एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही एनकेजे पुलिस ने मामला दर्जकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से लूट गए 19 हजार कीमत का मोबाइल बरामद की गई है वही लूट में प्रयोग हुए बेल्ट, रॉड, चाकू समेत 2 गाड़ी जब्त कर ली गई है. एनकेजे पुलिस ने अपहरण, लूट जैसे संगीन मामले का खुलासा 24 घंटे के अंदर करके एक बार फिर अपने सक्रियता का लोहा मनवाया है जिससे खुश एसपी मयंक अवस्थी ने भी एनकेजे पुलिस को 5000 रुपए की राशि से पुरस्कृत किया है।
शनिवार, 5 जून 2021
पहले अपहरण फिर की बेहोश होने तक मारपीट अंत मे लूट, पुलिस ने 4 आरोपी को किया गिरफ्तार 2 अन्य फरार।
कटनी -: बेख़ौफ़ आरोपियों के हौसले किस तरह तोड़े जाते इसका एक उदाहरण कटनी पुलिस ने पेश किया है। जहां अपहरण, मारपीट व लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को महज चंंद घंटों के अंदर गिरफ्तार किया है. पूरा मामला कटनी जिले के NKJ थाना क्षेत्र का है जहां दिनभर काम करने के बाद अपने घर रोशन नगर जा रहे राज को 3 लोगो ने पहले तो गाली गलौज दी, जिस पर राज ने माना किया जिससे बौखला कर आरोपियों ने अपने अन्य 3 साथियों को बुलाकर राज व उसके दोस्तो की जमकर पिटाई कर दी।और राज का अपहरण कर पड़रिया नदी किनारे ले जाकर बेल्ट और रॉड से बेतहाशा पिटाई की। जिसके बाद उसका मोबाइल पैसे व अन्य समान लूटकर फरार हो गए। वो तो गनीमत रही राज के मित्र कुणाल जधाव व कुनाल राव परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंच राज को इलाज अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज हुआ।
पूरे घटनाक्रम की जानकारी एनकेजे टीआई को दी मामला संज्ञान आते ही एनकेजे पुलिस ने आरोपियों पर अपराध क्रमांक 285/21धारा 341, 294, 506, 365, 354, 323 व 34 के तहत एफआईआर दर्ज की। ओर मुखबिर की सूचना पर दबिश दे 4 आरोपी को गिरफ्तार किया जिनमे दीपक ठाकुर, भानु ठाकुर, अमन परिहार व गोलू यादव शामिल है बाकी अन्य 2 फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
शुक्रवार, 4 जून 2021
उड़ीसा के गांजे खेप ले जाते 2 युवक गिरफ्तार, 3 लाख कीमती गांजा जीआरपी पुलिस ने किया जप्त
कटनी -: बात चाहे कटनी पुलिस की हो या जीआरपी पुलिस की कइयों बार उड़ीसा से आने वाले गांजे की बड़ी बड़ी खेपों पर कार्यवाही कर चुके है परन्तु आज तक मुख्य सरग़ना तक न तो पुलिस पहुंच सकी न ही जीआरपी, खैर आज भी कटनी जीआरपी ने उड़ीसा से अमरपाटन जा रही 18 किलो गांजे की खेप पकड़ अपनी वाहवाही लूट ली। और मीडिया कर्मियों को बताया की प्लेटफॉर्म 5 पर गांजे की 18 किलो की खेप लिए 2 आरोपी मिले है। जो सतना जिले के अमरपाटन के बताए जिनमे से एक तीरथ दहिया व दूसरा आरोपी राहुल कुमार है दोनो की उम्र 21 व 23 वर्ष है। जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया। आपको बता दे जिले में कटनी पुलिस से लेकर जीआरपी पुलिस ने कई क्विंटलों के करीब गांजा उड़ीसा से आने वाली ही जब्त की लेकिन इतना गांजा उगता कहाँ है और किसके संरक्षण में पूरा खेल चल रहा है इस पर आज तक किसी ने सवाल नही किये. ओर न ही कोई अधिकारी उनकी तह तक जाना चाहता। शायद कोई वहां तक पहुंच पाता तो कटनी जिले समेत मध्यप्रदेश के कई जिलो में फ़ैला अवैध मादकपदार्थो का काला कारोबार कब का दम तोड़ चुका होता।
गुरुवार, 3 जून 2021
शराब का अवैध धंधा करने वाले पर गिरी पुलिस की गाज, क्विंटलों महुआ लाहान नष्ट कर कच्ची शराब जप्त , एनकेजे पुलिस ने की कार्यवाही
कटनी-: जिले में शराब का अवैध भट्टी चलाने वाले पर पुलिस की नजर पैनी हो गई है। जिसके चलते आज एनकेजे थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बबलू पिता जलेबी निषाद उम्र 47 साल निवासी सुरखी टैंक ने कच्ची शराब का अवैध धंधा कर रहा था। आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जंगल मे छुपाये गए लाहान के 75 डिब्बों को जप्त कर नष्ट किया साथ ही 15 लीटर कच्ची शराब जप्त की हैं पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए कार्रवाई कर दी है।
NKJ थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी सुरकी टैंक के पीछे गांव मे कच्ची शराब बनाकर बेचने का काम किया जा रहा है जिसके बाद टीम रवाना कर मौके से 75 डिब्बो।में रखे महुआ लाहन को नष्ट कर 15 लीटर शराब जपत कर बबलू निषाद पर आवकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं।
नियमों का उल्लंघन करने पर नगर निगम क्षेत्र में दो प्रतिष्ठानों को किया गया सील
कटनी -: जिले में 1 जून से गृह विभाग तथा डिस्ट्रिक्ट क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत अनलॉक के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा द्वारा आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही के निर्देश भी आरआरटी को दिये गये हैं। इसी क्रम में गुरुवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्यवाही की है। एसडीएम बलबीर रमन के नेतृत्व में नगर निगम अंतर्गत अग्रवाल मिष्ठान भण्डार मिशन चौक, इंडियन एग्ज एण्ड चिकिन मिशन चौक प्रतिष्ठानों पर प्रशासनिक अमले ने संयुक्त कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में दोनों ही प्रतिष्ठानों को सील किया गया है। इस दौरान कार्यवाही में तहसीलदार मुनौव्वर खान, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कोतवाली विजय विश्वकर्मा सहित नगर निगम और पुलिस का अमला भी मौजूद रहा।
विशाल मेगा मार्ट और ए-2 प्रतिष्ठान पर की कार्यवाही ,बिना अनुमति मॉल के संचालन पर 10-10 हजार रुपये का लगाया अर्थदण्ड
कटनी -: जिले में 1 जून से गृह विभाग तथा डिस्ट्रिक्ट क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत अनलॉक के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा द्वारा आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही के निर्देश भी आरआरटी को दिये गये हैं। इसी क्रम में बुधवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चालानी कार्यवाही की है। एसडीएम बलबीर रमन ने बताया कि नगर निगम अंतर्गत बरगवां क्षेत्र में विशाल मेगा मार्ट के अवैधानिक रुप से संचालित होने पर संबंधित प्रतिष्ठान के विरुद्ध 10 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित कर वसूल किया गया है। इसी प्रकार बरही रोड स्थित ए-2 प्रतिष्ठान पर भी बिना अनुमति मॉल का संचालन करने पर चालानी कार्यवाही करते हुये 10 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है। इस दौरान कार्यवाही में तहसीलदार मुनौव्वर खान, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित नगर निगम और पुलिस का अमला भी मौजूद रहा। उल्लेखनीय है कि अनलॉक के लिये जारी किये गये दिशा-निर्देशों के तहत मॉल के संचालन को प्रतिबंधित किया गया है।
बुधवार, 2 जून 2021
सेवा भारती का 18 से 44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन सेंटर उद्घाटित , नर सेवा ही नारायण सेवा है: मयंक अवस्थी sp कटनी
कटनी-:सामाजिक समरसता के साथ संस्कार और सेवा के भाव को लेकर के, समाज में निरंतर सेवा कार्य के प्रति स्वयंसेवकों का समर्पण का भाव, वास्तव में कोरोना महामारी के इस दौर में अनुकरणीय है ;नर सेवा ही नारायण सेवा है, ऐसे भाव को लेकर के सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक निरंतर सेवा के कार्य कर रहे हैं जो आम जनमानस के प्रति सामाजिक बंधुओं की संवेदनशीलता प्रदर्शित करता है"-उक्त आशय के उद्गार सेवा भारती कटनी के 18 से 44 आयु वर्ग के, नई बस्ती सरस्वती शिशु मंदिर, विवेकानंद सभागार में शासन के सहयोग से वैक्सीनेशन सेंटर के उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी जी ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में उपस्थित सिविल सर्जन यशवंत वर्मा जी ने वैक्सीनेशन सेंटर प्रारंभ कर संपूर्ण व्यवस्था की जवाबदारी लेने पर और समाज तथा ग्राम के बंधुओं को वैक्सीनेशन के प्रति जागृत करने पर, सेवा भारती के स्वयंसेवकों की प्रशंसा करी ;उन्होंने आगे भी प्रशासन से जो भी सहयोग होगा वह देने का आश्वासन दिया, इसके पूर्व सेवा भारती के अध्यक्ष डॉ अमित साहू जी ने कोरोना महामारी के दौरान समाज हित में गतिमान सेवा भारती के विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी तथा सतना विभाग से उपस्थित हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक संजय तिवारी तथा विभाग कार्यवाह उमेश मिश्र ने सतना विभाग में चल रहे सेवा कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर सेवा भारती कटनी के दीपक सोनी ,आशीष गुप्ता बाबा ,अमित कनकने,संजय त्रिपाठी , नीलेश विश्वकर्मा ,राजेश सिंघईं ,लालचंद थारवानी ,कुलदीप पांडे, राजेश भास्कर, सी.पी. बरसैया, नीरज कांत, राजीव गुप्ता, रामनिवास कुशवाहा, कृष्णा नामदेव ,डॉक्टर विकास राय ,रमेश गुप्ता आदि स्वयंसेवक बंधुओं की उपस्थिति रही।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस के साथ जुटकर कार्य करने वाले वॉलेन्टियर्स को एसपी अवस्थी ने किया सम्मानित
कटनी -: मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बरही थाना क्षेत्र का विजिट किया। इस दौरान उन्होने पुलिस विभाग द्वारा जरुरतमंदों व असहाय लोगों की मदद के लिये प्रारंभ किये गये मिशन संबल के तहत राशन व अन्य खाद्य सामग्री का भी वितरण किया। अपने बरही क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक अवस्थी कुटेश्वर पहुंचे। जहां पर उन्होने मिशन संबल के तहत लगभग 200 असहाय एवं जरुरतमंद परिवारों को कुटेश्वर माईंस के सहयोग से राशन का वितरण किया। वहीं श्री अवस्थी ने गैरतलाई में नीम का पौधा भी लगाया। इसके साथ ही एसपी ने बरही थाने का भी विजिट किया। जहां पर उन्होने कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस के साथ जुट कर तन्मयता के साथ कार्य करने वाले एनएसएस के 21 वॉलेन्टियर्स को भी सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। श्री अवस्थी ने इन वॉलेन्टिर्स से रुबरु चर्चा कर उनके द्वारा भविष्य को लेकर की गई प्लानिंग की भी जानकारी ली। जिसके बाद एसपी ने वॉलेन्टियर्स का मार्गदर्शन किया।
वहीं थाने में पदस्थ पुलिस अमले को भी पुलिस अधीक्षक अवस्थी ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान की गई गतिविधियों को लेकर भी उनकी प्रशंसा की। कोरोना से संक्रमित होकर स्वस्थ्य हुईं स्टाफ हेण्ड कांस्टेबल मीना का भी श्री अवस्थी ने मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर एसडीओपी शिखा सोनी, थाना प्रभारी संदीप अयाची सहित अन्य स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|