गुरुवार, 25 मार्च 2021

बुरे और अच्छे स्पर्श की जानकारी के साथ बताए सुरक्षा के बुनियादी बचाव । अपराधी करीबी रिश्तेदार,पड़ोसी कोई भी हो सकते हैं।

कटनी -:
लिटिल स्टार फाउंडेशन संस्था के नन्हे बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन की ओर से अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी दी गई साथ ही समाजसेविका पायल जेतवानी ने उन्हें मुसीबत आने पर अपनी रक्षा करने के बुनियादी टिप्स भी करके बताए। 
चाइल्ड हेल्प लाइन से पायल जेतवानी ने बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें बताया कि जिस स्पर्श से आपको असहजता लगे वही बुरा टच है और जिस टच में आपको शांति मिले वह गुड टच होते हैं।बच्चों को बताया कि शरीर के कौन से ज़ोन बेड टच में आते हैं। मुंह,छाती ,जंघाएँ, कमर और उसके आसपास किए जाने वाले स्पर्श खराब होते हैं। यदि ऐसी स्थिति आती है तो आप चिल्लाकर मदद मांगिए,और दुर्भावना से छूने वाले से खुद को बचाने का प्रयास करें।जरूरत हो तो सेल्फ डिफेंस का उपयोग करें, शोर करके मदद मांगें।ऐसी बातें अपने माता पिता को अवश्य बताएं। माता पिता की मौजूदगी में डॉक्टर उपचार करने के लिए नो टच जोन को स्पर्श करते हैं।यह आपत्तिजनक टच की श्रेणी में नहीं आता। खेलते समय दोस्तों का हाथ पकड़ना, परिवार के लोगों से गले मिलना आदि गुड टच माने जाते हैं।यह सबके सामने किए जाते हैं।
पायल जेतवानी ने कहा कि यह स्वीकार करना बहुत शर्मनाक है कि बेड टच के लिए हमारे करीबी रिश्तेदार भी दोषी होते हैं। इसलिए हमेशा सतर्क रहें। अभिभावकों को भी अपने बच्चों को गुड टच बेड टच की शिक्षा देनी चाहिए। पहले बच्चे के दोस्त बनें उन्हें खुलकर बताने दें फिर माता पिता बने।उन्हें समझाएं कि हर कोई अच्छा नहीं होता। 

1098 डायल करें

पायल जेतवानी ने बच्चों से कहा कि आप बाहर पढ़ रहे हैं , अपने लोगों से दूर हैं ऐसे समय आप बेड टच के खतरे से घिरे हैं तो 1098 नम्बर डायल कर सूचना दें। यह फोन मुम्बई से जुड़ेगा और इसकी विशेषता है कि आपको एक घण्टे के भीतर मदद अवश्य मिलेगी। बच्चों को  स्पर्श की,आत्मरक्षा की जानकारी देने के अलावा उनमें कॉन्फिडेंस का स्तर बढाने की बारीकियों पर भी प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर चाइल्ड हेल्प लाइन से शैलेन्द्र सिंह, शालिनी दाहिया भी उपस्थित थे। संस्था की ओर से अभिलाषा पयासी ने सबका आभार व्यक्त किया।

बुधवार, 24 मार्च 2021

कोतवाली पुलिस ने जुआफड से हजारों रूपयो सहित मोटरसाइकल व आरोपी पकड़ाए।।

कटनी -:
जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आधारकाप  से  जुआफड़ पकड़ाया है । कोतवाली टी आई विजय विश्वकर्मा ने बताया आठ दो पहिया वाहन सहित पांच आरोपी व नौ हजार रूपया पकड़ाया है। आरोपियों में अभिषेक मिश्र ,शेख गफ्फार, रामनारायण निषाद, कृष्ण कुमार गुप्ता,  नंदकिशोर पटेल गिरफ्तार । हालांकि कुछ जुआरी भागने में सफल रहे। कोतवाली थाना प्रभारी की टीम ने की कार्यवाही।  

पुलिस कंट्रोल रूम में दिया गया एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस एप का प्रशिक्षण

कटनी -: पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस का प्रशिक्षण सभी पुलिस अधिकारियों एवं विवेचकों को प्रदान किया गया l प्रशिक्षण एन आई सी जिला कटनी के सहयोग से प्रदान किया गया, जिसमें सुरजीत मैती द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस एप के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गयी व इस से संबंधित जिज्ञासा को शांत किया। एप के प्रयोग का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं जन धन की हानि को रोकना है।

शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में 15 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ।

कटनी :- शासकीय महाविद्यालय बड़वारा कटनी में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से महाविद्यालय के क्रीडा विभाग द्वारा बालिकाओं हेतु 15 दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक -12/03/2021 से किया जा रहा है । डॉ . आदित्य गढ़ेवाल . क्रीडा अधिकारी के मार्गदर्शन में  चंदन चक्रवर्ती , जिला कुश्ती कोच द्वारा छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं । शिविर में भाग लेने हेतु छात्राएं काफी उत्साहित हैं । प्रतिदिन महाविद्यालय की लगभग 40-50 छात्राएं प्रशिक्षण में शामिल होकर आत्म रक्षा के कौशल एवं तकनीक सीख रही हैं । महाविद्यालय की छात्राओं के साथ - साथ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वारा एवं शासकीय आदर्श विद्यालय बड़वारा की छात्राएं भी प्रशिक्षण में शामिल हो रही हैं । प्रशिक्षण के दौरान महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का भी समय समय पर सहयोग प्रदान होता रहता है । छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण के साथ - साथ मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है । शिविर में शामिल हो रही छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .आर.एस.त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम का समापन समारोह जिला खेल अधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की उपस्तिथि में दिनांक - 27/03/2021 को किया जायेगा । समापन समारोह में प्रशिक्षण प्राप् कर रहीं समस्त बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया जायेगा ।


पुलिस अधीक्षक ने स्पीड राडार गन से 15मिनट पर पकड़े 23 ओवर स्पीड वाहन, एएसआई का भी कटा चालन

कटनी :- पुलिस मुख्यालय से मिली जिले को स्पीड राडार गन का इस्तेमाल अब कटनी पुलिस करने लगी है जिसकी शुरुआत आज एसपी मयंक अवस्थी ने कलेक्टर कार्यालय के मेन गेट पर डेमो देते हुए किया। आपको बता दें स्पीड गन के 15 मिनट के डेमो पर ही 23 से ज्यादा वाहनों की गाड़ी ओवर स्पीड पाई गई. जिसमें बाइक, कार से लेकर बड़े-बड़े ट्रक शामिल रहे... हालांकि एसपी ने डेमो दिया इसलिए इन सभी वाहनों को नोटिस भेजा जाएगा वही अगली बार से चालान भेजा जाएगा. इन सब के बीच बिना हेलमेट लगाए एक एएसआई भी एसपी की डेमो दौरान फँस गए। इनकी रफ्तार तो ठीक थी लेकिन हेलमेट गयाब था जिस पर तत्काल 500 का चालान काटा गया... एसपी मयंक अवस्थी की माने तो ज्यादा सड़क हादसे की वजह गाड़ियों का ओवर स्पीड है जिन्हें नियंत्रण करने के लिए स्पीड गन मशीन का इस्तेमाल करेंगे शहरी क्षेत्र में अधिकतर स्पीड 50 किलोमीटर पर घण्टे तय है यदि इसमे घटाने बढ़ाने की आवश्यकता लगती हैं तो किया जाएगा डेमो दौरान एक पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट का दिखा जिसका चालान कटवाया गया है हमारी नजर में नियम सभी के लिए बराबर है... फिलहाल अब देखना ये है ये स्पीड गन मशीन दुर्घटनाओं को रोकने में कितनी कारगार साबिर हो पाती हैं।

मंगलवार, 23 मार्च 2021

कोरोना के दूसरे चरण में मयंक और प्रियंक की जोड़ी ने संभाली रोको-टोको अभियान की कमान , इस बार दी समझाईश अगली बार करेंगे कार्यवाही।।

कटनी -: कोरोना को रोकने जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, रोकटोक अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में 11 am बजे सायरन चालू करते ही लोगो को  मास्क वितरित कर जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने खुद बनाए सोशल डिस्टेंसिंग के सर्कल ,  दी समझाईश । कोरोना का कहर एक फिर जिले में दिखने लगा शायद इसलिए जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर आते हुए रोको-टोको अभियान शुरू कर दिया  जिसमे एसपी, कलेक्टर, कमिश्नर समेत मुड़वारा विधायक ने आगे बढ़कर हिस्सा लिया। आपको बता दे जिले अभी तक 2341 लोगो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके है जिसमे से 28 एक्टिव मरीज मौजूद है लेकिन इनका दायरा न बढ़े इसलिए जन जागरूकता के बीच रोकटोक अभियान शुरू कर दिया है जिसमे शासन प्रशासन 4 दल गठित कर अलग-अलग क्षेत्रो में मास्क वितरित करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निवेदन किया वही एसपी मयंक अवस्थी ने एक कदम बढ़ाते खुद होटल-दुकान के बाहर सर्कल बना दिया और नियमो को पालन करने के निर्देश दिये...। 

एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि कोरोना का दूसरा चरण शुरू हो गया प्रदेश में हजारों की संख्या में कोरोना मरीज निकल रहे है जिले में न कोई कोरोना पॉजिटिव होए न ही किसी ओर फैला पाए इसलिए आज मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का गोला बनाकर शासन के नियमो के प्रति जन जागरूकता अभियान चला है इस बार समझाइश दी है अगली बार कड़ी कार्यवाही की जाएगी...। कुछ ऐसा ही हाल कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का भी दिखा जहां वो खुद लोगो में मास्क वितरित करते नियमो को पालन करने को कहा....। हालांकि सालभर कोरोना का कहर चलने के बाद भी यदि शासन प्रशासन को जन जागरूकता अभियान चलाना पड़े तो ये समाज के लिए चिंता का विषय है।

भीषण सड़क हादसा, सवारी ऑटो से टकराई तेजरफ्तार बस, मौके पर 13 मौत 3 गंभीर

ग्वालियर -: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। जिसमे एक  ऑटो व बस की भिड़ंत हो गई है। बताया जा रहा कि ऑटो ओवरलोड था जिसमे ड्राइवर सहित 13 लोग सवार थे। इस हादसे में एक दर्जन महिलाओं सहित 1 ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है।प्राप्त जानकारी अनुसार मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को निकालने का काम शुरू कर दिया है।और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया। हालांकि इस भीषण टक्कर में ऑटो पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई है जबकि 3 लोगो को गंभीर चोट आई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह सभी महिलाएं आंगनबाड़ी के लिए खाना बनाने का काम करने वाली बताई जा रही है। जानकारी अनुसार घटना मंगलवार की सुबह की हैं। जहां ग्वालियर में सुबह के समय एक ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड चमन पार्क की तरफ जा रहा था और बस ग्वालियर से मुरैना की तरफ जा रही थी। तभी आनन्दपुर अस्पताल के सामने बस ओर ऑटो में टक्कर हो गई ।