सोमवार, 17 जनवरी 2022

आज का राशि फल एवं पंचांग जाने पं,मनोज कृष्ण शास्त्री जी से , 17जनवरी 2022सोमवार

आज का राशि फल एवं पंचांग जाने पं,मनोज कृष्ण शास्त्री जी 

17जनवरी 2022सोमवार

मेष राशि 

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जीवनसाथी से सामंजस्य बैठाएं। भूमि व भवन की खरीद-फरो्ख्‍त की योजना बनेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। निवेश शुभ रहेगा। लंबी यात्रा का मन बनेगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा। भय रहेगा। चोट व रोग से बचें।

वृष राशि

प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आय में वृद्धि होगी। रुके कार्यों में गति आएगी। किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का मौका मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शारीरिक कष्ट संभव है। शत्रु पस्त होंगे। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है।

मिथुन राशि

वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। क्रोध व उत्तेजना से बाधा उत्पन्न होगी। नियंत्रण रखें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। दूसरों के काम में दखल न दें। व्यवसाय ठीक चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। काम में मन नहीं लगेगा। विवाद से बचें।

कर्क राशि

पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पठन-पाठन व लेखन आदि में मन लगेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। मस्तिष्क पीड़ा हो सकती है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। राजभय है। जल्दबाजी न करें। वाणी में संयम रखें।

सिंह राशि

देव-दर्शन का कार्यक्रम बनेगा। अध्यात्म में रुचि रहेगी। वरिष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। प्रभावशालीव व्यक्तियों से परिचय बढ़ेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। निवेश शुभ रहेगा। परिवार के साथ समय अच्छा गुजरेगा।

कन्या राशि

किसी अपरिचित की बातों में न आएं। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। व्यवस्था में अधिक प्रयास करना पड़ेंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। किसी झगड़े में न पड़ें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कुसंगति से हानि होगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।

तुला राशि

भागदौड़ रहेगी। किसी व्यक्ति के व्यवहार से दिल को ठेस पहुंच सकती है। बनते काम बिगड़ सकते हैं, धैर्य रखें। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। आय में निश्चितता रहेगी। बुद्धि का प्रयोग करें। किसी के उकसावे में न आएं। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। दु:खद समाचार मिल सकता है।

वृश्चिक राशि

घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आत्मविश्वास बना रहेगा। नौकरी व व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देंगे। कोई अनहोनी होने की आशंका रहेगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा।

धनु राशि

सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। यात्रा की योजना बनेगी। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। आय में वृद्धि होगी। मातहतों का सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। प्रयास सफल रहेंगे।

मकर राशि

प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक लाभ बढ़ेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा। विरोध करने का अवसर दूसरों को न दें। प्रसन्नता बनी रहेगी।

कुंभ राशि 

यात्रा मनोरंजक रहेगी। सभी ओर से सफलता प्राप्त होगी। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। व्यस्तता के चलते थकान महसूस होगी। विवेक से कार्य करें। लाभार्जन सहज होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें।

मीन राशि

यात्रा मनोरंजक रहेगी। नई योजना बनेगी। व्यवसाय में वृद्धि के लिए सभी ओर से सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। धन प्र‍ाप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चोट व दुर्घटना से बचें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें।


 आज का पंचांग-

17 जनवरी2022सोमवार 

सूर्योदय एवं चन्द्रोदय


सूर्योदय : 07:15 am 

सूर्यास्त : 05:48 pm 

चन्द्रोदय : 05:10 pm 

चन्द्रास्त : चन्द्रास्त नहीं

तिथि : पूर्णिमा - 05:17 am , जनवरी 18 तक प्रतिपदा

नक्षत्र : पुनर्वसु - 04:37 am , जनवरी 18 तक पुष्य

योग : वैधृति - 03:53 pm  तक विष्कम्भ

करण : विष्टि - 04:21 pm  तक

बव - 05:17 am  जनवरी 18 तक बालव

वार : सोमवार

पक्ष : शुक्ल पक्ष


चन्द्र मास एवं सम्वत


शक सम्वत : 1943 

चन्द्रमास : पौष 

विक्रम सम्वत : 2078  संवत्सर---आनन्द


राशि तथा नक्षत्र


चन्द्र राशि : मिथुन - 10:02 pm  तक कर्क

नक्षत्र पद : पुनर्वसु - 08:48 am  तक

पुनर्वसु - 03:26 pm  तक

पुनर्वसु - 10:02 pm  तक

पुनर्वसु - 04:37 am  जनवरी 18 तक पुष्य

सूर्य राशि : मकर

सूर्य नक्षत्र : उत्तराषाढा

सूर्य नक्षत्र पद : उत्तराषाढा - 09:18 pm  तक उत्तराषाढा


शुभ समय


ब्रह्म मुहूर्त : 05:27 am  से 06:21 am 

प्रातः सन्ध्या : 05:54 am से 07:15 am 

अभिजित मुहूर्त : 12:10 pm  से 12:52 pm 

विजय मुहूर्त : 02:17 pm  से 02:59 pm 

गोधूलि मुहूर्त : 05:37 pm  से 06:01 pm 

सायाह्न सन्ध्या : 05:48 pm  से 07:08 pm 

अमृत काल : 01:59 pm  जनवरी 18 से 03:44 am  जनवरी 18

निशिता मुहूर्त : 12:04 am  जनवरी 18 से 12:58 am , जनवरी 18

सर्वार्थ सिद्धि योग : 04:37 am  जनवरी 18 से 07:15 am  जनवरी 18


अशुभ समय


राहुकाल : 08:34 am  से 09:53 am 

यमगण्ड : 11:12 am  से 12:31 pm 

आडल योग : 04:37 am , जनवरी 18 से 07:15 am , जनवरी 18

दुर्मुहूर्त : 12:52 pm  से 01:35 pm 

02:59 pm  से 03:41 pm 

गुलिक काल : 01:50 pm  से 03:10 pm 

वर्ज्य : 03:23 pm  से 05:09 pm 

बाण : अग्नि - 01:26 pm  तक

भद्रा : 07:15 pm  से 04:21 pm 

===============

जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ 

       पंडित 

मनोज कृष्ण शास्त्री 

    9993874848

===============

रविवार, 16 जनवरी 2022

खुद को परियोजना अधिकारी बता लोगो के साथ कर रहा था ठगी, पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपी से जब्त किया साढ़े सात लाख का मशरूका।

कटनी -: पुलिस के हाथ एक ऐसा आरोपी लगा है जो खुद को आवास परियोजना अधिकारी बताकर लोगो को आवास आवंटन करवाने के नाम पर बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगवाकर उनके बैंक खाते से पैसे उड़ाने का काम करता था। ये आरोपी बड़े ही हाईप्रोफाइल तरीके से काम करता था। इसके लिए वो गांव के ज्यादातर सीधे सादे लोगो को निशाना बनाकर उनके पास पहुंचता और आवास आवंटन करवाने के नाम पर आधार कार्ड लेकर बायोमैट्रिक थम मशीन पर अंगूठा लगवाता और उनके बैक खाते से पैसे को किसी एकाउंट में पलटी कर देता...। कोई इस पर शक न करे इसके लिए ये खुद को मानवाधिकार का हिस्सा व पत्रकार बताया करता था। लेकिन इस ठग का खुलासा तब हुआ जब कुठला थाना क्षेत्र के हरिमोहन गौतम नामक बुजुर्ग ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे।

            पीड़ित हरिमोहन गौतम ने बताया कि एक व्यक्ति मिला जो खुद को आवास परियोजना अधिकारी बता रहा था बोला मैं तुमको आवास आवंटित करवा दूंगा इसके लिए आधारकार्ड ले आओ। जिसके बाद मैं आधारकार्ड दिया और उसने थम मशीन से मेरा अंगूठा ले लिया जिसके कुछ मिनट बाद ही मेरे बैंक खाते से 10हजार उड़ गए। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कुठला थाने पर कराई है। 

               पूरे मामले पर प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया हमने एक व्यक्ति को पकड़ा है जिसका नाम ज्ञानीश सोनी बताया गया ये शख्स अधिकारी बनकर लोगो के बीच जाता और योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर आधारकार्ड लेता ओर थम मशीन पर अंगूठा लगवाकर उनके खाते से पैसे उड़ा लेता। ऐसी ही शिकायत हरिमोहन गौतम ने दर्ज करवाई जिसके बाद हमने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 90हजार नगद, कार, चैनल की आईडी, माइक, मानवाधिकार से जुड़े फर्जी कागजात भी मिले है। आपको बता दे आरोपी ने कई जिलों में इसी तरह की घटना को अंजाम दिया है वही पूर्व में लोगो की नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा लिया करता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पर 420 के तहत मामला दर्जकर न्यायालय में पेश किया है।

बड़ी घटना - बस और ट्रक में भिड़ंत , घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी

कटनी - कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत चाका में बड़े हनुमान जी मंदिर के पास बस और ट्रक की भिड़ंत  हो जाने से 7लोग घायल जिसमे 2 गंभीर बताये जा रहे हैं। 

कुठला पुलिस मौके से घायलों को लेकर  उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुँची।।

शनिवार, 15 जनवरी 2022

कुंडली में भकूट दोष क्या कहलाता है ,भकूट दोष का दाम्पत्य जीवन पर प्रभाव

कुंडली में भकूट दोष क्या कहलाता है 

कुंडली में चंद्रमा 6-8, 9-5 या 2-12 का संयोजन कर रहा हो, तब भकूट दोष बनता है। अगर वर की चंद्र राशि मेष है, और महिला का कन्या है, तब 6-8 का भकूट दोष बनता है, क्योंकि महिला की चंद्र राशि पुरूष की चंद्र राशि से षष्टम और पुरूष की चंद्र राशि महिला की चंद्र राशि से अष्टम पर होती है। इसी तरह का भकूट दोष चंद्र राशि के 9-5 और 2-12 संयोजन के लिए भी माना जाता है। 6-8 का भकूट दोष शादी शुदा जोड़ो के लिए स्वास्थ्य की गंभीर समस्या पैदा कर सकता है, 9-5 का भकूट दोष संतान की समस्या का कारण होता है, और 2-12 का भकूट दोष वित्तीय समस्याएं पैदा करता है।

कुंडली मिलान के क्रम में यदि भकूट दोष बन रहा है तो शादी नहीं करने के लिए सलाह देते हैं।

 हालांकि केवल एक दोष के आधार पर कभी भी शादी न करने की सलाह नहीं देनी चाहिए क्योकि ऐसे अनेक दम्पति है जो मेरे पास आते है जिनके कुंडली में भकूट दोष है फिर भी सुखमय दाम्पत्य जीवन व्यतीत कर रहे है। अतः विवाह आदि के लिए कुंडली मिलान की प्रक्रिया में केवल गुण मिलान कर लेना ही पर्याप्त नहीं है यदि कोई ज्योतिषी ऐसा करते है तो यह उचित नहीं है सॉफ्टवेयर के आधार पर कुण्डली मिलान नही करना चाहिए,और न ही बताना चाहिए ऐसा करने से ही ज्योतिषी के प्रति अविश्वास पैदा होता है। अतः विवाह के सम्बन्ध में कोई निर्णय लेने से पहले लड़का और लड़की की कुंडली में ग्रहो की स्थिति, उच्च, नीच, योग व संतान योग कैसा है इस पर विचार करके ही शादी करने और न करने का सलाह देनी चाहिए।

*भकूट दोष का दाम्पत्य जीवन पर प्रभाव-*

कुंडली मिलान में तीन प्रकार से भकूट दोष बनता है जिसकी चर्चा ऊपर की गई है।

 षडा -अष्टक 6/8 भकूट दोष होने से वर-वधू में से एक की मृत्यु हो जाती है या आपस में लड़ाई झगड़ा होते रहता है।

 नवम-पंचम ( 9/5) भकूट दोष होने से संतान की हानि होती है या संतान के जन्म में मुश्किल आती है या फिर संतान होती ही नहीं।

 द्वी-द्वादश ( 2/12) भकूट दोष होने से वर-वधू को निर्धनता का सामना करना पड़ता या दोनों बहुत ही खर्चीले होते है।

*भकूट दोष का परिहार-*

भकूट मिलान में तीन प्रकार के दोष होते हैं, जैसे षडाष्टक दोष, नव-पंचम दोष और द्वि-द्वादश दोष होता है, इन तीनों ही दोषों का परिहार भी हो जाता है।

 *षडाष्टक दोष का परिहार*

यदि वर-वधु की मेष/वृश्चिक, वृष/तुला, मिथुन/मकर, कर्क/धनु, सिंह/मीन या कन्या/कुंभ राशि है तब यह मित्र षडाष्टक होता है अर्थात इन राशियों के स्वामी ग्रह आपस में मित्र होते हैं. मित्र राशियों का षडाष्टक शुभ माना जाता है।

यदि वर-वधु की चंद्र राशि स्वामियों का षडाष्टक शत्रु वैर का है तब इसका परिहार करना चाहिए।

मेष/कन्या, वृष/धनु, मिथुन/वृश्चिक, कर्क/कुंभ, सिंह/मकर तथा तुला/मीन राशियों का आपस में शत्रु षडाष्टक होता है इनका पूर्ण रुप से त्याग करना चाहिए।

यदि तारा शुद्धि, राशियों की मित्रता हो, एक ही राशि हो या राशि स्वामी ग्रह समान हो तब भी षडाष्टक दोष का परिहार हो जाता है।

 नवम पंचम दोष का परिहार-

नवम पंचम दोष का परिहार भी शास्त्रों में दिया गया है, जब वर-वधु की चंद्र राशि एक-दूसरे से 9/5 पर स्थित होती है तब नवम पंचम दोष माना जाता है, नवम पंचम का परिहार निम्न से हो जाता है-

यदि वर की राशि से कन्या की राशि पांचवें स्थान पर पड़ रही हो और कन्या की राशि से लड़के की राशि नवम स्थान पार पड़ रही हो तब यह स्थिति नवम पंचम की शुभ मानी गई है।

मीन/कर्क, वृश्चिक/कर्क, मिथुन/कुंभ और कन्या/मकर यह चारों नव-पंचम दोषों का त्याग करना चाहिए।

यदि वर-वधु की कुंडली के चंद्र राशिश या नवांशपति परस्पर मित्र राशि में हो तब नवम-पंचम का परिहार होता है।

 द्वि- द्वादश दोष का परिहार-

लड़के की राशि से लड़की की राशि दूसरे स्थान पर हो तो लड़की धन की हानि करने वाली होती है लेकिन 12वें स्थान पर हो तब धन लाभ कराने वाली होती है।

द्वि-द्वादश दोष में वर-वधु के राशि स्वामी आपस में मित्र हैं तब इस दोष का परिहार हो जाता है।

सिंह और कन्या राशि द्वि-द्वार्दश होने पर भी इस दोष का परिहार हो जाता है परन्तु इसमें कई ज्योतिषियो का मतभेद है।

कुंडली मिलान का सही तरीका सिर्फ सॉफ्टवेयर पर निर्भर न हो यदि रिश्ता अच्छा है तो दोनों की कुंडली का विश्लेषण अलग अलग करवा लेना ज्यादा उचित है आने वाली महादशा किस ग्रह की है संतान योग कैसा है विवाह के सुख की आयु कितनी है नक्षत्र स्वामी कहा विराजित है । लड़की और लड़के वर्ण मिलान भी के जगह काम कर जाता है ऐसे बहुत सी स्थिति बन ही जाती , परन्तु कुंडली मे यदि जीवनसाथी की आयु कम हो तो सामने वाली कुंडली मे आयु देखे संतान सुख का अभाव है तो वो भी देखना अनिवार्य है।

कुंडली की अधिक *जानकारी के लिए संपर्क करें* 

जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ 

पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री 

    9993874848

शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

नाबालिग की हत्या मामले में गुमराह परिजनों को पुलिस अधीक्षक की समझाईश ,चारों आरोपियों पर है हत्या का मामला दर्ज

कटनी -: जिले की स्लिमीनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धरवारा में 6 जनवरी2022 को घर से लापता हुए नाबालिग बालक की दो दिन बाद लाश ही मिली थी कि पुलिस ने तत्परता मामले की जांच करते हुए आरोपियों को भी खोज निकाला । जिसमे 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया। हालांकि मामला तब परिजनों व ग्रामीणों के लिए संदेहास्पद हो गया जब पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलवाई और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस ने चार आरोपियों में दो आरोपियों पर ipc के तरह 302 व दो आरोपियों पर ipc की धारा 202 के तरह मामला दर्ज करने की बात जारी कर दी। वही जब पुलिस अधीक्षक से मृतक के परिजनों ने बात की एसपी सुनील जैन से मामला स्पष्ट करते हुए बताया कि चारों आरोपियों पर ipc की धारा  363, 302, 202 व 34 के तहत मामला दर्ज हुआ है किसी भी प्रकार अपवाहों पर मत आए जांच भी 90 दिन चलना है अगर कोई और भी दोषी होता है तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

जिला न्यायाधीश श्री नोटिया ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण, कोरोना गाइडलान का पालन करने दिए निर्देश, मास्क का किया वितरण

कटनी -: मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कटनी श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश, सचिव दिनेश कुमार नोटिया द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 153 महाराणा प्रताप वार्ड कटनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र के कुछ बच्चे बिना मास्क के पाए गए। सचिव द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व उपस्थित बच्चों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने, मास्क लगाने, सैनेटाईजर या साबुन से एक निश्चित अंतराल पर हाथ धोने और कोरोना संबंधी अन्य महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित बच्चों और कार्यकर्ताओं को मास्क उपलब्ध कराए गए।

इसके साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर, जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश व सचिव श्री नोटिया ने उपस्थित महिलाओं को भरण पोषण, विधि, घरेलु हिंसा, किशोर न्याय अधिनियम, अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना, मोटर व्हीकल एक्ट, बच्चों के अधिकार एवं कर्तव्य, निःशुल्क विधिक सहायता से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान पीएलव्ही मनीषा प्यासी, सुनीता केवट, अजय बुरडे, जिला प्राधिकरण के कर्मचारी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

मकर संक्रांति विशेष - मकर संक्रांति और सूर्य उपासना द्वारा अपना जीवन तेजस्वी बना सकते है,

मकर संक्रांति विशेष

================
मकर संक्रांति और सूर्य उपासना द्वारा अपना जीवन तेजस्वी बना सकते है,

🚩 मकर संक्रांति नैसर्गिक पर्व है । किसी व्यक्ति के आने-जाने से या किसी के अवतार के द्वारा इस पर्व की शुरुआत नहीं हुई है । प्रकृति में होने वाले मूलभूत परिवर्तन से यह पर्व संबंधित है और प्रकृति की हर चेष्टा व्यक्ति के तन और मन से संबंध रखती है । इस काल में भगवान भास्कर की गति उत्तर की तरफ होती है । अंधकार वाली रात्रि छोटी होती जाती है और प्रकाश वाला दिन बड़ा होता जाता है ।

🚩पुराणों का कहना है कि इन दिनों देवता लोग जागृत होते हैं । मानवीय 6 महीने दक्षिणायन के बीतते हैं, तब देवताओं की एक रात होती है । उत्तरायण के दिन से देवताओं की सुबह मानी जाती है ।

🚩ऋग्वेद में आता है कि सूर्य न केवल सम्पूर्ण विश्व के प्रकाशक, प्रवर्त्तक एवं प्रेरक हैं वरन् उनकी किरणों में आरोग्य वर्धन, दोष-निवारण की अभूतपूर्व क्षमता विद्यमान है । सूर्य की उपासना करने एवं सूर्य की किरणों का सेवन करने से कई प्रकार के शारीरिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक लाभ होते हैं ।

🚩जितने भी सामाजिक एवं नैतिक अपराध हैं वे विशेषरूप से सूर्यास्त के पश्चात अर्थात् रात्रि में ही होते हैं । सूर्य की उपस्थिति मात्र से ही दुष्प्रवृत्तियां नियंत्रित हो जाती हैं । सूर्य के उदय होने से समस्त विश्व में मानव, पशु-पक्षी आदि क्रियाशील होते हैं । यदि सूर्य को विश्व-समुदाय का प्रत्यक्ष देव अथवा विश्व-परिवार का मुखिया कहें तो भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी ।

🚩वैसे तो सूर्य की रोशनी सभी के लिए समान होती है परन्तु उपासना करके उनकी विशेष कृपा प्राप्त कर व्यक्ति सामान्य लोगों की अपेक्षा अधिक उन्नत हो सकता है तथा समाज में अपना विशिष्ट स्थान बना सकता है ।

🚩सूर्य एक शक्ति है । भारत में तो सदियों से सूर्य की पूजा होती आ रही है । सूर्य तेज और स्वास्थ्य के दाता माने जाते हैं । यही कारण है कि विभिन्न जाति, धर्म एवं सम्प्रदाय के लोग दैवी शक्ति के रूप में सूर्य की उपासना करते हैं ।

🚩सूर्य की किरणों में समस्त रोगों को नष्ट करने की क्षमता विद्यमान है । सूर्य की प्रकाश – रश्मियों के द्वारा हृदय की दुर्बलता एवं हृदय रोग मिटते हैं । स्वास्थ्य, बलिष्ठता, रोगमुक्ति एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए सूर्योपासना करनी ही चाहिए ।

🚩सूर्य नियमितता, तेज एवं प्रकाश के प्रतीक हैं । उनकी किरणें समस्त विश्व में जीवन का संचार करती हैं । भगवान सूर्य नारायण सतत् प्रकाशित रहते हैं । वे अपने कर्त्तव्य पालन में एक क्षण के लिए भी प्रमाद नहीं करते, कभी अपने कर्त्तव्य से विमुख नहीं होते । प्रत्येक मनुष्य में भी इन सदगुणों का विकास होना चाहिए । नियमितता, लगन, परिश्रम एवं दृढ़ निश्चय द्वारा ही मनुष्य जीवन में सफल हो सकता है तथा कठिन परिस्थितियों के बीच भी अपने लक्ष्य तक पहुँच सकता है ।

🚩सूर्य बुद्धि के अधिष्ठाता देव हैं । सभी मनुष्यों को प्रतिदिन स्नानादि से निवृत्त होकर एक लोटा जल सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए । अर्घ्य देते समय इस बीजमंत्र का उच्चारण करना चाहिएः ॐ ह्रां ह्रीं सः सूर्याय नमः । इस प्रकार मंत्रोच्चारण के साथ जल देने से तेज एवं बौद्धिक बल की प्राप्ति होती है ।

🚩सूर्योदय के बाद जब सूर्य की लालिमा निवृत्त हो जाय तब सूर्याभिमुख होकर कंबल अथवा किसी विद्युत कुचालक आसन् पर पद्मासन अथवा सुखासन में इस प्रकार बैठें ताकि सूर्य की किरणें नाभि पर पड़े । अब नाभि पर अर्थात् मणिपुर चक्र में सूर्य नारायण का ध्यान करें ।

🚩यह बात अकाट्य सत्य है कि हम जिसका ध्यान, चिन्तन व मनन करते हैं, हमारा जीवन भी वैसा ही हो जाता है । उनके गुण हमारे जीवन में प्रकट होने लगते हैं ।

🚩नाभि पर सूर्यदेव का ध्यान करते हुए यह दृढ़ भावना करें कि उनकी किरणों द्वारा उनके दैवी गुण आप में प्रविष्ट हो रहे हैं । अब बायें नथुने से गहरा श्वास लेते हुए यह भावना करें कि सूर्य किरणों एवं शुद्ध वायु द्वारा दैवीगुण मेरे भीतर प्रविष्ट हो रहे हैं । यथासामर्थ्य श्वास को भीतर ही रोककर रखें । तत्पश्चात् दायें नथुने से श्वास बाहर छोड़ते हुए यह भावना करें कि मेरी श्वास के साथ मेरे भीतर के रोग, विकार एवं दोष बाहर निकल रहे हैं । यहाँ भी यथासामर्थ्य श्वास को बाहर ही रोककर रखें तथा इस बार दायें नथुने से श्वास लेकर बायें नथुने से छोड़ें । इस प्रकार इस प्रयोग को प्रतिदिन दस बार करने से आप स्वयं में चमत्कारिक परिवर्तन महसूस करेंगे । कुछ ही दिनो के सतत् प्रयोग से आपको इसका लाभ दिखने लगेगा । अनेक लोगों को इस प्रयोग से चमत्कारिक लाभ हुआ है ।

🚩सूर्य की रश्मियों में अद्भुत रोगप्रतिकारक शक्ति है । दुनिया का कोई वैद्य अथवा कोई मानवी इलाज उतना दिव्य स्वास्थ्य और बुद्धि की दृढ़ता नहीं दे सकता है, जितना सुबह की कोमल सूर्य-रश्मियों में छुपे ओज-तेज से मिलता है ।

🚩भगवान सूर्य तेजस्वी एवं प्रकाशवान हैं । उनके दर्शन व उपासना करके तेजस्वी व प्रकाशमान बनने का प्रयत्न करें । ऐसे निराशावादी और उत्साहहीन लोग जिनकी आशाएँ, भावनाएँ व आस्थाएँ मर गयी हैं, जिन्हें भविष्य में प्रकाश नहीं, केवल अंधकार एवं निराशा ही दिखती है ऐसे लोग भी सूर्योपासना द्वारा अपनी जीवन में नवचेतन का संचार कर सकते हैं ।

🚩क्या करें मकर संक्रांति को..???

🚩मकर संक्रांति या उत्तरायण दान-पुण्य का पर्व है । इस दिन किया गया दान-पुण्य, जप-तप अनंतगुना फल देता है । इस दिन गरीब को अन्नदान, जैसे तिल व गुड़ का दान देना चाहिए। इसमें तिल या तिल के लड्डू या तिल से बने खाद्य पदार्थों को दान देना चाहिए । कई लोग रुपया-पैसा भी दान करते हैं।

🚩तिल का महत्व :-

🚩विष्णु धर्मसूत्र में उल्लेख है कि मकर संक्रांति के दिन तिल का 6 प्रकार से उपयोग करने पर जातक के जीवन में सुख व समृद्धि आती है ।

★ तिल के तेल से स्नान करना ।
★ तिल का उबटन लगाना ।
★ पितरों को तिलयुक्त तेल अर्पण करना।
★ तिल की आहुति देना ।
★ तिल का दान करना ।
★ तिल का सेवन करना।
================
जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ
         पंडित
मनोज कृष्ण शास्त्री
    9993874848