बुधवार, 14 अप्रैल 2021

प्रदेश में आज 3 हजार 890 यूनिट रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति, 275 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की उपलब्धता ।

मध्यप्रदेश -: प्रदेश में बुधवार को कुल 3,890 यूनिट रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति की गई है। वहीं विभिन्न अस्पतालों में 275 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की उपलब्धता है।नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन पी नरहरि IAS  ने बताया कि प्राप्त रेमडेसिविर इंजेक्शन में से एक हजार एमजीएम शासकीय मेडिकल कॉलेज इंदौर को तथा शेष 2890 निजी चिकित्सालयों को दिए जा रहे हैं। इंजेक्शन के निर्माताओं को मध्यप्रदेश में इनकी सप्लाई बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इंजेक्शन के अवैध विक्रय, एम.आर.पी से अधिक मूल्य पर विक्रय तथा कालाबाजारी न हो इसके लिए औषधि निरीक्षकों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।

पी नरहरि ने बताया कि ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए इसके निर्माताओं और डिस्ट्रीब्यूटर्स से निरंतर संपर्क किया जा रहा है। ऑक्सीजन के औद्योगिक उपयोग को सीमित करके सबसे पहले अस्पतालों को उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन का अपव्यय रोकने के लिए भारत शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों से सर्व संबंधितों को अवगत कराया गया है। ऑक्सीजन के परिवहन को त्वरित बनाने के लिए अनुमति प्राप्त ऑक्सीजन वाहनों को एम्बूलेंस का दर्जा भी दिया गया है।

फील्ड पर तैनात पुलिस कर्मियों को भाप लेने के लिए स्ट्रीम मशीन की कराए व्यवस्था - पुलिस अधीक्षक

कटनी -: जिले में कोविड़ 19  संक्रमण के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सख्ती के साथ जमीनी स्तर पर लगा हुआ है। 

वही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी जिले भर में निरीक्षण कर पुलिस विभाग को भी अपनी सुरक्षा के साथ साथ ड्यूटी करने हिदायत दी है। वही सभी चेक पोस्टो पर स्ट्रीम मशीन लगाने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा को आदेशित किया ।  

झिझरी चैक पोस्ट पर रुक दो पत्रकारों को भी सावधानी के साथ कवरेज करने सलाह दी उनके हालचाल पूछ, फेस शील्ड देकर दौरे पर हुए रवाना ।

NKJ थाना प्रभारी ने किया जुहला बायपास में हुई लूट का खुलासा ,लोडर जप्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार -: देखे वीडियो

कटनी -: गत दिवस दो यात्रियों से जुहला बायपास के पास की गई लूट के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक लोडर चालक है बल्कि तीन अन्य उसके साथी है।  दोनों यात्री अपने घर जाने के लिए आरोपी की लोडर में लिफ्ट लेकर बैठे थे, इसी बीच लोडर चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करते हुए और चाकू अड़ाकर दोनों यात्रियों से लूट की थी। आरोपियों ने दो मोबाइल, 8 हजार रुपए नकद, पंखा और कपड़े छीन लिए थे। 

थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने  बताया कि 12अप्रैल की शाम 6 बजे विजयराघवगढ़ के बम्हौरी गांव निवासी अजय सिंह अपने साथी अजय सिंह के साथ विशाखापट्नम से टेªन में यात्रा कर मुड़वारा स्टेशन में उतरे थे। जिसके बाद ऑटो से जुहला बायपास पहुंचे। गांव जाने के लिए कोई साधन नहीं मिलने पर दोनों पैदल जाने लगे। इस दौरान एक लोडर वाहन आने पर उसे रुकवाया। लोडर वाहन के चालक ने पीछे बैठने के लिए कहा। लोडर में पहले से तीन युवक बैठे हुए थे। कुछ देर बाद युवकों द्वारा मारपीट करते हुए चाकू अड़ाकर लूट की गई। युवकों ने मोबाइल, कपड़े सहित 8 हजार नकद रुपए छीन लिए और लोडर से नीचे उतार दिया गया। पुलिस ने लूट की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  विवेचना के दौरान पुलिस ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में खिरहनी फाटक निवासी मुकेश जायसवाल, प्रेमनगर निवासी आशीष चौधरी तिलक कॉलेज रोड निवासी लकी पाठक और छोटी खिरहनी निवासी विवेक ठाकुर बताए जा रहे हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए रुपए और सामग्री को बरामद कर लिया है। 

आरोपियों को पकड़ने में एनकेजे थाना प्रभारी महेन्द्र मिश्रा, एसआई अंकिता तिवारी, एएसआई दिनेश कुरेसिया, कप्तान सिंह, दिनेश सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक सतीश हल्दकार, आरक्षक आरिफ हुसैन, दीपक तिवारी, चन्द्रेश सिंह, प्रमोद सिंह की भूमिका रही।

मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

लॉक डाउन के बीच हो रही थी गौ तस्करी, बाकल थाना प्रभारी ने कार्यवाही कर 61 गौवंश कराई मुक्त।

कटनी -: जिले में लंबे समय से चल रही गौ तस्करी के मामले को लेकर लगातार शिकायते थाना प्रभारी से लेकर एसपी तक पहुंच रही थी जिसकी जानकारी नवागत थाना प्रभारी बने अनिल काकड़े को मिलते ही मुखबिर की सूचना पर एक टीम गठित कर ग्राम राजा सलैया के तालाब किनारे 61 गौवँशो के साथ मौके पर मिले आरोपी रविराज गौड़, मनोज उर्फ अक्षय लाल गौड़ समेत राहुल गौड़ को गिरफ्तार कर सभी गौवँशो को गौ शाला भेज दिया। वही आरोपियों पर पशु क्रुरता अधिनियम समेत धारा 4,6,9 मप्र गौवंश के वध का प्रतिषेधअधिनियम तहत अपराध दर्ज किया।


बाकल थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन मैं चलाए जा रहे अवैध गतिविधियो की रोकथाम के लिए विशेष अभियान के तहत एवम कटनी जिले से गुजरने वाले अवैध रूप से गौवंश की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 13.04.2021 को मुखविर की सूचना मिली कि ग्राम गजा मलैया टावर के पास तालाब के किनारे कुछ गौ तस्कर अवैध रूप से हत्या करने के प्रयोजन से एक स्थान से दुसर ले जाने के लिए बांधकर रखे है मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन मे सदनि गमेश्वर पटेल . कार्यवाहक मउनि अजय सिंह बैग , कार्यबाहक प्रार 497 अवधेश मिश्रा , आर 290 अकित कन्नोजिया आर 543 शिवकुमार मोनवानी आर 147 बलबीर सिंह आर .675 दीलीप कोन आर .413 दीपक आर .719 बुद्धू कुमार मैनिक 167 संजय दुव के तालाब के पास से 61 नग काले , सफेद , चितकबरे , भूरे , छोटे बड़े बैलो को तालाब के किनारे धूप में आरोपी रविराज गोड़ अपने माथी राहुल गोड़ , मनोज उर्फ अक्षय लाल गोड के साथ बैलो को बाधकर कर रखा था जो पुलिस को आते मौके से फरार हो गये आरोपियों के विरूध्द गौ तस्कर अवैध रूप से हत्या करने के प्रयोजन से बाधकर रखे जाने पर धारा 4,6,9 म.प्र गौवंश के वध का प्रतिषेध अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका गौवंश परिवहन जैसे गंभीर अपराध की रोकथाम मे उच्चाधिकारियों के निर्देशन मैं थाना प्रभारी अनिल काकड़े के नेतृत्व मे मउनि गनेश्वर पटेल , कार्यवाहक मउनि अजय सिंह , कार्यवाहक प्रआर 497 अवधेश मिश्रा , आर 290 अंकित कनोजिया आर .543 शिवकुमार मोनवानी आर 147 बलवीर सिंह आर .675 दीलीप कोल आर .413 दीपक आर .719 बुद्ध कुमार सैनिक 167 मंजय दवे की रही है ।

प्रदेशभर के भाजपा कार्यालयों को छत्तीसगढ़ की तर्ज में बनाए कोविड सेंटर, राष्ट्रीय समन्वयक जिलाध्यक्ष NSUI अंशु मिश्रा ने की मांग।

कटनी -: जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजो से पूरा जिला अस्पताल खचाखच भरा हुआ है जिसकी कमी को पूरा करने के लिए छात्रावास समेत कई सरकारी बिल्डिंग को कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया गया है बावजूद इसके पॉजिटिव मरीजो को बिस्तर उपलब्ध नही हो पा रहे। शायद यही कारण है कि जिले में कोविड सेंटर से 10 गुना ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन किए गए हैं हालांकि बेड की कमी को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय समन्वयक NSUI जिलाध्यक्ष अंशु मिश्रा ने एक पत्र प्रदेशाध्यक्ष व स्थानीय सांसद वीडी शर्मा को लिखाते हुए कहा है की छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार ने जिस तरह कांग्रेस कार्यालयों को कोविड अस्पताल के रूप में उपयोग कर रहे है। उसी तर्ज पर भाजपा के आलीशान होटल नुमा कार्यालयों को भी कोविड सेंटर में बदला जाए ताकि लोगो राहत मिले यही नही अंशु मिश्रा ने ये भी कहा कि प्रदेश सरकार लॉक डाउन करने की वजह वैक्सिनेशन को बढ़ाए ताकि व्यापारी समेत जनता को समस्याओं का सामना न करना पड़े...। आपको बता दे पूरे जिले अस्पताल में न सिर्फ बेड की कमी है बल्कि रेमडेसीवीर इंजेक्शन की भी कमी है जिसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने राज्यस्तरीय अधिकारियों से बात भी की है रेमडेसीवीर इंजेक्शन मिलते ही इनका इस्तेमाल जिला अस्पताल में भर्ती मरीजो के लिए किया जाएगा। बाहर हॉस्पिटल के लिए जो भी इंजेक्शन आ रहे उनके ऑथराइजेशन जारी किए जा रहे है। सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने बताया कि एक हफ्ते में 1005 पॉजिटिव केस सामने आए है जिसमे से आज 42 लोग स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं 25 की मौत 1122 एक्टिव केस है जिनमे से 1008 होम आइसोलेट पर 104 जिला अस्पताल में तो 3 प्राइवेट हॉस्पिटल व जबलपुर समेत अन्य जगह पर भर्ती हैं। देखा जाए तो जिला अस्पताल में भर्ती मरीज व होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो के बीच का फासला बहुत लंबा है जिसे शायद भाजपा कार्यालय को कोविड सेंटर बनाने के बाद कम किया जा सकता है फिलहाल अब देखना ये है ।प्रदेश की भाजपा सरकार कांग्रेस नेता अंशु मिश्रा की बात को कितना गम्भीरता से लेते है। 


पुलिस स्टाफ को वितरित किए गए फेस शील्ड, मास्क एवं सैनिटाइजर -: कैमोर

कटनी -: पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा जिले के थानों में कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे समस्त कर्मचारियों के लिए फेसशील्ड,मास्क और सेनीटाइजर थानों में भेजे गए हैं जिससे सभी अधिकारी कर्मचारी सुरक्षा के साथ मुस्तेदी से डयूटी कर सकते हैं । टीआई कैमोर अरविंद जैन ने थाना कैमोर में पदस्थ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को  फेस शील्ड,  मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया साथ ही स्वयं की सुरक्षा करते हुए कोरोना संक्रमण काल में  मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए । उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण काल में कैमोर पुलिस स्टाफ टीआई अरविंद जैन के नेतृत्व में मुस्तैदी से अपने मोर्चे पर डटा हुआ है , जहां एक ओर सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है ,दूसरी ओर जरूरतमंदो के घर पहुंचकर मदद भी किए जाने के प्रसंग सामने आए हैं. प्रभारी सीएमओ नगर परिषद कैमोर पृथ्वीराज सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद के कर्मचारी गण और ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों के द्वारा भी रोजाना अपनी सेवाएं संपूर्ण थाना क्षेत्र में दी जा रही हैं।

भारी मात्रा में जप्तशुदा मादक गांजा एवं स्मैक का एसीसी कैमोर प्लांट में किया गया विनष्टीकरण

कटनी -: आज उच्चस्तरीय  ड्रग विनस्टिकरण समिति जबलपुर जोन एवं ड्रग विनष्टिकरण समिति छिंदवाड़ा रेंज एवं जबलपुर रेंज के द्वारा समिति के अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन भगवत सिंह चैहान,  सदस्य पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ,पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा  विवेक अग्रवाल (प्रभारी उमनि रेंज छिंदवाडा), पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक एवं पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर विपुल श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कटनी की उपस्थिति में कटनी स्थित एसीसी कैमोर प्लांट में मादक पदार्थ के विनष्टिकरण की कार्यवाही संपादित की गई। 

उक्त कार्यवाही में जबलपुर जोन के पांचो जिले के कुल कुल 191 प्रकरणों में जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं स्मैक के विनष्टिकरण की कार्रवाई की गई जिसमें माननीय न्यायालय के नाजरात में रखे 62 प्रकरणों का जप्तशुदा मादक पदार्थ का भी विनष्टिकरण किया गया। इनमें 156 प्रकरणों में 3202.040 किलोग्राम गांजा, 33 प्रकरणों में 1 किलो 737 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक एवं दो प्रकरणों में 116 गांजे के पौधे का विनष्टीकरण किया गया। जिला जबलपुर के कुल 119 प्रकरण मे 573 किलोग्राम गांजा एंव 11 प्रकरण में 1 किलो 482 ग्राम स्मैक, जिला कटनी के 15 प्रकरण में 124 किलोग्राम गांजा, 03 प्रकरण में 4 ग्राम स्मैक, जिला सिवनी 4 प्रकरण में 2193 किलो 320 ग्राम गांजा एवं 02 प्रकरणों मे जप्तषुदा 116 गांजे के पौधे, जिला छिंदवाडा का 13 प्रकरण में 116 किलों 320 ग्राम गांजा, जिला नरसिंहपुर के 5 प्रकरण में 4 किलो 900 ग्राम गांजा एवं 19 प्रकरण मे 251 ग्राम स्मैक का विनष्टिकरण किया गया।