मंगलवार, 12 सितंबर 2023

सार्वजनिक जगह पर नशा करने वालों को लगवाई उठक-बैठक ! कानून का राज्य चलेगा, रसूखदारों का नही- कुठला टी आई



कटनी-:
नवागत कुठला टी आई के कार्यवाहियों ने इस बात के साफ़ संकेत दे दिए हैं कि उनके ईलाके में सिर्फ़ कानून का हीं राज चलेगा। चाहे रसूखदार हो या नशेड़ी या फ़िर बदमाश इन तमाम लोगों को अपनी हरकतों पर लगाम लगाना होगा या कुठला थाना क्षेत्र छोड़ना होगा । इसी कड़ी मे कुठला टी आई अभिषेक चौबे ने पुलिस कप्तान और नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर काम करते हुए सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों और नशा करने वालों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही करते हुए हिदायत भी दी है कि अब तो जो चलता आया है वह अब नही चलेगा। 

टी आई अभिषेक चौबे के मुताबिक उनके थाना क्षेत्र मे चल रही उन तमाम दुकानों और गुमटियों पर भी कार्यवाही की गई है जहां खरीददारी की आड़ में लोग नशे का कारोबार चला रहे थे। खास बात ये कि नशाखोरी करते पाए गए तमाम लोगों के वीडियो भी बनाए गए हैं और उनसे स्कूल के बच्चों की तरह कान पकड़ कर उठक – बैठक भी लगवाई गई है ताकि वो आईंदा इस तरह की हरकत ना करें। था प्रभारी के इस कार्यवाही और पुलिस कप्तान के इस तरह के सख्त आदेश की चर्चा दिन भर सुर्खियों में बनी हुई है।

बुधवार, 30 अगस्त 2023

उफनते नदी से स्कूल बस पार कराने वाले बस चालक का लायसेंस निलंबित

कटनी। ज्ञान मंगलम पब्लिक स्कूल के बस चालक द्वारा बंधी और मटवारा के बीच उफनती नदी से बस पार कराने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर Avi Prasad  ने बीते अगस्त माह में ही संज्ञान में लेकर डी.ई.ओ. और आर.टी.ओ को इस मामले में कार्यवाही के निर्देश दिये थे। 

 कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद स्कूल बस चालक मथुरा कुशवाहा को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण 29 अगस्त से आगामी तीन माह के लिए  अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कटनी द्वारा ड्राईविंग लायसेंस निलंबित कर दिया गया है। 

 साथ ही स्कूल संचालक एवं प्राचार्य को 4 अगस्त 2023 को आर.टी.ओ कार्यालय बुलाकर दस्तावेजों की सूक्ष्म जांच के उपरांत दस्तावेज अनियमित पाये जाने पर केन्द्रीय मोटर यान अधिनियम के तहत स्कूल संचालक से 16 हजार 680 रूपये का समन शुल्क वसूल करते हुए वाहन को नियमित दस्तावेजों के साथ संचालित करने की हिदायत दी गई है।


रविवार, 14 मई 2023

माँ जालपा की पूजा अर्चना कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किया ज़िला युवा कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन !

कटनी -: समूचे मप्र में कांग्रेस ने मिशन 2023 को लेकर कमर कस ली है,मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह प्रदेश भर की उन सीटों में सेक्टर एवं मंडलों की बैठक ले रहे है,जहां पिछले कई पंचवर्षीय से कांग्रेस को सफलता नहीं मिली।वह वहाँ जाकर कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाने का कार्य कर रहे है।कटनी में लंबे समय से सक्रिय पूर्व एनएसयूआई एवं वर्तमान युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा ने कार्यकर्ताओं एवं जनता की समस्याओं के निवारण हेतु युवा कांग्रेस कटनी का कार्यालय एवं जन सहायता केंद्र स्थापित किया,जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं पूर्व सांसद रामेश्वर निखरा ने विधिवत माँ जालपा की पूजा अर्चना कर एवं रिविन काटकर कर किया।


                 जानकारी देते हुए अंशू मिश्रा ने बताया की कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पार्टी है,इसमें नेता अपने छोटे कार्यकर्ता का सदैव सम्मान करता आया है।युवा कांग्रेस कार्यालय से तमाम सरकारी योजनाएँ,समस्त प्रमाण पत्रों के फ़ार्म,प्रशासनिक स्तर पर आने वाली जनता की मूल समस्याओं का निवारण,कांग्रेस की नारी सम्मान योजना,यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो संबंधी कार्य संचालित होंगे।साथ ही जनसेवा से जुड़े कार्य निरंतर किए जाएँगे।युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा ने अतिथियों का शाल श्रीफल से सम्मान कर उन्हें नर्मदा परिक्रमा से जुड़ी एक मार्मिक तस्वीर भेंट की।श्री सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया की कर्नाटक चुनाव से कांग्रेस के पक्ष में आने से कार्यताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है,निश्चित ही कांग्रेस मप्र में 145 से 150 सैर जीतेगी।कार्यालय उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में समस्त महत्वपूर्ण पदाधिकारिगण,कांग्रेसजनों एवं युवा साथियों ने दिग्विजय सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया।

गुरुवार, 30 मार्च 2023

Katni News : चोरों ने बस स्टैंड पुलिस चौकी के समाने से ही पैसे उड़ाकर दी चुनौती, इंदौर के व्यापारी की शिकायत पर नाकाबंदी......सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस।

कटनी -: जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की उन्हे अब पुलिस का तनिक भी भय नही रहा। शायद यही कारण है की चोरों ने दिन-दहाड़े बस स्टैंड चौकी के समाने व्यापारी की गाड़ी से लाखो रुपए से भरा बैग ले उड़े.....। बड़ी बात ये है 7 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस को न तो चोरी गई राशि का पता लग सका न ही चोरों का कोई सुराग ढूंढ पाई। हालांकि कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने वक्त रहते जिले की सीमा पर नाकाबंदी कर दी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए। चौकी प्रभारी के मुताबिक इंदौर के व्यापारी जो एग्रीकल्चर से जुड़े उपकरण बेचने का काम करते है वो पैसों की वसूली के लिए अलग-अलग जिले से होते हुए कटनी पहुंचे थे जहां उनकी गाड़ी पंचर हो गई थी। इस दौरान बदमाशो ने मौके का फायदा उठाते हुए गाड़ी में रखा पैसों से भरा बैग निकाल फरार हो गए मामले की शिकायत संस्कार पार्टीदार द्वारा की गई थी। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन को दी गई मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जिले की चारो तरफ की सीमाओं पर पुलिस का पहरा लगाते हुए नाकाबंदी करा दी वही पुलिस ने चौकी के समाने लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों के फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस की माने तो बदमाशो ने ही गाड़ी को पंचर किया था वही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की संख्या 4 से 5 हो सकती है फिलहाल पुलिस शिकायत की जांच करते हुए चोरी गए पैसे और चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है।

कटनी से अमित तिवारी की रिपोर्ट।

Katni News : गांजा की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, उमरियापान पुलिस ने गांजा समेत गाड़ी की जब्त..... आज होंगे न्यायालय में पेश।

कटनी -: पुलिस ने एक बार फिर गांजा की तस्करी करते 1 आरोपी को धर-दबोचा है जिसके कब्जे से तकरीबन डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ जब्त हुए गांजे की कीमत 20हजार आंकी गई। पूरा मामला उमरियापान थाना क्षेत्र के देमापुर मोड़ का बताया गया जहां मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अनिल काकडे के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम ने मौके पर दबिश देते हुए आरोपी अवध कुमार भूमिया को घेराबंदी करते हुए पकड़ा जिसकी तलाशी करते दौरान आरोपी के पास से एक सफेद झोला मिला जिसमे 1किलो 300ग्राम गांजा मिला जिसे आरोपी किसी को बेचने के लिए पहुंचा हुआ था। उमरियापान थाना प्रभारी अनिल काकडे ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन को मामले से अवगत कराते हुए कार्यवाही के लिए टीम रवाना की जहां पुलिस को आरोपी मोटरसाइकल में बैठा हुआ मिला पुलिस को देख भागने की कोशिश में था लेकिन उससे पहले ही हमारी टीम ने आरोपी को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी से मिले गांजा समेत मोटर साइकल की भी जब्ती बनाई है जिसकी अनुमानित कीमत 50हजार आंकी जा रही है। फिलहाल आरोपी अवध कुमार भूमिया पर धारा 96/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्जकर आरोपी को न्यायालय में पेश करेंगे। आपको बता दे हाल ही में जिले में नवागत एसपी अभिजीत कुमार रंजन की पदस्थापना हुई है जिसके बाद कटनी पुलिस एक नए जोश के साथ नशे कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही में जुटी है वही अनिल काकडे के मुताबिक इस तहत की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

मंगलवार, 28 मार्च 2023

शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के पत्राचार पर जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से ढीमरखेडा विकासखंड में विकास कार्यों की मिली स्वीकृति

उमरियापान :-  सांसद हिमाद्री सिंह के  पत्राचार पहल पर जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से ढीमरखेडा विकासखंड में चार विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है। प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने बताया विकास कार्यों में ग्राम पडरिया मोड से सिद्ध स्थल भरभरा आश्रम तक सडक हेतु 1 करोड, अंधेलीबाग ग्राउंड उमरियापान में खिलाडियों के लिए 20 लाख की लागत से सर्वसुविधायुक्त भवन, माशा गौरा में स्मार्ट क्लास हेतु 10 लाख एवं पिपरियाशुक्ल में स्टापडेम निर्माण हेतु  60 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है। बताया जाता है उक्त विकास कार्यों की ग्रामीणों द्वारा काफी समय से मांग की जा रही थी। इनमें उमरियापान स्थित अंधेलीबाग खेल मैदान में खिलाडियों के लिए सर्वसुविधायुक्त कक्ष निर्माण और पडरिया से भरभरा आश्रम तक 3 किलोमीटर जर्जर सडक के निर्माण की मांग तो अरसे से की जा रही थी। निर्माण के बाद ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।

सोमवार, 27 मार्च 2023

Katni News : कटनी में मिले 2 एसपी, नवागत बोले महिला अपराध, ट्रैफिक व्यवस्था प्राथमिकता, पुराने ने कहा जिले ने दिए 3 सम्मान.....!

कटनी : मध्यप्रदेश में एक साथ 75 आईपीएस अधिकारियों की जारी हुई लिस्ट में कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन का नाम भी शामिल रहा जिनके स्थान पर मंडला बटालियन में रहे अभिजीत कुमार रंजन को आज कटनी जिले पहुंचे जिनका स्वागत पूर्व एसपी सुनील कुमार जैन ने करते हुए उन्हे कार्यभार सौंपा। बता दे कटनी एसपी रहे सुनील कुमार जैन का तबादला भोपाल में उप पुलिस महानिरीक्षक के रूप किया गया जिन्होंने मीडिया से बातचीत पर कहा की मेरा डेढ़ साल का कार्यकाल कटनी जिले में रहा जहां सभी का बहुत सहयोग मिला। अगर वक्त मिलता तो मणिपुरम गोल्ड लोन में हुई डकैती मामले पर सुलझता हालांकि जिले रहते मुझे 3 बड़े सम्मान मिला जिसमे एसएसपी, डीआईजी से लेकर राष्ट्रीपति द्वारा मिले सम्मान शामिल।है। वही आज कटनी पहुंचे नवागत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने पदग्रहण करते हुए पत्रकारों से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकता शामिल जिले से महिला संबंधित अपराध रोकना, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करना समेत पुराने मामलों का निपटारा करना शामिल बताया। नवागत पुलिस अधीक्षक की माने तो वो बोलने से ज्यादा काम करने में विश्वास रखते है फिलहाल देखना ये है एसपी रंजन के आने के बाद जिले में अपराध संबंधित मामलों में कितनी गिरावट देखने मिलती है।


कटनी से अमित तिवारी की रिपोर्ट