यूनियन लियाफी के अध्यक्ष रानू सिंह ने बताया कि कोरोना काल मे देश भर में एलआईसी के तीन हज़ार एजेंट काल के गाल में समा गए है, उनके आश्रित आज भूखो मरने की कगार पर है। उन्हें एलआईसी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सहायता नही दी जा रही है। जिसकी वजह से राष्ट्रीय स्तर पर लियाफी ने अपनी मांगे मनवाने के लिए एक पखवाड़े का विश्राम दिवस मनाने का निर्णय लिया है।
एलआईसी के ऐजेंटस द्वारा की जा रही हड़ताल के मुख्य माँगो में कोरोना की चपेट में आकर जान गवाने वाले एजेंट के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता, पीएफ, पेंशन, क्लब मेम्बरशिप में राहत, बीमा धारकों का लेट फ़ाईन माफ, मैच्योरिटी बोनस रेट बढ़ाने आदि शामिल है।
पिछले कुछ दिनों से जारी देशव्यापी हड़ताल को लेकर एलआईसी प्रबन्धन गंभीर नही है। इसलिए आजतक एजेंट माँगो पर अब तक कोई सुनवाई नही कर रहा। एजेंट्स की इस हड़ताल से एलआईसी को रोजाना कोरोड़ो रुपये का नुकसान हो रहा है, प्रबन्धन अपनी जिद्द पर अड़ा है, तो एजेंट्स अपनी मांगों पर अब देखना यह है कि इस लड़ाई में जीत किसकी होती है।
जेल में उस वक्त मच गया हड़कंप जब एक विचाराधीन कैदी ने लगा ली फाँसी , दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध की गई निलंबन की कार्यवाही
मंगलवार, 22 जून 2021
जीआरपी पुलिस ने 3 लोगो से बरामद किए 14 किलो सोना, 7 करोड़ बताई गई अनुमानित कीमत।
वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत 23 जून के लिये टीकाकरण केन्द्र निर्धारित, अगर आप पात्र हैं, तो टीकाकरण जरुर करायें,पुरानी कचहरी औऱ नगर निगम कार्यालय में लगेंगे सेकेंड डोज
कटनी -:जिले में भी कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ हुआ। अब इस अभियान के तहत 23 जून को जिले के निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में सत्र आयोजित होंगे। कोरोना टीकाकरण के इस महा अभियान में मिशन मोड पर जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षा कवच के रुप में कोरोना का टीका लगाया जायेगा। 23 जून को वेक्सीनेशन के लिये जिले में 88 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। यदि आप पात्र हैं, तो ना कतरायें, ना घबरायें, आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र लेकर अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण करायें।
कटनी शहरी क्षेत्र के लिये जिला प्रशासन द्वारा 26 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इनमें से कुछ केन्द्रों में ऑनलाईन पंजीयन की भी व्यवस्था की गई है। समस्त 26 केन्द्रों पर ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन की व्यवस्था रहेगी। वहीं 21 केन्द्रों के पर ऑनलाईन और ऑनस्पॉट दोनो ही माध्यमों से टीकाकरण कराया जा सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है। 22 जून की रात 9 बजे से ऑनलाइन पंजीयन पोर्टल पर किया जा सकेगा। 2 केन्द्रों में ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन के दूसरे डोज की व्यवस्था भी की गई है। इनमें पुरानी कचहरी कटनी और नगर निगम कार्यालय शामिल हैं। इन सभी निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में 23 जून की सुबह 10 बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा।
शहरी क्षेत्र के लिये 23 जून को होने वाले टीकाकरण के लिये 26 केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इनमें पुरानी कचहरी परिसर में ऑनलाईन और ऑनस्पॉट के माध्यम से प्रथम और द्वितीय डोज का वेक्सीनेशन होगा। चाण्डक हॉस्पिटल, बाबा माधवशाह हॉस्पिटल कटनी, श्री हॉस्पिटल बरगवां, ऑर्डिनेन्स हॉस्पिटल, सेवा भारती सरस्वती स्कूल में ऑनलाईन और ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन होगा। सिंधु भवन नई बस्ती, तिलक कॉलेज में वेक्सीनेशन सत्र आयोजित किये जायेंगे।
इसके साथ ही गहोई धर्मशाला पुरानी बस्ती, दिगम्बर जैन धर्मशाला सिटी कोतवाली के सामने, कृषि उपज मण्डी पहरुआ, शासकीय प्राथमिक शाला वेंकट वार्ड, धन्ती बाई स्कूल चाण्डक चौक, शासकीय प्राथमिक शाला पुरैनी, नगर निगम जोन कार्यालय खिरहनी, बस स्टेण्ड ऑडिटोरियम, छात्र संग्राम परिषद् स्कूल गायत्री नगर, शिकागो पब्लिक स्कूल मानसरोवर कॉलोनी कटनी, रसकला संगीत कॉलेज, तिलक कॉलेज, गुरुनानक स्कूल बरही रोड, सिंधु भवन नई बस्ती में भी ऑनलाईन और ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन होगा।
वहीं ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से रेल्वे हॉस्पिटल एनकेजे, एसीसी हॉस्पिटल, झूलेलाल मंदिर माधवनगर, पंजाबी धर्मशाला माधवनगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखेरा और कार्यालय नगर निगम कटनी टीकाकरण केन्द्रों में नागरिक अपना वेक्सीनेशन करा सकते हैं।
सोमवार, 21 जून 2021
श्रवण कुमार बन बबली ने निभाई अपनी मां को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ,नेत्रों से दिव्यांग अपनी मां को साईकल में बैठाकर पहुंची टीकाकरण केन्द्र ,कराया वेक्सीनेशन, दिलाया सुरक्षा कवच
कटनी -:कोरोना वेक्सीनेशन महा-अभियान में जिले में बहुत ही उत्साह के साथ नागरिकों के द्वारा वेक्सीनेशन कराया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर जागरुकता देखते ही बनी। जहां जुहला टीकाकरण केन्द्र में जुहला निवासी 78 वर्षीय श्यामकली अपनी नेत्रों से दिव्यांग पोती को लेकर टीकाकरण कराने पहुंचीं। वहीं बहुदिव्यांग जुहली निवासी अजय सिंह भी जुनून के साथ टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये कोविड-19 वेक्सीनेशन कराया।
इसके साथ ही सोमवार 21 जून को वेक्सीनेशन महा-अभियान में एक बिटिया, श्रवण कुमार की भूमिका में सामने आई। रीठी विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम बड़गांव में स्थापित टीकाकरण केन्द्र में बबली अपनी 60 वर्षीय नेत्रों से दिव्यांग मां को साईकल में बैठाकर टीकाकरण कराने के लिये पहुंची
काबिलेगौर है कि 60 वर्षीय कमला रैकवार बड़गांव की निवासी हैं और उन्हें दोनों ही आंखों से दिखाई नहीं देता है। लेकिन उनकी बेटी बबली रैकवार ने अपनी मां को कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से बचाने के लिये टीकाकरण कराने की मन में ठान ली। उन्होने स्वयं स्वाभिमान के साथ आत्मसंबल से अपनी मां को साईकल में बैठाया और टीकाकरण केन्द्र पर ले जाकर वेक्सीनेशन कराते हुये उन्हें कोरोना का सुरक्षा कवच दिलाया।
बेटी बबली अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिये श्रवण कुमार की भूमिका निभाई। बबली ने बताया कि पहले उनकी मां लाठी के सहारे अपने काम कर लेती थी। लेकिन कुछ साल पहले उन्हें लकवा लग गया। जिसके कारण अब वे चलने फिरने में असमर्थ हो गई हैं। मैं जैसे ही अपनी मां को टीकाकरण केन्द्र लेकर आई, वैसे ही आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से उन्हें टीकाकरण कराया गया। मैं सभी से यह अपील करती हूं कि जब पारिवारिक विपरीत परिस्थितियों में अपनी जिम्मेदारी निभाने मैं पीछे नहीं हटी, तो आप भी आगे, स्वयं का टीकाकरण करायें। अपने परिजनों को भी वेक्सीन लगवाकर दूसरों को भी टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित करें।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|