कटनी- शहर की यातायात व्यवस्था में यातायात पुलिस के साथ अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ट्रैफिक वार्डन्स का कटनी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने प्रमाण पत्र देकर मनोबल बढ़ाया। बता दें कि शहर के पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था पर विशेष रुचि दिखाते हुए शुरू से ही प्रयास किये जाते रहे है उनके इन्ही प्रयासों में से एक ट्रैफिक वार्डन्स है जो कड़ी धूप में भी यातायात पुलिस के साथ लगातार कार्य कर रहे है। एक और पूरे शहर में ट्रैफिक वार्डन्स के कार्यो की चर्चाएं आम हो चुकी है वही दूसरी और कटनी कलेक्टर ने भी ट्रैफिक वार्डन के कार्यो से प्रभावित होकर उनके कार्यो की सराहना कर चुके है। यातायात विभाग के वार्डन्स के अच्छे कार्यो को देखते हुए ही कटनी पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर वार्डन्स को सम्मानित किया। सम्मान पाने वाले वार्डन्स में स्म्रति तिवारी, अंकिता रैदास,सविता रैदास, विकास तिवारी, रोहित करियार, रामकृपाल चौधरी रहे। सम्मान कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी विनोद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।।
मंगलवार, 6 अप्रैल 2021
आग की आगोश में किसानों की साल भर की मेहनत ,यहाँ लगी कई एकड़ फसल जलकर खाक -: देखे वीडियो
कटनी -: जिले भर में कुछ माह के अंदर सैकड़ो नही बल्कि हजारो एकड़ों में देखते ही देखते किसानों की फसलें आग के आगोश में समा गई और प्रशासन कहता है कि हमने पूरी तैयारी कर रखी है कि ऐसे मामले दोहराये न जाय । लेकिन धरातल में तो सिर्फ कागजी कार्यवाही तक ही सीमित रह जाती है। अब अभी ही देखिए आगजनी की खबरे कई जगह से आती है और फायरब्रिगेड गाड़िया सिर्फ गिनी चुनी हैं जिले में जिससे मुमकिन ही नही इन घटनाओं के दोहराव को रोका जा सके।
मामला है बड़वारा जनपद क्षेत्र के निगहरा ग्राम का जहां आज कई एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई है जिसे बुझाने के लिए सिर्फ एक फायरब्रिगेड पहुँची जिससे मुमकिन ही नही थी कि आसानी से फसल को बचाया जा सकता हालांकि ग्रामीणों ने भी फायरब्रिगेड के साथ साथ आग बुझाने में मेहनत की जिससे कुछ हद तक फसल को बचाया जा सके ।
कर्ज लेकर कर रहे खेती
ग्रामीणों ने बताया कि कई किसान तो सिर्फ कर्ज के भरोसे ही खेती कर पाते हैं अगर उनकी फसल जलकर खाक हुई तो वो तो जान ही दे देंगे। क्योंकि उनके पास कर्ज वापसी का कोई और रास्ता नही बचता। साल भर खेतो में मेहनत करते हैं जिसे परिवार का भरण पोषण सहित कर्ज वापसी भी करना होता है जिससे दोवारा उन्हें किसानी के लिए उधार मिल सके । मगर ऐसी आगजनी घटनाओं से सहम जाते हैं लोग की आखिर कैसे इन घटनाओ पर विराम लगेगा।
खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी। जल्द ही आग पर काबू पा लेंगे ऐसा ग्रामीणों का कहना है।।
सोमवार, 5 अप्रैल 2021
जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर और एसपी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कटनी - सोमवार की शाम कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी जिला अस्पताल पहुंचे। जहां दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने कोविड-19 वेक्सीनेशन की विस्तार से समीक्षा की। सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा द्वारा कोविड-19 वेक्सीनेशन, कोविड सेम्पलिंग और कोविड-19 पॉजीटिव पेशेन्ट्स के बनाये गये वॉर्ड के विषय में विस्तार से बताया गया। डॉ. वर्मा ने वेक्सीनेशन कार्य को और प्रभावी बनाने के लिये अपने सुझाव भी विजिट के दौरान दिये।
शहर में रेल्वे हॉस्पिटल में शीघ्र ही तैयारियां पूरी कर टीकाकरण केन्द्र प्रारंभ करने के निर्देश भी कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि इस कार्य में ज्यादा विलंब ना करें। कोविड-19 पॉजीटिव पेशेन्ट्स के लिये निर्धारित किये गये वार्ड का निरीक्षण भी कलेक्टर व एसपी ने किया। वहां उन्होने वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सीय अमले से चर्चा कर दी जा रही चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में जानकारी भी ली।
सिविल सर्जन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 पेशेन्ट्स के वार्ड के लिये जारी किये गये समस्त दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के लिये भी कलेक्टर ने अपने विजिट में दिये। जिला चिकित्सालय के बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा माधवनगर क्षेत्र में बनाये गये माईक्रो कन्टेन्टमेन्ट जोन का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश आरआरटी को दिये गये।
इस दौरान एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, एसडीएम बलबीर रमन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
कटनी -: एक नर कंकाल सहित दो शव बरामद होने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
कटनी -: जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से तीन मौत के मामले सामने आए हैं जिसमें दो मामलों में फ़ौरी तौर पर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है । पहला मामला शहरी क्षेत्र के रंगनाथ थाना क्षेत्र का है जहां खदान के अंदर से एक शव बरामद किया गया है । बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने खदान से शव को बाहर निकाला है । पुलिस के मुताबिक रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की नवम्बर महीने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी । प्रथम दृष्ट्या जो कंकाल खना के भीतर से बरामद किया गया है वह उसी गुम व्यक्ति की है । बहरहाल पुलिस कंकाल का डी एन टेस्ट कराकर मामले की पुष्टि करना चाहती है । दूसरा मामला बरही थाना क्षेत्र के खन्ना बंजारी का है जहां एक युवक का शव खन्ना बंजारी रेल्वे स्टेशन के पास बने कब्रस्तान से बरामद किया गया है । मृतक के परिजन की मानें तो रात साढे आठ बजे किसी का काल आया था जिसके बाद दिनेश घर से बाहर चला गया । देर रात तक जब दिनेश घर नही पहुंचा तो घर वालों को फ़िक्र हुई देर रात तक तलाशी के बाद भी जब दिनेश घर वापस नही आया तो सुबह उसकी तलाश शुरू की गई जिसके बाद कब्रस्थान के पास से उसका शव बरामद किया गया । मृतक दिनेश के शरीर पर चोट के निशान थे जिससे कयास लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है । बहरहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है । और तीसरा मामला कैमोर थाना क्षेत्र से आया है जिसमें पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है लेकिन एक हीं दिन में तीन मामलों के सामने आने से सनसनी का माहौल बन गया है ।
उपनिरीक्षक मंजू शर्मा ने संभाली महिला थाने की कमान । महिला अपराधों पर लगाम होगी पहली प्राथमिकता।
कटनी -: न सोशल डिस्टेंसिंग न मास्क ,जिला अस्पताल में कलेक्टर के आदेशों की उड़ रही धज्जियाँ। SDM बलवीर रमन ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण ।
कटनी -: जिले में एक ओर जहाँ कोविड़ 19 के मरीजों के एक्टिव केसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसके मद्देनजर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सख्ती के साथ निपटने के आदेश दिए है परंतु अधीनस्थ सिर्फ दिखावी व कागजी कार्यवाही तक सीमित है इस बात का अंदाजा जिला अस्पताल से ही लगा लीजिये जहां कोविड़ 19 वैक्सीन लगवाने आये लोगो की भीड़ ही नही बल्कि दूरदराज से आये इलाज करवाने लोगो की भीड़ इस कदर बढ़ रही है लेकिन इनको न तो सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के लिए भी समझाई नही दी जा रही जिससे लोग एक दूसरे से चिपक चिपक कर लाइन में खड़े हुए है और तो और इसमें कई ऐसे जिन्होंने मास्क तक का उपयोग नही किया । अब अगर इस भीड़ में से किसी एक का भी कोविड़ 19 पॉजिटिव आया तो समझो एक साथ एक बड़ा कोरोना विस्पोट होगा शहर में । जिसकी वजह से आमजनता ही नही खुद प्रशासन भी परेशान हो जाएगा...
SDM बलवीर राम ने भी जिला अस्पताल का निरीक्षण दौरान जाना हाल , बताया कि अस्पताल परिषद में होमगार्ड के जवानो की तैनाती जल्द की जाएगी जिससे कोविड़ 19 के नियमों की अनदेखी न हो ।
अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से 2 महिलाओं सहित 1 युवक की मौत
कटनी -: जिले के कुठला थाना अंतर्गत कटनी शहडोल बायपास में घटखिरवा गांव के पास दो पहिया वाहन चालक सहित तीन लोगों की एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई है। बाइक सवार चंदिया निवासी रामानंद सोनी बताया जा रहा जिनके साथ उनकी माँ व एक पड़ोसी महिला थी जिसमे तीनो ने ही मौके पर दम तोड़ दिया । बताया जा रहा है कि मृतक रामानंद सोनी अपनी माँ के पैर में चोट के दर्द की झाड़फूंक करवाने आया लौटते वक्त ही ये घटना घटित हो गई ।।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|