कटनी -:पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा मादक पदार्थों एवं घरेलू हिंसा सम्बन्धी अपराधों में अंकुश लगाने के लिए "अपराध सूचना सेवा कटनी" अभियान चलाकर व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों से अनुरोध है कि कटनी जिला अंतर्गत जुआ-सट्टा, अवैध शराब, अन्य गैर कानूनी गतिविधियां संचालित होने एवं घरेलू हिंसा/महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की जानकारी तत्काल व्हाट्सएप नंबर (7587633268) पर सूचित करें, सूचना पर प्राथमिकता के आधार पर तत्काल कार्यवाही कराई जाएगी, साथ ही सूचनाकर्ता का नाम, पहचान पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।
गुरुवार, 10 जून 2021
मंगलवार, 8 जून 2021
प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएँगे , 22 हजार 627 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पुनः प्रारंभ -मुख्यमंत्री चौहान
मध्यप्रदेश -: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा रोजगार प्रभावित हुआ है। दूसरी लहर में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स, कर्मकार मंडल के श्रमिकों, किसानों के खाते में सहायता राशि डाली गई है। मध्य प्रदेश सरकार रोजगार के अधिक से अधिक अवसर बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्व-रोजगार योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत छोटे व्यवसायियों को बिना ब्याज का 10 हज़ार रुपए का ऋण सरकार अपनी गारंटी पर उपलब्ध कराती रहेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रदेश में 22 हजार 670 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जो रुक गई थी, उसे पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ तथा पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है।
सोमवार, 7 जून 2021
कृषकों को लाभान्वित करने के लिये कृतसंकल्पित शिवराज सरकार : कमल पटेल कृषि मंत्री
मध्यप्रदेश -:कृषि मंत्री ने समर्थन मूल्य पर मूँग की खरीदी के लिये मुख्यमंत्री का जताया आभार,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूँग की खरीदी करने पर प्रदेश के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि कृषकों की आय को दोगुना करने और कृषकों को हर तरह से लाभान्वित करने के लिये प्रदेश की शिवराज सरकार कृतसंकल्पित है।
मंत्री पटेल ने बताया है कि प्रदेश में 4.77 लाख हेक्टेयर में ग्रीष्मकालीन मूँग की फसल की बोवनी की गई है, जिससे 6.56 लाख मीट्रिक टन मूँग का उत्पादन होना संभावित है। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिये विभिन्न माध्यमों से भरपूर पानी उपलब्ध कराने के प्रयास किये गये, जिससे की बेहतर फसल उत्पादन हो सके। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सतत प्रयास करने के बाद प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूँग के उपार्जन की अनुमति भारत सरकार से प्राप्त हो गई है। उपार्जन के लिये भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड) को केन्द्रीय एजेंसी घोषित किया गया है। ग्रीष्मकालीन मूँग की खरीदी के लिये पंजीयन का कार्य 8 जून से प्रारंभ किया जा रहा है और 15 जून से मूँग की खरीदी प्रारंभ होगी।
शनिवार, 5 जून 2021
कुँए मे गिरे बैल को रेस्क्यू कर सफलता पूर्वक जीवित निकाला
कटनी-: कुठला थाना के अंतर्गत मित्तल नगर के पीछे खेत मे स्तिथ खुले कुँए मे बैल अचानक गिर गया जैसे ही गौ माता उपचार केंद्र की टीम को सूचना मिली उनकी पूरी टीम घटना स्थल पर पहुंच कर बैल को कुँए से निकालने जुट गये साथ मे नगर निगम को सूचना दी जो कि कुछ समय बाद नगर निगम कर्मचारी पहुचे जिसके बाद रस्सी एवं जेसीबी की मदद से निकालने मे बड़ी मस्कत की और सकुशलता पूर्वक निकाला कर और उपचार केंद्र के लिए भेजा हालांकि ये कुँए जिनमे सेफ्टी के कोई इंतजाम नही होते साथ ही इनके इर्दगिर्द कोई पट्टी भी न बने होने से आये दिन जानवर गिरते रहते है लोगो को चहिए की अगर कुँए का उपयोग हो तो उसके उसके इर्दगिर्द पट्टी बनवाकर उससे सेफ करना चाहिए जिससे किसी को हानि न हो।।
गौ रक्षकों ने बताया कि जिले कही भी पशुओ के साथ कोई भी समस्या आती है तो हमारी टीम को सूचना मिलते ही पहुच जाती है और हमारे द्वारा उपचार केंद्र लगभग 25 वर्षों सेवा दे रहे है जिसमे प्रशासन भी हमारा साथ देता है
निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग देकर मिशाल पेश कर रहे हैं कटनी के युवा रोहित और मोहित ,
कटनी -:दूर-दराज इलाकों में रहने वाले और गरीब तबके के होनहार छात्रों के लिए All Exam Place कें निर्देशक रोहित खेरा और मोहित खेरा (All Exam Place) ने बड़ी पहल की है. जो स्टूडेंट शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए नहीं जा सकते, उनको निशुल्क कोचिंग (Free Coaching) दिलाने की व्यवस्था कटनी कें उपनगरीय छेत्र माधव नगर कें दों युवकों रोहित और मोहित ने कर दी है.
वर्तमान समय में समाज सेवा करने की बात तो बहुत लोग करते होंगे लेकिन ऐसे कम ही लोग होंगे जो कि समाज सेवा की बात करने के साथ साथ तन, मन और धन से समाज सेवा में जुटे हुए हो। जी हां, इस बात को सही साबित कर दिखाया कटनी कें उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर के दो भाई रोहित खेरा मोहित खेरा नें ! रोहित खेरा और मोहित खेरा बताते हैं कि उनके पिताजी की सोच सेवा की थी, उनसे रोहित और मोहित ने भी प्रेरणा ली।
रोहित और मोहित यूं तो वर्तमान में इंदौर में कोचिंग संचालक हैं लेकिन समाज सेवा के लिए रोहित और मोहित खेरा All Exam Place नाम सें youtube चेनल बनाया है़ ! रोहित खेरा मोहित खेरा कें youtube चेनल पर लगभग 1 लाख छात्र youtube पर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं है जिनमे से लगभग 2000 से अधिक छात्र चयनित हो कर शासकीय विभागों में अपनी सेवाएं भी दे रहे हैंAll Exam Place चैनल के रोहित खेरा एवं मोहित खेरा द्वारा लगातार छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है की All Exam Place चैनल से जुड़ के वे भी सेवा के छेत्र में अपना योगदान दे सकते है!
चैंनल लिंक -:https://youtube.com/c/ALLEXAMPLACE
आल एग्जाम प्लेस youtube चेनल में पूर्ण रूप से निशुल्क पढ़ाया जाता है। यहां पर आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोंचिग मिलती है। रोहित खेरा एवं मोहित खेरा अपने पिता के द्वारा समाज सेवा की दी गई शिक्षा को नहीं भूले और अपने मिशन में जुट गए। उसके बाद से निशुल्क कोचिंग देना शुरू कर दिया है। यहां किसी वर्ग विशेष नहीं, सभी को निशुल्क कोचिंग देकर उनके भविष्य को बनाने का कार्य हो रहा है।
खास बात यह है कि यहां पर बच्चों को कोचिंग के दौरान करंट नोट्स के साथ-साथ पेपरलेस नोट्स भी मिलते हैं। यहां पर आने वाले बच्चों की माने तो अन्य कोचिंग इंस्टीट्यूटस की तरह यहां पर भी सभी विषयों की पढ़ाई होती है। यहां से निकलने वाले छात्र-छात्राओं को भी वे यही आग्रह करते हैं कि इसी तरह वे भी किसी को निशुल्क पढ़ाएं और आगे बढ़ाएं।
मिशन के निदेशक रोहित खेरा एवं मोहित खेरा कहते हैं- हम अपने पैरों पर खड़े हैं और दूसरों की इस तरह मदद कर सकते हैं। हमारे यहां से निकले हुए स्टूडेंट भी दूसरों की मदद कर रहे हैं। यहां कोई भेदभाव नहीं है।
पहले अपहरण फिर की बेहोश होने तक मारपीट अंत मे लूट, पुलिस ने 4 आरोपी को किया गिरफ्तार 2 अन्य फरार।
एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही एनकेजे पुलिस ने मामला दर्जकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से लूट गए 19 हजार कीमत का मोबाइल बरामद की गई है वही लूट में प्रयोग हुए बेल्ट, रॉड, चाकू समेत 2 गाड़ी जब्त कर ली गई है. एनकेजे पुलिस ने अपहरण, लूट जैसे संगीन मामले का खुलासा 24 घंटे के अंदर करके एक बार फिर अपने सक्रियता का लोहा मनवाया है जिससे खुश एसपी मयंक अवस्थी ने भी एनकेजे पुलिस को 5000 रुपए की राशि से पुरस्कृत किया है।
शुक्रवार, 4 जून 2021
उड़ीसा के गांजे खेप ले जाते 2 युवक गिरफ्तार, 3 लाख कीमती गांजा जीआरपी पुलिस ने किया जप्त
कटनी -: बात चाहे कटनी पुलिस की हो या जीआरपी पुलिस की कइयों बार उड़ीसा से आने वाले गांजे की बड़ी बड़ी खेपों पर कार्यवाही कर चुके है परन्तु आज तक मुख्य सरग़ना तक न तो पुलिस पहुंच सकी न ही जीआरपी, खैर आज भी कटनी जीआरपी ने उड़ीसा से अमरपाटन जा रही 18 किलो गांजे की खेप पकड़ अपनी वाहवाही लूट ली। और मीडिया कर्मियों को बताया की प्लेटफॉर्म 5 पर गांजे की 18 किलो की खेप लिए 2 आरोपी मिले है। जो सतना जिले के अमरपाटन के बताए जिनमे से एक तीरथ दहिया व दूसरा आरोपी राहुल कुमार है दोनो की उम्र 21 व 23 वर्ष है। जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया। आपको बता दे जिले में कटनी पुलिस से लेकर जीआरपी पुलिस ने कई क्विंटलों के करीब गांजा उड़ीसा से आने वाली ही जब्त की लेकिन इतना गांजा उगता कहाँ है और किसके संरक्षण में पूरा खेल चल रहा है इस पर आज तक किसी ने सवाल नही किये. ओर न ही कोई अधिकारी उनकी तह तक जाना चाहता। शायद कोई वहां तक पहुंच पाता तो कटनी जिले समेत मध्यप्रदेश के कई जिलो में फ़ैला अवैध मादकपदार्थो का काला कारोबार कब का दम तोड़ चुका होता।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|