रविवार, 2 मई 2021

17 हजार श्रमिकों के खाते में करेंगे 379 करोड़ रूपये अंतरित ,संबल योजना के हितग्राही होंगे लाभान्वित

मध्यप्रदेश -: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 मई को जन-कल्याण संबल योजना में लगभग 17 हजार असंगठित श्रमिक परिवारों के बैंक खाते में 379 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे। सहायता राशि वितरण के इस वर्चुअल कार्यक्रम में श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

संबल योजना प्रदेश के श्रमिक परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ परिवारों को आधार प्रदान करने वाली योजना है। इस योजना के अन्तर्गत श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की दुर्घटना मृत्यु पर 4 लाख रूपये की राशि उनके आश्रितों को प्रदान की जाती है। इसी तरह सामान्य मृत्यु तथा स्थायी अपंगता पर श्रमिक परिवारों को दो-दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना में दी जाती है। योजना में आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख रूपये उपलब्ध कराने और अन्त्येष्ठि सहायता के रूप में 5 हजार रूपये दिये जाने का प्रावधान भी हैं।

मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना असंगठित क्षेत्र के गरीब श्रमिक परिवारों के लिए संबल प्रदान करने का कार्य कर रही है। योजना प्रारंभ होने से अब तक प्रदेश के 2 लाख 28 हजार हितग्राहियों को 1907 करोड़ रूपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है। पिछले वित्तीय वर्ष में कोरोना महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में भी 72 हजार से अधिक हितग्राहियों के बैंक खाते में 582 करोड़ रूपये हितलाभ वितरित किये गये थे।

मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना 2018 में शुरू की गई थी। इसमें असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के जरूरतमंद परिवारों को बच्चे के जन्म के पहले से लेकर पूरे जीवनकाल में मदद दी जाती है। इसमें हाथ ठेला चलाने वाले लोगों से लेकर कबाड़ इकट्ठा करने वाले गरीबों, घरों में काम करने वालों, पत्थर तोड़ने वालों को मदद मिलती है। प्रदेश के ऐसे लाखों गरीब परिवारों के लिये संबल योजना सहारा बनी है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता अजय माली ने शहर की गलियों में घूम घूम कर सैनेटाइज , कोविड 19 से बचाव के लिए लोगो को किया जागरूक

कटनी -: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता एवं बचाव हेतु प्रशासन सहित कटनी के विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा नागरिकों की सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं।  

     विगत दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता अजय वीरभद्र माली द्वारा कटनी की विभिन्न गलियों में सेनेटाइजर का छिड़काव  और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है।।

   अजय वीरभद्र माली ने बताया कि ABVP स्टूडेंट फ़ॉर सेवा के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा कोरोना संकट में जरूरतमंदों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। 

   माली ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें, मास्क अवश्य लगाएं एवं दो गज की दूरी अवश्य रखें।

मानव सेवा में छुपा है इबादत का तिलिस्म, रमज़ान में युवाओं ने मानव सेवा को माना रब की सेवा,पेश की मिशाल

खरगोन -: शहर के कुछ मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने इस रमज़ान महीने में मानव सेवा को ही इबादत का तिलिस्म मानकर सच्ची सेवा में जुटे है। शहर के कपड़ा व्यवसायी बिलाल खत्री सहित कुछ और युवा है जो अस्पताल में भर्ती मरीजो के परिजनों के पास रुपयों के अभाव में बाजार से दवाइयां नही खरीद पा रहे है। तो ये युवा दोस्त अपने हिस्से से रुपये एकत्रित कर अपना सहयोग कर रहे है। इसके अलावा ये पीथमपुर से ऑक्सीजन सिलेंडर भरवा कर जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क ऑक्सीजन रिफिल करके देते है। अब तक इन्होंने 1500 लोगों को ऑक्सीजन रिफिल करके दी है। ऐसे कुछ युवाओं का शहर में वैल्डिंग जैसे कार्यो का व्यवसाय भी है। ये पिछले एक महीने से सेवा कर रहे है।

जिला अस्पताल में भी दे रहे अपनी सेवा -;

जिला अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर दीपक यादव ने बताया कि बिलाल खत्री के साथी लोग अस्पताल में पहुँचने वाले जम्बो सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों में ऑक्सीजन रिफिल निशुल्क कर देते है। एक जम्बो सिलेंडर से हम 5 सिलेंडरों में ऑक्सीजन भारी जा सकती है। जिससे ज्यादा मरीजो को ऑक्सीजन दे पा रहे है। इससे बचत भी होने लगी है। बिलाल के दोस्तो में अमजद लोहार, सिद्दीकी लोहार, इमरान खान रहीम खान सहित और भी दोस्त है जो रमज़ान के इस पाक महीने में सेवा का सच्चा संदेश दे रहे है।

COVID19 से पीडि़त लोगों के लिये लाईफ लाईन का कार्य कर रहा ‘‘कोविड फाईटर्स’’ ग्रुप, सात दिनों में ग्रुप ने 19 लोगों को डोनेट किया प्लाज्मा

कटनी -:जहां चाह वहां राह। अगर कुछ कर गुजरने की चाह हो, तो मंजिल के लिये रास्ता खुद बन जाता है। यदि वह चाह आमजन की सेवा के लिये हो, तो संपर्कों की कड़ी इतनी मजबूत तैयार होती है, जो ना जाने कितनों के लिये प्राण वायु का काम करती है। एैसे ही एक प्रयास का नाम है, ‘‘कोविड फाईटर’’ वॉट्सअप ग्रुप। जिसे अपने परिजनों और नजदीकी रिश्तेदारों के सहयोग के लिये एक युवा लोक सेवक विवेक त्रिपाठी ने अपने फ्रेण्ड सर्किल के 10 साथियों के साथ शुरु किया था। इसका उद्देश्य बदला, कोरोना के दौरान जरुरतमंदों का सहयोग के लिये ये लोग जुटे। कारवां बढ़ता गया और आज इस ग्रुप मे 117 कोविड फाईटर्स कोरोना की इस विपदा में आमजन के सहयोग के लिये जुड़ चुके हैं और शिद्दत के साथ जरुरतमंदों के लिये सहयोग कर रहे हैं।

 इस ग्रुप में समाजसेवी, मेडिकल फील्ड से जुड़े व्यक्ति, ब्लड डोनेशन का काम करने वाले एनजीओ, पत्रकारों के साथ ही शासकीय लोकसेवक भी जुड़े हुये हैं। इनके द्वारा अब तक विगत 7 दिनों में 19 लोगों की कोविड से रक्षा के लिये कटनी, जबलपुर, भोपाल, मैहर, सतना शहर में प्लाज्मा डोनेट कराया गया है। वहीं 7 मरीजों को वेंटीलेटर की सुविधा भी अपने प्रयासों से इस ग्रुप ने कराई है। 55 जरुरतमंदों को ऑक्सीजन बैड भी अपने संपर्कों के माध्यम से इस ग्रुप के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। साथ ही जरुरत पड़ने पर ब्लड भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

 विवेक ने बताया कि कोविड फाईटर ग्रुप ने अब तक कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, भोपाल के लोगों के लिये तत्परता के साथ काम किया और जिन्होने इस ग्रुप से सहयोग मांगा, उनके लिये हर संभव प्रयास टीम के द्वारा किये गये हैं और आगे भी किये जायेंगे। प्रारंभ में जब रेमडेसिविर इंजेक्शन, फार्मसिस्ट के द्वारा विक्रय किये जाते थे, उस समय इसके लिये परेशान हो रहे लोगों को सुगमता से फार्मसिस्ट के कांटेक्ट नंबर की डिटेल भी ग्रुप ने मुहैया कराई।

 ग्रुप के सदस्यों में राहुल मिश्रा, आनंद गर्ग, अमित तीर्थानी और अखिलेश पुरवार हमेंशा जरुरतमंदों के सहयोग के लिये काम कर रहे हैं। 117 लोगों का यह ग्रुप अपने-अपने स्तर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है। इस ग्रुप में जरुरतमंदों के लिये त्वरित रुप से शासन के द्वारा जारी किये जा रहे हेल्पलाईन नंबर्स, हॉस्पिटल के कॉन्टेक्ट नंबर्स, पैथालॉजी सेंटर्स के नंबर और उनकी जानकारी भी साझा की जा रही है। यदि आप भी जरुरतमंदों की मदद के लिये इस ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं, तो आप 9098101314, 9981470737 और 9893134907 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस ग्रुप के ही एक सदस्य किशन ने जोकि बैंगलोर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, उन्होने कोविड पेशेन्ट्स के लिये प्लाज्मा डोनेट करने के लिये एक वेबसाईट का भी निर्माण किया है। जिसे शीघ्र ही टीम द्वारा प्रारंभ किया जायेगा। इसके लिये कटनी और जबलपुर जिले में कोविड से ठीक हुये लोगों की सूची भी संकलित करने का काम कोविड फाईटर्स की टीम कर रही है।

आगामी चरण में कटनी जिले में कोविड वेक्सीनेशन के लिये विशेष अभियान चलाने का निर्णय भी कोविड फाईटर्स ने लिया है।

शनिवार, 1 मई 2021

कोरोना मरीजों की सहायता व चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराने जिला प्रशासन की पहल ,प्रारंभ किया गया कोरोना वन हेल्पलाईन सेंटर,हेल्पडेस्क नंबर पर कॉल कर प्राप्त कर सकते हैं सहायता

कटनी -: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और कोविड-19 से बचाव के लिये विभिन्न प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे हैं। इसी के तहत कोविड संबंधी चिकित्सीय परामर्श एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराने अब ‘‘कोरोना वन’’ हेल्पलाईन सेन्टर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में प्रारंभ किया गया है। ‘‘कोरोना वन’’ हेल्पलाईन सेन्टर के फोन नंबर 07622-220070 या 07622-220072 पर नागरिक कॉल करके कोविड से संबंधित जानकारी, परामर्श व सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर डाक्टर्स के द्वारा कॉल करने वालों का आवश्यक परामर्श दिया जायेगा।


 शनिवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ‘‘कोरोना वन’’ हेल्पलाईन सेंटर का विजिट कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां पर उन्होने हेल्पलाईन पर की जा रही गतिविधियों की जानकारी मौजूद स्टाफ से ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि आप सभी सचिवोंजीआरएस और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नंबर भी रखें। आने वाले प्रत्येक कॉल का रिप्लाई करें। हर जानकारी जो हमारे पास मुहैया है और उनके लिये जरुरी हैवह उपलब्ध करायें।

            सहायक कलेक्टर अंजलि रमेश ने इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि यह हेल्पलाईन सेन्टर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक संचालित होगा। इस हेल्पलाईन के माध्यम से फोन पर स्वास्थ्य परामर्श की सेवायें उपलब्ध कराई जायेंगी। वहीं कोविड-19 के लक्षणों की जानकारीकोरोना जांचकोरोना संक्रमित होने पर स्वास्थ्य परामर्श एवं फॉलोअप से संबंधित सलाह व सहायता उपलबध कराई जायेंगी। इसके साथ ही संक्रमित के संपर्क में आने पर पर बचाव व उपचारहोम आईसोलेशनअस्पताल में भर्ती होने व बैड संबंधी सलाह भी उपलब्ध कराई जायेगी। इस हेल्पडेस्क के माध्यम से टेलीमेडिसिन से चिकित्सीय परामर्श भी उपलब्ध कराया जायेगा।

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 9 दुकानों पर 5-5 हजार रुपये का लगा जुर्माना

कटनी -: जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत 8 मई की प्रातः 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही बिना वजह घरों से नागरिकों को न निकलने के संबंध में भी निर्देश जारी किये गये हैं। जारी निर्देशों के उल्लंघन पर प्रशासनिक अमले द्वारा संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।

            शनिवार को भी जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार प्रशासनिक अमले द्वारा कोरोना कफ्यू्र का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जहां कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का संचालन करने पर जुर्माने की कार्यवाही अमले द्वारा की गई हैं। वहीं अनावश्यक घूमने वालों पर भी रोको टोको अभियान के तहत कार्यवाही की गई है। शनिवार को भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 9 प्रतिष्ठानों के संचालित पाये जाने पर जुर्माने की कार्यवाही संयुक्त दलों द्वारा की गई है।

            इनमें बड़वारा क्षेत्र में मझगवांजगतपुर उमरिया और पथरहटा में 4 दुकानों का संचालन होने पाये जाने और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना संबंधितों दुकानों के संचालकों पर लगाया गया है। वहीं माधवनगर क्षेत्र में हंगर हाउस और संतोष किराना स्टोर पर भी 5-5 हजार रुपये की जुर्माने की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार ग्राम बिलहरी में भी 1 दुकान का संचालन होने पर 5 हजार रुपये और रीठी में 2 दुकानों विपिन हार्डवेयर और प्रिंस बूट हाउस पर भी 5-5 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। इस दौरान कार्यवाही में संबंधित क्षेत्र के एसडीएमतहसीलदारपुलिस का अमला तथा स्थानीय निकाय का अमला भी मौजूद रहा

कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने वालो के वाहन होने जप्त, पैनाल्टी के साथ देनी होनी RTPCR टेस्ट रिपोर्ट -: संदीप मिश्रा ASP

कटनी -: पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में कटनी सीमान्तर्गत लॉकडाउन नियमो के  उल्लंघन एवं बिना मास्क के शहर में बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों को  पूर्व में कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे है ,नोटिस का जबाब न देने वाले वाहन मालिकों से वाहन क्रेन के माध्यम से उठाकर संबधित थानों में खड़ा कराया जाएगा , 
Asp संदीप मिश्रा ने बताया कि जिन वाहन मालिकों ने जारी किए नोटिसों के जवाव नही दिए आज थाना प्रभारी माधवनगर एवं थाना प्रभारी यातायात द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर कुछ वाहन चालकों के वाहनो को क्रेन के माध्यम से उठाकर संबंधित थाना में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। अब वाहन स्वामी द्वारा RTPCR  टेस्ट रिपोर्ट जमा करने पर तथा संतुष्टिपूर्वक उत्तर देने पर ही वाहनो को छोड़ा जावेगा ।  इन वाहन चालको/स्वामी के ऊपर लाइसेंस अथवा अनुज्ञप्ति निलंबन कि कार्यवाही पृथक से आरटीओ कार्यालय से की जावेगी।।