
बुधवार, 24 मार्च 2021
शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में 15 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ।

पुलिस अधीक्षक ने स्पीड राडार गन से 15मिनट पर पकड़े 23 ओवर स्पीड वाहन, एएसआई का भी कटा चालन
कटनी :- पुलिस मुख्यालय से मिली जिले को स्पीड राडार गन का इस्तेमाल अब कटनी पुलिस करने लगी है जिसकी शुरुआत आज एसपी मयंक अवस्थी ने कलेक्टर कार्यालय के मेन गेट पर डेमो देते हुए किया। आपको बता दें स्पीड गन के 15 मिनट के डेमो पर ही 23 से ज्यादा वाहनों की गाड़ी ओवर स्पीड पाई गई. जिसमें बाइक, कार से लेकर बड़े-बड़े ट्रक शामिल रहे... हालांकि एसपी ने डेमो दिया इसलिए इन सभी वाहनों को नोटिस भेजा जाएगा वही अगली बार से चालान भेजा जाएगा. इन सब के बीच बिना हेलमेट लगाए एक एएसआई भी एसपी की डेमो दौरान फँस गए। इनकी रफ्तार तो ठीक थी लेकिन हेलमेट गयाब था जिस पर तत्काल 500 का चालान काटा गया... एसपी मयंक अवस्थी की माने तो ज्यादा सड़क हादसे की वजह गाड़ियों का ओवर स्पीड है जिन्हें नियंत्रण करने के लिए स्पीड गन मशीन का इस्तेमाल करेंगे शहरी क्षेत्र में अधिकतर स्पीड 50 किलोमीटर पर घण्टे तय है यदि इसमे घटाने बढ़ाने की आवश्यकता लगती हैं तो किया जाएगा डेमो दौरान एक पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट का दिखा जिसका चालान कटवाया गया है हमारी नजर में नियम सभी के लिए बराबर है... फिलहाल अब देखना ये है ये स्पीड गन मशीन दुर्घटनाओं को रोकने में कितनी कारगार साबिर हो पाती हैं।
मंगलवार, 23 मार्च 2021
कोरोना के दूसरे चरण में मयंक और प्रियंक की जोड़ी ने संभाली रोको-टोको अभियान की कमान , इस बार दी समझाईश अगली बार करेंगे कार्यवाही।।
कटनी -: कोरोना को रोकने जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, रोकटोक अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में 11 am बजे सायरन चालू करते ही लोगो को मास्क वितरित कर जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने खुद बनाए सोशल डिस्टेंसिंग के सर्कल , दी समझाईश । कोरोना का कहर एक फिर जिले में दिखने लगा शायद इसलिए जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर आते हुए रोको-टोको अभियान शुरू कर दिया जिसमे एसपी, कलेक्टर, कमिश्नर समेत मुड़वारा विधायक ने आगे बढ़कर हिस्सा लिया। आपको बता दे जिले अभी तक 2341 लोगो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके है जिसमे से 28 एक्टिव मरीज मौजूद है लेकिन इनका दायरा न बढ़े इसलिए जन जागरूकता के बीच रोकटोक अभियान शुरू कर दिया है जिसमे शासन प्रशासन 4 दल गठित कर अलग-अलग क्षेत्रो में मास्क वितरित करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निवेदन किया वही एसपी मयंक अवस्थी ने एक कदम बढ़ाते खुद होटल-दुकान के बाहर सर्कल बना दिया और नियमो को पालन करने के निर्देश दिये...।
एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि कोरोना का दूसरा चरण शुरू हो गया प्रदेश में हजारों की संख्या में कोरोना मरीज निकल रहे है जिले में न कोई कोरोना पॉजिटिव होए न ही किसी ओर फैला पाए इसलिए आज मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का गोला बनाकर शासन के नियमो के प्रति जन जागरूकता अभियान चला है इस बार समझाइश दी है अगली बार कड़ी कार्यवाही की जाएगी...। कुछ ऐसा ही हाल कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का भी दिखा जहां वो खुद लोगो में मास्क वितरित करते नियमो को पालन करने को कहा....। हालांकि सालभर कोरोना का कहर चलने के बाद भी यदि शासन प्रशासन को जन जागरूकता अभियान चलाना पड़े तो ये समाज के लिए चिंता का विषय है।
भीषण सड़क हादसा, सवारी ऑटो से टकराई तेजरफ्तार बस, मौके पर 13 मौत 3 गंभीर
ग्वालियर -: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। जिसमे एक ऑटो व बस की भिड़ंत हो गई है। बताया जा रहा कि ऑटो ओवरलोड था जिसमे ड्राइवर सहित 13 लोग सवार थे। इस हादसे में एक दर्जन महिलाओं सहित 1 ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है।प्राप्त जानकारी अनुसार मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को निकालने का काम शुरू कर दिया है।और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया। हालांकि इस भीषण टक्कर में ऑटो पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई है जबकि 3 लोगो को गंभीर चोट आई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह सभी महिलाएं आंगनबाड़ी के लिए खाना बनाने का काम करने वाली बताई जा रही है। जानकारी अनुसार घटना मंगलवार की सुबह की हैं। जहां ग्वालियर में सुबह के समय एक ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड चमन पार्क की तरफ जा रहा था और बस ग्वालियर से मुरैना की तरफ जा रही थी। तभी आनन्दपुर अस्पताल के सामने बस ओर ऑटो में टक्कर हो गई ।
सोमवार, 22 मार्च 2021
न्यायालय के बाहर वकील को मारी गोली , गंभीर हालात मे जबलपुर रिफर
सोता रहा खनिज विभाग पुलिस ने मध्यरात्री पकडे अवैध उत्खनन करते चार आरोपियों सहित जेसीबी,डंफर व चार पहिया वाहन। कटनी॥ जिले में
कटनी -: जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाएं जहां चिंता का विषय बनी हुई है। वहीं जिले अवैध उत्खनन व परिवहन व अपराधिक घटनाओं में और भी इजाफा हो रहा है। जिले भर में अवैध रेत परिवहन एवं मूरूम उत्खनन का काम जोरो पर चल रहा है। जिस पर अंकुश लगाने में खनिज विभाग का पखवाड़ा भी नाकाफी साबित हो रहा है। इसका अंदाजा इस बात सें लगाया जा सकता है की खनन माफिया थाने सें चंद कदमों की दूरी पर उत्खनन कर रहे और किसी कों इस बात की जानकारी नही जिससे जिले में हो रहे अवैध उत्खनन व परिवहन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि खनिज विभाग कें द्वारा की जा रही करवाई व सख्ती महज दिखावा ही है। वही जब इस संबंद्ध में खनिज विभाग कें अधिकारी सें जानकारी मांगी गई तो उनका साफ कहना था की कटनी जिले कें अवैध उत्खनन कों खनिज विभाग नही रोक सकता है ! जिससे अधिकारियों की मंशा कें साथ कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे है ! अपराधियों एवं अवैध रेत कारोबारियों पर किसी भी प्रकार की कठोर कार्यवाही नही की जा रही है जिसके चलते इनके हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। यह पूछने वाला कोई जिम्मेदार नजर नहीं आ रहा कि आखिर अवैध उत्खनन कौन कर रहा है । खनिज अधिकारी कार्रवाई के नाम पर महज कॉलम पूर्ति कर कागजी आंकड़े बढ़ाने का काम कर रहे है ! छुट-पुट वाहनों को पकड़कर विभागीय अमला अपना लक्ष्य पूरा करने की कवायद करता नजर आ रहा है। जबकि बड़े कारोबारी धड़ल्ले से उत्खनन व परिवहन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं विभागीय अधिकारी के साथ ही अन्य जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। यह पूरा मामला विगत 4 दिनों से लगातार चल रहा है माधव नगर थाने के पीछे बॉक्साइट के अवैध उत्खनन की सूचना रात 1:30 बजे पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को मिली उन्होंने तत्काल प्रभाव से कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलहरी चौकी प्रभारी को तैयार किया चौकी प्रभारी ने अपनी टीम तैयार करके एक जेसीबी एक डंपर एवं एक कार जो कि अवैध उत्खनन वाले माफिया की थी बिलहरी चौकी प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए माधवनगर थाने को सौंपा पुलिस अधीक्षक कि इसमें सराहनीय भूमिका रही माधव नगर थाने की नाक के नीचे कई दिनों से चल रहा था अवैध उत्खनन माफियाओं के ऊपर शिकंजा पुलिस अधीक्षक के द्वारा कसा गया एवं चार लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया सुनील तिवारी शिव कुमार यादव वीरेंद्र प्यासी अविनाश राय 379 34 53 मध्य प्रदेश गौड़ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया सवाल यह भी है की आखिरकार पुलिस अधीक्षक कों रात 1:30 बजे अवैध उत्खनन को लेकर दूसरे थाना क्षेत्र के स्टाफ को कार्यवाही कें लिए क्यो कहना पड़ा ? फिलहाल यह जाँच का विषय है ?
हालांकि जिले में हो रहे अवैध उत्खनन व परिवहन किसी से छुपा नही है मगर इस तरह एक जिम्मेदार विभाग की कुम्भकर्णी निद्रा अपनी संलिप्तता साफ जाहिर करता है।
शुक्रवार, 19 मार्च 2021
कोरोना : मध्यप्रदेश के इन तीन शहरों में लॉक डाउन देखे पूरी खबर
भोपाल :- मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए प्रदेश के मुख्य तीन शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार 21 मार्च से लॉक डाउन का फैसला प्रदेश सरकार द्वारा लिया है। साथ ही 31 मार्च तक प्रदेश के इन तीनो शहरों स्कूल और कॉलेज भी पूरी तरह बंद रहेंगे।
हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है परंतु इसके नियंत्रण के लिए आर्थिक गतिविधियों पर रोक नही लगाई जा सकती , उन्होंने चेतावनी देकर कहा है कि हमे अब रोजगार व व्यापार में कड़ाई से सावधानियों का पालन करना होगा नही तो सरकार कड़ाई करेगी। यह प्रदेश में गुड़ गवर्नेंस की पुनः परीक्षा हैं बिना पेनिक हमे कोरोना को मात देनी है।।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण में विगत दिनों में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा नवीन अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि इंदौर, भोपाल और जबलपुर शहर में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इन तीनों शहरों में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।
नवीन अतिरिक्त निर्देशानुसार लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन, औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों/कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल एवं उत्पाद के परिवहन, बीमार व्यक्तियों के परिवहन एवं एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन आने-जाने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिये छूट रहेगी।
परीक्षाएँ होंगी, शिक्षण बंद रहेगा
डॉ. राजौरा ने बताया है कि भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर शहर में 31 मार्च, 2021 तक समस्त स्कूल एवं कॉलेजों में शिक्षण बंद रहेगा, लेकिन समस्त प्रकार की परीक्षाएँ, जिनमें प्रतियोगी परीक्षाएँ भी सम्मिलित हैं, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही आयोजित होंगी। परीक्षार्थियों तथा परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों को आने-जाने में कोई अवरोध नहीं रहेगा।
उज्जैन सहित अन्य 6 जिलों में भी रात्रि में व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
डॉ. राजौरा ने बताया है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर के साथ ही उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगौन में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक समस्त दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केमिस्ट, राशन एवं खान-पान की दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा।
अपर मुख्य सचिव डॉ. राजौरा ने संबंधित जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू कर कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|