मंगलवार, 22 जून 2021

वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत 23 जून के लिये टीकाकरण केन्द्र निर्धारित, अगर आप पात्र हैं, तो टीकाकरण जरुर करायें,पुरानी कचहरी औऱ नगर निगम कार्यालय में लगेंगे सेकेंड डोज

कटनी -:जिले में भी कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ हुआ। अब इस अभियान के तहत 23 जून को जिले के निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में सत्र आयोजित होंगे। कोरोना टीकाकरण के इस महा अभियान में मिशन मोड पर जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षा कवच के रुप में कोरोना का टीका लगाया जायेगा। 23 जून को वेक्सीनेशन के लिये जिले में 88 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। यदि आप पात्र हैं, तो ना कतरायें, ना घबरायें, आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र लेकर अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण करायें।

कटनी शहरी क्षेत्र के लिये जिला प्रशासन द्वारा 26 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इनमें से कुछ केन्द्रों में ऑनलाईन पंजीयन की भी व्यवस्था की गई है। समस्त 26 केन्द्रों पर ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन की व्यवस्था रहेगी। वहीं 21 केन्द्रों के पर ऑनलाईन और ऑनस्पॉट दोनो ही माध्यमों से टीकाकरण कराया जा सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है। 22 जून की रात 9 बजे से ऑनलाइन पंजीयन पोर्टल पर किया जा सकेगा। 2 केन्द्रों में ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन के दूसरे डोज की व्यवस्था भी की गई है। इनमें पुरानी कचहरी कटनी और नगर निगम कार्यालय शामिल हैं। इन सभी निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में 23 जून की सुबह 10 बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा।

शहरी क्षेत्र के लिये 23 जून को होने वाले टीकाकरण के लिये 26 केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इनमें पुरानी कचहरी परिसर में ऑनलाईन और ऑनस्पॉट के माध्यम से प्रथम और द्वितीय डोज का वेक्सीनेशन होगा। चाण्डक हॉस्पिटल, बाबा माधवशाह हॉस्पिटल कटनी, श्री हॉस्पिटल बरगवां, ऑर्डिनेन्स हॉस्पिटल, सेवा भारती सरस्वती स्कूल में ऑनलाईन और ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन होगा। सिंधु भवन नई बस्ती, तिलक कॉलेज में वेक्सीनेशन सत्र आयोजित किये जायेंगे।

इसके साथ ही गहोई धर्मशाला पुरानी बस्ती, दिगम्बर जैन धर्मशाला सिटी कोतवाली के सामने, कृषि उपज मण्डी पहरुआ, शासकीय प्राथमिक शाला वेंकट वार्ड, धन्ती बाई स्कूल चाण्डक चौक, शासकीय प्राथमिक शाला पुरैनी, नगर निगम जोन कार्यालय खिरहनी, बस स्टेण्ड ऑडिटोरियम, छात्र संग्राम परिषद् स्कूल गायत्री नगर, शिकागो पब्लिक स्कूल मानसरोवर कॉलोनी कटनी, रसकला संगीत कॉलेज, तिलक कॉलेज, गुरुनानक स्कूल बरही रोड, सिंधु भवन नई बस्ती में भी ऑनलाईन और ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन होगा।

वहीं ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से रेल्वे हॉस्पिटल एनकेजे, एसीसी हॉस्पिटल, झूलेलाल मंदिर माधवनगर, पंजाबी धर्मशाला माधवनगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखेरा और कार्यालय नगर निगम कटनी टीकाकरण केन्द्रों में नागरिक अपना वेक्सीनेशन करा सकते हैं।

सोमवार, 21 जून 2021

श्रवण कुमार बन बबली ने निभाई अपनी मां को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ,नेत्रों से दिव्यांग अपनी मां को साईकल में बैठाकर पहुंची टीकाकरण केन्द्र ,कराया वेक्सीनेशन, दिलाया सुरक्षा कवच

कटनी -:कोरोना वेक्सीनेशन महा-अभियान में जिले में बहुत ही उत्साह के साथ नागरिकों के द्वारा वेक्सीनेशन कराया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर जागरुकता देखते ही बनी। जहां जुहला टीकाकरण केन्द्र में जुहला निवासी 78 वर्षीय श्यामकली अपनी नेत्रों से दिव्यांग पोती को लेकर टीकाकरण कराने पहुंचीं। वहीं बहुदिव्यांग जुहली निवासी अजय सिंह भी जुनून के साथ टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये कोविड-19 वेक्सीनेशन कराया।

            इसके साथ ही सोमवार 21 जून को वेक्सीनेशन महा-अभियान में एक बिटिया, श्रवण कुमार की भूमिका में सामने आई। रीठी विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम बड़गांव में स्थापित टीकाकरण केन्द्र में बबली अपनी 60 वर्षीय नेत्रों से दिव्यांग मां को साईकल में बैठाकर टीकाकरण कराने के लिये पहुंची 

            काबिलेगौर है कि 60 वर्षीय कमला रैकवार बड़गांव की निवासी हैं और उन्हें दोनों ही आंखों से दिखाई नहीं देता है। लेकिन उनकी बेटी बबली रैकवार ने अपनी मां को कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से बचाने के लिये टीकाकरण कराने की मन में ठान ली। उन्होने स्वयं स्वाभिमान के साथ आत्मसंबल से अपनी मां को साईकल में बैठाया और टीकाकरण केन्द्र पर ले जाकर वेक्सीनेशन कराते हुये उन्हें कोरोना का सुरक्षा कवच दिलाया।

            बेटी बबली अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिये श्रवण कुमार की भूमिका निभाई। बबली ने बताया कि पहले उनकी मां लाठी के सहारे अपने काम कर लेती थी। लेकिन कुछ साल पहले उन्हें लकवा लग गया। जिसके कारण अब वे चलने फिरने में असमर्थ हो गई हैं। मैं जैसे ही अपनी मां को टीकाकरण केन्द्र लेकर आई, वैसे ही आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से उन्हें टीकाकरण कराया गया। मैं सभी से यह अपील करती हूं कि जब पारिवारिक विपरीत परिस्थितियों में अपनी जिम्मेदारी निभाने मैं पीछे नहीं हटी, तो आप भी आगे, स्वयं का टीकाकरण करायें। अपने परिजनों को भी वेक्सीन लगवाकर दूसरों को भी टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित करें।

वेक्सीनेशन कराने आये नागरिकों को भेंट किये गये पौधे

कटनी :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर 21 जून को कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। प्रदेश के साथ ही कटनी जिले में वृहद् स्तर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण का कार्य जारी है। नागरिकों में वेक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। अधिक से अधिक लोग टीकाकरण केन्द्र में आयें और वेक्सीनेशन करायें। इसके लिये विभिन्न नवाचार प्रशासन द्वारा किये गये हैं।

इसी कड़ी में रीठी विकासखण्ड में चार टीकाकरण केन्द्रों में वेक्सीनेशन कराने वाले नागरिकों को प्रकृति से जोड़ने और पौधों के संरक्षण के लिये उपहार स्वरुप पौधे भेंट किये गये। सीईओ जनपद प्रदीप सिंह ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र बरजी, बड़ागांव, घुघरा और हरद्वारा कला में यह पहल की गई थी। इस दौरान एक हजार नागरिकों को, जिन्होने अपना वेक्सीनेशन कराया है, उन्हें पौधे उपहार स्वरुप दिये गये हैं।

उत्साह के साथ जिंदगी की डोज लगवाने पहुंचे बहुदिव्यांग अजय,मन के संशय हुये दूर, अब दूसरों को भी टीकाकरण के लिये करुंगा प्रेरित, अजय ने की MPVaccinationMahaAbhiyan की सराहना

कटनी-:सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही कटनी में भी कोरोना वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत सोमवार 21 जून को वृहद् स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण किया गया। निर्धारित सभी आयुवर्ग के नागरिकों द्वारा उत्साह और उमंग के साथ इसमें सक्रिय सहभागिता की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर आज से प्रारंभ हुये वेक्सीनेशन महा-अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा बहुदिव्यांग अजय सिंह ने की।

   जुहली निवासी अजय सिंह ने उल्लास के साथ उनके नजदीकी टीकाकरण केन्द्र जुहला में पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया। अपने अनुभव साझा करते हुये अजय सिंह ने बताया कि यह उनका पहला टीका था। पहले उनके मन में संशय था, लेकिन आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और इस अभियान के लिये प्रेरक के लिये नियुक्त किये गये जनपद सदस्य मोहित पाठक ने उन्हें आकर प्रेरित किया। उनके मन में व्याप्त भ्रांतियों का निदान किया।

 अजय ने बताया कि जब मेरे मन के सारे संशय खत्म हो गये, तो मैने डिसाईड किया कि मुझे टीका लगवाना है। इसलिये आज पहली फुरसत में ही मैं टीका लगवाने आया हूं। टीका लगवाने के बाद मुझे किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं है। मुझे खुशी है कि मैने आज अपने लिये, अपने परिवार के लिये कोरोना से लड़ाई के विरुद्ध अपना सुरक्षा कवच पाया है। मैने यह भी संकल्प लिया है कि मैं निर्धारित समयावधि में कोरोना का दूसरा टीका भी लगवाउंगा और अपने आस-पड़ोस के लोगों को प्रेरित भी करुंगा।

मीना की दादी की तरही अच्छी दादी बनिये , 78 वर्षीय श्यामकली अपनीे नेत्रों से दिव्यांग पोती को लेकर पहुंची टीकाकरण केन्द्र, दादी और पोती ने वेक्सीनेशन कराकर पाया अपना सुरक्षा कवच

कटनी-:वेक्सीनेशन महा-अभियान ने जहां लोगों में टीकाकरण को व्याप्त भ्रांतियां दूर की हैं। वहीं जनजागरुकता की एैसी लहर शुरु की है जिसके दूरगामी परिणाम भी देखने को मिलेंगे। प्रचार-प्रसार और जागरुकता की लहर के सार्थक परिणाम सोमवार 21 जून को भी देखने को मिले। कोरोना टीकाकरण कराने के लिये 78 वर्षीय दादी अपनी नेत्रों से दिव्यांग पोती को लेकर टीकाकरण केन्द्र पहुंची और उल्लास व उत्साह के साथ दादी और पोती दोनों ने टीका लगवाया।

               यह वाक्या है कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र जुहला का। जहां वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत सोमवार को टीकाकरण किया जा रहा था। इस दौरान जुहला ग्राम निवासी 78 वर्षीय श्यामकली टीकाकरण केन्द्र पहुंचीं। उनके साथ नेत्रों से दिव्यांग उनकी पोती मीना भी साथ में थी। सबसे पहले दादी ने अपनी पोती मीना को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये प्रभावी कोविड टीके का पहला डोज लगवाया। वहीं उसके बाद खुद भी अपना टीकाकरण कराया।            


 दादी श्यामकली ने बताया कि जब मुझे पता चला कि 21 जून को हमारे गांव में ही कोरोना का टीका लगने वाला है। तो हमने पहले ही मन ठान लिया कि इस बार कोरोना का टीका लगवाना है। इतना ही नहीं हमने अपनी पोती को भी टीका लगवाने की ठानी और आज हम दोनों ने टीका लगवा लिया है। पहले लोग टीके के नाम से डराते थे। अब खुद टीका लगवाने के बाद हमें बहुत अच्छा लग रहा है। अब हम अपने पड़ोसियों को भी टीका लगवाने के लिये प्रेरित करेंगे।

रविवार, 20 जून 2021

विलायतखुर्द में 30 हजार पौधों का किया गया रोपण ,विधायक, एसपी, डीएफओ ने प्राकृतिक ऑक्सीजन स्त्रोत के संरक्षण का लिया संकल्प

कटनी:-धरती का असल मायने में श्रृंगार वृक्ष हैं। वृक्ष ही प्रकृति के प्राकृतिक ऑक्सीजन सिलेण्डर हैं, जो हमेंशा हमें प्राणदायी ऑक्सीजन देते हैं। इनके संरक्षण के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा सामान्य वन मण्डल कटनी के अंतर्गत विलायत खुर्द में 30 हजार पौधों का रोपण किया गया। यह पौधे आरडीएफ योजना के तहत रोपे गये हैं।

            70 हैक्टेयर भूमि में फेन्सिंग की व्यवस्था के साथ इन पौधों की सुरक्षा का इंतजाम भी किया गया है। बड़वारा वृत्त के विलायतकला खुर्द में रविवार को क्षेत्रीय विधायक विजयराघवेन्द्र सिंहजिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्माजिला पंचायत की जिला वन समिति अध्यक्ष प्रगति रायपुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थीवन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा के द्वारा मिश्रित वृक्षारोपण के तहत पौधों का रोपण किया गया।

            रेंज ऑफीसर डॉ. गौरव सक्सेना ने जानकारी देते हुये बताया कि विलायतकला खुर्द में बिगड़े वनों का सुधार कार्यक्रम के तहत 8 से अधिक प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया है। इनमें फलदार और दुर्लभ प्रजाति के पौधे शामिल हैं। नीममहुआआंवलाकरंजपीपलहर्राबहेराचीरस सहित अन्य प्रजातियों के पौधे रोपे गये हैं।

            पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित जनों को पौधों के संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया। इस दौरान स्थापित की गई सेल्फी पॉईन्ट पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने वृक्षों के रोपणरक्षा का संकल्प लिया।

            इस दौरान जिला पंचायत सदस्य धीरेन्द्र सिंहएसडीओ फॉरेस्ट ओपी बघेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

21 जून से प्रारंभ होगा कोरोना टीकाकरण का महा-अभियान,आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ लाएं और अपना सुरक्षा कवच पायें

कटनी :- सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही 21 जून से कटनी जिले में भी कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ होगा। कोरोना टीकाकरण के इस महा अभियान में मिशन मोड पर जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षा कवच के रुप में कोरोना का टीका लगाया जायेगा। 21 जून को वेक्सीनेशन के लिये जिले में 128 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। इन केन्द्रों पर ऑनसाईट पंजीयन के माध्यम से सुगमता से नागरिकों के टीकाकरण का कार्य होगा। यदि आप पात्र हैं, तो ना कतरायें, ना घबरायें, आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र लेकर अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण करायें।

कटनी शहरी क्षेत्र के लिये जिला प्रशासन द्वारा 57 टीकाकरण केन्द्र स्थापित कये गये हैं। इन केन्द्रों में 21 जून की सुबह 10 बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा।

21 जून को कटनी शहरी क्षेत्र में 57 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      पुरानी कचहरी कटनी, जिला चिकित्सालय कटनी, एम0 जी0 एम0 हॉस्पिटल कटनी, चांडक हॉस्पिटल कटनी, मां दुर्गा हॉस्पिटल आदर्श कॉलोनी कटनी, धर्मलोक हॉस्पिटल आदर्श कॉलोनी कटनी, बाबा माधवशाह हॉस्पिटल माधवनगर कटनी, माँ लक्ष्मी हॉस्पिटल दुगाड़ी नाला कटनी, श्री हॉस्पिटल बरगवां कटनी, जी0 जी0 नर्सिंग होम बरगवां कटनी, पुष्पाजंली नर्सिंग होम डन कॉलोनी कटनी, रेलवे हॉस्पिटल एन0 के0 जे0 कटनी, ऑर्डिनेंस हॉस्पिटल कटनी, ए0 सी0 सी0 हॉस्पिटल कटनी, झूलेलाल मंदिर माधव नगर कटनी, पंजाबी धर्मशाला माधवनगर कटनी, सेवा भारती सरस्वती स्कूल कटनी, सिंधु भवन नई बस्ती कटनी, तिलक कॉलेज कटनी, गहोई धर्मशाला पुरानी बस्ती कटनी, के0 सी0 एस0 स्कूल कटनी, दिगम्बर जैन धर्म शाला सिटी कोतवाली के सामने कटनी, कृषि उपज मंडी पहरूआ कटनी, साधुराम स्कूल सुभाष चैक कटनी, गुलाबचंद स्कूल स्टेशन रोड कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 वेंकट वार्ड कटनी, उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर कटनी, शासकीय पुरवार कन्या शाला सिविल लाईन कटनी में वेक्सीनेशन कार्य होगा।

      इसके साथ ही धन्ती बाई स्कूल चांडक चैक कटनी, यशोदा बाई पुत्री शाला हीरागंज कटनी, तिलक राष्ट्रीय स्कूल जालपा वार्ड कटनी, कनकने स्कूल गांधी गंज कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 रघुनाथ गंज कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 अमकुही, शासकीय प्रा0 शा0 कैरेन लाईन माधव नगर कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 खैवर लाईन माधवनगर कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 रावर्ड लाईन माधवनगर कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 नदी पार कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 पहरूवा कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 पुरैनी कटनी, नगर निगम जोन कार्यालय खिरहनी कटनी में टीकाकरण कार्य होगा।

      वहीं बस स्टेंड ऑडिटोरियम कटनी, एच0 डी0 मेमोरियाल स्कूल माई नदी कटनी, नालंदा स्कूल सिविल लाईन कटनी, सेंटपाल स्कूल सिविल लाईन कटनी, छात्र संग्राम परिषद स्कूल गायत्री नगर कटनी, शहरी प्रा0 स्वा0 के0 लखेरा, सिंधि स्कूल नई बस्ती कटनी, कटनी डिग्री कॉलेज आधारकाप कटनी, सिकागो पब्लिक स्कूल मानसरोवर कॉलोनी कटनी, ए0एस0एम0 स्कूल रबर फैक्ट्ररी कटनी, शासकीय पशु चिकित्सालय एच0पी0 गैस एंजेंसी के सामने गर्ग चैराहा, रसकला संगीत कालेज कटनी, बारडोली कॉलेज कटनी, विजिडम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग पहरूवा कटनी, संजीवनी क्लीनिक कुशवाहा नगर कटनी, गरूनानक स्कूल बरही रोड कटनी में वेक्सीनेशन के महा-अभियान के तहत कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किये गये हैं 71 टीकाकरण केन्द्र

      21 जून से सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही कटनी जिले में भी कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ होगा। कोरोना टीकाकरण के इस महा अभियान में मिशन मोड पर जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षा कवच के रुप में कोरोना का टीका लगाया जायेगा। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्सीनेशन कार्य पर विशेष जोर देते हुये कार्ययोजना बनाई गई है। ब्लॉकस्तर के संकट प्रबंधन ग्रुप की मीटिंग में लिये गये निर्णय अनुसार 71 टीकाकरण केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इन केन्द्रों पर ऑनसाईट पंजीयन के माध्यम से सुगमता से नागरिकों के टीकाकरण का कार्य होगा। यदि आप पात्र हैं, तो ना कतरायें, ना घबरायें, आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र लेकर अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण करायें।

      जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिये जिला प्रशासन द्वारा 71 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इन केन्द्रों में 21 जून की सुबह 10 बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा।

बड़वारा और बरही क्षेत्र में 12 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

            जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को बड़वारा और बरही क्षेत्र अंतर्गत 12 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इनमें सामु0 स्वा0 के0 बड़वारा, अमाडी पंचायत भवन, मायमिक शाला पौंड़ी, माध्यमिक शाला भवन चांदन बछरवारा, खरहटा पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र भजिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही, खितौली पंचायत भवन, बालक माध्यमिक शाला पिपरिया कला, उप स्वास्थ्य केन्द्र बगैहा और पंचायत भवन कुआं में वेक्सीनेशन कार्य किया जायेगा।

बहोरीबंद क्षेत्र में 10 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को बहोरीबंद क्षेत्र अंतर्गत 10 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। जिसमें शासकीय कन्या शाला बहोरीबंद, प्रा0 स्वा0 के0 स्लीमनाबाद, प्रा0 स्वा0 के0 बाकल, प्रा0 स्वा0 के0 तेवरी, इमलिया पंचायत भवन, पटीकला पंचायत भवन, पटोरी पंचायत भवन, मझगवां पंचायत भवन, पटीराजा पंचायत भवन, गौरहा पंचायत भवन में टीकाकरण सत्र का आयोजन होगा।

ढ़ीमरखेडा क्षेत्र में 14 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को ढीमरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत 14 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इनमें सरस्वती शिशु मंदिन उमरियापान, शासकीय मा0 शा0 ढ़ीमरखेड़ा, शासकीय मा0 शा0 दशरमन, शासकीय कन्या शाला सिलौंडी, शासकीय मा0 शा0 खमतरा, शासकीय मा0 शा0 भनपुराकला, शासकीय मा0 शा0 शुक्ल पिपरिया, शासकीय मा0 शा0 कटरिया, शासकीय मा0 शा0 झिन्नापिपरिया, शासकीय मा0 शा0 मुरवारी, शासकीय माध्यमिक शाला धरवारा, प्राथमिक शाला कारोपानी, शासकीय माध्यमिक शाला पोंड़ी कला, शासकीय माध्यमिक शाला बम्हनी में भी कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

कन्हवारा क्षेत्र में 13 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को कन्हवारा क्षेत्र अंतर्गत 13 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इनमें प्रा0 स्वा0 के0 कन्हवारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पइाड़ी, इमलिया पंचायत भवन, गुलवारा पंचायत भवन, प्राथमिक शाला घंघरी खुर्द, जरवाही पंचायत भवन, बड़ेरा पंचायत भवन, पड़रिया पंचायत भवन, माध्यमिक शाला भवन बिस्तरा, जुहला पंचायत भवन, कया शाला भवन हीरापुर कौडि़या, प्राथमिक शाला भवन हिरवारा और पंचायत भवन खरखरी में वेक्सीन लगाई जायेगी।

रीठी क्षेत्र में 12 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को रीठी क्षेत्र अंतर्गत 12 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इन केन्द्रों में शासकीय कन्या मा0 शा0 रीठी, प्रा0 स्वा0 केन्द्र बिलहरी, उप स्वा0 केन्द्र बड़ागांव, उप स्वा0 केन्द्र इमलाज, उप स्वा0 केन्द्र हरद्वारा, पंचायत भवन देवरीकला, माध्यमिक शाला पिपरिया परौहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघरा, उप स्वास्थ्य केन्द्र उमरिया, माध्यमिक शाला देवगांव, माध्यमिक शाला बरजी और माध्यमिक में भी टीकाकरण किया जायेगा।

विजयराघवगढ़ क्षेत्र में 10 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को विजयराघवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 10 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इन केन्द्रों में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विजयराघवगढ, ए0 सी0 सी0 स्कूल कैमोर, कुंदरेही पंचायत भवन, शाला भवन पथरहटा, शाला भवन डीघी, गुहावल पंचायत भवन, देवराकला शाला भवन, चपना पंचायत भवन, बड़ारी पंचायत भवन, अमेहटा पंचायत भवन में कोरोना का टीका लगाया जायेगा।