शनिवार, 14 अगस्त 2021

ट्रैफिक अलर्ट कटनी -: 15 तारीख को इन सड़कों से यात्रा करना होगा मुश्किल , यातायात थाना प्रभारी ने दी जानकारी

कटनी -: स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं परेड  का आयोजन इस वर्ष पुलिस लाईन झिंझरी में किया जा रहा है यातायात थाना प्रभारी विनोद दुबे ने बताया कि समारोह की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 15/08/2021 को प्रातः 8 से प्रातः 11 बजे तक बिलहरी मोड़ से सायना मोड़ तक के मार्ग को परिवर्तित किया जावेगा।

इस समयावधि में वैकल्पिक मार्ग इस प्रकार रहेगा-

 माधवनगर गेट से पीरबाबा, जबलपुर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

1-अमकोही पहाड़ी होते हुए झिंझरी बस्ती, गुलवारा बायपास रोड से सत्संग भवन मार्ग अथवा जबलपुर बायपास।

2-विश्राम बाबा गेट होते हुए मानसरोवर कॉलोनी, इमलिया रोड ,कछगवा से जेल मोड़ रोड।

3-बिलहरी मोड़ से शारदा फैक्ट्री रोड, गुलबारा बायपास रोड से सत्संग भवन रोड अथवा जबलपुर बायपास।

 जबलपुर की ओर से माधवनगर गेट तक जाने वाले वाहनों के लिए  वैकल्पिक मार्ग

1- सत्संग भवन रोड से जबलपुर बायपास, गुलबरा बायपास रोड , शारदा फैक्टरी रोड, झिंझरी बस्ती से बिलहरी रोड ।

2- जेल मोड़ रोड से कछगवा, इमलिया रोड , मानसरोवर कॉलोनी रोड से विश्राम बाबा गेट।

निर्धारित की गई समयावधि में केवल समारोह में सम्मिलित होने जा रहे नागरिको के वाहनों को ही प्रवेश दिया जावेगा।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिलेवासियों को दी कटनी पुलिस परिवार की ओर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

कटनी :पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें दी है। अपने सन्देश में एसपी अवस्थी ने कहा है कि आज हम देश की "आजादी का अमृत महोत्सव" उल्लास से मना रहे हैं। आज इस अवसर पर कटनी जिले के हम सभी निवासी यह प्रण लें कि स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीर शहीदों की शहादत का हम सदैव सम्मान करेंगे। मातृभूमि के प्रति हमारे दिलों में हमेशा देशभक्ति का संचार होता रहेगा। हम एक शांतिपूर्णसुखी और खुशहाल भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य समारोह में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा करेंगे ध्वजारोहण,पुलिस लाइन झिंझरी में आयोजित होगा कार्यक्रम,मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, परेड निरीक्षण व मार्च पास्ट के बाद पुरस्कार होंगे वितरित

कटनी :स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले भर में आनबान व शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिले का मुख्य समारोह पुलिस लाइन झिंझरी में आयोजित किया जाएगाजहां पर मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिश्रा, सुबह 9 बजे जिलास्तरीय मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और उसके बाद राष्ट्रगान और ध्वज सलामी होगी।

जिसके बाद कलेक्टर मिश्रा, एसपी मयंक अवस्थी के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण करेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा और शांति के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े जाएंगे। पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर किया जाएगा और उसके बाद सशस्त्र बलजिला पुलिस बल सहित अन्य दल मार्च पास्ट करेंगे। परेड के दल प्रभारियों के परिचय के बाद अतिथियों द्वारा पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। जिसके बाद प्रात: 9.05 बजे से परेड निरीक्षण, 9.10 बजे माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संदेश का वाचन कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा किया जायेगा। जिसके बाद मार्च पास्ट व कमाण्डरों से परिचय तथा पुरुस्कारों का वितरण होगा।

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

रोजगार मेला 17 अगस्त को,जिला रोजगार अधिकारी ने दी जानकारी

सतना-: रोजगार कार्यालय सतना द्वारा 17 अगस्त 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से शासकीय स्वशासी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय गहरा नाला रीवा रोड सतना में रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। जिसमें 8वीं, आईटीआई (समस्त ट्रेड) एवं स्नातक उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यताधारी 18 से 35 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष एवं महिला बेरोजगार आवेदक मूल अंकसूची एवं उसकी छायाप्रति, निवास प्रमाण-पत्र, वोटर आईडी या आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का जीवंत पंजीयन (यदि हो तो) तथा नवीनतम 6 पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ सम्मिलित हो सकते हैं। 

    जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में शिवशक्ति प्रा.लि. जबलपुर, इंडो फार्मा सतना, यशस्वी गु्रप सतना, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, फ्यूजन माइक्रोफाइनेन्स, फ्लिपकार्ट, जोमाटो, वेलस्पन इंडिया प्रा. लि. गुजरात, जे.एस.डब्ल्यू स्टील्स, वर्धमान प्रा.लि. मंडीदीप, ट्रेड गु्रप, रेपिडो, एलआईसी सतना, पॉथवे कांसलटिंग सर्विसेस दिल्ली एवं अन्य कंपनिया शामिल होंगी। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक मास्क लगाकर आयेंगे और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करेंगे।

आजादी का अमृत महोत्सव,शहर के ऑक्सीजन टैंक जागृति पार्क में लहरायेगा 100 फिट ऊंचा तिरंगा, पूरे शहर से आएगा नजर, रहेगी आकर्षक लाइटिंग, स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होगा समारोह

कटनी:- शहर के ऑक्सीजन टैंक माधवनगर स्थित जागृति पार्क में 100 फिट ऊंचा तिरंगा आन बान और शान के साथ लहराएगा। आजादी की वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस पर विशाल तिरंगा पर्यावरण विकास संधारण समिति फहराकर शहीदों को याद करेगी। ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में जिले के जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहेंगे। 100 फिट ऊचे तिरंगे के साथ ही दो पोल लगाए गए हैं, जिनमें रात के समय आकर्षक लाइटिंग होगी और सुरक्षा को लेकर ऊपरी हिस्से में लाल लाइट के साथ तडि़त चालक भी लगाई गई है। जागृति पार्क में ध्वजारोहण स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 11.30 बजे होगा।

पार्क का संचालन करने वाली पर्यावरण विकास संधारण समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि तिरंगे का निर्माण मुंबई की एक कंपनी के कराया गया है। राष्ट्रीय ध्वज मशीन के माध्यम से फहराया जाएगा और उसके साथ लगे दो पोल में आकर्षक लाइट लगाई हैजो आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

शहीदों की याद में बनेगा स्मारक

पर्यावरण विकास संधारण समिति के सचिव डॉ राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि स्थल के लिए आगामी कार्ययोजना भी तैयार की गई है। जिसमें भविष्य में काम किया जाएगा। ऐतिहासिक तिरंगे के साथ ही उसके आसपास समिति जिले के शहीदोंकोरोना काल में सेवाएं देते हुए शहीद हुए कोरोना वारियर्स के सम्मान में स्मारक बनाएगी। जिसमें सेवा के दौरान दिवंगत हुए अधिकारीकर्मचारियों के नाम व यादें शामिल होंगी। स्मारक में जिले के इतिहास के साथ ही टूरिस्ट स्पॉट व अन्य ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी को भी संजोया जाएगा।

शांति समिति की बैठक आयोजित, शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनायें सभी त्यौहार - पुलिस अधीक्षक

कटनी-: आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुये शांति समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को हुआ। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने शांति समिति के सदस्यों से सुझाव भी प्राप्त किये। जिस पर यथोचित कार्यवाही के लिये संबंधितों को निर्देशित भी किया।

      बैठक में एसपी अवस्थी ने सभी से समस्त त्यौहार शांति पूर्ण व सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की। उन्होने कहा कि कोरोना का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिये शासन द्वारा जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करें। सभी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुये त्यौहार मनायें।

      शांति समिति की बैठक में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुये मोहर्रम में ताजिया निकालने के निर्देश दिये। समिति सदस्यों द्वारा नगर निगम के द्वारा की जाने वाली पूर्वत व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने की बात कही गई। जिस पर श्री अवस्थी ने आयुक्त नगर निगम को व्यवस्थायें दुरुस्त करने के निर्देश दिये। साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, विघुत व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिये संबंधितों को निर्देशित किया।

      रक्षाबंधन पर बाजार मार्ग पर लगने वाला बाजार फॉरेस्टर प्लेग्राउण्ड में लगाने का निर्णय भी शांति समिति की बैठक में लिया गया। नगर निगम को बाजार व्यवस्थित रुप से संचालित करने के निर्देश भी बैठक में दिये गये।

      कजलिया एवं जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर भी शांति समिति की बैठक में विमर्श किया गया। जिस पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिये। बैठक में अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीएम बलबीर रमन, डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी सहित समिति सदस्य भी उपस्थित रहे।

गुरुवार, 5 अगस्त 2021

पुलिस का मानवीय स्वरूप देख आश्चर्य चकित हुई मोडबडली की इकलेश बाई,महिला पुलिस कर्मीयों ने आटो में कराया इकलेश का प्रथम प्रसव

राजगढ़ -: स्त्री के लिए प्रसव वेदना सहन कर बच्चे को जन्म देना उसके स्वयं के लिए दोबारा जन्म लेने की तरह कहा जाता है। प्रसव पहला हो एवं सुरक्षित प्रसव के लिए आस-पास कोई नही हो तो भरी बरसात में एक आटो में बैठी मोड़बड़ली सुठालिया की 25 वर्षीय सिर्फ इकलेश बाई ही परलापुरा का गंदा नाला और मउतिराहे की उफनती नाली पार कर अस्पताल नही पहुंच पाने का दर्द समझ सकती थी। ऐसे में सब इंस्पेक्टर अरून्धती रजावत एवं आरक्षक इतिश्री राठौर ने जानकारी मिलते ही आटो में ही उसका न सिर्फ सुरक्षित प्रसव कराया बल्कि नवजात की साफ-सफाई कर पुत्र रत्न की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए नवजात पुत्र को इकलेश के गोद में दे दिया। एक ग्रामीण महिला पुलिस का ऐसा मानवीय स्वरूप देख आष्चर्यचकित थी और बार-बार पुलिसकर्मी और पुलिस विभाग का आभार मानते हुए खुशी के आसू छलका रही थी।  

उल्लेखनीय है कि सुठालिया के ग्राम मोड़बड़ली की इकलेष बाई की प्रसव पीड़ा को देख उसका पिता सिविल अस्पताल ब्यावरा ले जाना चाह रहे थे। लेकिन 4-5 दिन से लगातार हो रही वर्षा के कारण सुठालिया थाना के पीछे मउ तिराहे की नाली और परलापुरा का गंदा नाला उफान पर चलते हुए प्रसव पीड़ा बर्दाशत कर इकलेश बाई का रास्ता रोके था। ऐसे में बेटी का दर्द देख नही पा रहा उसका पिता सीधे सुठालिया थाना पहुंच गया और प्रसूता को बचाने की गुहार लगाई। एक पिता का दर्द और जच्चा-बच्चा का जीवन खतरे में देख उप निरीक्षक अरून्धती ने सबसे पहले सुठालिया स्वास्थ्य केन्द्र से नर्स को बुलाया और आरक्षक राठौर को साथ लेकर प्रसूता तक दौड लगाकर पहुंच गई। उन्होंने इकलेष बाई का आटो में ही सुरक्षित प्रसव भी कराया और स्वास्थ्य केन्द्र सुठालिया पहुंचाया जच्चा-बच्चा पूर्णतः स्वस्थ्य है और इकलेश भी अपने पुत्र को सुरक्षित तथा स्वस्थ्य पाकर फूले नही समा रही है।।