बुधवार, 17 मार्च 2021

कमिशनर, आईजी, डीएम, एस पी, निगम कमिशनर एडीएम, सीईओ ने मास्क बांटे,एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की पहल, मास्क जागरूकता अभियान

ग्वालियर - कोरोना से बचाव के लिये सबसे पहले मास्क पहने और शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें। यदि आप मास्क पहनते हैं तो कोरोना संक्रमण से आप बचे रहेंगे। आप मास्क पहने और अपने परिजनों व मित्रों को भी मास्क पहनने का आग्रह करें। 

उक्त उदगार आज संभागीय कमिश्रर आशीष सक्सैना , पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा, जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत सीईओ किशोर कान्याल, एडीएम रिंकेश वैश्य , अपर कलेक्टर आशीष तिवारी, ने आम वाहन चालकों को मास्क पहनाते हुये व्यक्त किये। संभागीय कमिश्रर आशीष सक्सैना से लेकर आईजी अविनाश शर्मा, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एसपी अमित सांघी ने मास्क न पहने स्त्री पुरूषों व बच्चों को मास्क पहनाये और सभी से अनुरोध किया कि कोरोना से बचाव में मास्क ही महत्वपूर्ण है। 

इस अवसर पर एसडीएम पुष्पा पुशाम, अपर कमिश्रर निगम मुकुल गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक यातायात नरेश अन्नोटिया , बीमा चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. सीएस जायसवाल, जन संपर्क अधिकारी मधु शोलापुरकर , एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश सह अध्यक्ष विनय अग्रवाल, प्रेस क्लब के सचिव सुरेश शर्मा, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रमोहन नागौरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष अजय मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष धीरज बंसल, जिला महासचिव श्याम श्रीवास्तव, प्रदीप गर्ग, संजय तोमर, रामकिशन कटारे, अजय दुबे, सतीश शाक्यवार, विवेक श्रीवास्तव, नवीन परिहार, हेमंत शर्मा, राज दुबे, जयदीप सिकरवार, अजय शर्मा, गुलशन पारूथी, विक्रम प्रजापति, नीरज सिरोही, विनोद श्रीवास्तव, अनिल जाटव, विनोद तिवारी, आकाश बरोनिया, रवि यादव, संजय भक्त भारद्वाज, अश्विनी शर्मा, सहित भारत स्काउट एवं गाइड के प्रताप माहौर, नरेन्द्र पिप्पल, अनुपम जादौन सहित पडाव थाने का स्टॉफ भी मौजूद था। 

१६०० मास्क बांटे

एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने लगभग १६०० मास्क बांटे। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश सह अध्यक्ष विनय अग्रवाल व सुरेश शर्मा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिये मास्क वितरण का यह अभियान समय-समय पर जारी रहेगा।

बुधवार को 2038 लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 वैक्सीन

कटनी - बुधवार को कटनी जिले में कोविड-19 टीकाकरण निर्धारित केन्द्रों पर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मुढि़या ने बताया कि कटनी जिले में 17 मार्च को कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 2038 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाया गया। इसमें 50 फ्रंटलाईन फ्रंट लाईन वर्कर्स और 51 हेल्थकेयर वर्कर्स फर्स्ट डोज लगाया गया है। इसी प्रकार 33 हेल्थकेयर वर्कर्स और 469 फ्रंटलाईन वर्कर्स को सेकेण्ड डोज का टीकाकरण किया गया है। 60 वर्ष से अधिक आयु के 1203 सीनियर सिटिजन्स और 45 से 59 आयु वर्ष के चिन्हित 232 व्यक्तियों को कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया गया है।

            बुधवार को कोविड-19 वेक्सीनेशन के तहत जिला पंचायत सीईओ जगदीश चन्दग गोमे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर उन्होने कोविड-19 के टीके का दूसरा डोज लगवाया।

मिशन ग्रामोदय कार्यक्रम में सवा लाख परिवारों का गृह प्रवेश 18 मार्च कोः मुख्यमंत्री चौहान

कटनी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 18 मार्च को मिशन ग्रामोदय के तहत प्रदेश के सवा लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात दी जाकर गृह प्रवेश कराया जायेगा। मिशन ग्रामोदय का यह मुख्य कार्यक्रम धार जिला मुख्यालय पर उदय रंजन क्लब परिसर में प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान की विशेष उपस्थिति में होगा। इन सवा लाख आवासों की लागत 1562 करोड़ रूपये है। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के साढ़े 10 हजार से अधिक सामुदायिक निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी होगा। इनमें 6 हजार सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 2 हजार खेल मैदान, 2 हजार शांति धाम और 634 पंचायत भवन शामिल हैं।

मिशन ग्रामोदय के इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर वर्चुअली शामिल होंगे। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया और राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में गृह प्रवेश कराये जाने का यह दूसरा बड़ा आयोजन है। इससे पूर्व 12 सितम्बर को भी मध्यप्रदेश के 1 लाख 75 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में गृह प्रवेश कराया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीब परिवारों के लिये यह आवास कोरोना काल के दौरान निर्मित हुए हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना काल की चुनौतियों से निपटते हुए 3 लाख से अधिक आवास निर्मित किये गये हैं।

प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सन 2022 तक देश के सभी आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सबको आवास 2022’ का लक्ष्य हासिल करने के लिये मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लागू की गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना में मध्यप्रदेश के लगभग 18 लाख 48 हजार ग्रामीण परिवारों को अपना घर मिल चुका है। यह सभी ऐसे परिवार थेजिनके पास घर नहीं थे अथवा कच्चे जीर्ण-शीर्ण घरों में रहते थे।

इस योजना में हितग्राही को मकान की इकाई लागत मैदानी जिलों में 1 लाख 20 हजार तथा दूरस्थ पहुँच विहीन और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में 1 लाख 30 हजार रूपये शत-प्रतिशत अनुदान के रूप में आवास निर्माण कार्य की प्रगति के आधार पर किश्तों के रूप में दिये जाते हैं। मकान के साथ ही स्वच्छ शौचालय का निर्माण किया जाता है तथा उज्जवला योजना का एलपीजी गैस कनेक्शन भी दिया जाता है।

मध्यप्रदेश में समृद्ध पर्यावास अभियान के नाम से योजना के हितग्राहियों को लगभग 27 शासकीय योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाराशन कार्डप्रधानमंत्री कौशल विकास योजनापरिवार की महिलाओं को राज्य ग्रामीण आजीविकास मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों के रूप में संगठित करने का लाभ दिलाया गया हैयह इंद्रधनुषी प्रयोग हितग्राहियों सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। हितग्राही के खाते में स्वमेव चार किश्तों में आवास सॉफ्ट तथा आवास सॉफ्ट ऐप के माध्यम से जियो टेगफोटो अपलोड होने पर राशि अंतरित हो जाती है। हितग्राही को अब किसी शासकीय कार्यालय अथवा अधिकारीकर्मचारी के चक्कन लगाने की आवश्यकता नहीं हैं। इस प्रक्रिया से हितग्राहियों को बड़ी राहत मिली है। एक लाख हितग्राहियों के खातों में 1 लाख 20 हजार के मान से लगभग 1562 करोड़ रूपये से अधिक की राशि प्रदाय की गई थी। आवास को पूर्ण करने का अधिकतम समय 12 माह हैपरन्तु मध्यप्रदेश में यह आवास कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में अत्यंत कम अवधि में तेजी से पूर्ण किये गये हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आवासों की पूर्णता की अवधि 114 दिन है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाख हितग्राहियों को 2 हजार करोड़ राशि की विमुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी।

प्रधानमंत्री आवास के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं में निर्मित 10 हजार 634 अन्य सामुदायिक निर्माण कार्य जैसे स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 180 करोड़ की लागत के 6 हजार सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 86 करोड़ 96 लाख की लागत के 634 पंचायत भवनमनरेगा में निर्मित 2 हजार खेल मैदान तथा 2 हजार शांतिधामों का लोकार्पण भी इस कार्यक्रम में किया जायेगा।

बहोरीबंद क्षेत्र में आबकारी विभाग की कार्यवाही 50 पाव अवैध मदिरा जप्त, एक न्यायालयीन प्रकरण भी किया गया पंजीबद्ध

कटनी - जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय, निर्माण की रोकथाम के लिये विशेष अभियान जारी है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि अभियान के तहत 15 मार्च को आबकारी विभाग द्वारा बहोरीबंद क्षेत्र में कार्यवाही की गई है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी.पी. केवट एवं ममता अहिरवार के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में दल द्वारा बहोरीबन्द क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिहुडी में आबकारी उडनदस्ता की संयुक्त ए तथा बी टीम द्वारा 50 पाव देशी मदिरा जप्त की गई है। इस कार्यवाही में 1 न्यायालयीन प्रकरण भी मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत आरोपी नीता रैदास आत्मज पंचम लाल रैदास उम्र 42 वर्ष निवासी सिहुडी थाना बाकल के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया है।

आबकारी विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही में जप्त की गई मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 4 हजार 655 रूपये है।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैण्डपम्पों के सुधार एवं पेयजल व्यवस्था के लिये शिकायत निवारण प्रकोष्ठ गठित

कटनी - कटनी जिले अन्तर्गत ग्रीष्मकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैण्डपम्पों के सुधार एवं पेयजल व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित करने के लिये शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त करते हुये आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं। वहीं जिलास्तर पर समस्याओं व शिकायतों को दर्ज कराने कन्ट्रोल रुम भी स्थापित किया गया है। जिलास्तर पर स्थापित किये गये इस कन्ट्रोल रुम का दूरभाष नंबर 07622-225752 है। जिलास्तर पर प्रकोष्ठ प्रभारी की जिम्मेदारी मानचित्रकार शेषनाथ पाल को सौंपी गई है। इनके साथ ही कन्ट्रोल रुम में अन्य कर्मचारियों को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

            शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के तहत विकासखण्ड स्तर पर प्रकोष्ठों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जिसमें कटनी एवं रीठी विकासखण्ड के लिये प्रकोष्ठ प्रभारी सहायक यंत्री एम.पी. पाठक को नियुक्त किया गया है। वहीं कटनी विकासखण्ड के लिये उपयंत्री मधु भलावी एवं कटनी विकासखण्ड के लिये उपयंत्री रोहित ठाकुर को शामिल किया गया है। इसी प्रकार विजयराघवगढ़ और बड़वारा विकासखण्ड के लिये सहायक यंत्री पी.के. प्यासी के साथ कटनी के लिये उपयंत्री पी.के. प्यासी और बड़वारा के लिये दिनेश इनावती को इस प्रकोष्ठ रखा गया है। वहीं बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा विकासखण्ड में सहायक यंत्री एस.एल. कोरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके साथ बहोरीबंद में उपयंत्री अनिल चुमकले और ढीमरखेड़ा में उपयंत्री बी.के. चक्रवर्ती को इस प्रकोष्ठ में रखा गया है

जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिये शेड्यूल जारी

कटनी - कोविड-19 टीकाकरण के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा एक निर्धारित शेड्यूल तैयार कराया गया है। यह शेड्यूल 60 वर्ष से ऊपर एवं 45 से 59 वर्ष तक के चिन्हित बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों के लिये तैयार किया गया है। जिसमें ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन और ऑन-साईट रजिस्ट्रेशन के विषय में भी जानकारी दी गई है। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या ने जानकारी देते हुये बताया कि शासकीय चिकित्सालयों में कोविड-19 का टीका निःशुल्क लगाया जायेगा। निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 का टीका लगवाने का शुल्क प्रति हितग्राही 250 रुपये लगेगा। 45 से 59 वर्ष तक के को-मॉर्बेटि (20 प्रकार की बीमारियों से पीडि़त) हितग्राहियों के लिये रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिसनर का प्रमाण पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवार्य होगा। इन दो श्रेणी के व्यक्तियों का टीकाकरण मंगलवार, शुक्रवार, रविवार एवं शासकीय अवकाशों पर नहीं होगा।

            टीकाकरण के लिये बनाये गये शेड्यूल के अनुसार 19 साईट्स पर बुधवारगुरुवारशनिवार और सोमवार को टीकाकरण किया जायेगा। यहां पर टीकाकरण कराने के लिये प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक हितग्राही ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं ऑनसाईट रजिस्ट्रेशन का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक का होगा।

            इन 19 टीकाकरण स्थल में जिला चिकित्सालय कटनीसिविल अस्पताल विजयराघवगढ़सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठीसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहीसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्लीमनाबादप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाकलप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिनगौड़ीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कैमोरप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलहरीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढीमरखेड़ाप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कछारगांवप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेवरीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्हवाराशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रेमनगरशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखेरासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद शामिल हैं।

            3 निजी चिकित्सालयों में भी कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा। यहां पर महज ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से हितग्राहियों का टीकाकरण होगा। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रातः 9 बजे शाम 5 बजे तक की जा सकेगी। निजी अस्पतालों में गुरुवारशनिवारसोमवार और बुधवार को कोविड-19 का वेक्सीनेशन कार्य किया जायेगा। इनमें चाण्डक हॉस्पिटल कटनीएमजीएम हॉस्पिटल कटनी और धर्मलोक हॉस्पिटल कटनी शामिल है।

बाल गृह झिंझरी में फायरसेफ्टी माकड्रिल का हुआ आयोजन

 

कटनी - महिला एवं बाल विकास जिला कटनी द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं में निवासरत बालको की सुरक्षा सुनिश्चित करने डिजास्टर मेनेजमेंट एवं फायरसेफ्टी माकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को आशा किरण बाल गृह झिंझरी में डिजास्टर मैनेजमेन्ट एवं फायरसेफ्टी माकड्रिल का आयोजन होमगार्ड कटनी एवं नगर पालिक निगम के सहयोग से किया गया।

इस अवसर सर्वप्रथम फायर इंचार्ज शैलेन्द्र कुमार दुबे एवं उनकी टीम द्वारा अग्नि दुर्घटना की स्थिति में स्वयं का बचावअग्निशामक यंत्र का उपयोगफायर ब्रिगेड के कार्य के बारे में जानकारी माकड्रिल के माध्यम से दी गई। तत्पश्चात प्लाटून कामांडर होमगार्ड स्वेता गुप्ता द्वारा बालको एवं संस्था के कर्मचारियों को आगभूकंपबाढ़ एवं आकाशीय बिजली जैसी प्राकृतिक आपदाओं से स्वयं के बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। होमगार्ड एवं फायर इंचार्ज की टीम द्वारा संस्था परिसर का सेफ्टी आडिट कर दुर्घटना की स्थिति में एग्जिट मार्ग का चिन्हांकन एवं सुरक्षा संबंधी प्रोटोकाल के पालन के बारे में कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। वहीं आपात कालीन संपर्क क्रमांको की जानकारी भी दी गई। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास वनश्री कुर्वेती एवं संस्था अधीक्षक द्वारा होमगार्ड एवं फायर इंचार्ज टीम को डिजास्टर मेनेजमेंट एवं फायरसेफ्टी माकड्रिल के आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।