कटनी :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला सत्र न्यायालय न्यायधीश श्यामाचरण उपाध्याय, सचिव दिनेश कुमार नोटिया एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी माननीय मनीष कौशिक के मार्गदर्शन में ग्राम लखापतेरी में नालसा एसिड पीड़ितो के लिए शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
शुक्रवार, 27 अगस्त 2021
ग्राम लखापतेरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया गया शिविर
मैहर के मंच शुरू हुआ था प्रलय का सफर, विदेशी मंचों में भी बढ़ाया कटनी गौरव, शहर के वरिष्ठ साहित्यकार व हास्य व्यंग्य के राष्ट्रीय कवि प्रकाश प्रलय का निधन साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति
कटनी :- हास्य और व्यंग्य के माध्यम से देश-विदेश तक कटनी जिले को पहचान दिलाने वाले वरिष्ठ साहित्यकार प्रकाश प्रलय का सफर पड़ोसी जिले के मैहर के मंच से शुरू हुआ था। 41 साल का लंबा समय उन्होंने साहित्य साधना और गुदगुदाने वाले व्यंग्यों के बीच गुजारा। लोगों को के चेहरों में अपनी क्षणिकाओं के माध्यम से मुस्कान लाने वाले वरिष्ठ साहित्यकार शुक्रवार की सुबह खुद जीवन भर के लिए खामोश हो गए।
वरिष्ठ साहित्यकार प्रलय के कवि मित्र मनोहर मनोज ने उनके संस्मरण साझा करते हुए बताया कि 18 जनवरी 1952 को नरसिंहपुर जिले के मेख गांव में जन्में प्रकाश प्रलय ने पढ़ाई के बाद दूरसंचार विभाग में सेवाएं देना शुरू कीं। उस दौरान से ही वे हास्य व्यंग्य की क्षणिकाएं लिखते थे। वर्ष 1975 के आसपास वे कटनी कार्यालय में पदस्थ हुए और फिर यहीं के होकर रह गए। वर्ष 1980 में प्रलय ने अपना पहला काव्य पाठ मैहर के एक मंच से किया और उसके बाद उनका साहित्य सफर चल पड़ा। भारत के बड़े-बड़े मंचों में अपनी क्षणिकाओं से गुदगुदाने वाले वरिष्ठ साहित्यकार व कवि ने सिंगापुर, मारीशस, नेपाल के मंचों में अपने हास्य व्यंग्य के जरिए अलग छाप छोड़ी और राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने नाम शामिल कराते हुए जिले का भी गौरव बढ़ाया।
एक दर्जन के लगभग कृतियां हुई प्रकाशित
साहित्यकार प्रकाश प्रलय की 41 वर्षों के सफर में लगभग एक दर्जन कृतियां प्रकाशित हुई। जिनमें प्याले में प्रलय, पुलिया कमजोर है, करेला नीम चढ़ा, कलम बंम, उठापटक, सैंया भये कोतवाल, जले पर नमक, खींचतान शामिल रही। उनकी सबसे चर्चित कृति प्रलय प्रपंच थी, जिसे देशभर में सराहना मिली। शहर से प्रकाशित होने वाले सांध्य अखबार दैनिक मप्र में पिछले कई साल से उनका नियमित कॉलम प्रकाशित होता रहा है तो काव्य यात्रा के दौरान उन्होंने कवि दरबार के 700 एपिसोड भी रिकॉर्ड किए। प्रलय कुछ दिनों से बीमार थे और 27 अगस्त की सुबह नागपुर में उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।
मंगलवार, 24 अगस्त 2021
पूर्व सीएमएचओ का कारनामा, सरकारी अस्पताल पहुंची मरीज का 40 हजार ले किया प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन।
विवाद तो तब बढ़ा जब महिला के गुप्तांग में इंफेक्शन फैल गया और उसकी कोई सुनने वाला नही मिला पीड़ित युवती की जानकारी बजरंग दल को लगते ही जिला संयोजक राहुल दुबे अपने कार्यकर्ताओ के साथ जिला अस्पताल का घेराव कर दिया। जहां अस्पताल प्रबंधन मुर्दाबाद व जय श्री राम के नारे से पूरा परिसर गूंज उठा जिसके बाद सिविल सर्जन ने महिला का इलाज बेहतर तरीके से करने का आश्वासन के बाद मामला ठंडा हुआ। वही बजरंग दल संयोजक का माने तो जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर दलाली चल रही है जिसे रोकने के लिए यहां धरना प्रदर्शन किया गया था भट्टामोहल्ला कि एक महिला राधा ठाकुर इलाज कराने जिला अस्पताल आई थी लेकिन यहां पदस्थ डॉक्टर ने कोरोनाकाल दौरान 40 हजार लेकर अपने प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया। वही अब उस महिला की तबियत फिर खराब हो गई है और वो अपने जीने के लिए जद्दोजहद कर रही है। जिसके जानकारी बजरंग दल को लगी ओर सभी जिला अस्पताल पहुंचे है।
पीड़ित महिला राधा ठाकुर की बताया कि इलाज के लिए जिला अस्पताल आई थी तभी डॉक्टर आरबी सिंह ने उसे अपने प्राइवेट हॉस्पिटल भेजकर 40 हजार में ऑपरेशन किया लेकिन वहां इंफेक्शन फैल गया जिसकी सुनवाई नही की जा रही और जबलपुर रिफर किया जा रहा है। मेरी 12 साल की बच्ची है मैं उसे कहां लेकर घूम पाऊंगी। मुझे मेरा इलाज यही चाहिए यही मेरी मांग है...।मामले पर जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि कोतवाली पुलिस और मुझे राधा ठाकुर के नाम की शिकायत मिली जिसके अनुसार जिला अस्पताल में पदस्थ एक चिकित्सक ने उनका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में किया है और उसे अब इंफेक्शन के कारण दर्द बना हुए पूरे मामले की जांच कराई जा रही जिसके बाद ही कुछ किया जा सकता है।
ये कोई पहला मामला नही है जहां जिला अस्पताल में पहुंचे मरीज को डराकर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर हजारो लाखो लुटे गए हो बावजूद इसके इन दोषी डॉक्टरों पर कोई कार्यवाही नही होती... होती है तो बस जांच जो चलती जाती है चलती जाती है खैर ये देखना बाकी है इस मामले पर भी कोई कार्यवाही होगी है पूर्व सीएमएचओ रहे डॉक्टर आरबी सिंह पर कोई ठोस कार्यवाही की जाएगी।
सोमवार, 23 अगस्त 2021
चंद घंटों में पकड़ी है बच्चा चोर महिला, संदिग्ध महिला से 2 बच्चे हुए बरामद , पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बाकल थाना प्रभारी के कार्य की प्रशंसा करते हुए दी बधाई
कटनी:- जिले में 2 दिन के अंदर ही 2 बच्चे चोरी होने का मामला सामने आया था। पहले मामला बाकल थाना क्षेत्र के मसन्धा ग्राम का बताया गया जहाँ से 3 माह का बच्चा चोरी हुआ था जिसकी तलाश पुलिस कर ही रही थीं कि आज शाम करीब 4 बजे के लगभग जिला अस्पताल से 3 दिन एक और नवजात बच्चा चोरी हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी मयंक अवस्थी ने बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन से लेकर हर थानों को कड़ी जांच करने के आदेश दिए।
एसपी के निर्देशन पर बाकल थाना प्रभारी भी तेवरी के पास पॉइंट लगा हर वाहन की तलाशी कर रहे थे तभी बहोरीबंद जा रही एक बस की जांच करते समय एक महिला संदिग्ध दिखाई पड़ी जिसके एक हाथ मे नवजात शिशु भी दिखाई पड़ा। फिर क्या बाकल प्रभारी ने तत्काल मामले की जानकारी एसपी मयंक अवस्थी को देते हुए महिला को पूछताछ के लिए कोतवाली स्थित महिला थाने लाया और बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया...।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक संदिग्ध महिला स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के बताइए गई जिससे पूछताछ की जा रही है फिलहाल दोनो बच्चे सही सलामत है। जिन्हें एसपी मयंक अवस्थी ने बच्चे की माँ गोमती कोल को देते हुए कुछ नए कपड़े व खिलौने भेंटकर बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की...। वही बाकल प्रभारी के कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी फिलहाल कटनी पुलिस ने चंद घंटे में मामले का खुलासा कर अपनी काबिलियत का लोहा बनाया है।रविवार, 22 अगस्त 2021
परिजनों की शिकायत करने थाने पहुँचे प्रेमी युगल, थाना प्रभारी बड़वारा ने मंदिर में कराई शादी
कटनी -: शादी एक पवित्र बंधन है जिसमे परिणय शुत्र में बंध कर जन्म जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाई जाती हैं। यदि दो प्रेमी युगल जोड़े एक दूसरे के साथ जीने की कसमें खा लें किन्तु उनके परिजन उनकी शादी की अनुमति न दें तो वे परिजनों की मुखालफत विर्द्रोह करने लगते हैं। ऐसा हि एक मामला बड़वारा थाना में आया है जिसमे लड़की की शादी उसके परिजन लड़की के चहेते लड़के से करने में अपनी रजामंदी नही दे रहे थे जिसके पश्चात लड़की बड़वारा थाने अपने माता पिता की शिकायत दर्ज कराने पहुंच गई। मामले पर प्रकाश डालते हुए बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि शनिवार दिनांक 21,08,2021 को ग्राम सिजहनी निवासी बालिग लड़की रेणु चौधरी अपने माता पिता की रिपोर्ट दर्ज करवाने बड़वारा थाना आई थी जिससे विस्तृत जानकारी ली गई तो लड़की रेणु चौधरी जिसकी उम्र उसकी अंक सूची के आधार पर 18 वर्ष छः माह है उसने बताया कि मैं शाह नगर पन्ना निवासी विनोद चौधरी उम्र 24 वर्ष से प्यार करती हूं किन्तु मेरे माता पिता मेरी शादी विनोद चौधरी से नही करवा रहे हैं। रेणु चौधरी ने बताया कि मैं विनोद चौधरी के बिना नही जी सकती हूं उनके बिना में जीवन जीने की कल्पना नही कर सकती हूं। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने मामला दिल से जुड़ा होने के कारण बात की गम्भीरता को समझते हुए अपने पुलिस विभाग के जिला के मुखिया मयंक अवस्थी को जानकारी देकर मार्गदर्शन मांगा। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के दिशानिर्देशानुसार एवम अपर पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया, उप पुलिस अधीक्षक शालनी परस्ते के मार्गदर्शन में लड़का एवम लड़की के माता पिता को बुलवाकर समझाए तो लड़की एवम लड़के पक्ष के द्वारा खुशी खुशी शादी की रजामंदी दी गई। थाना प्रभारी बड़वारा अंकित मिश्रा ने बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह, जनपद सदस्य सुनील सिंह को बड़ी ही शालीनता के साथ रेणु चौधरी व विनोद चौधरी की शादी में आने के लिये आमन्त्रित किया जिसे बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने सहर्ष स्वीकृत कर शादी में सम्मलित हुए।बड़वारा थाना के सामने स्थित हनुमान मंदिर में सम्पूर्ण विधि विधान के साथ बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह, जनपद सदस्य सुनील सिंह, वर एवम बधू पक्ष तथा बड़वारा पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में पंडित जी ने वैदिक मंत्रोंचार कर रेणु और विनोद की शादी सांध्य कालीन बेला में करवाई। शादी समापन के पश्चात बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह, जनपद सदस्य सुनील सिंह, वर वधु पक्ष के माता पिता एवम परिजनों ने शादी के बंधन में बंधे युगल जोड़े को शुभाशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने दरियादिली दिखाई उन्होंने लड़की को पांच बर्तन, वर एवम बधू को शादी का जोड़ा, कपड़े ,गहने प्रदान किए।थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने वर पक्ष एवम वधु पक्ष के लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करवाई एवम दोनो पक्षों को उनके ग्रह ग्राम तक भिजवाए।
इनकी रही उपस्थिति- बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह, जनपद सदस्य सुनील सिंह, थाना प्रभारी अंकित मिश्रा,उपनिरीक्षक महेंद्र बेन एवम बड़वारा थाना का सम्पूर्ण पुलिस स्टाफ तथा गणमान्य जन उपस्थित रहे।
19 आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश
भोपाल-: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, भोपाल Avinash Lavania IAS ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न अपराधों में संलिप्त 19 अपराधियों को भोपाल जिला एवं इसके समीपवर्ती जिलों की सीमाओं से निष्कासित करने के आदेश जारी किए हैं ।
जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर लवानिया ने आदतन अपराधी गौरव गोड़, संतोष ठाकुर, शेख समद उर्फ शानू थाना टीटी नगर, सलमान उर्फ बिल्ली थाना ईटखेड़ी, मोहम्मद शाहरूख उर्फ खर्रा थाना एशबाग, सुनील डागर थाना कोलार रोड, मुजीब उर्फ वसीम थाना हनुमानगंज, भारत सोनी थाना गौतम नगर को एक - एक वर्ष, जुबेर खान थाना जहांगीराबाद, दानिश उर्फ अजहरूदद्वीन थाना कोतवाली, आमिर थाना निशातपुरा, आरिफ खान थाना कोहेफिजा को छ: - छ : माह, बलवीर सिहं ठाकुर थाना ईटखेडी, फरहान मोहम्मद थाना तलैया, राजेन्द्र उर्फ दाउ थाना पिपलानी, फैजान उर्फ वानर थाना अशोका गार्डन, शानू अली उर्फ शानू थाना श्यामला हिल्स, गुलरेज लाला खान थाना गांधी नगर, बाबू मीना थाना बिलखिरिया को तीन- तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है।
आदेश में उक्त सभी अपराधियों के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। अपराधियों के विरूद्ध पारित निष्कासन आदेश में जिला भोपाल और उससे लगे अन्य जिलों विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ तथा होशंगाबाद की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने के आदेश दिये गये हैं । पुलिस अधीक्षक भोपाल के प्रतिवेदन के आधार पर की गई कार्रवाई में इनके विरूद्ध शहर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, तोड़फोड़, चाकूबाजी, मारपीट, लड़ाई-झगड़ा, जान से मारने की धमकी देने, चोरी, जुआ, सट्टा खेलने एवं खिलवाने, नकबजनी, अवैध शस्त्र रखने आदि के अपराध पंजीबद्ध हैं ।
गुरुवार, 19 अगस्त 2021
शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया सागर में महिला सशक्तिकरण पर ई - कार्यशाला का आयोजन,
सागर -: शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया सागर द्वारा स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शक प्रकोष्ठ अंतर्गत महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोणः एक विमर्श विषय पर एकदिवसीय ई - कार्यशाला का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग सागर संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ . जी.एस रोहित के मुख्य आतिथ्य में किया गया । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने हेतु युवाओं से अपनी बहनों का घरेलू कार्यो में हाथ बटाए जाने के अपील की गई थी ।
इसी परिपेक्ष्य में महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ . सर्वेश्वर उपाध्याय , प्राध्यापक , डॉ . हरिसिंह गौर महाविद्यालय सागर द्वारा अपने शोधपरक एवं अनुभवजन्य विश्लेषण के माध्यम से बुन्देलखण्ड में शिक्षा विभाग में अध्ययनरत् छात्राओं की व्यवहारिक समस्याओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया । कैरियर कांउसलर एवं समाजसेवी कविता लारिया द्वारा महिलाओं की वर्तमान पारिवारिक व सामाजिक परवरिश का उदाहरण देते हुए कहा कि 21 वीं सदी में आज भी ग्रामीण समाज में लड़के और लड़कियों की परवरिश में अंतर किया जाता है । परिवारों में उत्पन्न अवसर की विषमताएं ही समाज में भेद का कारण बनती है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ . ए.सी जैन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम की समन्वयक प्रो . दिव्या गुरू द्वारा कार्यक्रम के औचित्य एवं उद्देश्य से परिचय कराया गया । संचालन व आभार स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ . कमलेश दुबे द्वारा किया गया । कार्यक्रम में 45 से अधिक विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको ने अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान की ।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|