गुरुवार, 4 मार्च 2021

जिनके हर कार्यकाल में मिला है विकास को नया आयाम ‍: शिवराज सिंह चौहान

भोपाल -: शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में अलग पहचान स्थापित करने में सफल रहे हैं। उन्होंने इस पद की गरिमा को बढ़ाया है। आज अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश के अग्रणी रहने का श्रेय उन्हें दिया जा सकता है। वास्तविकता यह है कि मध्यप्रदेश और श्री शिवराज सिंह चौहान एक-दूसरे की पहचान बन गए हैं। मध्यप्रदेश के गठन के बाद जनता के कल्याण के लिए सबसे अधिक अवधि के मुख्यमंत्री ही नहीं जनता के मुख्यमंत्री के तौर पर श्री चौहान की छवि बनी है। उन्होंने हर कार्यकाल में यादगार कार्य किए हैं, जिनसे विकास के नए-नए आयाम सामने आए हैं।

मध्यप्रदेश में पिछले डेढ़ दशक से श्री चौहान सबसे अधिक लोकप्रिय राजनेता के रूप में जाने जाते हैं। इसके पीछे उनका कठोर परिश्रम, स्व-अनुशासन, परोपकार का भाव, करूणा से ओत-प्रोत व्यक्तित्व और राग-द्वेष के बिना हर तबके की भलाई के लिए तेजी से कार्य करने की विशिष्ट शैली प्रमुख है। उनका जन्म सीहोर जिले के ग्राम जैत में 5 मार्च 1959 को हुआ। नर्मदा मैया के किनारे गाँव होने से वे अच्छे तैराक भी बन गए। स्वामी विवेकानंद को आदर्श मानने के कारण खेलों में रूचि और स्वस्थ रहने के प्रति सजगता के कारण ऊर्जा से भरपूर भी रहे। कुछ वर्ष ग्राम में बचपन बिताने के बाद उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के लिए भोपाल आ गए थे। यहाँ विद्यालय और महाविद्यालय में छात्र परिषद के पदाधिकारी भी बने। इसके पहले उनकी अपने गांव के मजदूरों को उचित मजदूरी दिलवाने के लिए चार मित्रों के साथ नारेबाजी और रैली से उनके सार्वजनिक जीवन की शुरूआत हो गई थी।

साहित्य अध्ययन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गीता, रामायण और धर्म-ग्रंथों के साथ ही राष्ट्र को स्वतंत्र कराने के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों की जीवनियाँ पढ़ीं। युवावस्था में इस उत्कृष्ट साहित्य के पठन-पाठन से उनके लेखन और भाषण शैली का विकास हुआ। उन्होंने अपनी मौलिक चिंतन और कार्य-शैली भी विकसित की। आज भी वे प्रतिदिन एक घंटा साहित्य अध्ययन को देते हैं। उन्होंने अपने निवास में एक पुस्तकालय भी बनाया है।

जन-कल्याण और जनता से जुड़ाव

श्री शिवराज चौहान के लिए सामाजिक और राजनैतिक संगठन उपयोगी मंच बने। इन संगठनों को उनकी नेतृत्व क्षमता से बल मिला। प्रत्येक दायित्व को निष्ठा से निभाते हुए वे संगठन और समाज में अलग पहचान बनाने में सफल हुए। इसके फलस्वरूप उन्हें मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए वर्ष 1990 में निर्वाचित होने का अवसर मिला। उन्होंने इसके पश्चात वर्ष दर वर्ष निरंतर जन-कल्याण के अभियान को गति दी। विधायक के रूप में, सांसद के रूप में, मुख्यमंत्री के रूप में हर कार्यकाल में अपनी अमिट छाप छोड़ी। जब वर्ष 1991 के आखिरी महीनों में अटल जी ने विदिशा, रायसेन संसदीय क्षेत्र से त्यागपत्र दिया तो श्री चौहान को सांसद बनने का अवसर मिला। श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्येक हैसियत से कार्य करते हुए अभावग्रस्त परिवारों की सहायता, गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह, बच्चों के शिक्षा के प्रबंध, बुर्जुगों की देखभाल और समाज के प्रत्येक वर्ग से सीधा जुड़ाव रखते हुए अपनी लोकप्रियता को निरंतर बढ़ाया है।

राष्ट्रीय फलक पर कार्य से मिला अनुकूल परिवेश

श्री शिवराज सिंह चौहान पाँच बार सांसद निर्वाचित हुए। नई दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं के सम्पर्क के साथ ही प्रमुख समाजशास्त्रियों, वैज्ञानिकों, खिलाड़ियों, विचारकों, चिंतकों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उनके सम्पर्क और संबंध विकसित हुए। ऐसे सकारात्मक और उत्साही व्यक्तियों के साथ विचार-विमर्श में भी शामिल रहे हैं। इससे उनके व्यक्तित्व को नए आयाम मिले हैं।


कर्मशील होने का लाभ

श्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं अध्ययनशील, मननशील और कर्मशील होने की वजह से अपने संकल्प आसानी से साकार कर लेते हैं। वे जो सोचते हैं, उसे पूर्ण करने के लिए उन्हें बस इतने ही प्रयत्न करने होते हैं कि कार्य की शुरूआत से कार्य के पूर्ण होने के मध्य निरंतर अनुश्रवण का कार्य करना होता है। उदाहरण के तौर पर मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए उन्होंने वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री बनते ही प्रयत्न प्रारंभ किए। मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उद्योगों के विकास की व्यापक संभावनाओं को साकार करने के लिए उद्योगपतियों से सतत सम्पर्क आवश्यक था। इसके लिए की गईं इन्वेस्टर्स समिटस बहुत लाभकारी सिद्ध हुईं। मध्यप्रदेश में न सिर्फ नया निवेश आया बल्कि लाखों नौजवानों को रोजगार भी मिला। प्रदेश की प्रतिभा का पलायन भी रूका। उद्योगों के विकास से सम्पूर्ण अधोसंरचना के विकास का कार्य आसान हुआ और प्रदेश की तस्वीर को बदलने में सफलता मिली।

हर कार्यकाल है विशेष

मुख्यमंत्री के रूप में श्री चौहान के विभिन्न कार्यकालों पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि प्रथम कार्यकाल उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, विद्यार्थियों को विद्यालय जाने के‍ लिए सायकिल प्रदाय जैसे कल्याणकारी कार्य प्रारंभ किये। बुनियादी क्षेत्रों में सुविधाएँ बढ़ाने की ठोस पहल की गई। श्री चौहान का मुख्यमंत्री पद का पहला कार्यकाल तीन वर्ष का था। द्वितीय और तृतीय कार्यकाल पाँच-पाँच वर्ष के रहे। इन दस वर्षों में मध्यप्रदेश ने विकास के नये आयाम छुए।

सुशासन और सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल में कामयाबी

जहाँ तक वर्ष 2020 के मार्च माह में मध्यप्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री के बाद व्यतीत एक वर्ष का प्रश्न है, यह बहुत महत्वपूर्ण वर्ष रहा। न सिर्फ मध्यप्रदेश के लिए बल्कि पूरे देश और विश्व के लिए भी। कोरोना महामारी ने पैर फैलाए। ऐसे संकट के समय नेतृत्व की परीक्षा होती है। बहुत से राजनेता ऐसी विकराल समस्या की कल्पना मात्र से घबरा जाते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जिस साहस से इस महामारी के दौर में आवश्यक फैसले लिए, उसका ही प्रतिरूप श्री शिवराज सिंह चौहान भी बने। महामारी के नियंत्रण, संक्रमित लोगों के उपचार, महामारी से बचने के लिए उपयोगी उपायों पर अमल, भावी कार्ययोजना और मनोवैज्ञानिक रूप से नागरिकों को संबल प्रदान करना बहुत मायने रखता है। सूचना प्रौद्योगिकी के भरपूर इस्तेमाल से नागरिकों का हित संवर्धन सुनिश्चित किया गया। यह बहुत संतोष का विषय है कि श्री चौहान ने स्वयं न घबराते हुए कोरोना संकट को समाधान में बदलने का प्रयास किया। आपदा को अवसर में बदला। अनेक वर्गों के लिए सरकार का खजाना खोल दिया। कई तरह की राहत दी गईं। किसानों, विद्यार्थियों और श्रमिकों को योजनाओं का पैसा ऑनलाइन अंतरित किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दृढ़ इरादों का परिचय दिया। उनका संकल्प एक-एक नागरिक की जीवन-रक्षा करने और लड़खड़ाई अर्थ-व्यवस्था को संभालने का था। इन कार्यों के लिए जिस  मजबूत संकल्प की आवश्यता थी, उसका परिचय शिवराज जी ने दिया। जहाँ राशि की व्यवस्था नहीं थी, वहाँ उपायों पर क्रियान्वयन करते हुए रास्ता निकाला। सुशासन की सोच ने इन प्रयासों को सफल बनाया।

किस कार्यकाल में किन क्षेत्रों पर रहा फोकस

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हर पारी जी जान से खेली है। वे मुख्यमंत्री के पद को  सेवा का माध्यम मानते हैं। श्री चौहान जब विधायक और सांसद थे, उन 15-16 सालों और मुख्यमंत्री के रूप में 14 सालों को जोड़ें तो उनके जन-कल्याणकारी कार्यों की लंबी फेहरिस्त बन जाएगी। यदि सिर्फ मुख्यमंत्री के कार्यकाल की चर्चा करें तो यह बात स्पष्ट तौर पर सामने आती है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुनियादी क्षेत्रों के विकास को सदैव केन्द्र में रखा है। जहाँ श्री चौहान ने प्रथम कार्यकाल में सड़क निर्माण को प्राथमिकता दी, वहीं द्वितीय कार्यकाल में सिंचाई बढ़ाने का कार्य प्रमुखता से किया गया। इसके पश्चात तृतीय कार्यकाल में विद्युत उत्पादन बढ़ाने और उसके सुचारु प्रदाय पर ध्यान दिया गया। मार्च 2020 से प्रारंभ कार्यकाल में श्री चौहान ने स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल की सुविधाएँ तेजी से बढ़ाने का निश्चय किया है। इसके क्रियान्वयन की शुरूआत भी कर दी गई है।

जन्म-दिन सहित अन्य शुभ अवसरों पर पौधा लगायें,अपने जन्म-दिन के पूर्व प्रदेशवासियों से की अपील : मुख्यमंत्री चौहान,

भोपाल :  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्म-दिन के पूर्व प्रदेश के सभी नागरिक भाईयों, बहनों और प्रिय भांजे-भांजियों को जारी संदेश में पौधा लगाने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 5 मार्च को मेरा जन्म-दिन है। हमेशा संकल्प यही रहता है कि जीवन का हर क्षण सार्थक हो, अपने लिए नहीं, हम अपनों के काम आयें और अपनी है प्रदेश की जनता।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार के माध्यम से हम सार्थक काम कर ही रहे हैं, लेकिन मन में यह भाव भी आया कि जन्म-दिन के अवसर को भी उद्देश्यपूर्ण बनाया जाये। धरती हमारी माँ है। माँ हमें सब कुछ देती है, लेकिन हमें भी माँ को कुछ देना है। इसी उद्देश्य से मैंने एक साल तक रोज एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण बिगड़ रहा है। धरती की सतह का तापमान लगातार बढ़ रहा है और ऐसा अनुमान है कि वर्ष 2050 तक ये 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ जायेगा। तब स्थितियाँ भविष्य के लिए ऐसी बनेंगी कि धरती पर मानव और जीव-जंतुओं का अस्तित्व ही एक समय संकट में पड़ जायेगा। हम आने वाले इस संकट को पहचानते हुए आज से ही पर्यावरण बचाने का सार्थक प्रयास करें। पेड़ों से धरती माँ का श्रृंगार करना पर्यावरण बचाने का प्रभावी माध्यम है। मेरी सभी से प्रार्थना है कि आप किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएँ। प्रसन्नता की बात है कि मध्यप्रदेश में वन क्षेत्र लगातार बढ़ा है। वन क्षेत्र को और अधिक बढ़ाने का प्रयास करें। हम पेड़ लगाएंगे तो अपने लिए ही नहीं, बल्कि प्रदेश, देश और दुनिया के लिए भी लगाएंगे। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरी प्रार्थना है कि मेरे इस जन्म-दिन की खुशी फूलमाला और बुके से स्वागत करके न मनाएँ, इसके बजाय एक पेड़ लगाएँ। ज़रूरी नहीं है कि मेरे जन्म-दिन पर ही लगाएँ। आप अपने जीवन के किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएँ। पेड़ है तो ऑक्सीजन है, ऑक्सीजन है तो जीवन है। इसलिए वृक्ष भी जीवन है। मैं अपना जन्म-दिन पेड़ लगाकर ही मनाऊंगा |

राजस्व, पुलिस और नगर निगम संयुक्त रुप से करें भू-माफिया के विरुद्ध कार्यवाही

कटनी - राजस्व, पुलिस और नगर निगम संयुक्त रुप से भू-माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने दिये। दोनों ही वरिष्ठ अधिकारी गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में कानून व्यवस्था, जघन्य अपराध, मिलावट से मुक्ति, भू-माफिया, कालाबाजारी, एससीएसटी एक्ट के प्रकरणों एवं अब तक की गई कार्यवाही का रिव्यू कर रहे थे। कलेक्टर एवं एसपी ने स्पष्ट तौर पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि राशन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध, पेट्रोल-डीजल में मिलावट करने वालों के खिलाफ और केरोसिन का अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाये।

            कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि अधिकारी अपना सूचना तंत्र मजबूत करें। खाद्य सुरक्षा की दृष्टि से भी अमानक और नकली खाद्य सामग्री का निर्माण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुये एफआईआर दर्ज कराई जाये। कैम्प लगाकर संबंधित दुकानदारों को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के तहत पंजीयन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

            अनुविभागीय स्तर पर एसडीएम और एसडीओपी को संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित कर रिव्यू करने के आदेश भी कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार के माफियाओं को छोड़ा नहीं जाये। राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार सभी संबंधितों के विरुद्ध सख्त-सख्त कार्यवाही हो।

            विभिन्न आयोगों द्वारा आने वाली शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश भी कलेक्टर ने मीटिंग में दिये। उन्होने एससीएसटी मॉनीटरिंग के तहत प्राप्त होने वाले प्रकरणों का भी उचित समय में निराकरण करने के लिये निर्देशित किया। साथ ही ग्राम पंचायतों में संधारित किये जाने वाले माईग्रेशन रजिस्टर को दुरुस्त कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि पुलिस से समन्वय कर माईग्रेशन रजिस्टर की एन्ट्रीज को सीसीटीएनएस पोर्टल पर भी दर्ज करायें।

            बैठक में रोड सेफ्टी के मद्धेनजर भी बहुत से महत्वपूर्ण निर्देश कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम और पुलिस के अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा आप अपने-अपने क्षेत्रों में डेन्जर्स स्पॉट्स को चिन्हित कर वहां संकेतक लगवायें। मुख्य मार्गों में जिन स्थानों पर भी डिवाईडर को काटा गया हैउन्हें बंद करायें। एनएचएआई के रोड में भी जिले की सीमा तक एैसे कोई भी स्पॉट ना रहेयह भी सुनिश्चित करें। इसके लिये एनएचएआई को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कलेक्टर ने निर्देशित किया।

            बैठक में नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरेएसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनियाएसडीएम कटनी बलबीर रमनएसडीएम ढीमरखेड़ा सपना त्रिपाठी सहित सीएसपी शशिकांत शुक्ला और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

गुरुवार को 730 लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 वैक्सीन

कटनी - गुरुवार को कटनी जिले में कोविड-19 टीकाकरण निर्धारित केन्द्रों पर किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ0 समीर सिंघई ने बताया कि कटनी जिले में 4 मार्च को कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 730 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाया गया। इसमें 15 फ्रंटलाईन फ्रंट लाईन वर्कर्स को फर्स्ट डोज और हेल्थकेयर वर्कर्स फर्स्ट डोज 38 लाभार्थियों को लगाया गया है। इसी प्रकार 218 हेल्थकेयर वर्कर्स को सेकेण्ड डोज का टीकाकरण हुआ। 60 वर्ष से अधिक आयु के 411 सीनियर सिटिजन्स और 45 से 59 आयु वर्ष के चिन्हित 48 व्यक्तियों को कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया गया है।

            गुरुवार को जिला चिकित्सालय सहित 13 अस्पतालों में कोविड-19 वेक्सीनेशन होगा। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि इनमें चार निजी चिकित्सालय भी शामिल हैं।

शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

कटनी - शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2021 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है I कार्यक्रम के पहले दिन दिनांक 04/03/2021 को प्रश्नमंच एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया I प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राएं में काफी उत्साहित रहा I इन प्रतियोगिताओं में महाविधालय के लगभग 105 छात्र / छात्राओं ने हिस्सा लियाI ज्ञात हो कि प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय  एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे साथ ही सहभागिता करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे I प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में किया गया I प्रतियोगिता के दौरान समस्त स्टाफ डॉ. आदित्य गढ़ेवाल, डॉ. रोशनी पाण्डेय, लवकुश  सिंह, मुकेश झारिया,  अनुपमा किरो,  सोनम रघुवंशी, डॉ. सुशील चंद्र दुबे, डॉ. शाहीन खान, डॉ. योगिता अरजरिया, डॉ. कल्पना सतनामी, डॉ. जगदीप दुबे, डॉ. रामनरेश वर्मा, पिंकी श्रीवास्तव,  तोषी पटेल एवं रामकिशोर आर्य की उपस्थिति रही I प्रतियोगिता के आयोजन में महाविद्यालय के कर्मचारियों  में रविन्द्र महोबिया, संजय बर्मन एवं रिंकू का भी सहयोग रहा I

छात्रवृत्ति ना मिलने व बढ़ती फ़ीस के ख़िलाफ़ तिलक कालेज में एनएसयूआइ का उग्र प्रदर्शन।

कटनी - कॉलेजों में बढ़ती फ़ीस,व छात्रवृत्ति समय पर ना मिलने पर वैश्विक महामारी कोरोना महामारी के बाद से आम जन मानस अब जैसे तैसे अपना जीवन तेज़ी से बढ़ती महंगाई के साथ गुज़ार रहा हे।जिसमें कॉलेजों में बढ़ती फ़ीस व छात्रवृत्ति पर भी गम्भीर समस्या बनती जा रही हे,जिससे बिफरी एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने तिलक कालेज में जमकर भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया।एनएसयूआइ राष्ट्रीय समन्वयक दिव्यांशू मिश्रा के निर्देश पर तिलक कालेज अध्यक्ष अजय खटीक के नेत्रत्व में शांतिपूर्ण तरीक़े से ज़िले के अग्रणी महाविद्यालय तिलक कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन देने जा रहे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरबरतापूर्वक पानी बरसाया व सभी को बलपूर्वक गिरफ़्तार किया।जानकारी देते हुए ज़िला प्रवक्ता विकास दुबे ने बताया की कॉलेजों में लगातार तेज़ी से फ़ीस वृद्धि हो रही हे,ज़िले भर के महाविद्यालयों में आज दिनांक तक छात्रवृत्ति नही आयी हे,जिससे गरीब छात्रों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा हे।जिसके विरोध में हमारे संगठन द्वारा ज्ञापन सौपने ज़ाया जा रहा था मौक़े पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा हमें वॉटर केनन चलाकर रोका व बलपूर्वक सभी को गिरफ़्तार किया।उन्होंने बताया कि छात्रों से जुड़ी हर समस्या एनएसयूआइ द्वारा इसी प्रकार मज़बूती से उठाती रहेगी चाहे सरकार का रवैया जैसा भी क्यों ना हो।हमारी माँगें पूरी ना होने पर लगातार छात्र हितों में चरणबद्ध तरीक़े से आंदोलन किए जाएँगे।सभी कार्यकर्ताओं को एनकेजे थाने ले जाकर मुचलके पर रिहा किया।आंदोलन में मुख्य रूप से आशीष चतुर्वेदी,आकाश कनोजिया, प्रिंश वंशकार, निखिल उपाध्याय, जगत सिंह चौहान, प्रवीण सिंह,लकी दुवे, रौबीन पांडे, राहुल सिंह, मोनू पटेल, अभय तिवारी, लकी पटेल, सुजीत पटवा, सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित रही।

मजदूरी पाने के लिए भटक रहे ड्राइवर को पुलिस अधीक्षक ने दिलाया तत्काल न्याय

कटनी/कैमोर - कैमोर निवासी तुलसीदास विश्वकर्मा ने महेश असनानी निवासी वार्ड नंबर 14 अमरियापार कैमोर को  कुल 38 दिन तक कटनी से नागपुर एवं अमरावती एवं वापसी तक कार की ड्राइवरी की थी  , जिसका कुल मजदूरी ₹29000 ना देने से तुलसीदास विश्वकर्मा कल दिनांक 3.3.2021 को पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मयंक अवस्थी  के समक्ष प्रस्तुत हुआ  । पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी के द्वारा मजदूरी को भटक रहे ड्राइवर को तत्काल न्याय दिलाने हेतु थाना प्रभारी कैमोर को निर्देशित किया गया  । टीआई कैमोर अरविंद जैन में तत्काल कार्रवाई करते हुए अनावेदक महेश असनानी निवासी अमरिया पार कैमोर को थाना तलब कर ड्राइवर को उसकी मजदूरी दिला कर त्वरित कार्रवाई की है । अपनी मजबूरी पाकर ड्राइवर तुलसीदास  विश्वकर्मा ने पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया है।