रविवार, 31 अक्टूबर 2021

कोरोना योद्धाओं का जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया सम्मान , ग्राम पंचायत पहाड़ी में अशोका एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने आयोजित किया कार्यक्रम

कटनी -: वैश्विक महामारी कोरोना की दोनों लहरों के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर समर्पण भाव के साथ जन सेवा करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मियों के सम्मान के लिए अशोका एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी कटनी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत पहाड़ी भवन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा की मौजूदगी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पहाड़ी सरपंच शिव कुमार सेन ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि  विश्वकर्मा द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।  

*विकास कार्यों के लिए किया गया सम्मान*

कार्यक्रम के प्रथम चरण में निवार क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, समाजसेवा सहित बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार कार्य करने के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा का ग्राम पंचायत पहाड़ी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मियों द्वारा भी मुख्यातिथि  विश्वकर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। इसके अलावा मंचासीन अतिथियों का भी ग्रामीण जनों द्वारा स्वागत किया गया। 


*थमेगा नहीं विकास कार्य*

अपने उद्बोधन दौरान मुख्य अतिथि अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि क्षेत्र में विकास के अभी कई कार्य बाकी हैं और विकास का ये क्रम लगातार जारी रहेगा, थमेगा नहीं। उन्होंने क्षेत्र में मनरेगा मद से जल्द बनने जा रही सड़कों और बायपास के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने  कोरोना के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों के प्रति उनका आभार जताया। उन्होंने उपस्थित जनों से कोरोना के पुनः बढ़ रहे प्रकरणों को देखते हुए दीपावली के त्यौहार दौरान सतर्कता और सुरक्षा के उपाय अपनाने कहा। 

*50 से अधिक कोरोना योद्धाओं का सम्मान*

कार्यक्रम दौरान ग्राम पंचायत पहाड़ी क्षेत्र की आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों, कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, सफाई कर्मियों एवम् ग्राम पंचायत पहाड़ी के स्टाफ सहित करीब 50 कोरोना योद्धाओं का सम्मान शाल, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान कर मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक आदेश खरया द्वारा कोविड के दौरान अशोका एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी एवम् जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा  किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया तथा कोरोना वॉरियर्स से मिले सहयोग की सराहना की गई।

*इनकी रही मौजूदगी*

कार्यक्रम दौरान  ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांडे, पूर्व पंच बृजनंदन पटेल, ग्राम पंचायत सचिव मनीष त्रिपाठी, मनोज चौबे, गुड्डू रामकृष्ण सोन,  पुरुषोत्तम रजक, संजय उपाध्याय, इंद्र कुमार दुबे, प्रकाश पटेल, ऋषि जैन, सिद्धार्थ पांडे, धनेश्वरी दुबे सहित ग्रामीण जनों की मौजूदगी रही।

शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

कोई भी दिक्कत हो हर समय रहूंगा उपलब्ध- विधायक संदीप जायसवाल , विधायक ने जुगियाकाप सहित अन्य स्थानों में विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण , जनता दरबार लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं

कटनी-:प्रदेश व केंद्र सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की योजनाएं तैयार कर उन्हें लागू कर रही है। कोई भी पक्के मकान से वंचित न हो इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं। अब हर भूमिहीन परिवारों को प्लॉट दिए जाएंगे। पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं गांव-गांव उपलब्ध हों इसके लिए प्रयास किये जा रहे है। यह बात मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल में जुगियाकाप गांव में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ ही हमारे सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी विकास कार्यों को लेकर लगातार सक्रिय हैं। उनके नेतृत्व में हम बेहतर कार्य कर रहे हैं।विधायक ने कहा कि कभी कोई परेशानी या समस्या हो आप निसंकोच मुझे सूचना दें। समस्या का निराकरण हो उसका हर संभव प्रयास किया जाएगा। 

इससे पहले विधायक जायसवाल ने जुगियाकाप से मढ़ई  तक  35 लाख रुपए से बनने वाली सड़क और जुगियाकाप में 1.50 लाख रुपए की लागत के स्वागत गेट का भूमिपूजन किया। साथ ही  जुगियाकाप में  7 लाख 80 हजार रुपये की लागत से बने आंगनबाड़ी केंद्र, सुरखी में 1.50 लाख के स्वागत गेट, पौड़ी में 6 लाख रुपये से बने मंगल भवन और 4 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का पूजन कर व फीता काटकर लोकार्पण किया। 

चौपाल लगाकर सुनी समस्या

विधायक ने मड़ई ग्राम पंचायत जुगियाकाप में चौपाल लगाई और स्थानीय जनों की समस्याएं सुनी। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनका   निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद अध्यक्ष शैलेश कन्हैया तिवारी, सीएसपी शशिकांत शुक्ला, नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।

गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021

पुलिस कप्तान की राडार में आए वाहन चालक, 10 पर कार्रवाई, स्पीड गन से यातायात अमले के साथ खुद की ओवर स्पीड वाहनों की चेकिंग

कटनी-: जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर पुलिस विभाग सजग हो गया है। गुरूवार को पुलिस कप्तान सुनील कुमार जैन ने खुद ही मोर्चा संभाला। उन्होंने यातायात पुलिस के साथ मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की स्पीड गन से जांच की और उनकी राडार में जो भी वाहन चालक फंसे उनका ओवर स्पीड के चलते मौके पर ही चालान काटा गया। इस दौरान दस वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ने सड़क हादसों को रोकने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए। साथ ही यातायात पुलिस को लगातार अभियान चलाते हुए ओवर स्पीड वाहनों पर कार्यवाही करने करने को कहा। 

थाना प्रभारी यातायात विनोद दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ओवर स्पीड वाहनों पर लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। हादसों को रोकने के लिए विगत दिवस ही पुलिस अधीक्षक जैन ने स्वयं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों ( ब्लैक स्पॉट) का निरीक्षण करने पहंुचे थे और ब्लैक स्पॉट में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे।

मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

उमरिया पुलिस ने किया 24 घण्टे में अंधी हत्या का खुलाशा आरोपी पुलिस की गिरप्त में - उमरिया/पाली

पाली/अमित दत्ता-उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत ग्राम बलवई का  मामला सामने आया है जहां एक बेटा अपने माँ के साथ अवैध सम्बंध होने के शक में हत्यारा बन बैठा उक्त मामले के सम्बंध में जिले के पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार सिन्हा ने।   पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में पत्रकारों से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी है। इस दौरान पाली एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट , थाना प्रभारी आरके धारिया एवं तत्कालीन एसडीओपी उमरिया भारती सिंह मौजूद रहे है। उमरिया पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया की पाली पुलिस को 25 अक्टूबर को सुबह आठ बजे राम निवास सिंह निवासी ग्राम ओदरी  ने 100 में फोन पर जानकारी दी की उसके भाई धनपत सिंह गोंड का शव बलवई गाँव के रहने वाली आशोदा बाई के खेत पर पड़ा हुआ है जो की दिनांक 22 अक्टूबर से घर से लापता था।म्रतक के भाई की सूचना पर पाली एसडीओपी डॉ० जितेंद्र सिंह जाट एवम टीआई आर के धारिया घुनघुटी चौकी प्रभारी एस.एन.प्रजापति सहित स्टाफ के साथ मौके पर जाकर देखा जहां ग्राम बलवई में म्रतक धनपत सिंह गोंड निवासी ग्राम ओदरी रहने वाला था जिसका  शव बलवई निवासी अशोदा बाई के खेत के बाजू से झाड़ी में खून से लथ-पथ पड़ा था मामले को देखते हुए पाली एस डी ओपी के द्वारा उक्त घटने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा त्तकाल मोके पर पहुचे और घटने की बारीकी से जांच करते हुए आशोदा बाई से पूछताछ की इस दौरान आशोदा बाई ने बताया की दिनांक 25 अक्टूबर को शाम सात बजे म्रतक धनपत सिंघ गोड़ उनके घर पर आकर बैठा था इसी दौरान लड़का उग्रसेन घर आया और आते ही धनपत सिंह के साथ गाली गलौज करते मारपीट करने लगा झगड़ा होते देख आशोदा बाई ने बीच बचाव किया जिससे उसे भी गले मे चोट आई इसी बीच धनपत घर के पीछे खेत की और भागा जिसे भागता देख उग्रसेन उसके पीछा कर उसे डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छिपा कर भाग गया।उक्त मामले में पुलिस ने आशोदा बाई के पुत्र उग्रसेन के विरुद्ध हत्या और साक्ष्य छुपाने के धाराओं के 502/21 धारा 302,201 के तहत मामला कायम कर आरोपी की पता तलाश की गई जिसमें आरोपी को बिलासपुर छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया।

पूरे कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली डॉ जितेंद्र सिंह जाट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाली आरके धारिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनीष कुमार उपनिरीक्षक एस.एन प्रजापति  जसन खान शीतल तिवारी अभिषेक शर्मा राकेश प्रजापति अजय सिंह परिहार राहुल विश्वकर्मा इस पूरे कार्यवाही व आरोपी को पकड़ने में  सराहनीय भूमिका रही 

मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021

समर्थन मूल्य पर धान बेचने जिले के किसानों को फायदे की उम्मीद, जिले में धान उत्पादकता का होगा आंकलन, सांसद प्रतिनिधि के पत्र पर कलेक्टर ने दिए निर्देश

कटनी। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान अब किसानों को और अधिक लाभ हो सकता है। जिले में धान की उत्पादकता का आकंलन कराया जा रहा है। जिसके बाद प्रति हेक्टेयर किसानों से अधिक धान लेने का निर्णय लिया जा सकता है। 

वर्तमान में धान की उत्पादकता जिले में  35 क्विंटल है जबकि उत्पादन इससे अधिक है। जिसके कारण किसानों की पूरी उपज विक्रय नहीं हो पाती। ऐसी स्थिति में किसानों को बाजार या बिचौलियों को कम दाम में उपज बेचना पडता है। जानकारी अनुसार जबलपुर जिले में धान की प्रति हेक्टेयर 45 क्विंटल की मात्रा निर्धारित है। इस अनुपात में कटनी जिले में प्रति हेक्टेयर 10 क्विंटल धान की मात्रा कम है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। किसानों की इस समस्या को लेकर सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को पत्र लिखकर धान  खरीदी की मात्रा बढाने की थी। इस पर कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा की ओर से संचालक कृषि कल्याण और अधीक्षक भू अभिलेख को पत्र के माध्यम से जिले में धान की उत्पादकता का आंकलन करने कहा गया है। आंकलन के बाद प्रति हेक्टेयर उत्पादकता बढ़ने से जिले के सैकड़ों किसानों को फायदा मिलने की उम्मीद जागी है।

सोमवार, 18 अक्टूबर 2021

कोतमा से मैहर पद यात्रा पहुँची पाली यात्रा का हुआ स्वागत प्रशासन और श्रद्धालुओं में हुई कहा सुनी -उमरिया/पाली/अमित दत्ता

उमरिया:- मध्यप्रदेश के कोतमा से मैहर माँ शारदा देवी के दर्शन करने व विसर्जन की आस्था से हजारों की तादाद में पद रथ यात्रा आज उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली पहुंची जहां पाली भाजपा नेता,कांग्रेस नेता, समाजसेवी, ब्यापारी, मुस्लिम समुदाय सभी समुदाय के लोगों ने मिलकर इस धार्मिक यात्रा स्वागत किया। जिले की एडिशनल एसपी रेखा सिंह, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी,  पाली एसडीएम नेहा सोनी ,एसडीओपी डॉ०जितेंद्र सिंह जाट, तहसीलदार राजेश पारस, टीआई आरके धारिया मौजूद रहे । पाली पहुँची यात्रा का हिन्दू मुस्लिम, समुदाय के लोगो द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा का ज़ोरदार स्वागत किया गया इस यात्रा ने कौमी  एकता का मिशाल पेश की है।स्वागत के बाद यात्रा   माँ बिरासनी में दर्शन कर साईं मंदिर में स्वल्पाहार कर पाली से  यात्रा ऊँचेहरा धाम माँ ज्वाला मंदिर के निकली जहाँ नौरोजाबाद में भी यात्रा का पत्रकार अनिल मिश्रा व भाजपा नेता योगेश द्विवेदी नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया ज्वाला धाम में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को भंडारे आयोजन भोजन कराया जिसके बाद यात्रा आगे उमरिया की ओर प्रारम्भ हुई । यह यात्रा कोतमा से 15 अक्टूबर को प्रारंभ की गई है जो कि 20 अक्टूबर को मैहर पहुंचकर 21 अक्टूबर को विसर्जन व पूजन का कार्यक्रम कर लौट आएगी इस पूरे कार्यक्रम में कोतमा क्षेत्र सहित जिले के आसपास के गांव व पद यात्रा के दौरान जिन रास्तों पर चल रही पदयात्रा वहां भी समिति के सदस्यों द्वारा लोगों से जनसंपर्क कर इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का शुभ अवसर देने का आग्रह भी किया जा रहा है इस पथ रथ यात्रा में बच्चे,बूढ़े,नौजवान,माताओं सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

उमरियापान को मिलेगा नगर परिषद का दर्जा, सांसद प्रतिनिधि के पत्र पर शुरू हुई कार्रवाई ,नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देश पर कलेक्टर ने एक सप्ताह के अंदर मांगी जानकारी

कटनी-:  जिले के ढीमरखेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत उमरियापान को नगर परिषद का दर्जा दिलाने एक बार फिर से कार्रवाई शुरू हो गई है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने एसडीएम ढीमरखेडा को सात दिवस के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने निर्देश दिए हैं। उमरियापान को नगर परिषद का दर्जा देने सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने पत्राचार किया था, जिसके बाद नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की गई है। 

जानकारी अनुसार अक्टूबर 2016 में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रवास के दौरान उमरियापान को नगर परिषद बनाने की घोषणा की थी। जिस पर उस दौरान कार्यवाही भी शुरू की गई थी लेकिन नगर परिषद के लिए आवश्यक 20 हजार आबादी में नहीं होने के कारण घोषणा पर अमल नहीं किया जा सका। तभी से घोषणा अधर में लटकी है। इस पर एक बार फिर कार्यवाही शुरू की गई है। जिसमें अब ग्रामपंचायत  उमरियापान से लगी पचपेढी और बम्हनी ग्रामपंचायत को शामिल कर 20 हजार आबादी के नियम को पूरा कर नगर परिषद की घोषणा पर अमल किए जाने की चर्चा है।  सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने  मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर ग्रामपंचायत उमरियापान की नगर परिषद घोषणा को पूरा कराए जाने आग्रह किया था। जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्रालय के माध्यम से कार्यवाही शुरू की गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि दो पंचायत को जोड़ने के बाद सीएम की घोषणा को जल्द अमलीजामा पहनाया जा सकता है।

शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

धू धु कर जला रावण,असत्य पर सत्य की हुई जीत -:उमरिया/पाली/अमित दत्ता

उमरिया/पाली/अमित दत्ता-:असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व शुक्रवार  को उमरिया जिले बिरसिंहपुर पाली के कालरी मैदान में शाम 7 बजे से हर्षोल्लास से मनाया गया। जहाँ भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर रावण की लंका जलाकर बुराइयों का अंत करने का संकल्प लिया गया। पाली शहर के कालरी प्रबंधन तथा नगर पालिका परिषद पाली के सहयोग से भव्य रावण दहन का समारोह आयोजित किया गया, जिसमें चंद क्षणों में रावण की लंका जलकर खाक हो गई। रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी सत्य के समक्ष कुछ ही मिनटों में जलकर  राख के ढेर में बदल गए।जोहिला एरिया खनन महाप्रबंधक एच. एस.पांडे सब एरिया जॉन सल्डाना एसडी द्विवेदी सर्वप्रथम मेघनाद का पुतला फूंका तत्पश्चात कुंभकर्ण और रावण के पुतलों पर तीर चलाए। जैसे ही रावण का परिवार धुं-धुं कर जलने लगा अहंकार का खात्मा हो गया। बुराई के रूप में खड़ी की गई सोने की लंका भी राख हो गई। रावण दहन के दौरान आतिशबाजी की गई। आसमान में रंग-बिरंगी तारे खुशियों के रूप में चमकते नजर आए। 50 फीट का दंभ रूपी रावण एक से डेढ़ मिनट में ही राख हो गया। 

रावण और रावण की लंका आंखों से जलते हुए देखने के लिए पाली के कालरी  मैदान में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे । लोगों ने रावण दहन और आतिशबाजी का आनंद उठाया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित प्रकाश पालीवाल ,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह संजीव खंडेलवाल बहादुर सिंह अमृत लाल विश्वकर्मा, नागेंद्र सिंह,सुधाकर त्रिपाठी,दिनेश तिवारी, महेश जावरे पाली एसडीएम नेहा सोनी,एसडीओपी डॉ० जितेंद्र सिंह जाट, सीएमओ आभा त्रिपाठी, सहित  समस्त अधिकारी व गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

बुधवार, 13 अक्टूबर 2021

क्रूरतापूर्वक किया जा रहा था बकरे-बकरियों का परिवहन, कंट्रोल रूम को मिली मुखबिर से सूचना पर कुठला पुलिस ने की कार्रवाई

कटनी -: जिले के कुठला थाना क्षेत्र के कैलवाराकलां के पास क्रूरतापूर्वक परिवहन कर ले जाई जा रहीं बकरियों को पकड़ा और वाहन को जब्त किया है। साथ ही संलिप्त पांच लोगों के खिलाफ  कार्रवाई की जा रही है। कटनी कंट्रोल रूम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक ट्रक में बड़ी संख्या में बकरे-बकरियां भर कर कहीं बाहर ले जाई जा रही हैं। ट्रक में उनका क्रूरतापूर्वक परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर कंट्रोल द्वारा कुठला पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची। कैलवारा कलां  में हरियाणा ढाबा के पास ट्रक खड़ा मिला, जिसके संबंध में पुलिस ने जानकारी ली तो उसके बकरा-बकरी लदे पाए गए। वाहन को जब्त कर पुलिस थाने लेकर आई। जिसमें 400 से अधिक बकरे-बकरियों को क्रूरतापूर्वक लादा गया था। पुलिस ने बकरियों को जब्त किया है और ट्रक में बकरियों को लेकर जाने वाले पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।।


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "



कटनी पुलिस के एएसआई की मानवता: जननी एक्सप्रेस नही पहुंची तो बाइक बना साधन, रास्ते पर पेट्रोल हुआ खत्म तो देवदूत बनकर पहुंचे एएसआई ने प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल

कटनी-: पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिले में नशा मुक्ति जैसे अभियान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं और लोगों को नशा से दूर रहने प्रेरित किया जा रहा है तो गरीबों, मजदूरों की मदद करने पुलिस आगे आकर काम कर रही है। जिले के कुठला थाना में पदस्थ एएसआई ने मानवीयता दिखाते हुए रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान सड़क पर परेशान प्रसूता को अपने वाहन से न सिर्फ अस्पताल पहुंचाया बल्कि इलाज भी उपलब्ध कराया। कुठला थाना में पदस्थ एएसआई संदीप बाल्मीक बुधवार की सुबह 4 बजे एक मामले में कार्रवाई कर चाका बाइपास की ओर से वापस थाना लौट रहे थे। चाका बाइपास के पास एक महिला व उसके परिजन परेशान खड़े दिखे। एएसआई बाल्मीक ने वाहन रोका और जानकारी ली। जिसमें परिजनों ने बताया कि वे भैंसवाही गांव के रहने वाले हैं। महिला सुकीर्ति पति तिलकराज सिंह 27 वर्ष गर्भवती है और प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने जननी वाहन को फोन किया लेकिन सुकीर्ति की प्रसव पीड़ा बढ़ गई तो वे उसे दोपहिया वाहन से लेकर निकले लेकिन चाका बाइपास के समीप उनके वाहन का ईंधन समाप्त हो गया और बाइपास में 4 बजे उन्हें कोई अन्य साधन नहीं मिल रहा है। प्रसूता को दर्द से कराहते देख एएसआई ने उसे तत्काल पुलिस वाहन में बैठाया और जिला अस्पताल लेकर पहुच गए, साथ ही महिला को खुद ओपीडी तक पहुंचाकर त्वरित इलाज उपलब्ध कराया।



"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

कटनी सहित 6 जिले की सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेगा आदतन अपराधी सचिन यादव , पुलिस अधीक्षक ने जिलाबदर की कार्रवाई करने दिया था प्रतिवेदन

कटनी:- रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी सचिन यादव को पुलिस ने कटनी सहित जिले की सीमा से लगे पांच अन्य जिलों की सीमा के बाहर किया है। आदतन अपराधी होने के चलते कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने सचिन को आदेशानुसार 6 जिलों की सीमाओं के बाहर किया। सचिन यादव निवासी मदन मोहन चौबे वार्ड के खिलाफ पूर्व में भी रंगनाथ नगर थाना व माधव नगर थाना में कई अपराध दर्ज हैं। जिसके विरुद्ध वर्ष 2019 में भी जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की गई थी। जिला बदर अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी वापस लौटा और फिर से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गया। कुछ दिन पूर्व ही बरगवां में लगभग एक करोड़ की भूमि और मकान पर सचिन यादव ने अपने दो अन्य साथियों के साथ रात को ताला तोड़कर कब्जा कर लिया था। शिकायत पर जिला प्रशासन व पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पीड़ित को मकान का कब्जा दिलवाया। साथ ही सचिन सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लोकशांति भंग होने की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने सचिन यादव के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु जिला दंडाधिकारी को प्रतिवेदन दिया था। जिसके बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने उससे सहमत होते हुए सचिन यादव को कटनी से जिले की सीमा से लगे उमरिया, सतना, जबलपुर, दमोह, पन्ना जिले की सीमाओं से 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया है। इसको लेकर रंगनाथ नगर पुलिस ने सचिन यादव को सतना जिले की सीमाओं से बाहर किया। साथ ही हिदायत दी कि निर्धारित अवधि तक वह कटनी सहित पांचों जिलों की सीमाओं में प्रवेश न करें।

सोमवार, 11 अक्टूबर 2021

कलेक्टर, जनसंपर्क विभाग अब ‘‘कू‘‘पर भी उपलब्ध, शासन के निर्णय, शासकीय गतिविधियों, नवीन निर्देश तत्काल मिलेंगे सोशल मीडिया पर

कटनी :- शासन स्तर से जारी होने वाले आदेश, शासन के निर्णय, शासकीय गतिविधियां लोगों तक तत्काल पहुंचे, इस दिशा में राज्य सरकार के सोशल मीडिया नेटवर्क द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। आमजन को तत्काल सही और तथ्यात्मक सूचनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके, इसके लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है और लोगों को उनके मोबाइल पर ही अब अधिकांश सूचनाएं दी जा रही हैं। चाहे वह किसानों के लिए बोनी व बीमारियों से बचाव की जानकारी हो या कोविड जैसी महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने की, हर व्यक्ति के मोबाइल भी सूचना देने की व्यवस्था राज्य सरकार ने की है।  

            इसी कड़ी के तहत जिले में शासन-प्रशासन स्तर की प्रत्येक गतिविधियों के लिए भी सोशल मीडिया पर आमजन तक तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन के निर्देश, शासन की योजनाओं, नवाचार आदि की सूचना अधिक से अधिक लोगों तक फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, ब्लागर आदि के माध्यम से पहुंचाई जा रही है। इसी क्रम में अग्रसर होते हुये अब कलेक्टर कटनी व जिला जनसंपर्क कटनी फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम के साथ ‘‘कू‘‘ पर भी उपलब्ध हैं। जिसके माध्यम से लोग जिला प्रशासन से न सिर्फ जुड़ सकते हैं बल्कि हर गतिविधियों की जानकारी उन्हें नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगी। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी नागरिकों से अपील की है कि वे अब ‘‘कू‘‘ के माध्यम से भी जिला प्रशासन की गतिविधियों एवं शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ‘‘कू‘‘ पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय कटनी का अकाउन्ट, जनसम्पर्क कटनी के नाम से और कलेक्टर का अकाउन्ट कलेक्टर कटनी के नाम से उपलब्ध है। इससे अब ‘‘कू‘‘ यूजर्स जिला प्रशासन के नवीन निर्देशों, नवाचारों, योजनाओं की जानकारी आदि ले सकेंगे और अपनी सूचनाएं भी जिला प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे।

डिजीटल मीडिया कम समय में अधिक लोगों तक बात पहुंचाने का सबसे अच्छा साधन, कलेक्ट्रेट में डिजीटल मीडिया पर जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला का हुआ आयोजन

कटनी :- शासन की कोई योजना हो या विभाग स्तर की कोई बात हमें कम समय में अधिक लोगों तक पहंुचाना हो तो इसके लिए डिजीटल मीडिया सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म है। राज्य सरकार योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए डिजीटल मीडिया का सहारा ले रही है। शासन का प्रत्येक विभाग डिजीटल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ा है और हम भी अलग-अलग प्लेटफार्म पर एक्टिव रहकर न सिर्फ नवीन आदेश, निर्देश की जानकारी ले सकते हैं बल्कि अपनी बात भी आमजन तक कम समय में पहुंचा सकते हैं। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में डिजीटल मीडिया को लेकर आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला के दौरान यह बात जिला जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि फेसबुक, ट्वीटर पर कलेक्टर कटनी, जिला जनसंपर्क पहले से उपलब्ध है। दोनों के माध्यमों से आप तक जिला प्रशासन की जानकारी मिलती हैं तो अब ‘‘कू‘‘ पर भी कलेक्टर कटनी व जिला जनसंपर्क उपलब्ध हैं। कार्यशाला में विशेष अतिथि के रूप में ‘‘कू‘‘ इंडिया के ऑपरेशन प्रवक्ता प्रतीक खेड़कर भी उपस्थित थे। श्री वर्मा ने कार्यशाला में मौजूद अधिकारियों को डिजीटल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म व उनके उपयोग की जानकारी दी।

15 माह में एक करोड़ से अधिक यूजर-: खेड़कर

            कार्यशाला में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित ‘‘कू‘‘ इंडिया के ऑपरेशन प्रवक्ता प्रतीक खेड़कर ने कहा कि डिजीटल मीडिया का प्लेटफार्म बहुत बड़ा है और हम इसके उपयोग से आसानी से अपनी बात को गांव तक कम समय में पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम के मुकाबले में ‘‘कू‘‘ तेजी से लोगों के बीच पसंद किया जा रहा है। श्री खेड़कर ने बताया कि मात्र 15 माह के समय में ‘‘कू‘‘ के एक करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। इसका एकमात्र कारण यह है कि एप पर मल्टी लैंग्वेज की सुविधा उपलब्ध है और यदि हम सामने वाले तक अपनी बात को उसकी ही भाषा में पहुंचाना चाहते हैं तो उसमें फीचर्स उपलब्ध है। इसके अलावा मोबाइल पर टाइपिंग न कर पाने वालों के लिए भी वॉइस के जरिए संदेश भेजना ‘‘कू‘‘ में आसान है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 80 यूनियन मिनीस्टर, 30 सीएम, 700 राजनीति व्यक्ति, जनसंपर्क, सरकारी कार्यालय, स्पोर्ट्स पर्सन, सेलीब्रेटी भी एप से जुड़े हैं। इतना ही नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ‘‘कू‘ पर उपलब्ध हैं और वर्तमान मंें उनके 10 लाख फालोवर्स हैं और वे देश में दूसरे स्थान पर हैं। कार्यशला के दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, सहायक कलेक्टर अंजली रमेश, एसडीएम कटनी बलवीर रमन, एसडीएम बहोरीबंद संघमित्रा गौतम, एसडीएम ढीमरखेड़ा नदीमा शीरी, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सोशल मीडिया हैंडल पर 1 करोड़ से अधिक इंप्रेशन हुए प्राप्त

            कार्यशाला में जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर कटनी के ट्वीटर हैंडल पर इस वर्ष जनवरी से लेकर 23 जुलाई तक 7 लाख 97 हजार 900 इंप्रेशन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर कटनी के फेसबुक पेज के 12 हजार 140 फॉलोवर्स हैं और जनवरी से लेकर 20 जुलाई तक 22 लाख 3 हजार 895 इंप्रेशन प्राप्त हुए। इसी प्रकार जिला जनसंपर्क के ट्वीटर हैंडल पर जनवरी से 23 जुलाई तक 31 लाख 82हजार 983 इंप्रेशन मिले तो वहीं फेसबुक पर जनवरी से 20 जुलाई तक 45 लाख 18 हजार 753 इंप्रेशन प्राप्त हुए।

शनिवार, 9 अक्टूबर 2021

माँ बिरासनी देवी का भोग प्रसाद रशीद कटाकर कर सकते है प्राप्त -:बिरसिंपुर पाली/उमरिया/अमित दत्ता

बिरसिंहपुर पाली/उमरिया/अमित दत्ता:- शारदेय नवरात्र 7 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया  है देश और विदेश में विख्यात मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के पाली स्थित प्राचीन माता बिरासनी मंदिर में आज  तीसरा दिन है शासन की गाइड लाइन के दिशा निर्देश में एक बार मे 50 लोग ही दर्शन कर  रहे हैं श्रद्धालुओं की मनोकामना वाले घी,तेल, ज्योति कलश व आजीवन ज्योति कलश जलाए जा रहे है । जवारे भी बोये जा रहे है साथ ही इस बार  माँ बिरासनी मंदिर में माँ को चढ़ा हुआ  भोग प्रसाद भी श्रद्धालुओं को देने की ब्यवस्था बनाई गई है , जिसके अंतर्गत कोई भी दर्शनार्थी मंदिर संचालन समिति के कार्यालय से रशीद कटाकर माँ को चढ़ा हुआ भोग प्रसाद बड़ी आसानी के साथ प्राप्त कर सकते हैं जिसकी शुरुआत प्रथम दिन ही जिले के कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव द्वरा स्वयं रसीद कटाकर सबसे पहले माँ का चढ़ा हुआ भोग प्रसाद लड्डू प्राप्त किये । उल्लेखनीय है कि सबसे पहले यह लड्डू माता जी को यह भोग लगा कर उसका प्रसाद जो कि लड्डू के रूप में है भक्तों को दिया जा रहा है वही दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं में माँ का प्रसाद पाने के लिए लोगो मे खुशी देखी जा रही हैं । माँ का यह प्रसाद मंदिर में ही बनाया जा रहा है जिसमें मंदिर समिति के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से माँ बिरासनी देवी का यह प्रसाद तैयार किया जा रहा है।

शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021

भूमाफिया, अपराधियों पर हर हाल में करें कार्रवाई, शराब के अवैध कारोबार पर सख्ती से लगाएं अंकुश , कंट्रोल रूम मैं एसपी ने की मासिक अपराध समीक्षा, दिए निर्देश

कटनी। 
भू माफिया और आदतन अपराधियों पर हर हाल में कार्रवाई सुनिश्चित करें। शराब के अवैध ठिकानों पर लगातार दबिश दे और माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। इस बात के निर्देश पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सभी थाना प्रभारी सतत् रुप से  शराब, सट्टा, मादक पदार्थ, भू-मफिया व अपराधियो पर कार्यवाही करने के साथ लंबित अपराधों का त्वरित निराकरण करें। एसपी जैन यह भी निर्देश दिए कि थाना में आने वाले आवेदकों की स्वयं समस्याओं को सुने व शिकायतों का समयावधि में त्वरित वैधानिक निराकरण कराएं। साथ ही पुलिस अधिकारी / कर्मचारी आम जनता से सौम्यतापूर्वक व्यवहार करें । अपराधों की समीक्षा पर विगत वर्ष की तुलना में जिन-जिन अपराधों में वृद्धि हुई है, उन सभी अपराधों के बढ़ने के कारणों एवं घटनास्थल जाकर अपराधों की समीक्षा कर निकाल करने हेतु बैठक में निर्देशित किया गया।
न्यायालय में लंबित अपराधों की करें मॉनीटरिंग
एसपी न्यायालय में लंबित अपराधों की मॉनीटरिंग कर साक्षियों को नियत पेशी दिनांक को अनिवार्य रूप से उपस्थित कराने एवं अभियोजन अधिकारियों से सतत् समन्वय स्थापित कर प्रकरणों में शत-प्रतिशत सजा कराये जाने के लिये निर्देशित किया। अनुभाग/थाना क्षेत्र में निवासरत् नागरिकों से सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार एवं समन्वय रखने, थाना क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने के लिये सूचना संकलन को मजबूत बनाने एवं नगर/ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों को सक्रिय कर जानकारी प्राप्त कर कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी एसपी ने दिए। साथ ही सम्पत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी का प्रतिशत बढ़ाये जाने एवं क्षेत्र के सभी गुण्डे, बदमाशों पर पूर्णतः नजर रखने व घटना घटित करने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।




"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "


पुलिस ने चंद घण्टों में दिलाई युवकों की राशि ,रामनगर जाकर दोनों पक्षों में कराई सुलह

कटनी-:कुठला पुलिस ने कटनी नौकरी करने आए कुछ युवकों से एक युवक ने राशि खाते में स्थानांरित कराई गई थी। युवकों ने राशि वापस दिलाने के लिए कुठला पुलिस को आवेदन दिया। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रामनगर जाकर दोनों पक्षों के बीच चर्चा कराई और चंद घंटों में युवकों की राशि वापस कराई गई। कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने श्रमिकों, गरीबों के मजदूरी आदि के संबंध में आने वाले मामलों मंें त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अमन सिंह, विकास सिंह, विवेक सिंह निवासी कोटर सतना ने मौखिक रूप से शिकायत की कि 24 सितंबर को अपने रिश्तेदार दीपेंद्र सिंह के साथ नौकरी के लिये कटनी आये थे। जहां पर आईएफएफटी मल्टीएथनिक फैशन प्रालि कंपनी सूर्या होटल के पास कटनी में काम करने के लिये 4 दिवसीय ट्रेनिंग ली। 27 सितंबर को दीपेंद्र सिंह के कहने पर आवेदकों के द्वारा क्रमशः 46000 रुपये , 44500 रूपये, 19500 रुपये दीपेंद्र सिंह के फोन पे अकाउंट में अपने यूपीआई अकाउंट से स्वयं की मर्जी से स्थानांतरित किए थे। उन्होंने राशि दिलाने का आग्रह किया। थाना प्रभारी कुठला ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री जैन व अन्य अधिकारियों को दी।  एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी कुठला ने उप निरीक्षक किशोर कुमार द्विवेदी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उप निरीक्षक किशोर कुमार द्विवेदी, सउनि संतोष सिंह द्वारा रामनगर जिला सतना जाकर दीपेन्द्र सिंह से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। दीपेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि तीनों युवकों ने स्वयं अपनी मर्जी से कंपनी की साइट से सीधे आनलाइन शापिंग की थी। जिसके एवज में उन्होंने राशि उसके खाते में भेजी थी और कुछ कपड़े तीनों युवकांे ने उपयोग भी कर लिए। उपनिरीक्षक ने आवेदकों की शेष 70 हजार रूपये  दीपेन्द्र सिंह, प्रियेष सेन की सहमति से आवेदकों के खातों में ट्रांसफर कराए।

सरकार ने छीना जनता का सुकून,पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध ने कांग्रेस ने दिया धरना-उमरिया/अमित दत्ता

उमरिया/अमित दत्ता-: देश मे लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की कीमतों के विरोध मे कांग्रेस ने गुरूवार को गांधी चौक मे धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार की निष्ठा जनता की बजाय अपने उद्योगपति मित्रों के प्रति है। उसने संकल्प ले लिया है कि आम लोगों को चैन से नहीं जीने देना है। यही कारण है कि जो भाजपा 400 के सिलेण्डर, 60 के पेट्रोल और 50 रूपये के डीजल को मंहगा बता कर आये दिन प्रदर्शन करती थी, वह अपने राज मे इन वस्तुओं के दाम दोगुने होने को विकास का नतीजा ठहरा रही है। भाजपा की सरकारें हर मोर्चे पर असफल साबित हुई हैं, और पीएम मोदी तथा सीएम शिवराज ने तो जनता का विश्वास ही खो दिया है। भाजपा के राज मे उमरिया जिले के भयावह हालात हैं। यहां हजारों ट्रांसफार्मर महीनो से जले पड़े हैं। ग्रामीण क्षेत्रों मे 20-20 घंटे अघोषित कटौती की जा रही है। जो फसल किसानो ने किसी तरह हाल-उधार लेकर बोई है, वह सिचाई के आभाव मे सूख कर बर्बाद हो रही है। अपनी फसल को बचाने किसान यहां से वहां गुहार लगा रहे हैं पर उनकी कोई भी नहीं सुन रहा।

बेरोजगारी का आलम यह है कि लोगों को 5-7 हजार रूपये की नौकरी के लिये हजारों मील दूर भटकना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता ने बताया कि रोजगार के अभाव मे आज भी जिले के डेढ़ लाख से ज्यादा लोग अपना घर-बार छोड़ कर महाराष्ट्र, गुजरात, उड़ीसा, कर्नाटक जैसे राज्यों मे मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होने भाजपा सरकार से अपना कर्तव्य निभाने, लोगों से किये वादे निभाने, शोषण बंद करने और मंहगाई व बेरोजगारी दूर करने हेतु ठोस रणनीति बनाने की मांग की हैं भाजपा द्वारा थोपे गये कृषि कानूनो के खिलाफ देश मे बीते 8 महीनो से आंदोलन चल रहा है। उनकी बात सुनने की बजाय सरकार  विरोध कर रहे किसानो की हत्यायें करवाई जा रही हैं। पीएम मोदी को पीडि़तों के आंसू पोछने तक की फुरसत नहीं है। उल्टे विपक्ष के नेताओं को प्रभावित परिवारों से मिलने नहीं दिया जा रहा है।  इस अवसर पर अशोक गोटिया जिला प्रवक्ता जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा यूवख कांग्रेस  जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह  ठाकुरदास, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष राजाराम राय,  निरंजन प्रताप सिह, बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन, किसान, ग्रामीण और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021

ग्राहक बनकर पहुंचा पुलिस कर्मी, इशारा पाते ही दी टीम ने दबिश ,आपत्तिजनक स्थिति में मिले महिला पुरूष, कुठला पुलिस ने सैक्स रैकेट का किया पर्दाफाश

कटनी। कुठला पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर के एक मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। एक पुलिस कर्मी को मौके पर ग्राहक बनाकर भेजा गया था और जैसे ही पुलिसकर्मी ने इशारा किया टीम ने दबिश दे दी। मौके पर सैक्स रैकेट का संचालन करने वाली महिला के अलावा तीन अन्य महिलाएं व एक पुरूष का आपत्तिजनक स्थिति में पुलिस ने पकड़ा। साथ ही मौके से आपत्तिजनक समाग्री भी बरामद की है। 

एसपी सुनील कुमार जैन ने बताया कि शिवाजी नगर में एक महिला द्वारा सैक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। जिसपर उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ शालिनी परस्ते के साथ बस स्टैंड चौकी प्रभारी प्रियंक राजपूत व एक अन्य बल के साथ मौके पर भेजा गया। आरक्षक अनमोल सिंह को मकान में ग्राहक बनाकर भेजा गया और गली नंबर 6 में पहुंचकर आरक्षक ने जैसे ही इशारा किया टीम ने दबिश दे दी। टीम ने मौके पर सियाबाई केवट को पकड़ा और उसके पास से ग्राहक बनकर पहुंचे आरक्षक द्वारा दिए गए पैसे जब्त किए गए। टीम ने दूसरे कमरे की तलाशी ली तो मैहर क्षेत्र निवासी एक अन्य महिला मिली, उसके पास से भी पैसे व आपत्तिजनक सामग्री मिली तो अन्य कमरों में दो अन्य महिला व एक पुरूष आपत्तिजनक हालत में मिले। 

आरोपियों के खिलाफ 4,5,6,7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1958 का मामला पंजीबद्ध किया गया। कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि आरोपी महिला सियाबाई केवट के खिलाफ पूर्व में भी दो बार सैक्स रैकेट संचालित करने पर मामला दर्ज किया गया जा चुका है और वह आदतन अपराधी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक विपिन सिंह, कार्यवाहक निरीक्षक मंजू शर्मा महिला थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी बस स्टैंड उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत, एसआइ्र किशोर कुमार द्विवेदी, प्रधान आरक्षक नीरज पांडेय , ब्रजनंदन सिंह , आरक्षक अनमोल सिंह की विशेष भूमिका रही।

उमरिया कलेक्टर ने की बिरासिनी मंदिर में कलश स्थापना - बिरसिंहपुर पाली / उमरिया /अमित दत्ता

बिरसिंहपुर पाली/उमरिया/अमित दत्ता -:आज पूरे देश में नवरात्रि पर्व आरंभ हो चुका है जिसको लेकर मध्यप्रदेश में उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में विश्व विख्यात मां जगत जननी बिरासनी माता मंदिर की आज आजीवन ज्योति कलश की  आज उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा माता जी की वैदिक मंत्रोपचार के साथ पूजा अर्चना करने बाद घट स्थापना हुई तत्पश्चात मंदिर समिति द्वारा चुनरी से सम्मानित किया गया ।जिसमें मुख्य रुप से पाली एसडीएम नेहा सोनी नायब तहसीलदार राजेश पारस मौजूद रहे।

 माँ बिरासनी मंदिर के दरबार  भक्तों के दर्शन के लिए  खुले रहेंगे एक बार मे 50 श्रद्धालू कर सकेंगे दर्शन मास्क, सोशल डिस्टेन्स का करना होगा पालन साथ ही इस बार लोगो के मनोकामना वाले घी,व तेल के ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश तथा जवारे कलश भी बोये जाएंगे जिसके विसर्जन की जिम्मेदारी मंदिर संचालन समिति की रहेगी माता बिरासनी की आरती लोगो को फेसबुक के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। वही दुर्गा विर्सजन को लेकर कहा कि 10 लोगो को अनुमति में रहेगी।

बुधवार, 6 अक्टूबर 2021

नवरात्र पर्व को लेकर कलेक्टर ने ली शांति समिति की बैठक -:उमरिया /बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता

उमरिया /बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता:-बिरसिंहपुर पाली:- 7 अक्टूबर  दिन गुरुवार से शारदेय नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है जिसको लेकर जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा पाली एसडीएम नेहा सोनी की उपस्थिति में आज पाली पहुँचकर जनपद कार्यालय में  शांति समिति की बैठक ली जिसमे यह निर्णय लिया गया है कि माँ बिरासनी मंदिर का दरबार  भक्तों के दर्शन के लिए  खुले रहेंगे एक बार मे 50 श्रद्धालू  दर्शन कर सकेंगे । मास्क, सोशल डिस्टेन्स का करना होगा पालन साथ ही इस बार लोगो के मनोकामना वाले घी व तेल के ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश तथा जवारे कलश भी बोये जाएंगे जिसके विसर्जन की जिम्मेदारी मंदिर संचालन समिति की रहेगी माता बिरासनी की आरती लोगो को फेसबुक के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। वही दुर्गा विर्सजन को लेकर कहा कि 10 लोगो के साथ मूर्ति विसर्जन किया जाना है साथ ही प्रशासन ने अपील की है कि इस वर्ष  नवरात्र पर्व को शांति सुरक्षा और  कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हुए  और भक्तिमय वातावरण मे माँ बिरासनी के दर्शन कर सकेंगे।बैठक मुख्य रूप से पंडित प्रकाश पालीवाल, सरजू अग्रवाल,संजीव खंडेलवाल,बहादुर सिंह, बबलू विमल अग्रवाल, पार्षद  बबलू अवधिया, साधना पटेल, चंद्रभान सिंह,बलराम प्रजापति, तहसीलदार अभिषेक पांडे, नायब तहसीलदार राजेश पारस, सीएमओ आभा त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर एसबी सिंह, सहित समस्त गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित।

एक माह से बिगडे ट्रांसफार्मर को लेकर किसान पहुंचे विद्युत कार्यालय- उमरिया/पाली/अमित दत्ता

उमरिया/पाली/अमित दत्ता-: उमरिया जिले के  अचला और हरदूआ में एक माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़े होने की शिकायत लेकर किसान डी ई कार्यालय पहुंचे जहाँ पर अधिकारी द्वारा किसानों को समस्या सुनने के बजाए उन्हें कार्यालय  से जाने  को कहा गया और नहीं मानने पर पुलिस बल बुलाने की धमकी दी गई किसानों की  सूख रही फसलों से परेशान किसान जिले का अन्नदाता अगर अपनी समस्या को लेकर पहुंच रहे है तो जिले मै अधिकारियों को रवैया बेहद संबेदनहीन हो गया है किसान आज इस रवैया के कारण अपनी फसल को बर्बाद होने के साथ साथ पानी व अधेले जैसी समस्या से जूझने को मजबूर है जबकि इस मामले में जिले के मुखिया संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले के सभी ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए जा चुके है।

इस नवरात्रि भक्त कर सकेंगे मां बिरासिनी के दर्शन , जलेंगे घी,तेल के ज्योति कलश -:बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता

बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता -: देश और विदेश में विख्यात मध्यप्रदेश उमरिया जिले के पाली में स्थित प्राचीन माता बिरासिनी के मंदिर में कोरोना महामारी के कारण पिछले दो चैत्र नवरात्र व शारदेय नवरात्र में कोरोना महामारी के कारण मंदिरों में सीमित संख्या में  दर्शन श्रद्धालुओं को कराए जा रहे थे। लेकिन इस बार 7 अक्टूबर  दिन गुरुवार से शारदेय नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है जिसको लेकर माँ बिरासनी मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई है  प्रशासन ने श्रद्धालुओं के आस्था को देखते हुए नियमो में छूट देते हुए  बताया कि इस बार माँ बिरासनी देवी मंदिर के दरबार  भक्तों के दर्शन के लिए भी खुले रहेंगे एक बार मे 50 श्रद्धालू कर सकेंगे दर्शन मास्क, सोशल डिस्टेन्स का करना होगा पालन साथ ही इस बार लोगो के मनोकामना वाले घी,व तेल के ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश भी जलायें जाएंगे जिसके विसर्जन की जिम्मेदारी मंदिर संचालन समिति की रहेगी । मंदिर में ज्योति कलश की पर्चियां भी कटनी शुरू हो गई रशीद कटाने आ रहे श्रद्धालुओ के चेहरे पर खुशी दिख रही हैं  इस बार नवरात्रि के पर्व बड़े को बड़े हर्षोल्लास के साथ नवरात्र का यह पर्व  मनाया जाएगा। मन्दिर संचालन समिति के संरक्षक व जिले के कलेक्टर सर्व प्रथम दिन  माता बिरासिनी की पूजा अर्चना आरती हवन कर घट की स्थापना करेंगे। वही ज्योति जलाकर मनोकामन ज्योति कलशों के स्थापना का शुभारंभ किया जाएगा प्रशासन ने अपील की है कि इस वर्ष  नवरात्र पर्व को शांति सुरक्षा और  कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हुए  और भक्तिमय वातावरण माँ बिरासनी के दर्शन कर सकेंगे सभी श्रद्धालू

मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021

तहसील बिधिक सेवा समिति ने निकाली जन जागरूकता पद यात्रा -: उमरिया/पाली/अमित दत्ता

उमरिया/पाली/अमितदत्ता :- 2 अक्टूबर -न्यायाधीष, तहशील  विधिक सेवा समिति पाली न्यायाधीश राकेश सिंह मरावी  ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान  एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया में निर्देशन में आज 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी तथा 15 नवम्बर समापन होगा।  आज पाली ब्यवहार न्यायालय से सुबह 10 बजे जन जागरूकता रैली निकालकर लोगो को बिधिक सहायता कानून की जानकारी उप्लब्ध कराई इस रैली में पाली बिंभिन्न विद्यालय  स्टाफ व छात्र/छात्राए शमिल हुये । इस  गतिविधियों का मुख्य हैं कि  उद्देश्य पूरे पाली तहशील के प्रत्येक गाँवो में निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता की जानकारी उपलब्ध कराना है। कोई भी व्यक्ति गरीबी या अन्य किसी निर्याेग्यता के कारण न्याय पाने से वंचित न रहे, सबको सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो इसलिए इन गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। 

प्रत्येक क्षेत्र में विधिक जागरूकता एवं सहायता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिससे उमरिया जिले के लोग लाभान्वित हो सकें। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पाली न्यायालय न्यायाधीश राकेश सिंह मरावी,प्रेम दीप साह , अध्यक्ष आत्माराम अवधिया ,बिधिक सेवा प्राधिकरण आशुतोष अग्रवाल सुशांत सक्सेना मुरली मनोहर मिश्रा बिस्नु देव सिंह चौहान , विद्या दर्शन वासवानी अनिल द्विवेदी परमेस्वर पूरी गोस्वामी चन्द्र गुप्ता अजय शिवहरे योगेश बैजवानी सुरेश विश्वकर्मा अरविंद गुप्ता कल्पना राय बसंत तिवारी सतीश त्रिपाठी  मो० असीक हुसैन मो० सुलेमान पैरालीगल वालेंटियर प्रवीण तिवारी सशी सांहू सहित समस्त लोग उपस्थित रहे

पिता, पुत्री को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट ,हत्यारे हुए फरार -: उमरिया/पाली /अमित दत्ता की रिपोर्ट

उमरिया/पाली/अमित दत्ता :- जिले के चंदिया में अज्ञात हत्यारों ने पिता-पुत्री को धारदार हथियारों से उतारा मौत के घाट,घर के भीतर ही हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम,घटना की जानकारी के बाद ADG डीसी सागर सहित पुलिस अधिकारी मौके पर,संदेही आरोपी छोटू सोनी सहित अन्य आरोपियों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज 

उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतगर्त गढ़ी मोहल्ला निवासी पिता पुत्री को आरोपियों ने धारदार हथियारों से वार कर नृशंश हत्या कर दी है,घटना की जानकारी दोपहर बाद हो सकी है घर मे मौजूद दो मासूमो को हत्यारों ने सुरक्षित छोड़ दिया है जानकारी के बाद उमरिया सहित शहडोल संभाग में हड़कंप मच गया आनन फानन में शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर सहित जिले के पुलिस अधिकारी घटना स्थल पंहुचे और मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास शुरू किया गया,बता दें पिता रामसहारे सोनी एवं पुत्री सुशीला सोनी की बीती रात आरोपियों में नृशंश हत्या कर दी है खास बात यह कि मृतक सुशीला की बेटे-बेटियों जिनकी उम्र महज चार एवं छह साल है को सुरक्षित छोड़ दिया है,परिजनों की आशंका पर पुलिस ने दिल्ली निवासी छोटू सोनी सहित अन्य आरोपियों के मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है, हालांकि हत्यारों ने किस वजह से घटना को अंजाम दिया यह अभी तक पता नही चल पाया है,और घटना में अपराध पंजीबद्ध करते हुए एडीजीपी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 30000 रुपये के इनाम की घोषणा कर दी गई है,पुलिस अधिकारियों का दावा है नृशंश हत्या की इस वारदात की गुत्थी सुलझाने का सघनता से प्रयास किया जा रहा है शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।

सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

धारदार हथियार लेकर घूम रहा कुख्यात अपराधी, झिंझरी पुलिस ने दबोचा , दो स्थानों पर की थी चोरी, सोने-चांदी के जेवर भी बरामद

कटनी-:माधवनगर थाना क्षेत्र की झिंझरी चौकी पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को दबोचा है। आरोपी ने दो स्थानों पर चोरी की घटनाएं भी कबूल कीं और उसके पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किए हैं। झिंझरी चौकी प्रभारी रश्मि सोनकर अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग में थीं। उसी दौरान एक संदिग्ध घूमता मिला। पुलिस ने उसे पकड़ा और तलाशी ली तो उसके पास से धारदार हथियार मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फूलचंद कुशवाहा बताया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की। जिसमें फूलचंद ने बताया कि 7 सितंबर की रात उसके द्वारा झिंझरी चौकी अंतर्गत ग्राम कछगवां में प्रीतम पटेल के घर की दीवार पर गड्ढा कर चांदी की पायल, चांदी की चैन, चूड़ी समेत साढ़े 19 हजार नकद चोरी किये। वहीं 9 सितंबर की रात राकेश पटेल के घर पर भी उसी तरीके से घर की दीवार पर गड्ढा कर एक जोड़ी हाथफूल, 1 जोड़ी चांदी की चूड़ी व 800रुपए नकद चुराए थे। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, माधवनगर  टीआई विजय कुमार विश्वकर्मा को मामले से अवगत कराया। आरोपी फूलचंद कुशवाहा का आपराधिक रिकॉर्ड निकाला गया, जिस पर सामने आया कि उसके खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रश्मि सोनकर, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह, आरक्षक विकास गर्ग, जज कुमार, सुरेश कोरी की विशेष भूमिका रही। 



"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "




रविवार, 3 अक्टूबर 2021

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में भैयाजी जोशी द्वारा लिखी राष्ट्रीय आराधना पर केंद्रित पुस्तक "हमारा सांस्कृतिक चिंतन" का विमोचन

कटनी- "भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है, जाति -भाषा ,रहन-सहन, जीवन पद्धति से भिन्न होते हुए भी सांस्कृतिक इकाई के रूप में एक ही है अर्थात भारत एक राष्ट्र है।यह अध्यात्म तत्व ही है, जिसने हम सब को एक सूत्र में बांधे रखा है और यह आत्मदर्शन भारत को एक रखता है । हिंदू दर्शन में भूमि को माता और स्वयं को पुत्र मानकर विविधता में एकता बनाए रखी है, इसके आधार पर विश्व के कल्याण की कल्पना हम करते हैं ,यही भारत का दर्शन है, यही हमारा वैश्विक दर्शन है ;इसे ही समझने के लिए यह पुस्तक मार्ग प्रशस्त करेगी।उक्त आशय के उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,सम्पर्क विभाग,जिला कटनी  के तत्वाधान में संघ के पूर्व सरकार्यवाह एवं वर्तमान में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल सदस्य भैयाजी जोशी कृत 'हमारा सांस्कृतिक चिंतन' पुस्तक के विमोचन के दौरान ,महाकौशल प्रांत प्रचारक प्रवीण जी गुप्त द्वारा मुख्य वक्ता की आसंदी से व्यक्त किए ।

इसके पूर्व प्रारंभ में भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में सुरेन्द्र दास महाराज, महंत हनुमत कुटी आश्रम देवरीकला ने कहा कि "समाज देश के लिए ऐसे साहित्य समय-समय पर प्रेरणा देते हैं ,आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष्य में यह पुस्तक ज्ञानवर्धक तो होगी ही ,साथ ही भविष्य के लिए आगे बढ़ने का पाथेय भी होगी। जिसके कारण आज संपूर्ण समाज गर्व कर सकता है और स्वयं को सुरक्षित अनुभव कर सकता है ।" मंच पर  विभाग संघचालक किशोर बगड़िया एवं  जिला संघचालक डॉ अमित साहू भी मंचासीन रहे।  विमोचन  कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला सम्पर्क प्रमुख भगवानदास राठौर द्वारा रखी गई ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वर्तमान में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल सदस्य भैया जी जोशी ने संघ कार्य के निमित्त अनेक बार देश के विभिन्न स्थानों पर सतत प्रवास किए एवं अनेक आयोजन व सामाजिक कार्यक्रमों में विभिन्न अवसरों पर भाषण दिए ।राष्ट्रीय समाज हित में उनके भाषण इस पुस्तक में पाथेय के रूप में उपयोगी है। इसी विचार को दृष्टिगत रखते हुए  स्थानीय  अरिंदम होटल,कटनी में 'हमारा सांस्कृतिक चिंतन', पुस्तक का विमोचन सम्पन्न किया गया।  इस गरिमामय कार्यक्रम में कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक महो. मान सुनील जैन , सेवानिवृत्त जिला सत्र न्यायाधीश रवि नायक,सिविल सर्जन यशवंत वर्मा,प्रो0सुनील बाजपेई,प्रान्त बौद्धिक प्रमुख उमेश मिश्रा,विभाग कार्यवाह अधिवक्ता उमेश जी मिश्रा, विभाग प्रचारक संजय तिवारी,नगर संघचालक किशोर ओचानी, जिला कार्यवाह अमित कनकने,संजय त्रिपाठी,नीरज लोधी,मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल,मनीष गेई, सी. ए. शशांक श्रीवास्तव सहित  समाज के प्रबुद्ध जन एवं मातृशक्ति उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्यकार मुकेश चंदेरिया एवं आभार प्रदर्शन प्रो0 डॉ. चित्रा प्रभात द्वारा किया गया।


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "