रविवार, 30 मई 2021
NSUI कार्यकर्ताओ ने प्रदेशाध्यक्ष को कटनी आगमन पर दिखाए काले झंडे, जिलाध्यक्ष NSUI ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
गुरुवार, 27 मई 2021
पिता ने किया अस्पतालों को एम्बुलेंस गिफ्ट तो बेटे ने कहा मेरी दिली हैं इच्छा है किसी को न पड़े इसकी आवश्यकता
इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि कोविड को दृष्टिगत रखते हुये जो संसाधन है, उनमें वृद्धि की जा रही है। इसी तारतम्य में ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में संसाधनों को बढ़ाना पड़ेगा। इन क्षेत्रों में ग्रामीणों को सीएचसी, पीएचसी या जिला अस्पताल या अन्य स्थानों तक लाने-ले जाने में एम्बुलेन्स की विशेष आवश्यकता है। इसी को देखते हुये वियराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने स्वयं के रिसोर्स से आज दो सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेन्स, एक विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल के लिये और एक बरही सीएचसी के लिये उपलब्ध कराई हैं। ये दोनों एम्बुलेन्स बेसिक एम्बुलेन्स से अधिक एडवांस है। इनमें वेन्टीलेटर तक की व्यवस्था रखी गई है। इनके संचालन के लिये प्रशिक्षित चिकित्सीय स्टाफ की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। कलेक्टर मिश्रा ने विधायक पाठक को जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होने कहा कि काफी समय से पाठक द्वारा जिले को हर रुप से सहायता देते हुये आये हैं। हमारे लिये यह भी खुशी की बात है कि परिवार की तीसरी पीढ़ी भी आज समाज की सेवा में तन्मयता से लगी हुई है। आज विधायक पाठक के सुपुत्र ने उनका प्रतिनिधित्व करते हुये इन एम्बुलेन्स को हरी झण्डी दिखाई। बड़ी खुशी की बात है कि जिले को आगे बढ़ाने के लिये हमें जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है। इन एम्बुलेन्स को कैसे संचालित करना है, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। पूर्व में भी विधायक पाठक के द्वारा सायना स्कूल में कोविड केयर सेन्टर स्थापित करने में सहायता की गई है। इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर या अन्य सुविधाओं में भी लगातार उनके द्वारा मदद् की जा रही है। यश को भी बहुत बहुत शुभकामनायें। निश्चित रुप से क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये यह योगदान बहुत अभूतपूर्व है। इससे हमें बहुत मदद मिलेगी।
विजयराघवगढ़ विधानसभा के मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाने में ‘जीवन-दायिनी’ होंने वाली इन एंबुलेंस इसमें ‘क्रिटिकल कंडीशन वाले मरीजों जिन्हें इलाज के लिए समय पर आवश्यकता होने पर लाइफ सपोर्ट वेंटिलेटर सिस्टम पर कटनी, जबलपुर से लेकर नागपुर, हैदराबाद, दिल्ली तक के किसी बड़े हॉस्पिटल में पहुंचाया जा सके, इसी विचार को लेकर विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने स्वयं की निधि से अपने पूज्य पिता पं सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में 29-29 लाख लागत से विजयराघवगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विजयराघवगढ़ व बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 1-1 सुपर स्पेशलिटी एम्बुलेंस जिला प्रशासन को विधायक संजय पाठक के पुत्र यश पाठक द्वारा सौंपी हैं।
विजयराघवगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस में वेंटिलेटर और डी-फीब्रीलेटर भी लगाया गया है ताकि हार्ट अटैक, बर्न, हेड इंजरी और एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल को तुरंत लाइफ सपोर्ट दिया जा सकता है। एम्बुलेंस वैन के अंदर एक ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफेबरीलेटर डिवाइस लगाई गई है। ताकि मरीज को सांस संबंधी दिक्कत होने पर उसे फौरन ऑक्सीजन दिया जा सके। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस वैन में जरूरी दवा के साथ ही इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन टीम की भी मौजूदगी रहेगी।
विधायक पुत्र यश पाठक ने मीडिया मुखातिब होते हुए बोला कि पिता जी ने अस्पतालों को एम्बुलेंस तो दी है पर मेरी दिली इच्छा है कि इनकी आवश्यकता किसी को भी न पड़े। हर व्यक्ति स्वस्थ रहे खुश रहे किसी कों कभी तकलीफों का सामना न करना पड़े।
बुधवार, 26 मई 2021
प्लास्टिक से भरी 2 मंजिला इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों के पानी डालने के बाद भी अनियंत्रित आग।
लूट के मामले पर एफआईआर दर्ज में हुई देरी, एसपी ने ASI, हेड कॉन्स्टेबल को किया निलंबित तो टीआई पर विभागीय जांच शुरू।
कल nkj थाना क्षेत्र में हुई नाबालिग से छेड़छाड़ तो आज कुठला थाना क्षेत्र में नाबालिग से बलात्कार ,आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक विपिन सिंह , परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा , उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत , सउनि रजनीश भदौरिया , प्र.आर. संदीप बाल्मिक , प्र.आर.अविनाश मिश्रा , आर . राकेश त्रिपाठी ,, मोहन मण्डलोई , दिनेश सेन , म.आर. रितिका सिंह की विशेष भूमिका रही है ।
जरुरतमंदों के लिये नारायण बना मिशन संबल, अब वेक्सीनेशन के प्रति भी लोगों को जागरुक करने शुरू किया अभियान , अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सराहा कटनी पुलिस को
कटनी -: कोरोना संक्रमण की इस घड़ी में लोकसेवकों ने अपनी जिम्मेदारियों के साथ ही सामाजिक सेवा की दिशा में भी मिसालें कायम की हैं। एैसी ही मिसाल जिले की खाकी ने बनाई है। कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये जिले में कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील है। जिले का पुलिस महकमा जहां जवाबदेही के साथ ही कोरोना कर्फ्यू का पालन करा रहा है, वहीं मिशन संबल के माध्यम से जिले के असहाय, निर्धन और जरुरतमंदों के लिये नारायण बना हुआ है।
जिले के पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी के द्वारा 16 मई से जिले में मिशन संबल प्रारंभ किया गया है। इसके तहत पुलिस टीम द्वारा जरुरतमंदों तक खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। अब तक जिले के 146 ग्रामों के 5250 परिवारों तक पुलिस महकमे द्वारा खाद्यान्न सामग्री के पैकेट्स पहुंचाये गये हैं।
मिशन संबल में जिले की औद्योगिक संस्थायें, एनजीओ और स्वयंसेवी संगठन भी उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। उनके द्वारा पुलिस टीम के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है। कैमोर क्षेत्र में तो पुलिस के साथ कन्धे से कन्धा मिलाते हुये एसीसी सीमेन्ट प्रबंधन द्वारा जरुरतमंदों को स्टॉल लगाकर खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।
कोतवाली थाने के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में 550 लोगों को, माधवनगर थाने द्वारा 420 लोगों को, कुठला थाने द्वारा 125 लोगों को, एनकेजे थाने द्वारा 1200 लोगों को, रंगनाथ नगर थाने द्वारा 50 लोगों को, स्लीमनाबाद थाने द्वारा 400 लोगों को और बहोरीबंद थाने द्वारा 100 लोगों को खाद्यान्न सामग्री पिछले दिनों में वितरित की गई है।
इसी प्रकार उमरियापान थाने द्वारा 150 लोगों को, ढीमरखेड़ा थाने द्वारा 250 लोगों को, विजयराघवगढ़ थाने द्वारा 300 लोगों को, कैमोर थाने द्वारा 650 लोगों को, बरही थाने द्वारा 600 लोगों को, बडवारा थाने द्वारा 120 लोगों को, रीठी थाने द्वारा 85 लोगों और बाकल थाने द्वारा 250 लोगों को तक निःशुल्क खाद्य सामग्री वितरित की गई है।
मिशन संबल के माध्यम से जिला पुलिस की टीम वेक्सीनेशन के लिये भी ग्रामीणों को प्रेरित कर रही है। पुलिस द्वारा नागरिकों से यह अपील की जा रही है, कि जब फ्रंटलाईन वर्कर्स हैं, और हमने वेक्सीन लगवाई है, तो आप भ्रम क्यों पाल रहे हैं। वेक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है, यह आपका सुरक्षा घेरा है, आप भी वेक्सीन जरुर करायें।
कटनी पुलिस के इस नेक कार्य को सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री ने भी सराहना की है और अपने ट्विटर एकाउंट पर टैग करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।।
मंगलवार, 25 मई 2021
सोनम के पापा की तरह अच्छे पापा बनिये, बहुदिव्यांग सोनम को टीका लगवाकर दिया कोविड का रक्षाकवच,निभाई अपनी सामाजिक और पारिवारिक जिम्मेदारी
कटनी -:अपने परिवार को सुरक्षित रखने की जवाबदेही होती है उस परिवार के मुखिया की। जब आप अपने बच्चों की देखभाल और उनकी पढ़ाई, उनके खानपान की छोटी से छोटी जरुरतों का ख्याल रखते हैं, तो कोरोना का टीका लगवाने में क्यों कतरा रहे हैं। आप भी कटनी निवासी सोनम के पापा की तरह अच्छे पापा बनिये। खुद भी कोरोना का टीका लगवाईये और 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके परिवार के सदस्यों और अपने बच्चों का वेक्सीनेशन जरुर कराईये।
सोनम के पापा की तरह ही अच्छे पापा क्यों। क्योंकि सोनम बहुदिव्यांग है। लेकिन अपने बिटिया के स्वास्थ्य की चिन्ता उनके पिता राकेश साहू को सतत् रुप से रही है। जैसे ही उन्हें पता चला कि 18 वर्ष आयु के सभी लोगों को कोरोना वेक्सीनेशन प्रारंभ हो गया है, उन्होने वेक्सीनेशन प्रक्रिया की जानकारी जुटाई, पंजीयन कराया और बिटिया को लेकर पुरानी कचहरी परिसर स्थित टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचे।
टीकाकरण केन्द्र पर दिव्यांगजनों के लिये व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। जैसे ही केन्द्र प्रभारी को जानकारी लगी, वे अपनी टीम के साथ बाहर आये और सोनम को व्हीलचेयर पर बैठाकर अंदर ले गये। जहां पर नर्स अमीता प्रजापति ने सोनम को कोरोना का टीका लगाया।
सोनम के पापा राकेश साहू ने सभी से अपील करते हुये कहा कि कोरोना का टीका बेहद जरुरी है। हमने अपने घर में सभी का वेक्सीनेशन कराया है, अपने बेटे का भी वेक्सीनेशन कराया है, तो बिटिया का क्यों ना करायें। आज बेटी का वेक्सीनेशन कराके मुझे बेहद खुशी है। आप लोग भी अपने बच्चों का जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनका टीकाकरण जरुर करायें।
मंगलवार को 18 वर्ष आयुवर्ग के अन्य युवाओं ने भी उत्साह के साथ वेक्सीनेशन कराया। 18 वर्ष उम्र की कक्षा 12वीं में पढ़ रही रिषिका चौदहा ने भी उत्साह के साथ कोरोना का टीका लगवाया। रिषिका ने कहा कि परिवार, समाज एवं देश को सुरक्षित रखने के लिये हम सब को यह टीका लगवाना बहुत जरुरी है। हम सब मिलकर वेक्सीनेशन कराकर ही अपने समाज और देश को इस भयावह बीमारी से सुरक्षित रख सकते हैं।
इसी तरह 23 वर्षीय ध्रुव चौदहा ने भी कोरोना वेक्सीनेशन कराया। ध्रुव ने कहा कि यह वेक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। इसका किसी भी प्रकार का कोई साईड इफेक्ट नहीं है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि सबकी सुरक्षा के लिये आप कोरोना का टीका जरुर लगवायें।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|