रविवार, 30 मई 2021

एक जून से कार्यालय आयेंगे 100 प्रतिशत अधिकारी

टनी -: राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार एक जून 2021 से सभी शासकीय कार्यालयों में शत-प्रतिशत अधिकारी उपस्थित रहेंगे। निर्देशों में कहा गया है कि अत्यावश्यक सेवाएँ देने वाले कार्यालयों को छोडकर शेष कार्यलय 100 प्रतिशत अधिकारियों एवं 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित किये जायेंगे।

            अत्यावश्यक सेवाओं में कलेक्ट्रेटपुलिसआपदा प्रबंधनफायरस्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षाजेलराजस्वपेयजल आपूर्तिनगरीय प्रशासनग्रामीण विकासविद्युत प्रदायसार्वजनिक परिवहनकोषालय और पंजीयन सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त भी अत्यावश्यक सेवाओं का निर्धारण जिला कलेक्टर कर सकेंगे।

            ये निर्देश 15 जून 2021 तक प्रभावशील रहेंगे। कोविड-19 के प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन के निर्देश भी दिये गए हैं।

जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक मे एक सप्ताह और जनता कर्फ्यू बढ़ाये जाने का निर्णय

दमोह-: जिले में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में एक सप्ताह और लॉक डाउन रखने का निर्णय लिया गया। यह बैठक आज नगरीय विकास और आवास तथा कोविड-19 जिला प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह की वर्चुअल मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में मंत्री सिंह ने कहा बैठक में पारित प्रस्ताव राज्यशासन को भेजा जायेगा।

            इस आयोजित बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य ने जिले में कोविड-19 की ताजा स्थिति पर रिपोर्ट रखी। उन्होंने कहा पॉजीटिविटी रेट 2.5 है, अभी एक्टिव केस 739 हैं, 723 मरीज होम आईसोलेट हैं, 70 मरीज अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में हैं। सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में बेड खाली हैं। अभी ए-सिमटोमेटिक केस आ रहे हैं।

अब पॉजीटिव केस सीसीसी या अस्पताल मे रखे जायेगें

            इस आयोजित बैठक मे यह निर्णय लिया गया पॉजीटिव केस को कोविड केयर सेंटर या अस्पताल में रखा जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने होम आईसोलेशन की हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। उन्होंने कहा आमजनों के हित में भी यही बेहतर होगा।

पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने भी कहा सभी पॉजीटिव केसों को कोविड केयर सेंटर या जिला अस्पताल में ही रखा जायें।

टीकाकरण कराया जायें

 बैठक के दौरान वेयरहॉसिंग कार्पोरेशन एवं लॉजिस्टिक अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) ने कहा सभी व्यापारियों और उनके कर्मचारियों का टीकाकरण कैंप कर करा लिया जायें। अन्य सदस्यों ने भी इसी बात पर जोर दिया। इसमें सभी व्यापारी शामिल हो जाने की बात हुई।

            इस आयोजित बैठक में म. प्र. वेयरहॉसिंग कार्पोरेशन एवं लॉजिस्टिक अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल, विधायक हटा पीएल तंतुवाय, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एडीएम नाथूराम गौड़, सांसद प्रतिनिधि डाँ आलोक गोस्वामी और श्री नरेन्द्र बजाज, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस मनु मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मालती आसाटी, श्री संजय यादव, एडवोकेट राजीव बद्री सिंह, मोंटी रैकवार, एसडीएम राकेश सिंह मरकाम, सीएमएचओ डाँ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डाँ ममता तिमोरी सहित अन्य अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद रहे।

            कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया जिला क्राईसिस कमेटी की बैठक नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा जिले के कोविड प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह की वर्चुअल मौजूदगी एवं उनकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में  प्रस्ताव 05 दिन लॉक  डाउन रखा जाए, 2 दिन शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 1 सप्ताह का लॉकडाउन और रखा जाएगा, इस तरह का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा  जा रहा है। दमोह जिले मे पॉजिटिव केस या एक्टिव केस बाकी जिलों की तुलना मे ज्यादा है, जिला आपदा प्रबंधन समिति ने यह निर्णय लिया है कि अभी 7 दिन लॉकडाउन बढाया जायेगा जिसमें राज्यशासन द्वारा शनिवार और रविवार लॉकडाउन रहता ही है तो अभी जिले में 07 दिन और लॉकडाउन रहेगा।

            उन्होंने कहा शासन से प्राप्त निर्देशों के तहत जिला क्राईसिस कमेटी द्वारा प्रस्ताव शासन को भेजा जाये और शासन के निर्णय के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जायेगी। श्री चैतन्य ने कहा होम कोरेन्टीन मे रह रहे मरीजो के सबंध मे बैठक मे विस्तार से चर्चा की गई, जिले में लगभग 90 प्रतिशत मरीज होम आईसोलेशन वाले हैं, यह बाकी जिलों की तुलना मे ज्यादा है बैठक मे निर्णय हुआ है कि सभी होम आईसोलेशन पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेंटर या जिला अस्पताल में भर्ती किया जायेगा। उन्होंने कहा कोविड केयर सेंटर या जिला अस्पताल में बेड बहुत मात्रा में खाली हैं जिसका उपयोग भी नही हो रहा हैं, बैठक मे निर्णय लिया गया है जिले की स्थिति सुधारनी होगी इसके लिए होम आईसोलेशन मरीजों की स्थिति कम करते हुये जिला अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में उपचार दिया जायेगा ऐसा प्रसताव पारित हुआ हैं।

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत 3 बच्चे हुये लाभान्वित , कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में योजना के तहत सांसद शर्मा ने किया राशि का वितरण

कटनी - कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है, उनके लिये मध्यप्रदेश शासन हर संभव सहयोग प्रदान कर रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एैसे बच्चों को संरक्षण देने उन्हें शिक्षा देने, आर्थिक संबल देने के लिये मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना प्रारंभ की है। जिले में इसकी शुरुआत रविवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी. शर्मा ने की।

            सांसद श्री शर्मा ने जिला कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत तीन बच्चों को मई माह की आर्थिक सहायता राशि का चैक वितरित किया। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि जिले में 9 बच्चे अब तक इस योजना के तहत चिन्हित किये गये हैं। 6 बच्चों के जॉईन्ट अकाउंट उनके संरक्षकों के साथ थेजिन्हे सीधे शासन स्तर से प्रतिमाह 5 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जायेगी।

            जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नयन सिंह ने बताया कि साहिद चौधरीअर्चित जैन और अर्पित जैन यह तीन बच्चे एैसे थे जिनके अपने संरक्षक के साथ जॉईन्ट अकाउन्ट नही खुले थेजिन्हें इस माह की आर्थिक सहयोग राशि के रुप में अटल बाल आश्रय योजना में प्राप्त जनसहयोग राशि से 5-5 हजार रुपये के चैक सांसद श्री शर्मा द्वारा वितरित किये गये हैं। इन बच्चों के बैंक अकाउन्ट खोलकर शीघ्र ही उन्हें पोर्टल से लिंकअप कराया जायेगाजिससे प्रतिमाह उन्हें आर्थिक सहायता सीधे अकाउन्ट में प्राप्त हो सकेगी।

            मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत कोरोना की इस भयावह बीमारी में जिन बच्चों से उनके माता-पिता छीने हैंउन्हें प्रतिमाह 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायताग्रेजुएशन तक उनकी शिक्षा और खाद्यान्न की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जायेगी।

इस दौरान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठकविधायक संदीप जायसवालविधायक प्रणय प्रभात पाण्डेयपुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थीभाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायलजिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मापूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तवपूर्व जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानीसीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमेएएसपी संदीप मिश्रानगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

NSUI कार्यकर्ताओ ने प्रदेशाध्यक्ष को कटनी आगमन पर दिखाए काले झंडे, जिलाध्यक्ष NSUI ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

कटनी :-भारतीय जनता पार्टी के खजुराहो सांसद व प्रदेशाध्यक्ष बी.डी.शर्मा का एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कटनी में जमकर विरोध किया है खास बात यह है कि थाना चौराहे पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बीडी शर्मा को काले झंडे भी दिखाए हालांकि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया इधर एनएसयूआई जिलाअध्यक्ष अंशु मिश्रा ने आरोप लगाए हैं कि मौजूदा मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार दमनकारी नीति अपना रही है और लगातार विरोध करने वालों पर डंडे बरसाए जा रहे हैं जिससे आने वाले वक्त में जनता बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कहा कि जिस तरह से दमोह के चुनाव में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया है उसी तरह आने वाले वक्त में मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी को जनता खारिज कर देगी जिसके बाद दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिला प्रशासन लगातार मौत की आकड़ो को छुपा रहा है जिसके चलते यह नहीं पता लग पा रहा है कि कोविड-19 में कितनी मौत हुई है इसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं ने सांसद को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया हैं।।

गुरुवार, 27 मई 2021

पिता ने किया अस्पतालों को एम्बुलेंस गिफ्ट तो बेटे ने कहा मेरी दिली हैं इच्छा है किसी को न पड़े इसकी आवश्यकता

कटनी -:जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर हर संभव प्रयास जारी हैं। इस कार्य में समाज के हर वर्ग द्वारा अपनी सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित करते हुये स्वास्थ्य संबंधी संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में भी कार्य सतत् रुप से जारी है। इसी कड़ी में आज दो लाईफ सपोर्ट सिस्टम सुविधायुक्त एम्बुलेन्स स्वास्थ्य सेवाओं के लिये अपनी विधानसभा क्षेत्र को पूर्व राज्यमंत्री व वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के सहयोग से जिला प्रशासन को सौंपी गईं। जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिये सौंपी गई इन दो एम्बुलेन्स को विधायक पुत्र यश पाठक ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की उपस्थिति में जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस अवसर पर एम्बुलेन्स को कलेक्ट्रेट परिसर से यश पाठक और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर बरही और विजयराघवगढ़ के लिये रवाना किया।

इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि कोविड को दृष्टिगत रखते हुये जो संसाधन है, उनमें वृद्धि की जा रही है। इसी तारतम्य में ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में संसाधनों को बढ़ाना पड़ेगा। इन क्षेत्रों में ग्रामीणों को सीएचसी, पीएचसी या जिला अस्पताल या अन्य स्थानों तक लाने-ले जाने में एम्बुलेन्स की विशेष आवश्यकता है। इसी को देखते हुये वियराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने स्वयं के रिसोर्स से आज दो सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेन्स, एक विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल के लिये और एक बरही सीएचसी के लिये उपलब्ध कराई हैं। ये दोनों एम्बुलेन्स बेसिक एम्बुलेन्स से अधिक एडवांस है। इनमें वेन्टीलेटर तक की व्यवस्था रखी गई है। इनके संचालन के लिये प्रशिक्षित चिकित्सीय स्टाफ की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। कलेक्टर मिश्रा ने विधायक पाठक को जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होने कहा कि काफी समय से पाठक द्वारा जिले को हर रुप से सहायता देते हुये आये हैं। हमारे लिये यह भी खुशी की बात है कि परिवार की तीसरी पीढ़ी भी आज समाज की सेवा में तन्मयता से लगी हुई है। आज विधायक पाठक के सुपुत्र ने उनका प्रतिनिधित्व करते हुये इन एम्बुलेन्स को हरी झण्डी दिखाई। बड़ी खुशी की बात है कि जिले को आगे बढ़ाने के लिये हमें जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है। इन एम्बुलेन्स को कैसे संचालित करना है, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। पूर्व में भी विधायक पाठक के द्वारा सायना स्कूल में कोविड केयर सेन्टर स्थापित करने में सहायता की गई है। इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर या अन्य सुविधाओं में भी लगातार उनके द्वारा मदद् की जा रही है। यश को भी बहुत बहुत शुभकामनायें। निश्चित रुप से क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये यह योगदान बहुत अभूतपूर्व है। इससे हमें बहुत मदद मिलेगी। 

विजयराघवगढ़ विधानसभा के मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाने में ‘जीवन-दायिनी’ होंने वाली इन एंबुलेंस इसमें ‘क्रिटिकल कंडीशन वाले मरीजों जिन्हें इलाज के लिए समय पर आवश्यकता होने पर लाइफ सपोर्ट वेंटिलेटर सिस्टम पर कटनी, जबलपुर से लेकर नागपुर, हैदराबाद, दिल्ली तक के किसी बड़े हॉस्पिटल में पहुंचाया जा सके, इसी विचार को लेकर विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने स्वयं की निधि से अपने पूज्य पिता पं सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में 29-29 लाख लागत से विजयराघवगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विजयराघवगढ़ व बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 1-1 सुपर स्पेशलिटी एम्बुलेंस जिला प्रशासन को विधायक संजय पाठक के पुत्र यश पाठक द्वारा सौंपी हैं।

विजयराघवगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस में वेंटिलेटर और डी-फीब्रीलेटर भी लगाया गया है ताकि हार्ट अटैक, बर्न, हेड इंजरी और एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल को तुरंत लाइफ सपोर्ट दिया जा सकता है। एम्बुलेंस वैन के अंदर एक ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफेबरीलेटर डिवाइस लगाई गई है। ताकि मरीज को सांस संबंधी दिक्कत होने पर उसे फौरन ऑक्सीजन दिया जा सके। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस वैन में जरूरी दवा के साथ ही इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन टीम की भी मौजूदगी रहेगी।

विधायक पुत्र यश पाठक ने मीडिया मुखातिब होते हुए बोला कि पिता जी ने अस्पतालों को एम्बुलेंस तो दी है पर मेरी दिली इच्छा है कि इनकी आवश्यकता किसी को भी न पड़े। हर व्यक्ति स्वस्थ रहे खुश रहे किसी कों कभी तकलीफों का सामना न करना पड़े।

बुधवार, 26 मई 2021

प्लास्टिक से भरी 2 मंजिला इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों के पानी डालने के बाद भी अनियंत्रित आग।

कटनी - कोतवाली थाना क्षेत्र के सावरकर वार्ड स्थित आनंद प्लास्टिक के गोदाम में तड़के सुबह आग लग गई। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 2 गाड़ियों के साथ कोतवाली पुलिस समेत अन्य पुलिस बल पहुंच गया। हालांकि अभी आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया। गोदाम में लगी आग का भयवाह रूप देख घटना स्थल पर पहुंचे गोदाम संचालक अनिल केवलानी के मित्र रमेश बाधवानी ने बताया कि सुबह 5 बजे जब गोदाम देखने पहुंचे तो आग लगी मिली जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी गई। अभी तक कितने का नुकसान हुआ इनका आंकलन नही है वही आग और फैल रही है। आपको बता दे सुबह 6 बजे से अब तक फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां समेत नगर निगम के 2 पानी का टैंकर लगे आग बुझाने में लगे हुए थे बावजूद इसके आग स्थिति अब तक नियंत्रण के बाहर है। जिसके चलते आस-पास के गोदाम को खाली कराने के साथ ही बिजली को बंद करा दिया गया है। एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया अनिल केवलानी की आनंद प्लास्टिक की दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर रहे है आग पर काबू पाने के लिए ओर गाड़िया बुलवाई जा रही है.। आग लगने की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र के लोगो का जमघट लग गया। चूंकि 2 मंजिला इमारत में घंटो पहले से लगी आग से पूरी बिल्डिंग जर्जर हो गई, सामने ट्रांसफार्मर व बगल में बिजली विभाग के खंभे को देखते हुए किसी अनहोनी के डर से पुलिस ने भीड़ का हटाई है। फिलहाल अब देखना ये होगा आग पर विभाग कब तक काबू पाया जाएगा।

लूट के मामले पर एफआईआर दर्ज में हुई देरी, एसपी ने ASI, हेड कॉन्स्टेबल को किया निलंबित तो टीआई पर विभागीय जांच शुरू।

कटनी-: एसपी के सख्त तेवर अब दिखने लगे वो न सिर्फ अपराधियों पर नकेल कस रहे हैं बल्कि अपने विभाग हर उस लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्यवाही कर रहे है जो पुलिस की छवि धूमिल कर रहा है ऐसा ही कुछ मामला कल सामने आया जब एसपी मयंक अवस्थी ने एक एएसआई व हेड कांस्टेबल को निलंबित करने की कार्यवाही की तो कुठला टीआई विपिन सिंह पर विभागीय जांच बैठा दी। दरअसल मामला कुठला थाना क्षेत्र के बड़ेरा मोड़ का है जहां 20 मई की रात एक वाहनों को सजावट करने वाली दुकान में तकवरी करने गए शुभम साहू को रात 11 बजे नकाबपोश एक शख्स ने गुटखा खरीदने के लिए पूछा जिस पर शुभम द्वारा गुटखा न होना बताया गया। युवक को अकेला देख कट्टे की नोक पर उसके 3 अन्य साथी दुकान में घुसकर दुकान संचालक शुभम के साथ मारपीट कर साढ़े 9 हजार नगद, 2 होम थिएटर समेत पीड़ित का मोबाइल छीनकर उसे दुकान में ही बंदकर चले गए। जिसके बाद पीड़ित द्वारा कुठला थाने पर एफआईआर कराने पहुंचा तो न ही उसकी एफआईआर दर्ज हुई न ही लिखित शिकायत की पावती दी गई। घटना के 2 दिन बाद जब पूरे मामले की जानकारी एसपी मयंक अवस्थी को लगी तो टीआई को तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए और इस लापरवाही के लिए कुठला में पदस्थ एएसआई व हैंड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया। तो वही टीआई विपिन सिंह पर विभागीय जांच शुरू करवा दी। हालांकि कटनी में ये कोई पहला मामला नही जहां मामले को दबाने के लिए पीड़ित को भगा दे या उनकी न सुने, लेकिन एसपी मयंक अवस्थी के इस कार्यवाही से पूरे महकमें में हड़कंप मच गया तो पुलिस विभाग मुस्तैद हो गया।