गुरुवार, 30 मार्च 2023

Katni News : गांजा की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, उमरियापान पुलिस ने गांजा समेत गाड़ी की जब्त..... आज होंगे न्यायालय में पेश।

कटनी -: पुलिस ने एक बार फिर गांजा की तस्करी करते 1 आरोपी को धर-दबोचा है जिसके कब्जे से तकरीबन डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ जब्त हुए गांजे की कीमत 20हजार आंकी गई। पूरा मामला उमरियापान थाना क्षेत्र के देमापुर मोड़ का बताया गया जहां मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अनिल काकडे के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम ने मौके पर दबिश देते हुए आरोपी अवध कुमार भूमिया को घेराबंदी करते हुए पकड़ा जिसकी तलाशी करते दौरान आरोपी के पास से एक सफेद झोला मिला जिसमे 1किलो 300ग्राम गांजा मिला जिसे आरोपी किसी को बेचने के लिए पहुंचा हुआ था। उमरियापान थाना प्रभारी अनिल काकडे ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन को मामले से अवगत कराते हुए कार्यवाही के लिए टीम रवाना की जहां पुलिस को आरोपी मोटरसाइकल में बैठा हुआ मिला पुलिस को देख भागने की कोशिश में था लेकिन उससे पहले ही हमारी टीम ने आरोपी को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी से मिले गांजा समेत मोटर साइकल की भी जब्ती बनाई है जिसकी अनुमानित कीमत 50हजार आंकी जा रही है। फिलहाल आरोपी अवध कुमार भूमिया पर धारा 96/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्जकर आरोपी को न्यायालय में पेश करेंगे। आपको बता दे हाल ही में जिले में नवागत एसपी अभिजीत कुमार रंजन की पदस्थापना हुई है जिसके बाद कटनी पुलिस एक नए जोश के साथ नशे कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही में जुटी है वही अनिल काकडे के मुताबिक इस तहत की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

मंगलवार, 28 मार्च 2023

शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के पत्राचार पर जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से ढीमरखेडा विकासखंड में विकास कार्यों की मिली स्वीकृति

उमरियापान :-  सांसद हिमाद्री सिंह के  पत्राचार पहल पर जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से ढीमरखेडा विकासखंड में चार विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है। प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने बताया विकास कार्यों में ग्राम पडरिया मोड से सिद्ध स्थल भरभरा आश्रम तक सडक हेतु 1 करोड, अंधेलीबाग ग्राउंड उमरियापान में खिलाडियों के लिए 20 लाख की लागत से सर्वसुविधायुक्त भवन, माशा गौरा में स्मार्ट क्लास हेतु 10 लाख एवं पिपरियाशुक्ल में स्टापडेम निर्माण हेतु  60 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है। बताया जाता है उक्त विकास कार्यों की ग्रामीणों द्वारा काफी समय से मांग की जा रही थी। इनमें उमरियापान स्थित अंधेलीबाग खेल मैदान में खिलाडियों के लिए सर्वसुविधायुक्त कक्ष निर्माण और पडरिया से भरभरा आश्रम तक 3 किलोमीटर जर्जर सडक के निर्माण की मांग तो अरसे से की जा रही थी। निर्माण के बाद ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।

सोमवार, 27 मार्च 2023

Katni News : कटनी में मिले 2 एसपी, नवागत बोले महिला अपराध, ट्रैफिक व्यवस्था प्राथमिकता, पुराने ने कहा जिले ने दिए 3 सम्मान.....!

कटनी : मध्यप्रदेश में एक साथ 75 आईपीएस अधिकारियों की जारी हुई लिस्ट में कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन का नाम भी शामिल रहा जिनके स्थान पर मंडला बटालियन में रहे अभिजीत कुमार रंजन को आज कटनी जिले पहुंचे जिनका स्वागत पूर्व एसपी सुनील कुमार जैन ने करते हुए उन्हे कार्यभार सौंपा। बता दे कटनी एसपी रहे सुनील कुमार जैन का तबादला भोपाल में उप पुलिस महानिरीक्षक के रूप किया गया जिन्होंने मीडिया से बातचीत पर कहा की मेरा डेढ़ साल का कार्यकाल कटनी जिले में रहा जहां सभी का बहुत सहयोग मिला। अगर वक्त मिलता तो मणिपुरम गोल्ड लोन में हुई डकैती मामले पर सुलझता हालांकि जिले रहते मुझे 3 बड़े सम्मान मिला जिसमे एसएसपी, डीआईजी से लेकर राष्ट्रीपति द्वारा मिले सम्मान शामिल।है। वही आज कटनी पहुंचे नवागत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने पदग्रहण करते हुए पत्रकारों से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकता शामिल जिले से महिला संबंधित अपराध रोकना, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करना समेत पुराने मामलों का निपटारा करना शामिल बताया। नवागत पुलिस अधीक्षक की माने तो वो बोलने से ज्यादा काम करने में विश्वास रखते है फिलहाल देखना ये है एसपी रंजन के आने के बाद जिले में अपराध संबंधित मामलों में कितनी गिरावट देखने मिलती है।


कटनी से अमित तिवारी की रिपोर्ट 

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

जिले की जनता को मिलेगी एक और मनोरंजन स्थल की सुविधा, सौंदर्यीकरण, पिकनिक स्पॉट एवं मॉर्निंग वॉक की सुविधाओं हेतु 3.50 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत -: संदीप जायसवाल विधायक,

कटनी -: नगर के मध्य से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुर्खी टैंक के सौन्दर्यीकरण, पिकनिक स्पॉट एवं मॉर्निंग वॉक इत्यादि की सुविधा हेतु प्रथम चरण में रुपए लगभग ₹ एक करोड़ की राशि से काम कराए गए थे, शेष कार्य लंबित थे. द्वितीय चरण में मुड़वारा विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल की मांग एवं लगातार ध्यानाकर्षण पर शासन द्वारा 3.50 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है. सुर्खी टैंक में आम जनता के मनोरंजन की सुविधा, सिंचाई क्षमता में वृद्धि, सौंदर्यीकरण के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ हेतु मॉर्निंग वॉक के लिए लगभग 4 से 5 किलोमीटर का वाकिंग पाथ भी बनाया जाना है. इसके अतिरिक्त सुर्खी टैंक से लगी हुई जमीन पर एक चौपाटी की योजना भी तैयार की जा रही है, कार्य की एजेंसी सिंचाई विभाग कटनी होगा जिससे कि जन सुविधाओं के विस्तार के साथ साथ सिंचाई क्षमता में वृद्धि का कार्य भी किया जा सके. कार्य कराए जाने के संबंध में जल्द ही टेंडर इत्यादि जारी करने की कार्यवाही की जा रही है...


कटनी से अमित तिवारी की रिपोर्ट...

मंगलवार, 21 मार्च 2023

Katni News : बैग व्यापारी को मारने के लिए 40हजार की ली थी सुपारी, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार..... खुलासे पर एसपी ने 10हजार तो सिंधी समाज ने 21हजार का दिया इनाम।

कटनी-: बैग व्यवसाई संजय पोहानी के आरोपियों को पकड़ने पर कटनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली जिससे खुश होकर सिंधी समुदाय के लोगो ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन का आभार व्यक्त करते हुए सीएसपी विजय प्रताप सिंह के हाथ में 21हजार की राशि इनाम के रूप में भेंट की।

                          फरवरी 24 को बैग व्यवसाई संजय पोहनी के साथ बाहरी बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था। जिससे अक्रोशित सिंधी समाज के लोगो ने कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी वही आरोपियों को पकड़वाने वाले को 21 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की थी। जिस पर एसपी सुनील जैन ने 3 टीआई समेत साइबर सेल को मिलाकर एक टीम गठित कर आरोपियों के गिरफ्तारी के दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान साइबर टीम को आरोपी बाइक के साथ दमोह जाते दिखे। जिस पर पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दमोह जिले रवाना हुई।

                           कटनी पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिर बदमाश शरीफ और उसके अन्य एक साथी को दमोह जिले में घेराबंदी कर पकड़ा जिन्होंने पूछताछ पर बताया की बैग व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा के चलते उन्हें अजय और आनंद निषाद ने संजय पोहानी को मारने के लिए 40हजार की सुपारी दी थी। जिसकी पेमेंट पिंटू यादव द्वारा दी गई कटनी पुलिस ने पूरे मामले पर अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है जिन्हे जेल भेजा जा चुका है। फिलहाल सिंधी समाज के लोगो से मिले 21 हजार और पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की 10 हजार की राशि साइबर और गठित टीम को देने की बात एसपी सुनील जैन ने कही है।

कटनी से अमित तिवारी की रिपोर्ट।

लोकायुक्त ने पकड़ा रिश्वतखोर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, राशन दुकान पास करने के एवज में मांगी थी 30 हजार रिश्वत......जाने मामला।

कटनी-: एक के बाद एक लगातार पकड़े जा रहे रिश्वतखोरों में खाद्य विभाग का नाम भी शामिल हो गया है जिस पर जबलपुर लोकायुक्त ने शिकंजा कसते हुए रिश्वतखोर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बता दे शिकायतकर्ता राजकुमार बर्मन की शिकायत पर आज जबलपुर लोकायुक्त की 7 सदस्यीय टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित खाद्य विभाग में दबिश देते हुए रिश्वतखोर अधिकारी को 30हजार लेते रंगेहाथ पकड़ा है। पूरे मामले पर शिकायतकर्ता राकुमार बर्मन ने बताया की राशन दुकान पास करवाने के एवज में खाद्य विभाग के संतोष नंदनवार द्वारा मेरे से 50हजार की रिश्वत की मांग की गई थी जिस पर मेरे द्वारा लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई गई और पैसे कम करवाते करवाते 30हजार में बात बनी। वही आज लोकायुक्त ने 30हजार लेते पकड़ा है। कार्यवाही का नेतृत्व कर रहे लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया शासकीय उचित मूल्य की दुकान पास करवाने के एवज पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार द्वारा 30हजार की मांग की गई थी। जिस पर अधिकारी के विरुद्ध पीड़ित राजकुमार बर्मन द्वारा लोकायुक्त में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। आज खाद्य विभाग के कार्यालय में दबिश देते हुए 30 हजार की रिश्वत लेते आरोपी अधिकारी संतोष नंदनवार पकड़ा गया है कार्यवाही पूरी करते हुए भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया जाएगा। 

कटनी से अमित तिवारी की रिपोर्ट।

शनिवार, 18 मार्च 2023

Katni News : झाड़फूक की आड़ में बाबा ने किया बलात्कार, युवती की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार......जाने मामला।

कटनी- : मध्यप्रदेश के कटनी जिले में ढोंगी बाबा ने मानवता को शर्मसार करने वाले मामले को अंजाम दिया है जिसमें बाबा ने इलाज के नाम पर युवती के साथ बलात्कार किया है। पूरा मामला स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र का बताया गया जहां लंबे समय से बीमार चल रही युवती पड़वार निवासी राम प्रसाद कोरी के यहां तबियत खराब होने पर पहुंची थी। जिस पर बाबा ने तबीयत ठीक न होने की वजह बाहरी बाधाएं बताते हुए झाड-फूक की सलाह दी थी समस्या से घिरी युवती जब बाबा के पास इलाज के लिए पड़वार पहुंची तो बाबा ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। जिसके बाद युवती ने डायल 100 को सूचना दी और पुलिस बुलाकर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया। स्लीमनाबाद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोनिका तिवारी ने बताया कि युवती ने डायल 100 में फोन कर सूचना दी थी कि उसके साथ बाबा ने इलाज के नाम पर गलत काम किया है। आरोपी को पड़वार गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ढोंगी बाबा पर 376 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेशकर दिया है।


खबरों के लिए संपर्क करें -: अमित तिवारी/8889001624