छिंदवाड़ा -: जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न, संपूर्ण जिले में 8 अप्रैल की रात्रि 8 बजे से 16 अप्रैल को प्रात: 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन का लिया निर्छिदवाड़ा -: जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के दृष्टिगत संक्रमण की रोकथाम के लिये आवश्यक कार्यवाहियों की आवश्यकता को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से संपूर्ण छिन्दवाड़ा जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में 8 अप्रैल की रात्रि 8 बजे से 16 अप्रैल 2021 को प्रात: 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया। बैठक में कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान सहयोग प्रदान करें जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके । उन्होंने कहा कि आम जन को अत्यावश्यक सामग्री की उपलब्धता पथ विक्रेता/हाथ ठेला संचालकों के माध्यम से सुनिश्चित की जायेगी । लोगों की सहायता के लिये हेल्प लाईन नंबर जारी कर उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा ताकि लोग आवश्यक सहायता प्राप्त कर सके । बैठक में विवेक साहू, आशुतोष डागा व समिति के सभी अशासकीय सदस्य और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर रानी बाटड, एस.डी.एम. सौंसर कुमार सत्यम, छिन्दवाड़ा अतुल सिंह व चौरई ओ.पी.सनोडिया, डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की, नगर पुलिस अधीक्षक शैलजा पटवा, डी.एस.पी. यातायात सुदेश सिंह, तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला, नगर निगम के सहायक आयुक्त आर.एस.बाथम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया व सिविल सर्जन डॉ. पी.गोगिया सहित समिति के सभी शासकीय सदस्य उपस्थित थे।
गुरुवार, 8 अप्रैल 2021
बुधवार, 7 अप्रैल 2021
कोविड-19 नियमों की अवहेलना करने पर होटल संचालक पर दर्ज हुई एफ आई आर , पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कोविड़ 19 से बचाव के लिए नाईट कर्फ्यू के आदेशों का अनुशासन के साथ पालन करने जनता की अपील -: देखे वीडियो
कटनी -: जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कटनी प्रियंक मिश्रा द्वारा दिनांक 02.04. 2021 को धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत संपूर्ण जिले में आगामी आदेश तक कोविड-19 के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं । जिसमें जिले की दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को रस्सी के माध्यम से अथवा चूने के गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराया जाना साथ ही दुकान या प्रतिष्ठान में आने वाले ग्राहकों एवं दुकानदार द्वारा मास्क अनिवार्य रूप से इस्तेमाल सुनिश्चित कराए जाने हेतु आदेशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को कोविड-19 के तहत जारी नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर एसडीएम विजयराघवगढ़ प्रिया चंद्रावत, टीआई कैमोर अरविंद जैन, तहसीलदार विजयराघवगढ़ जितेंद्र पटेल एवं प्रभारी सीएमओ पृथ्वीराज सिंह के द्वारा संयुक्त दल बनाया जाकर आज कैमोर क्षेत्र में व्यापारिक प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जांच के दौरान कैमोर में मुस्सी होटल में कोविड-19 के तहत जारी के नियमों की खुली अवहेलना करते हुए होटल संचालक को पाया गया। होटल के सामने सोशल डिस्टेंसिंग हेतु ना तो गोल घेरे बनाए गए, ना ही मास्क लगाए गए , साथ ही होटल में ग्राहकों को बैठाकर भोजन अथवा नाश्ता कराया जा रहा था , उक्त अनियमित ताओं को देखते हुए तत्काल उक्त होटल को आगामी आदेश तक के लिए सील बंद कराया गया, साथ ही होटल संचालक अंकित गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता उम्र 30 साल निवासी लाल नगर के विरुद्ध थाना कैमोर में अपराध क्रमांक 148 / 21 धारा 188 भारतीय दंड विधान के तहत एफ आई आर दर्ज कराया जाकर होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही कैमोर के लकी रेस्टोरेंट में भी अनियमितता पाए जाने से उसको अग्रिम आदेश तक के लिए सील बंद किया गया है। उक्त कार्यवाही के द्वारा यह संदेश दिया जा रहा है कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान अपना सहयोग प्रदान करें और धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जारी गाइडलाइन का नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें अन्यथा आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
कोविड़ 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब से नाईट कर्फ्यू के साथ बना अस्थाई जेल,अगर आप भी है कटनी से तो जरूर सुने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की बाते...
कटनी -: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा ने कोविड-19 के बढ़ते हुये संक्रमण के तहत जारी गृह विभाग के दिशा-निर्देशों और बुधवार को आयोजित डिस्ट्रिक्ट क्राईसिस मैनेजमेन्ट की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार नवीन प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। जिला कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा द्वारा इस संबंध में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत नवीन प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। जिले में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में चार और नये प्रतिबंध जोड़े गये हैं। यह आदेश आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत बुधवार 7 अप्रैल से नगर निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत रात्रि 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावशील रहेगा। रात्रिकालीन कर्फ्यू मे केवल अत्यावश्यक सेवा (मेडिकल एवं रेलवे में लगे अधिकारी/कर्मचारी सहित) में लगे शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को पहचान पत्र होने पर प्रतिबंध से छूट रहेगी, पहचान पत्र न होने पर कार्यावाही की जायेगी।
इसके साथ ही थाना कुठला क्षेत्र के अंतर्गत थोक सब्जी मार्केट को ट्रांसपोर्ट नगर में, बिलैया तलैया सब्जी मार्केट को फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में, थाना माधवनगर अंतर्गत सब्जी मार्केट को उत्कृष्ट विद्यालय के सामने ग्राउण्ड में, हाउसिंग बोर्ड ग्राउण्ड तथा थाना एन. के. जे. अंतर्गत तिलक कॉलेज के पीछे पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क/फेस कवर का पालन सुनिश्चित करते हुये अस्थाई रूप से शिफ्ट करने के आदेश भी जारी किये गये हैं।
नवीन आदेश के तहत इंसीडेंट कमाण्डर को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान अगर यह समाधान हो जाये कि किसी क्षेत्र विशेष में आमजन द्वारा धारा 144 के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा हैं, तो ऐसी स्थिति में वे उस मार्केट को बंद करने का निर्णय ले सकते है।
इसके साथ ही नवीन प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धारा 144 के आदेश का उल्लंघन करने एवं मास्क इस्तेमाल न करने वाले व्यक्तियों के लिये के. सी. एस. स्कूल को ओपन जेल घोषित किया गया है। उल्लंघन करने वालों को प्रतिकात्मक रुप से ओपन जेल में रखा जायेगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं इंसीडेंट कमांडर कटनी धारा 144 का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे तथा अपने स्तर सेे दल गठित कर सतत निगरानी रखेंगे। साथ ही आदेश का पालन न करने पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित करेंगे। इस नवीन आदेश में पूर्व में जारी आदेश को यथावत् रखा गया है।
इस आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 2005 की धारा 51 से धारा 60 के तहत यथास्थिति दाण्डिक एवं अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
लालची सास ससुर ने पार की सारी हदें, दहेज के लिए बहु को निर्वस्त्र कर पीटते हुए पूरे गांव घुमाया, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस आई एक्शन मोड़ पर ।।
भुवनेश्वर -: ओडिशा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां दहेज नहीं मिलने पर सास-ससुर ने अपनी बहु को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया और लाठी डंडे से पीटा। मामला ओडिशा के केंद्रपारा जिले के कोरुक गांव का है। कथित तौर पर पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, महिला के चाचा ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामले में जांच शुरू की गई है। निकिराई पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर काबुली बारिक के अनुसार, कोरुक गांव में कुछ स्थानीय लोगों ने महिला को बचाने के लिए हस्तक्षेप करने की कोशिश की, जिसे दहेज नहीं मिलने के बाद प्रताड़ित किया गया।
इंस्पेक्टर काबुली बारिक ने बताया, महिला का बयान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वालों की भी तलाश की जा रही है। उसके ससुराल वाले गांव से भाग गए हैं और उनकी तलाश जारी है, जिसके लिए एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है।
मंगलवार, 6 अप्रैल 2021
उपपुलिस अधीक्षक स्तर के 40 अधिकारियों के तबादले, कटनी SDOP स्लिमीनाबाद होगी मोनिका तिवारी
भोपाल -: उपपुलिस अधीक्षक स्तर के 40 अधिकारियों के तबादले, कटनी SDOP स्लिमीनाबाद होगी मोनिका तिवारी सहित 40 अधिकारियों को प्रदेश में यहाँ से वहां हुआ स्थानांतरण -
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने की ट्रैफिक वार्डन्स के कार्यो की सराहना, दिया प्रशस्ति पत्र ।
कटनी- शहर की यातायात व्यवस्था में यातायात पुलिस के साथ अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ट्रैफिक वार्डन्स का कटनी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने प्रमाण पत्र देकर मनोबल बढ़ाया। बता दें कि शहर के पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था पर विशेष रुचि दिखाते हुए शुरू से ही प्रयास किये जाते रहे है उनके इन्ही प्रयासों में से एक ट्रैफिक वार्डन्स है जो कड़ी धूप में भी यातायात पुलिस के साथ लगातार कार्य कर रहे है। एक और पूरे शहर में ट्रैफिक वार्डन्स के कार्यो की चर्चाएं आम हो चुकी है वही दूसरी और कटनी कलेक्टर ने भी ट्रैफिक वार्डन के कार्यो से प्रभावित होकर उनके कार्यो की सराहना कर चुके है। यातायात विभाग के वार्डन्स के अच्छे कार्यो को देखते हुए ही कटनी पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर वार्डन्स को सम्मानित किया। सम्मान पाने वाले वार्डन्स में स्म्रति तिवारी, अंकिता रैदास,सविता रैदास, विकास तिवारी, रोहित करियार, रामकृपाल चौधरी रहे। सम्मान कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी विनोद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।।
आग की आगोश में किसानों की साल भर की मेहनत ,यहाँ लगी कई एकड़ फसल जलकर खाक -: देखे वीडियो
कटनी -: जिले भर में कुछ माह के अंदर सैकड़ो नही बल्कि हजारो एकड़ों में देखते ही देखते किसानों की फसलें आग के आगोश में समा गई और प्रशासन कहता है कि हमने पूरी तैयारी कर रखी है कि ऐसे मामले दोहराये न जाय । लेकिन धरातल में तो सिर्फ कागजी कार्यवाही तक ही सीमित रह जाती है। अब अभी ही देखिए आगजनी की खबरे कई जगह से आती है और फायरब्रिगेड गाड़िया सिर्फ गिनी चुनी हैं जिले में जिससे मुमकिन ही नही इन घटनाओं के दोहराव को रोका जा सके।
मामला है बड़वारा जनपद क्षेत्र के निगहरा ग्राम का जहां आज कई एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई है जिसे बुझाने के लिए सिर्फ एक फायरब्रिगेड पहुँची जिससे मुमकिन ही नही थी कि आसानी से फसल को बचाया जा सकता हालांकि ग्रामीणों ने भी फायरब्रिगेड के साथ साथ आग बुझाने में मेहनत की जिससे कुछ हद तक फसल को बचाया जा सके ।
कर्ज लेकर कर रहे खेती
ग्रामीणों ने बताया कि कई किसान तो सिर्फ कर्ज के भरोसे ही खेती कर पाते हैं अगर उनकी फसल जलकर खाक हुई तो वो तो जान ही दे देंगे। क्योंकि उनके पास कर्ज वापसी का कोई और रास्ता नही बचता। साल भर खेतो में मेहनत करते हैं जिसे परिवार का भरण पोषण सहित कर्ज वापसी भी करना होता है जिससे दोवारा उन्हें किसानी के लिए उधार मिल सके । मगर ऐसी आगजनी घटनाओं से सहम जाते हैं लोग की आखिर कैसे इन घटनाओ पर विराम लगेगा।
खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी। जल्द ही आग पर काबू पा लेंगे ऐसा ग्रामीणों का कहना है।।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|