सोमवार, 31 मई 2021

कोरोना कर्फ्यू के अनलॉक के संबंध में कलेक्टर ने जारी किया आदेश , जानें अनलॉक में कौन सी गतिविधियां रहेंगी प्रतिबंधित ,किन गतिविधियों को किया गया प्रतिबंध से मुक्त

कटनी -: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत सम्पूर्ण कटनी जिले के लिये आदेश जारी किया है। यह आदेश जिले में 1 जून को प्रातः 6 बजे से आगामी आदेश तक के लिये प्रभावशील रहेगा।

मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देशों तथा जिलास्तरीय एवं समस्त ग्राम, वार्ड और ब्लॉकस्तरीय क्राईसिस मैनेजमेन्ट समिति में प्राप्त सुझावों के आधार पर कलेक्टर मिश्रा द्वारा यह आदेश जारी किये गये हैं। यह निर्णय कलेक्टर द्वारा जिले में कोविड-19 संक्रमण की दर में कमी को दृष्टिगत रखते हुये लिया गया है। जारी आदेश के तहत कोरोना कर्फ्यू के संबंध में जारी पूर्व आदेशों को अधिक्रमित करते हुये कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है।

सम्पूर्ण जिले में प्रतिबंधित रहेंगी यह गतिविधियां

            जारी आदेश के तहत जिले में सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले, हाट बाजार आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है, प्रतिबंधित किया गया है। स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे, ऑनलाईन क्लासेस संचालित की जा सकेंगी। इसके साथ ही सभी सिनेमा घर, शॉपिंग मॉल, स्वीमिंग पूल, थियेटर, पिकनिक स्पॉट, ऑडिटोरियम सभागृह का संचालन भी प्रतिबंधित किया गया है। सभी धार्मिक एवं पूजा स्थल पर एक समय में 4 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे।

            आवश्यक सेवायें देने का कार्य करने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारियों एवं 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित किये जाने के निर्देश आदेश के तहत जारी किये गये हैं। अत्यावश्यक सेवाओं में जिला कलेक्ट्रेट, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय और पंजीयन विभाग सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त भी अत्यावश्यक सेवाओं का विनिश्चय करने के लिये अपर जिला दण्डाधिकारी को अधिकृत किया गया है।

इसी प्रकार अधिकतम 10 लोगों के साथ अंतिम संस्कार की अनुमति रहेगी। विवाह में दोनों पक्षों को मिलाकर अधिकतम 20 लोगों के साथ ही अनुमति रहेगी। इस प्रयोजन के लिए आयोजक को जिला प्रशासन को अतिथियों के नाम की सूची आयोजन से पूर्व प्रदाय करना आवश्यक होगा।

कटनी जिले में प्रत्येक रविवार जनता कफर्यू रहेगा, जोकि शनिवार रात्रि 10ः00 बजे से सोमवार प्रातः 06ः00 बजे तक प्रभावी रहेगा। कटनी जिले में रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक नाईट कफर्यू प्रभावी रहेगा।

कलेक्टर मिश्रा द्वारा जारी आदेश के तहत ‘‘रूल ऑफ सिक्स’’-अनुमत्य गतिविधियों के अलावा किसी भी स्थान पर 6 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा।

कटनी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे ग्राम जो ग्रीन जोन (शून्य एक्टिव केस) एवं येलो जोन (01 से 04 एक्टिव केस) अंतर्गत आते है उनमें उपरोक्त कण्डिका “अ“ के अलावा अन्य गतिविधियां कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने हुये चालू रहंेगी। इन ग्रामों में भी रूल आफ सिक्स लागू रहेगा।

रेड जोन (5 से अधिक एक्टिव केस) एवं नगरीय क्षेत्र के माईक्रो कंटेनमेन्ट जोन में इंसीडेंट कमाण्डर के आदेश अनुसार गतिविधियां चालू रहेंगी, जिसका आदेश पृथक से जारी होगा।

यह गतिविधियां रहेंगी प्रतिबंध से मुक्त-

समस्त प्रकार के उद्योग एवं औद्योगिक गतिविधियां चालू रह सकेंगी। इस कार्य हेतु उद्योग से जुडे अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिकों को वैद्य आई. कार्ड. के साथ आने जाने की अनुमति रहेगी। उद्योगों के कच्चा माल और तैयार माल के आवागमन पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी।

अस्पताल, नर्सिगं होम, क्लीनिक, मेडिकल, इन्श्योरेंस कम्पनीज, अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं, पशु चिकित्सा अस्पताल चालू रहेंगें।

केमिस्ट, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानें, किराना दुकानें, फल और सब्जियां, मीट व मटन की दुकान, पोल्ट्री फार्म, डेयरी एवं दुग्ध केन्द्र, आटा चक्की, पशु आहार की दुकानें पूरे दिन के लिए खुली रखी जा सकेंगी।

पैटोल, डीजल पम्प, गैस स्टेशन, रसोई गैस सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी। सभी कृषि गतिविधियों की अनुमति होगी। कृषि उपज मण्डी, खाद, बीज, कृषि यंत्र की दुकानें खुल सकेंगी।

साथ ही बैंक, बीमा कार्यालय एवं एटीएम प्रारंभ रहेंगें। प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा केबल आपरेशन्स को अनुमति रहेगी। बैंक, इन्श्योरेंस, एनबीएफसी से जुडे संस्थानों के एमपीआईज, को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाईटी, कैश मेनेजमेन्ट एजेन्सीज को संचालन एवं आवागमन की अनुमति है। सभी प्रकार के सामानों और माल की आवाजाही बिना किसी रोक टोक के जारी रहेगी। सार्वजनिक परिवहन, निजी बसों, ट्रेनों के माध्यम से कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत अनुमति रहेगी।

निजी बसों में उक्त अनुमति निम्नलिखित शर्तो के अंतर्गत रहेगी-

            निजी बसों में कोविड-19 दिशा निर्देशों के अनुसार 2 गज की दूरी के अनुपालन हेतु 50 प्रतिशत की क्षमता पर एक सीट छोड़ (अल्टरनेट) व्यवस्था के अंतर्गत संचालन करना होगा। निजी बसों में थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था होना आवश्यक है। सभी यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की जायेगी। मास्क, सैनेटाइजर की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। ऑटो, ई-रिक्शा में दो सवारी, टैक्सी तथा निजी चार पहिया वाहनों में ड्रायवर तथा दो पैसेंजरों को (मास्क के साथ) यात्रा करने की अनुमति होगी।

आदेश के तहत मोहल्लों, कॉलोनियों, ग्रामों में एकल दुकानें पूरे समय खुली रखी जा सकेंगी। कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग की सर्विसेज को अनुमति होगी। सम्पूर्ण प्रदेश में ई-कॉमर्स कम्पनियों से तथा अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों से होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी। येलो एवं ग्रीन जोन के ग्रामों में समस्त मनरेगा कार्य, ग्रामीण विकास कार्य एवं अन्य विभागों के निर्माण कार्य तथा तेन्दूपत्ता संग्रहण के कार्य कोविड-19 महामारी की रोकथाम के एसओपी का पालन करते हुए जारी रखे जा सकेंगें। जिला स्तर पर परम्परागत रूप से लेबर मार्केट कोविड प्रोटोकॉल पालन की शर्त पर चालू रह सकेंगें।

थोक सब्जियां, फल, फूल के बाजार के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियत किये गये खुले स्थानों पर चल सकेगें। नगरीय क्षेत्र में थोक सब्जियां/फल/फूल के बाजार के लिये स्थान जिला प्रशासन द्वारा नियत किया जायेगा, जो कि गठित समिति के द्वारा चिन्हित की जायेगी। इसके बाद आयुक्त, नगर पालिका निगम कटनी द्वारा पृथक से आदेश जारी किया जायेगा।

उल्लेखित वस्तुओ की दुकानों के अलावा प्राथमिकता पर सर्विस सेक्टर की दुकाने तथा अन्य प्रयोजनों की दुकाने भी खुल सकेंगी।

जिले के नगरीय क्षेत्र में पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम है, अतः शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार कुल खुल सकने वाली दुकाने 50 प्रतिशत से अधिक नही होगी। इस संबंध में गठित समिति के समक्ष आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी द्वारा प्रस्तावित प्लान के अनुमोदन उपरांत नगर निगम द्वारा बाजार वार सूची पृथक से जारी की जायेगी।

एम्बुलेंस, ऑक्सीजन टेंकर्स का सम्पूर्ण प्रदेश में आवागमन निर्बाध रहेगा। अस्पताल, नर्सिंग होम और टीकाकरण हेतु आवागमन कर रहे नागरिकों व कर्मियों को छूट रहेगी। मेन्टेनेन्स सर्विस देने वाले यथा इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेंटर, मोटर मैकेनिक, आई.टी.सर्विस प्रोवाईडर आदि के आवागमन पर रोक नहीं होगी।

परीक्षा केन्द्र आने एवं जाने वाले परीक्षार्थी तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आयोजन से जुडे़ कर्मी/अधिकारीगण के आवागमन पर छूट रहेगी। उपार्जन गतिविधियों पर कोई रोक नहीं होगी तथा सतत रूप से उपार्जन संचालित किया जायेगा। निजी सुरक्षा सेवाओं को अनुमति रहेगी। घरेलू सेवा देने वाले यथा धोबी, ड्रायवर, हाउस हेल्प/मेड,कुक आदि के आवागमन पर रोक नहीं होगी। फायर बिग्रेड, टेली-कम्यूनिकेशन, विद्धुत प्रदाय, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, केरोसीन टैंकर, होमडिलेवरी सेवांए, दूध एकत्रीकरण, वितरण,फल-सब्जी के परिवहन, डाक एवं कोरियर सेवाओं के आवागमन पर कोई बाधा नहीं होगी।

हवाई यात्रा से जुडे़ कार्यालय एवं उनसे सम्बन्धित कर्मियों के आवागमन की अनुमति होगी। समस्त निजी कार्यालय (प्राईवेट कॉमर्शियल स्टेबलिशमेन्ट) कुल कर्मचारियों में से 100 प्रतिशत उपस्थिति अनुसार खुल सकेंगे। समस्त सिविल निर्माण कार्य कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करते हुये कार्य किए जा सकेंगे। समस्त रेस्टारेंट एवं भोजनालय कुल केपेसिटी के 50 प्रतिशत की उपस्थिति के लिये खुल सकेंगे। समस्त लॉजिंग, होटल, रिसोर्ट केवल आगुन्तकों के लिये खुल सकेंगे। लॉज, होटल, रिसोर्ट के रेस्टारेंट में बैठने की कैपेसिटी के 50 प्रतिशत की उपस्थिति के लिये खुल सकेंगे। यदि नगरीय क्षेत्र में पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से अधिक होती है, तो आदेश में संशोधन स्थिति अनुसार पृथक से जारी किये जायेंगे।

सभी गतिविधियों में कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अनुशासन का पालन करना अनिवार्य है। इस आदेश की किसी भी कण्डिका का उल्लंघन करने पर धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। किसी भी दुकानदार द्वारा “नो मास्क नो सर्विस“ प्रोटोकोल का उल्ंलघन करने पर नियमानुसार दुकान सील करने की कार्यवाही के साथ अन्य दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

            समस्त ब्लाक आपदा प्रबंधन समिति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में तथा ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे तथा सतत निगरानी कर उक्त आदेश का पालन न करने पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

            इस आदेश का पालन कराने के लिये समस्त कार्यपालक दण्डाधिकारी) सहायक उपनिरीक्षक अथवा उससें वरिष्ठ पुलिस कर्मी, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी/नगर पंचायत एवं नगर निगम के सहायक आयुक्त अथवा इससे वरिष्ठ अधिकारी दण्ड अधिरोपित करने एवं दण्ड की राशि वसूलने हेतु अधिकृत होंगे। यह आदेश 01 जून 2021 को प्रातः 6 से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

कोविड-19 प्रोटोकोल एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन होगा अनिवार्य

मध्यप्रदेश के व्यक्तियों और वस्तुओं के अंतर राज्य (इंटर स्टेट) एवं राज्यांतरिक (इंट्रा स्टेट) आवागमन निर्बाध रूप से संचालित होगा। अंतर राज्य (इंटर स्टेट) मार्गो पर राज्य की सीमा पर प्रदेश में प्रवेश कर रहे नागरिको की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाये। 

दुकानों में गोले बनाकर ग्राहको के मध्य पर्याप्त दूरी सुनिश्चित कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये। ’’ नो मास्क नो सर्विस’ अर्थात जिस ग्राहक ने फेस मास्क नही पहन रखा होगा तो उसको दुकानदार द्वारा कोई सामान विक्रय नही किया जायेगा। दुकानदार स्वंय भी अनिवार्य रूप से मासक का उपयोग करेंगे। यदि कोई दुकानदार ’’नो मास्क नो सर्विस’’ प्रोटोकोल का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो दुकानको नियमानुसार सील कार्यवाही की जाये।

अनुमत्य सामाजिक कार्यक्रमों (जैसे 10 व्यक्तियों की उपस्थिति में शव यात्रा अथवा 20 व्यक्तियों की उपस्थिति में विवाह आयोजन) में सामाजिक दूरी का पालन हो, हैण्डवॉश/सैनिटाइजेशन की व्यवस्था हो तथा सभी शामिल व्यक्ति फेस मास्क लगायें, इसे आयोजक द्वारा सुनिश्चित किया जाना आवश्यक होगा।

कोविड उपयुक्त व्यवहारः-

फेस मास्क: फेस मास्क पहनना एक आवश्यक निवारक उपाय है। फेस मास्क पहनने में निम्न का पालन किया जाना चाहिये-

अपना मास्क लगाने से पहले, साथ ही इसे उतारने से पहले और बाद में, और किसी भी समय इसे छूने के बाद अपने हाथों को साफ करे। यह सुनिश्चित करें कि यह आपकी नाक, मुंह और ठुडडी को पूरी तरह से कवर करे। जब आप किसी मास्क को उतारते है, तो उसे साफ प्लास्टिक बैग में स्टोर करें। कपडे का मास्क है, तो उसे प्रतिदिन धो लें और मेडिकल मास्क को कूडेदान में फेंक दें। सभी सार्वजनिक व कार्य स्थलों एवं परिवहन के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। ’’नो मास्क नो मूवमेन्ट’’ का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाये।

सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेन्सिंग)

            सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये जहां तक संभव हो प्रत्येक परिवार घर के अंदर ही रहे (स्टे एट होम) एवं अन्य बाहरी व्यक्तियों से मेल-जोल कम रखे (सोशल डिस्टेन्सिंग) जिससे कोविड संक्रमण को प्रभावी रूप से रोका जा सके।

            सार्वजनिक स्थानों में प्रत्येक व्यक्ति 6 फिट यानी (’’2 गज की दूरी’’) बनाये रखेगा। भीड़-भाड़ वाली जगहों, विशेषकर बाजारों, साप्ताहिक बाजारों और सार्वजनिक परिवहन में सामाजिक दूरी बनाये रखना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये भी महत्वपूर्ण है। कार्यस्थलों के प्रभारी व्यक्तियों द्वारा श्रमिको/कर्मियों के बीच पर्याप्त दूरी, पारियों को बदलने में पर्याप्त अन्तराल तथा लंच ब्रेक में उपयुक्त अंतराल आदि के माध्यम से सामाजिक दूरी को सुनिश्चित किया जाये। सभी व्यक्तियों को यह सलाह दी जाती है कि वे किसी एैसी सतह, जो सार्वजनिक संपर्क में है, को छूने के उपरांत साबुन और पानी से हाथ धोयें/सैनिटाइजर का उपयोग करें।

तम्बाकू का विज्ञापन करने वाले फिल्मी सितारे समाज के हीरो नहीं हो सकते - डॉ कमलेश दुबे , विश्व तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी में प्रोफेसरों ने छात्रों को बताए दुष्परिणाम

सागर-:
गुटखा, तम्बाकू का विज्ञापन कर देश के युवाओं को भ्रमित करने वाले फ़िल्म स्टार नहीं बल्कि कोरोना काल में सेवा करने वाले डॉक्टर्स, स्वास्थ, पुलिस व सफाई कर्मी और पत्रकार  समाज के असली हीरो हैं। यह बात प्रो कमलेश दुबे ने सोमवार को विश्व स्वाथ्य संगठन द्वारा घोषित विश्व तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस पर आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी में कही। संगोष्ठी का आयोजन शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया द्वारा किया गया। इसमें 65 छात्रों व महाविद्यालयों के अध्यापकों ने अपने विचार रखे। अध्यक्षता करतर हुए डॉ एससी जैन ने कहा कि नशे की शुरुआत शान दिखाने के शौक से होती है लेकिन यह मनुष्य को खोखला करता चला जाता है। कोरोना काल मे इम्युनिटी का महत्व समझ आया है। लेकिन बीड़ी, गुटखा और सिगरिट जैसे नशे से इम्युनिटी खो चुके कई लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ी है। डॉ राजेश चौधरी ने कहा कि बुंदेलखंड में तम्बाकू का सेवन बहुतायत में होता है यहां इसके प्रति लोगों को जागरूक करने सतत अभियान चलाने की आवश्यकता है। महाविद्यालय मकरोनिया की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर दिव्या गुरु ने विद्यार्थियों को 2021 की वार्षिक परीक्षा के विषय मे जानकारी दी। संचालन राहुल मुकुटी ने किया।

रविवार, 30 मई 2021

अनलॉक के दौरान बिना वैक्सिनेशन के दुकानदार ना तो दुकान खोल सकेंगे और ना ही ग्राहक सामान खरीद सकेंगे।

शहडोल -:
#COVID19 प्रभारी,खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह रविवार को शहडोल, सीधी एवं अनूपपुर के क्राइसिस मैनिजमेंट कमेटी के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ वर्चुअल चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कलेक्टर को स्पष्ट हिदायत दी कि ऐसे लोगों पर फाइन लगाएं जो वैक्सीन लगवाए बिना अपनी दुकान खोलते हैं अथवा ग्राहक सामान खरीदते पाए जाते हैं।

खाद्य मंत्री सिंह प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अनलॉक के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों को लागू करने के संबंध में उनसे चर्चा कर रहे थे। मंत्री सिंह ने कहा कि ऐसे गांव और पंचायत जहां 5 से अधिक कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं वहां लॉकडाउन में शिथिलता नहीं दी जाए। अनूपपुर, सीधी एवं शहडोल कलेक्टर राज्य शासन द्वारा अनलॉक के संबंध में दिए गएदिशा-निर्देशों से क्राइसिस कमेटी के सदस्यों एवं अधिकारियों को अवगत करा रहे थे।

खाद्य मंत्री सिंह ने कलेक्टर से कहा कि अनलॉक के संबंध में क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्यों की लिखित राय अथवा सुझाव प्राप्त करें उसके बाद अपनी टीप के साथ राज्य शासन को प्रस्तुत करें जिनके आधार पर अनलॉक के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

कोरोना कर्फ़्यू के दौरान जिला पुलिस के मिशन सम्बल की सांसद वी.डी. शर्मा ने की सराहना ,कहा मिशन संबल सामुदायिक पुलिसिंग का बेहतर उदाहरण

कटनी -: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये कटनी जिले द्वारा अच्छा काम किया गया है। समय पर प्रभावी कदम उठाये गये हैं। स्वयं मुख्यमंत्री जी ने भी इसकी प्रशंसा की है। सभी जनप्रतिनिधियों ने बखूबी अपनी भूमिका निभाई है। मैं सभी को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो संसदीय क्षेत्र से सांसद वी.डी. शर्मा ने रविवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में कही। उन्होने जिला पुलिस द्वारा मिशन संबल के माध्यम से कोरोना कर्फ्यू के दौरान असहाय और जरुरतमंदों के लिये खाद्यान्न वितरण के कार्य को भी सराहा।

बैठक में वीसी के माध्यम से कोविड प्रभारी एवं प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी जुड़े। वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय में विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक संदीप जायसवाल, विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी बैठक में मौजूद रहे।

            डिस्ट्रिक्ट क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक में सांसद शर्मा ने कहा कि अब हम अनलॉक की तरफ जा रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन अनलॉक की प्रॉपर प्लानिंग करके कड़ाई से अनलॉक करायें। उन्होने जिले के 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मजबूत और अपडेट करने के निर्देश दिये। सांसद शर्मा ने कहा कि हमें ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करना है। ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अपडेट करने के लिये हम सामाजिक सहयोग भी लें।

            कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों में अभी से जुटने और अपने संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में सार्थक कार्य करने के निर्देश भी बैठक में सांसद शर्मा ने दिये। उन्होने कहा कि अब जरुरत है कि हम ग्रामस्तरीय संकट प्रबंधन समूह को और अधिक ताकतवर बनायें। यह समूह ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण के प्रति जनजागरुकता की दिशा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभायेंगे।

            बच्चों के लिये बेहतर डॉक्टर्स की व्यवस्था करना और इस दिशा में उपचार में काम आने वाले संसाधनों को अभी से जुटाने के निर्देश भी जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में सांसद वी.डी. शर्मा ने दिये।

            टीकाकरण पर विशेष फोकस करके काम करने के निर्देश सांसद शर्मा ने दिये। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर जागरुकता लायें और अधिक से अधिक लोगों का वेक्सीनेशन करायें। यह वेक्सीनेशन ही हमारा सुरक्षा कवच है। यही हमारा सुरक्षा घेरा है। हम कार्ययोजना बनाकर टीकाकरण को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें।

            बैठक के प्रारंभ में मंत्री सिंह ने वर्चुअल माध्यम से अपनी बात रखी। उन्होने कहा कि विगत दो दिनों से कटनी में एक ही पॉजीटिव प्रकरण निकला है। अब हमारे लिये बड़ा चैलेन्ज है कि हम सतर्कता और सावधानी के साथ मुस्तैदी से कोरोना की रोकथाम की दिशा में कार्य करें। उन्होने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर भी जोर दिया। वहीं कोरोना कर्फ्यू के बाद अनलॉक के लिये अपनाई जाने वाली कार्ययोजना को बेहतर ढंग से तैयार करने और उसका पालन कराने के निर्देश दिये। बैठक में विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने भी अनलॉक को लेकर अपने सुझाव दिये।

क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले में कोरोना की स्थिति और 29 मई को गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। अनलॉक को लेकर उन्होने बताया कि इसके लिये अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति सतत् रुप से सभी के सुझाव ले रही है। गृह विभाग की एडवायजरी और अपने जिले की परिस्थिति को देखते हुये ही हम अनलॉक की कार्ययोजना बनायेंगे। जिसका पालन जिले में कराया जायेगा। इसके लिये सभी समिति सदस्यों के सुझाव लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

कलेक्टर मिश्रा किल कोरोना अभियान 3, टेस्टिंग, भविष्य की कोविड की रणनीति, जिला अस्पताल की व्यवस्थायें, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधायें, सैम्पलिंग, आरटीपीसीआर टेस्ट, वीसीएमटी, बीसीएमटी और डीसीएमटी ग्रुप की जानकारी, टीकाकरण के लिये किये जा रहे प्रयासों, मानव संसाधन, ऑक्सीजन की उपलब्धता और एम्बुलेन्स मैनेजमेन्ट पर भी जानकारी दी।

बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, एएसपी संदीप मिश्रा, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं समिति सदस्य मौजूद रहे।

एक जून से कार्यालय आयेंगे 100 प्रतिशत अधिकारी

टनी -: राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार एक जून 2021 से सभी शासकीय कार्यालयों में शत-प्रतिशत अधिकारी उपस्थित रहेंगे। निर्देशों में कहा गया है कि अत्यावश्यक सेवाएँ देने वाले कार्यालयों को छोडकर शेष कार्यलय 100 प्रतिशत अधिकारियों एवं 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित किये जायेंगे।

            अत्यावश्यक सेवाओं में कलेक्ट्रेटपुलिसआपदा प्रबंधनफायरस्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षाजेलराजस्वपेयजल आपूर्तिनगरीय प्रशासनग्रामीण विकासविद्युत प्रदायसार्वजनिक परिवहनकोषालय और पंजीयन सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त भी अत्यावश्यक सेवाओं का निर्धारण जिला कलेक्टर कर सकेंगे।

            ये निर्देश 15 जून 2021 तक प्रभावशील रहेंगे। कोविड-19 के प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन के निर्देश भी दिये गए हैं।

जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक मे एक सप्ताह और जनता कर्फ्यू बढ़ाये जाने का निर्णय

दमोह-: जिले में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में एक सप्ताह और लॉक डाउन रखने का निर्णय लिया गया। यह बैठक आज नगरीय विकास और आवास तथा कोविड-19 जिला प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह की वर्चुअल मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में मंत्री सिंह ने कहा बैठक में पारित प्रस्ताव राज्यशासन को भेजा जायेगा।

            इस आयोजित बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य ने जिले में कोविड-19 की ताजा स्थिति पर रिपोर्ट रखी। उन्होंने कहा पॉजीटिविटी रेट 2.5 है, अभी एक्टिव केस 739 हैं, 723 मरीज होम आईसोलेट हैं, 70 मरीज अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में हैं। सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में बेड खाली हैं। अभी ए-सिमटोमेटिक केस आ रहे हैं।

अब पॉजीटिव केस सीसीसी या अस्पताल मे रखे जायेगें

            इस आयोजित बैठक मे यह निर्णय लिया गया पॉजीटिव केस को कोविड केयर सेंटर या अस्पताल में रखा जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने होम आईसोलेशन की हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। उन्होंने कहा आमजनों के हित में भी यही बेहतर होगा।

पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने भी कहा सभी पॉजीटिव केसों को कोविड केयर सेंटर या जिला अस्पताल में ही रखा जायें।

टीकाकरण कराया जायें

 बैठक के दौरान वेयरहॉसिंग कार्पोरेशन एवं लॉजिस्टिक अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) ने कहा सभी व्यापारियों और उनके कर्मचारियों का टीकाकरण कैंप कर करा लिया जायें। अन्य सदस्यों ने भी इसी बात पर जोर दिया। इसमें सभी व्यापारी शामिल हो जाने की बात हुई।

            इस आयोजित बैठक में म. प्र. वेयरहॉसिंग कार्पोरेशन एवं लॉजिस्टिक अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल, विधायक हटा पीएल तंतुवाय, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एडीएम नाथूराम गौड़, सांसद प्रतिनिधि डाँ आलोक गोस्वामी और श्री नरेन्द्र बजाज, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस मनु मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मालती आसाटी, श्री संजय यादव, एडवोकेट राजीव बद्री सिंह, मोंटी रैकवार, एसडीएम राकेश सिंह मरकाम, सीएमएचओ डाँ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डाँ ममता तिमोरी सहित अन्य अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद रहे।

            कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया जिला क्राईसिस कमेटी की बैठक नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा जिले के कोविड प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह की वर्चुअल मौजूदगी एवं उनकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में  प्रस्ताव 05 दिन लॉक  डाउन रखा जाए, 2 दिन शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 1 सप्ताह का लॉकडाउन और रखा जाएगा, इस तरह का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा  जा रहा है। दमोह जिले मे पॉजिटिव केस या एक्टिव केस बाकी जिलों की तुलना मे ज्यादा है, जिला आपदा प्रबंधन समिति ने यह निर्णय लिया है कि अभी 7 दिन लॉकडाउन बढाया जायेगा जिसमें राज्यशासन द्वारा शनिवार और रविवार लॉकडाउन रहता ही है तो अभी जिले में 07 दिन और लॉकडाउन रहेगा।

            उन्होंने कहा शासन से प्राप्त निर्देशों के तहत जिला क्राईसिस कमेटी द्वारा प्रस्ताव शासन को भेजा जाये और शासन के निर्णय के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जायेगी। श्री चैतन्य ने कहा होम कोरेन्टीन मे रह रहे मरीजो के सबंध मे बैठक मे विस्तार से चर्चा की गई, जिले में लगभग 90 प्रतिशत मरीज होम आईसोलेशन वाले हैं, यह बाकी जिलों की तुलना मे ज्यादा है बैठक मे निर्णय हुआ है कि सभी होम आईसोलेशन पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेंटर या जिला अस्पताल में भर्ती किया जायेगा। उन्होंने कहा कोविड केयर सेंटर या जिला अस्पताल में बेड बहुत मात्रा में खाली हैं जिसका उपयोग भी नही हो रहा हैं, बैठक मे निर्णय लिया गया है जिले की स्थिति सुधारनी होगी इसके लिए होम आईसोलेशन मरीजों की स्थिति कम करते हुये जिला अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में उपचार दिया जायेगा ऐसा प्रसताव पारित हुआ हैं।

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत 3 बच्चे हुये लाभान्वित , कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में योजना के तहत सांसद शर्मा ने किया राशि का वितरण

कटनी - कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है, उनके लिये मध्यप्रदेश शासन हर संभव सहयोग प्रदान कर रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एैसे बच्चों को संरक्षण देने उन्हें शिक्षा देने, आर्थिक संबल देने के लिये मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना प्रारंभ की है। जिले में इसकी शुरुआत रविवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी. शर्मा ने की।

            सांसद श्री शर्मा ने जिला कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत तीन बच्चों को मई माह की आर्थिक सहायता राशि का चैक वितरित किया। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि जिले में 9 बच्चे अब तक इस योजना के तहत चिन्हित किये गये हैं। 6 बच्चों के जॉईन्ट अकाउंट उनके संरक्षकों के साथ थेजिन्हे सीधे शासन स्तर से प्रतिमाह 5 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जायेगी।

            जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नयन सिंह ने बताया कि साहिद चौधरीअर्चित जैन और अर्पित जैन यह तीन बच्चे एैसे थे जिनके अपने संरक्षक के साथ जॉईन्ट अकाउन्ट नही खुले थेजिन्हें इस माह की आर्थिक सहयोग राशि के रुप में अटल बाल आश्रय योजना में प्राप्त जनसहयोग राशि से 5-5 हजार रुपये के चैक सांसद श्री शर्मा द्वारा वितरित किये गये हैं। इन बच्चों के बैंक अकाउन्ट खोलकर शीघ्र ही उन्हें पोर्टल से लिंकअप कराया जायेगाजिससे प्रतिमाह उन्हें आर्थिक सहायता सीधे अकाउन्ट में प्राप्त हो सकेगी।

            मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत कोरोना की इस भयावह बीमारी में जिन बच्चों से उनके माता-पिता छीने हैंउन्हें प्रतिमाह 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायताग्रेजुएशन तक उनकी शिक्षा और खाद्यान्न की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जायेगी।

इस दौरान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठकविधायक संदीप जायसवालविधायक प्रणय प्रभात पाण्डेयपुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थीभाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायलजिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मापूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तवपूर्व जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानीसीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमेएएसपी संदीप मिश्रानगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

NSUI कार्यकर्ताओ ने प्रदेशाध्यक्ष को कटनी आगमन पर दिखाए काले झंडे, जिलाध्यक्ष NSUI ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

कटनी :-भारतीय जनता पार्टी के खजुराहो सांसद व प्रदेशाध्यक्ष बी.डी.शर्मा का एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कटनी में जमकर विरोध किया है खास बात यह है कि थाना चौराहे पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बीडी शर्मा को काले झंडे भी दिखाए हालांकि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया इधर एनएसयूआई जिलाअध्यक्ष अंशु मिश्रा ने आरोप लगाए हैं कि मौजूदा मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार दमनकारी नीति अपना रही है और लगातार विरोध करने वालों पर डंडे बरसाए जा रहे हैं जिससे आने वाले वक्त में जनता बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कहा कि जिस तरह से दमोह के चुनाव में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया है उसी तरह आने वाले वक्त में मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी को जनता खारिज कर देगी जिसके बाद दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिला प्रशासन लगातार मौत की आकड़ो को छुपा रहा है जिसके चलते यह नहीं पता लग पा रहा है कि कोविड-19 में कितनी मौत हुई है इसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं ने सांसद को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया हैं।।

गुरुवार, 27 मई 2021

पिता ने किया अस्पतालों को एम्बुलेंस गिफ्ट तो बेटे ने कहा मेरी दिली हैं इच्छा है किसी को न पड़े इसकी आवश्यकता

कटनी -:जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर हर संभव प्रयास जारी हैं। इस कार्य में समाज के हर वर्ग द्वारा अपनी सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित करते हुये स्वास्थ्य संबंधी संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में भी कार्य सतत् रुप से जारी है। इसी कड़ी में आज दो लाईफ सपोर्ट सिस्टम सुविधायुक्त एम्बुलेन्स स्वास्थ्य सेवाओं के लिये अपनी विधानसभा क्षेत्र को पूर्व राज्यमंत्री व वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के सहयोग से जिला प्रशासन को सौंपी गईं। जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिये सौंपी गई इन दो एम्बुलेन्स को विधायक पुत्र यश पाठक ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की उपस्थिति में जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस अवसर पर एम्बुलेन्स को कलेक्ट्रेट परिसर से यश पाठक और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर बरही और विजयराघवगढ़ के लिये रवाना किया।

इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि कोविड को दृष्टिगत रखते हुये जो संसाधन है, उनमें वृद्धि की जा रही है। इसी तारतम्य में ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में संसाधनों को बढ़ाना पड़ेगा। इन क्षेत्रों में ग्रामीणों को सीएचसी, पीएचसी या जिला अस्पताल या अन्य स्थानों तक लाने-ले जाने में एम्बुलेन्स की विशेष आवश्यकता है। इसी को देखते हुये वियराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने स्वयं के रिसोर्स से आज दो सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेन्स, एक विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल के लिये और एक बरही सीएचसी के लिये उपलब्ध कराई हैं। ये दोनों एम्बुलेन्स बेसिक एम्बुलेन्स से अधिक एडवांस है। इनमें वेन्टीलेटर तक की व्यवस्था रखी गई है। इनके संचालन के लिये प्रशिक्षित चिकित्सीय स्टाफ की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। कलेक्टर मिश्रा ने विधायक पाठक को जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होने कहा कि काफी समय से पाठक द्वारा जिले को हर रुप से सहायता देते हुये आये हैं। हमारे लिये यह भी खुशी की बात है कि परिवार की तीसरी पीढ़ी भी आज समाज की सेवा में तन्मयता से लगी हुई है। आज विधायक पाठक के सुपुत्र ने उनका प्रतिनिधित्व करते हुये इन एम्बुलेन्स को हरी झण्डी दिखाई। बड़ी खुशी की बात है कि जिले को आगे बढ़ाने के लिये हमें जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है। इन एम्बुलेन्स को कैसे संचालित करना है, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। पूर्व में भी विधायक पाठक के द्वारा सायना स्कूल में कोविड केयर सेन्टर स्थापित करने में सहायता की गई है। इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर या अन्य सुविधाओं में भी लगातार उनके द्वारा मदद् की जा रही है। यश को भी बहुत बहुत शुभकामनायें। निश्चित रुप से क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये यह योगदान बहुत अभूतपूर्व है। इससे हमें बहुत मदद मिलेगी। 

विजयराघवगढ़ विधानसभा के मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाने में ‘जीवन-दायिनी’ होंने वाली इन एंबुलेंस इसमें ‘क्रिटिकल कंडीशन वाले मरीजों जिन्हें इलाज के लिए समय पर आवश्यकता होने पर लाइफ सपोर्ट वेंटिलेटर सिस्टम पर कटनी, जबलपुर से लेकर नागपुर, हैदराबाद, दिल्ली तक के किसी बड़े हॉस्पिटल में पहुंचाया जा सके, इसी विचार को लेकर विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने स्वयं की निधि से अपने पूज्य पिता पं सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में 29-29 लाख लागत से विजयराघवगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विजयराघवगढ़ व बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 1-1 सुपर स्पेशलिटी एम्बुलेंस जिला प्रशासन को विधायक संजय पाठक के पुत्र यश पाठक द्वारा सौंपी हैं।

विजयराघवगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस में वेंटिलेटर और डी-फीब्रीलेटर भी लगाया गया है ताकि हार्ट अटैक, बर्न, हेड इंजरी और एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल को तुरंत लाइफ सपोर्ट दिया जा सकता है। एम्बुलेंस वैन के अंदर एक ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफेबरीलेटर डिवाइस लगाई गई है। ताकि मरीज को सांस संबंधी दिक्कत होने पर उसे फौरन ऑक्सीजन दिया जा सके। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस वैन में जरूरी दवा के साथ ही इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन टीम की भी मौजूदगी रहेगी।

विधायक पुत्र यश पाठक ने मीडिया मुखातिब होते हुए बोला कि पिता जी ने अस्पतालों को एम्बुलेंस तो दी है पर मेरी दिली इच्छा है कि इनकी आवश्यकता किसी को भी न पड़े। हर व्यक्ति स्वस्थ रहे खुश रहे किसी कों कभी तकलीफों का सामना न करना पड़े।

बुधवार, 26 मई 2021

प्लास्टिक से भरी 2 मंजिला इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों के पानी डालने के बाद भी अनियंत्रित आग।

कटनी - कोतवाली थाना क्षेत्र के सावरकर वार्ड स्थित आनंद प्लास्टिक के गोदाम में तड़के सुबह आग लग गई। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 2 गाड़ियों के साथ कोतवाली पुलिस समेत अन्य पुलिस बल पहुंच गया। हालांकि अभी आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया। गोदाम में लगी आग का भयवाह रूप देख घटना स्थल पर पहुंचे गोदाम संचालक अनिल केवलानी के मित्र रमेश बाधवानी ने बताया कि सुबह 5 बजे जब गोदाम देखने पहुंचे तो आग लगी मिली जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी गई। अभी तक कितने का नुकसान हुआ इनका आंकलन नही है वही आग और फैल रही है। आपको बता दे सुबह 6 बजे से अब तक फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां समेत नगर निगम के 2 पानी का टैंकर लगे आग बुझाने में लगे हुए थे बावजूद इसके आग स्थिति अब तक नियंत्रण के बाहर है। जिसके चलते आस-पास के गोदाम को खाली कराने के साथ ही बिजली को बंद करा दिया गया है। एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया अनिल केवलानी की आनंद प्लास्टिक की दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर रहे है आग पर काबू पाने के लिए ओर गाड़िया बुलवाई जा रही है.। आग लगने की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र के लोगो का जमघट लग गया। चूंकि 2 मंजिला इमारत में घंटो पहले से लगी आग से पूरी बिल्डिंग जर्जर हो गई, सामने ट्रांसफार्मर व बगल में बिजली विभाग के खंभे को देखते हुए किसी अनहोनी के डर से पुलिस ने भीड़ का हटाई है। फिलहाल अब देखना ये होगा आग पर विभाग कब तक काबू पाया जाएगा।

लूट के मामले पर एफआईआर दर्ज में हुई देरी, एसपी ने ASI, हेड कॉन्स्टेबल को किया निलंबित तो टीआई पर विभागीय जांच शुरू।

कटनी-: एसपी के सख्त तेवर अब दिखने लगे वो न सिर्फ अपराधियों पर नकेल कस रहे हैं बल्कि अपने विभाग हर उस लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्यवाही कर रहे है जो पुलिस की छवि धूमिल कर रहा है ऐसा ही कुछ मामला कल सामने आया जब एसपी मयंक अवस्थी ने एक एएसआई व हेड कांस्टेबल को निलंबित करने की कार्यवाही की तो कुठला टीआई विपिन सिंह पर विभागीय जांच बैठा दी। दरअसल मामला कुठला थाना क्षेत्र के बड़ेरा मोड़ का है जहां 20 मई की रात एक वाहनों को सजावट करने वाली दुकान में तकवरी करने गए शुभम साहू को रात 11 बजे नकाबपोश एक शख्स ने गुटखा खरीदने के लिए पूछा जिस पर शुभम द्वारा गुटखा न होना बताया गया। युवक को अकेला देख कट्टे की नोक पर उसके 3 अन्य साथी दुकान में घुसकर दुकान संचालक शुभम के साथ मारपीट कर साढ़े 9 हजार नगद, 2 होम थिएटर समेत पीड़ित का मोबाइल छीनकर उसे दुकान में ही बंदकर चले गए। जिसके बाद पीड़ित द्वारा कुठला थाने पर एफआईआर कराने पहुंचा तो न ही उसकी एफआईआर दर्ज हुई न ही लिखित शिकायत की पावती दी गई। घटना के 2 दिन बाद जब पूरे मामले की जानकारी एसपी मयंक अवस्थी को लगी तो टीआई को तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए और इस लापरवाही के लिए कुठला में पदस्थ एएसआई व हैंड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया। तो वही टीआई विपिन सिंह पर विभागीय जांच शुरू करवा दी। हालांकि कटनी में ये कोई पहला मामला नही जहां मामले को दबाने के लिए पीड़ित को भगा दे या उनकी न सुने, लेकिन एसपी मयंक अवस्थी के इस कार्यवाही से पूरे महकमें में हड़कंप मच गया तो पुलिस विभाग मुस्तैद हो गया।

कल nkj थाना क्षेत्र में हुई नाबालिग से छेड़छाड़ तो आज कुठला थाना क्षेत्र में नाबालिग से बलात्कार ,आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी -:
एक और पूरा देश कोरोना जैसी भीषण महामारी से लड़ रहा है वही कुछ विकृत मानसिकता के लोगो की वजह से बच्चियां भी सुरक्षित नही महसूस कर पा रही, जैसे जैसे कोरोना महामारी से थोड़ा राहत मिलने जा रही है वही ऐसी विकृत मानसिकता के लोगो की वजह से जिले ने महिला संबधित अपराध में लग पा रही है। 
जिले के NKJ थाना क्षेत्र में कल एक युवती के साथ बलात्कार के मामले के बाद एक नाबालिग बच्ची के साथ भी छेड़छाड़ का मामला सामने आया था जिसमे बलात्कारी युवक सहित छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था 
  वही आज जिले के कुठला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को एक युवक बहला फुसलाकर का ऑटो में बैठाकर ले गया था जहां उससे मंदिर ले जाकर जबरजस्ती शादी की और उसे किराए के मकान में जाकर उसके साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया। नाबालिग पीड़िता की रिपोर्ट पर कुठला पुलिस ने अपराध क्र. 333/2021 धारा 363 ,366 ,376(2)(N) त.हि.5(L)6 पॉस्को एक्ट  कायम कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।।

       पुलिस अधीक्षक  मयंक अवस्थी के निर्देशन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक विपिन सिंह , परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा , उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत , सउनि रजनीश भदौरिया , प्र.आर. संदीप बाल्मिक , प्र.आर.अविनाश मिश्रा , आर . राकेश त्रिपाठी ,, मोहन मण्डलोई , दिनेश सेन , म.आर. रितिका सिंह की विशेष भूमिका रही है ।

जरुरतमंदों के लिये नारायण बना मिशन संबल, अब वेक्सीनेशन के प्रति भी लोगों को जागरुक करने शुरू किया अभियान , अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सराहा कटनी पुलिस को

कटनी -: कोरोना संक्रमण की इस घड़ी में लोकसेवकों ने अपनी जिम्मेदारियों के साथ ही सामाजिक सेवा की दिशा में भी मिसालें कायम की हैं। एैसी ही मिसाल जिले की खाकी ने बनाई है। कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये जिले में कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील है। जिले का पुलिस महकमा जहां जवाबदेही के साथ ही कोरोना कर्फ्यू का पालन करा रहा है, वहीं मिशन संबल के माध्यम से जिले के असहाय, निर्धन और जरुरतमंदों के लिये नारायण बना हुआ है।

            जिले के पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी के द्वारा 16 मई से जिले में मिशन संबल प्रारंभ किया गया है। इसके तहत पुलिस टीम द्वारा जरुरतमंदों तक खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। अब तक जिले के 146 ग्रामों के 5250 परिवारों तक पुलिस महकमे द्वारा खाद्यान्न सामग्री के पैकेट्स पहुंचाये गये हैं।

            मिशन संबल में जिले की औद्योगिक संस्थायेंएनजीओ और स्वयंसेवी संगठन भी उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। उनके द्वारा पुलिस टीम के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है। कैमोर क्षेत्र में तो पुलिस के साथ कन्धे से कन्धा मिलाते हुये एसीसी सीमेन्ट प्रबंधन द्वारा जरुरतमंदों को स्टॉल लगाकर खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।

            कोतवाली थाने के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में 550 लोगों कोमाधवनगर थाने द्वारा 420 लोगों कोकुठला थाने द्वारा 125 लोगों कोएनकेजे थाने द्वारा 1200 लोगों कोरंगनाथ नगर थाने द्वारा 50 लोगों कोस्लीमनाबाद थाने द्वारा 400 लोगों को और बहोरीबंद थाने द्वारा 100 लोगों को खाद्यान्न सामग्री पिछले दिनों में वितरित की गई है।

            इसी प्रकार उमरियापान थाने द्वारा 150 लोगों कोढीमरखेड़ा थाने द्वारा 250 लोगों कोविजयराघवगढ़ थाने द्वारा 300 लोगों कोकैमोर थाने द्वारा 650 लोगों कोबरही थाने द्वारा 600 लोगों कोबडवारा थाने द्वारा 120 लोगों कोरीठी थाने द्वारा 85 लोगों और बाकल थाने द्वारा 250 लोगों को तक निःशुल्क खाद्य सामग्री वितरित की गई है।

            मिशन संबल के माध्यम से जिला पुलिस की टीम वेक्सीनेशन के लिये भी ग्रामीणों को प्रेरित कर रही है। पुलिस द्वारा नागरिकों से यह अपील की जा रही हैकि जब फ्रंटलाईन वर्कर्स हैंऔर हमने वेक्सीन लगवाई हैतो आप भ्रम क्यों पाल रहे हैं। वेक्सीन पूर्णतः सुरक्षित हैयह आपका सुरक्षा घेरा हैआप भी वेक्सीन जरुर करायें।


                     कटनी पुलिस के इस नेक कार्य को सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री ने भी सराहना की है और अपने ट्विटर एकाउंट पर टैग करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।।

मंगलवार, 25 मई 2021

सोनम के पापा की तरह अच्छे पापा बनिये, बहुदिव्यांग सोनम को टीका लगवाकर दिया कोविड का रक्षाकवच,निभाई अपनी सामाजिक और पारिवारिक जिम्मेदारी

कटनी -:अपने परिवार को सुरक्षित रखने की जवाबदेही होती है उस परिवार के मुखिया की। जब आप अपने बच्चों की देखभाल और उनकी पढ़ाई, उनके खानपान की छोटी से छोटी जरुरतों का ख्याल रखते हैं, तो कोरोना का टीका लगवाने में क्यों कतरा रहे हैं। आप भी कटनी निवासी सोनम के पापा की तरह अच्छे पापा बनिये। खुद भी कोरोना का टीका लगवाईये और 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके परिवार के सदस्यों और अपने बच्चों का वेक्सीनेशन जरुर कराईये।

            सोनम के पापा की तरह ही अच्छे पापा क्यों। क्योंकि सोनम बहुदिव्यांग है। लेकिन अपने बिटिया के स्वास्थ्य की चिन्ता उनके पिता राकेश साहू को सतत् रुप से रही है। जैसे ही उन्हें पता चला कि 18 वर्ष आयु के सभी लोगों को कोरोना वेक्सीनेशन प्रारंभ हो गया हैउन्होने वेक्सीनेशन प्रक्रिया की जानकारी जुटाईपंजीयन कराया और बिटिया को लेकर पुरानी कचहरी परिसर स्थित टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचे।

            टीकाकरण केन्द्र पर दिव्यांगजनों के लिये व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। जैसे ही केन्द्र प्रभारी को जानकारी लगीवे अपनी टीम के साथ बाहर आये और सोनम को व्हीलचेयर पर बैठाकर अंदर ले गये। जहां पर नर्स अमीता प्रजापति ने सोनम को कोरोना का टीका लगाया।

            सोनम के पापा राकेश साहू ने सभी से अपील करते हुये कहा कि कोरोना का टीका बेहद जरुरी है। हमने अपने घर में सभी का वेक्सीनेशन कराया हैअपने बेटे का भी वेक्सीनेशन कराया हैतो बिटिया का क्यों ना करायें। आज बेटी का वेक्सीनेशन कराके मुझे बेहद खुशी है। आप लोग भी अपने बच्चों का जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैंउनका टीकाकरण जरुर करायें।

            मंगलवार को 18 वर्ष आयुवर्ग के अन्य युवाओं ने भी उत्साह के साथ वेक्सीनेशन कराया। 18 वर्ष उम्र की कक्षा 12वीं में पढ़ रही रिषिका चौदहा ने भी उत्साह के साथ कोरोना का टीका लगवाया। रिषिका ने कहा कि परिवारसमाज एवं देश को सुरक्षित रखने के लिये हम सब को यह टीका लगवाना बहुत जरुरी है। हम सब मिलकर वेक्सीनेशन कराकर ही अपने समाज और देश को इस भयावह बीमारी से सुरक्षित रख सकते हैं।

            इसी तरह 23 वर्षीय ध्रुव चौदहा ने भी कोरोना वेक्सीनेशन कराया। ध्रुव ने कहा कि यह वेक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। इसका किसी भी प्रकार का कोई साईड इफेक्ट नहीं है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि सबकी सुरक्षा के लिये आप कोरोना का टीका जरुर लगवायें।

रीवा जिले के लिये प्राणवायु पहुंचाने में सहयोगी बने विधायक पाण्डेय , तकनीकी खराबी के कारण बंद हुये टैंकर को रिपेयर कराकर रीवा भेजने में किया सहयोग

कटनी -: कोरोना संक्रमण के दौरान उपचार के लिये प्राणवायु बहुत महत्वपूर्ण है। शासन-प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थायें बनाकर प्रदेश के सभी जिलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। सभी जिलों में ऑक्सीजन के टैंकर्स को सुरक्षित रुप से अपने जिले से दूसरे जिले की सीमा में पहुंचाने के लिये टीमों को तैनात कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये टीम चौबीसों घंटे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है। इनके सहयोग में हमारे जनप्रतिनिधि भी कदम से कदम मिलाकर लगे हुये हैं।

एैसा ही एक वाक्या जिले में हुआ। भिलाई से टैंकर के माध्यम से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन रीवा जिले के भेजी गई थी। जबलपुर की सीमा से कटनी जिले की टीम ने टैंकर को रिसीव किया। लेकिन धनगवां के आस-पास टैंकर में तकनीकी खराबी आने के कारण वह वहीं रुक गया। आवश्यक रिपेयर पार्ट्स के लिये टीम ने प्रयास किया। इसी दौरान इसकी जानकारी विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पाण्डेय को लगी। जिस पर विधायक पाण्डेय ने तुरंत मुस्तैदी से टैंकर को सुधारने के लिये मिस्त्री भेजा। साथ ही आवश्यक पार्ट्स की व्यवस्था भी विधायक द्वारा कराई गई।

            विधायक पाण्डेय के प्रयासों से ऑक्सीजन टैंकर को जल्द से रिपेयर कराकर रीवा के लिये रवाना किया जा सका। जनप्रतिनिधियों की सक्रियता इस कोरोना काल में जहां जरुरतमंदों को हर संभव मदद उपलब्ध करा रही है। वहीं उनकी संवेदनशीलता से भी प्रशासनिक सामंजस्य के साथ ही कोरोना से इस लड़ाई पर विजय हासिल करने में एक मील का पत्थर साबित हो रही है।

कोरोना संक्रमण काल में मुस्तैदी से काम में जुटा एनकेजे थाने का अमल , बिना मास्क घूमने वाले 3230 लोगों पर की कार्यवाही ,मिशन संबल के तहत 1200 परिवारों को उपलब्ध कराया राशन

कटनी -: कोरोना संक्रमण काल में बचाव और रोकथाम के लिये शासन-प्रशासन द्वारा सतत् रुप से कार्य किये जा रहे हैं। जिले में जनस्वास्थ्य की दिशा में चिकित्सीय संसाधनों को बढ़ाया जा रहा है। हमारे लोकसेवक चौबीसों घंटे किसी ना किसी रुप में अपनी सेवायें दे रहे हैं। कोरोना विपदा का यह समय विकट है। लेकिन हमारे लोक सेवकों का हौसला उससे बड़ा है। बुलंद हौसलों के साथ एैसी ही जिम्मेदारी एनकेजे थाने के अमले के द्वारा निभाई जा रही है।

जिले में 31 मई की प्रातः 6 बजे तक के लिये कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन होयह अत्यंत आवश्यक है। इसके लिये पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भी पूरे पुलिस महकमे को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। जिसे लेकर एनकेजे थाने द्वारा मुस्तैदी से काम किया जा रहा है। थाना प्रभारी महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सूचनाओं का संप्रेषण तेजी से हो सकेइसके लिये हमने कोरोना समाधान ग्रुप बनाया है। जिसमें थाना क्षेत्र के सरपंचसचिवकोटवार एवं गणमान्य नागरिकों को जोड़ा गया है। किसी व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने या अन्य कोई परेशानी होने पर सूचना प्राप्त होते ही थाने द्वारा हर संभव मदद की जा रही है।

कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराते हुये अब तक एनकेजे थाने द्वारा 3230 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई है। इसी तरह बिना कारण घूमने वाले 204 लोगों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही भी की गई है। इसके साथ ही धारा 188 के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले 51 व्यापारियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

जनसहयोग की दिशा में भी एनकेजे थाने ने मिसाल कायम की है। लॉकडाउन के दौरान गरीब बस्तियों में जाकर जनसहयोग से 500 लोगों को मास्क का वितरण किया गया। बच्चों और महिलाओं को विटामिन सी की दवाओं का भी वितरण किया गया।

      पुलिस अधीक्षक अवस्थी के निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये मिशन संबल के तहत 16 मई से अब तक गरीब एवं जरुरतमंद लगभग 1200 परिवारों को जनसहयोग से राशन का वितरण भी एनकेजे थाने की टीम ने किया है।

      कोरोना की इस संक्रामक बीमारी से थाने के जवानों को भी सुरक्षित रखने की दिशा में भी प्रयास किये गये हैं। टीम को मास्कफेसशील्ड एवं सैनीटाईजर का वितरण किया गया। थाने की टीम के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये भाप लेने की अस्थाई व्यवस्था भी थाने में बनाई गई।

अवैध परिवहन करते रेत से भरे तीन हाइवा जप्त ,Nkj सहित बड़वारा पुलिस ने की कार्यवाही, ड्राइवरों ने कहा कि पड़ोसी जिले की रेत लाने पर विष्टा कंपनी के इशारों पर हुई कार्यवाही

कटनी -: वैसे तो जिले को अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के मामलो में प्रशासन की चुप्पी हर किसी को समझ रही है। जिले में लगभग रेत वाहन या अवैध रेत और ओवर लोड परिवहन कर रहे है जो किसी से छुपा नही है।

लेकिन क्या आपको पता है कि जिले की रेत ठेकेदार कंपनी विष्टा अपने जिले में किसी और जिले की रेत परिवहन कि अनुमति नही देता ये हम नही वो वाहन चालक बताते है जो कि  आस पास के जिलों में जहां उन्हें कम दामों पर टीपी पर रेत मिल जाती है लेने जाते है तो उनको जिले किसी भी थाने में विष्टा कम्पनी के गुर्गों द्वारा पकड़ा दिया जाता है। एक तो नेशनल हाइवे पर इनके नाको पर वाहन चालकों का समय खराब किया जाता है। जिससे उनकी टीपी का टाइम खत्म हो जाये फिर संबधित क्षेत्र के थानों में पुलिस के जरिये खड़ा करवा कार्यवाही करवा दी जाती है। 

कल बड़वारा थाने में 1 हाइवा व आज NKJ थाना में 2 हाइवा रेत के परिवहन जप्त किये गए हैं जिनका वाहन नम्बर वाहन क्रमांक    RJ34GA2342 ,RJ34GA2339 , RJ 34GA2338 ये है ,जिन्हें कार्यवाही कर खनिज विभाग को लिख दिया गया है। बडी बात ये है कि ये तीनो गाड़िया उमरिया जिले से रेत लेकर आ रही थी जिनके पास टीपी भी पर उसका समय खत्म हो चुका था ।।

थाना प्रभारी NKJ महेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई है अवैध रेत परिवहन की जिसमे टीपी का समय समाप्त हो चुका था गाड़ियों को सुरक्षित थाना प्रांगण में खड़ा करवाया गया।। 

बड़वारा थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि  सूचना पर 1 हाइवा रेत के अवैध परिवहन करते जप्त किया गया है और खनिज विभाग को लिखा गया।

शादी का झांसा दे करता रहा दुष्कर्म ,वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छोड़ा साथ, 1 बच्चे का बाप निकला आरोपी युवक ,NKJ पुलिस ने 24 घण्टो में किया गिरफ्तार

कटनी -: जिले के NkJ थाना क्षेत्र में युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र में कॉलेज में एडमिशन करवा मौसी के घर रहने आई एक लड़की को रोशननगर निवासी सूरज पिता रामाधार गुप्ता ने छात्रा के एडमिशन सहित अनेक मामलों में सहयोग कर मेलजोल बढ़ा लिया और शादी का प्रलोभन देकर मैहर मंदिर जाकर सिंदूर लगाकर मंगलसूत्र पहनाकर इंदौर ले गया वहां उसके साथ अनेक बार अनैतिक सम्बद्ध बनाये और कहा कि घर पहुचकर परिवार के सामने हम शादी कर लेंगे  और कटनी आने के बाद होटल में लेजाकर भी उक्त युवक ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए। और वीडियो वायरल करने की धमकती देने लगा और छोड़कर कर भाग गया पीड़िता ने NKj थाना जाकर सूरज गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज करवाइए जिसके बाद 24 घण्टो में ही सूरज को खोजकर गिरफ्तार कर लिया।।

महेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी ने बताया कि युवती से दुष्कर्म का मामला थाने आया था जिसमे मामला दर्ज का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायलय पेश किया गया।

उक्त मामले में थाना प्रभारी उप.निरी . महेन्द्र कुमार मिश्रा , उपनिरी. प्रीति पाण्डेय , प्र. आर. 163 अरूण द्विवेदी , महिला आर. 677 वदना पथरिया एवं महिला आर. 486 पुष्पलता मिश्रा , प्र. आर  कीअहम भूमिका रही ।

सोमवार, 24 मई 2021

वैक्सीनेशन जागरूकता हेतु गांव-गांव जा रहा है रथ

कटनी-: कोविड-19 (कोरोना वायरस)  से बचाव हेतु वर्तमान में एकमात्र प्रभावी हथियार वैक्सीन है। वैज्ञानिकों एवं शासन-प्रशासन  के द्वारा इस महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन की सलाह लगातार दी जा रही है। वहीं  ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन के जन जागरण हेतु जिला प्रशासन कटनी के द्वारा जिले के समस्त 6 विकास खंडों में आवश्यक चित्र,प्रभावी संदेश के साथ ही साउंड सहित जागरूकता रथ निर्धारित रूट चार्ट अनुसार प्रतिदिन  ग्रामों में चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत के पदाधिकारी, ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समूह, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वच्छता से जुड़े स्वच्छाग्रही एवं अन्य समाजसेवियों सहित रथ का भ्रमण ग्राम में कराते हुए आम जनों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज  जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत पहाड़ी, भनपुरा 2, बिछुआ, शाहपुर, टेढ़ी एवं गुबराधारी में किया गया। जहां ग्राम पंचायत शाहपुर के जागरूक निवासी श्री संतोष मिश्रा उम्र 50 वर्ष ने आमजन को बतलाया कि, उन्होंने वैक्सीन ली है इसका कोई साइड इफेक्ट या परेशानी नहीं है  और आगे बड़ी परेशानी से बचने के लिए सभी को वैक्सीन आवश्यक रूप से लगवानी चाहिए। वही ग्राम पंचायत के सरपंच श्री अमृत लाल जी ने भी ग्राम में चल रही अफवाहों से दूर रहते हुए वैक्सीन लगवाने की विनम्र अपील की गई। इस अवसर पर ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक सहित ग्राम के संकट प्रबंधन समूह स्वच्छाग्रही आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

"बक्सवाहा का जंगल देश का सबसे बड़ा हीरा भंडार" , हमारे लिए हरियाली ही हीरा है -: कु. डोली दुबे

बुंदेलखंड -: जैसा की आप सभी को पता है की महामारी के इस दौर में ना जाने कितने लोग ऑक्सीजन की कमी से मौत के मुंह में समा गए और हमारे देश की एक व्यापक समस्या चर्चा में है - "बक्सवाहा के जंगल देश का सबसे बड़ा हीरा भंडार"

बक्सवाहा हमारे बुंदेलखंड क्षेत्र का एक छोटा सा कस्बा है जहां के जंगलों में देश का सबसे बड़ा हीरा भंडार खोजा गया मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बक्सवाहा के जंगल की जमीन में  3.42 करोड़ कैरेट हीरे दबे होने का अनुमान है और उन्हें निकालने के लिए 382.131 हेक्टेयर का जंगल खत्म किया जाएगा वन विभाग ने इस जंगल के पेड़ों की गिनती की है जो 2,15,875 है यह सरकारी आंकड़ा है वास्तविकता में इससे कहीं अधिक पेड़ इन जंगलों में होंगे l

  और यह जंगल जैव विविधता की दृष्टि से यह जंगल संपन्न है सरकार द्वारा हीरे की खोज में 2.15 लाख से अधिक पेड़ काटे जाएंगे 

   पन्ना में बरसों से हीरा उत्खनन चलता आ रहा लेकिन वह आज भी पिछड़ा हुआ है मतलब वहां के हीरे लोकल जनता के किसी काम ना आए केवल उद्योगपति फायदा लेकर विदेश निकल गए जब बुंदेलखंड से निकले हीरे बुंदेलखंड की विकास में कोई योगदान नहीं दे पाए तो सरकार को कोई हक नहीं की बुंदेलखंड की आत्मा को छलनी किया जाए 

बक्सवाहा के जंगल में रहने वाले हजारों प्राणी मोर, हिरण, नीलगाय, बंदर बहुत से पक्षी आदि अन्य जीव सभी बेघर हो जाएंगे साथ ही बुंदेलखंड की जमीन से एक सुंदर जंगल का नामो निशान मिट जाएगा और आज के समय में ऐसे जंगल को निर्मित कर पाना असंभव है हमें इसे इसलिए बचाना ही होगा जंगल हमारी दुनिया की लाइफ लाइन है इनके बगैर हम पृथ्वी पर जिंदगी का पहिया घूमने का तसव्वुर भी नहीं कर सकते इस ग्रह को पेड़ जो सेवा देते हैं उनकी सेवाएं बहुत लंबी हैं वे इंसानों और दूसरे जानवरों के छोड़े हुए कार्बन को सोखते है जमीन पर मिट्टी की परत को बनाए रखने का काम करते हैं पानी के चक्र के नियमितीकरण में भी इनका अहम योगदान हैl

    इसके साथ कितनी प्रजातियों को भोजन प्रदान करते हैं इसके अलावा ये दुनिया के अनगिनत जीवो को आसरा देते हैं इसलिए बक्सवाहा के जंगल को बचाने के लिए एकजुट होने का समय है वहां लगे वृक्ष हमें इतनी ऑक्सीजन दे रहे हैं और हमारी अगली पीढ़ियों को इतनी ऑक्सीजन देंगे की आप जमीन के अंदर के पूरे हीरे निकालकर भी अपनी पीढ़ियों के लिए ऑक्सीजन नहीं खरीद पाएंगे क्योंकि यह तो निश्चित ही है कि वृक्षों को लगातार काटने के बाद भविष्य में आपको ऑक्सीजन खरीदनी ही पड़ेगी सरकार को सोच समझकर विचार करना चाहिए - की जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है हीरे की नहीं और हमें ऑक्सीजन पेड़ों से मिलती है हीरो से नहीं l

मैं बक्सवाहा के जंगल के पेड़ों को काटे जाने का विरोध करती हूं हमें हीरे की खदान नहीं प्रकृति पर्यावरण चाहिए क्योंकि वर्तमान और भविष्य की सरकार आप सभी से सिर्फ एक ही प्रश्न है कि क्या आप इन पेड़ों के काटने से जो हानि पर्यावरण और प्रकृति की होगी उसकी भरपाई कर पाएंगे क्या जनता को आप ऑक्सीजन दे पाएंगे जो कि वर्तमान में आप नहीं दे पा रहे हैं हमारे लिए तो यह बहुमूल्य हीरे हैं मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से गुजारिश करती हूं इस प्रोजेक्ट को रद्द कर दे अभी भी समय है सरकार इसे संरक्षित करने का काम करें नहीं तो इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा! 

                              कु. डोली दुबे

"फ्रंट लाइन वर्कर की वैक्सीन बनी ढाल ,न करे सवाल" , मिशन संबल की सफलता के साथ-साथ अब वेक्सिनेशन अवेयरनेस अभियान चलाएगी कटनी पुलिस -: मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक

कटनी -: कोरोना कर्फ्यू के दौरान जहां पुलिस कर्फ्यू का पालन कराने हर संभव प्रयास कर रही है वही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मिशन संबल की शुरुआत की जिसमे जिले के गरीब परिवार के लोगो तक खाद्यान सामग्री वितरण करना लक्ष्य रखा जिससे कर्फ्यू के दौरान किसी को कोई परेशानी हो और लोग सड़कों पर वेवजह न घूमने निकले। 

   अब जहां कोरोना संक्रमण से राहत नजर आ रही वही वेक्सिनेशन के प्रति लोगो मे तरह तरह की भ्रांतियां फैली हुई है और लोग वेक्सीन लगवाने में परहेज कर रहे है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में ही नही बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी अपवाहे जोरो पर है जिन्हें खत्म करने का वीणा भी कटनी पुलिस में अपने कंधों पर ले लिया है और लोगो को वैक्सिनेशन के प्रति जागरूक करने भी पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित कर दिया है। जिस तरह थाना प्रभारी अपने बल के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने व मिशन संबल के तहत खाद्यान वितरण करने का कार्य कर रही है अब तक कटनी पुलिस ने करीब 5 हजार से ज्यादा गरीब परिवारों तक खाने पीने का सामान पहुँचाया गया है। वही लोगो को अब वेक्सिनेशन के लिए भी जागरूक करेंगी। 

-: फ्रंट लाइन वर्कर की वैक्सीन बनी ढाल ,न करे सवाल

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि हमारे जिले के स्टाप व मैने स्वयं भी फ्रंट लाइन वर्कर होने के नाते सबसे पहले वैक्सीन लगवाई है अब हम स्वस्थ हैं और हमें कोई तकलीफ भी नही हुई बल्कि वैक्सिनेशन के बाद हम  निश्चित होकर नई ऊर्जा के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। वेक्सिनेशन करवाना हमारे लिए जरूरी और सुरक्षित भी है। अब समस्त थाना प्रभारी भी अपने बल के साथ लोगो को जागरूक करने का काम करेंगे।

रविवार, 23 मई 2021

24 मई से इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू से कुछ शर्तों में छूट

मध्यप्रदेश -:
प्रदेश के 5 जिले झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिण्ड में कोरोना कर्फ्यू में कुछ प्रतिबंधों के साथ छूट प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan के निर्देश थे कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम रहेगी उन जिलों में कोरोना कर्फ्यू में कुछ प्रतिबंधों के साथ धीरे-धीरे छूट प्रदान की जायेगी।

इसी क्रम में आज प्रदेश के इन 5 जिलों की जिला आपदा प्रबंधन समितियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि उनके जिले में पॉजिटिविटी दर कम हैं। अत: 24 से 31 मई तक के लिये कोरोना कर्फ्यू में कुछ प्रतिबंधों के साथ छूट प्रदान की जाये। इस संबंध में आदेश जारी किये गये हैं।

इन जिलों के अनुभव के आधार पर एक जून से अन्य जिलों में भी पॉजिटिविटी दर कम होने पर विभिन्न गतिविधियों पर प्रतिबंध को कम किया जा सकेगा और कोरोना कर्फ्यू को धीरे-धीरे हटाने की रणनीति पर विचार किया जायेगा।


दुल्हन लेने जा रहा था दूल्हा बारात जाने को थी तैयार , प्रशासन ने मौके पर पंहुचकर बाल विवाह रुकवाया

दमोह -: कोरोना संक्रमण के एहतियातन प्रशासन द्वारा कर्फ्यू घोषित किया गया जिसमें शादियां और वैवाहिक समारोहों पर पूर्णतः प्रतिबंध है, बाबजूद इसके ग्रामीण अंचलों में बाल विवाह होने के मामले सामने आ रहे है, बाल विवाहों को रोकने महिला वाल विकास और बाल संरक्षण विभाग की टीमें ग्रामीण अंचलों में सतत निगरानी भी रख रही है। आज मड़ियादो गांव में भी महिला बाल विकास की टीम ने एक घर मे पंहुचकर बाल विवाह होने से रोका गया है।

            विभाग को सूचना मिली थी कि मड़ियादो गांव के हरदौल मुहल्ले के जग्गू रजक के नाबालिग लड़के की बारात जाना है, वरिष्ठ अधिकारियों को जैसे ही इसकी जानकारी दी गई परियोजना अधिकारी हटा शिव राय के निर्देश पर सेक्टर पर्यवेक्षक मिनी अर्पिता नाथन ने तत्काल मड़ियादो में दल का गठन किया और मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को भेजा इनके साथ मड़ियादो थाना पुलिस ए एस आई विनोद करोलिया और स्टाफ ने पंहुचकर जब शादी वाले घर मे पंहुचकर परिजनों से पूछताछ की तो दस्तावेजों से पता चला कि लड़के की उम्र 20 वर्ष है जिसकी बारात हटा के विजोरी गांव रवाना हो रही है। नाबालिग की शादी रोकने गए अमले को यंहा काफी मशक्कत करनी पड़ी पहले तो यह परिवार तैयार नही हुआ,बाद में समझाइस के बाद जग्गू रजक शादी न करने को राजी हुए, जिसका पंचनामा भी मौके पर तैयार किया गया।

            इसी प्रकार बिजौरी पाठक ग्राम बाल विवाह रोका गया, बच्ची के माता पिता को समझाया गया। 18, वर्ष पूर्ण होने के बाद शादी करे। सेक्टर लुहारी कार्मा कर्ता रितु गौतम सहा० की सहायिता से विवाह रोका गया।

शनिवार, 22 मई 2021

किशोर की तरह जागरुक बनें,कोरोना के लक्षण दिखते ही सैम्पलिंग करायें, याद रखें, कहीं देर ना हो जाये

कटनी -: कोरोना से इस लड़ाई में सावधानी, सर्तकता और जागरुकता ही आपके हथियार हैं। इनका उपयोग करके आप अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा कर सकते हैं। एैसे ही एक उदाहरण हैं बहोरीबंद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत ककरहटा के ग्राम बम्हौरी में रहने वाले किशोर सिंह।

            किशोर सिंह को जब पहली बार प्रारंभिक तौर पर कुछ लक्षण आयेजिससे उन्हें लगा कि कोरोना हो सकता हैतो बिना किसी विलंब के उन्होने कोरोना की जांच कराई। उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जिला कमाण्ड कन्ट्रोल रुम से उन्हें फोन आया। उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई। होम आईसोलेशन के सारे नियमों का पालन करते हुये किशोर ने कोरोना से जंग जीती।

            अपना अनुभव साझा करते हुये किशोर ने बताया कि स्वयं के पॉजीटिव आने के बाद उन्होने अपने परिजनों को भी कोरोना की जांच कराने के लिये स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। उनके भाई और बहु की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। दोनों स्वास्थ्य विभाग के अमले के मार्गदर्शन में होम आईसोलेशन में रहकर अपना उपचार कर रहे हैं। किसी की भी स्थिति खराब नहीं हुई है। शीघ्र ही उनका भी होम आईसोलेशन पूरा हो जायेगा।

            किशोर सिंह की जागरुकता के कारण आज उनका पूरा परिवार इस भयावह कोरोना बीमारी से सुरक्षित रह पाया है। किशोर ने आमजन को संदेश देते हुये कहा कि कोरोना की लड़ाई में जागरुकता जरुरी है। जैसे ही कोरोना के लक्षण दिखेंतो लेट ना करें। तुरंत जाकर जांच करायें। लेट लतीफी हमारे और हमारे परिवार के लिये भारी पड़ सकती है।

पौधा लगाएँ, फोटो अपलोड करें और मुख्यमंत्री से अवार्ड पाएँ , पर्यावरण को स्वच्छ और प्राणवायु से समृद्ध बनाना है कार्यक्रम का उद्देश्य

कटनी-: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जन-जन के सहयोग से प्रदेश के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर  पर्यावरण को स्वच्छ और प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से अंकुर कार्यक्रम आरंभ किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए जन-सामान्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पौधा लगाने वाले चयनित विजेताओं को प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

कार्यक्रम में भाग लेने की प्रक्रिया

            कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गूगल प्ले-स्टोर्स से ‘‘वायुदूत एप’’ डाउनलोड कर पंजीयन करना होगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले व्यक्ति को स्वयं के संसाधन से कम से कम एक पौधा लगाकरपौधे की फोटो एप के माध्यम से लेकर अपलोड करनी होगी। पौधा लगाने के तीस दिन बाद फिर से पौधे की नई फोटो एप पर अपलोड कर सहभागिता प्रमाण-पत्र डाउन लोड किया जा सकेगा। जिलेवार चयनित विजेताओं को प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित किया जायेगाजिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा।

सभी जिलों में होंगे नोडल अधिकारी और वेरिफायर

अंकुर कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन द्वारा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एपको) नोडल एजेंसी बनाया गया है। जिला कलेक्टर इस कार्य के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारी को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। जिला नोडल अधिकारी द्वारा आवश्यकतानुसार स्थानीय वेरिफायर का नामांकन कर ‘‘वायुदूत एप’’ में उनकी प्रवृष्टि की जायेगी।

शुक्रवार, 21 मई 2021

जिलास्तरीय क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक आयोजित ,कोरोना के केसेस की रोकथाम के लिये एक स्वर में काम करें शासन और प्रशासन - मंत्री श्री सिंह

कटनी -: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा शुक्रवार को जिले के लिये कोविड के प्रभारी बनाये गये प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने की। जिलास्तरीय क्राईसिस मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में मंत्री श्री सिंह ने जिले में कम हो रही कोरोना की पॉजीटिविटी रेट पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि अब हमें शेष बचे प्रकरणों के लिये प्रभावी कार्ययोजना बनाकर काम करना होगा। शासन-प्रशासन एक स्वर से इस कार्य में जुटें। जहां पॉजीटिव केस आयें, वहां कंटेनमेन्ट जोन बनाकर उन्हें वहीं कंट्रोल करें, ताकि संक्रमण का फैलाव ना हो। श्री सिंह ने कान्टेक्ट ट्रेसिंग पर भी विशेष फोकस करने के निर्देश प्रशासन को दिये। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल, विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा उपस्थित रहे।

            बैठक में मंत्री सिंह ने कहा कि हमारी अगली चुनौती कोरोना कर्फ्यू दी जाने वाली ढ़ील को लेकर है। जिला प्रशासन की टीम वैज्ञानिक तरीके से इस दिशा में प्लानिंग बनायें। हम अभी प्लानआउट करें। व्यवस्था तय करें कि किस अनुक्रम में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जायेगी। ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों के लिये पृथक से कार्ययोजना बनाने और उसके क्रियान्वयन कराने के निर्देश कोविड प्रभारी मंत्री ने दिये।

            जिले में शेष बचे कोरोना के केसेस पर विशेष ध्यान देते हुये कार्य करने की बात मंत्री सिंह ने कही। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिये जिला पंचायत की टीम के साथ इसकी प्लानिंग करें। बचे केसेस पर कैसे नियंत्रण करेंइस दिशा में काम हो।

            कोरोना की इस विपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों का तीव्रता से पालन कराने के निर्देश भी कोविड प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने दिये। उन्होने कहा कि शीघ्र ही सर्वे टीम को एक्टिव करें और इस विपदा की घड़ी में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत एैसे बच्चे जिनके अभिभावक का निधन कोरोना से हो गया होऔर उनके भरण पोषण के लिये कोई भी ना होउनकी सूची शीघ्र तैयार कर उपलब्ध करायें।

            आयुष्मान योजना के तहत कोविड के उपचार का रिव्यू भी जिला क्राईसिस मैनेजमेन्ट समिति की बैठक में मंत्री श्री सिंह ने किया। उन्होने कहा कि जिले के निजी अस्पतालों में भी शासन के दिशा-निर्देशों के तहत योजनाओं के पात्रों को निःशुल्क उपचार होइस दिशा में काम करें। जो कोविड पॉजीटिव हैं और उनका उपचार हो रहा हैउनके घर में किसी और का आयुष्मान कार्ड हैया वे आयुष्मान कार्ड के लिये पात्रता रखते हैंउनके आयुष्मान कार्ड अस्पताल में ही बनवायें। इन कार्यों में ढील बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

            बैठक में ब्लैक फंगस का रिव्यू भी मंत्री श्री सिंह ने किया। उन्होने कहा कि इसके उपचार के लिये एक्शन मोड में आकर काम करें। जिले में स्पेशलाईजेशन वाले डॉक्टर्स के संपर्क में स्वास्थ्य विभाग का अमला रहे और उनसे भी इस संबंध में आवश्यक जानकारी समय पर मिलती रहे। कंट्रोल रुम के माध्यम से ब्लैक फंगस के विषय में पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब दिये जायें।

            कोविड को लेकर पृथक से एक कोविड सेन्टर स्टेबलिश करने का सुझाव भी बैठक में मंत्री श्री सिंह ने दिया। उन्होने कहा कि प्रशासन एैसी प्लानिंग कर सकता है कि हम कोविड सेन्टर बनायेंजहां सिर्फ कोविड के पेशेन्ट्स को रखा जाये। उसके लिये अलग से स्टाफ नियुक्त किया जाये। इसके लिये हम आर्थिक सहयोग डीएमएफ और सीएसआर के माध्यम से ले सकते हैं।

            कोरोना की तीसरी लहर का देखते हुये अभी से अपनी तैयारी प्रारंभ रखने के निर्देश मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने दिये। उन्होने कहा कि अपने ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मजबूत बनायें।

            बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले में कोरोना की रोकथाम के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी मंत्री श्री सिंह सहित समिति के सदस्यों के सामने रखी। उन्होने कोरोना की स्थितिहोम आईसोलेशनपॉजीटिविटी रेटसैम्पलिंगकिल कोरोना अभियान शहरीकिल कोरोना अभियान ग्रामीणआयुष्मान योजनाडोर टू डोर सैम्पलिंगब्लैक फंगसऑक्सीजन की उपलब्धतामानव संसाधनवेन्टीलेटर्सपोस्ट कोविड स्थिति से निपटने की तैयारियों के विषय में विस्तार से बताया।

            मीटिंग में जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को और मजबूत करने की प्लानिंग अपर कलेक्टर सिसोनिया ने बताई। वहीं सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे द्वारा मानव संसाधन जुटाने में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। सहायक कलेक्टर अंजली रमेश ने तीसरी लहर के लिये ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों की तैयारियों के विषय में जानकारी दी। विधायक श्री जायसवालविधायक श्री पाण्डेय ने अपने सुझाव भी बैठक में दिये। जिस पर अमल करने के निर्देश मंत्री श्री सिंह ने दिये।

इस दौरान निर्वतमान महापौर शशांक श्रीवास्तवभाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायलपूर्व अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानीसीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमेअपर कलेक्टर रोहित सिसोनियाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रानगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरेसीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़यासिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्माएसडीएम बलबीर रमनडिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरीसहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।