कटनी/ढीमरखेड़ा -: राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का कार्यक्रम ढीमरखेड़ा के पंचायत भवन में रखा गया। संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. आर एस साहू ने संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की, वही ढीमरखेड़ा तहसील कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें आशीष राय तहसील प्रभारी, राकेश त्रिपाठी तहसील सचिव,सतीश चौबे तहसील संरक्षक, योगेंद्र सिंह तहसील संयोजक, अशोक पांडेय संगठन सचिव,अटल बिहारी बाजपेयी वरिष्ठ सलाहकार,सतीस ज्योतिष मीडिया प्रभारी, सभी पदाधिकारियों को आईडी कार्ड एवं नियुक्ति पत्र वितरण किया मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, कार्यक्रम में ब्लॉक बड़वारा विधानसभा तहसील प्रभारी संदीप सिंह,विधानसभा अध्यक्ष अवधेश पटेल,तहसील प्रभारी गोविंद शर्मा,सचिव गोपाल सिंह,तहसील संयोजक विकास यादव कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश त्रिपाठी ने किया एवं कार्यक्रम का आभार अटल बिहारी वाजपेयी ने किया सभी नवीन कार्यकरणी को बधाई दी गई।
शनिवार, 27 मार्च 2021
गुरुवार, 25 मार्च 2021
उपनिरीक्षक से निरीक्षक पदोन्नति हुए नव निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने लगाए स्टार दी शुभकामनाएं ।।
कटनी -: प्रदेश में इनदिनों पुलिस विभाग में थोकबंद पदोन्नति होने का सिलसिला जारी है वही कटनी।जिले में पहले आरक्षक से प्रधान आरक्षक बने वही आज उपनिरीक्षक से निरीक्षक बने नव निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी ।

बुरे और अच्छे स्पर्श की जानकारी के साथ बताए सुरक्षा के बुनियादी बचाव । अपराधी करीबी रिश्तेदार,पड़ोसी कोई भी हो सकते हैं।
कटनी -: लिटिल स्टार फाउंडेशन संस्था के नन्हे बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन की ओर से अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी दी गई साथ ही समाजसेविका पायल जेतवानी ने उन्हें मुसीबत आने पर अपनी रक्षा करने के बुनियादी टिप्स भी करके बताए।
चाइल्ड हेल्प लाइन से पायल जेतवानी ने बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें बताया कि जिस स्पर्श से आपको असहजता लगे वही बुरा टच है और जिस टच में आपको शांति मिले वह गुड टच होते हैं।बच्चों को बताया कि शरीर के कौन से ज़ोन बेड टच में आते हैं। मुंह,छाती ,जंघाएँ, कमर और उसके आसपास किए जाने वाले स्पर्श खराब होते हैं। यदि ऐसी स्थिति आती है तो आप चिल्लाकर मदद मांगिए,और दुर्भावना से छूने वाले से खुद को बचाने का प्रयास करें।जरूरत हो तो सेल्फ डिफेंस का उपयोग करें, शोर करके मदद मांगें।ऐसी बातें अपने माता पिता को अवश्य बताएं। माता पिता की मौजूदगी में डॉक्टर उपचार करने के लिए नो टच जोन को स्पर्श करते हैं।यह आपत्तिजनक टच की श्रेणी में नहीं आता। खेलते समय दोस्तों का हाथ पकड़ना, परिवार के लोगों से गले मिलना आदि गुड टच माने जाते हैं।यह सबके सामने किए जाते हैं।
पायल जेतवानी ने कहा कि यह स्वीकार करना बहुत शर्मनाक है कि बेड टच के लिए हमारे करीबी रिश्तेदार भी दोषी होते हैं। इसलिए हमेशा सतर्क रहें। अभिभावकों को भी अपने बच्चों को गुड टच बेड टच की शिक्षा देनी चाहिए। पहले बच्चे के दोस्त बनें उन्हें खुलकर बताने दें फिर माता पिता बने।उन्हें समझाएं कि हर कोई अच्छा नहीं होता।
1098 डायल करें
पायल जेतवानी ने बच्चों से कहा कि आप बाहर पढ़ रहे हैं , अपने लोगों से दूर हैं ऐसे समय आप बेड टच के खतरे से घिरे हैं तो 1098 नम्बर डायल कर सूचना दें। यह फोन मुम्बई से जुड़ेगा और इसकी विशेषता है कि आपको एक घण्टे के भीतर मदद अवश्य मिलेगी। बच्चों को स्पर्श की,आत्मरक्षा की जानकारी देने के अलावा उनमें कॉन्फिडेंस का स्तर बढाने की बारीकियों पर भी प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर चाइल्ड हेल्प लाइन से शैलेन्द्र सिंह, शालिनी दाहिया भी उपस्थित थे। संस्था की ओर से अभिलाषा पयासी ने सबका आभार व्यक्त किया।
बुधवार, 24 मार्च 2021
कोतवाली पुलिस ने जुआफड से हजारों रूपयो सहित मोटरसाइकल व आरोपी पकड़ाए।।
कटनी -: जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आधारकाप से जुआफड़ पकड़ाया है । कोतवाली टी आई विजय विश्वकर्मा ने बताया आठ दो पहिया वाहन सहित पांच आरोपी व नौ हजार रूपया पकड़ाया है। आरोपियों में अभिषेक मिश्र ,शेख गफ्फार, रामनारायण निषाद, कृष्ण कुमार गुप्ता, नंदकिशोर पटेल गिरफ्तार । हालांकि कुछ जुआरी भागने में सफल रहे। कोतवाली थाना प्रभारी की टीम ने की कार्यवाही।
पुलिस कंट्रोल रूम में दिया गया एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस एप का प्रशिक्षण
कटनी -: पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस का प्रशिक्षण सभी पुलिस अधिकारियों एवं विवेचकों को प्रदान किया गया l प्रशिक्षण एन आई सी जिला कटनी के सहयोग से प्रदान किया गया, जिसमें सुरजीत मैती द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस एप के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गयी व इस से संबंधित जिज्ञासा को शांत किया। एप के प्रयोग का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं जन धन की हानि को रोकना है।
शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में 15 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ।

पुलिस अधीक्षक ने स्पीड राडार गन से 15मिनट पर पकड़े 23 ओवर स्पीड वाहन, एएसआई का भी कटा चालन
कटनी :- पुलिस मुख्यालय से मिली जिले को स्पीड राडार गन का इस्तेमाल अब कटनी पुलिस करने लगी है जिसकी शुरुआत आज एसपी मयंक अवस्थी ने कलेक्टर कार्यालय के मेन गेट पर डेमो देते हुए किया। आपको बता दें स्पीड गन के 15 मिनट के डेमो पर ही 23 से ज्यादा वाहनों की गाड़ी ओवर स्पीड पाई गई. जिसमें बाइक, कार से लेकर बड़े-बड़े ट्रक शामिल रहे... हालांकि एसपी ने डेमो दिया इसलिए इन सभी वाहनों को नोटिस भेजा जाएगा वही अगली बार से चालान भेजा जाएगा. इन सब के बीच बिना हेलमेट लगाए एक एएसआई भी एसपी की डेमो दौरान फँस गए। इनकी रफ्तार तो ठीक थी लेकिन हेलमेट गयाब था जिस पर तत्काल 500 का चालान काटा गया... एसपी मयंक अवस्थी की माने तो ज्यादा सड़क हादसे की वजह गाड़ियों का ओवर स्पीड है जिन्हें नियंत्रण करने के लिए स्पीड गन मशीन का इस्तेमाल करेंगे शहरी क्षेत्र में अधिकतर स्पीड 50 किलोमीटर पर घण्टे तय है यदि इसमे घटाने बढ़ाने की आवश्यकता लगती हैं तो किया जाएगा डेमो दौरान एक पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट का दिखा जिसका चालान कटवाया गया है हमारी नजर में नियम सभी के लिए बराबर है... फिलहाल अब देखना ये है ये स्पीड गन मशीन दुर्घटनाओं को रोकने में कितनी कारगार साबिर हो पाती हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|