सिवनी -: कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सतत जारी है। इसी कड़ी में रविवार 5 सितंबर 21 को जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में आबकारी एवं पुलिस बल के संयुक्त दल द्वारा घन्सौर वृत के ग्राम मासूल में दबिश कार्यवाही की गई कुल 179 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई और 4500 लीटर महुआ लाहन बरामद कर लाहन सैम्पल लेकर शेष महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया तथा आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के अन्तर्गत कुल 21 आपराधिक प्रकरण पन्जीबद्ध किये गए।बरामद हाथ भट्टी मदिरा एवं लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 2,51,850/- रुपए है। कार्यवाही के दौरान एसडीओपी घन्सौर श्री अनिल मंडराह, सहायक जिला आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे, थाना प्रभारी धनौरा नंदकिशोर धुर्वे आबकारी उपनिरीक्षक एवं वृत घन्सौर प्रभारी राजेश सिंघल, आबकारी उपनिरीक्षक वर्षा डोंगरे एवं रविन्द्र लिल्हारे आबकारी आरक्षक श्री लेखसिंह तेकाम, सुरेन्द्र तिवारी, के•के• गुप्ता, गोविंद राय, बीरेन्द्र पटेल, संतराम मरावी, आनन्द मरावी, व्यासनारायण शर्मा, सेवकराम भलावी तथा मुकेश अहिरवार, वाहन चालक श्री लच्छीप्रसाद तथा धनौरा पुलिस थाना स्टाफ एवं सिवनी पुलिस लाईन का बल भी उपस्थित रहा ।
सोमवार, 6 सितंबर 2021
रविवार, 5 सितंबर 2021
हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पर जबलपुर में रासुका की कार्रवाई के बाद कटनी में भी निरस्त किये गए शस्त्र लाइसेंस, परिजनों के नाम पर ले रखे थे कई शास्त्रों के लाइसेंस
कटनी - जबलपुर में रासुका के तहत अब्दुल रज्जाक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रज्जाक के ठिकानों पर हुई कार्यवाही के दौरान सामने आया कि, उसके घर पर मिली बंदूकों के शस्त्र लाइसेंस कटनी से जारी किए गए थे। जबलपुर पुलिस की कार्यवाही और जबलपुर पुलिस अधीक्षक पत्र के आधार पर कटनी में रज्जाक के परिजनों के नाम पर जारी किए गए शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त करने की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा ने की है।
कटनी में अब्दुल रज्जाक निवासी नया मोहल्ला ओमती की पत्नी सुबीना बेगम के नाम से मेसर्स जुजावल मार्बल स्लीमनाबाद का पता दर्शाकर रायफल व 12 बोर सिंगल बैरल बंदूक का लाइसेंस कटनी से लिया गया था। इसके अलावा मोहम्मद महमूद पिता अब्दुल वाहिद जो आरोपी रज्जाक का भाई है,उसके नाम से एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल निमास थाना स्लीमनाबाद का पता दर्शाकर एनपी बोर शस्त्र लाइसेंस, सुल्ताना बेगम पति मोहम्मद महमूद जो आरोपी रज्जाक के भाई की पत्नी है उसके नाम से एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल माइंस निमास कटनी के नाम से एनपी बोर का लाइसेंस प्राप्त किया गया था।
वही शमीम बानो पति मोहम्मद रियाज जो आरोपी रज्जाक के दूसरे भाई की पत्नी हैं उसके नाम से भी एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल निमास का पता दर्शाकर एनपी बोर के दो शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किए गए।इसी प्रकार सबा आरा पति मोहम्मद सरुराज जो आरोपी रज्जाक के बेटे की पत्नी है, उसके नाम से मेसर्स जुजावल मार्बल स्लीमनाबाद का नाम पता दर्शाकर एनपी बोर शस्त्र लाइसेंस लिया गया था।
आरोपी रज्जाक ने अपने एक अन्य भाई मोहम्मद रियाज पिता अब्दुल वहीद के नाम से एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल माइंस निमास के पते पर उसके नाम से एनपी बोर एवं रायफल के 3 शस्त्र लाइसेंस भी प्राप्त किये थे।
आरोपी अब्दुल रज्जाक एवं अन्य व्यक्तियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक जबलपुर से प्राप्त पत्र के आधार पर अपराधी अपने परिवार के सदस्य एवं रिश्तेदारों व परिवार की महिलाओं के नाम पर शस्त्र लाइसेंस लेकर उसका उपयोग अपराध और समाज में भय व्याप्त करने के लिए कर रहा था। पुलिस अधीक्षक जबलपुर से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर मिश्रा ने लोक शान्ति एवं सुरक्षा की दृष्टि से कटनी से सभी जारी हुए शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त कर दिया है। साथ ही आदेश दिया है कि, सभी शस्त्रों को लोक शांति व सुरक्षा के लिए तत्काल थाना ओमती जबलपुर में जमा कराएं।
"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़ पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "
शुक्रवार, 3 सितंबर 2021
बिजली कटौती से परेशान किसानों के साथ अपनी ही सरकार की व्यवस्था के खिलाफ अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे सांसद प्रतिनिधि , दिया अल्टीमेटम
कटनी-: जिले में इन दिनों बिजली की समस्या लगातार गहरी होती जा रही है। स्थिति यह है कि बारिश न होने से किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं लेकिन पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण उनके पसीने की कमाई पर पानी फिरता नजर आ रहा। ऐसे में किसानों ने आंदोलन की राह पकड़नी शुरू कर दी है। किसानों के साथ ही सत्ता पक्ष के प्रतिनिधियों ने भी अब धरना प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसी ही स्थिति बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रही है। यहां पर शहडोल सांसद हिमान्द्री सिंह के प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने अधीक्षण यंत्री को पत्र लिखकर किसानों के साथ धरना प्रदर्शन में बैठने की चेतावनी दी है। गौतम ने अधीक्षण यंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के आमाड़ी, खितौली, बड़वारा, निवार, सिलोड़ी, ढीमरखेड़ा, उमरिया पान, स्लिमनाबाद क्षेत्र के फेल ट्रांसफार्मर बदलने और कृषि फीडरों को सप्लाई एक शिफ्ट में देनी कई बार स्थानीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है लेकिन क्षेत्र के खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे। जिससे किसानों की फसलें सूखने की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा है कि 10 सितंबर तक यदि बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के सभी फेल ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाते और कृषि फीडरों की सप्लाई एक शिफ्ट में नहीं दी जाती है तो 11 सितंबर से वे किसानों के साथ अधीक्षण यंत्री कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होंगे।
गुरुवार, 2 सितंबर 2021
नाबालिग युवती से सामुहिक दुष्कर्म, एफआईआर के पहले ही आरोपी गिरफ्तार -: कटनी
बुधवार, 1 सितंबर 2021
एएसआई ने दिखाया कप्तान सा रुआब, वायरल हुआ ऑडियो तो हो गए निलंबित -: कटनी
कटनी -: पुलिस महकमें को लेकर एक कहावत बहुत मशहूर है, जिसमें कहा जाता है कि पुलिस विभाग में नीचे कप्तान और उपर भगवान इसके अलवा किसी की कोई दखलअंदाजी नही चलती। लेकिन अब जो कुछ देखने सुनने को मिल रहा है उससे यही लगता है कि यह सब गुजरे जमाने की बातें हैं। अब पुलिस महकमें का एक ए एस आई भी वही रसूख रखता है जो कप्तान का हुआ करता था। यह सब हम ऐसे हीं नही कह रहे हैं बड़वारा ईलाके के पत्रकारों का एक व्हाट्स एप्प ग्रुप है – नाम है “खास खबर बड़वारा” उसमें एक ऑडियो वारल हो रहा है जिसमें ए एस आई अवध भूषण दुबे साहब का ऑडियो वायरल हो रहा है इस ऑडियो में ए एस आई साहब किसी प्रीति नाम की महिला को हिदायत देते सुनाई दे रहे हैं। खास बात ये कि साहब अपने हीं थाना प्रभारी अंकित मिश्रा से नाराज भी लग रहे हैं और उनके इस ऑडियो के लब्बो-लुआब को समझें तो ऐसा लग रहा है कि वे अपने थाना प्रभारी को हटा कर दूसरे को नियुक्त करने का बूता भी रखते हैं जैसे वे ए एस आई नही बल्कि खुद पुलिस कप्तान हों! पहले आप खुद सुनिए इस वायरल ऑडियो को और तय कीजिए कि जिले के पुलिस कप्तान से बेहतर कप्तानी तो ए एस आई कर रहे हैं –
तो सुना आपने साहब के रूआब और तेवर किसी कप्तान से कम हैं क्या? और यह सब तब हो रहा है जब जिले की बागडोर युवा और उर्जावान पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी के हांथ में है। अगर इसी तरह की निरंकुशता बरकरार रही तो पुलिसिंग की मर्यादायों को तार तार होने से रोकना बेहद कठिन होगा। हालांकि पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के संज्ञान में आते ही Asi अवधभूषण दुबे को सख्त हिदायत देते हुए तत्काल निलंबित कर दिया गया।
"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़ पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "
यातायात पुलिस का विशेष अभियान- नंबर प्लेट लगवाओ नही तो भरो चालान
कटनी-: यातायात पुलिस द्वारा आज कटनी के मिशन चौक पर अलग ही अंदाज में कार्यवाही की गयी। अभियान चलाते हुए बिना नंबर प्लेट वाहनों की धड़पकड़ की गयी और उन्हें तभी छोड़ा गया जब तक कि वाहन चालकों ने नंबर प्लेट बनवा कर लगवा ना ली। इस अलग तरह की वाहन चेकिंग को देख गुजरने वाले चालको ने तारीफ भी की तो कुछ ने अपना अपना जोर भी आजमाया। लेकिन अंत मे सभी को चालान भरकर जाना पड़ा। ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ,एएसपी के निर्देशन में यातायात विभाग की अलग अलग टीम बनाकर शहर में रवाना किया गया जिसमें एक टीम द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई तो अन्य टीम द्वारा शहर में अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर व्यवस्था बनाई गई। यातायात प्रभारी दुबे ने कहा यह कार्यवाही अब निरन्त जारी रहेगी।
पुत्र का एक्सीडेंट नही विधायक और उनकी पत्नी ने कराई हैं हत्या , मृत युवक के पिता ने लगाया आरोप, एसपी को शिकायत सौंपकर की जांच कराने की मांग -: कटनी
कटनी :- बड़वारा विधायक और उनकी पत्नी सहित अन्य जनों पर बेटे की हत्या कराने का आरोप आवास कालोनी बड़वारा निवासी एक पिता ने लगाया है। मामले को हत्या की जगह एक्सीडेंट बनाने का आरोप भी लगते हुए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी है और पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।
आवास कालोनी बड़वारा निवासी 46 वर्षीय राजू बर्मन और उनकी पत्नी संतोषी बर्मन ने एसपी मयंक अवस्थी को शिकायत सौंपकर शिकायत की है कि बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने उनके बेटे राजा उर्फ राजीव को जबरन अपने यहां। काम पर रखा हुआ था और धमकाते थे। उनका आरोप है कि 1 जुलाई को उनके पुत्र को विधायक जबरन सरवाही पाली शादी में ले जा रहे थी। उनका बेटा बाइक से उनके साथ चल रहा था ऐसी जानकारी दी गई। रात को बताया गया की बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। बाद में बिना जानकारी लावारिस की तरह उनके बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के माता पिता का कहना है कि उनके बेटे के साथ के दो युवकों ने उन्हें बाद में बताया कि विधायक की पत्नी रंजीता ने राजीव को सरवाही में पिटवाया और मरनासन्न होने पर मामले को एक्सीडेंट बनाने पूरी कहानी गढ़ते हुए उसे बड़वारा अस्पताल ले गए और वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने टोल नाकों के फुटेज देखने के साथ पूरे मामले की जांच कराने और विधायक, उनकी पत्नी सहित मामले में शामिल अन्य जनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़ पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|