मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवा भारती के स्वयंसेवकों ने कटनी नगर के 182 कुपोषित बच्चों को लिया गोद ,सभी कुपोषित बच्चों को दी पोषण आहार किट

कटनी (13 फरवरी ) - मुख्यमंत्री शिवरज सिंह चौहान द्वारा शुरू किये गए ‘‘एडाप्ट एन आंगनबाड़ी’’ कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवा भारती कटनी के स्वयंसेवकों के द्वारा कटनी नगर के 182 कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को एक साथ गोद लेेकर पोषण किट प्रदान किया गया।

            कटनी शहर के चार आंगनवाड़ी केंद्रों में एक साथ कुपोषित बच्चों को आवश्यक राशन की किट प्रदान की गई ,किट में उनके सुपोषण संबंधित समस्त आहार एवं अन्य सामग्री सम्मिलित है ,किट के साथ- साथ परिवार के समस्त पर्यवेक्षण का दायित्व भी आगामी 3 माह तक स्वयंसेवकों द्वारा लिया गया।

            कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को गोद लेने की सामाजिक अपील जारी की गई थी। जिससे प्रेरित होकर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर कटनी नगर निगम सीमा अंतर्गत कुपोषित बच्चों को सोमवार को गोद लिया गया।

           कार्यक्रम में कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि- आज एक बहुत अनुकरणीय पहल प्रारंभ हुई है ,यह जो कुपोषित बच्चों को आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती के माध्यम से राशन किट दी जा रही है ,इसका प्रयोग यदि बच्चों द्वारा 3 महीने तक लगातार किया जाता है तो उनके स्वास्थ्य संबंधी पैरामीटर में बहुत सुधार आएगाय आज सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों के द्वारा इतनी बड़ी संख्या में कटनी नगर के सभी कुपोषित बच्चों को गोद लिया गया है प्रशासन की ओर से मैं उनका धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

            कार्यक्रम में मंच पर कलेक्टर श्री प्रसाद के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ अमित साहू ,नगर संघचालक किशोर ओचानी, सेवा भारती के अध्यक्ष रिटायर्ड जिला सत्र न्यायाधीश रवि नायक, डॉ राजीव बजाज, चित्रा प्रभात तथा सेवा भारती के अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।

            कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह अमित कनकने ने बताया कि श्ऐसे ही आज एक साथ अन्य 4 आंगनबाड़ी महाराणा प्रताप वार्ड, बस स्टैंड ,विवेकानंद वार्ड और तिलक कॉलेज रोशन नगर मैं भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,जिसमें सेवा भारती के सदस्यों द्वारा एवं व्यवसायी शाखा के स्वयंसेवकों के द्वारा बच्चों को राशन किट के साथ-साथ उनके परिवार के पर्यवेक्षण की जवाबदारी भी आगामी 3 माह तक  ली गई है, आपने किट प्रदान करने में सामाजिक जनों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं आगामी 3 माह तक ,प्रतिमाह इस तरह की किट सर्वे किए गए सभी कुपोषित बच्चों को प्रदान की जाती रहेगी।

            कार्यक्रम में सहविभाग प्रचारक हरिनारायण तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण वन श्री कुर्वेती तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती के कार्यकर्ता बंधु सर्व श्री सेवानिवृत्त न्यायाधीश रवि नायक, अभिनंदन सरावगी, अनिल वासवानी, राजेश सिंघई, अमित जैन, राजकुमार असरानी, पूरन छावड़ा, संजय अग्रवाल, जयराम बजाज, शुभाशीष जैन, नवीन मोटवानी, पुनीत नगरिया, मोनू शर्मा, प्रीतेश बिलैया आदि उपस्थित रहे।

सोमवार, 2 जनवरी 2023

सी . डब्ल्यू. सी. वेयरहाउस प्रभारी, स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष एंव ट्रक चालक के विरूद्ध कुठला थाना में प्राथमिकी दर्ज , कलेक्टर के सख्त -रूख से दलालों और व्यापारियों में मचा हडकंप

कटनी 02 जनवरी(अमित तिवारी)- समर्थन मूल्य पर किसानों से हो रही धान खरीदी में बिचौलियों,दलालों और व्यापारियों के गठजोड़ को ध्वस्त करने कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर व्यापक पैमाने पर चलाए जा रहे औचक निरीक्षण अभियान के दौरान एक जनवरी को सेंट्रल वेयरहाउस में अमानक धान से भरे ट्रक को जप्त किया गया था ।इसके बाद पूरे घटनाक्रम की जांच के उपरांत सोमवार को कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर सीडब्ल्यूसी वेयरहाउस उपार्जन केंद्र के समूह संचालकों ट्रक ड्रायवर पर कुठला पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार ने बताया कि धान उपार्जन केंद्र मां स्व -सहायता समूह सीडब्ल्यूसी पहरूआ  कटनी में रविवार को धान से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 42 जी 1787 जप्त किया गया था ।जांच के बाद तथ्यों से पता चला कि धान उपार्जन केंद्र मां स्व सहायता समूह की अध्यक्ष माधुरी पाठक एवं प्रभारी रजनी पटेल से सांठगांठ कर कटनी जिले की स्थानीय किसानों के नाम से दर्ज पंजीयन में अवैधानिक तरीके से अनुचित लाभ प्राप्त करने हेतु धान को बिना वैध दस्तावेज के सतना जिले के मैहर से धान उपार्जन पोर्टल पर फर्जी प्रविष्टि हेतु मंगवाया गया था ।साथ ही उपार्जन की मात्रा बढ़ाकर कमीशन की राशि प्राप्त करने एवं समर्थन मूल्य पर क्रय-विक्रय कर भी आर्थिक लाभ प्राप्त करने का षड्यंत्र रचा गया ,जो नियमों के विरुद्ध है।


  इन सभी स्थितियों के मद्देनजर मां स्व- सहायता समूह की अध्यक्ष माधुरी पाठक, प्रभारी रजनी पटेल एवं ट्रक चालक कामता प्रसाद साकेत के विरुद्ध कुठला पुलिस थाने में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 34, 120 बी, 511, 418 एवं 420 के तहत प्राथमिकी  दर्ज की गई है। 

दलाल, बिचौलियों और व्यापारियों पर रखें नजर

कलेक्टर अवि प्रसाद ने उपार्जन कार्य से संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में धान उपार्जन केंद्रों में दलाल ,बिचौलियों और व्यापारियों से धान खरीदी नहीं होनी चाहिए। उपार्जन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी इस पर कड़ी निगरानी रखें और इस प्रकार के किसी भी मामले की जानकारी मिलने पर तत्काल  कार्रवाई करें। साथ ही जिन उपार्जन केंद्रों में पिछले तीन दिनों में ज्यादा धान खरीदी हो रही है, उन केंद्रों पर विशेष तौर पर कड़ी  निगरानी रखी जाए।

साथ ही इन सभी को निर्देशित किया गया है कि उपार्जन केंद्रों में अंतिम समय में किसानों के स्थान पर बिचौलियों और व्यापारियों द्वारा उपज लाकर समर्थन मूल्य पर विक्रय करते हुए अनाधिकृत लाभ अर्जन का प्रयास किये जाने की जानकारी विभिन्न माध्यमों से पता चल रही है ।इसलिए ई -उपार्जन पोर्टल पर प्रदर्शित धान उपार्जन केंद्र ,जहां विगत 3 दिनों में अधिक धान खरीदी हुई है वहां वास्तविक कृषकों से एफ ए क्यू मानक की धान का उपार्जन किए जाने हेतु नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षक अधिकारी कड़ी नजर रखें।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्पष्ट हिदायत दी है कि बिचौलियों, दलालों एवं व्यापारियों से किसी भी हाल में धान उपार्जित नहीं की जाए ।किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर पर्यवेक्षण अधिकारी प्रकरण प्रस्तुत करें। साथ ही संबंधित एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्रों में 16 जनवरी तक उपार्जन कार्य के अंतिम दिनों तक खरीदी कार्य की सघन निगरानी करें। प्रतिदिन समीक्षा करें और इस प्रकार के कृत्यों में लिप्त तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें।

बुधवार, 28 दिसंबर 2022

कलेक्टर अवि प्रसाद ने रोजगार सहायक की संविदा सेवा की समाप्त ,पीएम आवास में रिश्वत लेने के मामले में की कार्यवाही

कटनी (27 दिसंबर)- कलेक्टर अवि प्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही से रिश्वत लेने के आरोपी बडवारा तहसील के ग्राम देवरी के रोजगार सहायक बलराम पटेल की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है।

       पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर द्वारा आरोपी एक बलराम पटैल ग्राम रोजगार सहायक एवं सह आरोपी सुमत लाल यादव ग्राम पंचायत देवरी (गुड़ा), जनपद पंचायत बड़वारा, आरोपीगणों के विरुद्ध माननीय विशेष न्यायालय कटनी में चालान प्रस्तुत किया गया। फलस्वरूप अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी परिपत्र में वर्णित प्रवधानों के अनुसार कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बलराम पटेल, ग्राम रोजगार सहायक (संविदा) ग्राम पंचायत देवरी,तहसील बड़वारा की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त किए जाने का आदेश किया गया है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेश के मुताबिक उल्लेखनीय है कि आरोपी गणों बलराम पटेल जीआरएस एवं सुमत लाल यादव सचिव द्वारा आवेदक प्रीतम कोल पिता श्री धन्नी कोल निवासी देवरी (गुड़ा) से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत द्वितीय किस्त की राशि खाते में ट्रांसफर करने के एवज में15000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। आरोपी एक बलराम पटेल ग्राम रोजगार सहायक द्वारा प्रीतम कोल से 5000 रुपए रिश्वत की राशि अवैध पारिश्रमिक के रूप में पद का दुरुपयोग करते हुए प्राप्त कर सह आरोपी सचिव सुमत लाल यादव को आधी राशि 2500 रुपए दिए गए थे। इस प्रकार आरोपियों द्वारा पद का दुरुपयोग कर  लोक सेवक के पद पर रहते हुए रिश्वत की मांग की जा कर रिश्वत की राशि का प्रति ग्रहण किया गया। इसी प्रकरण में उल्लेखनीय है कि लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में प्रचलित पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 188 / 2019 के संबंध में सुमत लाल यादव सचिव ग्राम पंचायत देवरी को, जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा पूर्व में निलंबित किया जा चुका है।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने सीमांकन पंचनामा मे मृत व्यक्ति को उपस्थित बताने वाले राजस्व निरीक्षक को किया निलंबित

कटनी ( 27 दिसंबर) - सीमांकन और पंचनामा के एक पुराने मामले मे मृत व्यक्ति को उपस्थित बताने वाले राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव के कृत्य को गंभीर लापरवाही मानते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

            निलंबित राजस्व निरीक्षक वर्तमान मे धरवारा तहसील स्लीमनाबाद मे पदस्थ थे। निलंबन के दौरान इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी और इनका मुख्यालय भू-अभिलेख कार्यालय कटनी निर्धारित किया गया है।

            कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही एस.डी.एम. बहोरीबंद के प्रतिवेदन के आधार पर किया है। जिसमे उल्लेखित किया गया है, कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नीतेश पिता नरेन्द्र कुमार जैन एवं अन्य मे पारित आदेश के परिपालन मे 26 जुलाई 2018 को ग्राम भेड़ा स्थित भूमि खसरा नंबर 492, 493/2, 494, 500, 501 एवं 502/2 का सीमांकन एवं पंचनामा राजस्व निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जिसमें स्वर्गीय नरेंद्र जैन पिता बंशीलाल जैन निवासी कटनी को सीमांकन एवं पंचनामा में जीवित बताया गया है। जबकि राजस्व निरीक्षक ने स्वर्गीय नरेंद्र जैन को सीमांकन के दौरान उपस्थित होने का लेख किया है। लेकिन सीमांकन पंचनामा में स्वर्गीय श्री जैन के हस्ताक्षर नहीं पाए गये।

            इन स्थितियों को देखने के बाद तत्कालीन राजस्व निरीक्षक स्लीमनाबाद और वर्तमान में राजस्व निरीक्षक धरवारा तहसील स्लीमनाबाद के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने निलंबन की कार्यवाही किया है।

            कलेक्टर अवि प्रसाद ने निलंबित राजस्व निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव के कृत्य को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के विपरीत होने की वजह से मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

कलेक्टर ने आशुतोष को दिया स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर का नियुक्ति पत्र , छात्र ने कहा कि मेरी जिंदगी में आज का दिन सबसे ज्यादा विशेष व यादगार

कटनी( 26 दिसंबर)- सी.एम.राइज स्कूल कटनी के कक्षा नौ के छात्र आशुतोष माणके को सोमवार को कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर महापौर प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. शिशिर गेमावत, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे मौजूद रहे। 

 विदित हो कि आशुतोष माणके ने कलेक्टर अवि प्रसाद को पोस्ट कार्ड चिट्ठी लिख कर शहर वासियों के स्वच्छता के प्रति जागरूक न होने और सफाई कर्मियों एवं कचरा गाड़ी के ड्राइवरों को ससम्मान प्रशिक्षण दिलाने पत्र लिखा था। कलेक्टर अवि प्रसाद ने आशुतोष की स्वच्छता के प्रति जागरूकता की सराहना की थी और कलेक्ट्रेट में आशुतोष और उसकी बड़ी बहन आयुषी से भेंट किया था। आशुतोष से रू-ब-रू मिलकर कलेक्टर काफी प्रभावित हुए कि कम उम्र में ही आशुतोष ऊर्जावन एवं परिपक्व विचार के छात्र हैं। उन्होंने आशुतोष माणके की स्वच्छता के प्रति जागरूकता की प्रशंसा की थी और उन्हें स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर और स्वच्छता दूत बनाने का निर्णय लिया था। इसी के पालन में सोमवार को श्री प्रसाद ने आशुतोष को स्वच्छता का ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्ति का पत्र सौंपा।

 आशुतोष ने भी कलेक्टर से मिलने के बाद उनकी विनम्रता और शालीनता की तारीफ करते हुए कहा था कि कलेक्टर से मिलने का दिन मेरी जिंदगी का सबसे यादगार और विशेष दिन हो गया है।

सोमवार, 26 दिसंबर 2022

प्रधानाध्यापक मा.शाला खम्हरिया के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित

कटनी-  कार्यालय कलेक्ट्रेट में माध्यमिक शाला खमरिया के छात्र -छात्राओं का भविष्य अंधकार में पडा है,की जानकारी प्राप्त हुई कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा संज्ञान में लेते हुए कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र कटनी को निर्देशित किया। जिसके संबंध में तहसील ढीमरखेड़ा ग्राम पंचायत खम्हरिया में स्थित मा.शाला के छात्र/छात्राऐ पढाई से वंचित हो रहे हैं। प्रधानाध्यापक शौकी लाल सूर्यवंशी माह में एक दिन आते हैकिसी तरह की पढाई नहीं करवा रहे हैं। उक्त संबंध में विकासखण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र ढीमरखेड़ा से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार प्रधानाध्यापक मा.शाला खम्हरिया श्री शौकी लाल सूर्यवंशी विद्यालय में अनियमित रूप से अनुपस्थित रहते है तथा विद्यालय में इनकी उपस्थिति का कोई भी समय निर्धारित नहीं है। इनके द्वारा विद्यालय स्वेच्छा चारित पूर्वक संचालन किया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर अत्यंत कमजोर हो चुका है। प्रधानाध्यापक का अनियमित उपस्थिति एवं लापरवाही पूर्ण कार्य प्रणाली के कारण विभागीय योजनाओ का संचालन अत्यंत प्रभावित है। विकासखण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक ढीमरखेड़ा से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार शिक्षक के विरुद्ध की गई शिकायत पूर्णतः सत्य पाई गई है। प्रधानाध्यापक मा.शाला खम्हरिया श्री शौकी लाल सूर्यवंशी व्दारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही की जा रही हैइनके विरुध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नस्ती जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रेषित की गई है।

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

पुलिस के हत्थे चढ़ा डीजल चोर गिरोह, 11लाख की गाड़ी समेत 300लीटर डीजल हुआ ज़ब्त।

कटनी-: पुलिस ने एक बार फिर बड़े डीजल चोर गिरोह को पकड़ उनसे 300लीटर चोरी का डीजल बरामद किया है आपको बता दे कल ही श्री जी कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी ने बिलहरी चौकी पहुंच टैंकर से बड़ी मात्रा में डीजल चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई। जिसकी एफआईआर होते ही पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी तभी सफेद रंग की संदिग्ध दिखाई पड़ने पर उसका पीछाकर करहिया तालाब के पास पकड़ा...। जिसने चोरी का डीजल समेत 5 आरोपी पकड़े गए युवकों से डीजल से सम्बंधित पूछताछ करने पर आरोपियों ने डीजल चोरी का होना कबूला। पूरे मामले पर बिलहरी चौकी प्रभारी कृष्णकांत पटेल ने बताया कि श्री जी कम्पनी के लाइजनिंग अधिकारी की शिकायत पर डीजल चोरी का मामला दर्ज किया गया था मामले की गम्भीरता देखते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई तभी एक संदिग्ध गाड़ी दिखने पर उसे रोककर तलाशी ली गई जिसमें से चोरी का 300लीटर डीजल 10 गैलन में भरा हुआ मिला बरामद हुए डीजल की कीमत लगभग 28हजार बताई गई।