मंगलवार, 9 मार्च 2021

राज्यपाल ने सराहा "अपराजिता " को

कटनी/अमित तिवारी -:  "अपराजिता" ई मैगजीन हैं जिसका विमोचन जनसम्पर्क विभाग कटनी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर एक दिन की सांकेतिक कलेक्टर अर्चना केवट व् जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल द्वारा कराया गया है| हलांकि ई मैगजीन "अपराजिता" जिले की आत्मनिर्भर व् स्वावलंबी महिलाओ पर आधारित है| जिसमे  जिले की उन सभी महिलाओ के साहस व् मेहनत के बारे में बताया गया है जो की आज लोगो के सामने एक मिशाल बन कर कायम हैं|

राज्यपाल ने भी की सराहना 

 मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्री मति आनंदी बैन ने भी ी मैगनीज "अपराजिता" को बताया नारी शक्ति के लिए समर्पित उन्होंने कहा की  "प्रगति घर-परिवार की हो या समाज की, या देश-प्रदेश की, उसकी नींव महिलाएं ही डालती हैं। नारी शक्ति को समर्पित ई-मैगज़ीन "अपराजिता" के प्रयास सराहनीय हैं"


"अपरजिता"  में इनकी रही भूमिका 

:- मार्गदर्शन

डॉ. सुदाम खाड़े, आयुक्त, जनसम्पर्क मध्यप्रदेश

 आशुतोष प्रताप सिंह, संचालक, जनसम्पर्क मध्यप्रदेश 

:- निर्देशन

 प्रियंक  मिश्रा, कलेक्टर, कटनी

:- परिकल्पना एवं संपादन

 सुनील वर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी, कटनी

:- सहयोग

 अनिल राज तिवारी

 सर्जना चतुर्वेदी

 अभिषेक मिश्रा

 विजय सूर्यवंशी

 लालजी शर्मा

 दिनेश तोमर 


DSP ने फाँसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस महकमे में हड़कंप

धार -:  जिले के डही थाना क्षेत्र की है। जहां डीएसपी बीएस अहरवार ने अज्ञात कारणों के चलते अपने गृहनिवास डही के रेबड़दा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना के तुरंत बाद डही थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच चुकी है। जहां से मृतक डीएसपी बीएस अहरवार के निवास की जांच पड़ताल के बाद मृतक का शव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है।       -: इधर इस घटना से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और धार जिला पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि डीएसपी बीएस अहरवार भोपाल पीएचक्यू में पदस्थ थे। वही आज उनकी लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली है। डीएसपी अहरवार कई दिनों से ड्यूटी से भी नदारद थे।

सोमवार, 8 मार्च 2021

ई-मैग्जीन ’’अपराजिता-हौसलों की उड़ान’’ का हुआ ई-विमोचन

कटनी -: अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय कटनी द्वारा कटनी जिले की नारी शक्ति पर केन्द्रित ई-मैग्जीन ’’अपराजिता-हौसलों की उड़ान’’ का विमोचन हुआ। सीरो के तहत बस स्टेण्ड स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत की प्रधान ममता पटेल एवं महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश देने के उद्देश्य से सांकेतिक रुप से जिले की एक दिन की कलेक्टर बनीं अर्चना केवट ने ई-मैग्जीन ’’अपराजिता-हौसलों की उड़ान’’ का ई-विमोचन किया। 

 विमोचन के पूर्व ई-मैग्जीन ’’अपराजिता-हौसलों की उड़ान’’ के संबंध में जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुनील वर्मा ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि यह ई-संकलन जिले की उन नारी शक्तियों का है, जिन्होने अपने मजबूत हौसलों से अपनी उपस्थिति समाज में सशक्तता के साथ दर्शाई है और जो आज अन्य महिलाओं के लिये एक मिसाल है।

इस ई-मैग्जीन में कटनी की ’नारी शक्ति’ बन रही आर्थिक सशक्तीकरण की मिसाल, अर्चना केवटः जान की बाजी लगा “सम्मान“ बचाने वाली एक अपराजिता (आवरण कथा के रूप में लें), स्व-सहायता समूह को ताकत बना गांव के लिए बनी ‘शकुन’, बाधाओं को हराकर संगीता ने तैयार की नवनिर्माण की राह, स्कूली बच्चों के जीवन का उजियारा है ’शहनाज’, काशीबाई ने महिलाओं को बनाया शिक्षित, बच्चों को सेहतमंद, राधा के प्रयासों ने बदल कर रख दी तस्वीर, तकनीक के बूते खोली ’वर्षा’ ने खोली आत्मनिर्भरता की राह, इंटरनेट को ताकत बना गांव को दिखाई ’उषा’ की किरण, महिला सशक्तीकरण की दिशा में वरदान सबित होगा स्वाबलंबन रुरल मार्केट जैसी खुद आत्मनिर्भर बनीं और महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिसाल के रुप में खुद को साबित करने वाली महिलाओं के जीवन के संघर्ष की कहानियों को संजोया गया है। 

इस दौरान कार्यक्रम में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया, डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग वनश्री कुर्वेति, जिला प्रबन्धक ई-गवर्नेंस सौरभ नामदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागों के अधिकारी तथा महिलायें उपस्थित रहीं।

एक दिन के लिए सांकेतिक महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी बनी छात्रा अमृता सिंह, अब आईएएस बनना चाह रही अमृता..

कटनी :- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कटनी कलेक्टर प्रियांक मिश्रा ने अर्चना केवट को 1 दिन के लिए कलेक्टर बनाया वही जिला प्रशासन की पहल से प्रेरणा लेकर बड़वारा महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रवि शंकर पांडे ने महिलाओं के प्रति समाज के भीतर सकारात्मक विचार उत्पन्न करने के लिए अमृता सिंह को एक दिन के लिए अपना पदभार सौंपा है अमृता बड़वारा परियोजना क्षेत्र के पठरा ग्राम के आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर काम कर रही लीला सिंह की पुत्री है जो पूर्व में दसवीं कक्षा में टॉप किया था और अब आईएएस बनने का सपना देख रही है इसकी जानकारी जैसे ही परियोजना अधिकारी रवि शंकर पांडेय को लगी तो उन्होंने अमृता का मनोबल एवं समाज के भीतर अमृता जैसी अन्य बेटियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आज अपना 1 दिन का पदभार देने का निर्णय लिया प्रभार मिलते ही अमृता सुपरवाइजरो के साथ बैठक कर आंगनवाड़ी केंद्रों को समय पर खोले जाने एवं स्वच्छता को लेकर अहम निर्देश दिए 

यह पहल उन युवतियों का हौसला बुलंद कर रही है जो अमृता जैसे आईएएस - आईपीएस बनने का ख्वाब सजोने में जुटे हुए है।।

एक ओर जहां आज पूरे देश मे महिलाओं के सम्मान में विशेष कार्यक्रम रखे जा रहे हैं वही आज प्रदेश में महिलाओं ने ये आंदोलन क्यों किया देखिए :-

भोपाल -: मध्य प्रदेश के विभिन्न प्राथमिक स्कूलों में 30 हजार से ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती होनी थी. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन टीईटी परीक्षा के आधार पर किया जाना था. जिसके तहत 15 हजार पदों पर नियुक्तियो

की प्रक्रिया 1 जुलाई 2020 से शुरू की गई थी. सन 2018 में शिक्षक भर्ती के लिए पास होने के बावजूद नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से नाराज महिला अभ्यर्थी आज भाजपा दफ्तर परिसर में धरने पर बैठ गई. इस दौरान महिला अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी भी की. नियुक्ति पत्र की मांग करते हुए महिला अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी नियुक्तियां नहीं की गईं तो वे प्रदेशभर में आंदोलन करेंगी. इस दौरान महिला अभ्यर्थियों ने 'मामा शिवराज भांजियों की मेहनत का फल दे!' का नारा लगाया...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कैमोर थाने में किया गया महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मान

कटनी :- महिलाओं के लिए सम्मान और समानता के लिए मुहिम की शुरुआत थाना प्रभारी कैमोर टीआई अरविंद जैन ने अपने ही कार्यालय से की।  

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर थाना परिसर में थाने में पदस्थ महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों का तिलक एवं पुष्प माला से संपूर्ण पुलिस स्टाफ द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों से सम्मान पाकर महिला अधिकारी और कर्मचारियों का मन अभिभूत हो गया। 


International Women's Day: एक दिन की ग्रह मंत्री बनी मीनाक्षी, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी किया एक दिन के गृह मंत्री का सम्मान ।।

भोपाल :- महिला कांस्टेबल मीनाक्षी वर्मा को एक दिन के लिए मध्यप्रदेश का गृहमंत्री बनाया गया । यह महिला कांस्टेबल ग्रह मंत्री  डॉ नरोत्तम मिश्रा के निवास कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं । मीनाक्षी ने जनता की समस्याओं को सुनकर ओ एस डी को कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश दिए ।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी वर्मा को सम्मानित किया. यह सम्मान मीनाक्षी वर्मा के लिए सबसे बड़ा था. क्योंकि महिला दिवस उनके लिए इस कदर यादगार रहेगा यह उन्होंने नहीं सोचा था. जब उन्हें पता चला कि आज उन्हें एक दिन के लिए नरोत्तम मिश्रा की तरह काम करने का मौका मिलेगा तो वह हैरान रह गईं.ऑनरेरी होम मिनिस्टर मध्य प्रदेश मीनाक्षी वर्मा ने जनता की समस्याओं को सुना और ओएसडी एडीजीपी अशोक अवस्थी को निराकरण के लिए निर्देशित किया. रोजाना की तरह गृह मंत्री के बंगले पर कई लोग अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. आज जब नरोत्तम मिश्रा सीट पर नहीं थे तो लोग भी हैरान रह गए. गृह मंत्री की सीट पर महिला कॉन्सटेबल को देखकर वो चौंक गए. हालांकि जब उन्हें पता चला कि आज नरोत्तम मिश्रा की जगह महिला कॉन्स्टेबल उनका काम करेंगी तो वे नॉर्मल हुए.इसके बाद लोगों ने अपनी समस्याओं को मीनाक्षी को बताया. मीनाक्षी ने भी होम मिनिस्टर की तरह शिकायतों को सुना और उन शिकायतों पर कार्रवाई के लिए ओएसडी अवस्थी को निर्देश दिए. हालांकि इस दौरान नरोत्तम मिश्रा भी आमजन की तरह कुर्सी पर बैठे हुए थे. जो शिकायतें मीनाक्षी के पास से फॉरवर्ड हो कर आ रही थीं उन्हें देख भी रहे थे.