शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर दो व्यक्तियों को जेल भेजने के आदेश

जबलपुर -: रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य 18 हजार रुपए में बेचने पर  जिला दंडाधिकारी जबलपुर श्री IAS कर्मवीर शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर अनावेदक नितिन विश्वकर्मा पिता सुनील कुमार विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी कटियाघाट गौर नदी के पास चौकी गौर थाना बरेला जिला जबलपुर (मप्र) के विरूद्ध चोरबाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा (1) (2) के तहत अनावेदक को 6 माह की अवधि के लिए केन्द्रीय जेल में निरूद्ध करने का आदेश दिया गया है। 

इसी प्रकार रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य 18 हजार रुपए में बेचने पर पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला दंडाधिकारी  श्री  शर्मा द्वारा अनावेदक श्री सुदामा बघेल पिता हल्कूदास बघेल उम्र 41 साल निवासी पुष्पनगर थाना लार्डगंज जिला जबलपुर के विरूद्ध चोरबाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा (1) (2) के तहत अनावेदक को 6 माह की अवधि के लिए केन्द्रीय जेल में निरूद्ध करने का आदेश दिया गया है।


गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट मदद के लिए आया आगे ,55लाख की अग्रिम राशि दे ऑक्सीजन प्लांट लगाने का भी लिया निर्णय ।

उप्र/अयोध्या -: एक ओर जहां पूरे देश और प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित मरीज ऑक्सीजन के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अब लोगों की जान बचाने आगे आया है. ट्रस्ट ने अयोध्या के दो अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए बाकायदा आज ही कार्यदायी संस्था को ऑक्सीजन प्लांट लगाने का अग्रिम भुगतान के रूप में 55 लाख रुपए की राशि भी जारी कर दी गई। अयोध्या में भी इन दिनों कोरोना संक्रमण के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. प्रतिदिन 200 से 300 लोग पॉजिटिव आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। लोग जीवन और मृत्यु के बीच में संघर्ष कर रहे हैं प्रदेश के मुख्यालय से लेकर सभी जगहों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो गई है।जहां लखनऊ के कई अस्पतालों में सीमित घंटों के अंदर ऑक्सीजन खत्म होने का नोटिस चस्पा किया गया है. वहीं अयोध्या भी इसकी चपेट में है लगातार मरीज परेशान हैं और सोशल मीडिया मीडिया के माध्यम से मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग कर रहे हैं।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने संक्रमित मरीजों को बड़ी राहत देने का प्रयास किया है राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 55 लाख रुपए की लागत से अयोध्या के दर्शन नगर स्थित दशरथ मेडिकल कॉलेज और एक जिला अस्पताल चाहे जिला महिला अस्पताल में भी ट्रस्ट की तरफ से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. प्रक्रिया को जल्द पूरा करते हुए जिलाधिकारी के सहयोग से आज ही कार्यदायी संस्था जो दिल्ली की है. उसे प्लांट लगाने का अग्रिम भुगतान कर दिया गया है. प्लांट लग जाने से संपूर्ण जिले के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जिले के जनप्रतिनिधि भी आगे आ रहे हैं। नगर विधायक ने कल ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए लगभग ₹1 लाख और सांसद लल्लू सिंह ने भी एक करोड़ 9 लाख रुपए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए देने की घोषणा की है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा के सामने यह विषय आया. उन्होंने कोविड-19 की सेवा में जो किया जा सकता है करने का निर्णय लिया। आज की प्रमुख आवश्यकता ऑक्सीजन की है। ट्रस्ट के तरफ से दर्शन नगर ट्रामा सेंटर में छोटा ऑक्सीजन का प्लांट लगाया जाएगा. ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली दिल्ली की कंपनी है. प्लांट लगाने के लिए जितना आवश्यकता थी। वह धन आज हमने अग्रिम भुगतान कर दिया है. इस उद्देश्य से किया है कि प्लांट लगने के बाद समाज का भला हो ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी अयोध्या की है। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के द्वारा प्लांट लगाए जाने की घोषणा दशरथ मेडिकल कॉलेज में लगाए जाने की किया गया है. ट्रस्ट के सभी सदस्यों को इसके लिए साधुवाद है. इससे संक्रमित पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

12,572 ग्राम पंचायतों ने स्व-प्रेरणा से लिया जनता कर्फ्यू लगाने का संकल्प

मध्यप्रदेश -:कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये प्रदेश की 12 हजार 572 ग्राम पंचायतों ने स्व-प्रेरणा से जनता कर्फ्यू लागू करने का संकल्प लिया है। प्रदेश की अन्य 10 हजार 239 ग्राम पंचायतें भी जनता कर्फ्यू लगाने पर सहमत होकर संकल्प लेने जा रही हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेशवासियों से निरंतर आव्हान किया जा रहा है कि कोरोना नियंत्रण में सभी वर्ग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये अनावश्यक कार्य के लिये घर से न निकलें, मास्क का उपयोग जरूर करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अपने हाथ सेनेटाइज करें या साबुन से बार-बार धोयें।

मुख्यमंत्री चौहान की अपील ग्रामीण क्षेत्रों में भी असर दिखा रही है। इसी के अंतर्गत कोरोना से बचाव के लिये इन 12 हजार 572 ग्राम पंचायतों ने स्व-प्रेरणा से अपने कार्य-क्षेत्र में जनता कर्फ्यू लगाने का संकल्प लिया है।

जिन ग्राम पंचायतों ने स्व-प्रेरणा से जनता कर्फ्यू लगाने का संकल्प लिया है, उनमें भोपाल जिले की 187 ग्राम पंचायतें, आगर-मालवा की 212, विदिशा की 534, देवास की 450, उमरिया की 209, बालाघाट की 614, भिण्ड की 392, रतलाम की 353, उज्जैन की 514, होशंगाबाद की 351, राजगढ़ की 511, जबलपुर की 420, गुना की 335, इंदौर की 245, ग्वालियर की 200, कटनी की 303, नीमच 173, अलीराजपुर की 211, रायसेन की 344, धार की 527, बैतूल की 377, सिवनी की 436, दमोह की 306, सीहोर की 318, शहडोल की 225, टीकमगढ़ की 256, छतरपुर की 294, हरदा की 109, मंदसौर की 224, दतिया की 141, अशोकनगर की 146, मण्डला की 197, शाजापुर की 124, छिंदवाड़ा की 282, अनूपपुर की 97, नरसिंहपुर की 147, सीधी की 126, झाबुआ की 117, रीवा की 257, पन्ना की 120, बुरहानपुर की 50, डिण्डोरी की 104, सागर की 215, शिवपुरी की 170, मुरैना की 124, श्योपुर की 52, सिंगरौली की 72, सतना की 145, खरगोन की 117, खण्डवा की 80 और बड़वानी जिले की 59 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।


जिले में 203 लोगों ने कोरोना को दी मात,कोरोना को हराकर सकुशल अपने घर के लिये रवाना हुये सुनीता, सौरभ और संतोष

कटनी -: जिले में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिये जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन कुछ प्रयास एैसे भी हैं, जो उन लोगों के द्वारा किये जा रहे हैं, जो स्वयं कोरोना से ग्रस्त हैं और कोरोना को हराकर जिंदगी की जंग में अपनी जीत दर्ज करा रहे हैं। एैसी राहत भरी खबर आज कटनी जिले के लिये रही। जिले में जहां पिछले चौबीस घंटों में रात्रि 10 बजे तक की स्थिति में 169 नये कोरोना के केस सामने आये। वहीं 203 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

 विजयराघवगढ़ कोविड केयर सेन्टर में एडमिट सुनीता, सौरभ और संतोष आज कोरोना को हराकर सकुशल अपने घर के लिय वापस लौटे। उल्लेखनीय है कि सुनीता, सौरभ एवं संतोष निगम का 7 अप्रैल से विजयराघवगढ़ के सिविल अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था। जिसके बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर आज उन्हें डिस्चार्ज किया गया। 

 इलाज के दौरान हमारे फ्रंट लाईन कोरोना वॉरियर्स स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इनके स्वास्थ्य का सतत् रुप से ध्यान रखा गया। इनकी मॉनीटरिंग की गई, जिसका यह परिणाम है कि वे आज सकुशल स्वस्थ्य होकर अपने घर के लिये रवाना हुये। तीनों ने ही सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि आप सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करें। मास्क लगायें और दो गज दूरी का पालन करें।

अच्छी खबर -: जिला अस्पताल में 600 एलपीएम ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का निर्माण कार्य जारी, सात दिनों पूर्ण होगा सिविल वर्क, एमपीआरडीसी द्वारा इन्स्टॉल किया जायेगा प्लान्ट

कटनी -: कोरोना की इस आपदा के समय एक सुकून भरी खबर सामने आई है। जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता की दिशा में कार्य प्रारंभ किया गया है। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता बेहतर ढंग से सुनिश्चित हो, इसके लिये जिला चिकित्सालय कटनी में 600 लीटर प्रति मिनिट ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट की स्वीकृति शासन द्वारा मिली है। इसके निर्माण का कार्य भी जिला अस्पताल परिसर में प्रारंभ हो चुका है। सब इंजीनियर एनएचएम अंजू बिसेन ने बताया कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट लगने के कार्य के लिये दो एजेन्सी नियुक्त की गई है। जिसमें सिविल वर्क के निर्माण कार्य के लिये एजेन्सी पीआईयू है। वहीं प्लान्ट इंस्टॉलेशन के कार्य के लिये एमपी आरडीसी को एजेन्सी बनाया गया है।

 वर्तमान में जिला अस्पताल में सिविल कार्य के लिये नियुक्त की गई एजेन्सी पीआईयू द्वारा कार्य किया जा रहा है। आगामी 7 दिनों में सिविल वर्क का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। शेष प्लान्ट इंस्टॉलेशन का कार्य एमपी आरडीसी के द्वारा सिविल वर्क का कार्य पूरा होने के बाद प्रारंभ कर दिया जायेगा।

 इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा जिले में जिला अस्पताल एवं ब्लॉकस्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिये अतिरिक्त ऑक्सीजन बैड के लिये स्वीकृति दी गई है। वेण्डर के द्वारा सेन्ट्रल ऑक्सीजन लाईन डालने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिला अस्पताल कटनी के लिये 25 अतिरिक्त ऑक्सीजन बैड और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिये 15-15 ऑक्सीजन बैड की स्वीकृति प्राप्त हुई है। विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन लाईन डालने का कार्य वेण्डर द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है।

श्रम एवं खनिज साधन मंत्री क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक में हुये शामिल ,कोरोना का किया रिव्यू, कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के दिये निर्देश

कटनी -: गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलास्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित हुई। कोविड-19 मॉनीटरिंग के लिये शासन द्वारा जिले के लिये नियुक्त किये गये प्रभारी एवं खनिज साधन व श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा बैठक में जिले में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा विस्तार से की गई। इस दौरान उन्होने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये हर संभव प्रयास करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये। बैठक में विधायक मुड़वारा संदीप जायसवालकलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी उपस्थित रहे।

            बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर मिश्रा ने जिले में कोरोना की समरी रिपोर्ट मंत्री सिंह के सामने प्रस्तुत की। उन्होने होम आईसोलेशनदवाई किट वितरणरिकवर केसएक्टिव केसफीवर क्लीनिककॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंगसैम्पलिंग की व्यवस्थामाईक्रो कन्टेन्टमेन्ट जोनजिला अस्पताल में की गई व्यवस्था और मानव संसाधन को नियुक्त करने के लिये की जा रही कार्यवाही के साथ अन्य सभी बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी।

            मंत्री सिंह ने जिला प्रशासन को वर्तमान परिदृश्य में विपदा की इस घड़ी में तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिले में कोविड-19 की रोकथाम के लिये हर संभव कार्य करें। किसी भी स्थिति में फण्ड की कोई कमी नहीं है। यदि आपको अतिरिक्त बजट की आवश्यकता होतो डीएमएफ फण्ड से भी आप कार्य करायेंउसकी स्वीकृति मैं आपको देता हूं। इसके साथ ही उन्होने टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश भी बैठक में दिये। श्री सिंह ने कहा कि हम अधिक टेस्टिंग करें।

            वेक्सीनेशन के कार्य का रिव्यू भी बैठक में मंत्री सिंह ने किया। उन्होने 1 मई से कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिये जो नई व्यवस्था प्रारंभ हो रही हैउसके लिये कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिये।

            ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना की रोकथाम के लिये सार्थक प्रयास करने के निर्देश मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने दिये। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता की दिशा में भी कार्य करें। जिले में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करायें। शहरी क्षेत्र में प्रकरण अधिक निकल रहे हैंइसलिये किल कोरोना अभियान नगरीय स्तर पर चलायें।

            बैठक में कोविड केयर सेन्टर में भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश मंत्री सिंह ने दिये। उन्होने कहा कि ऑक्सीजन के बिना बैड बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है। जहां आप सुविधायें दे सकते हैंवहां कोविड केयर सेन्टर प्रारंभ करें। मैने छतरपुरपन्ना और कटनी जिले को पुरैना से फीड कराने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है। ऑक्सीजन की पूर्ति के लिये हर स्तर पर प्रयास हम कर रहे हैं।

            बैठक में विधायक जायसवाल ने भी अपने सुझाव दिये। उन्होने कहा कि हमें ऑक्सीजन सिलेण्डर्स की संख्या बढ़ानी होगी। ताकि सदैव हमारे पास वैकल्पिक व्यवस्था मौजूद रहे। साथ ही उन्होने अन्य सुझाव भी क्राईसिस मैनेजमेन्ट की बैठक में दिये।

            इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमेप्रभारी अपर कलेक्टर रोहित सिसोनियानगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरेसीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़यासिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्माएसडीएम बलबीर रमनडिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

कोरोना कर्फ़्यू का उल्लंघन करना पड़ेगा भारी, अब अर्थदंड के रूप में भारी भरकम शुल्क अधिरोपित

कटनी  -: जिले में कोरोना के बढ़ते हुये संक्रमण को देखते हुये 30 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा द्वारा #कोरोना_कर्फ़्यू लगाया गया है।

इसके व्यापक असर एवं "व्यापक जनहित" को दृष्टिगत रखते हुये धारा 144 के आदेश का उल्लंघन करने पर अब यह कार्यवाही की जाएगी।

किसी भी व्यक्ति द्वारा धारा 144 के प्रथम उल्लंघन करने पर  दो हजार रुपये (2000/- रू) एवं दूसरी वार उल्लंघन करने पर पांच हजार रूपये (5000/- रू) आर्थिक दण्ड अधिरोपित किया जाएगा।

किसी भी व्यवसायिक फर्म के द्वारा धारा 144 के प्रथम उल्लंघन पर पांच हजार रुपये (5000/- रू) एवं दूसरी वार  उल्लंघन करने पर दस हजार रूपये (10000/- रू) की राशि अर्थदंड के रूप में अधिरोपित की जाएगी।

दोनो प्रवधानों का पालन न करने वाले अर्थदंड का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही  करते हुए संबंधित थाने में FIR दर्ज की जाएगी।

अर्थदण्ड अधिरोपित करने के लिये समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी, नगर निगम प्राधिकारी (सहायक कमिश्नर एवं उच्च श्रेणी के) तथा समस्त पुलिस अधिकारी (सहायक उपनिरीक्षक एवं उच्च श्रेणी के) एवं दल प्रभारी आर. आर. टी. टीम को अधिकृत किया गया है।

वसूली गई राशि को जिला रेडक्रास सोसायटी, कटनी के बैंक खाते में जमा कराया जाएगा

यह आदेश तत्काल प्रभावशील रहेगा।