शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

सांसद प्रतिनिधि गौतम ने दिया लास्ट अल्टीमेटम, विधुत विभाग ने आनन फानन में शुरू किया फेल ट्रांसफार्मर बदलना

बड़वारा :- बिजली की समस्या से जूझ रहे बड़वारा विधानसभा के ढीमरखेडा विकासखंड क्षेत्र में किसानों व ग्रामीणों को राहत देने आखिरकार विधुत विभाग ने मैदानी कसरत शुरू कर दी है। दो दिनों में क्षेत्र में सात ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। शुक्रवार तक ग्राम खमतरा में कई दिनों से फेल पडे 2 ट्रांसफार्मर, झिन्नापिपरिया में 1, बरही में 1, पोंडीखुर्द में 1, मुरवारी में 1 एवं ग्राम धरवारा में 1 ट्रांसफार्मर बदले जा चुके है। 

गौरतलब है सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने बिजली समस्याओं को लेकर विभाग को पत्र के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराते हुये अनशन की चेतावनी दी थी। जिस पर विधुत विभाग के अधिकारियों के कान खडे हो गए। आनन फानन में अब फेल पडे ट्रांसफार्मर को बदलने कसरत शुरू कर दी गई है। जिससे किसानों व ग्रामीणों में बिजली  समस्याएं जल्द दूर होने की उम्मीद जगी है। जानकारी अनुसार ढीमरखेडा विकासखंड क्षेत्र में लगभग एक सैकड़ा ट्रांसफार्मर फेल पडे है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सभी फेल ट्रांसफार्मर बदलने लगातार प्रयास किए  जाएंगे।

खुद को गोली मार युवक ने की आत्महत्या की कोशिश , पुलिस जांच में जुटी

कटनी-: कोतवाली थाना क्षेत्र के संत नगर ईलाके में गोली चलने का मामला सामने आया है। खास बात ये है कि युवक ने खुद पर गोली चला कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया है। बताया जाता है  कोतवाली थाना क्षेत्र के संत नगर का रहने वाला रजनीश टीपा कुछ दिनों से पत्नी और परिवार से अनबन होने के चलते किराए के मकान में अपने मासूम बेटे के साथ रहता था। आज शुक्रवार की दोपहर अचानक मकान मालिक ने बंदूक चलने की आवाज सुनी तो रजनीश टीपा के कमरे की ओर दौड़ा जहां टीपा ने खुद को गोली मार लिया था मकान मालिक ने आनन फ़ानन में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर फुंची पुलिस ने  बंदूक को जब्त कर पंचनामे की कार्यवाही पूरी करते हुए घायल को गम्भीर हालात में जिला अस्पताल किया रवाना, जहां घायल का इलाज जारी। बहरहाल युवक ने खुद को गोली क्यों मारी इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

ट्रिपल हत्याकांड का विचाराधीन कैदी फरार, ड्यूटी में तैनात 4 पुलिसकर्मी निलंबित

कटनी -: जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक कैदी शुक्रवार की सुबह अपने दो साथियों की मदद से पुलिस को चकमा दे कर फ़रार हो गया। बताया जाता है कि कैदी देवी सिंह उर्फ अजय सागर जिले के महोरी गांव का निवासी है, जिसे सन 2016 में धारा 302, 307 सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी देवी सिंह को विजयराघवगढ़ के पडख़ुरी में ससुर और दो सालों की हत्या के आरोप में पकड़ा गया था। उस समय देवी के हमले से किसी तरह सास बच पाई थी, लेकिन उस हमले में वह भी गंभीर रुप से घायल हो गई थी।कटनी पुलिस के उप अधीक्षक मनोज केड़िया के अनुसार देवी सिंह बीते कुछ दिनों से बहुत बीमार चल रहा था और शरीर में हीमोग्लोबिन की कमीं के कारण ब्लड चढ़ाने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार सुबह देवी सिंह ने अपने दो साथियों की मदद से हंथकड़ी तोड़ा और पुलिस को चकमा दे कर फ़रार हो गया। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि चार चार पुलिस कर्मियों की मौजूदगी के बाद भी उसे हथकड़ी तोडऩे का मौका कैसे मिल गया खास बात ये कि उसके उन दो साथियों को उसके पास जाने का मौका कब मिल गया जो उसके साथ कुछ दिनों पहले तक जेल में थे। जाहिर तौर पर यह पुलिस की बड़ी लापरवाही है जिसके चलते देवी सिंह को निकलने का मौका मिल गया। हालांकि ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है साथ हीं उनके खिलाफ़ जांच भी शुरू कर दी गई है। 

इस बीच पुलिस ने कैदी देवी सिंह और उसके साथियों की तलाश तेज कर दी है। एडिशनल एस पी मनोज केड़िया के मुताबिक आरोपी और उसके साथियों को पकडऩे के लिए अलग-अलग स्थानों पर टीम रवाना की गई है।


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

10 दिन में बदल दिए जाएंगे फेल ट्रांसफार्मर, क्षेत्र की बिजली संबंधित समस्याओं का होगा निराकरण, लिखित आश्वासन के बाद सांसद प्रतिनिधि ने किया अनशन स्थगित

उमरियापान - ढीमरखेडा-बडवारा क्षेत्र में बिजली की समस्याओं पर सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने 11 सितंबर से अनिश्चितकालीन भूख हडताल को बिजली अधिकारियों द्वारा दिये गए आश्वासन पर स्थगित कर दिया है। इस संबंध में गौतम ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें पत्र के माध्यम से 10 दिन के भीतर क्षेत्र में फेल ट्रांसफार्मर को बदलने के साथ ही बिजली की समस्याओं को दूर करने आश्वस्त किया है। जिसके बाद  अनशन को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहडोल सांसद हिमान्द्री सिंह के निर्देश पर वे समूचे क्षेत्र में भ्रमण कर बिजली सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की पहल कर रहे है।

गणेश प्रतिमा स्थापना और धार्मिक आयोजन के लिये 30 x 45 का आकार से बड़ा नहीं होगा पंडाल , जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

भोपाल -: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल द्वारा जारी आदेश अनुसार प्रतिमा व ताजिये ( चेहल्लुम) के लिए पण्डाल का आकार अधिकतम 30 गुणा 45 फीट नियत किया गया है । झॉकी निर्माता यह ध्यान रखेंगे कि झांकियों की स्थापना एवं प्रदर्शन संकुचित जगह में नहीं हों ताकि श्रद्वालुओं और दर्शकों की भीड़ की स्थिति न बने । झांकी स्थल पर भीड़ एकत्र नहीं हो तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो इसकी व्यवस्था आयोजकों को सुनिश्चित करना होगी । 

 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल अविनाश लवानिया द्वारा  पूर्व में जारी आदेश में दिये गये दिशा निर्देशों को यथावत रखते हुए तथा मध्यप्रदेश शासन,गृह विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल के नए निर्देशानुसार  सोमवार देर रात्रि से धारा 144 के  तहत भोपाल जिले की राजस्व सीमाओं में आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किए हैं ।

 झांकी आयोजन स्थल अथवा मूर्ति स्थापना स्थल पर किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरण, मनोरंजक कार्यकम, खेल प्रतियोगिताएँ एवं भण्डारा इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगे। मूर्ति और ताजिये ( चेहल्लुम ) विसर्जन स्थल पर ले जाने के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति होगी । इसके लिए आयोजकों को पृथक से संबंधित अनुविभागीय अधिकारी अर्थात एसडीएम से लिखित अनुमति प्राप्त किया जाना आवश्यक होगा । कोविड संक्रमण के दृष्टिगत धार्मिक, सामाजिक आयोजन, चल समारोह और जुलूस निकालना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । विसर्जन के लिए सामूहिक समारोह भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । 

          आयोजकों से कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कोविड संक्रमण से बचाव के तारतम्य में झॉकियों, पण्डालों एवं विसर्जन के आयोजनों में श्रद्वालु तथा दर्शक फेस कवर, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाईजर का प्रयोग के साथ ही केन्द्र, राज्य व जिला स्तर से समय - समय पर जारी किये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। 

सोमवार, 6 सितंबर 2021

आबकारी एवं पुलिस के संयुक्त दल द्वारा 2,51,850 रुपए का महुआ लाहन एवं हाथ भट्टी मदिरा नष्ट किया गया

सिवनी -: कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सतत जारी है। इसी कड़ी में रविवार 5 सितंबर 21 को जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में आबकारी एवं पुलिस बल के संयुक्त दल द्वारा घन्सौर वृत के ग्राम मासूल में दबिश कार्यवाही की गई कुल 179 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई और 4500 लीटर महुआ लाहन बरामद कर लाहन सैम्पल लेकर शेष महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया तथा आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के अन्तर्गत कुल 21 आपराधिक प्रकरण पन्जीबद्ध किये गए।

बरामद हाथ भट्टी मदिरा एवं लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 2,51,850/- रुपए है। कार्यवाही के दौरान एसडीओपी घन्सौर श्री अनिल मंडराह, सहायक जिला आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे, थाना प्रभारी धनौरा नंदकिशोर धुर्वे आबकारी उपनिरीक्षक एवं वृत घन्सौर प्रभारी राजेश सिंघल, आबकारी उपनिरीक्षक वर्षा डोंगरे एवं रविन्द्र लिल्हारे आबकारी आरक्षक श्री लेखसिंह तेकाम, सुरेन्द्र तिवारी, के•के• गुप्ता, गोविंद राय, बीरेन्द्र पटेल, संतराम मरावी, आनन्द मरावी, व्यासनारायण शर्मा, सेवकराम भलावी तथा मुकेश अहिरवार, वाहन चालक श्री लच्छीप्रसाद तथा धनौरा पुलिस थाना स्टाफ एवं सिवनी पुलिस लाईन का बल भी उपस्थित रहा ।

रविवार, 5 सितंबर 2021

हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पर जबलपुर में रासुका की कार्रवाई के बाद कटनी में भी निरस्त किये गए शस्त्र लाइसेंस, परिजनों के नाम पर ले रखे थे कई शास्त्रों के लाइसेंस

कटनी - जबलपुर में रासुका के तहत अब्दुल रज्जाक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रज्जाक के ठिकानों पर हुई कार्यवाही के दौरान सामने आया कि, उसके घर पर मिली बंदूकों के शस्त्र लाइसेंस कटनी से जारी किए गए थे। जबलपुर पुलिस की कार्यवाही और जबलपुर पुलिस अधीक्षक पत्र के आधार पर कटनी में रज्जाक के परिजनों के नाम पर जारी किए गए शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त करने की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा ने की है।

      कटनी में अब्दुल रज्जाक निवासी नया मोहल्ला ओमती की पत्नी सुबीना बेगम के नाम से मेसर्स जुजावल मार्बल स्लीमनाबाद का पता दर्शाकर रायफल व 12 बोर सिंगल बैरल बंदूक का लाइसेंस कटनी से लिया गया था। इसके अलावा मोहम्मद महमूद पिता अब्दुल वाहिद जो आरोपी रज्जाक का भाई है,उसके नाम से एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल निमास थाना स्लीमनाबाद का पता दर्शाकर एनपी बोर शस्त्र लाइसेंस, सुल्ताना बेगम पति मोहम्मद महमूद जो आरोपी रज्जाक के भाई की पत्नी है उसके नाम से एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल माइंस निमास कटनी के नाम से एनपी बोर का लाइसेंस प्राप्त किया गया था।

  वही शमीम बानो पति मोहम्मद रियाज जो आरोपी रज्जाक के दूसरे भाई की पत्नी हैं उसके नाम से भी एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल निमास का पता दर्शाकर एनपी बोर के दो शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किए गए।इसी प्रकार सबा आरा पति मोहम्मद सरुराज जो आरोपी रज्जाक के बेटे की पत्नी है, उसके नाम से मेसर्स जुजावल मार्बल स्लीमनाबाद का नाम पता दर्शाकर एनपी बोर शस्त्र लाइसेंस लिया गया था।

      आरोपी रज्जाक ने अपने एक अन्य भाई मोहम्मद रियाज पिता अब्दुल वहीद के नाम से एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल माइंस निमास के पते पर उसके नाम से एनपी बोर एवं रायफल के 3 शस्त्र लाइसेंस भी प्राप्त किये थे।

      आरोपी अब्दुल रज्जाक एवं अन्य व्यक्तियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक जबलपुर से प्राप्त पत्र के आधार पर अपराधी अपने परिवार के सदस्य एवं रिश्तेदारों व परिवार की महिलाओं के नाम पर शस्त्र लाइसेंस लेकर उसका उपयोग अपराध और समाज में भय व्याप्त करने के लिए कर रहा था। पुलिस अधीक्षक जबलपुर से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर मिश्रा ने लोक शान्ति एवं सुरक्षा की दृष्टि से कटनी से सभी जारी हुए शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त कर दिया है। साथ ही आदेश दिया है कि, सभी शस्त्रों को लोक शांति व सुरक्षा के लिए तत्काल थाना ओमती जबलपुर में जमा कराएं।



"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "