रविवार, 19 सितंबर 2021

अल्प प्रवास पर कटनी पहुँचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे पर बयान , कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

कटनी -: अल्प प्रवास पर कटनी पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का मुड़वारा स्टेशन में भाजपा नेताओं ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से कई विषयों में चर्चा दौरान पंजाब के सीएम रहे कैप्टन अरविंदर सिंह के इस्तीफे देने बयान देते हुए कहा ये उनका आंतरिक मामला है लेकिन इसके बाद अरमिंदर सिंह जी कहा वो कहा वो चिंता का विषय है उन्होंने आगे कहा की अगर नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री बनेंगे तो मैं विरोध करूंगा। अगर वो सीएम बनते है तो इससे देश की सुरक्षा को खतरा है। मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस का अध्यक्ष क्यो बनाया। जिस प्रान्त की सीमाएं पड़ोसी देश से मिलती हो जिनके सम्बधों से देश को खतरा हो। वो लम्बे समय तक पंजाब के सीएम रहे अरमिंदर जी ने ये आरोप लगाया सोनिया गांधी जी इस स्थिति को स्पष्ट कीजिए।

रेल्वे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

गृह मंत्री का मुड़वारा स्टेशन पर शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप दुबे,गोविन्द प्रताप सिंह,नितिन पांडेय,जिला पंचायत सदस्य धीरेन्द्र सिंह,राजा चौरसिया,दीपकगोस्वामी,अमित तिवारी ,अजय माली,आशीष गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया तथा भौगोलिक केन्द्र विन्दु करौंदी का छायाचित्र भेंट किया।



शनिवार, 18 सितंबर 2021

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर शहीद राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

जबलपुर-: #AzadiKaAmritMahotsav  पर बलिदानी पिता-पुत्र की प्रतिमा पर किए श्रद्धा-सुमन अर्पित ,केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आजादी के अमृत महोत्सव पर देश और धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहूति देने वाले जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के 164वें बलिदान दिवस पर आज  जबलपुर के मालगोदाम चौक पहुँचकर यहाँ स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

            केन्द्रीय गृह मंत्री शाह को मुख्यमंत्री चौहान और केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कुलस्ते ने स्वाधीनता आंदोलन के नायक राजा शंकरशाह  एवं कुंवर रघुनाथ शाह की मंडला जिला स्थित पवित्र जन्म स्थली और रामनगर मंडला में स्थापित गोंडवाना साम्राज्य के राजस्तंभ का चित्र भेंट किया।

                आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत केन्द्रीय गृह मंत्री शाह और मुख्यमंत्री चौहान ने गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की बलिदान गाथा का स्मरण किया। गोंडवाना साम्राज्य के राज परिवार को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भारत के रजवाड़ों में प्रथम बलिदानी होने का गौरव हासिल है, जिन्हें तोप के मुँह से बांध कर मृत्यु दी गई।

कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, केन्द्रीय खाद्य प्र-संस्करण एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, सांसद विष्णुदत्त शर्मा, राकेश सिंह , गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा , जबलपुर जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहुलाल , नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया, राज्यसभा सांसद संपतिया उइके और विधायक नंदनी मरावी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

केंद्रीय मंत्री ने बेरोजगारी मुद्दे पर कहा 13 भाजपा के तो 60 साल कांग्रेस के रहे उन्होंने क्या किया, डीजल पेट्रोल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होते है तय।

कटनी - निजी कार्यक्रम में शामिल होने कटनी पहुंचे केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। जहां केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह ने एसपी कलेक्टर से बैठक कर कई विषयो पर की चर्चा। आपको बता दे हाल ही में भाजपा कार्यकर्ता व समाजसेवी घनश्याम चावला का आकस्मिक निधन हुआ था जिनके निजी कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कटनी आए हुए थे जहां उन्होंने परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की। वही आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा समर्पण सप्ताह चलाए जाने मीडिया को बताया कि भाजपा द्वारा आज पूरे देश मे रचनात्मक एवं विकासपूर्ण कार्यक्रम किए जा रहे हैं कटनी में भी वृक्षारोपण व महावैक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है हालांकि जब उनसे जब पूछा गया कि मोदी जी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस बेरोजगार दिवस के तौर पर मनाने जा रहा है तो इसमें मंत्री जी ने बताया कि देखा जाए तो अटल जी के 5 साल और मोदी जी के 7 साल मिलाकर 13 साल हुए बाकी 60 साल कांग्रेस की ही सरकार रही तो उन्होंने रोजगार को लेकर क्या किये वही मोदी जी की केंद्र सरकार लगातार रोजगार देने की कोशिश कर रही है जो जारी रहेगा। बाकी जो ये कर रहे हैं उनका धर्म है लेकिन हिसाब रखना चाहिए। रही बात डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामो की तो ये दुनिया के बाजारों के हिसाब से चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय होते है। खैर मंत्री जी कुछ भी कहे लेकिन मंहगाई व बेरोजगारी की मार खा रही जनता अब हाय तौबा करते नजर आ रही है।


 


मंगलवार, 14 सितंबर 2021

उमरियापान पुलिस ने डुंडी में हुई हत्या के मामले का 48 घंटे के अंदर किया खुलासा , जादू टोने के शक पर की थी युवक की हत्या

कटनी -: उमरियापान थाना क्षेत्र के डुंडी गांव में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। बताया जाता है कि युवक की हत्या जादू-टोना करने केषक पर 5 लोगों ने मिलकर की थी, जिसमें दो किषोर भी षामिल हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है।  

पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने बताया कि 11 सिंतबर को डायल-100 द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मेन रोड से डूंडी बस्ती जाने वाले साईड रोड पर एक व्यक्ति खून से लथपथ गम्भीर हालत में पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची तो पाया कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है, जिसके सिर पर गम्भीर चोट के निशान हैं। मृतक की पहचान सुरेश कोल पिता सुखलाल कोल 47 वर्ष निवासी ग्राम डुंडी के रूप में की गई। प्रथम दृश्टया हत्या का मामला मानकर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ की। एसपी के मार्गदर्षन व एएसपी मनोज केडिया के निर्देषन में एसडीओपी स्लीमनाबाद मोनिका तिवारी एवं थाना प्रभारी उमरियापान गणेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

विवेचना के दौरान टीम को संदीप उर्फ बड्डू कोल, राजन उर्फ छुट्टू कोल, अज्जू उर्फ अजय कोल व दो किषोरों पर शंका हुई। पुलिस ने सभी को थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपियों ने जादू-टोने के शक पर सुरेश कोल की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस मामले के अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है। 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी उमरियापान गणेश विश्वकर्मा, कार्यवाहक एसआई राजकुमार झारिया, एएसआई रामेश्वर तिवारी, अवधभूषण दुबे, प्रधान आरक्षक शैलेश दमोहिया, आरक्षक रत्नेश दुबे, योगेश पटेल, मोहन मुवेल,  भाग सिंह की प्रमुख भूमिका रही। 

--------------------------

सोमवार, 13 सितंबर 2021

अचानक कटनी पहुंचे आईजी,अधिकारियों की ली बैठक , लंबित मामलों का निराकरण करने, त्वरित न्याय दिलाने दिए निर्देश

कटनी :- सोमवार को अचानक उमेश जोगा पुलिस महानिरीक्षक जोन जबलपुर कटनी पहुँचे और अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पदस्थ राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी में बैठक ली। जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया । बैठक में पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन द्वारा जिले में लंबित अपराधों का त्वरित निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यालय / थानों में आने वाले आवेदकों की स्वयं समस्याओं को सुनने व शिकायतों का समयावधि में त्वरित वैधानिक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधिकारी, कर्मचारी आम जनता से सौम्यतापूर्वक व्यवहार करें , किसी भी व्यक्ति से गाली - गलौज , मारपीट नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया । अपराधों की समीक्षा पर विगत वर्ष की तुलना में जिन - जिन अपराधों में वृद्धि हुई है , उन सभी अपराधों के बढ़ने के कारणों एवं घटनास्थल जाकर अपराधों की समीक्षा कर निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया । न्यायालय में लंबित अपराधों की मॉनीटरिंग कर साक्षियों को नियत पेशी दिनांक को अनिवार्य रूप से उपस्थित कराने एवं अभियोजन अधिकारियों से सतत् समन्वय स्थापित कर प्रकरणों में शत - प्रतिशत सजा कराये जाने के लिये निर्देशित किया गया।


11 प्रकरणों की हुई समीक्षा

 पूर्व वर्ष के 19 चिन्हित प्रकरण एवं इस वर्ष चिन्हित 11 प्रकरणों की समीक्षा आईजी ने कर सभी प्रकरणों में निर्णय कराया जाकर सजा कराये जाने एवं गंभीर प्रकरणों को चिन्हित प्रकरणों की श्रेणी में चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया । अनुभाग / थाना क्षेत्र में निवासरत् गणमान्य नागरिकों से सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार एवं समन्वय रखने , जिले में हो रही अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने के लिये आसूचना संकलन को मजबूत बनाने एवं नगर / ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों को सक्रिय कर जानकारी प्राप्त कर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सम्पत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी का प्रतिशत बढ़ाये जाने एवं क्षेत्र के सभी गुण्डे , बदमाशों पर पूर्णतः नजर रखने व घटना घटित करने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया , जिससे कि सम्पत्ति संबंधी अपराधों में भी कमी लाई जा सके । पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों / थाना प्रभारियों को पूर्ण व्यावसायिक दक्षता से अपराधों की विवेचना करने व विवेचना का स्तर अच्छा बनाये रखने की समझाइश दी गई , जिससे कि अधिक से अधिक प्रकरणों में आरोपियों को सजा हो सके ।


पुलिस कर्मियों को तत्काल उपलब्ध कराएं स्वास्थ्य सुविधा

 पुलिस महानिरीक्षक द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि पदस्थ पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों को किसी भी बीमारी से ग्रसित होने पर उन्हें तत्काल आवश्यक इलाज मुहैया करायें तथा वर्तमान में कोरोना एवं डेंगू के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुये सभी कार्यालयों , थानों , रक्षित केन्द्र एवं शासकीय आवासों में दवाइयों का छिड़काव करने , साफ - सफाई रखने एवं शासन द्वारा कोरोना हेतु जारी गाइडलाईन का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिले में अवैध शराब , जहरीली शराब बनाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

रविवार, 12 सितंबर 2021

कुत्तों को पकड़ने में नगर निगम तो नही कर रहा क्रूरता , जांच करेंगे नगर पुलिस अधीक्षक , शहर के नागरिक के ट्वीट पर एसपी ने कोट ट्वीट कर दी जानकारी


कटनी -: शहर के आवारा कुत्तों को पकड़ने में नगर निगम के कर्मचारी क्रूरता तो नहीं कर रहे हैं। अब इस मामले की जांच शहर के नगर पुलिस अधीक्षक करेंगे। यह कोई शासन का आदेश नहीं है बल्कि यह पुलिस अधीक्षक ने रिट्वीट करके जानकारी दी है। दरअसल शहर में नगर निगम की हाका गैंग द्वारा आवारा कुत्तों और मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

https://twitter.com/priyajain188/status/1436349232751923208?s=19

ऐसे में एक नागरिक प्रियांशु जैन ने ट्विटर पर नगर निगम की हांका गैंग द्वारा पकड़े जा रहे कुत्तों के तरीके पर आपत्ति दर्ज कराते हुए मामले में एसपी को ट्वीट किया था। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि यदि आपने इस मामले में आपत्ति दर्ज कराई है तो नगर पुलिस अधीक्षक मामले की जांच करेंगे और वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ट्वीट करने वाले प्रियांशु का कहना था कि जिस तरह का तरीका नगर निगम अपना रही है, वह क्रूरता की श्रेणी में आता है और इस पर कार्यवाही होनी चाहिए।

शनिवार को जिले में 56 खण्डपीठों पर आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत , प्री-लिटिगेशन में 2239 तथा न्यायालय में लंबित 1963 प्रकरणों का हुआ निराकरण

कटनी :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार श्यामाचरण उपाध्यायप्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्षजिला विधिक सेवा प्राधिकरणकटनी के मागर्दशन मेंदिनेश कुमार नोटियाजिला न्यायाधीश/सचिव तथा मनीष कौशिकजिला विधिक सहायता अधिकारी के दिशा-निर्देशन में जिला न्यायालय कटनी एवं तहसील न्यायालयों (विजयराघवगढ़बरहीढ़ीमरखेड़ा) एवं अन्य विभागों में गतदिवस 11 सितम्बर 2021 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

            उक्त अवसर पर मुख्य न्यायाधिपति मोहम्मद रफीक0प्र0 उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणन्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तवन्यायाधिपति0प्र0 उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष महोदय0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशिष्ट आतिथ्य में नेशनल लोक अदालत का ऑनलाईन शुभारंभ किया गया।

            नेशनल लोक अदालत कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामाचरण उपाध्याय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्षद्वारा एवं समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिवक्ता संघ कटनी के पदाधिकारीगण तथा अधिवक्तागण एवं जिला न्यायालय कटनी के कर्मचारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

            

उक्त लोक अदालत में प्री-लिटिगेशनबिजलीआपराधिकमोटर दुर्घटना दावावैवाहिक समेत पक्षकारों के आपसी राजीनामा से प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला न्यायाधीश के निर्देशानुसार जिले में लोक अदालतों की 56 खण्डपीठों का गठन किया था। लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के 5832 प्रकरण रैफर्ड किए गए एवं न्यायालय के 4435 प्रकरणों को रैफर किया गया। प्री-लिटिगेशन में 2239 प्रकरण निपटे जिससे 2294 लोग लाभांवित हुए एवं इन प्रकरणों में 60,51,099/- रूपए की राशि अवार्ड की गई। इसी अनुक्रम में न्यायालय में लंबित प्रकरणों में 1963 प्रकरण निपटाये गए जिससे 2507 लोग लभान्वित हुए एवं जिसमें राशि रूपए 2,95,94,427/-  अवार्ड की गई।

            कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आर0पी0 सोनी की खण्डपीठ द्वारा पारिवारिक विवाद के मामलों में 61 पति-पत्नी का समझौता कराया गया जिसमें वह राजीखुशी से साथ में रहने हेतु सहमत हुए।

            इसी तरह जिले में आयोजित लोक अदालत के अन्य विभाग जैसे कलेक्ट्रेट के 1542, पुलिस परामर्श केन्द्र के 27, नगर निगम के 480 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

            इस प्रकार उक्त नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों ने आपसी समझौते के आधार पर बड़ी संख्या में अपने प्रकरणों का निराकरण करवाते हुए लाभ प्राप्त किया गयाजिसके संबंध में चयनित प्रकरणों की सक्सेस स्टोरी निम्नलिखित है।