कटनी-: यातायात पुलिस द्वारा आज कटनी के मिशन चौक पर अलग ही अंदाज में कार्यवाही की गयी। अभियान चलाते हुए बिना नंबर प्लेट वाहनों की धड़पकड़ की गयी और उन्हें तभी छोड़ा गया जब तक कि वाहन चालकों ने नंबर प्लेट बनवा कर लगवा ना ली। इस अलग तरह की वाहन चेकिंग को देख गुजरने वाले चालको ने तारीफ भी की तो कुछ ने अपना अपना जोर भी आजमाया। लेकिन अंत मे सभी को चालान भरकर जाना पड़ा। ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ,एएसपी के निर्देशन में यातायात विभाग की अलग अलग टीम बनाकर शहर में रवाना किया गया जिसमें एक टीम द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई तो अन्य टीम द्वारा शहर में अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर व्यवस्था बनाई गई। यातायात प्रभारी दुबे ने कहा यह कार्यवाही अब निरन्त जारी रहेगी।
बुधवार, 1 सितंबर 2021
यातायात पुलिस का विशेष अभियान- नंबर प्लेट लगवाओ नही तो भरो चालान
पुत्र का एक्सीडेंट नही विधायक और उनकी पत्नी ने कराई हैं हत्या , मृत युवक के पिता ने लगाया आरोप, एसपी को शिकायत सौंपकर की जांच कराने की मांग -: कटनी
कटनी :- बड़वारा विधायक और उनकी पत्नी सहित अन्य जनों पर बेटे की हत्या कराने का आरोप आवास कालोनी बड़वारा निवासी एक पिता ने लगाया है। मामले को हत्या की जगह एक्सीडेंट बनाने का आरोप भी लगते हुए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी है और पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।
आवास कालोनी बड़वारा निवासी 46 वर्षीय राजू बर्मन और उनकी पत्नी संतोषी बर्मन ने एसपी मयंक अवस्थी को शिकायत सौंपकर शिकायत की है कि बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने उनके बेटे राजा उर्फ राजीव को जबरन अपने यहां। काम पर रखा हुआ था और धमकाते थे। उनका आरोप है कि 1 जुलाई को उनके पुत्र को विधायक जबरन सरवाही पाली शादी में ले जा रहे थी। उनका बेटा बाइक से उनके साथ चल रहा था ऐसी जानकारी दी गई। रात को बताया गया की बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। बाद में बिना जानकारी लावारिस की तरह उनके बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के माता पिता का कहना है कि उनके बेटे के साथ के दो युवकों ने उन्हें बाद में बताया कि विधायक की पत्नी रंजीता ने राजीव को सरवाही में पिटवाया और मरनासन्न होने पर मामले को एक्सीडेंट बनाने पूरी कहानी गढ़ते हुए उसे बड़वारा अस्पताल ले गए और वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने टोल नाकों के फुटेज देखने के साथ पूरे मामले की जांच कराने और विधायक, उनकी पत्नी सहित मामले में शामिल अन्य जनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़ पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "
सोमवार, 30 अगस्त 2021
जनप्रतिनिधियों को सरोकार, न अधिकारियों को चिंता, जाम में फंस रही जनता, शहर के मुख्य मार्गों बाजारों में लग रहे जाम से नहीं मिल पा रही निजात, आमजन परेशान
कटनी-: शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर न तो जनप्रतिनिधियों को ही कोई सरोकार है और न ही अधिकारियों को किसी प्रकार की चिंता। इन सबके बीच में बेचारी जनता परेशान हैं और लगने वाले जाम से दिनभर परेशान हो रही है। अधिकारी जहां शहर में निर्माणाधीन ब्रिज के कार्य को दोषी बताकर खुद का पल्ला झाड़ रहे हैं तो बाजारों में लगने वाले जाम को लेकर उनके पास कोई ठोस योजना नहीं है।
शहर में पर्व के दौरान हमेशा से सुभाष चौक से लेकर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तक और गोल बाजार, झंडा बाजार आदि में सड़क किनारे दुकानें लगती रही हैं। रक्षा बंधन में यहां राखी का बाजार सड़कों पर सजा रहा तो हलषष्ठी में पूजन सामग्री और बांस की टोकनिया बेचने वालों का डेरा सड़क पर रहा। अब पर्व व त्योहारों का दौर है और ऐसे में सुभाष चौक से दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तक रोजाना ही लगने वाली दुकानों के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है। ऐसे में ना तो नगर निगम को ही कोई सरोकार है और ना ही यातायात विभाग को शहर की जनता की चिंता है। नगर निगम ने कई बार पर्व के दौरान पूजन सामग्री और प्रतिमाओं की दुकान को गोल बाजार रामलीला मैदान और फॉरेस्टर ग्राउंड के पास लगाने की बात तो कही लेकिन आज तक उस पर अमल नहीं हो सका। दूसरी ओर शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था की स्थिति यह है कि कोतवाली चौराहे से लेकर और स्टेशन चौराहे तक आदमी आधे घंटे से अधिक में स्टेशन पहुंच पा रहा है। यहां पर ट्रैफिक का पॉइंट दिन भर गायब रहता है तो प्रभारी को शहर की यातायात व्यवस्था से कोई सरोकार नहीं है।
महीनों से नहीं चला कोई भी अभियान
कोतवाली चोक से लेकर स्टेशन चौराहे तक और वीआईपी रोड व बरही रोड में पूर्व में कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस की कार्यवाही होती रही हैं ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे लेकिन वर्तमान में स्थिति यह है कि महीनों से यातायात थाना प्रभारी और उनकी टीम शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुधारने के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। दूसरी ओर व्यापारियों की सड़कों तक लगी दुकानों को हटाने के नाम पर नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता भी वाहन में डीजल पेट्रोल खर्च करता ही नजर आ रहा है। निगम की गाड़ी सब्जी दुकानदारों को हटाकर औपचारिकता पूरी कर रही है तो शहर के बड़े व्यापारियों की सड़कों पर रखी सामग्री पर उनकी कोई नजर नहीं जाती, न ही यहां पर यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस का ही कोई अभियान पिछले कई महीनों से चला है।
अधिकारियों ने ही बनाई शहर की व्यवस्था से दूरी
शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पूर्व में कलेक्टर,एसपी नगर निगम की टीम के साथ शहर का दौरा कर व्यवस्थाएं देखते रहे हैं लेकिन पिछले कई माह से न तो कलेक्टर और एसपी ने शहर की ओर रुख किया है और न ही अन्य अधिकारियों ने ही यातायात व्यवस्था को सुधारने प्रयास किया है। कुछ माह पूर्व विधायक ने पैदल भ्रमण कर कार्यवाही कराई थी और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराने की बात कही थी लेकिन वह भी महज फोटो वीडियो तक ही सीमित रहा और उसके बाद न तो विधायक ही बाहर निकले और न ही अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को सुधारने में रुचि दिखाई है।
"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़ पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "
रविवार, 29 अगस्त 2021
मिली पक्के आवास की चाबी, हितग्राहियों के खिले चेहरे,नगर निगम क्षेत्र के आडिटोरियम में हुआ आयोजन ,विधायक जायसवाल ने हितग्राहियों को भेंट की चाबी
कटनी :- जीवन का अधिकांश समय कच्चे व किराए के मकानों में बीत गया। मन में एक आस थी कि हमारा भी एक पक्का मकान हो ताकि बारिश के दिनों में टपकती छत से निजात मिल सके। आज हमारा सपना प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कारण पूरा हुआ है। हम भी अब दूसरों की तरह अपने पक्के मकान का संवार सकेंगे। यह बात नगर निगम सीमा के प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों ने उस समय कही, जब खंडवा में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के बाद उन्हें बस स्टैंड आडिटोरियम में क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने उनके पीएम आवासों की चाबी सौंपी। मंच से इंदिरा ज्योति कॉलोनी निवासी हितग्राही संतोष विश्वकर्मा, तेजी लाल मिश्रा, ममता विश्वकर्मा, जयंती पयासी आदि को अतिथियों को चाबी सौंपी गई।
इससे पहले खंडवा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के खातों में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राशि हस्तांतरित की। जिसका सीधा प्रसारण बस स्टैंड आडिटोरियम में एलईडी के माध्यम से किया गया। सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों के खातों में राशि भेजी और उसके बाद जनता को संबोधित किया, जिसका प्रसारण लोगों ने आडिटोरियम में देखा। नगर निगम सीमा के 372 हितग्राहियों के खातों में पहली, दूसरी व तीसरी आवास की किश्त जारी हुई।
गरीबों के हितों में ध्यान रखकर बनाई गई योजनाएं- विधायक
नगर निगम द्वारा बस स्टैंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने भी उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित किया। विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने शुरूआत से ही गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाईं और आज उसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। पहले हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने बिचौलियों को राशि देनी पड़ती थी लेकिन सरकार अब सीधे उनके खातों में पूरी राशि भेज रही है।
कार्यक्रम मे विधायक जयसवाल ने कोरोना काल में मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा के किए गए प्रयासों को भी लोगों के सामने रखा। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जिन हितग्राहियों की किश्त लंबित हैं, वे चिंता न करें समय सीमा में उनकी राशि उन्हें मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास की जो कॉलोनियां हैं, हम उनको आदर्श कॉलोनियां बनाएंगे।
कार्यक्रम में पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री अलका जैन, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
शुक्रवार, 27 अगस्त 2021
ग्राम लखापतेरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया गया शिविर
कटनी :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला सत्र न्यायालय न्यायधीश श्यामाचरण उपाध्याय, सचिव दिनेश कुमार नोटिया एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी माननीय मनीष कौशिक के मार्गदर्शन में ग्राम लखापतेरी में नालसा एसिड पीड़ितो के लिए शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
मैहर के मंच शुरू हुआ था प्रलय का सफर, विदेशी मंचों में भी बढ़ाया कटनी गौरव, शहर के वरिष्ठ साहित्यकार व हास्य व्यंग्य के राष्ट्रीय कवि प्रकाश प्रलय का निधन साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति
कटनी :- हास्य और व्यंग्य के माध्यम से देश-विदेश तक कटनी जिले को पहचान दिलाने वाले वरिष्ठ साहित्यकार प्रकाश प्रलय का सफर पड़ोसी जिले के मैहर के मंच से शुरू हुआ था। 41 साल का लंबा समय उन्होंने साहित्य साधना और गुदगुदाने वाले व्यंग्यों के बीच गुजारा। लोगों को के चेहरों में अपनी क्षणिकाओं के माध्यम से मुस्कान लाने वाले वरिष्ठ साहित्यकार शुक्रवार की सुबह खुद जीवन भर के लिए खामोश हो गए।
वरिष्ठ साहित्यकार प्रलय के कवि मित्र मनोहर मनोज ने उनके संस्मरण साझा करते हुए बताया कि 18 जनवरी 1952 को नरसिंहपुर जिले के मेख गांव में जन्में प्रकाश प्रलय ने पढ़ाई के बाद दूरसंचार विभाग में सेवाएं देना शुरू कीं। उस दौरान से ही वे हास्य व्यंग्य की क्षणिकाएं लिखते थे। वर्ष 1975 के आसपास वे कटनी कार्यालय में पदस्थ हुए और फिर यहीं के होकर रह गए। वर्ष 1980 में प्रलय ने अपना पहला काव्य पाठ मैहर के एक मंच से किया और उसके बाद उनका साहित्य सफर चल पड़ा। भारत के बड़े-बड़े मंचों में अपनी क्षणिकाओं से गुदगुदाने वाले वरिष्ठ साहित्यकार व कवि ने सिंगापुर, मारीशस, नेपाल के मंचों में अपने हास्य व्यंग्य के जरिए अलग छाप छोड़ी और राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने नाम शामिल कराते हुए जिले का भी गौरव बढ़ाया।
एक दर्जन के लगभग कृतियां हुई प्रकाशित
साहित्यकार प्रकाश प्रलय की 41 वर्षों के सफर में लगभग एक दर्जन कृतियां प्रकाशित हुई। जिनमें प्याले में प्रलय, पुलिया कमजोर है, करेला नीम चढ़ा, कलम बंम, उठापटक, सैंया भये कोतवाल, जले पर नमक, खींचतान शामिल रही। उनकी सबसे चर्चित कृति प्रलय प्रपंच थी, जिसे देशभर में सराहना मिली। शहर से प्रकाशित होने वाले सांध्य अखबार दैनिक मप्र में पिछले कई साल से उनका नियमित कॉलम प्रकाशित होता रहा है तो काव्य यात्रा के दौरान उन्होंने कवि दरबार के 700 एपिसोड भी रिकॉर्ड किए। प्रलय कुछ दिनों से बीमार थे और 27 अगस्त की सुबह नागपुर में उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।
मंगलवार, 24 अगस्त 2021
पूर्व सीएमएचओ का कारनामा, सरकारी अस्पताल पहुंची मरीज का 40 हजार ले किया प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन।
विवाद तो तब बढ़ा जब महिला के गुप्तांग में इंफेक्शन फैल गया और उसकी कोई सुनने वाला नही मिला पीड़ित युवती की जानकारी बजरंग दल को लगते ही जिला संयोजक राहुल दुबे अपने कार्यकर्ताओ के साथ जिला अस्पताल का घेराव कर दिया। जहां अस्पताल प्रबंधन मुर्दाबाद व जय श्री राम के नारे से पूरा परिसर गूंज उठा जिसके बाद सिविल सर्जन ने महिला का इलाज बेहतर तरीके से करने का आश्वासन के बाद मामला ठंडा हुआ। वही बजरंग दल संयोजक का माने तो जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर दलाली चल रही है जिसे रोकने के लिए यहां धरना प्रदर्शन किया गया था भट्टामोहल्ला कि एक महिला राधा ठाकुर इलाज कराने जिला अस्पताल आई थी लेकिन यहां पदस्थ डॉक्टर ने कोरोनाकाल दौरान 40 हजार लेकर अपने प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया। वही अब उस महिला की तबियत फिर खराब हो गई है और वो अपने जीने के लिए जद्दोजहद कर रही है। जिसके जानकारी बजरंग दल को लगी ओर सभी जिला अस्पताल पहुंचे है।
पीड़ित महिला राधा ठाकुर की बताया कि इलाज के लिए जिला अस्पताल आई थी तभी डॉक्टर आरबी सिंह ने उसे अपने प्राइवेट हॉस्पिटल भेजकर 40 हजार में ऑपरेशन किया लेकिन वहां इंफेक्शन फैल गया जिसकी सुनवाई नही की जा रही और जबलपुर रिफर किया जा रहा है। मेरी 12 साल की बच्ची है मैं उसे कहां लेकर घूम पाऊंगी। मुझे मेरा इलाज यही चाहिए यही मेरी मांग है...।मामले पर जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि कोतवाली पुलिस और मुझे राधा ठाकुर के नाम की शिकायत मिली जिसके अनुसार जिला अस्पताल में पदस्थ एक चिकित्सक ने उनका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में किया है और उसे अब इंफेक्शन के कारण दर्द बना हुए पूरे मामले की जांच कराई जा रही जिसके बाद ही कुछ किया जा सकता है।
ये कोई पहला मामला नही है जहां जिला अस्पताल में पहुंचे मरीज को डराकर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर हजारो लाखो लुटे गए हो बावजूद इसके इन दोषी डॉक्टरों पर कोई कार्यवाही नही होती... होती है तो बस जांच जो चलती जाती है चलती जाती है खैर ये देखना बाकी है इस मामले पर भी कोई कार्यवाही होगी है पूर्व सीएमएचओ रहे डॉक्टर आरबी सिंह पर कोई ठोस कार्यवाही की जाएगी।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|