सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

धारदार हथियार लेकर घूम रहा कुख्यात अपराधी, झिंझरी पुलिस ने दबोचा , दो स्थानों पर की थी चोरी, सोने-चांदी के जेवर भी बरामद

कटनी-:माधवनगर थाना क्षेत्र की झिंझरी चौकी पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को दबोचा है। आरोपी ने दो स्थानों पर चोरी की घटनाएं भी कबूल कीं और उसके पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किए हैं। झिंझरी चौकी प्रभारी रश्मि सोनकर अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग में थीं। उसी दौरान एक संदिग्ध घूमता मिला। पुलिस ने उसे पकड़ा और तलाशी ली तो उसके पास से धारदार हथियार मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फूलचंद कुशवाहा बताया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की। जिसमें फूलचंद ने बताया कि 7 सितंबर की रात उसके द्वारा झिंझरी चौकी अंतर्गत ग्राम कछगवां में प्रीतम पटेल के घर की दीवार पर गड्ढा कर चांदी की पायल, चांदी की चैन, चूड़ी समेत साढ़े 19 हजार नकद चोरी किये। वहीं 9 सितंबर की रात राकेश पटेल के घर पर भी उसी तरीके से घर की दीवार पर गड्ढा कर एक जोड़ी हाथफूल, 1 जोड़ी चांदी की चूड़ी व 800रुपए नकद चुराए थे। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, माधवनगर  टीआई विजय कुमार विश्वकर्मा को मामले से अवगत कराया। आरोपी फूलचंद कुशवाहा का आपराधिक रिकॉर्ड निकाला गया, जिस पर सामने आया कि उसके खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रश्मि सोनकर, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह, आरक्षक विकास गर्ग, जज कुमार, सुरेश कोरी की विशेष भूमिका रही। 



"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "




रविवार, 3 अक्टूबर 2021

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में भैयाजी जोशी द्वारा लिखी राष्ट्रीय आराधना पर केंद्रित पुस्तक "हमारा सांस्कृतिक चिंतन" का विमोचन

कटनी- "भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है, जाति -भाषा ,रहन-सहन, जीवन पद्धति से भिन्न होते हुए भी सांस्कृतिक इकाई के रूप में एक ही है अर्थात भारत एक राष्ट्र है।यह अध्यात्म तत्व ही है, जिसने हम सब को एक सूत्र में बांधे रखा है और यह आत्मदर्शन भारत को एक रखता है । हिंदू दर्शन में भूमि को माता और स्वयं को पुत्र मानकर विविधता में एकता बनाए रखी है, इसके आधार पर विश्व के कल्याण की कल्पना हम करते हैं ,यही भारत का दर्शन है, यही हमारा वैश्विक दर्शन है ;इसे ही समझने के लिए यह पुस्तक मार्ग प्रशस्त करेगी।उक्त आशय के उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,सम्पर्क विभाग,जिला कटनी  के तत्वाधान में संघ के पूर्व सरकार्यवाह एवं वर्तमान में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल सदस्य भैयाजी जोशी कृत 'हमारा सांस्कृतिक चिंतन' पुस्तक के विमोचन के दौरान ,महाकौशल प्रांत प्रचारक प्रवीण जी गुप्त द्वारा मुख्य वक्ता की आसंदी से व्यक्त किए ।

इसके पूर्व प्रारंभ में भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में सुरेन्द्र दास महाराज, महंत हनुमत कुटी आश्रम देवरीकला ने कहा कि "समाज देश के लिए ऐसे साहित्य समय-समय पर प्रेरणा देते हैं ,आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष्य में यह पुस्तक ज्ञानवर्धक तो होगी ही ,साथ ही भविष्य के लिए आगे बढ़ने का पाथेय भी होगी। जिसके कारण आज संपूर्ण समाज गर्व कर सकता है और स्वयं को सुरक्षित अनुभव कर सकता है ।" मंच पर  विभाग संघचालक किशोर बगड़िया एवं  जिला संघचालक डॉ अमित साहू भी मंचासीन रहे।  विमोचन  कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला सम्पर्क प्रमुख भगवानदास राठौर द्वारा रखी गई ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वर्तमान में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल सदस्य भैया जी जोशी ने संघ कार्य के निमित्त अनेक बार देश के विभिन्न स्थानों पर सतत प्रवास किए एवं अनेक आयोजन व सामाजिक कार्यक्रमों में विभिन्न अवसरों पर भाषण दिए ।राष्ट्रीय समाज हित में उनके भाषण इस पुस्तक में पाथेय के रूप में उपयोगी है। इसी विचार को दृष्टिगत रखते हुए  स्थानीय  अरिंदम होटल,कटनी में 'हमारा सांस्कृतिक चिंतन', पुस्तक का विमोचन सम्पन्न किया गया।  इस गरिमामय कार्यक्रम में कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक महो. मान सुनील जैन , सेवानिवृत्त जिला सत्र न्यायाधीश रवि नायक,सिविल सर्जन यशवंत वर्मा,प्रो0सुनील बाजपेई,प्रान्त बौद्धिक प्रमुख उमेश मिश्रा,विभाग कार्यवाह अधिवक्ता उमेश जी मिश्रा, विभाग प्रचारक संजय तिवारी,नगर संघचालक किशोर ओचानी, जिला कार्यवाह अमित कनकने,संजय त्रिपाठी,नीरज लोधी,मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल,मनीष गेई, सी. ए. शशांक श्रीवास्तव सहित  समाज के प्रबुद्ध जन एवं मातृशक्ति उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्यकार मुकेश चंदेरिया एवं आभार प्रदर्शन प्रो0 डॉ. चित्रा प्रभात द्वारा किया गया।


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

मानव तस्करी के तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में ,ढीमरखेड़ा क्षेत्र से नबालिका को गायब कर बांदा में पैसे लेकर करा दी थी शादी

कटनी -:जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश पर टीमें लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं। जहां पुलिस ने टीम नकली आयल, नकली घी आदि का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस रही है तो दूसरी ओर माफियों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। दो दिन पहले ही माफिया के कब्जे से एक करोड़ की भूमि मकान खाली कराने की कार्रवाई की गई तो इससे पहले जबलपुर में रासुका के आरोपी रज्जाक की कटनी से जारी बंदूकों के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी हुई थी।

            इसी कड़ी में जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक मानव तस्करी का मामला सामने आने के बाद पुलिस की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए काम किया। जिसमें न सिर्फ एक नबालिका का दस्तयाब किया बल्कि मानव तस्करी से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है। साथ की मानव तस्करी से जुड़े आरोपियों के अन्य तार भी जोड़े जा रहे हैं।

            जानकारी के अनुसार ढीमरखेड़ा क्षेत्र से एक 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी, जिसके परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ की। मामले जब पूछताछ की गई तो क्षेत्र की ही राधा बाई नामक महिला पर पुलिस को शंका हुई। पुलिस ने महिला की खोजबीन प्रारंभ की तो वह पनागर जबलपुर में मिली। जिससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि लापता किशोरी को उसने कुछ लोगों की मदद से बांदा उप्र निवासी राजेन्द्र प्रजापति को एक लाख 10 हजार रूपये लेकर शादी कराई है।

            मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दो अलग-अलग टीम बनाई गई। जिसमें थाना प्रभारी उपपुलिस अधीक्षक शेखर दुबे, निरीक्षक अर्चना सिंह और एनकेजे थाना प्रभारी के साथ दो अलग-अलग टीमें बनाई गई। एक टीम ने बांदा उप्र के खाईपार पुलिस चौकी की मदद से नबालिक को दस्तयाब किया और उसके जेठ बाबूलाल प्रजापति को पकड़कर साथ में लेकर आई। वहीं दूसरी टीम ने राधा बाई की सहयोगी गढ़ी मलेहरा निवासी पुष्पा राजपूत को सतना से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राधा किशोरी को साथ में लेकर घूमती थी और बहलाकर अपने साथ ले गई और पुष्पा की मदद से पैसे लेकर उसकी शादी करा दी। पुलिस को पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं और उसके आधार पर मानव तस्करी से जुड़े अन्य मामलों के खुलासों के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।



"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

बुधवार, 22 सितंबर 2021

बड़वारा के लखाखेरा में हुआ सघन वृक्षारोपण, जनहित में आरएसएस ने रोप 51 पौधे।

कटनी - "वर्तमान परिदृश्य में कोविड-महामारी के दूसरी लहर दौरान हम सभी ने देखा कि किस तरह ऑक्सीजन की कमी चारों और बनी रही। ऑक्सीजन के प्राकृतिक निर्माता के रूप में और प्रकृति के तापमान को नियंत्रित रखने में वृक्षों की बहुत बड़ी भूमिका है। भारत में प्रत्येक व्यक्ति के औसत में 28 वृक्ष ही बचे हैं भविष्य में किसी भी तरह के प्राकृतिक असंतुलन को रोकने के लिए हम सभी को पौधारोपण के साथ-साथ उनकी जीवन भर रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।साथ ही प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की दिशा में भी तेज गति से काम करने की आवश्यकता है- उक्त उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत के पर्यावरण एवं  संरक्षण गतिविधि प्रांत संयोजक रामकृष्ण जी ने बड़वारा के लखाखेरा  में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वाधान में वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। 

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे देश भर के  प्राकृतिक रूप से संरक्षित कई स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।  लखाखेरा में फलदार एवं औषधीय वृक्षों का पौधारोपण किया गया और गौ पूजन के माध्यम से उपस्थित समस्त जनों को गौ संरक्षण एवं प्रकृति के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।

 इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी,पद्मेश गौतम,ब्रजेन्द्र प्रताप  सिंह,सुशील राय, राजेश सिंह,धीरेन्द्र सिंह,महेन्द्र जायसवाल,खेमचंद यादव,सर्वेस राय,केतन गर्ग ,अनुराग गुप्ता,शुभम श्रीवास,अनुराग सिंह,विकास यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

मंगलवार, 21 सितंबर 2021

"कहानी सच्ची है" - पैरों में दर्द के कारण दुक्खो बाई ने अपने घोड़े पर सवार होकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर लगवाया कोविड-19 का टीका

छिंदवाड़ा-:कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों के फील्ड स्तर के अमले द्वारा घर-घर जाकर लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित कर रही हैं। इसका सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है। टीकाकरण महाअभियान 3.0 के अंतर्गत लोग पूरे उत्साह के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीकाकरण करा रहे हैं। इसका एक अनुपम उदाहरण छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत करनपिपरिया के ग्राम गुद्दम में देखने को तब मिला, जब इस गांव की रहने वाली 71 वर्षीय श्रीमती दुक्खो बाई भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संध्या परतेती की प्रेरणा से 18 सितंबर को वैक्सीन लगवाने टीकाकरण सेंटर पहुंचीं। श्रीमती दुक्खो बाई के पैरों में दर्द रहता है और वह ठीक से चल नहीं पाती हैं, किन्तु टीकाकरण के प्रति उत्साह होने के कारण वे अपने घर के घोड़े पर सवार होकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा दुक्खो बाई को वैक्सीन लगाई गई। दुक्खो बाई का टीकाकरण को लेकर जो उत्साह है, वह अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिये प्रेरित कर रहा है।

मेडिकल स्टोर्स में अनियमिततायें पाये जाने पर 4 दुकानों के लाईसेन्स किये गये निलंबित ,खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई

कटनी :- खाद्य एवं औषधि प्रशासन कटनी द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर 4 मेडिकल दुकानों के लाईसेन्स निलंबित किये गये हैं। इनमें ऋषिका मेडिकल झण्डा बाजार कटनी का लाईसेन्स 15 दिवस के लियेअग्रवाल ड्रग हाउस बरही का लाईसेन्स 12 दिवस के लियेशुभ मेडिकल स्टोर बरही का लाइसेंस 5 दिवस के लिये और कटनी के शिव शक्ति मेडीकल स्टोर का लाईसेन्स 7 दिवस के लिये निलंबित किया गया है। इस अवधि में दुकान संचालक दवाओं का क्रय-विक्रय नहीं कर सकेंगे।

            औषधि निरीक्षक स्वप्निल सिंह ने बताया कि संबंधित प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं के आधार पर इन मेडिकल स्टोर्स के लाईसेन्स निलंबित किये गये हैं। इनमें दवाईयों के क्रय-विक्रय रिकॉर्ड नियमानुसार संधारित नहीं होनावेटेनरी दवाईयों एवं अवसान तिथि बीत चुकी दवाईयों का संधारण नियमानुसार करना नहीं पाया गया। जिसके बाद संबंधित संचालकों को पाई गई अनियमितताओं के आधार पर शोकॉज जारी किये गये थे। संचालकों के द्वारा जवाब प्रस्तुत किया गयाप्रस्तुत जवाब में उक्त संचालकों द्वारा संतोषजनक प्रस्तुत नहीं कर पाने पर लाईसेन्स निलंबन की कार्यवाई खाद्य औषधि प्रशासन द्वारा की गई है।

सोमवार, 20 सितंबर 2021

सिक्के स्वीकार न करने पर हो सकती है कार्यवाही ,

पन्ना -: अग्रणी बैंक प्रबंधक सुभाष बशु द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 50 पैसे, 1 रूपये, 2 रूपये, 5 रूपये और 10 रूपये मूल्य के सिक्के जारी किये जा रहे हैं। ये सभी सिक्के वैध मुद्रा हैं। इनमें लेन-देन करना अनिवार्य है। इन सिक्कों में लेन-देन करें, सिक्काकरण अधिनियम 2011 की धारा 06 में प्रदत्त अधिकार के अंतर्गत जारी सिक्के भुगतान के लिये वैध मुद्रा है। वशर्ते की सिक्को विरूपित न किया गया हो और सिक्के का बजन निर्धारित बजन से कम न हो ऐसे सिक्के वैध मुद्रा की श्रेणी में आते हैं। अगर सिक्के को वैध मानते हुये लेन-देन नहीं किया जाता तो सिक्काकरण अधिनियम 2011 की धारा 06 के प्रावधानों के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है।

इस संबंध में सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि सिक्के वैध मुद्रा है दुकानदार अथवा व्यवसायी ग्राहकों से स्वीकार करें। सिक्कों को स्वीकार न करना भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के अनुसार कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए दुकानदारों एवं व्यवासायिओं को सलाह दी जाती है कि 1, 2 एवं 5 रूपये के सिक्के लेन-देन करते समय स्वीकार करें। अन्यथा संबंधित के विरूद्ध दण्डनीय कार्यवाही की जा सकती है।