कटनी - मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कृषकों को उनकी फसल के उत्पादन का उचित मूल्य दिलाने हेतु मिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी समर्थन मूल्य पर चना मसूर एवं सरसों का उपार्जन 22 मार्च से 15 मई तक किया जायेगा। इस संबंध में उप संचालक किसान कल्याण ए.के. राठौर ने जानकारी देते हुये बताया कि उपार्जन के लिये जिले में सात उपार्जन केन्द्र की स्थापना की गयी है। जिले के पंजीकृत किसानों को मोबाईल पर एस.एम.एस के साध्यन से उपार्जन करने की जानकारी मिलेगी। पंजीकृत किसान को एस. एम एस. प्राप्त होने के बाद निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर अपनी फसल का विक्रय करने के लिये पहुंचने को कहा गया है। चने के साथ तेवडा (केसरी) के दाने मिश्रत होने से चना की गुणवत्ता खराब होती है, जिससे उपार्जन ने कठिनाई आती है। अतः किसान भाईयों से अपील की गई है कि वे तेवड़ा मुक्त चना उपार्जन केन्द्रों में ले जाये।
शुक्रवार, 19 मार्च 2021
उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 21 मार्च को , जिले में परीक्षा के लिये 9 केन्द्र निर्धारित
कटनी - प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर विभा श्रीवास्तव ने बताया कि जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखण्ड स्तरीय माडल स्कूल में शिक्षा सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए म0प्र0 राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 21 मार्च 2021 दिन रविवार को होगा। यह परीक्षा रविवार को प्रातः 9ः45 बजे से 12ः15 बजे तक जिले के 09 परीक्षा केन्द्रो में संचालित की जायेगी।
प्रवेश परीक्षा के लिये जिले में निर्धारित किये गये केन्द्रों में शा.उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर कटनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनकेजे कटनी, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनी, कुन्दनदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबंद, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरियापान, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीठी और शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयराघवगढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिये जिन छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया है, वे छात्र एम.पी.एस.ओएस. की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र का कमांक का उपयोग कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका पिं्रट निकाल कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन, परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, अथवा जिस विद्यालय में अध्ययनरत है, उस विद्यालय के प्राचार्य/ प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित किया हुआ फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। अन्यथा अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मलित होने से वंचित किया जा सकता है।
इस संबंध में जिले के समस्त प्राचार्य / प्रधानाध्यापक/विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी / विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा में सम्मलित होने के लिये अभ्यर्थियो को निर्धारित तिथि एवं समय पर निर्धारित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होने हेतु सूचित करें।
280 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई चालानी कार्यवाही 28 हजार रुपये का जुर्माना किया गया वसूल, मास्क ना लगाने वालों पर कार्यवाही सतत् रुप से जारी
कटनी - कोविड-19 का संक्रमण ना फैले इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा रोको-टोके अभियान चलाया जा रहा है। इसके मद्धेनजर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने और सतत् रुप से अपने हाथ साफ करने के विषय में जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के द्वारा धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के अन्तर्गत मास्क ना लगाने वालों पर भी कार्यवाही करते हुये जुर्माना लगाने का कार्य सतत् रुप से किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिना मास्क घूमने वालों में 280 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाते हुये 28 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है।
नगर निगम के अमले द्वारा शुक्रवार को सुबह से कैम्पेन चलाकर 104 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई। वहीं तहसीलदार कटनी संदीप श्रीवास्तव के द्वारा 21 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई है। इस तरह 125 लोगों से 12 हजार 500 रुपये की राशि वसूली गई है।
तहसीलदार मुनौव्वर खान ने बताया कि कोतवाली के सामने एसडीएम बलबीर रमन और सीएसपी शशिकांत शुक्ला की उपस्थिति में 76 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। जिससे 7600 रुपये की वसूली बिना मास्क घूम रहे लोगों से की गई। विजयराघवगढ़ में भी 55 लोगों पर जुर्माना लगाते हुये 5500 रुपये की राशि वसूल की गई। रीठी में बिना मास्क घूमने वाले 24 लोगों पर कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही सभी तहसीलों, विकासखण्डों में राजस्व, पुलिस, नगरीय प्रशासन और ग्रामीण विकास के अमले द्वारा सतत् रुप से मॉनीटरिंग करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
सार्वजनिक स्वास्थ्य सर्वोपरि, कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर मनायें होली पर्व - कलेक्टर प्रियंक मिश्रा
कटनी - सार्वजनिक स्वास्थ्य सर्वोपरि है। इसे ध्यान में रखते हुये हम होली का त्यौहार मनायें। यहअपील शांति समिति की बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने की। उन्होने बैठक के प्रारंभ में कोविड-19 के मद्धेनजर राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों और जिला प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णयों से भी समिति सदस्यों को अवगत कराया। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल ओर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि हमें इस स्थिति में ही त्यौहार मनाना है। वर्तमान में सबसे बड़ा उपचार सतर्कता है। हमें समय रहते सचेत होना होगा। जनसहयोग के बिना हम सफल नहीं हो सकते, इसमें आप सभी की सहभागिता जरुरी है।
शांति समिति की बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर भी जनसहभागिता का आव्हान कलेक्टर ने किया। इस पर विधायक श्री जायसवाल ने भी अपने सुझाव रखे। उन्होने कहा कि यदि रविवार के दिन भी कोविड-19 वेक्सीनेशन हो, तो अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करवायेंगे। इस दिशा में क्या कार्यवाही हो सकती है, जिला प्रशासन विचार करे। उन्होने कहा कि अभी लोगों के जहन में वेक्सीनेशन को लेकर कई भ्रामक जानकारियां है, जिसके प्रति लोगों में जनजागरुकता लानी होगी। उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग भी जनजागरुकता के लिये किये जाने की बात कही। श्री जायसवाल ने कहा कि हमारा प्रयास महज हमें बचाने के लिये नहीं, पूरे विश्व को इस महामारी से बचाने में सहयोग करेगा।
होली पर्व को लेकर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ही त्यौहार मनाने का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक में होली के मद्धेनजर एक दिन पूर्व शराब विक्रय प्रतिबंधित करने का निर्णय हुआ। वहीं रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनिविस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।
होली दहन के लिये वृक्षों की कटाई ना हो, इसके लिये वन विभाग के द्वारा यथोचित् लकड़ी शासकीय दर पर उपलब्ध कराई जायेगी। यह जानकारी बैठक में अपर कलेक्टर जगदीश चन्द्र गोमे ने दी। शहर आबाद विद्युत व्यवस्था के लिये विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्हें यह निर्देश भी दिये गये कि इस बात का विशेष ध्यान रखें, कि बिजली के तारों व ट्रान्सफॉर्मर के आस-पास होलिका दहन ना किया जाये।
होली के दिन जिला अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में चौबीस घंटे डॉक्टर्स स्टाफ के साथ रहें, उनकी ड्यूटी रोस्टर वार लगायें। जिला अस्पताल के सामने दो मेडिकल स्टोर्स खुले रहें, यह भी सुनिश्चित करें, यह निर्णय भी शांति समिति की बैठक में लिया गया।
होली के अवसर पर जबरन चन्दा वसूली ना हो, इसके लिये निर्देश पुलिस अधीक्षक ने अपने अधिकारियों को दिये। विद्युत मण्डल की टीम पुलिस कन्ट्रोल रुम में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहे, यह निर्देश भी कलेक्टर ने शांति समिति की बैठक में दिये। दो पहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारियों को ना बैठाया जाये, इसकी सतत् रुप से चैकिंग की जाये। यह निर्णय भी बैठक में लिया गया। कटनी शहर की आजाद चौक, मिशन चौक, शिवाजी चौक, झर्रा टिकुरिया सुभाष चौक, खिरहनी फाटक, खिरहनी ग्राम, अमकुही पहाड़ी, तथा ग्रामीण क्षेत्र जैसे सुरकी टैंक, घुघरा, कटनी नदी एवं सुरम्य पार्क में समुचित निगरानी रखी जाये, यह निर्णय भी बैठक में लिया गया।
समिति सदस्यों द्वारा अपने सुझाव भी बैठक में दिये गये। जिन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने बताया कि होली पर्व के मद्धेनजर सतत् रुप से पुलिस पेट्रोलिंग होगी। उन्होने मेरा परिवार-मेरी होली की तर्ज पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ होली पर्व मनाने की अपील भी की।
बैठक में पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शहरी मिथलेश जैन और ग्रामीण अध्यक्ष गुमान सिंह, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा सहित अन्य समिति सदस्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
गुरुवार, 18 मार्च 2021
मानव अधिकार आयोग ने जारी किया डी आई जी के नाम गिरफ्तारी वारंट..
भोपाल(मप्र) -: मामला है मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का जहाँ एक परिवार के अरसे से चले आ रहे विवाद का जिसमे मप्र मानवाधिकार आयोग के नरेंद्र न्यायधीश नरेंद्र कुमार जैन द्वारा कई सूचना पत्र भेजने के वाबजूद डीआई भोपाल रेंज इरशाद वली ने जवाब देना उचित नही समझा। अब आयोग के न्यायाधीश द्वारा DIG को 31 मार्च 2021 तक स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टिकरण देने के लिए कहा साथ ही इरशाद वली के खिलाफ 5 हजार का जमानती वारंट भी जारी कर दिया ।
यह ज़मानती गिरफ्तारी वारंट पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल पुलिस रेंज, भोपाल के जरिये तामील कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि आयोग को 27 दिसम्बर 2019 को मकान नं. 19-20, शिव नगर कालोनी विदिशा रोड, फेस-1 भोपाल निवासी आवेदिका कविता पत्नी राकेश रावत गोंड व अन्य का आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें आवेदिका ने लेख किया था कि देवरानी व जिठानी के मध्य विवाद होने पर अनावेदक एसआई राकेश तिवारी व अन्य पुलिस थाना छोला रोड, भोपाल द्वारा थाने में दोनों महिलाओं को बुलाकर मार-पीट करने, अश्लील हरकतें कर 50 हज़ार रूपयों की मांग की गई थी। साथ ही दोनों महिलाओं का अपराध बताये बिना व उनके परिजनों को सूचित किये बिना ही जेल भिजवा देने के अलावा इस संबंध में कहीं शिकायत करने पर हत्या कर देने की धमकी देने की शिकायत की गई थी। इस मामले में आयोग ने 20 जनवरी 2020 से लेकर 24 दिसम्बर 2020 तक डीआईजी भोपाल इरशाद वली को कई नामजद सूचना पत्र भेजकर समय सीमा में प्रतिवेदन देने के लिये कहा गया था।किंतु डीआईजी की ओर से प्रतिवेदन अबतक प्राप्त नहीं हुआ है।
इस पर आयोग द्वारा अब व्यवहार प्रक्रिया संहिता की धारा 32(ग) के अधीन डीआईजी भोपाल इरशाद वली को नामजद नोटिस जारी कर उन्हें निर्देशित किया कि वे 31 मार्च 2021 को आयोग के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण दें। आयोग ने डीआईजी भोपाल रेंज के नाम पांच हज़ार रूपये का ज़मानती गिरफ्तारी वारंट 18 मार्च 2021 को ही जारी कर दिया है।
ग्राम अमकुही के आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
कटनी -: मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार श्यामाचरण उपाध्याय, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के मार्गदर्शन में एवं संजय कस्तवार सचिव तथा मनीष कौशिक जिला विधिक सहायता अधिकारी के दिशा-निर्देशन में गुरुवार को आंगनवाड़ी केन्द्र ग्राम अमकुही में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पीएलव्ही मनीषा प्यासी ने उपस्थित लोगों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित लोगों को अपनी किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण के लिये कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर में संपर्क करने हेतु जानकारी प्रदान की। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को विधिक सहायता के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने से संबंधित समझाइश दी एवं उपस्थित लोगों की समस्यायें सुनी।
आयोजित कार्यक्रम में प्रियांशी चौधरी, रूबी चौधरी, रेनू चौधरी, अंजू चौधरी, नैना चौधरी, दुर्गा कोल, मानसी चौधरी, अभिषेक चौधरी, तनिष्क चौधरी, सूर्या आदिवासी की उपस्थिति रही।
कटनी पहुंचे कमिश्नर चन्दशेखर,कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत की गतिविधियों का किया रिव्यू
कटनी - : गुरुवार को संभागायुक्त बी. चन्द्रशेखर अपने विजिट पर कटनी पहुंचे। उन्होने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम कोर्ट, कलेक्टर कोर्ट और रिकॉर्ड रुम का निरीक्षण किया। साथ ही कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत की विभिन्न शाखाओं की समीक्षा की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा भी मौजूद रहै।
अपने रिव्यू के दौरान कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने कलेक्टर कोर्ट और एडीएम कोर्ट के प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होने कहा कि अपीलीय आदेशों की प्रतिलिपि संबंधित अधीनस्थ न्यायालय को अवश्यक भेजें। आरसीएमएस पोर्टल, आबादी सर्वे की जानकारी भी कमिश्नर ने ली। अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश उन्होने दिये। विभागीय जांच के पुराने प्रकरणों की समीक्षा भी कमिश्नर ने की। उन्होने कहा कि विभागीय जांच के प्रकरणों को अधिक समय तक लंबित नहीं रखें। यथोचित् कार्यवाही कर निर्धारित समय सीमा में निराकरण करें। विभागीय जांच के मामलों में गति लाते हुये लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश भी अपने विजिट में कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने दिये।
मुख्यमंत्री राज्य बीमारी सहायता के प्रकरण सही समय पर अग्रेषित करने के निर्देश कमिश्नर ने दिये। उन्होने शस्त्र लाईसेन्स का नेशनल डेटाबेस में अनिवार्यतः एन्ट्री करने के निर्देश दिये। साथ ही विस्फोटक लाईसेन्स वाले स्थानों का स्थल निरीक्षण अनिवार्यतः सुनिश्चित कराने के लिये आदेशित भी किया।
खाद्यान्न आवंटन और अन्न उत्सव के विषय में जानकारी भी संभागायुक्त ने कलेक्टर से ली। उन्होने कहा कि अन्न उत्सव में अधिक से अधिक खाद्यान्न का उठाव हो, इसके लिये पृथक से कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। गेहूं उपार्जन की तैयारियों के विषय में भी संभागायुक्त ने जाना। पेंशन के प्रकरणों का रिव्यू करते हुये श्री चन्द्रशेखर ने निर्देश दिये कि पेंशन प्रकरण लंबित ना रहें, एैसा कार्य करें।
लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश संभागायुक्त श्री चन्द्रशेखर ने अपने विजिट के दौरान कलेक्टर को दिये। उन्होने कहा कि वर्तमान में विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जा रहे हैं। इस कार्य में लोक सेवा केन्द्रों को भी जोड़ें।
जिला पंचायत के कार्यों का रिव्यू भी अपने दौरे में संभागायुक्त ने किया। उन्होने अधिकारियों, कर्मचारियों को, जहां वे बैठते हैं, वहां पर उनकी नेम प्लेट और जॉब चार्ट लगवाने के निर्देश दिये। साथ ही अग्रिम राशियों के समायोजन के लिये भी निर्देशित किया। मनरेगा की प्रगति की समीक्षा भी सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे से कमिश्नर ने की। इस दौरान उन्होने सीएम हेल्पलाईन, स्ट्रीट वेण्डर, स्वसहायता समूहों के लिंकेज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य बिन्दुओं का रिव्यू भी किया।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|