की प्रक्रिया 1 जुलाई 2020 से शुरू की गई थी. सन 2018 में शिक्षक भर्ती के लिए पास होने के बावजूद नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से नाराज महिला अभ्यर्थी आज भाजपा दफ्तर परिसर में धरने पर बैठ गई. इस दौरान महिला अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी भी की. नियुक्ति पत्र की मांग करते हुए महिला अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी नियुक्तियां नहीं की गईं तो वे प्रदेशभर में आंदोलन करेंगी. इस दौरान महिला अभ्यर्थियों ने 'मामा शिवराज भांजियों की मेहनत का फल दे!' का नारा लगाया...
सोमवार, 8 मार्च 2021
एक ओर जहां आज पूरे देश मे महिलाओं के सम्मान में विशेष कार्यक्रम रखे जा रहे हैं वही आज प्रदेश में महिलाओं ने ये आंदोलन क्यों किया देखिए :-
की प्रक्रिया 1 जुलाई 2020 से शुरू की गई थी. सन 2018 में शिक्षक भर्ती के लिए पास होने के बावजूद नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से नाराज महिला अभ्यर्थी आज भाजपा दफ्तर परिसर में धरने पर बैठ गई. इस दौरान महिला अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी भी की. नियुक्ति पत्र की मांग करते हुए महिला अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी नियुक्तियां नहीं की गईं तो वे प्रदेशभर में आंदोलन करेंगी. इस दौरान महिला अभ्यर्थियों ने 'मामा शिवराज भांजियों की मेहनत का फल दे!' का नारा लगाया...
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कैमोर थाने में किया गया महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मान
कटनी :- महिलाओं के लिए सम्मान और समानता के लिए मुहिम की शुरुआत थाना प्रभारी कैमोर टीआई अरविंद जैन ने अपने ही कार्यालय से की।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर थाना परिसर में थाने में पदस्थ महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों का तिलक एवं पुष्प माला से संपूर्ण पुलिस स्टाफ द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों से सम्मान पाकर महिला अधिकारी और कर्मचारियों का मन अभिभूत हो गया।
International Women's Day: एक दिन की ग्रह मंत्री बनी मीनाक्षी, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी किया एक दिन के गृह मंत्री का सम्मान ।।
भोपाल :- महिला कांस्टेबल मीनाक्षी वर्मा को एक दिन के लिए मध्यप्रदेश का गृहमंत्री बनाया गया । यह महिला कांस्टेबल ग्रह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निवास कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं । मीनाक्षी ने जनता की समस्याओं को सुनकर ओ एस डी को कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश दिए ।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी वर्मा को सम्मानित किया. यह सम्मान मीनाक्षी वर्मा के लिए सबसे बड़ा था. क्योंकि महिला दिवस उनके लिए इस कदर यादगार रहेगा यह उन्होंने नहीं सोचा था. जब उन्हें पता चला कि आज उन्हें एक दिन के लिए नरोत्तम मिश्रा की तरह काम करने का मौका मिलेगा तो वह हैरान रह गईं.ऑनरेरी होम मिनिस्टर मध्य प्रदेश मीनाक्षी वर्मा ने जनता की समस्याओं को सुना और ओएसडी एडीजीपी अशोक अवस्थी को निराकरण के लिए निर्देशित किया. रोजाना की तरह गृह मंत्री के बंगले पर कई लोग अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. आज जब नरोत्तम मिश्रा सीट पर नहीं थे तो लोग भी हैरान रह गए. गृह मंत्री की सीट पर महिला कॉन्सटेबल को देखकर वो चौंक गए. हालांकि जब उन्हें पता चला कि आज नरोत्तम मिश्रा की जगह महिला कॉन्स्टेबल उनका काम करेंगी तो वे नॉर्मल हुए.इसके बाद लोगों ने अपनी समस्याओं को मीनाक्षी को बताया. मीनाक्षी ने भी होम मिनिस्टर की तरह शिकायतों को सुना और उन शिकायतों पर कार्रवाई के लिए ओएसडी अवस्थी को निर्देश दिए. हालांकि इस दौरान नरोत्तम मिश्रा भी आमजन की तरह कुर्सी पर बैठे हुए थे. जो शिकायतें मीनाक्षी के पास से फॉरवर्ड हो कर आ रही थीं उन्हें देख भी रहे थे.
रविवार, 7 मार्च 2021
जिले की एक दिन की कलेक्टर बनेंगी अर्चना, 8 मार्च को संभालेंगी कार्यभार
कटनी - बहादुर बेटी अर्चना केवट को एक दिन का कलेक्टर बनाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने लिया है। अर्चना को कलेक्टर बनने का अवसर 8 मार्च को अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिलेगा। अर्चना 8 मार्च को कटनी जिले की एक दिन की कलेक्टर होंगी।
इस दिन वे टाईम लिमिट की बैठक में विभिन्न विभागों का रिव्यू करेंगी। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम शीरो में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगी। अर्चना विभिन्न शासकीय कार्यों को भी संभालेंगी।
सुश्री अर्चना बतौर कलेक्टर सोमवार 8 मार्च को प्रातः 10.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेंगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत चाका में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित विशेष ग्राम सभा में शामिल होंगी। इसके बाद अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने दोपहर 1 बजे बस स्टेण्ड स्थित ऑडिटोरियम पहुंचेंगी। दोपहर 3 बजे वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण और शाम 4 बजे बालिका गृह का निरीक्षण करेंगी।
गौरतलब है कि अर्चना ने अपने साहस और निडरता के दम पर आपराधिक तत्वों का सामना करते हुये उन्हें सलाखों तक पहुंचाने का साहसिक काम किया है। अर्चना ने बताया कि उसने कुछ दिन पूर्व मनचलों से दो बच्चियों को बचाते हुए उन्हें पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया था। इसी बहादुरी के लिए मुख्यमंत्री ने भी अर्चना को सम्मानित किया है।
जख्मी पांच गायों को गौमाता उपचार केंद्र चांडक चौक में मिला उपचार
कटनी - गौमाता उपचार केंद्र चांडक चौक में रविवार को जख्मी पांच गौ माताओं का सफलतापूर्वक उपचार किया गया। उपचार केंद्र अध्यक्ष सतीश सोनी के साथ टीम के सदस्य सेवा कार्य में जुटे हैं ।उपचार केंद्र में डॉक्टर नर्मदा शंकर अग्रवाल ,डॉ सुरेश आहूजा ,समाजसेवी जयराम दास पोपटानी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उपचार के बाद गौ माताओं को दलिया का सेवन गौ सेवकों ने कराया।
आज जिले में प्रत्यासी चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण ,पार्षद व महापौर दावेदारों का हुआ साक्षात्कार,सभी वार्डों में होंगे आप के प्रत्यासी
कटनी - जिला कार्यालय में दिल्ली से केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री सुरेश कठैत जी का आगमन कटनी हुआ आज कटनी में महापौर,पार्षद ,नगर परिषद के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण था कटनी नगर निगम व नगर पंचायत क्षेत्रो से प्रत्याशियों से आवेदन मंगवाए गए थे जिसमें कटनी नगर निगम पार्षद पद पार्टी प्रत्यासी हेतु 49 फार्म व महापौर पद प्रत्यासी हेतु 5 फार्म सहित जिले आम आदमी पार्टी कार्यालय में सभी प्रत्यासी साक्षात्कार हेतु केंद्रीय जिला पर्यवेक्षक श्री कठैत जी व जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुनील मिश्रा जी की उपस्थिति में साक्षात्कार हुआ सभी आवेदन फार्म में टीप अंकित कर केन्द्रीय टीम को भेज दिए गए है जो कि आगामी समय मे उपयुक्त उम्मीदवारों की घोषणा प्रदेश आप प्रत्यासी चयन समिति करेगी ,केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री कठैत ने बताया कि आगामी समय मे प्रत्यासी चयन प्रक्रिया आगामी दो चरणों मे पूर्ण कर ली जावेगी ,कटनी जिले के समस्त वार्डों में आम आदमी पार्टी अपना प्रत्यासी मैदान में पूरी ताकत से उतारेगी जनता अब इन दोनों भ्रष्ट पार्टियों से नाता तोड़ रही है अब जनता आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार के जन हितैसी कार्यो से प्रभावित है दिल्ली जैसा विकास कटनी में भी देखना चाहती है पार्टी प्रत्यासी चयन में किसी भी भ्रष्टाचार से लिप्त व्यक्ति को,किसी भी चरित्रहीन व्यक्ति को टिकट नही देगी पार्टी का प्रत्येक प्रत्यासी साफ सुथरी छवि व निष्ठावान समाज सेवी होगा श्री कठैत ने कहा कि अभी तक जो भी आवेदन प्राप्त हुए है उनमें युवा व शिक्षित व्यक्तियों ने ज्यादा आवेदन किया है कुल आवेदनों में 8 आवेदन महिलाओं के प्राप्त हुए है
निश्चित कटनी बदलाव चाहता है
जबलपुर संभागीय प्रभारी श्री आशीष सिंगरहा जी ने सभी संभावित प्रत्याशियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी संभावित प्रत्यासी अपने वार्डों में लोगों से निरंतर मुलाकात कर उनकी समस्याओं को चिन्हित करें व उनके निराकरण करवाएं , जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुनील मिश्रा ने बताया कि यह चयन प्रक्रिया के पहले चरण में 10 आवेदन आये थे व दूसरे चरण में 54 आवेदन केंद्रीय पर्यवेक्षक के सामने प्रत्याशियों सहित प्रस्तुत हुए,इससे स्पष्ट है कि कटनी की आम जनता कटनी की सूरत आम आदमी पार्टी के साथ बदलना चाहती है ,हम कटनी के नगर निगम के स्कूलों को दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह बेहतर करेंगे,सभी विकसित अवैध कालोनियों को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा,आज के इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी देवेंद्र गुप्ता,आफत लाल यादव,सफक अहमद कुरैसी,विनोद शर्मा,अफरोज अहमद,अंजुला बजाज, सुरेश जायसवाल,दीपक आजाद,मजीद भाई, विनोद गुप्ता,पिंटू मौर्या, के के कुशवाहा,समीमुद्दीन अंसारी,सोलंकी जी,प्रदीप मोहनानी,संजय छतवानी,अभिषेक बजाज,रामा चतुर्वेदी,नरेंद्र श्रीवास्तव,सब्बीर अहमद सुदामा इडनानी,नसीम सिद्दकि आदि पदाधिकारी जन उपस्थित रहे
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा कटनी की बैठक संपन्न
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|