मंगलवार, 13 अप्रैल 2021
प्रदेशभर के भाजपा कार्यालयों को छत्तीसगढ़ की तर्ज में बनाए कोविड सेंटर, राष्ट्रीय समन्वयक जिलाध्यक्ष NSUI अंशु मिश्रा ने की मांग।
पुलिस स्टाफ को वितरित किए गए फेस शील्ड, मास्क एवं सैनिटाइजर -: कैमोर
कटनी -: पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा जिले के थानों में कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे समस्त कर्मचारियों के लिए फेसशील्ड,मास्क और सेनीटाइजर थानों में भेजे गए हैं जिससे सभी अधिकारी कर्मचारी सुरक्षा के साथ मुस्तेदी से डयूटी कर सकते हैं । टीआई कैमोर अरविंद जैन ने थाना कैमोर में पदस्थ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को फेस शील्ड, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया साथ ही स्वयं की सुरक्षा करते हुए कोरोना संक्रमण काल में मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए । उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण काल में कैमोर पुलिस स्टाफ टीआई अरविंद जैन के नेतृत्व में मुस्तैदी से अपने मोर्चे पर डटा हुआ है , जहां एक ओर सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है ,दूसरी ओर जरूरतमंदो के घर पहुंचकर मदद भी किए जाने के प्रसंग सामने आए हैं. प्रभारी सीएमओ नगर परिषद कैमोर पृथ्वीराज सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद के कर्मचारी गण और ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों के द्वारा भी रोजाना अपनी सेवाएं संपूर्ण थाना क्षेत्र में दी जा रही हैं।
भारी मात्रा में जप्तशुदा मादक गांजा एवं स्मैक का एसीसी कैमोर प्लांट में किया गया विनष्टीकरण
कटनी -: आज उच्चस्तरीय ड्रग विनस्टिकरण समिति जबलपुर जोन एवं ड्रग विनष्टिकरण समिति छिंदवाड़ा रेंज एवं जबलपुर रेंज के द्वारा समिति के अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन भगवत सिंह चैहान, सदस्य पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ,पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा विवेक अग्रवाल (प्रभारी उमनि रेंज छिंदवाडा), पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक एवं पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर विपुल श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कटनी की उपस्थिति में कटनी स्थित एसीसी कैमोर प्लांट में मादक पदार्थ के विनष्टिकरण की कार्यवाही संपादित की गई।
उक्त कार्यवाही में जबलपुर जोन के पांचो जिले के कुल कुल 191 प्रकरणों में जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं स्मैक के विनष्टिकरण की कार्रवाई की गई जिसमें माननीय न्यायालय के नाजरात में रखे 62 प्रकरणों का जप्तशुदा मादक पदार्थ का भी विनष्टिकरण किया गया। इनमें 156 प्रकरणों में 3202.040 किलोग्राम गांजा, 33 प्रकरणों में 1 किलो 737 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक एवं दो प्रकरणों में 116 गांजे के पौधे का विनष्टीकरण किया गया। जिला जबलपुर के कुल 119 प्रकरण मे 573 किलोग्राम गांजा एंव 11 प्रकरण में 1 किलो 482 ग्राम स्मैक, जिला कटनी के 15 प्रकरण में 124 किलोग्राम गांजा, 03 प्रकरण में 4 ग्राम स्मैक, जिला सिवनी 4 प्रकरण में 2193 किलो 320 ग्राम गांजा एवं 02 प्रकरणों मे जप्तषुदा 116 गांजे के पौधे, जिला छिंदवाडा का 13 प्रकरण में 116 किलों 320 ग्राम गांजा, जिला नरसिंहपुर के 5 प्रकरण में 4 किलो 900 ग्राम गांजा एवं 19 प्रकरण मे 251 ग्राम स्मैक का विनष्टिकरण किया गया।
अब आमजन को एक क्लिक पर मिलेगी बेड्स उपलब्धता की जानकारी , क्यू.आर.कोड से भी ले सकेंगे जानकारी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये 'मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क'', 'किल-कोरोना-2'' अभियान की गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड-19 से जुड़ी अफवाहों से सावधान रहें, अफवाहों पर विश्वास न करें और न ही अफवाह फैलाएँ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना उपचार एवं व्यवस्थाओं को लेकर प्रतिदिन जिलेवार समीक्षा की जा रही है। प्रत्येक जिले में क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप और समाज के प्रतिनिधियों से संवाद कर व्यवस्थाएँ बनाने का काम किया जा रहा है। सभी जिलों में आवश्यकतानुसार दवाओं, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की पूर्ति की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वॉलेंटियर्स के साथ आम नागरिक भी कोरोना नियंत्रण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। कोरोना गाइड-लाइन का पालन करते हुए दो गज की दूरी बनाये रखें, चेहरे पर मास्क जरूर लगायें, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें। इन सावधानियों से कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल तक चलने वाले टीका उत्सव में लक्षित समूह के नागरिक स्व-प्रेरणा से वैक्सीनेशन करवायें।
सोमवार, 12 अप्रैल 2021
आई.पी.एल. का सट्टा खिलाते 3 सटोरिये पकड़े गये,1 लैपटाप, 1 टीव्ही, 12 मोबाइल, एंव नगदी 1250 रूपये 2 रजिस्टर जिसमें लाखों का हिसाब लिखा है जप्त
जबलपुर -: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल, के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना गोहलपुर की टीम को 3 सटोरियों को किक्रेट का सट्टा लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के. गौतम ने बताया कि दिनांक 11-4-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सूजीपुरा मौहल्ला में पंकज मल्लाह अपने घर मे आईपीएल के मैच में रनों पर हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा लिख रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पंकज मल्लाह के किराये के मकान में दबिश दी गयीं जहा कमरे के अंदर से टेलीविजन चलने एंव मैच पर सट्टा लिखने की आवाज आयी कमरे का गेट खोलकर देखा तो 3 व्यक्ति कमरे में बैठकर टीव्ही पर आईपीएल टूर्नामेण्ट का सनराईजर हैदराबाद एवं कोलकाता नाईड राइडर का मैच लाईव देख रहे थे तथा मोबाइल फोन पर ग्राहकों से मैच के रनों पर दाव लगवाकर 02 रजिस्टर एवं 1 लेपटाॅप मे हिसाब मेन्टेन कर रहे थे, मोबाइल फोन, रजिस्टर एवं अन्य सामान रखा हुआ था तीनों नेे नाम पता पूछने पर अपना नाम पंकज मल्लाह उम्र 22 वर्ष निवासी सूजी मौहल्ला स्कूल के सामने गोहलपुर, राहुल सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी हरदौल मंदिर के पीछे छोटा फुहारा गोहलपुर, आकाश सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी हरदौल मंदिर के पीछे बढ़ई मौहल्ला गोहलपुर बताते हुये रनों पर दांव लगवाकर क्रिकेंट का सट्टा खिलवाना स्वीकार किया आरोपियों द्वारा मैच के रनों पर दाव लगवाकर अवैध लाभ अर्जित करना पाये जाने से आरोपियों से एक फिलिप्स कम्पनी की बाक्स वाली टीव्ही मय रिमोट , लिनेवो कम्पनी का लेपटाॅप जिसमे चार्जिंग एडाप्टर एव माउस लगा है, 2 रजिस्टर जिसमें लाखों का हिसाब लिखा है, 4 वीवो कम्पनी के मोबाइल, 2 सेमसंग कम्पनी के मोबाइल, 1 एमआई कम्पनी का मोबाइल, ,2 इंटेक्स कम्पनी के कीपेड मोबाइल, 2 सेल्लेसर कम्पनी के कीपेड मोबाइल, 1 आईटेल कम्पनी का कीपेड मोबाइल, 2 चार्जर एंव नगदी 1250 रूपये जप्त करते हुये धारा 3/4, 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। उप निरीक्षक मयंक सिंह , प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र, आशीष असाटी, अंदेश , अंकुुर, मनीष की सराहनीय भूमिका रही।
जिले में कोरोना का कोहराम, 175 पॉजिटिव तो 3 की हुई मौत सिविल सर्जन यशवंत वर्मा ने बताया -: देखे वीडियो
जिला चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध ,सिविल सर्जन ने दी जानकारी
11 अप्रैल को आईसीयू में भर्ती 3 गंभीर रोगियों का दुखद निधन हो गया है। तीनों रोगी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। इनमें से एक रोगी का पिछले कुछ दिनों से घर पर ही उपचार चल रहा था। जबकि शेष 2 रोगी एक दिन पूर्व ही जिला चिकित्सालय में भर्ती हुये थे। उनकी कल रात ही कोविड-19 ग्रस्त होने की पुष्टि हुई थी। सभी को पूर्ण उपचार दिया गया। एक रोगी को रेमडेसीविर इंजेक्शन व वेन्टीलेटर सुविधा भी दी गई थी।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। नवनिर्मित आईसीयू में केन्द्रीयकृत ऑक्सीजन प्रणाली से ऑक्सीजन दी जाती है। इसकी सतत् मॉनीटरिंग की जाती है। इस भ्रम का निवारण आवश्यक है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण रोगियों की मृत्यु हुई होगी। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन मेनीफोल्ड रुम के माध्यम से प्रदाय होती है व चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन के बड़े व छोटे सिलेण्डर उपलब्ध हैं। जिनकी रिफलिंग प्रतिदिन होती है। रोगियों को असुविधा से बचाने के लिये विद्युत अवरोध की दशा में जनरेटर भी उपलब्ध कराया गया है।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|