सोमवार, 24 मई 2021

"फ्रंट लाइन वर्कर की वैक्सीन बनी ढाल ,न करे सवाल" , मिशन संबल की सफलता के साथ-साथ अब वेक्सिनेशन अवेयरनेस अभियान चलाएगी कटनी पुलिस -: मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक

कटनी -: कोरोना कर्फ्यू के दौरान जहां पुलिस कर्फ्यू का पालन कराने हर संभव प्रयास कर रही है वही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मिशन संबल की शुरुआत की जिसमे जिले के गरीब परिवार के लोगो तक खाद्यान सामग्री वितरण करना लक्ष्य रखा जिससे कर्फ्यू के दौरान किसी को कोई परेशानी हो और लोग सड़कों पर वेवजह न घूमने निकले। 

   अब जहां कोरोना संक्रमण से राहत नजर आ रही वही वेक्सिनेशन के प्रति लोगो मे तरह तरह की भ्रांतियां फैली हुई है और लोग वेक्सीन लगवाने में परहेज कर रहे है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में ही नही बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी अपवाहे जोरो पर है जिन्हें खत्म करने का वीणा भी कटनी पुलिस में अपने कंधों पर ले लिया है और लोगो को वैक्सिनेशन के प्रति जागरूक करने भी पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित कर दिया है। जिस तरह थाना प्रभारी अपने बल के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने व मिशन संबल के तहत खाद्यान वितरण करने का कार्य कर रही है अब तक कटनी पुलिस ने करीब 5 हजार से ज्यादा गरीब परिवारों तक खाने पीने का सामान पहुँचाया गया है। वही लोगो को अब वेक्सिनेशन के लिए भी जागरूक करेंगी। 

-: फ्रंट लाइन वर्कर की वैक्सीन बनी ढाल ,न करे सवाल

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि हमारे जिले के स्टाप व मैने स्वयं भी फ्रंट लाइन वर्कर होने के नाते सबसे पहले वैक्सीन लगवाई है अब हम स्वस्थ हैं और हमें कोई तकलीफ भी नही हुई बल्कि वैक्सिनेशन के बाद हम  निश्चित होकर नई ऊर्जा के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। वेक्सिनेशन करवाना हमारे लिए जरूरी और सुरक्षित भी है। अब समस्त थाना प्रभारी भी अपने बल के साथ लोगो को जागरूक करने का काम करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें