मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

उमरिया पुलिस ने किया 24 घण्टे में अंधी हत्या का खुलाशा आरोपी पुलिस की गिरप्त में - उमरिया/पाली

पाली/अमित दत्ता-उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत ग्राम बलवई का  मामला सामने आया है जहां एक बेटा अपने माँ के साथ अवैध सम्बंध होने के शक में हत्यारा बन बैठा उक्त मामले के सम्बंध में जिले के पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार सिन्हा ने।   पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में पत्रकारों से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी है। इस दौरान पाली एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट , थाना प्रभारी आरके धारिया एवं तत्कालीन एसडीओपी उमरिया भारती सिंह मौजूद रहे है। उमरिया पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया की पाली पुलिस को 25 अक्टूबर को सुबह आठ बजे राम निवास सिंह निवासी ग्राम ओदरी  ने 100 में फोन पर जानकारी दी की उसके भाई धनपत सिंह गोंड का शव बलवई गाँव के रहने वाली आशोदा बाई के खेत पर पड़ा हुआ है जो की दिनांक 22 अक्टूबर से घर से लापता था।म्रतक के भाई की सूचना पर पाली एसडीओपी डॉ० जितेंद्र सिंह जाट एवम टीआई आर के धारिया घुनघुटी चौकी प्रभारी एस.एन.प्रजापति सहित स्टाफ के साथ मौके पर जाकर देखा जहां ग्राम बलवई में म्रतक धनपत सिंह गोंड निवासी ग्राम ओदरी रहने वाला था जिसका  शव बलवई निवासी अशोदा बाई के खेत के बाजू से झाड़ी में खून से लथ-पथ पड़ा था मामले को देखते हुए पाली एस डी ओपी के द्वारा उक्त घटने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा त्तकाल मोके पर पहुचे और घटने की बारीकी से जांच करते हुए आशोदा बाई से पूछताछ की इस दौरान आशोदा बाई ने बताया की दिनांक 25 अक्टूबर को शाम सात बजे म्रतक धनपत सिंघ गोड़ उनके घर पर आकर बैठा था इसी दौरान लड़का उग्रसेन घर आया और आते ही धनपत सिंह के साथ गाली गलौज करते मारपीट करने लगा झगड़ा होते देख आशोदा बाई ने बीच बचाव किया जिससे उसे भी गले मे चोट आई इसी बीच धनपत घर के पीछे खेत की और भागा जिसे भागता देख उग्रसेन उसके पीछा कर उसे डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छिपा कर भाग गया।उक्त मामले में पुलिस ने आशोदा बाई के पुत्र उग्रसेन के विरुद्ध हत्या और साक्ष्य छुपाने के धाराओं के 502/21 धारा 302,201 के तहत मामला कायम कर आरोपी की पता तलाश की गई जिसमें आरोपी को बिलासपुर छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया।

पूरे कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली डॉ जितेंद्र सिंह जाट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाली आरके धारिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनीष कुमार उपनिरीक्षक एस.एन प्रजापति  जसन खान शीतल तिवारी अभिषेक शर्मा राकेश प्रजापति अजय सिंह परिहार राहुल विश्वकर्मा इस पूरे कार्यवाही व आरोपी को पकड़ने में  सराहनीय भूमिका रही 

मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021

समर्थन मूल्य पर धान बेचने जिले के किसानों को फायदे की उम्मीद, जिले में धान उत्पादकता का होगा आंकलन, सांसद प्रतिनिधि के पत्र पर कलेक्टर ने दिए निर्देश

कटनी। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान अब किसानों को और अधिक लाभ हो सकता है। जिले में धान की उत्पादकता का आकंलन कराया जा रहा है। जिसके बाद प्रति हेक्टेयर किसानों से अधिक धान लेने का निर्णय लिया जा सकता है। 

वर्तमान में धान की उत्पादकता जिले में  35 क्विंटल है जबकि उत्पादन इससे अधिक है। जिसके कारण किसानों की पूरी उपज विक्रय नहीं हो पाती। ऐसी स्थिति में किसानों को बाजार या बिचौलियों को कम दाम में उपज बेचना पडता है। जानकारी अनुसार जबलपुर जिले में धान की प्रति हेक्टेयर 45 क्विंटल की मात्रा निर्धारित है। इस अनुपात में कटनी जिले में प्रति हेक्टेयर 10 क्विंटल धान की मात्रा कम है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। किसानों की इस समस्या को लेकर सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को पत्र लिखकर धान  खरीदी की मात्रा बढाने की थी। इस पर कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा की ओर से संचालक कृषि कल्याण और अधीक्षक भू अभिलेख को पत्र के माध्यम से जिले में धान की उत्पादकता का आंकलन करने कहा गया है। आंकलन के बाद प्रति हेक्टेयर उत्पादकता बढ़ने से जिले के सैकड़ों किसानों को फायदा मिलने की उम्मीद जागी है।

सोमवार, 18 अक्टूबर 2021

कोतमा से मैहर पद यात्रा पहुँची पाली यात्रा का हुआ स्वागत प्रशासन और श्रद्धालुओं में हुई कहा सुनी -उमरिया/पाली/अमित दत्ता

उमरिया:- मध्यप्रदेश के कोतमा से मैहर माँ शारदा देवी के दर्शन करने व विसर्जन की आस्था से हजारों की तादाद में पद रथ यात्रा आज उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली पहुंची जहां पाली भाजपा नेता,कांग्रेस नेता, समाजसेवी, ब्यापारी, मुस्लिम समुदाय सभी समुदाय के लोगों ने मिलकर इस धार्मिक यात्रा स्वागत किया। जिले की एडिशनल एसपी रेखा सिंह, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी,  पाली एसडीएम नेहा सोनी ,एसडीओपी डॉ०जितेंद्र सिंह जाट, तहसीलदार राजेश पारस, टीआई आरके धारिया मौजूद रहे । पाली पहुँची यात्रा का हिन्दू मुस्लिम, समुदाय के लोगो द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा का ज़ोरदार स्वागत किया गया इस यात्रा ने कौमी  एकता का मिशाल पेश की है।स्वागत के बाद यात्रा   माँ बिरासनी में दर्शन कर साईं मंदिर में स्वल्पाहार कर पाली से  यात्रा ऊँचेहरा धाम माँ ज्वाला मंदिर के निकली जहाँ नौरोजाबाद में भी यात्रा का पत्रकार अनिल मिश्रा व भाजपा नेता योगेश द्विवेदी नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया ज्वाला धाम में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को भंडारे आयोजन भोजन कराया जिसके बाद यात्रा आगे उमरिया की ओर प्रारम्भ हुई । यह यात्रा कोतमा से 15 अक्टूबर को प्रारंभ की गई है जो कि 20 अक्टूबर को मैहर पहुंचकर 21 अक्टूबर को विसर्जन व पूजन का कार्यक्रम कर लौट आएगी इस पूरे कार्यक्रम में कोतमा क्षेत्र सहित जिले के आसपास के गांव व पद यात्रा के दौरान जिन रास्तों पर चल रही पदयात्रा वहां भी समिति के सदस्यों द्वारा लोगों से जनसंपर्क कर इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का शुभ अवसर देने का आग्रह भी किया जा रहा है इस पथ रथ यात्रा में बच्चे,बूढ़े,नौजवान,माताओं सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

उमरियापान को मिलेगा नगर परिषद का दर्जा, सांसद प्रतिनिधि के पत्र पर शुरू हुई कार्रवाई ,नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देश पर कलेक्टर ने एक सप्ताह के अंदर मांगी जानकारी

कटनी-:  जिले के ढीमरखेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत उमरियापान को नगर परिषद का दर्जा दिलाने एक बार फिर से कार्रवाई शुरू हो गई है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने एसडीएम ढीमरखेडा को सात दिवस के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने निर्देश दिए हैं। उमरियापान को नगर परिषद का दर्जा देने सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने पत्राचार किया था, जिसके बाद नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की गई है। 

जानकारी अनुसार अक्टूबर 2016 में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रवास के दौरान उमरियापान को नगर परिषद बनाने की घोषणा की थी। जिस पर उस दौरान कार्यवाही भी शुरू की गई थी लेकिन नगर परिषद के लिए आवश्यक 20 हजार आबादी में नहीं होने के कारण घोषणा पर अमल नहीं किया जा सका। तभी से घोषणा अधर में लटकी है। इस पर एक बार फिर कार्यवाही शुरू की गई है। जिसमें अब ग्रामपंचायत  उमरियापान से लगी पचपेढी और बम्हनी ग्रामपंचायत को शामिल कर 20 हजार आबादी के नियम को पूरा कर नगर परिषद की घोषणा पर अमल किए जाने की चर्चा है।  सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने  मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर ग्रामपंचायत उमरियापान की नगर परिषद घोषणा को पूरा कराए जाने आग्रह किया था। जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्रालय के माध्यम से कार्यवाही शुरू की गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि दो पंचायत को जोड़ने के बाद सीएम की घोषणा को जल्द अमलीजामा पहनाया जा सकता है।

शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

धू धु कर जला रावण,असत्य पर सत्य की हुई जीत -:उमरिया/पाली/अमित दत्ता

उमरिया/पाली/अमित दत्ता-:असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व शुक्रवार  को उमरिया जिले बिरसिंहपुर पाली के कालरी मैदान में शाम 7 बजे से हर्षोल्लास से मनाया गया। जहाँ भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर रावण की लंका जलाकर बुराइयों का अंत करने का संकल्प लिया गया। पाली शहर के कालरी प्रबंधन तथा नगर पालिका परिषद पाली के सहयोग से भव्य रावण दहन का समारोह आयोजित किया गया, जिसमें चंद क्षणों में रावण की लंका जलकर खाक हो गई। रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी सत्य के समक्ष कुछ ही मिनटों में जलकर  राख के ढेर में बदल गए।जोहिला एरिया खनन महाप्रबंधक एच. एस.पांडे सब एरिया जॉन सल्डाना एसडी द्विवेदी सर्वप्रथम मेघनाद का पुतला फूंका तत्पश्चात कुंभकर्ण और रावण के पुतलों पर तीर चलाए। जैसे ही रावण का परिवार धुं-धुं कर जलने लगा अहंकार का खात्मा हो गया। बुराई के रूप में खड़ी की गई सोने की लंका भी राख हो गई। रावण दहन के दौरान आतिशबाजी की गई। आसमान में रंग-बिरंगी तारे खुशियों के रूप में चमकते नजर आए। 50 फीट का दंभ रूपी रावण एक से डेढ़ मिनट में ही राख हो गया। 

रावण और रावण की लंका आंखों से जलते हुए देखने के लिए पाली के कालरी  मैदान में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे । लोगों ने रावण दहन और आतिशबाजी का आनंद उठाया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित प्रकाश पालीवाल ,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह संजीव खंडेलवाल बहादुर सिंह अमृत लाल विश्वकर्मा, नागेंद्र सिंह,सुधाकर त्रिपाठी,दिनेश तिवारी, महेश जावरे पाली एसडीएम नेहा सोनी,एसडीओपी डॉ० जितेंद्र सिंह जाट, सीएमओ आभा त्रिपाठी, सहित  समस्त अधिकारी व गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

बुधवार, 13 अक्टूबर 2021

क्रूरतापूर्वक किया जा रहा था बकरे-बकरियों का परिवहन, कंट्रोल रूम को मिली मुखबिर से सूचना पर कुठला पुलिस ने की कार्रवाई

कटनी -: जिले के कुठला थाना क्षेत्र के कैलवाराकलां के पास क्रूरतापूर्वक परिवहन कर ले जाई जा रहीं बकरियों को पकड़ा और वाहन को जब्त किया है। साथ ही संलिप्त पांच लोगों के खिलाफ  कार्रवाई की जा रही है। कटनी कंट्रोल रूम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक ट्रक में बड़ी संख्या में बकरे-बकरियां भर कर कहीं बाहर ले जाई जा रही हैं। ट्रक में उनका क्रूरतापूर्वक परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर कंट्रोल द्वारा कुठला पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची। कैलवारा कलां  में हरियाणा ढाबा के पास ट्रक खड़ा मिला, जिसके संबंध में पुलिस ने जानकारी ली तो उसके बकरा-बकरी लदे पाए गए। वाहन को जब्त कर पुलिस थाने लेकर आई। जिसमें 400 से अधिक बकरे-बकरियों को क्रूरतापूर्वक लादा गया था। पुलिस ने बकरियों को जब्त किया है और ट्रक में बकरियों को लेकर जाने वाले पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।।


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "



कटनी पुलिस के एएसआई की मानवता: जननी एक्सप्रेस नही पहुंची तो बाइक बना साधन, रास्ते पर पेट्रोल हुआ खत्म तो देवदूत बनकर पहुंचे एएसआई ने प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल

कटनी-: पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिले में नशा मुक्ति जैसे अभियान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं और लोगों को नशा से दूर रहने प्रेरित किया जा रहा है तो गरीबों, मजदूरों की मदद करने पुलिस आगे आकर काम कर रही है। जिले के कुठला थाना में पदस्थ एएसआई ने मानवीयता दिखाते हुए रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान सड़क पर परेशान प्रसूता को अपने वाहन से न सिर्फ अस्पताल पहुंचाया बल्कि इलाज भी उपलब्ध कराया। कुठला थाना में पदस्थ एएसआई संदीप बाल्मीक बुधवार की सुबह 4 बजे एक मामले में कार्रवाई कर चाका बाइपास की ओर से वापस थाना लौट रहे थे। चाका बाइपास के पास एक महिला व उसके परिजन परेशान खड़े दिखे। एएसआई बाल्मीक ने वाहन रोका और जानकारी ली। जिसमें परिजनों ने बताया कि वे भैंसवाही गांव के रहने वाले हैं। महिला सुकीर्ति पति तिलकराज सिंह 27 वर्ष गर्भवती है और प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने जननी वाहन को फोन किया लेकिन सुकीर्ति की प्रसव पीड़ा बढ़ गई तो वे उसे दोपहिया वाहन से लेकर निकले लेकिन चाका बाइपास के समीप उनके वाहन का ईंधन समाप्त हो गया और बाइपास में 4 बजे उन्हें कोई अन्य साधन नहीं मिल रहा है। प्रसूता को दर्द से कराहते देख एएसआई ने उसे तत्काल पुलिस वाहन में बैठाया और जिला अस्पताल लेकर पहुच गए, साथ ही महिला को खुद ओपीडी तक पहुंचाकर त्वरित इलाज उपलब्ध कराया।



"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "