मंगलवार, 16 मार्च 2021

मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में 115 आवेदकों ने सुनाई समस्यायें

संबंधित अधिकारियों को दिये गये प्रकरणों के निराकरण के निर्देश

कटनी :- मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में जिले भर से लगभग 115 आवेदकों ने अपने आवेदन दिये। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी ने जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्यायें सुनते हुये उनके आवेदन लिये। उन्होने प्राप्त प्रकरणों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित करते हुये उनके यथोचित् निराकरण करने के लिये संबंधितों विभागों को प्रेषित किया गया है।

            जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कुल 115 आवेदकों द्वारा आवेदन दिया गया। इन आवेदनों में संस्थागत वित्त के 16, एसडीएम कटनी के 14, तहसीलदार कटनी ग्रामीणनगर निगमविद्युत विभाग से संबंधित 8-8 आवेदनजिला पंचायत और रीडर टू कलेक्टर से संबंधित 7-7, तहसीलदार बहोरीबंद के 6, तहसीलदार स्लीमनाबाद और नायब तहसीलदार पहाड़ी के 5-5, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित 4, एस डी एम विजयराघवगढ़जनपद पंचायत कटनीनायब तहसीलदार बाकललीड बैंक और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से संबंधित 3-3 आवेदन प्राप्त हुये। इसी प्रकार आदिम जाति कल्याण विभागजनपद पंचायत ढीमरखेडातहसीलदार कटनी शहरीतहसीलदार ढीमरखेड़ातहसीलदार बरहीतहसीलदार रीठीमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संबंधित 2-2 आवेदनआनंद विभागउद्यानिकी विभागएसडीएम बहोरीबंदखनिज विभागखाद्य विभागजनपद पंचायत बहोरीबंदजनपद पंचायत रीठीतहसीलदार बडवारापशु  चिकित्सा विभागलोक सेवा प्रबंधनशिक्षा विभागशस्त्र शाखाश्रम अधिकारी और सामान्य शाखा से संबंधित 1-1 आवेदन जनुसनवाई में लिये गये। इन प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित किया गया है।

जिले की आधिकारिक वेबसाईट पर अब उपलब्ध जनसम्पर्क कॉर्नर

आसानी से एक्सेस कर सकते हैं जनसम्पर्क कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउन्ट्स

कटनी :- आज के दौर में सूचना ही शक्ति है। यह शक्ति तभी प्रभावी हैजब तथ्यपूर्ण सूचनाओं का संप्रेषण होना कि भ्रामक सूचनाओं का। शासन प्रशासन के द्वारा जनहित में लिये जा रहे निर्णयों की जानकारी एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन जारी हो रहे दिशा-निर्देशों को जनसामान्य के लिये उपलब्ध कराने की दिशा में जनसम्पर्क कटनी द्वारा यह प्रयास किया गया है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव के सहयोग से जिले की आधिकारिक वेबसाईट www.katni.nic.in में जनसम्पर्क कॉर्नर बनाया गया है।

            जनसम्पर्क कॉर्नर में क्लिक करके आप जिला जनसम्पर्क कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउन्ट्स को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। इतना ही नहीं जनसम्पर्क कटनी के ब्लॉग dprokatni.blogspot.com पर सिंगल क्लिक के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। इतना ही नहीं विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जारी की जा रही ई-मैग्जीन्स भी जनसम्पर्क कॉर्नर पर अपलोड की जा रही है। जनसम्पर्क कॉर्नर में पहुंचने के लिये आप सीधे इस लिंक http://bit.ly/3rSube5 पर भी क्लिक कर सकते हैं।

सोमवार, 15 मार्च 2021

गुलवारा में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा साक्षरता शिविर का आयोजन ।

कटनी -: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्यामाचरण उपाध्याय जी के मार्गदर्शन मे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव माननीय संजय कस्तवार ,माननीय कौशिक जी विधिक अधिकारी के नेतृत्व में पीएलबी मनीषा प्यासी द्वारा साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत गुलवारा में किया नालसा की नीति और निर्देशों के बारे में बताते हुए कानून के प्रति जनता को जागरूक किया साथ ही बताया कि गरीब और बेसहारा और कमजोर वर्ग के लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क वकील मुहैया कराया जाता है साथ ही आपके विवादों का समाधान करने के लिए लोक अदालत का आयोजन माह के आखरी शनिवार को किया जाता है साथ ही बताया कि गरीब जनता को विधिक सेवा व अपने चल रहे केशो को सरल और सुगमता से जानने के लिए ई सेवा केंद्र एवं ई न्यायालय की जानकारी देते हुए बताया कि यह सर्विस मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में लागू कर दी गई है जिससे आप अपने केस की जानकारी किस राज्य में किस अदालत में किस जज के समक्ष है यह सभी जानकारी आप घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपके समय और पैसों की बचत होती है साथ ही  सहायक सचिव विजय हल्दकार ने असंगठित श्रमिकों के लिए जानकारी प्रदान की साथ ही वहां पर आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी। इस कार्यक्रम में 

पूजा चक्रवर्ती , राजकुमारी राजपाल, सुशीला तिवारी, स्नेह लता तिवारी, लक्ष्मी तिवारी, मीना बाई, मीना बाई हलदकार, अनीता राजपाल, सुभद्रा राजपाल, हरकेश रजक, नारायण प्रसाद तिवारी की उपस्थिति रही ।।

न्याय की तलाश में 8 वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है युवक

 

कटनी/बड़वारा -: न्याय की तलाश में 8 वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है उत्तर प्रदेश से आया राम मनोज प्रजापति, दलालों ने पूर्व में कराई थी जाली रजिस्ट्री, दरअसल पीड़ित राम मनोज प्रजापति उत्तर प्रदेश के एक गांव से अपनी पुरखों की जायदाद को बेचकर सुकून की तलाश में बड़वारा तहसील के भजिया ग्राम मे दो एकड़ जमीन तीन लाख में दलालो के माध्यम से श्याम बाई नामक महिला से खरीदी थी,,लेकिन पीड़ित को जो भुमि दिखाई गई थी उसकी रजिस्ट्री करने के वजह उस जमीन की रजिस्ट्री कराई गई जिसमे पहले से ही कोई काबिज है अब पीड़ित पिछले 8 वर्षों से अपनी ही भूमि में काबिज होने के लिए बड़वारा तहसील कार्यालय का चक्कर काट रहा है लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ है,,,,,हैरानी की बात यह है कि जिस जमीन की रजिस्ट्री पीड़ित के पास है उस जमीन का नामोनिशान भजिया ग्राम के जमीन अभिलेख में नहीं है 

कहीं ना कहीं इस पूरे मामले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही शामिल है जो की कोई नई बात नही है ऐसी कई लापरवाहीयो की वजह से राम मनोज जैसे पीड़ित बेघर हो चुके है जिससे किसी को कोई फर्क नही पड़ता, लेकिन सिर्फ स्टेट 24 न्यूज़ ऐसी खबरों को प्रमुखता से लगातार उठाने का काम कर रहा है।।

बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 111 हितग्राहियों को लगाई गई कोरोनावायरस की वैक्सीन

कटनी/बड़वारा -: इन दिनों लगातार बड़वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य जारी है वहीं आज बीएमओ डॉ अनिल जामदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 45 से 60 वर्ष के बीच गंभीर बीमारियों में ग्रसित 60 नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया गया है वही 51 हितग्राहियों को कुरोना की दूसरी डोज लगाई गई है

बड़वारा महाविद्यालय में एबीवीपी के द्वारा निम्न मांगों को लेकर कुलपति के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

कटनी/बड़वारा -; शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में आज एबीवीपी के पदाधिकारियों ने सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए मांगे रखी की बड़वारा महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र बड़वारा महाविद्यालय में ही बनाया जाए साथी छात्रों को महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।।

परसेल ग्राम में अज्ञात कारणों से 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या बड़वारा पुलिस जुटी जांच में

कटनी/बड़वारा -; थाना क्षेत्र के परसेल ग्राम निवासी अशोक कुशवाहा 20 वर्षीय ने कल देर शाम अपने ही खेत में लगे एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वहीं घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा बड़वारा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवाया और आवश्यक कार्यवाही के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है