बुधवार, 23 जून 2021

जेल में उस वक्त मच गया हड़कंप जब एक विचाराधीन कैदी ने लगा ली फाँसी , दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध की गई निलंबन की कार्यवाही

कटनी-: जिला जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगा ली। बताया जा रही कैदी का नाम राजकुमार पटेल है जो अवैध दवाई बिक्री के मामले पर रीठी थाने के माध्यम से जेल भेजा गया था... परिजनों की माने तो 2 दिन पहले ही वो पेरोल खत्म होने पर भाई वापस जेल गया था उस दौरान उसके पैर में कोई चोट नही थी लेकिन आज कई प्रकार की चोट दिख रही है ये कैसे लगी इन सब की जांच होनी चाहिए वही पूरे मामले की जांच करने पहुंचे मजिस्ट्रेट ने जिला जेल प्रशासन से इस विषय पर चर्चा और रिपोर्ट मांगी है... एसपी मयंक अवस्थी की माने तो सुबह 9 बजे जेल से विचाराधीन कैदी के फांसी लगाने की सूचना मिली जिसके बाद परिजनों के सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है अब परिजन हो कह रहे है वो सब तो डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है....हालांकि जिला जिले में कैदियों की मौत का ये कोई पहला मामला नही लेकिन इस मौत के बाद एक ओर जांच शुरू हो गई जिसके अंत क्या होगा वो अभी देखना बाकी है। ,दोषी दो कर्मचारियों के विरुद्ध की गई निलंबन की कार्यवाही

मंगलवार, 22 जून 2021

जीआरपी पुलिस ने 3 लोगो से बरामद किए 14 किलो सोना, 7 करोड़ बताई गई अनुमानित कीमत।

कटनी-:
जीआरपी के हत्थे 3 ऐसे लोगो लगे जिनके पास से 1 या 2 किलो नही बल्कि 14 किलो सोने से बने आभूषणों लगे है जिनकी अनुमानित कीमत 7 करोड़ बताई गई है बड़ी बात ये है ये लोग पहले भी कई बार इस तरह कटनी में सोने चांदी के आभूषणों की डिलेवरी कर चुके। लेकिन इस बार जीआरपी पुलिस का सूचना तंत्र अपना काम कर गया और तीनों आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। जीआरपी टीआई आरके पटेल ने बताया कि तीनों शख्स ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से कटनी सोने के आभूषणों की डिलीवरी करने आए हुए थे सूरत से आए हुए थे। तभी उन्हें गश्त दौरान पकड़ कर पूछताछ की गई शक होने पर उनको थाने लाकर बैग चैक किया जिसमें लगभग 14 किलो सोना बरामद हुआ जिनकी खरीदी कीमत 7 करोड़ के करीब है। मामले की जानकारी इनकम टैक्स व जीएसटी विभाग को दी गई। जिसके बाद जबलपुर की टीम मौके पर आकर कागजातों की जांच कर रहे है फिलहाल पुलिस ने 102 सीआरपीसी के तहत मामला दर्जकर पूरे सोने को जब्त कर लिया है।

वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत 23 जून के लिये टीकाकरण केन्द्र निर्धारित, अगर आप पात्र हैं, तो टीकाकरण जरुर करायें,पुरानी कचहरी औऱ नगर निगम कार्यालय में लगेंगे सेकेंड डोज

कटनी -:जिले में भी कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ हुआ। अब इस अभियान के तहत 23 जून को जिले के निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में सत्र आयोजित होंगे। कोरोना टीकाकरण के इस महा अभियान में मिशन मोड पर जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षा कवच के रुप में कोरोना का टीका लगाया जायेगा। 23 जून को वेक्सीनेशन के लिये जिले में 88 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। यदि आप पात्र हैं, तो ना कतरायें, ना घबरायें, आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र लेकर अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण करायें।

कटनी शहरी क्षेत्र के लिये जिला प्रशासन द्वारा 26 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इनमें से कुछ केन्द्रों में ऑनलाईन पंजीयन की भी व्यवस्था की गई है। समस्त 26 केन्द्रों पर ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन की व्यवस्था रहेगी। वहीं 21 केन्द्रों के पर ऑनलाईन और ऑनस्पॉट दोनो ही माध्यमों से टीकाकरण कराया जा सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है। 22 जून की रात 9 बजे से ऑनलाइन पंजीयन पोर्टल पर किया जा सकेगा। 2 केन्द्रों में ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन के दूसरे डोज की व्यवस्था भी की गई है। इनमें पुरानी कचहरी कटनी और नगर निगम कार्यालय शामिल हैं। इन सभी निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में 23 जून की सुबह 10 बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा।

शहरी क्षेत्र के लिये 23 जून को होने वाले टीकाकरण के लिये 26 केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इनमें पुरानी कचहरी परिसर में ऑनलाईन और ऑनस्पॉट के माध्यम से प्रथम और द्वितीय डोज का वेक्सीनेशन होगा। चाण्डक हॉस्पिटल, बाबा माधवशाह हॉस्पिटल कटनी, श्री हॉस्पिटल बरगवां, ऑर्डिनेन्स हॉस्पिटल, सेवा भारती सरस्वती स्कूल में ऑनलाईन और ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन होगा। सिंधु भवन नई बस्ती, तिलक कॉलेज में वेक्सीनेशन सत्र आयोजित किये जायेंगे।

इसके साथ ही गहोई धर्मशाला पुरानी बस्ती, दिगम्बर जैन धर्मशाला सिटी कोतवाली के सामने, कृषि उपज मण्डी पहरुआ, शासकीय प्राथमिक शाला वेंकट वार्ड, धन्ती बाई स्कूल चाण्डक चौक, शासकीय प्राथमिक शाला पुरैनी, नगर निगम जोन कार्यालय खिरहनी, बस स्टेण्ड ऑडिटोरियम, छात्र संग्राम परिषद् स्कूल गायत्री नगर, शिकागो पब्लिक स्कूल मानसरोवर कॉलोनी कटनी, रसकला संगीत कॉलेज, तिलक कॉलेज, गुरुनानक स्कूल बरही रोड, सिंधु भवन नई बस्ती में भी ऑनलाईन और ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन होगा।

वहीं ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से रेल्वे हॉस्पिटल एनकेजे, एसीसी हॉस्पिटल, झूलेलाल मंदिर माधवनगर, पंजाबी धर्मशाला माधवनगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखेरा और कार्यालय नगर निगम कटनी टीकाकरण केन्द्रों में नागरिक अपना वेक्सीनेशन करा सकते हैं।

सोमवार, 21 जून 2021

श्रवण कुमार बन बबली ने निभाई अपनी मां को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ,नेत्रों से दिव्यांग अपनी मां को साईकल में बैठाकर पहुंची टीकाकरण केन्द्र ,कराया वेक्सीनेशन, दिलाया सुरक्षा कवच

कटनी -:कोरोना वेक्सीनेशन महा-अभियान में जिले में बहुत ही उत्साह के साथ नागरिकों के द्वारा वेक्सीनेशन कराया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर जागरुकता देखते ही बनी। जहां जुहला टीकाकरण केन्द्र में जुहला निवासी 78 वर्षीय श्यामकली अपनी नेत्रों से दिव्यांग पोती को लेकर टीकाकरण कराने पहुंचीं। वहीं बहुदिव्यांग जुहली निवासी अजय सिंह भी जुनून के साथ टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये कोविड-19 वेक्सीनेशन कराया।

            इसके साथ ही सोमवार 21 जून को वेक्सीनेशन महा-अभियान में एक बिटिया, श्रवण कुमार की भूमिका में सामने आई। रीठी विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम बड़गांव में स्थापित टीकाकरण केन्द्र में बबली अपनी 60 वर्षीय नेत्रों से दिव्यांग मां को साईकल में बैठाकर टीकाकरण कराने के लिये पहुंची 

            काबिलेगौर है कि 60 वर्षीय कमला रैकवार बड़गांव की निवासी हैं और उन्हें दोनों ही आंखों से दिखाई नहीं देता है। लेकिन उनकी बेटी बबली रैकवार ने अपनी मां को कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से बचाने के लिये टीकाकरण कराने की मन में ठान ली। उन्होने स्वयं स्वाभिमान के साथ आत्मसंबल से अपनी मां को साईकल में बैठाया और टीकाकरण केन्द्र पर ले जाकर वेक्सीनेशन कराते हुये उन्हें कोरोना का सुरक्षा कवच दिलाया।

            बेटी बबली अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिये श्रवण कुमार की भूमिका निभाई। बबली ने बताया कि पहले उनकी मां लाठी के सहारे अपने काम कर लेती थी। लेकिन कुछ साल पहले उन्हें लकवा लग गया। जिसके कारण अब वे चलने फिरने में असमर्थ हो गई हैं। मैं जैसे ही अपनी मां को टीकाकरण केन्द्र लेकर आई, वैसे ही आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से उन्हें टीकाकरण कराया गया। मैं सभी से यह अपील करती हूं कि जब पारिवारिक विपरीत परिस्थितियों में अपनी जिम्मेदारी निभाने मैं पीछे नहीं हटी, तो आप भी आगे, स्वयं का टीकाकरण करायें। अपने परिजनों को भी वेक्सीन लगवाकर दूसरों को भी टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित करें।

वेक्सीनेशन कराने आये नागरिकों को भेंट किये गये पौधे

कटनी :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर 21 जून को कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। प्रदेश के साथ ही कटनी जिले में वृहद् स्तर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण का कार्य जारी है। नागरिकों में वेक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। अधिक से अधिक लोग टीकाकरण केन्द्र में आयें और वेक्सीनेशन करायें। इसके लिये विभिन्न नवाचार प्रशासन द्वारा किये गये हैं।

इसी कड़ी में रीठी विकासखण्ड में चार टीकाकरण केन्द्रों में वेक्सीनेशन कराने वाले नागरिकों को प्रकृति से जोड़ने और पौधों के संरक्षण के लिये उपहार स्वरुप पौधे भेंट किये गये। सीईओ जनपद प्रदीप सिंह ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र बरजी, बड़ागांव, घुघरा और हरद्वारा कला में यह पहल की गई थी। इस दौरान एक हजार नागरिकों को, जिन्होने अपना वेक्सीनेशन कराया है, उन्हें पौधे उपहार स्वरुप दिये गये हैं।

उत्साह के साथ जिंदगी की डोज लगवाने पहुंचे बहुदिव्यांग अजय,मन के संशय हुये दूर, अब दूसरों को भी टीकाकरण के लिये करुंगा प्रेरित, अजय ने की MPVaccinationMahaAbhiyan की सराहना

कटनी-:सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही कटनी में भी कोरोना वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत सोमवार 21 जून को वृहद् स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण किया गया। निर्धारित सभी आयुवर्ग के नागरिकों द्वारा उत्साह और उमंग के साथ इसमें सक्रिय सहभागिता की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर आज से प्रारंभ हुये वेक्सीनेशन महा-अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा बहुदिव्यांग अजय सिंह ने की।

   जुहली निवासी अजय सिंह ने उल्लास के साथ उनके नजदीकी टीकाकरण केन्द्र जुहला में पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया। अपने अनुभव साझा करते हुये अजय सिंह ने बताया कि यह उनका पहला टीका था। पहले उनके मन में संशय था, लेकिन आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और इस अभियान के लिये प्रेरक के लिये नियुक्त किये गये जनपद सदस्य मोहित पाठक ने उन्हें आकर प्रेरित किया। उनके मन में व्याप्त भ्रांतियों का निदान किया।

 अजय ने बताया कि जब मेरे मन के सारे संशय खत्म हो गये, तो मैने डिसाईड किया कि मुझे टीका लगवाना है। इसलिये आज पहली फुरसत में ही मैं टीका लगवाने आया हूं। टीका लगवाने के बाद मुझे किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं है। मुझे खुशी है कि मैने आज अपने लिये, अपने परिवार के लिये कोरोना से लड़ाई के विरुद्ध अपना सुरक्षा कवच पाया है। मैने यह भी संकल्प लिया है कि मैं निर्धारित समयावधि में कोरोना का दूसरा टीका भी लगवाउंगा और अपने आस-पड़ोस के लोगों को प्रेरित भी करुंगा।

मीना की दादी की तरही अच्छी दादी बनिये , 78 वर्षीय श्यामकली अपनीे नेत्रों से दिव्यांग पोती को लेकर पहुंची टीकाकरण केन्द्र, दादी और पोती ने वेक्सीनेशन कराकर पाया अपना सुरक्षा कवच

कटनी-:वेक्सीनेशन महा-अभियान ने जहां लोगों में टीकाकरण को व्याप्त भ्रांतियां दूर की हैं। वहीं जनजागरुकता की एैसी लहर शुरु की है जिसके दूरगामी परिणाम भी देखने को मिलेंगे। प्रचार-प्रसार और जागरुकता की लहर के सार्थक परिणाम सोमवार 21 जून को भी देखने को मिले। कोरोना टीकाकरण कराने के लिये 78 वर्षीय दादी अपनी नेत्रों से दिव्यांग पोती को लेकर टीकाकरण केन्द्र पहुंची और उल्लास व उत्साह के साथ दादी और पोती दोनों ने टीका लगवाया।

               यह वाक्या है कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र जुहला का। जहां वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत सोमवार को टीकाकरण किया जा रहा था। इस दौरान जुहला ग्राम निवासी 78 वर्षीय श्यामकली टीकाकरण केन्द्र पहुंचीं। उनके साथ नेत्रों से दिव्यांग उनकी पोती मीना भी साथ में थी। सबसे पहले दादी ने अपनी पोती मीना को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये प्रभावी कोविड टीके का पहला डोज लगवाया। वहीं उसके बाद खुद भी अपना टीकाकरण कराया।            


 दादी श्यामकली ने बताया कि जब मुझे पता चला कि 21 जून को हमारे गांव में ही कोरोना का टीका लगने वाला है। तो हमने पहले ही मन ठान लिया कि इस बार कोरोना का टीका लगवाना है। इतना ही नहीं हमने अपनी पोती को भी टीका लगवाने की ठानी और आज हम दोनों ने टीका लगवा लिया है। पहले लोग टीके के नाम से डराते थे। अब खुद टीका लगवाने के बाद हमें बहुत अच्छा लग रहा है। अब हम अपने पड़ोसियों को भी टीका लगवाने के लिये प्रेरित करेंगे।