सोमवार, 12 अप्रैल 2021
जिले में कोरोना का कोहराम, 175 पॉजिटिव तो 3 की हुई मौत सिविल सर्जन यशवंत वर्मा ने बताया -: देखे वीडियो
जिला चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध ,सिविल सर्जन ने दी जानकारी
11 अप्रैल को आईसीयू में भर्ती 3 गंभीर रोगियों का दुखद निधन हो गया है। तीनों रोगी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। इनमें से एक रोगी का पिछले कुछ दिनों से घर पर ही उपचार चल रहा था। जबकि शेष 2 रोगी एक दिन पूर्व ही जिला चिकित्सालय में भर्ती हुये थे। उनकी कल रात ही कोविड-19 ग्रस्त होने की पुष्टि हुई थी। सभी को पूर्ण उपचार दिया गया। एक रोगी को रेमडेसीविर इंजेक्शन व वेन्टीलेटर सुविधा भी दी गई थी।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। नवनिर्मित आईसीयू में केन्द्रीयकृत ऑक्सीजन प्रणाली से ऑक्सीजन दी जाती है। इसकी सतत् मॉनीटरिंग की जाती है। इस भ्रम का निवारण आवश्यक है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण रोगियों की मृत्यु हुई होगी। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन मेनीफोल्ड रुम के माध्यम से प्रदाय होती है व चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन के बड़े व छोटे सिलेण्डर उपलब्ध हैं। जिनकी रिफलिंग प्रतिदिन होती है। रोगियों को असुविधा से बचाने के लिये विद्युत अवरोध की दशा में जनरेटर भी उपलब्ध कराया गया है।
रविवार, 11 अप्रैल 2021
एसपी ने विजिट कर किया विभिन्न क्षेत्रों के चैकपोस्टों का निरीक्षण , फील्ड पर तैनात पुलिस के अमले को लगाये बैच, किया प्रोत्साहित
कटनी -: जिले में लॉकडाउन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये प्रशासनिक स्तर पर फील्ड पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में तैनात संयुक्त दलों द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर कोरोना संक्रमण को रोकने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के तहत शहर के नगर निगम सीमा क्षेत्रों के प्रवेश मार्गों पर भी चैकपोस्ट स्थापित किये गये हैं। जिनके माध्यम से शहर में प्रवेश करने वालों की थर्मल स्केनिंग, सैनीटाईजेशन व मॉनीटरिंग कर अनावश्यक आवागमन करने वालों को भी रोका जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न स्थानों पर चैकपोस्ट स्थापित किये गये हैं। शनिवार को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने निरीक्षण कर इन चैकपोस्ट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पान उमरिया, स्लीमनाबाद सहित शहरी क्षेत्रों में बनाए गए चैकपोस्टों का निरीक्षण किया और चैकपोस्टों में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मिशन चौक पहुंचकर वहां पर भी पुलिस के अमले द्वारा की जा रही गतिविधियों का जायजा लिया। ंइस दौरान उन्होने ड्यूटी पर तैनात अमले से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। साथ ही उन्हें कोरोना वॉरियर्स का बैच लगाकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम बलवीर रमन, सीएसपी शशिकांत शुक्ला भी मौजूद रहे। एसडीएम और सीएसपी द्वारा भी कोरोना वॉरियर को कोरोना वॉरियर बैच लगाकर उत्साहवर्धन किया गया।
शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर स्थापित किये गये चैकपोस्ट
जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 17 अप्रेल की प्रातः 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इस अवधि में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने दलों के अधिकारियों को जारी निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। वहीं शहर के सभी प्रवेश मार्गों में भी चैकपोस्ट स्थापित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये भी निर्देशित किया गया है। इन्ही निर्देशों के परिपालन में नगर निगम सीमा क्षेत्र अन्तर्गत समस्त थाना क्षेत्रों में चैकपोस्ट भी स्थापित किये गये हैं। इन चैकपोस्ट में पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य एवं नगर निगम तथा अन्य विभागों के अमले को तैनात किया गया है।
नगर निगम अन्तर्गत थाना क्षेत्रों में स्थापित किये गये इन चैकपोस्ट के माध्यम से शहर में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही एक शहर से दूसरे शहर आवागमन करने वाले व्यक्तियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग से जांच कर, जानकारी लेकर ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही कोविड-19 को लेकर लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी इन चैकपोस्ट से निकलने वालों पर सतत् रुप से निगरानी रखने का कार्य किया जा रहा है।
टीका उत्सव के तहत 12 अप्रैल को जिले के 81 केन्द्रों पर लगेगा कोविड-19 का टीका , 45 साल से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को लगाई जाएगी वैक्सीन
कटनी - कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का 01 अप्रैल से टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। पूर्व में 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के लोगों को गंभीर बीमारी होने के चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती थी, जिसे वर्तमान में समाप्त कर दिया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकता है। टीका उत्सव के तहत 11 अप्रैल को जिले में शासकीय एवं निजी क्षेत्र की 81 स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। जबकि निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में 250 रूपए में यह वैक्सीन लगवाई जा सकती है।
कटनी श्हारी क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
कटनी शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी देते हुये जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कटनी अर्बन क्षेत्र में अंजुमन स्कूल परिसर, अर्बन पीएचसी प्रेम नगर, अर्बन पीएचसी लखेरा, रेल्वे हॉस्पिटल, एमजीएम हॉस्पिटल, चाण्डक हॉस्पिटल, धर्मलोक हॉस्पिटल और बाबा माधवशाह हॉस्पिटल में टीकाकरण होगा।
बड़वारा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बड़वारा क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा, एसएचसी नन्हवारा सेझा, एसएचसी देवरी, एसएचसी परसेल एसएचसी भुड़सा, पीएचसी बसाड़ी, एसएचसी खरखेटा और एसएचसी मझगवां में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य होगा।
बहोरीबंद क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बहोरीबंद क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद, पीएचसी स्लीमनाबाद, पीएचसी बाकल, पीएचसी तेवरी, पीएचसी बचैया, एसएचसी निमास, एसएचसी चरगवां, एसएचसी इमलिया, एसएचसी सिंहुड़ी, एसएचसी मोहनिया, एसएचसी पाटन मोहतरा में 12 अप्रैल को कोविड-19 का टीकाकरण होगा।
ढीमरखेड़ा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि ढीमरखेड़ा क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान, पीएचसी ढीमरखेड़ा, पीएचसी कछारगांव, पीएचसी खमतरा, पीएचसी सिलौंडड़ी, एसएचसी इटवा, एसएचसी महनेर, एसएचसी भानपुरकला, एसएचसी कनौजा, एसएचसी इमलिया, एसएचसी बिहरिया, एचएचसी शुक्ल पिपरिया, एसएचसी कटरिया, एसएचसी झिन्ना पिपरिया, एसएचसी गौरा, एसएचसी अतरसूमा, एसएचसी मुरवारी, एसएचसी गनियारी और एसएचसी झिर्री में 12 अप्रैल को कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया जायेगा।
कन्हवारा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कन्हवारा क्षेत्र अन्तर्गत पीएचसी कन्हवारा, सीएचसी पहाड़ी, पीएचसी देवरी हटाई, एसएचसी जुहला, पीएससी सरसवाही, एसएचसी हरदुआ, पीएससी बडेरा, एसएचसी बडखेरा, एसएचसी पिपरौंध, एसएचसी हिरवारा, एसएचसी गुलवारा, एसएचसी कौडि़या में 12 अप्रैल को को कोविड-19 का वेक्सीन लगाया जायेगा।
रीठी क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि रीठी क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी, पीएचसी बिलहरी, पीएचसी बड़गांव, एसएचसी अमगवां, एसएचसी देवगांव, एसएचसी इमलाज और एसएचसी निटर्रा में 12 अप्रैल को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा।
बरही क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बरही क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही, एसएचसी बिचपुरा, एसएचसी सलैया सिहोरा, एसएचसी जगुआ, एसएचसी नदावन और एसएचसी कुठिया महंगवां में 12 अप्रैल को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जायेगी।
विजयराघवगढ़ क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि विजयराघवगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत सिविल हॉस्पिटल विजयराघवगढ़, पीएचसी कैमोर, पीएचसी सिनगौड़ी, एसएचसी भैंसवाही, एसएचसी कारीतलाई, एसएचसी हन्तला, एसएचसी बनजारी, एसएचसी देवराकला, एसएचसी गैरतलाई और एसएचसी कांटी में कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा।
शनिवार, 10 अप्रैल 2021
मैं अपने परिवार के लिए कोरोना लेने आया हूँ आप भी देखे अनोखी सजा का वीडियो ।
जिले में कोरोना कर्फ्यू का व्यापक असर,कलेक्टर एवं एसपी कर रहे हैं सतत् मॉनीटरिंग,कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराने के आदेश
कटनी - कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से गृह विभाग के निर्देशों के तहत जिले में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। यह कोरोना कर्फ्यू 17 अप्रैल की प्रातः 6 बजे तक प्रभावशील रहेगा। सम्पूर्ण जिले में कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी असर शनिवार को देखने को मिला। प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार अनुमति प्राप्त गतिविधियों का ही संचालन जिले में हुआ।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी पुलिस प्रशासन की टीम के द्वारा की गई। सम्पूर्ण जिले में समस्त थाना क्षेत्रों में अलग-अलग चैक पॉईन्ट बनाकर अनावश्यक घूमने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी पुलिस की टीम कर रही है।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा सतत् रुप से लॉकडाउन की गतिविधियों की मॉनीटरिंग की जा रही है। साथ ही आवश्यकता अनुसार अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने पुलिस की टीम को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि अनावश्यक सड़क पर घूमने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें। प्रारंभिक तौर पर प्रतीकात्मक रुप से ही सही कोविड-19 चलित जेल में उन्हें रखा जाये। साथ ही आवश्यकता अनुरुप विधिसम्मत कार्यवाही भी पुलिस की टीम करे।
जिले में सुबह से ही सभी आरआर टीम प्रभावी लॉकडाउन के लिये सक्रिय रहीं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीएम रोहित सिसोनिया, एसडीएम बलबीर रमन, एसडीएम प्रिया चन्द्रावत, सीएसपी शशिकांत शुक्ला सहित समस्त तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में सतत् भ्रमण किया। साथ ही लॉकडाउन को लेकर आवश्यक कार्यवाही भी उनके द्वारा की गई। इस दौरान अनावश्यक व अकारण घूमने वालों पर संयुक्त दलों द्वारा कार्यवाही भी की गई।
नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने सुबह से ही निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे के नेतृत्व में अपने-अपने मोर्चे संभाले। शहर की साफ-सफाई, सैनीटाईजेशन, सब्जी मंण्डी की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था को लेकर नगर निगम का अमला व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने फील्ड पर सक्रिय रहा।
शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर स्थापित किये गये चैकपोस्ट, अन्य शहरों व स्थानों से नगर निगम सीमा में प्रवेश करने वालों पर की जा रही निगरानी
कटनी - जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 17 अप्रेल की प्रातः 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इस अवधि में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने दलों के अधिकारियों को जारी निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। वहीं शहर के सभी प्रवेश मार्गों में भी चैकपोस्ट स्थापित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये भी निर्देशित किया गया है। इन्ही निर्देशों के परिपालन में नगर निगम सीमा क्षेत्र अन्तर्गत समस्त थाना क्षेत्रों में चैकपोस्ट भी स्थापित किये गये हैं। इन चैकपोस्ट में पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य एवं नगर निगम के अमले को तैनात किया गया है।
नगर निगम अन्तर्गत थाना क्षेत्रों में स्थापित किये गये इन चैकपोस्ट के माध्यम से शहर में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही एक शहर से दूसरे शहर आवागमन करने वाले व्यक्तियों की भी जानकारी लेकर ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही कोविड-19 को लेकर लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी इन चैकपोस्ट से निकलने वालों पर सतत् रुप से निगरानी रखने का कार्य किया जा रहा है।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|