सोमवार, 13 सितंबर 2021

अचानक कटनी पहुंचे आईजी,अधिकारियों की ली बैठक , लंबित मामलों का निराकरण करने, त्वरित न्याय दिलाने दिए निर्देश

कटनी :- सोमवार को अचानक उमेश जोगा पुलिस महानिरीक्षक जोन जबलपुर कटनी पहुँचे और अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पदस्थ राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी में बैठक ली। जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया । बैठक में पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन द्वारा जिले में लंबित अपराधों का त्वरित निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यालय / थानों में आने वाले आवेदकों की स्वयं समस्याओं को सुनने व शिकायतों का समयावधि में त्वरित वैधानिक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधिकारी, कर्मचारी आम जनता से सौम्यतापूर्वक व्यवहार करें , किसी भी व्यक्ति से गाली - गलौज , मारपीट नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया । अपराधों की समीक्षा पर विगत वर्ष की तुलना में जिन - जिन अपराधों में वृद्धि हुई है , उन सभी अपराधों के बढ़ने के कारणों एवं घटनास्थल जाकर अपराधों की समीक्षा कर निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया । न्यायालय में लंबित अपराधों की मॉनीटरिंग कर साक्षियों को नियत पेशी दिनांक को अनिवार्य रूप से उपस्थित कराने एवं अभियोजन अधिकारियों से सतत् समन्वय स्थापित कर प्रकरणों में शत - प्रतिशत सजा कराये जाने के लिये निर्देशित किया गया।


11 प्रकरणों की हुई समीक्षा

 पूर्व वर्ष के 19 चिन्हित प्रकरण एवं इस वर्ष चिन्हित 11 प्रकरणों की समीक्षा आईजी ने कर सभी प्रकरणों में निर्णय कराया जाकर सजा कराये जाने एवं गंभीर प्रकरणों को चिन्हित प्रकरणों की श्रेणी में चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया । अनुभाग / थाना क्षेत्र में निवासरत् गणमान्य नागरिकों से सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार एवं समन्वय रखने , जिले में हो रही अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने के लिये आसूचना संकलन को मजबूत बनाने एवं नगर / ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों को सक्रिय कर जानकारी प्राप्त कर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सम्पत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी का प्रतिशत बढ़ाये जाने एवं क्षेत्र के सभी गुण्डे , बदमाशों पर पूर्णतः नजर रखने व घटना घटित करने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया , जिससे कि सम्पत्ति संबंधी अपराधों में भी कमी लाई जा सके । पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों / थाना प्रभारियों को पूर्ण व्यावसायिक दक्षता से अपराधों की विवेचना करने व विवेचना का स्तर अच्छा बनाये रखने की समझाइश दी गई , जिससे कि अधिक से अधिक प्रकरणों में आरोपियों को सजा हो सके ।


पुलिस कर्मियों को तत्काल उपलब्ध कराएं स्वास्थ्य सुविधा

 पुलिस महानिरीक्षक द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि पदस्थ पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों को किसी भी बीमारी से ग्रसित होने पर उन्हें तत्काल आवश्यक इलाज मुहैया करायें तथा वर्तमान में कोरोना एवं डेंगू के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुये सभी कार्यालयों , थानों , रक्षित केन्द्र एवं शासकीय आवासों में दवाइयों का छिड़काव करने , साफ - सफाई रखने एवं शासन द्वारा कोरोना हेतु जारी गाइडलाईन का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिले में अवैध शराब , जहरीली शराब बनाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

रविवार, 12 सितंबर 2021

कुत्तों को पकड़ने में नगर निगम तो नही कर रहा क्रूरता , जांच करेंगे नगर पुलिस अधीक्षक , शहर के नागरिक के ट्वीट पर एसपी ने कोट ट्वीट कर दी जानकारी


कटनी -: शहर के आवारा कुत्तों को पकड़ने में नगर निगम के कर्मचारी क्रूरता तो नहीं कर रहे हैं। अब इस मामले की जांच शहर के नगर पुलिस अधीक्षक करेंगे। यह कोई शासन का आदेश नहीं है बल्कि यह पुलिस अधीक्षक ने रिट्वीट करके जानकारी दी है। दरअसल शहर में नगर निगम की हाका गैंग द्वारा आवारा कुत्तों और मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

https://twitter.com/priyajain188/status/1436349232751923208?s=19

ऐसे में एक नागरिक प्रियांशु जैन ने ट्विटर पर नगर निगम की हांका गैंग द्वारा पकड़े जा रहे कुत्तों के तरीके पर आपत्ति दर्ज कराते हुए मामले में एसपी को ट्वीट किया था। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि यदि आपने इस मामले में आपत्ति दर्ज कराई है तो नगर पुलिस अधीक्षक मामले की जांच करेंगे और वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ट्वीट करने वाले प्रियांशु का कहना था कि जिस तरह का तरीका नगर निगम अपना रही है, वह क्रूरता की श्रेणी में आता है और इस पर कार्यवाही होनी चाहिए।

शनिवार को जिले में 56 खण्डपीठों पर आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत , प्री-लिटिगेशन में 2239 तथा न्यायालय में लंबित 1963 प्रकरणों का हुआ निराकरण

कटनी :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार श्यामाचरण उपाध्यायप्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्षजिला विधिक सेवा प्राधिकरणकटनी के मागर्दशन मेंदिनेश कुमार नोटियाजिला न्यायाधीश/सचिव तथा मनीष कौशिकजिला विधिक सहायता अधिकारी के दिशा-निर्देशन में जिला न्यायालय कटनी एवं तहसील न्यायालयों (विजयराघवगढ़बरहीढ़ीमरखेड़ा) एवं अन्य विभागों में गतदिवस 11 सितम्बर 2021 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

            उक्त अवसर पर मुख्य न्यायाधिपति मोहम्मद रफीक0प्र0 उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणन्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तवन्यायाधिपति0प्र0 उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष महोदय0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशिष्ट आतिथ्य में नेशनल लोक अदालत का ऑनलाईन शुभारंभ किया गया।

            नेशनल लोक अदालत कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामाचरण उपाध्याय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्षद्वारा एवं समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिवक्ता संघ कटनी के पदाधिकारीगण तथा अधिवक्तागण एवं जिला न्यायालय कटनी के कर्मचारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

            

उक्त लोक अदालत में प्री-लिटिगेशनबिजलीआपराधिकमोटर दुर्घटना दावावैवाहिक समेत पक्षकारों के आपसी राजीनामा से प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला न्यायाधीश के निर्देशानुसार जिले में लोक अदालतों की 56 खण्डपीठों का गठन किया था। लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के 5832 प्रकरण रैफर्ड किए गए एवं न्यायालय के 4435 प्रकरणों को रैफर किया गया। प्री-लिटिगेशन में 2239 प्रकरण निपटे जिससे 2294 लोग लाभांवित हुए एवं इन प्रकरणों में 60,51,099/- रूपए की राशि अवार्ड की गई। इसी अनुक्रम में न्यायालय में लंबित प्रकरणों में 1963 प्रकरण निपटाये गए जिससे 2507 लोग लभान्वित हुए एवं जिसमें राशि रूपए 2,95,94,427/-  अवार्ड की गई।

            कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आर0पी0 सोनी की खण्डपीठ द्वारा पारिवारिक विवाद के मामलों में 61 पति-पत्नी का समझौता कराया गया जिसमें वह राजीखुशी से साथ में रहने हेतु सहमत हुए।

            इसी तरह जिले में आयोजित लोक अदालत के अन्य विभाग जैसे कलेक्ट्रेट के 1542, पुलिस परामर्श केन्द्र के 27, नगर निगम के 480 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

            इस प्रकार उक्त नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों ने आपसी समझौते के आधार पर बड़ी संख्या में अपने प्रकरणों का निराकरण करवाते हुए लाभ प्राप्त किया गयाजिसके संबंध में चयनित प्रकरणों की सक्सेस स्टोरी निम्नलिखित है। 

जमीनी विवाद में 80 साल के बड़े भाई का छोटे भाई के लिये छलका प्यार , जमीन का टुकड़ा किया भेंट

कटनी:- गतदिवस 11 सितम्बर को जिला न्यायालय कटनी में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत में 80 साल के दो भाईयों प्रेमा एवं भगवान दास पिता हुलाली राठौर के मध्य जमीन संबंधी विवाद विगत कई वर्षो से सूर्यप्रकाश शर्माजिला न्यायाधीश के न्यायालय में लंबित था। उक्त प्रकरण का निराकरण बड़े भाई प्रेमा के हक में व्यवहार न्यायाधीश के न्यायालय द्वारा किया गयाजिसकी अपील छोटे भाई भगवानदास द्वारा सूर्यप्रकाश शर्माजिला न्यायाधीश के न्यायालय में की गयी।

            मामले का निराकरण गुण-दोष के आधार पर किये जाने से पूर्व समझाईश दिये जाने पर बड़े भाई प्रेमा द्वारा जमीन का एक टुकड़ा अपने छोटे भाई भगवानदास को उपहार स्वरूप देने हेतु सहमति दी गयी। तदनुसार मामले का निराकरण आपसी रजामंदी के अनुसार किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा दोनों पक्षों का मुंह मीठा कराकर बडे भाई द्वारा दिखाये गये बड़प्पन एवं प्यार की सराहना की।

शनिवार, 11 सितंबर 2021

नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त 17 वर्षीय किशोर सहित 2 गिरफ्तार, 140 नग नशीले इंजैक्शन जप्त

जबलपुर-: पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों  को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल की टीम द्वारा एक 17 वर्षिय किशोर एवं एक युवक को 140 नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है

                थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज  दिनांक 11-9-21 की रात्रि लगभग 1-30 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि घसिया कालोनी ठक्कर ग्राम शौचालय के सामने 2 लड़के जिनमें एक लड़का काले रंग की शर्ट पहने है लम्बे बाल तथा दूसरा लड़का लाल रंग की हाफ टी शर्ट पहने है, दोनों जहरीले   प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन विक्रय करने हेतु खडे है सूचना पर उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह अंसोलिया एवं आरक्षक रामजी पाण्डे द्वारा मुखबिर के बताये स्थान घसिया कालोनी शौचालय के पास  दबिश दी गयी जहां  मुखबिर के बताये हुलिये के खडे 2 युवक पुलिस केा देखकर भागने लगे,  जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम  अभिलाष जाट उम्र 29 वर्ष निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग तथा दूसरे ने नाम बताते हुये उम्र 17 वर्ष बतायी ।  दोनों को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर अभिलाष जाट  एक पीले रंग के थैले में सफेद पारदर्शी 10 एमएल की 70 नग  इंजैक्शन रखे मिला जिनके ऊपर कागज की चिट निकाल दी गयीं थी पूछने पर अभिलाष ने एविल इंजेक्शन होना बताया, तथा 17 वर्षिय किशोर एक  काली रंग की पालीथीन में  ब्यूपिन कम्पनी के 2 एमएल के 70 नग  इंजेक्शन रखे मिला। दोनों से 70 नग एविल इंजैक्शन एवं 70 नग ब्यूपिन इंजैक्शन जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध 328 भादवि एवं 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त नशीले इंजैक्शन कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्ंबध मे पूछताछ जारी है।

छात्रवृत्ति के लिए एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, वाटर कैनन व बल प्रयोग के बाद हुई गिरफ्तारी।

कटनी :- मध्यप्रदेश में छात्रवृत्ति का मामला हो या सरकारी नौकरी के होने वाली परीक्षाओं में धांधली ये दोनों ही मुद्दे अब राजनैतिक रूप ले रहे है जिसके लिए अब जिला एनएसयूआई ने एक कदम आगे उठाते हुए तिलक राष्ट्रीय कॉलेज में प्रदर्शन कर दिया। जिसकी जानकारी लगते ही 4 थानों के प्रभारी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। ओर समझाइश देने लगा लेकिन बात जब समझाई से नही बनी तो पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग करना शुरू कर दिया जिसके बाद प्रदर्शन और उग्र रूप ले लिया और पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए एनएसयूआई के तिलक राष्ट्रीय कॉलेज के इकाई अध्यक्ष अजय खटीक समेत 25 लोगो की गिरफ्तारी की। वही पूरे मामले पर तहसीलदार सन्दीप श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रवृत्ति कई बार समय पर नही आती उसी के लिए आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने तिलक कॉलेज के पास प्रदर्शन किया। जिन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया गया। बातो को नही मनाने पर 20 से 25 लोगो की गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल अब देखना ये एनएसयूआई की ये गिरफ्तारी कोई रंग ला पाएगी या फिर छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए ऐसे ही तरसना पड़ेगा। 

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

सांसद प्रतिनिधि गौतम ने दिया लास्ट अल्टीमेटम, विधुत विभाग ने आनन फानन में शुरू किया फेल ट्रांसफार्मर बदलना

बड़वारा :- बिजली की समस्या से जूझ रहे बड़वारा विधानसभा के ढीमरखेडा विकासखंड क्षेत्र में किसानों व ग्रामीणों को राहत देने आखिरकार विधुत विभाग ने मैदानी कसरत शुरू कर दी है। दो दिनों में क्षेत्र में सात ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। शुक्रवार तक ग्राम खमतरा में कई दिनों से फेल पडे 2 ट्रांसफार्मर, झिन्नापिपरिया में 1, बरही में 1, पोंडीखुर्द में 1, मुरवारी में 1 एवं ग्राम धरवारा में 1 ट्रांसफार्मर बदले जा चुके है। 

गौरतलब है सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने बिजली समस्याओं को लेकर विभाग को पत्र के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराते हुये अनशन की चेतावनी दी थी। जिस पर विधुत विभाग के अधिकारियों के कान खडे हो गए। आनन फानन में अब फेल पडे ट्रांसफार्मर को बदलने कसरत शुरू कर दी गई है। जिससे किसानों व ग्रामीणों में बिजली  समस्याएं जल्द दूर होने की उम्मीद जगी है। जानकारी अनुसार ढीमरखेडा विकासखंड क्षेत्र में लगभग एक सैकड़ा ट्रांसफार्मर फेल पडे है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सभी फेल ट्रांसफार्मर बदलने लगातार प्रयास किए  जाएंगे।