सोमवार, 21 जून 2021

वेक्सीनेशन कराने आये नागरिकों को भेंट किये गये पौधे

कटनी :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर 21 जून को कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। प्रदेश के साथ ही कटनी जिले में वृहद् स्तर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण का कार्य जारी है। नागरिकों में वेक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। अधिक से अधिक लोग टीकाकरण केन्द्र में आयें और वेक्सीनेशन करायें। इसके लिये विभिन्न नवाचार प्रशासन द्वारा किये गये हैं।

इसी कड़ी में रीठी विकासखण्ड में चार टीकाकरण केन्द्रों में वेक्सीनेशन कराने वाले नागरिकों को प्रकृति से जोड़ने और पौधों के संरक्षण के लिये उपहार स्वरुप पौधे भेंट किये गये। सीईओ जनपद प्रदीप सिंह ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र बरजी, बड़ागांव, घुघरा और हरद्वारा कला में यह पहल की गई थी। इस दौरान एक हजार नागरिकों को, जिन्होने अपना वेक्सीनेशन कराया है, उन्हें पौधे उपहार स्वरुप दिये गये हैं।

उत्साह के साथ जिंदगी की डोज लगवाने पहुंचे बहुदिव्यांग अजय,मन के संशय हुये दूर, अब दूसरों को भी टीकाकरण के लिये करुंगा प्रेरित, अजय ने की MPVaccinationMahaAbhiyan की सराहना

कटनी-:सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही कटनी में भी कोरोना वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत सोमवार 21 जून को वृहद् स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण किया गया। निर्धारित सभी आयुवर्ग के नागरिकों द्वारा उत्साह और उमंग के साथ इसमें सक्रिय सहभागिता की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर आज से प्रारंभ हुये वेक्सीनेशन महा-अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा बहुदिव्यांग अजय सिंह ने की।

   जुहली निवासी अजय सिंह ने उल्लास के साथ उनके नजदीकी टीकाकरण केन्द्र जुहला में पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया। अपने अनुभव साझा करते हुये अजय सिंह ने बताया कि यह उनका पहला टीका था। पहले उनके मन में संशय था, लेकिन आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और इस अभियान के लिये प्रेरक के लिये नियुक्त किये गये जनपद सदस्य मोहित पाठक ने उन्हें आकर प्रेरित किया। उनके मन में व्याप्त भ्रांतियों का निदान किया।

 अजय ने बताया कि जब मेरे मन के सारे संशय खत्म हो गये, तो मैने डिसाईड किया कि मुझे टीका लगवाना है। इसलिये आज पहली फुरसत में ही मैं टीका लगवाने आया हूं। टीका लगवाने के बाद मुझे किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं है। मुझे खुशी है कि मैने आज अपने लिये, अपने परिवार के लिये कोरोना से लड़ाई के विरुद्ध अपना सुरक्षा कवच पाया है। मैने यह भी संकल्प लिया है कि मैं निर्धारित समयावधि में कोरोना का दूसरा टीका भी लगवाउंगा और अपने आस-पड़ोस के लोगों को प्रेरित भी करुंगा।

मीना की दादी की तरही अच्छी दादी बनिये , 78 वर्षीय श्यामकली अपनीे नेत्रों से दिव्यांग पोती को लेकर पहुंची टीकाकरण केन्द्र, दादी और पोती ने वेक्सीनेशन कराकर पाया अपना सुरक्षा कवच

कटनी-:वेक्सीनेशन महा-अभियान ने जहां लोगों में टीकाकरण को व्याप्त भ्रांतियां दूर की हैं। वहीं जनजागरुकता की एैसी लहर शुरु की है जिसके दूरगामी परिणाम भी देखने को मिलेंगे। प्रचार-प्रसार और जागरुकता की लहर के सार्थक परिणाम सोमवार 21 जून को भी देखने को मिले। कोरोना टीकाकरण कराने के लिये 78 वर्षीय दादी अपनी नेत्रों से दिव्यांग पोती को लेकर टीकाकरण केन्द्र पहुंची और उल्लास व उत्साह के साथ दादी और पोती दोनों ने टीका लगवाया।

               यह वाक्या है कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र जुहला का। जहां वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत सोमवार को टीकाकरण किया जा रहा था। इस दौरान जुहला ग्राम निवासी 78 वर्षीय श्यामकली टीकाकरण केन्द्र पहुंचीं। उनके साथ नेत्रों से दिव्यांग उनकी पोती मीना भी साथ में थी। सबसे पहले दादी ने अपनी पोती मीना को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये प्रभावी कोविड टीके का पहला डोज लगवाया। वहीं उसके बाद खुद भी अपना टीकाकरण कराया।            


 दादी श्यामकली ने बताया कि जब मुझे पता चला कि 21 जून को हमारे गांव में ही कोरोना का टीका लगने वाला है। तो हमने पहले ही मन ठान लिया कि इस बार कोरोना का टीका लगवाना है। इतना ही नहीं हमने अपनी पोती को भी टीका लगवाने की ठानी और आज हम दोनों ने टीका लगवा लिया है। पहले लोग टीके के नाम से डराते थे। अब खुद टीका लगवाने के बाद हमें बहुत अच्छा लग रहा है। अब हम अपने पड़ोसियों को भी टीका लगवाने के लिये प्रेरित करेंगे।

रविवार, 20 जून 2021

विलायतखुर्द में 30 हजार पौधों का किया गया रोपण ,विधायक, एसपी, डीएफओ ने प्राकृतिक ऑक्सीजन स्त्रोत के संरक्षण का लिया संकल्प

कटनी:-धरती का असल मायने में श्रृंगार वृक्ष हैं। वृक्ष ही प्रकृति के प्राकृतिक ऑक्सीजन सिलेण्डर हैं, जो हमेंशा हमें प्राणदायी ऑक्सीजन देते हैं। इनके संरक्षण के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा सामान्य वन मण्डल कटनी के अंतर्गत विलायत खुर्द में 30 हजार पौधों का रोपण किया गया। यह पौधे आरडीएफ योजना के तहत रोपे गये हैं।

            70 हैक्टेयर भूमि में फेन्सिंग की व्यवस्था के साथ इन पौधों की सुरक्षा का इंतजाम भी किया गया है। बड़वारा वृत्त के विलायतकला खुर्द में रविवार को क्षेत्रीय विधायक विजयराघवेन्द्र सिंहजिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्माजिला पंचायत की जिला वन समिति अध्यक्ष प्रगति रायपुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थीवन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा के द्वारा मिश्रित वृक्षारोपण के तहत पौधों का रोपण किया गया।

            रेंज ऑफीसर डॉ. गौरव सक्सेना ने जानकारी देते हुये बताया कि विलायतकला खुर्द में बिगड़े वनों का सुधार कार्यक्रम के तहत 8 से अधिक प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया है। इनमें फलदार और दुर्लभ प्रजाति के पौधे शामिल हैं। नीममहुआआंवलाकरंजपीपलहर्राबहेराचीरस सहित अन्य प्रजातियों के पौधे रोपे गये हैं।

            पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित जनों को पौधों के संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया। इस दौरान स्थापित की गई सेल्फी पॉईन्ट पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने वृक्षों के रोपणरक्षा का संकल्प लिया।

            इस दौरान जिला पंचायत सदस्य धीरेन्द्र सिंहएसडीओ फॉरेस्ट ओपी बघेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

21 जून से प्रारंभ होगा कोरोना टीकाकरण का महा-अभियान,आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ लाएं और अपना सुरक्षा कवच पायें

कटनी :- सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही 21 जून से कटनी जिले में भी कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ होगा। कोरोना टीकाकरण के इस महा अभियान में मिशन मोड पर जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षा कवच के रुप में कोरोना का टीका लगाया जायेगा। 21 जून को वेक्सीनेशन के लिये जिले में 128 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। इन केन्द्रों पर ऑनसाईट पंजीयन के माध्यम से सुगमता से नागरिकों के टीकाकरण का कार्य होगा। यदि आप पात्र हैं, तो ना कतरायें, ना घबरायें, आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र लेकर अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण करायें।

कटनी शहरी क्षेत्र के लिये जिला प्रशासन द्वारा 57 टीकाकरण केन्द्र स्थापित कये गये हैं। इन केन्द्रों में 21 जून की सुबह 10 बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा।

21 जून को कटनी शहरी क्षेत्र में 57 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      पुरानी कचहरी कटनी, जिला चिकित्सालय कटनी, एम0 जी0 एम0 हॉस्पिटल कटनी, चांडक हॉस्पिटल कटनी, मां दुर्गा हॉस्पिटल आदर्श कॉलोनी कटनी, धर्मलोक हॉस्पिटल आदर्श कॉलोनी कटनी, बाबा माधवशाह हॉस्पिटल माधवनगर कटनी, माँ लक्ष्मी हॉस्पिटल दुगाड़ी नाला कटनी, श्री हॉस्पिटल बरगवां कटनी, जी0 जी0 नर्सिंग होम बरगवां कटनी, पुष्पाजंली नर्सिंग होम डन कॉलोनी कटनी, रेलवे हॉस्पिटल एन0 के0 जे0 कटनी, ऑर्डिनेंस हॉस्पिटल कटनी, ए0 सी0 सी0 हॉस्पिटल कटनी, झूलेलाल मंदिर माधव नगर कटनी, पंजाबी धर्मशाला माधवनगर कटनी, सेवा भारती सरस्वती स्कूल कटनी, सिंधु भवन नई बस्ती कटनी, तिलक कॉलेज कटनी, गहोई धर्मशाला पुरानी बस्ती कटनी, के0 सी0 एस0 स्कूल कटनी, दिगम्बर जैन धर्म शाला सिटी कोतवाली के सामने कटनी, कृषि उपज मंडी पहरूआ कटनी, साधुराम स्कूल सुभाष चैक कटनी, गुलाबचंद स्कूल स्टेशन रोड कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 वेंकट वार्ड कटनी, उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर कटनी, शासकीय पुरवार कन्या शाला सिविल लाईन कटनी में वेक्सीनेशन कार्य होगा।

      इसके साथ ही धन्ती बाई स्कूल चांडक चैक कटनी, यशोदा बाई पुत्री शाला हीरागंज कटनी, तिलक राष्ट्रीय स्कूल जालपा वार्ड कटनी, कनकने स्कूल गांधी गंज कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 रघुनाथ गंज कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 अमकुही, शासकीय प्रा0 शा0 कैरेन लाईन माधव नगर कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 खैवर लाईन माधवनगर कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 रावर्ड लाईन माधवनगर कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 नदी पार कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 पहरूवा कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 पुरैनी कटनी, नगर निगम जोन कार्यालय खिरहनी कटनी में टीकाकरण कार्य होगा।

      वहीं बस स्टेंड ऑडिटोरियम कटनी, एच0 डी0 मेमोरियाल स्कूल माई नदी कटनी, नालंदा स्कूल सिविल लाईन कटनी, सेंटपाल स्कूल सिविल लाईन कटनी, छात्र संग्राम परिषद स्कूल गायत्री नगर कटनी, शहरी प्रा0 स्वा0 के0 लखेरा, सिंधि स्कूल नई बस्ती कटनी, कटनी डिग्री कॉलेज आधारकाप कटनी, सिकागो पब्लिक स्कूल मानसरोवर कॉलोनी कटनी, ए0एस0एम0 स्कूल रबर फैक्ट्ररी कटनी, शासकीय पशु चिकित्सालय एच0पी0 गैस एंजेंसी के सामने गर्ग चैराहा, रसकला संगीत कालेज कटनी, बारडोली कॉलेज कटनी, विजिडम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग पहरूवा कटनी, संजीवनी क्लीनिक कुशवाहा नगर कटनी, गरूनानक स्कूल बरही रोड कटनी में वेक्सीनेशन के महा-अभियान के तहत कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किये गये हैं 71 टीकाकरण केन्द्र

      21 जून से सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही कटनी जिले में भी कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ होगा। कोरोना टीकाकरण के इस महा अभियान में मिशन मोड पर जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षा कवच के रुप में कोरोना का टीका लगाया जायेगा। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्सीनेशन कार्य पर विशेष जोर देते हुये कार्ययोजना बनाई गई है। ब्लॉकस्तर के संकट प्रबंधन ग्रुप की मीटिंग में लिये गये निर्णय अनुसार 71 टीकाकरण केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इन केन्द्रों पर ऑनसाईट पंजीयन के माध्यम से सुगमता से नागरिकों के टीकाकरण का कार्य होगा। यदि आप पात्र हैं, तो ना कतरायें, ना घबरायें, आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र लेकर अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण करायें।

      जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिये जिला प्रशासन द्वारा 71 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इन केन्द्रों में 21 जून की सुबह 10 बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा।

बड़वारा और बरही क्षेत्र में 12 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

            जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को बड़वारा और बरही क्षेत्र अंतर्गत 12 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इनमें सामु0 स्वा0 के0 बड़वारा, अमाडी पंचायत भवन, मायमिक शाला पौंड़ी, माध्यमिक शाला भवन चांदन बछरवारा, खरहटा पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र भजिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही, खितौली पंचायत भवन, बालक माध्यमिक शाला पिपरिया कला, उप स्वास्थ्य केन्द्र बगैहा और पंचायत भवन कुआं में वेक्सीनेशन कार्य किया जायेगा।

बहोरीबंद क्षेत्र में 10 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को बहोरीबंद क्षेत्र अंतर्गत 10 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। जिसमें शासकीय कन्या शाला बहोरीबंद, प्रा0 स्वा0 के0 स्लीमनाबाद, प्रा0 स्वा0 के0 बाकल, प्रा0 स्वा0 के0 तेवरी, इमलिया पंचायत भवन, पटीकला पंचायत भवन, पटोरी पंचायत भवन, मझगवां पंचायत भवन, पटीराजा पंचायत भवन, गौरहा पंचायत भवन में टीकाकरण सत्र का आयोजन होगा।

ढ़ीमरखेडा क्षेत्र में 14 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को ढीमरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत 14 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इनमें सरस्वती शिशु मंदिन उमरियापान, शासकीय मा0 शा0 ढ़ीमरखेड़ा, शासकीय मा0 शा0 दशरमन, शासकीय कन्या शाला सिलौंडी, शासकीय मा0 शा0 खमतरा, शासकीय मा0 शा0 भनपुराकला, शासकीय मा0 शा0 शुक्ल पिपरिया, शासकीय मा0 शा0 कटरिया, शासकीय मा0 शा0 झिन्नापिपरिया, शासकीय मा0 शा0 मुरवारी, शासकीय माध्यमिक शाला धरवारा, प्राथमिक शाला कारोपानी, शासकीय माध्यमिक शाला पोंड़ी कला, शासकीय माध्यमिक शाला बम्हनी में भी कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

कन्हवारा क्षेत्र में 13 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को कन्हवारा क्षेत्र अंतर्गत 13 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इनमें प्रा0 स्वा0 के0 कन्हवारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पइाड़ी, इमलिया पंचायत भवन, गुलवारा पंचायत भवन, प्राथमिक शाला घंघरी खुर्द, जरवाही पंचायत भवन, बड़ेरा पंचायत भवन, पड़रिया पंचायत भवन, माध्यमिक शाला भवन बिस्तरा, जुहला पंचायत भवन, कया शाला भवन हीरापुर कौडि़या, प्राथमिक शाला भवन हिरवारा और पंचायत भवन खरखरी में वेक्सीन लगाई जायेगी।

रीठी क्षेत्र में 12 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को रीठी क्षेत्र अंतर्गत 12 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इन केन्द्रों में शासकीय कन्या मा0 शा0 रीठी, प्रा0 स्वा0 केन्द्र बिलहरी, उप स्वा0 केन्द्र बड़ागांव, उप स्वा0 केन्द्र इमलाज, उप स्वा0 केन्द्र हरद्वारा, पंचायत भवन देवरीकला, माध्यमिक शाला पिपरिया परौहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघरा, उप स्वास्थ्य केन्द्र उमरिया, माध्यमिक शाला देवगांव, माध्यमिक शाला बरजी और माध्यमिक में भी टीकाकरण किया जायेगा।

विजयराघवगढ़ क्षेत्र में 10 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को विजयराघवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 10 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इन केन्द्रों में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विजयराघवगढ, ए0 सी0 सी0 स्कूल कैमोर, कुंदरेही पंचायत भवन, शाला भवन पथरहटा, शाला भवन डीघी, गुहावल पंचायत भवन, देवराकला शाला भवन, चपना पंचायत भवन, बड़ारी पंचायत भवन, अमेहटा पंचायत भवन में कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

शनिवार, 19 जून 2021

नौकरी का झांसा दे अस्मत लूटने की फिराक में थे चार दरिंदे, बचकर थाने पहुंची युवती फिर हुआ ये -: कटनी

कटनी - जिले के NKJ थाना क्षेत्र में सरसवाही के जंगल मे चार दरिंदो से बचकर पीड़िता ने थाना कोतवाली जाकर रिपोर्ट करायी , पीड़िता के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया था।  जिसका नंबर याद नही है पर वह व्यक्ति अपना नाम महेन्द्र सोनी बताया और मोबाइल के टू कॉलर में जगत चौहान जग्गा डाकू सो कर रहा था । पीड़िता के द्वारा पूछा की तुम्हें मेरा मोबाइल नंबर किसने दिया तब उसने बताया कि किसी रानी बर्मन ने नंबर दिया हैं फिर उसी मोबाइल नंबर से तीन चार बार फोन आया और बोला की तुम्हें लेपटाप में घर बैठे काम करना है । पीड़िता द्वारा कहा गया कि मेरे पास लेपटाप नही है । तब उसने बोला कि तुम दुर्गा चौक आ जाओं में तुम्हें ऑफिस ले जाकर समझादूंगा तब मे अपनी स्कूटी से करीबन 8:00 बजे रात दुर्गाचौंक पहुंची पेट्रोल पंप के पास एक 6 फिट का व्यक्ति मिला जो सफेद सर्ट पहना था । जिसकी हुलिया चहरा गौरा हल्की दाढ़ी थी । जिसको देखने से पहचान लेंगी । तब उसने बोला चलों काम समझा देता हूँ । तब मेरी स्कूटी में वह व्यक्ति चला रहा था । और पीडिता को पीछे बैठाकर आगे ले जाते गया । तब मुझे लगा कि वह व्यक्ति दूर ले जा रहा है । पीड़िता द्वारा रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रूका और पीड़िता का विवों कंपनी का मोबाइल छीन लिया और बुरी नियत से पीड़िता का जबरजस्ती बाया हाथ पकड़ लिया तभी उसके तीनों दोस्त और आं गये जो लोग गलत गलत बोलने लगे और वह व्यक्ति पीड़िता के बाल पकड़कर धक्का दिया जिससे गिर गई तब चारो लोग मिलकर कहने लगे कि पत्थर पटक कर जॉन से खतम कर देगे कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क. 0 / 21354,392.506 ताहि 0 का कायम कर घटना स्थल थाना एन.के.जे.कटनी का पाये जाने से असल अपराध कायमी हेतु दिनांक 18.06.2021 को 0/21 की डायरी थाना एन के.जे.कटनी थाना एन.के.जे.कटनी में आरोपियों के विरूद्ध असल अपराध कं 0 324/21 धारा 354,392,506 ताहि 0 पंजी 0 कर विवेचना में लिया गया । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के मार्गदर्शन पर एक टीम गठित कर थाना प्रभारी विपिन सिंह थाना कुठला . थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे थाना प्रभारी कोतवाली विजय विश्वकर्मा थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार मिश्रा थाना एन.के.ज. एवं साईबर सेल के प्रभारी उप.निरी . नीरज दुबे के मार्गदर्शन पर मामले के विवेचक उप.निरी . अंकिता तिवारी सउनि दिनेश सिंह बघेल सउनि कप्तान सिंह हमराह आर 0 278 आरिफ हुसैन , आर 0 70 दीपक तिवारी एवं साईबर सेल के आर 0 प्रसांत सिंह की सहायता से आरोपी भानू प्रताप सिंह , जगत सिंह चौहान , शिवम तिवारी एवं सुमित चकवर्ती को तलब कर पूछताछ किया गया पूछताछ दौरान आरोपी भानू प्रताप सिंह पिता रामवीर सिंह उम्र 25 साल निवासी बरगवां थाना रंगनाथ नगर से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल एवं पीड़िता से छीना गया विवों कंपनी का मोबाइल कीमती 10000 रू 0 के कब्जे से जप्त से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं घटना के दौरान पीड़िता को कॉलिंग कर बुलाने में उपयोग में लाये गये मोबाइल को आरोपी जगत सिंह चौहान पिता विश्वजीत सिंह उम्र 21 साल निवासी जागृति कॉलोनी से जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा घटना को अंजाम देने में सम्मलित आरोपी शिवम तिवारी पिता कृष्णा तिवारी उम्र 21 साल निवासी शास्त्री कॉलोनी थाना कोतवाली सुमित पिता अनंतराम चकवर्ती उम्र 22 साल निवासी पियूष स्कूल पी ० एन ० टी कॉलोनी थाना एन.के.जे. को गिरफ्तार कर न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया । सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी विपिन सिंह थाना कुठला थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे ,थाना प्रभारी कोतवाली विजय विश्वकर्मा ,प्रभारी महेन्द्र कुमार मिश्रा थाना एन.के.जे. एवं साईबर सेल के प्रभारी उप.निरी . नीरज दुबे , विवेचक उप.निरी . अंकिता तिवारी , सउनि दिनेश सिंह बघेल सउनि कप्तान सिंह , प्र 0 आर 0 179 ताहिर , हमराह आर 0 278 आरिफ हुसैन आर 0 70 दीपक तिवारी एवं साईबर सेल के आर 0 प्रसांत सिंह आर 0 643 चन्द्रेश सिंह आर 0 546 अजय प्रताप सिह की सराहनीय भूमिका रही ।

गुरुवार, 17 जून 2021

मध्यप्रदेश में 6 माह में 8566 अपहृत हुई बालिकाएं ,प्रदेश में 700 थानों में महिला सहायता डैस्क संचालित

मध्यप्रदेश -:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध करने वालों को कड़ी सजा मिले, इसके लिए ऐसे प्रकरणों में न्यायालयों में शासन का पक्ष मजबूती से रखा जाए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में गत 6 महीनों में अपहृत 5205 बालिकाओं को उनके घर वापस पहुंचाया गया है, जो कि कुल अपहृत 8566 बालिकाओं का 60.8% है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक बालिका को ढूंढ़कर सही सलामत उसके घर पहुंचाया जाए।

मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में प्रदेश में महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध तथा घरेलू हिंसा के प्रकरणों में की गई कार्रवाई की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा आदि उपस्थित थे।

18 प्रकरणों में मृत्यु दंड की सजा यथावत

बताया गया कि प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के 18 प्रकरणों में न्यायालय द्वारा दी गई मृत्यु दंड की सजा को उच्च न्यायालय द्वारा यथावत रखा गया है। अब प्रकरण सर्वोच्च न्यायालय में हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि वहां प्रकरणों में शासन का पक्ष मजबूती से रखा जाए।

महिला पुलिस वॉलेंन्टियर योजना

केन्द्र सरकार द्वारा महिला पुलिस वॉलेंन्टियर योजना के संचालन के लिए प्रदेश के 02 जिलों मुरैना एवं विदिशा का चयन किया गया है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक गाँव, वार्ड में एक महिला पुलिस वॉलेंन्टियर बनाई जाएगी, जो महिलाओं के विरूद्ध अपराध के संबंध में कार्रवाई में सहायता करेगी। उसे 1000 रूपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

महिला अपराध शाखा का नाम अब महिला सुरक्षा शाखा

पुलिस की महिला अपराधा शाखा का नाम बदलकर महिला सुरक्षा शाखा किए जाने का निर्णय बैठक में लिया गया।

700 थानों में महिला डैस्क

प्रदेश के 700 थानों में महिलाओं की सहायता के लिए ऊर्जा महिला हेल्प डैस्क संचालित की जा रही हैं। इनके माध्यम से महिला अपराधों के प्रकरणों में महिलाओं को राहत एवं सहायता पहुंचाई जा रही है। घरेलू उत्पीड़न के प्रकरणों में आवश्यक काउंसलिंग भी की जा रही है।

रोजगार के लिए प्रतिमाह अभियान चलाएं

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अपराधों का एक कारण बेरोजगारी भी है। प्रदेश में प्रतिमाह हर जिले में रोजगार अभियान चलाया जाए, जिसके माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलवाया जाए।

पुलिस के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि पुलिस में रिक्त पड़े पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए। डीजीपी जौहरी ने बताया कि प्रदेश में पुलिस जवानों के 18 हजार पद रिक्त हैं, जिनकी भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।