शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

धू धु कर जला रावण,असत्य पर सत्य की हुई जीत -:उमरिया/पाली/अमित दत्ता

उमरिया/पाली/अमित दत्ता-:असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व शुक्रवार  को उमरिया जिले बिरसिंहपुर पाली के कालरी मैदान में शाम 7 बजे से हर्षोल्लास से मनाया गया। जहाँ भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर रावण की लंका जलाकर बुराइयों का अंत करने का संकल्प लिया गया। पाली शहर के कालरी प्रबंधन तथा नगर पालिका परिषद पाली के सहयोग से भव्य रावण दहन का समारोह आयोजित किया गया, जिसमें चंद क्षणों में रावण की लंका जलकर खाक हो गई। रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी सत्य के समक्ष कुछ ही मिनटों में जलकर  राख के ढेर में बदल गए।जोहिला एरिया खनन महाप्रबंधक एच. एस.पांडे सब एरिया जॉन सल्डाना एसडी द्विवेदी सर्वप्रथम मेघनाद का पुतला फूंका तत्पश्चात कुंभकर्ण और रावण के पुतलों पर तीर चलाए। जैसे ही रावण का परिवार धुं-धुं कर जलने लगा अहंकार का खात्मा हो गया। बुराई के रूप में खड़ी की गई सोने की लंका भी राख हो गई। रावण दहन के दौरान आतिशबाजी की गई। आसमान में रंग-बिरंगी तारे खुशियों के रूप में चमकते नजर आए। 50 फीट का दंभ रूपी रावण एक से डेढ़ मिनट में ही राख हो गया। 

रावण और रावण की लंका आंखों से जलते हुए देखने के लिए पाली के कालरी  मैदान में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे । लोगों ने रावण दहन और आतिशबाजी का आनंद उठाया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित प्रकाश पालीवाल ,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह संजीव खंडेलवाल बहादुर सिंह अमृत लाल विश्वकर्मा, नागेंद्र सिंह,सुधाकर त्रिपाठी,दिनेश तिवारी, महेश जावरे पाली एसडीएम नेहा सोनी,एसडीओपी डॉ० जितेंद्र सिंह जाट, सीएमओ आभा त्रिपाठी, सहित  समस्त अधिकारी व गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

बुधवार, 13 अक्टूबर 2021

क्रूरतापूर्वक किया जा रहा था बकरे-बकरियों का परिवहन, कंट्रोल रूम को मिली मुखबिर से सूचना पर कुठला पुलिस ने की कार्रवाई

कटनी -: जिले के कुठला थाना क्षेत्र के कैलवाराकलां के पास क्रूरतापूर्वक परिवहन कर ले जाई जा रहीं बकरियों को पकड़ा और वाहन को जब्त किया है। साथ ही संलिप्त पांच लोगों के खिलाफ  कार्रवाई की जा रही है। कटनी कंट्रोल रूम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक ट्रक में बड़ी संख्या में बकरे-बकरियां भर कर कहीं बाहर ले जाई जा रही हैं। ट्रक में उनका क्रूरतापूर्वक परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर कंट्रोल द्वारा कुठला पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची। कैलवारा कलां  में हरियाणा ढाबा के पास ट्रक खड़ा मिला, जिसके संबंध में पुलिस ने जानकारी ली तो उसके बकरा-बकरी लदे पाए गए। वाहन को जब्त कर पुलिस थाने लेकर आई। जिसमें 400 से अधिक बकरे-बकरियों को क्रूरतापूर्वक लादा गया था। पुलिस ने बकरियों को जब्त किया है और ट्रक में बकरियों को लेकर जाने वाले पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।।


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "



कटनी पुलिस के एएसआई की मानवता: जननी एक्सप्रेस नही पहुंची तो बाइक बना साधन, रास्ते पर पेट्रोल हुआ खत्म तो देवदूत बनकर पहुंचे एएसआई ने प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल

कटनी-: पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिले में नशा मुक्ति जैसे अभियान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं और लोगों को नशा से दूर रहने प्रेरित किया जा रहा है तो गरीबों, मजदूरों की मदद करने पुलिस आगे आकर काम कर रही है। जिले के कुठला थाना में पदस्थ एएसआई ने मानवीयता दिखाते हुए रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान सड़क पर परेशान प्रसूता को अपने वाहन से न सिर्फ अस्पताल पहुंचाया बल्कि इलाज भी उपलब्ध कराया। कुठला थाना में पदस्थ एएसआई संदीप बाल्मीक बुधवार की सुबह 4 बजे एक मामले में कार्रवाई कर चाका बाइपास की ओर से वापस थाना लौट रहे थे। चाका बाइपास के पास एक महिला व उसके परिजन परेशान खड़े दिखे। एएसआई बाल्मीक ने वाहन रोका और जानकारी ली। जिसमें परिजनों ने बताया कि वे भैंसवाही गांव के रहने वाले हैं। महिला सुकीर्ति पति तिलकराज सिंह 27 वर्ष गर्भवती है और प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने जननी वाहन को फोन किया लेकिन सुकीर्ति की प्रसव पीड़ा बढ़ गई तो वे उसे दोपहिया वाहन से लेकर निकले लेकिन चाका बाइपास के समीप उनके वाहन का ईंधन समाप्त हो गया और बाइपास में 4 बजे उन्हें कोई अन्य साधन नहीं मिल रहा है। प्रसूता को दर्द से कराहते देख एएसआई ने उसे तत्काल पुलिस वाहन में बैठाया और जिला अस्पताल लेकर पहुच गए, साथ ही महिला को खुद ओपीडी तक पहुंचाकर त्वरित इलाज उपलब्ध कराया।



"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

कटनी सहित 6 जिले की सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेगा आदतन अपराधी सचिन यादव , पुलिस अधीक्षक ने जिलाबदर की कार्रवाई करने दिया था प्रतिवेदन

कटनी:- रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी सचिन यादव को पुलिस ने कटनी सहित जिले की सीमा से लगे पांच अन्य जिलों की सीमा के बाहर किया है। आदतन अपराधी होने के चलते कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने सचिन को आदेशानुसार 6 जिलों की सीमाओं के बाहर किया। सचिन यादव निवासी मदन मोहन चौबे वार्ड के खिलाफ पूर्व में भी रंगनाथ नगर थाना व माधव नगर थाना में कई अपराध दर्ज हैं। जिसके विरुद्ध वर्ष 2019 में भी जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की गई थी। जिला बदर अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी वापस लौटा और फिर से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गया। कुछ दिन पूर्व ही बरगवां में लगभग एक करोड़ की भूमि और मकान पर सचिन यादव ने अपने दो अन्य साथियों के साथ रात को ताला तोड़कर कब्जा कर लिया था। शिकायत पर जिला प्रशासन व पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पीड़ित को मकान का कब्जा दिलवाया। साथ ही सचिन सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लोकशांति भंग होने की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने सचिन यादव के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु जिला दंडाधिकारी को प्रतिवेदन दिया था। जिसके बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने उससे सहमत होते हुए सचिन यादव को कटनी से जिले की सीमा से लगे उमरिया, सतना, जबलपुर, दमोह, पन्ना जिले की सीमाओं से 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया है। इसको लेकर रंगनाथ नगर पुलिस ने सचिन यादव को सतना जिले की सीमाओं से बाहर किया। साथ ही हिदायत दी कि निर्धारित अवधि तक वह कटनी सहित पांचों जिलों की सीमाओं में प्रवेश न करें।

सोमवार, 11 अक्टूबर 2021

कलेक्टर, जनसंपर्क विभाग अब ‘‘कू‘‘पर भी उपलब्ध, शासन के निर्णय, शासकीय गतिविधियों, नवीन निर्देश तत्काल मिलेंगे सोशल मीडिया पर

कटनी :- शासन स्तर से जारी होने वाले आदेश, शासन के निर्णय, शासकीय गतिविधियां लोगों तक तत्काल पहुंचे, इस दिशा में राज्य सरकार के सोशल मीडिया नेटवर्क द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। आमजन को तत्काल सही और तथ्यात्मक सूचनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके, इसके लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है और लोगों को उनके मोबाइल पर ही अब अधिकांश सूचनाएं दी जा रही हैं। चाहे वह किसानों के लिए बोनी व बीमारियों से बचाव की जानकारी हो या कोविड जैसी महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने की, हर व्यक्ति के मोबाइल भी सूचना देने की व्यवस्था राज्य सरकार ने की है।  

            इसी कड़ी के तहत जिले में शासन-प्रशासन स्तर की प्रत्येक गतिविधियों के लिए भी सोशल मीडिया पर आमजन तक तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन के निर्देश, शासन की योजनाओं, नवाचार आदि की सूचना अधिक से अधिक लोगों तक फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, ब्लागर आदि के माध्यम से पहुंचाई जा रही है। इसी क्रम में अग्रसर होते हुये अब कलेक्टर कटनी व जिला जनसंपर्क कटनी फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम के साथ ‘‘कू‘‘ पर भी उपलब्ध हैं। जिसके माध्यम से लोग जिला प्रशासन से न सिर्फ जुड़ सकते हैं बल्कि हर गतिविधियों की जानकारी उन्हें नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगी। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी नागरिकों से अपील की है कि वे अब ‘‘कू‘‘ के माध्यम से भी जिला प्रशासन की गतिविधियों एवं शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ‘‘कू‘‘ पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय कटनी का अकाउन्ट, जनसम्पर्क कटनी के नाम से और कलेक्टर का अकाउन्ट कलेक्टर कटनी के नाम से उपलब्ध है। इससे अब ‘‘कू‘‘ यूजर्स जिला प्रशासन के नवीन निर्देशों, नवाचारों, योजनाओं की जानकारी आदि ले सकेंगे और अपनी सूचनाएं भी जिला प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे।

डिजीटल मीडिया कम समय में अधिक लोगों तक बात पहुंचाने का सबसे अच्छा साधन, कलेक्ट्रेट में डिजीटल मीडिया पर जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला का हुआ आयोजन

कटनी :- शासन की कोई योजना हो या विभाग स्तर की कोई बात हमें कम समय में अधिक लोगों तक पहंुचाना हो तो इसके लिए डिजीटल मीडिया सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म है। राज्य सरकार योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए डिजीटल मीडिया का सहारा ले रही है। शासन का प्रत्येक विभाग डिजीटल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ा है और हम भी अलग-अलग प्लेटफार्म पर एक्टिव रहकर न सिर्फ नवीन आदेश, निर्देश की जानकारी ले सकते हैं बल्कि अपनी बात भी आमजन तक कम समय में पहुंचा सकते हैं। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में डिजीटल मीडिया को लेकर आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला के दौरान यह बात जिला जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि फेसबुक, ट्वीटर पर कलेक्टर कटनी, जिला जनसंपर्क पहले से उपलब्ध है। दोनों के माध्यमों से आप तक जिला प्रशासन की जानकारी मिलती हैं तो अब ‘‘कू‘‘ पर भी कलेक्टर कटनी व जिला जनसंपर्क उपलब्ध हैं। कार्यशाला में विशेष अतिथि के रूप में ‘‘कू‘‘ इंडिया के ऑपरेशन प्रवक्ता प्रतीक खेड़कर भी उपस्थित थे। श्री वर्मा ने कार्यशाला में मौजूद अधिकारियों को डिजीटल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म व उनके उपयोग की जानकारी दी।

15 माह में एक करोड़ से अधिक यूजर-: खेड़कर

            कार्यशाला में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित ‘‘कू‘‘ इंडिया के ऑपरेशन प्रवक्ता प्रतीक खेड़कर ने कहा कि डिजीटल मीडिया का प्लेटफार्म बहुत बड़ा है और हम इसके उपयोग से आसानी से अपनी बात को गांव तक कम समय में पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम के मुकाबले में ‘‘कू‘‘ तेजी से लोगों के बीच पसंद किया जा रहा है। श्री खेड़कर ने बताया कि मात्र 15 माह के समय में ‘‘कू‘‘ के एक करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। इसका एकमात्र कारण यह है कि एप पर मल्टी लैंग्वेज की सुविधा उपलब्ध है और यदि हम सामने वाले तक अपनी बात को उसकी ही भाषा में पहुंचाना चाहते हैं तो उसमें फीचर्स उपलब्ध है। इसके अलावा मोबाइल पर टाइपिंग न कर पाने वालों के लिए भी वॉइस के जरिए संदेश भेजना ‘‘कू‘‘ में आसान है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 80 यूनियन मिनीस्टर, 30 सीएम, 700 राजनीति व्यक्ति, जनसंपर्क, सरकारी कार्यालय, स्पोर्ट्स पर्सन, सेलीब्रेटी भी एप से जुड़े हैं। इतना ही नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ‘‘कू‘ पर उपलब्ध हैं और वर्तमान मंें उनके 10 लाख फालोवर्स हैं और वे देश में दूसरे स्थान पर हैं। कार्यशला के दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, सहायक कलेक्टर अंजली रमेश, एसडीएम कटनी बलवीर रमन, एसडीएम बहोरीबंद संघमित्रा गौतम, एसडीएम ढीमरखेड़ा नदीमा शीरी, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सोशल मीडिया हैंडल पर 1 करोड़ से अधिक इंप्रेशन हुए प्राप्त

            कार्यशाला में जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर कटनी के ट्वीटर हैंडल पर इस वर्ष जनवरी से लेकर 23 जुलाई तक 7 लाख 97 हजार 900 इंप्रेशन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर कटनी के फेसबुक पेज के 12 हजार 140 फॉलोवर्स हैं और जनवरी से लेकर 20 जुलाई तक 22 लाख 3 हजार 895 इंप्रेशन प्राप्त हुए। इसी प्रकार जिला जनसंपर्क के ट्वीटर हैंडल पर जनवरी से 23 जुलाई तक 31 लाख 82हजार 983 इंप्रेशन मिले तो वहीं फेसबुक पर जनवरी से 20 जुलाई तक 45 लाख 18 हजार 753 इंप्रेशन प्राप्त हुए।

शनिवार, 9 अक्टूबर 2021

माँ बिरासनी देवी का भोग प्रसाद रशीद कटाकर कर सकते है प्राप्त -:बिरसिंपुर पाली/उमरिया/अमित दत्ता

बिरसिंहपुर पाली/उमरिया/अमित दत्ता:- शारदेय नवरात्र 7 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया  है देश और विदेश में विख्यात मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के पाली स्थित प्राचीन माता बिरासनी मंदिर में आज  तीसरा दिन है शासन की गाइड लाइन के दिशा निर्देश में एक बार मे 50 लोग ही दर्शन कर  रहे हैं श्रद्धालुओं की मनोकामना वाले घी,तेल, ज्योति कलश व आजीवन ज्योति कलश जलाए जा रहे है । जवारे भी बोये जा रहे है साथ ही इस बार  माँ बिरासनी मंदिर में माँ को चढ़ा हुआ  भोग प्रसाद भी श्रद्धालुओं को देने की ब्यवस्था बनाई गई है , जिसके अंतर्गत कोई भी दर्शनार्थी मंदिर संचालन समिति के कार्यालय से रशीद कटाकर माँ को चढ़ा हुआ भोग प्रसाद बड़ी आसानी के साथ प्राप्त कर सकते हैं जिसकी शुरुआत प्रथम दिन ही जिले के कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव द्वरा स्वयं रसीद कटाकर सबसे पहले माँ का चढ़ा हुआ भोग प्रसाद लड्डू प्राप्त किये । उल्लेखनीय है कि सबसे पहले यह लड्डू माता जी को यह भोग लगा कर उसका प्रसाद जो कि लड्डू के रूप में है भक्तों को दिया जा रहा है वही दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं में माँ का प्रसाद पाने के लिए लोगो मे खुशी देखी जा रही हैं । माँ का यह प्रसाद मंदिर में ही बनाया जा रहा है जिसमें मंदिर समिति के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से माँ बिरासनी देवी का यह प्रसाद तैयार किया जा रहा है।