शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

आजादी का अमृत महोत्सव,शहर के ऑक्सीजन टैंक जागृति पार्क में लहरायेगा 100 फिट ऊंचा तिरंगा, पूरे शहर से आएगा नजर, रहेगी आकर्षक लाइटिंग, स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होगा समारोह

कटनी:- शहर के ऑक्सीजन टैंक माधवनगर स्थित जागृति पार्क में 100 फिट ऊंचा तिरंगा आन बान और शान के साथ लहराएगा। आजादी की वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस पर विशाल तिरंगा पर्यावरण विकास संधारण समिति फहराकर शहीदों को याद करेगी। ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में जिले के जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहेंगे। 100 फिट ऊचे तिरंगे के साथ ही दो पोल लगाए गए हैं, जिनमें रात के समय आकर्षक लाइटिंग होगी और सुरक्षा को लेकर ऊपरी हिस्से में लाल लाइट के साथ तडि़त चालक भी लगाई गई है। जागृति पार्क में ध्वजारोहण स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 11.30 बजे होगा।

पार्क का संचालन करने वाली पर्यावरण विकास संधारण समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि तिरंगे का निर्माण मुंबई की एक कंपनी के कराया गया है। राष्ट्रीय ध्वज मशीन के माध्यम से फहराया जाएगा और उसके साथ लगे दो पोल में आकर्षक लाइट लगाई हैजो आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

शहीदों की याद में बनेगा स्मारक

पर्यावरण विकास संधारण समिति के सचिव डॉ राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि स्थल के लिए आगामी कार्ययोजना भी तैयार की गई है। जिसमें भविष्य में काम किया जाएगा। ऐतिहासिक तिरंगे के साथ ही उसके आसपास समिति जिले के शहीदोंकोरोना काल में सेवाएं देते हुए शहीद हुए कोरोना वारियर्स के सम्मान में स्मारक बनाएगी। जिसमें सेवा के दौरान दिवंगत हुए अधिकारीकर्मचारियों के नाम व यादें शामिल होंगी। स्मारक में जिले के इतिहास के साथ ही टूरिस्ट स्पॉट व अन्य ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी को भी संजोया जाएगा।

शांति समिति की बैठक आयोजित, शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनायें सभी त्यौहार - पुलिस अधीक्षक

कटनी-: आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुये शांति समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को हुआ। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने शांति समिति के सदस्यों से सुझाव भी प्राप्त किये। जिस पर यथोचित कार्यवाही के लिये संबंधितों को निर्देशित भी किया।

      बैठक में एसपी अवस्थी ने सभी से समस्त त्यौहार शांति पूर्ण व सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की। उन्होने कहा कि कोरोना का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिये शासन द्वारा जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करें। सभी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुये त्यौहार मनायें।

      शांति समिति की बैठक में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुये मोहर्रम में ताजिया निकालने के निर्देश दिये। समिति सदस्यों द्वारा नगर निगम के द्वारा की जाने वाली पूर्वत व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने की बात कही गई। जिस पर श्री अवस्थी ने आयुक्त नगर निगम को व्यवस्थायें दुरुस्त करने के निर्देश दिये। साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, विघुत व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिये संबंधितों को निर्देशित किया।

      रक्षाबंधन पर बाजार मार्ग पर लगने वाला बाजार फॉरेस्टर प्लेग्राउण्ड में लगाने का निर्णय भी शांति समिति की बैठक में लिया गया। नगर निगम को बाजार व्यवस्थित रुप से संचालित करने के निर्देश भी बैठक में दिये गये।

      कजलिया एवं जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर भी शांति समिति की बैठक में विमर्श किया गया। जिस पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिये। बैठक में अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीएम बलबीर रमन, डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी सहित समिति सदस्य भी उपस्थित रहे।

गुरुवार, 5 अगस्त 2021

पुलिस का मानवीय स्वरूप देख आश्चर्य चकित हुई मोडबडली की इकलेश बाई,महिला पुलिस कर्मीयों ने आटो में कराया इकलेश का प्रथम प्रसव

राजगढ़ -: स्त्री के लिए प्रसव वेदना सहन कर बच्चे को जन्म देना उसके स्वयं के लिए दोबारा जन्म लेने की तरह कहा जाता है। प्रसव पहला हो एवं सुरक्षित प्रसव के लिए आस-पास कोई नही हो तो भरी बरसात में एक आटो में बैठी मोड़बड़ली सुठालिया की 25 वर्षीय सिर्फ इकलेश बाई ही परलापुरा का गंदा नाला और मउतिराहे की उफनती नाली पार कर अस्पताल नही पहुंच पाने का दर्द समझ सकती थी। ऐसे में सब इंस्पेक्टर अरून्धती रजावत एवं आरक्षक इतिश्री राठौर ने जानकारी मिलते ही आटो में ही उसका न सिर्फ सुरक्षित प्रसव कराया बल्कि नवजात की साफ-सफाई कर पुत्र रत्न की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए नवजात पुत्र को इकलेश के गोद में दे दिया। एक ग्रामीण महिला पुलिस का ऐसा मानवीय स्वरूप देख आष्चर्यचकित थी और बार-बार पुलिसकर्मी और पुलिस विभाग का आभार मानते हुए खुशी के आसू छलका रही थी।  

उल्लेखनीय है कि सुठालिया के ग्राम मोड़बड़ली की इकलेष बाई की प्रसव पीड़ा को देख उसका पिता सिविल अस्पताल ब्यावरा ले जाना चाह रहे थे। लेकिन 4-5 दिन से लगातार हो रही वर्षा के कारण सुठालिया थाना के पीछे मउ तिराहे की नाली और परलापुरा का गंदा नाला उफान पर चलते हुए प्रसव पीड़ा बर्दाशत कर इकलेश बाई का रास्ता रोके था। ऐसे में बेटी का दर्द देख नही पा रहा उसका पिता सीधे सुठालिया थाना पहुंच गया और प्रसूता को बचाने की गुहार लगाई। एक पिता का दर्द और जच्चा-बच्चा का जीवन खतरे में देख उप निरीक्षक अरून्धती ने सबसे पहले सुठालिया स्वास्थ्य केन्द्र से नर्स को बुलाया और आरक्षक राठौर को साथ लेकर प्रसूता तक दौड लगाकर पहुंच गई। उन्होंने इकलेष बाई का आटो में ही सुरक्षित प्रसव भी कराया और स्वास्थ्य केन्द्र सुठालिया पहुंचाया जच्चा-बच्चा पूर्णतः स्वस्थ्य है और इकलेश भी अपने पुत्र को सुरक्षित तथा स्वस्थ्य पाकर फूले नही समा रही है।।

बुधवार, 4 अगस्त 2021

बाढ़ में फसे ग्रामीणों की जान बचाने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद संभाला मोर्चा,लोगों को सुरक्षित एयरलिफ्ट कराने तक खुद जोखिमो के बीच डटे रहे गृहमंत्री

भोपाल। बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे दतिया जिले में ग्रामीणों के बुरी तरह घिर जाने की खबर ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को इस कदर परेशान कर दिया, उन्होंने तत्काल प्रशासन को एनडीआरएफ दल को भेजने के निर्देश देते ही मौका स्थल के लिए रवाना हुए ।दतिया जिले के कोटरा गांव में 9 लोगों के बाढ़ से पूरी तरह से घिरने के कारण लगातार बढ़ते खतरे के बाद गृहमंत्री मिश्रा ने एनडीआरएफ दल के साथ खुद मोर्चा संभाला ,यह जानते हुए भी की बाढ़ का पानी तेजी से बढ रहा है उन्होंने खुद की जान की परवाह किये वगैर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के फर्ज को सबसे ऊपर रखा और बाढ़ में फसी 3 महिला और 6 पुरुषों को एयर लिफ्ट कराकर सुरक्षित स्थान पंहुचाया  कराया।जिसके बाद में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को  हेलीकॉप्टर में एयर लिफ्ट किया इस तरह से 9 लोगो की जान बचाई जा सकी । इस दौरान जहां पीड़ित ग्रामीणजन श्री मिश्रा की हिम्मत और मदद को देखकर भावुक हो गए वहीं रेस्क्यू पूरा होंने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।आज के गम्भीर हालातों में नरोत्तम मिश्रा जो किया है उससे अपने आप ही सिद्ध हो गया कि वे जनता के लिए हर क्षण संकटमोचक की भूमिका में है ।

बुधवार, 28 जुलाई 2021

शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में कोविड -19 टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, स्थानीय लोगो सहित छात्र छात्राओ ने उत्साह पूर्वक कराया वेक्सिनेशन

बड़वारा-:शासकीय महाविद्यालय बड़वारा , कटनी में शासन के निर्देशानुसार कोविड -19 टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत दिनांक 28.07.2021 को टीकाकरण शिविर लगाया गया । बड़वारा की स्वास्थ्य विभाग की टीम-रोशनी पटेल ( सी.एच.ओ. ) ,  आरती श्रीवास्तव ( ए.एन.एम. ) एवं  सुदर्शन पाटकर ( सुपर वाइजर ) के द्वारा महाविद्यालय में प्रातः 10:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं व अन्य स्थानीय लोगों को रजिस्ट्रेशन कर कोविड -19 का टीका लगाया गया । महाविद्यालय में कोविडशील्ड का प्रथम व द्वितीय डोज लगाया गया । टीकाकरण में महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । टीकाकरण के दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ . रोशनी पाण्डेय , संयोजक  लवकुश सिंह , डॉ . आदित्य गढ़ेवाल , डॉ . शाहीन खान , डॉ . रामनरेश वर्मा , रामकिशोर आर्य , मनीष कुमार पाण्डेय ,  मुकेश झारिया , अनुपमा किरो व अन्य स्टाफ एवं कर्मचारी रविन्द्र कुमार महोबिया , संजय बर्मन , रिंकू उपस्थित रहे ।

रविवार, 25 जुलाई 2021

पॉलीटेक्निक के सात विद्यार्थियों को चेन्नई में मिली नौकरी,कंपनी ने दिया हवाई टिकट,पहली बार हवाई यात्रा से रोमांचित हैं विद्यार्थी

बैतूल-:शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बैतूल के सात विद्यार्थियों का चयन चेन्नई स्थित महाले आनंद फ़िल्टर सिस्टम्स प्रा लि में हुआ है। कंपनी ने जॉइनिंग के लिए सभी को हवाई  टिकट उपलब्ध करवाया। चयनित विद्यार्थी शिवम मसत्कार, दीपिका पवार, साक्षी, विष्णु साहू, अभिषेक, मो ताल्हा खान और अंकित पवार है। चयनित विद्यार्थी अपने जीवन की पहली हवाई यात्रा से काफी रोमांचित थे। सभी ने उक्त कंपनी में कार्य प्रारंभ कर दिया है।  ये सभी विद्यार्थी पंचम सेमेस्टर में ही चयनित हो गए हैं तथा अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन देंगे। 

महाविद्यालय के अन्य पाठ्यक्रमो के विद्यार्थियों में इलेक्ट्रिकल , मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के सभी विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन हो गया है। यह प्रक्रिया अभी भी जारी है जिस से विद्यार्थी अपनी पसंद की प्रतिष्ठित कंपनी का चयन कर सकें। अधिकांश विद्यार्थियों का चयन दो से अधिक कंपनी में हुआ है।

शनिवार, 24 जुलाई 2021

विधुत विभाग को पत्र लिख कहा शीघ्र बदले जाए खराब ट्रांसफार्मर - पदमेश गौतम सांसद प्रतिनिधि

उमरियापान-: शहडोल सांसद श्रीमति हिमाद्री सिंह के बडवारा विस के प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को लिखकर विधानसभा क्षेत्र में खराब पडे ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि बडवारा विस क्षेत्र के अंतर्गत विधुत वितरण केंद्र उमरियापान, ढीमरखेडा, सिलौडी, बडवारा, खितौली एवं वितरण केंद्र स्लीमनाबाद में व्यापक पैमाने पर ट्रांसफार्मर फेल हैं। जिनकी संख्या 100 से अधिक है। जिसमें केवल ढीमरखेडा क्षेत्र में ही कलीब 50 ट्रांसफार्मर फेल हैं। 

वहीं ढीमरखेडा तहसील के ग्राम खाम्हा, देवरी, अंतर्वेद, सगमा एवं ग्राम इटौली ऐसे गांव हैं, जहां सभी ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण शाम ढलते ही पूरा गांव अंधकार में डूब जाता है। जिसके कारण ग्रामीणों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड रहा है।