सोमवार, 19 अप्रैल 2021

कलेक्टर ने आई एम ए की जिलाध्यक्ष को लिखा पत्र, अशासकीय चिकित्सकों पर एस्मा के तहत कार्यवाही की दी चेतावनी ।

बालाघाट-: जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है  और जिला प्रशासन  कोविड के मरीजों के उपचार के लिए  निरंतर सुविधाओं का विस्तार कर रहा है.कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी बढ़-चढ़कर जिला प्रशासन की मदद की जा रही है. लेकिन इसमें अब तक प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा किसी भी तरह की मदद नहीं की गई है.  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने ऐसी स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए )के जिला अध्यक्ष डॉ अनीता पाराशर को पत्र लिखकर सहयोग की अपेक्षा की है.

इस संबंध में लिखे गए पत्र में कहा गया है कि जिला प्रशासन कोविड मरीजों के उपचार के लिए सभी जरूरी संसाधन तो उपलब्ध करा सकता है.लेकिन चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए) की भी एक सामाजिक जिम्मेदारी है और अब तक आई एम ए द्वारा इस संबंध में किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया गया है जो चिंतनीय है. कलेक्टर आर्य ने आईएमए की जिला अध्यक्ष डॉ श्रीमती अनीता पाराशर से कहा है कि वे जिले में उपलब्ध समस्त एमबीबीएस चिकित्सकों की सूची जिला प्रशासन को शीघ्र उपलब्ध कराएं और वह चिकित्सक जिला प्रशासन को कोविड मरीजों के उपचार में सहयोग प्रदान करें. अन्यथा ऐसे अशासकीय चिकित्सकों के ऊपर एस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी.

सरकार ने किया हाईकोर्ट का आदेश मानने से इंकार ,सरकार ने कहा नही लगाएंगे लॉक डाउन

उत्तरप्रदेश -:  प्रदेश  में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज राज्य सरकार को कोविड प्रभावित यूपी के 5 शहरों में लॉकडाउन  लगाने का आदेश दिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. कोर्ट के इस आदेश के बाद सरकार ने कहा कि यह हाईकोर्ट ने अपने ऑब्जर्वेशन दिए हैं और साथ-साथ सरकार को निर्देश दिया है. लेकिन राज्य सरकार अपनी तरफ से जवाब दाखिल कर रही है, जिसमें वह लॉकडाउन नहीं लगाएगी. पर सरकार ने कहा कि वह कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा सख्ती बरतेगी. 

आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के बारे में बताने के क्रम में यूपी सरकार के प्रवक्ता ने ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं और सख्ती कोरोना के नियंत्रण के लिए आवश्यक है. सरकार ने कई कदम उठाए हैं, आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका भी बचानी है. अतः शहरों में समपूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा. लोग स्वतःस्फूर्त कई जगह बंदी कर रहे हैं, तो कोई हर्ज नहीं.

एकमुश्त नि:शुल्क दिया जाएगा तीन माह का राशन-प्रमुख सचिव खाद्य

मध्यप्रदेश -: राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत पात्र हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकानों से नियमित खाद्यान्न वितरण किए जाने वाले राशन को बिना बॉयोमेट्रिक सत्यापन के तीन माह का राशन एकमुश्त नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। प्रमुख सचिव खाद्य फैज़ अहमद किदवई ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सावधानियों का पालन करते हुए राशन का वितरण किया जाएगा।

अप्रैल से जून तक का एकमुश्त राशन नि:शुल्क

राशन वितरण के अंतर्गत पात्र परिवारों को माह अप्रैल, मई एवं जून 2021 का राशन नि:शुल्क एकमुश्त माह अप्रैल 2021 में प्रदान किया जाएगा। जिन हितग्राहियों ने अप्रैल एवं मई का राशन प्राप्त कर लिया है, उन्हें माह जून का राशन नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। जिन दुकानों पर राशन की कमी हो, वहाँ तुरंत राशन की प्रतिपूर्ति कराई जाएगी। अभी माह जून का राशन दुकानों को जारी नहीं किया गया वहाँ भी तुरंत राशन की प्रतिपूर्ति की जाएगी।

पीओएस मशीनों से होगा राशन वितरण

आदेशानुसार पात्र हितग्राहियों को पीओएस मशीन से ही राशन का वितरण किया जाएगा। उचित मूल्य दुकान पर राशन वितरण के लिए सक्षम शासकीय अधिकारी/ कर्मचारी की नियुक्ति की जाकर उनकी उपस्थिति में राशन वितरित करायेंगे एवं राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की सूची जिला आपूर्ति नियंत्रक या अनुविभागीय अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। हितग्राहियों को राशन वितरण के उपरांत पावती भी दी जाएगी।

वृद्धजनों को आशीर्वाद योजना के तहत राशन

वृद्धजनों एवं नि:शक्त हितग्राहियों को उचित मूल्य की दुकान से आशीर्वाद योजना के अंतर्गत राशन उनके घर तक नामित व्यक्ति द्वारा पहुँचाए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा हितग्राहियों को पोर्टेबिलिटी की सुविधा नहीं रहेगी। यदि वे पोर्टेबिलिटी का लाभ चाहते हैं तो उन्हें बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद ही राशन दिया जाएगा।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए उचित मूल्य की दुकान पर भीड़ नहीं बढ़े इसके लिए दुकान के समय में वृद्धि की जाएगी। दुकान प्रतिदिन समय पर खुले यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।


मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने रेडक्रॉस सोसाईटी को उपलब्ध कराई 1 लाख 70 हजार रुपये की नगद राशि

कटनी -: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में विभिन्न स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इस कार्य में सामाजिक, राजनैतिक, स्वयंसेवी संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा भी हर संभव मदद भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसी दिशा में कोविड-19 के गंभीर मरीजों की मदद के लिये मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने कदम बढ़ाया है। विधायक श्री जायसवाल ने गंभीर रुप से कोविड-19 मरीजों के लिये रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिये सहायता राशि जिला रेडक्रॉस सोसाईटी को उपलब्ध कराई है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने बताया कि सोमवार को मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल द्वारा रेमडेसिवीर इंजेक्शन के मूल्य के अंतर की राशि 1 लाख 70 हजार रुपये नगद तौर पर जिला रेडक्रॉस सोसाईटी को उपलब्ध कराई गई है। साथ ही उन्होने अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता भी शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी में कराई गई हैं, जिला चिकित्सालय कटनी में उपचाररत मरीजों को लगने वाले इंजेक्शनों के मूल्य के अंतर की राशि विधायक श्री जायसवाल द्वारा वहन की जायेगी।

कटनी में कोरोना से निपटने विधायक संजय पाठक की सक्रिय पहल,दिया कोविड केयर सेंटर खोलने का प्रस्ताव, दवा ऑक्सीजन के लिए भी पूरी मदद

कटनी-: वर्तमान में जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत इस पर नियंत्रण के हर संभव प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे हैं। इसके साथ ही इस दौरान विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक, स्वयंसेवी संस्थायें भी आगे आकर अपना सहयोग दे रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येन्द्र पाठक ने भी महामारी के खिलाफ जारी इस लड़ाई में हर संभव प्रयास करने सक्रिय पहल की है। जिसके तहत विधायक पाठक ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को चार पत्र लिखे हैं। इन पत्रों में कोरोना काल में सहायता करने के लिए विभिन्न प्रस्ताव दिए गए हैं।

विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने कटनी जिले में कोरोना संक्रमण को परास्त करने के लिए सम्पूर्ण सहयोग देने का दृढ़ संकल्प लिया है। विधायक पाठक ने लोगों के लिये सुरक्षित और समुचित सुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के लिए जिला कलेक्टर कटनी को पत्र लिखा है।

चार पत्रों में कोरोना के उपचार में उपयोगी आवश्यक सामग्री, आक्सीजन एवं अन्य दवायें प्रदान करने का प्रस्ताव पाठक द्वारा दिया गया है। साथ ही अपने गुरु पं देवप्रभाकर शास्त्री की प्रेरणा से निर्मित श्रीकृष्ण वृद्धा आश्रम को कोरोना के अस्थाई उपचार केंद्र बनाए जाने हेतु प्रस्ताव भी इसमें शामिल है। विधायक पाठक द्वारा अपने पारिवारिक संस्थान सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी में 300 बिस्तर का अस्थाई कोविड-19 उपचार केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव भी कलेक्टर को पत्र के माध्यम से भेजा गया है।

इसके साथ ही विधायक श्री पाठक ने अपनेे पिता स्व.पं सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में जिला चिकित्सालय परिसर कटनी में सर्वसुविधायुक्त नवीन भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र /बरही के लिये सर्वसुविधायुक्त भवन निर्मित कराये जाने हेतु जिला कलेक्टर को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा है। विधायक पाठक द्वारा मानवसेवा के लिये किये जा रहे सार्थक प्रयासों से कोरोना महामारी के दौरान लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

दिव्यांचल में 100 बैड क्षमता का कोविड केयर सेन्टर स्थापित , महालक्ष्मी अस्पताल और जीजी नर्सिंग होम भी कोविड हॉस्पिटल के रुप में अधिकृत

कटनी -:कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। जिले में एक और 100 सीटर केविड केयर सेन्टर दिव्यांचल मैरिज गार्डन में प्रारंभ किया गया है। जिसका निरीक्षण सोमवार को विधायक संदीप जायसवाल और कलेक्टर ने किया। साथ ही सुव्यस्थित तौर पर व्यवस्थायें मुहैया कराने के निर्देश संबंधितों को दिये हैं। साथ ही विधायक जायसवाल ने सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को बेहतर रखने की बात भी कही। उन्होने कहा कि यहां दाखिल होने वाले को कोई तकलीफ ना हो, यह भी सुनिश्चित करें। इस दौरान एसडीएम और तहसीलदार भी मौजूद रहे।

            इसके साथ ही दो अन्य हॉस्पिटल्स को भी कोविड हॉस्पिटल के रुप में कार्य करने के लिये अधिकृत किया गया है। इसकी जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 प्रदीप मुढि़या ने बताया कि महालक्ष्मी अस्पताल और जीजी नर्सिंग होम को कोविड अस्पताल के रुप में अधिकृत किया गया है। महालक्ष्मी अस्पताल में 15 बैड और जीजी नर्सिंग होम में 10 बैड की व्यवस्था कोविड मरीजों के लिये की गई है।

16 मई को आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय चयन परीक्षा स्थगित

कटनी -: प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021 के लिये 22 जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिये 15 मई को आयोजित होने वाली चयन परीक्षा 2021 को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा मिजोरम, नागालेंड तथा मेघालय को छोड़कर अन्य सभी राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों में स्थगित की गई है। पुर्न निर्धारित तिथि, चयन परीक्षा की तिथि से कम से कम 15 दिन पूर्व अधिसूचित की जायेगी।