कटनी-: बड़वारा के निगहरा गांव में फार्म हाउस में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर 17 जुआरियों को पकड़ा है। जुआरियों के पास से डेढ़ लाख रुपये से अधिक और वाहन जब्त किए गए है। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि निगहरा गांव स्थित स्वपनिल जैन के फार्म हाउस में जुआ फड़ होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश दी। दबिश के दौरान 17 लोगों को तासपत्तों से हारजीत का दांव लगाते हुए पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से 23 मोबाइल और 4 कार जब्त की गई हैं। जुआ फड़ में 1 लाख 57 हजार नगद रुपए भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपियों में आरोपियों में कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी दीपक ज्ञानचंदानी, विशाल सावनानी, दिनेश दुबे, अंतिम गुप्ता, मनोज चौबे, शनि वाधवानी, रोविन चौदहा, राहुल आहूजा, कमल पंजवानी, विजय जयसवाल, आशीष गुप्ता, आकाश रोहरा, विपिन गुप्ता, जयराम छावड़ा, माधवनगर थाना क्षेत्र निवासी अमित ज्ञानचंदानी, बाकल थाना क्षेत्र निवासी जीतू राय, रंगनाथ थाना क्षेत्र निवासी अमन पंजवानी का नाम शामिल है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया और उपपुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में की गई। आरोपियों को पकड़ने में बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, एसआई महेंद्र बेन, लालजी यादव, विजय चढ़ार, अभय यादव, संतोष यादव, राजकुमार अहिरवार, पप्पू प्रजापति की भूमिका रही है।
रविवार, 7 नवंबर 2021
बुधवार, 3 नवंबर 2021
खाद्य सामग्री में मिलावट की शिकायत पर संयुक्त कार्यवाही, पुलिस समेत खाद्य विभाग रहा शामिल
रविवार, 31 अक्टूबर 2021
कोरोना योद्धाओं का जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया सम्मान , ग्राम पंचायत पहाड़ी में अशोका एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने आयोजित किया कार्यक्रम
कटनी -: वैश्विक महामारी कोरोना की दोनों लहरों के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर समर्पण भाव के साथ जन सेवा करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मियों के सम्मान के लिए अशोका एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी कटनी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत पहाड़ी भवन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा की मौजूदगी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पहाड़ी सरपंच शिव कुमार सेन ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि विश्वकर्मा द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
*विकास कार्यों के लिए किया गया सम्मान*
कार्यक्रम के प्रथम चरण में निवार क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, समाजसेवा सहित बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार कार्य करने के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा का ग्राम पंचायत पहाड़ी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मियों द्वारा भी मुख्यातिथि विश्वकर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। इसके अलावा मंचासीन अतिथियों का भी ग्रामीण जनों द्वारा स्वागत किया गया।
*थमेगा नहीं विकास कार्य*
अपने उद्बोधन दौरान मुख्य अतिथि अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि क्षेत्र में विकास के अभी कई कार्य बाकी हैं और विकास का ये क्रम लगातार जारी रहेगा, थमेगा नहीं। उन्होंने क्षेत्र में मनरेगा मद से जल्द बनने जा रही सड़कों और बायपास के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कोरोना के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों के प्रति उनका आभार जताया। उन्होंने उपस्थित जनों से कोरोना के पुनः बढ़ रहे प्रकरणों को देखते हुए दीपावली के त्यौहार दौरान सतर्कता और सुरक्षा के उपाय अपनाने कहा।
*50 से अधिक कोरोना योद्धाओं का सम्मान*
कार्यक्रम दौरान ग्राम पंचायत पहाड़ी क्षेत्र की आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों, कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, सफाई कर्मियों एवम् ग्राम पंचायत पहाड़ी के स्टाफ सहित करीब 50 कोरोना योद्धाओं का सम्मान शाल, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान कर मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक आदेश खरया द्वारा कोविड के दौरान अशोका एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी एवम् जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया तथा कोरोना वॉरियर्स से मिले सहयोग की सराहना की गई।
*इनकी रही मौजूदगी*
कार्यक्रम दौरान ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांडे, पूर्व पंच बृजनंदन पटेल, ग्राम पंचायत सचिव मनीष त्रिपाठी, मनोज चौबे, गुड्डू रामकृष्ण सोन, पुरुषोत्तम रजक, संजय उपाध्याय, इंद्र कुमार दुबे, प्रकाश पटेल, ऋषि जैन, सिद्धार्थ पांडे, धनेश्वरी दुबे सहित ग्रामीण जनों की मौजूदगी रही।
शनिवार, 30 अक्टूबर 2021
कोई भी दिक्कत हो हर समय रहूंगा उपलब्ध- विधायक संदीप जायसवाल , विधायक ने जुगियाकाप सहित अन्य स्थानों में विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण , जनता दरबार लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं
इससे पहले विधायक जायसवाल ने जुगियाकाप से मढ़ई तक 35 लाख रुपए से बनने वाली सड़क और जुगियाकाप में 1.50 लाख रुपए की लागत के स्वागत गेट का भूमिपूजन किया। साथ ही जुगियाकाप में 7 लाख 80 हजार रुपये की लागत से बने आंगनबाड़ी केंद्र, सुरखी में 1.50 लाख के स्वागत गेट, पौड़ी में 6 लाख रुपये से बने मंगल भवन और 4 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का पूजन कर व फीता काटकर लोकार्पण किया।
चौपाल लगाकर सुनी समस्या
विधायक ने मड़ई ग्राम पंचायत जुगियाकाप में चौपाल लगाई और स्थानीय जनों की समस्याएं सुनी। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद अध्यक्ष शैलेश कन्हैया तिवारी, सीएसपी शशिकांत शुक्ला, नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।
गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021
पुलिस कप्तान की राडार में आए वाहन चालक, 10 पर कार्रवाई, स्पीड गन से यातायात अमले के साथ खुद की ओवर स्पीड वाहनों की चेकिंग
कटनी-: जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर पुलिस विभाग सजग हो गया है। गुरूवार को पुलिस कप्तान सुनील कुमार जैन ने खुद ही मोर्चा संभाला। उन्होंने यातायात पुलिस के साथ मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की स्पीड गन से जांच की और उनकी राडार में जो भी वाहन चालक फंसे उनका ओवर स्पीड के चलते मौके पर ही चालान काटा गया। इस दौरान दस वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ने सड़क हादसों को रोकने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए। साथ ही यातायात पुलिस को लगातार अभियान चलाते हुए ओवर स्पीड वाहनों पर कार्यवाही करने करने को कहा।
थाना प्रभारी यातायात विनोद दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ओवर स्पीड वाहनों पर लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। हादसों को रोकने के लिए विगत दिवस ही पुलिस अधीक्षक जैन ने स्वयं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों ( ब्लैक स्पॉट) का निरीक्षण करने पहंुचे थे और ब्लैक स्पॉट में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे।
मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021
उमरिया पुलिस ने किया 24 घण्टे में अंधी हत्या का खुलाशा आरोपी पुलिस की गिरप्त में - उमरिया/पाली
पूरे कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली डॉ जितेंद्र सिंह जाट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाली आरके धारिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनीष कुमार उपनिरीक्षक एस.एन प्रजापति जसन खान शीतल तिवारी अभिषेक शर्मा राकेश प्रजापति अजय सिंह परिहार राहुल विश्वकर्मा इस पूरे कार्यवाही व आरोपी को पकड़ने में सराहनीय भूमिका रही
मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021
समर्थन मूल्य पर धान बेचने जिले के किसानों को फायदे की उम्मीद, जिले में धान उत्पादकता का होगा आंकलन, सांसद प्रतिनिधि के पत्र पर कलेक्टर ने दिए निर्देश
कटनी। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान अब किसानों को और अधिक लाभ हो सकता है। जिले में धान की उत्पादकता का आकंलन कराया जा रहा है। जिसके बाद प्रति हेक्टेयर किसानों से अधिक धान लेने का निर्णय लिया जा सकता है।
वर्तमान में धान की उत्पादकता जिले में 35 क्विंटल है जबकि उत्पादन इससे अधिक है। जिसके कारण किसानों की पूरी उपज विक्रय नहीं हो पाती। ऐसी स्थिति में किसानों को बाजार या बिचौलियों को कम दाम में उपज बेचना पडता है। जानकारी अनुसार जबलपुर जिले में धान की प्रति हेक्टेयर 45 क्विंटल की मात्रा निर्धारित है। इस अनुपात में कटनी जिले में प्रति हेक्टेयर 10 क्विंटल धान की मात्रा कम है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। किसानों की इस समस्या को लेकर सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को पत्र लिखकर धान खरीदी की मात्रा बढाने की थी। इस पर कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा की ओर से संचालक कृषि कल्याण और अधीक्षक भू अभिलेख को पत्र के माध्यम से जिले में धान की उत्पादकता का आंकलन करने कहा गया है। आंकलन के बाद प्रति हेक्टेयर उत्पादकता बढ़ने से जिले के सैकड़ों किसानों को फायदा मिलने की उम्मीद जागी है।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|