सोमवार, 30 अगस्त 2021

जनप्रतिनिधियों को सरोकार, न अधिकारियों को चिंता, जाम में फंस रही जनता, शहर के मुख्य मार्गों बाजारों में लग रहे जाम से नहीं मिल पा रही निजात, आमजन परेशान

कटनी-: शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर न तो जनप्रतिनिधियों को ही कोई सरोकार है और न ही अधिकारियों को किसी प्रकार की चिंता। इन सबके बीच में बेचारी जनता परेशान हैं और लगने वाले जाम से दिनभर परेशान हो रही है। अधिकारी जहां शहर में निर्माणाधीन ब्रिज के कार्य को दोषी बताकर खुद का पल्ला झाड़ रहे हैं तो बाजारों में लगने वाले जाम को लेकर उनके पास कोई ठोस योजना नहीं है। 

शहर में पर्व के दौरान हमेशा से सुभाष चौक से लेकर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तक और गोल बाजार, झंडा बाजार आदि में सड़क किनारे दुकानें लगती रही हैं। रक्षा बंधन में यहां राखी का बाजार सड़कों पर सजा रहा तो हलषष्ठी में पूजन सामग्री और बांस की टोकनिया बेचने वालों का डेरा सड़क पर रहा। अब पर्व व त्योहारों का दौर है और ऐसे में सुभाष चौक से दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तक रोजाना ही लगने वाली दुकानों के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है। ऐसे में ना तो नगर निगम को ही कोई सरोकार है और ना ही यातायात विभाग को शहर की जनता की चिंता है। नगर निगम ने कई बार पर्व के दौरान पूजन सामग्री और प्रतिमाओं की दुकान को गोल बाजार रामलीला मैदान और फॉरेस्टर ग्राउंड के पास लगाने की बात तो कही लेकिन आज तक उस पर अमल नहीं हो सका। दूसरी ओर शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था की स्थिति यह है कि कोतवाली चौराहे से लेकर और स्टेशन चौराहे तक आदमी आधे घंटे से अधिक में स्टेशन पहुंच पा रहा है। यहां पर ट्रैफिक का पॉइंट दिन भर गायब रहता है तो प्रभारी को शहर की यातायात व्यवस्था से कोई सरोकार नहीं है।


महीनों से नहीं चला कोई भी अभियान

कोतवाली चोक से लेकर स्टेशन चौराहे तक और वीआईपी रोड व बरही रोड में पूर्व में कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस की कार्यवाही होती रही हैं ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे लेकिन वर्तमान में स्थिति यह है कि महीनों से यातायात थाना प्रभारी और उनकी टीम शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुधारने के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। दूसरी ओर व्यापारियों की सड़कों तक लगी दुकानों को हटाने के नाम पर नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता भी वाहन में डीजल पेट्रोल खर्च करता ही नजर आ रहा है। निगम की गाड़ी सब्जी दुकानदारों को हटाकर औपचारिकता पूरी कर रही है तो  शहर के बड़े व्यापारियों की सड़कों पर रखी सामग्री पर उनकी कोई नजर नहीं जाती, न ही यहां पर यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस का ही कोई अभियान पिछले कई महीनों से चला है।

अधिकारियों ने ही बनाई शहर की व्यवस्था से दूरी

शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पूर्व में कलेक्टर,एसपी नगर निगम की टीम के साथ शहर का दौरा कर व्यवस्थाएं देखते रहे हैं लेकिन पिछले कई माह से न तो कलेक्टर और एसपी ने शहर की ओर रुख किया है और न ही अन्य अधिकारियों ने ही यातायात व्यवस्था को सुधारने प्रयास किया है। कुछ माह पूर्व विधायक ने पैदल भ्रमण कर कार्यवाही कराई थी और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराने की बात कही थी लेकिन वह भी महज फोटो वीडियो तक ही सीमित रहा और उसके बाद न तो विधायक ही बाहर निकले और न ही अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को सुधारने में रुचि दिखाई है। 

"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

रविवार, 29 अगस्त 2021

मिली पक्के आवास की चाबी, हितग्राहियों के खिले चेहरे,नगर निगम क्षेत्र के आडिटोरियम में हुआ आयोजन ,विधायक जायसवाल ने हितग्राहियों को भेंट की चाबी

कटनी :- जीवन का अधिकांश समय कच्चे व किराए के मकानों में बीत गया। मन में एक आस थी कि हमारा भी एक पक्का मकान हो ताकि बारिश के दिनों में टपकती छत से निजात मिल सके। आज हमारा सपना प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कारण पूरा हुआ है। हम भी अब दूसरों की तरह अपने पक्के मकान का संवार सकेंगे। यह बात नगर निगम सीमा के प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों ने उस समय कहीजब खंडवा में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के बाद उन्हें बस स्टैंड आडिटोरियम में क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवालभाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायलकलेक्टर प्रियंक मिश्रापुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने उनके पीएम आवासों की चाबी सौंपी। मंच से इंदिरा ज्योति कॉलोनी निवासी हितग्राही संतोष विश्वकर्मातेजी लाल मिश्राममता विश्वकर्माजयंती पयासी आदि को अतिथियों को चाबी सौंपी गई।

      इससे पहले खंडवा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के खातों में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राशि हस्तांतरित की। जिसका सीधा प्रसारण बस स्टैंड आडिटोरियम में एलईडी के माध्यम से किया गया। सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों के खातों में राशि भेजी और उसके बाद जनता को संबोधित कियाजिसका प्रसारण लोगों ने आडिटोरियम में देखा। नगर निगम सीमा के 372 हितग्राहियों के खातों में पहलीदूसरी व तीसरी आवास की किश्त जारी हुई।

गरीबों के हितों में ध्यान रखकर बनाई गई योजनाएं- विधायक

      नगर निगम द्वारा बस स्टैंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने भी उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित किया। विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने शुरूआत से ही गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाईं और आज उसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। पहले हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने बिचौलियों को राशि देनी पड़ती थी लेकिन सरकार अब सीधे उनके खातों में पूरी राशि भेज रही है।

      कार्यक्रम मे विधायक जयसवाल ने कोरोना काल में मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा के किए गए प्रयासों को भी लोगों के सामने रखा। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जिन हितग्राहियों की किश्त लंबित हैंवे चिंता न करें समय सीमा में उनकी राशि उन्हें मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास की जो कॉलोनियां हैंहम उनको आदर्श कॉलोनियां बनाएंगे। 

कार्यक्रम में पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तवपूर्व मंत्री अलका जैनभाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

ग्राम लखापतेरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया गया शिविर

कटनी :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला सत्र न्यायालय न्यायधीश श्यामाचरण उपाध्याय, सचिव दिनेश कुमार नोटिया एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी माननीय मनीष कौशिक के मार्गदर्शन में ग्राम लखापतेरी में नालसा एसिड  पीड़ितो के लिए शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।    

 शिविर के दौरान पीएलवी मनीषा प्यासी ने महिलाओं के अधिकारों एवं उनके लिए सासन द्वारा बनाए गए कानून से की जानकारी दी। इसके साथ ही ई-कोर्ट सर्विस के बारे मै बताया, घरेलू हिंसा बाल संरक्षण की जानकारी दी। साथ ही गरीब और बेसहारा लोगो नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने संबंधित जानकारी दी। इसके साथ ही टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दोनों डोज लगवाने की अपील भी शिविर में ग्रामीणों से की गई।  मीना कश्यप ने ग्राम पंचायतन लगने वाली महासभा में लोगो से आने की अपील की। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शासन की योजना का लाभ मिले।

मैहर के मंच शुरू हुआ था प्रलय का सफर, विदेशी मंचों में भी बढ़ाया कटनी गौरव, शहर के वरिष्ठ साहित्यकार व हास्य व्यंग्य के राष्ट्रीय कवि प्रकाश प्रलय का निधन साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति

कटनी :- हास्य और व्यंग्य के माध्यम से देश-विदेश तक कटनी जिले को पहचान दिलाने वाले वरिष्ठ साहित्यकार प्रकाश प्रलय का सफर पड़ोसी जिले के मैहर के मंच से शुरू हुआ था। 41 साल का लंबा समय उन्होंने साहित्य साधना और गुदगुदाने वाले व्यंग्यों के बीच गुजारा। लोगों को के चेहरों में अपनी क्षणिकाओं के माध्यम से मुस्कान लाने वाले वरिष्ठ साहित्यकार शुक्रवार की सुबह खुद जीवन भर के लिए खामोश हो गए।

वरिष्ठ साहित्यकार प्रलय के कवि मित्र मनोहर मनोज ने उनके संस्मरण साझा करते हुए बताया कि 18 जनवरी 1952 को नरसिंहपुर जिले के मेख गांव में जन्में प्रकाश प्रलय ने पढ़ाई के बाद दूरसंचार विभाग में सेवाएं देना शुरू कीं। उस दौरान से ही वे हास्य व्यंग्य की क्षणिकाएं लिखते थे। वर्ष 1975 के आसपास वे कटनी कार्यालय में पदस्थ हुए और फिर यहीं के होकर रह गए। वर्ष 1980 में प्रलय ने अपना पहला काव्य पाठ मैहर के एक मंच से किया और उसके बाद उनका साहित्य सफर चल पड़ा। भारत के बड़े-बड़े मंचों में अपनी क्षणिकाओं से गुदगुदाने वाले वरिष्ठ साहित्यकार व कवि ने सिंगापुरमारीशसनेपाल के मंचों में अपने हास्य व्यंग्य के जरिए अलग छाप छोड़ी और राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने नाम शामिल कराते हुए जिले का भी गौरव बढ़ाया।

एक दर्जन के लगभग कृतियां हुई प्रकाशित

      साहित्यकार प्रकाश प्रलय की 41 वर्षों के सफर में लगभग एक दर्जन कृतियां प्रकाशित हुई। जिनमें प्याले में प्रलयपुलिया कमजोर हैकरेला नीम चढ़ाकलम बंमउठापटकसैंया भये कोतवालजले पर नमकखींचतान शामिल रही। उनकी सबसे चर्चित कृति प्रलय प्रपंच थीजिसे देशभर में सराहना मिली। शहर से प्रकाशित होने वाले सांध्य अखबार दैनिक मप्र में पिछले कई साल से उनका नियमित कॉलम प्रकाशित होता रहा है तो काव्य यात्रा के दौरान उन्होंने कवि दरबार के 700 एपिसोड भी रिकॉर्ड किए। प्रलय कुछ दिनों से बीमार थे और 27 अगस्त की सुबह नागपुर में उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।

मंगलवार, 24 अगस्त 2021

पूर्व सीएमएचओ का कारनामा, सरकारी अस्पताल पहुंची मरीज का 40 हजार ले किया प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन।

कटनी -: जिले का नाम एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ इस कि सुर्खियों की वजह कोई व्यापारी या नेता नही बल्कि एक चिकित्सक है जो कि जिला अस्पताल में पूर्व सीएमएचओ व वर्तमान में चिकित्सक के तौर में पदस्थ है....। जहां इलाज के लिए 32वर्षीय युवती राधा ठाकुर अपनी पित्त की थैली में दर्द की जांच कराने पहुंची थी जहां डॉक्टर आर.बी. सिंह ने मामले गम्भीर बताया और उसे अपने प्राइवेट हॉस्पिटल की सलाह दी वो बात अलग है कि ऑपरेशन जिला अस्पताल में भी वही डॉक्टर करते जो प्राइवेट हॉस्पिटल में करेंगे हालांकि जिला अस्पताल में कोई अलग से पैसे तो मिलते नही फिर क्या 40 हजार लिए ओर कर दिया प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन।

          विवाद तो तब बढ़ा जब महिला के गुप्तांग में इंफेक्शन फैल गया और उसकी कोई सुनने वाला नही मिला पीड़ित युवती की जानकारी बजरंग दल को लगते ही जिला संयोजक राहुल दुबे अपने कार्यकर्ताओ के साथ जिला अस्पताल का घेराव कर दिया। जहां अस्पताल प्रबंधन मुर्दाबाद व जय श्री राम के नारे से पूरा परिसर गूंज उठा जिसके बाद सिविल सर्जन ने महिला का इलाज बेहतर तरीके से करने का आश्वासन के बाद मामला ठंडा हुआ। वही बजरंग दल संयोजक का माने तो जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर दलाली चल रही है जिसे रोकने के लिए यहां धरना प्रदर्शन किया गया था भट्टामोहल्ला कि एक महिला राधा ठाकुर इलाज कराने जिला अस्पताल आई थी लेकिन यहां पदस्थ डॉक्टर ने कोरोनाकाल दौरान 40 हजार लेकर अपने प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया। वही अब उस महिला की तबियत फिर खराब हो गई है और वो अपने जीने के लिए जद्दोजहद कर रही है। जिसके जानकारी बजरंग दल को लगी ओर सभी जिला अस्पताल पहुंचे है।

        पीड़ित महिला राधा ठाकुर की बताया कि इलाज के लिए जिला अस्पताल आई थी तभी डॉक्टर आरबी सिंह ने उसे अपने प्राइवेट हॉस्पिटल भेजकर 40 हजार में ऑपरेशन किया लेकिन वहां इंफेक्शन फैल गया जिसकी सुनवाई नही की जा रही और जबलपुर रिफर किया जा रहा है। मेरी 12 साल की बच्ची है मैं उसे कहां लेकर घूम पाऊंगी। मुझे मेरा इलाज यही चाहिए यही मेरी मांग है...।मामले पर जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि कोतवाली पुलिस और मुझे राधा ठाकुर के नाम की शिकायत मिली जिसके अनुसार जिला अस्पताल में पदस्थ एक चिकित्सक ने उनका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में किया है और उसे अब इंफेक्शन के कारण दर्द बना हुए पूरे मामले की जांच कराई जा रही जिसके बाद ही कुछ किया जा सकता है।

             ये कोई पहला मामला नही है जहां जिला अस्पताल में पहुंचे मरीज को डराकर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर हजारो लाखो लुटे गए हो बावजूद इसके इन दोषी डॉक्टरों पर कोई कार्यवाही नही होती... होती है तो बस जांच जो चलती जाती है चलती जाती है खैर ये देखना बाकी है इस मामले पर भी कोई कार्यवाही होगी है पूर्व सीएमएचओ रहे डॉक्टर आरबी सिंह पर कोई ठोस कार्यवाही की जाएगी।

सोमवार, 23 अगस्त 2021

चंद घंटों में पकड़ी है बच्चा चोर महिला, संदिग्ध महिला से 2 बच्चे हुए बरामद , पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बाकल थाना प्रभारी के कार्य की प्रशंसा करते हुए दी बधाई

कटनी:- जिले में 2 दिन के अंदर ही 2 बच्चे चोरी होने का मामला सामने आया था। पहले मामला बाकल थाना क्षेत्र के मसन्धा ग्राम का बताया गया जहाँ से 3 माह का बच्चा चोरी हुआ था जिसकी तलाश पुलिस कर ही रही थीं कि आज शाम करीब 4 बजे के लगभग जिला अस्पताल से 3 दिन एक और नवजात बच्चा चोरी हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी मयंक अवस्थी ने बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन से लेकर हर थानों को कड़ी जांच करने के आदेश दिए।

              एसपी के निर्देशन पर बाकल थाना प्रभारी भी तेवरी के पास पॉइंट लगा हर वाहन की तलाशी कर रहे थे तभी बहोरीबंद जा रही एक बस की जांच करते समय एक महिला संदिग्ध दिखाई पड़ी जिसके एक हाथ मे नवजात शिशु भी दिखाई पड़ा। फिर क्या बाकल प्रभारी ने तत्काल मामले की जानकारी एसपी मयंक अवस्थी को देते हुए महिला को पूछताछ के लिए कोतवाली स्थित महिला थाने लाया और बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया...।   

               पुलिस अधीक्षक के मुताबिक संदिग्ध महिला स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के बताइए गई जिससे पूछताछ की जा रही है फिलहाल दोनो बच्चे सही सलामत है। जिन्हें एसपी मयंक अवस्थी ने बच्चे की माँ गोमती कोल को देते हुए कुछ नए कपड़े व खिलौने भेंटकर बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की...। वही बाकल प्रभारी के कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी फिलहाल कटनी पुलिस ने चंद घंटे में मामले का खुलासा कर अपनी काबिलियत का लोहा बनाया है।


रविवार, 22 अगस्त 2021

परिजनों की शिकायत करने थाने पहुँचे प्रेमी युगल, थाना प्रभारी बड़वारा ने मंदिर में कराई शादी

कटनी -: शादी एक पवित्र बंधन है जिसमे परिणय शुत्र में बंध कर जन्म जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाई जाती हैं। यदि दो प्रेमी युगल जोड़े एक दूसरे के साथ जीने की कसमें खा लें किन्तु उनके परिजन उनकी शादी की अनुमति न दें तो वे  परिजनों की मुखालफत विर्द्रोह करने लगते हैं। ऐसा हि एक मामला बड़वारा थाना में आया है जिसमे लड़की की शादी उसके परिजन लड़की के चहेते लड़के से करने में अपनी रजामंदी नही दे रहे थे जिसके पश्चात लड़की बड़वारा थाने अपने माता पिता की शिकायत दर्ज कराने पहुंच गई। मामले पर प्रकाश डालते हुए बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि शनिवार दिनांक 21,08,2021 को ग्राम सिजहनी निवासी   बालिग लड़की रेणु चौधरी अपने माता पिता की रिपोर्ट दर्ज करवाने बड़वारा थाना आई थी जिससे विस्तृत जानकारी ली गई तो लड़की रेणु चौधरी जिसकी उम्र उसकी अंक सूची के आधार पर 18 वर्ष छः माह है उसने बताया कि मैं शाह नगर पन्ना निवासी विनोद चौधरी उम्र 24 वर्ष से प्यार करती हूं किन्तु मेरे माता पिता मेरी शादी विनोद चौधरी से नही करवा रहे हैं। रेणु चौधरी ने बताया कि मैं विनोद चौधरी के बिना नही जी सकती हूं उनके बिना में जीवन जीने की कल्पना नही कर सकती हूं। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने मामला दिल से जुड़ा होने के कारण बात की गम्भीरता को समझते हुए अपने पुलिस विभाग के जिला के मुखिया मयंक अवस्थी को जानकारी देकर मार्गदर्शन मांगा। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के दिशानिर्देशानुसार एवम अपर पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया, उप पुलिस अधीक्षक शालनी परस्ते के मार्गदर्शन में लड़का एवम लड़की के माता पिता को बुलवाकर समझाए तो लड़की एवम लड़के पक्ष के द्वारा  खुशी खुशी शादी की रजामंदी दी गई। थाना प्रभारी बड़वारा अंकित मिश्रा ने बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह, जनपद सदस्य सुनील सिंह को बड़ी ही शालीनता के साथ रेणु चौधरी व विनोद चौधरी की शादी में आने के लिये आमन्त्रित किया जिसे बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने सहर्ष स्वीकृत कर शादी में सम्मलित हुए।बड़वारा थाना के सामने स्थित हनुमान मंदिर में सम्पूर्ण विधि विधान के साथ बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह, जनपद सदस्य सुनील सिंह, वर एवम बधू पक्ष तथा बड़वारा पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में पंडित जी ने  वैदिक मंत्रोंचार कर रेणु और विनोद की शादी सांध्य कालीन बेला में करवाई। शादी समापन के पश्चात बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह, जनपद सदस्य सुनील सिंह, वर वधु पक्ष के माता पिता एवम परिजनों ने शादी के बंधन में बंधे युगल जोड़े को शुभाशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।

बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने दरियादिली दिखाई उन्होंने लड़की को पांच बर्तन, वर एवम बधू को  शादी का जोड़ा, कपड़े ,गहने प्रदान किए।थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने वर पक्ष एवम वधु पक्ष के लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करवाई एवम दोनो पक्षों को उनके ग्रह ग्राम तक भिजवाए।

इनकी रही उपस्थिति- बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह, जनपद सदस्य सुनील सिंह, थाना प्रभारी अंकित मिश्रा,उपनिरीक्षक महेंद्र बेन  एवम बड़वारा थाना का सम्पूर्ण पुलिस स्टाफ तथा गणमान्य जन उपस्थित रहे।

19 आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश

भोपाल-: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट,  भोपाल  Avinash Lavania IAS  ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न अपराधों में संलिप्त 19 अपराधियों को भोपाल जिला एवं इसके समीपवर्ती जिलों की सीमाओं से निष्कासित करने के आदेश जारी किए हैं । 

जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर लवानिया ने आदतन अपराधी गौरव गोड़, संतोष ठाकुर, शेख समद उर्फ शानू थाना टीटी नगर, सलमान उर्फ बिल्ली थाना ईटखेड़ी, मोहम्मद शाहरूख उर्फ खर्रा थाना एशबाग, सुनील डागर थाना कोलार रोड, मुजीब उर्फ वसीम थाना हनुमानगंज, भारत सोनी थाना गौतम नगर को एक - एक वर्ष, जुबेर खान थाना जहांगीराबाद, दानिश उर्फ अजहरूदद्वीन थाना कोतवाली, आमिर थाना निशातपुरा, आरिफ खान थाना कोहेफिजा को छ: - छ : माह, बलवीर सिहं ठाकुर थाना ईटखेडी, फरहान मोहम्मद थाना तलैया, राजेन्द्र उर्फ दाउ थाना पिपलानी, फैजान उर्फ वानर थाना अशोका गार्डन, शानू अली उर्फ शानू थाना श्यामला हिल्स, गुलरेज लाला खान थाना गांधी नगर, बाबू मीना थाना बिलखिरिया को तीन- तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है।    

 आदेश में उक्त सभी अपराधियों के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। अपराधियों के विरूद्ध पारित निष्कासन आदेश में जिला भोपाल और उससे लगे अन्य जिलों विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ तथा होशंगाबाद की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने के आदेश दिये गये हैं । पुलिस अधीक्षक भोपाल के प्रतिवेदन के आधार पर की गई कार्रवाई में इनके विरूद्ध शहर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, तोड़फोड़, चाकूबाजी, मारपीट, लड़ाई-झगड़ा, जान से मारने की धमकी देने, चोरी, जुआ, सट्टा खेलने एवं खिलवाने, नकबजनी, अवैध शस्त्र रखने आदि के अपराध पंजीबद्ध हैं । 

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया सागर में महिला सशक्तिकरण पर ई - कार्यशाला का आयोजन,

सागर -: शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया सागर द्वारा स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शक प्रकोष्ठ अंतर्गत महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोणः एक विमर्श विषय पर एकदिवसीय ई - कार्यशाला का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग सागर संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ . जी.एस रोहित के मुख्य आतिथ्य में किया गया । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने हेतु युवाओं से अपनी बहनों का घरेलू कार्यो में हाथ बटाए जाने के अपील की गई थी ।


इसी परिपेक्ष्य में महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ . सर्वेश्वर उपाध्याय , प्राध्यापक , डॉ . हरिसिंह गौर महाविद्यालय सागर द्वारा अपने शोधपरक एवं अनुभवजन्य विश्लेषण के माध्यम से बुन्देलखण्ड में शिक्षा विभाग में अध्ययनरत् छात्राओं की व्यवहारिक समस्याओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया । कैरियर कांउसलर एवं समाजसेवी कविता लारिया द्वारा महिलाओं की वर्तमान पारिवारिक व सामाजिक परवरिश का उदाहरण देते हुए कहा कि 21 वीं सदी में आज भी ग्रामीण समाज में लड़के और लड़कियों की परवरिश में अंतर किया जाता है । परिवारों में उत्पन्न अवसर की विषमताएं ही समाज में भेद का कारण बनती है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ . ए.सी जैन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम की समन्वयक प्रो . दिव्या गुरू द्वारा कार्यक्रम के औचित्य एवं उद्देश्य से परिचय कराया गया । संचालन व आभार स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ . कमलेश दुबे द्वारा किया गया । कार्यक्रम में 45 से अधिक विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको ने अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान की । 

बुधवार, 18 अगस्त 2021

31 अगस्त को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटनी में आयोजित होगा रोजगार मेला , आवेदक 30 अगस्त की शाम 5.30 बजे तक कर सकते हैं ऑनलाई आवेदन

कटनी:- जिला रोजगार अधिकारी कटनी डी.के. पासी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के अन्तर्गत रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 31 अगस्त 2021 को शासकीय पालिटेक्निक महाविद्यालयकटनी में आयोजित किया गया है। जिसमें कक्षा 10वीं से स्नातकस्नातकोत्तर आई.टी.आई. डिप्लोमाधारी आवेदक, जिनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष हेतु निजी क्षेत्र की कंपनी में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।

      रोजगार मेला में सम्मलित होने के लिये दी गई गूगल फार्म की लिंक https://bit.ly/3mdKsus पर 30 अगस्त 2021 को शाम 5.30 बजे तक पंजीयन कर सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने वाले आवेदकों को कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुये आवेदक मेला स्थल पर पहुंचने के लिये निर्देशित किया गया है। बिना मास्क लगाये आवेदकों को मेला स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

नगरीय क्षेत्रों में पशुओं के आवारा सड़कों में मिलने पर पशुपालकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही, अपर कलेक्टर श्री टोप्पो ने संबंधित अधिकारियों को जारी किये निर्देश

कटनी :- अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो ने आयुक्त नगर पालिक निगम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और मुख्य नगर पालिकाओं के सीएमओ को नगरीय क्षेत्र अंतर्गत्‍ आवारा रुप से विचरण कर रहे पशुओं के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

      अपर कलेक्टर टोप्पो ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नगरीय क्षेत्र अंतर्गत आवारा रुप से विचरण कर रहे पशुओं का बीच सड़क, बाजार, सामाजिक स्थल पर अनावश्यक बैठने से दुर्घटना एवं यातायात प्रभावित होता है। साथ ही गंदगी, पशुओं एवं आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये समस्त नगरीय क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी, नगर परिषद के सीएमओ द्वारा समस्त नगरीय क्षेत्रों में आवारा पशुओं के द्वारा झंड बनाकर बैठक्‍ से दुर्घटनायें होने की संभावनायें भी बनी रहती हैं। एैसे पशुओं की इयर टैगिंग की जानकारी पशुपालन विभाग से एकत्रित कर पशुपालकों के विरुदृध नगर पालिका अधिनियम 1956, मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 के तहत जुर्माना अधिरोपित करना एवं जिन पशुओं की ईयर टेगिंग नहीं है, उन्हें गौशालाओं में पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही आयुक्त नगर निगम एवं सीएमओ नगर पालिका परिषद अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 लोक न्यूसेन्स्‍ के तहत प्रस्ताव प्रस्तुत कर कार्यवाही भी सुनिश्चित करेंगे।

      इसके साथ ही एैसे निजी संस्थानों, भूमि में जहां पानी का भराव होकर मच्छर एवं गंदगी फैल रही है, एैसे स्थलों के नगर निगम व नगर पालिक परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक अपने वार्ड में एैसे स्थान चिन्हांकित कर उनके फोटोग्राफ सहित प्रतिवेदन अपने आयुक्त के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी को प्रतिवेदित करेंगेा जिसके आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 लोक न्यूसेन्स के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

मोटरसाइकिल से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते युवक को बड़वारा पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल सहित 7 पेटी शराब भी जप्त

कटनी -: पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में बड़वारा पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध लगतार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य मे दिनाँक 17.08.21 को दौरान ईलाका भ्रमण के जरिये मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई कि विलायतकला तरफ एक व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल मे पीछे बोरी में अबैध रूप से शराब लिये विलायतकला तरफ आ रहा है कि सूचना से बरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे,अति.पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी उनि अंकित मिश्रा हमराह स्टाफ के साथ ग्राम विलायतकला बसस्टेण्ड के पास घेराबंदी कर काले रंग की मोटर सायकिल के चालक को रोका गया जो पीछे सीट पर बोरी मे अबैध अंग्रेजी 7 पटी शराब रखे था जिससे नाम पता पूंछने पर अपना नाम वैभव यादव पिता महेश यादव उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्र . 32 थाना रंगनाथ जिला कटनी का होना बताया एवं शराब के संबंध में कोई दस्ताबेज होना नही बताया उक्त आरोपी के कब्जे से 07 पेटी बाम्बे स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 63 लीटर कीमती करीब 50000 रूपये एवं मो.सा.क्र . MP 21 MQ3710 को बिधिवत् जप्त किया गया , आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के बिरूद्ध अपराध क्र .498 / 21 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का कायम कर आरोपी को जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया । पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका : - अबैध शराब तस्कर को पकड़ने मे थाना प्रभारी उनि अंकित मिश्रा , सउनि रामनरेश पाठक , आर .573 गिरवर सिंह , आर . 556 हरिओम सिंह की विशेष भूमिका रही ।

जिले के Nkj थाना क्षेत्र में चल रहा था अंतर्राज्यीय जुआ फड़ , उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद तीन थानों की सयुक्त टीम ने दी दबिश , जुआडियो से जप्त किये 1,14,100 रूपये एवं आर्टिगा कार

कटनी -
जिस सट्टा जुआ की वजह से हाल ही के कुछ माह में एनकेजे थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या हुई थी उसी थाना क्षेत्र में अगर बड़े स्तर का जुआ चले तो आप क्या कहेंगे... जबकि हाल ही में नए थाना प्रभारी नीरज दुबे ने थाने की कमान संभाली थी लेकिन सट्टा जुआ रोकना उनके बस का नही था शायद इसलिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने 3 थानों की टीम बना कार्यवाही के आदेश दिए। आपको बता दे एनकेजे थाना क्षेत्र के घटखिरवा में चल रहे जुआ की जानकारी एसपी मयंक अवस्थी को लगते ही कुठला, बड़वारा, एनकेजे थाने की टीम गठित कर कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए जिसके बाद टीम मौके पर दबिश दे घेराबंदी कर 7 आरोपियों को हिरासत में 1 लाख 14 हजार के करीब नगद समेत 9 लाख कीमती इंडिगो कार की जब्ती बनाई। पकड़े गए आरोपी जबलपुर व सिहोरा के बताए गए। जिसमे से मुख्यारोपी निजाम खान बताया गया जो राजू गुप्ता,शाहिल खान,विजय सिंह,जावेद मंसूरी,जितेन्द्र लालवानी,निहार सोंधिया निवासी  सिहोरा व जबलपुर के लोगो के साथ जुआ खेलने में मशगूल था। फिलहाल पुलिस सभी जुआड़ियों पर जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज लिया। लेकिन नए थाना प्रभारी नीरज दुबे के आने के बाद भी क्षेत्र में जुआ का मामला सामने आने से प्रभारी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान तो खड़ा होता ही है।

शौक से शुरू, 37 साल से जारी फोटोग्राफी का सफर,बरही के छोटे से गांव मनघटा से वर्ष 1980 में कटनी आए थे शहर के वरिष्ठ फोटोग्राफर,मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तक के कार्यक्रमों की कर चुके हैं कवरेज

कटनी :- बरही का बाणसागर डूब का गांव मनघटाजहां 100 घरों की बस्ती है। छोटे से गांव से लगभग 40 वर्ष पूर्व एक युवक पढ़ाई का सपना लेकर कटनी शहर आया। पढ़ाई के दौरान ही फोटोग्राफी का शौक लगा। शौक बढ़ा तो उनका सफर चल पड़ाजो आज 37 वर्ष से लगातार जारी हैं। हम बात कर रहे हैं शहर के वरिष्ठ फोटोग्राफर लालजी शर्मा का। सामान्य फोटोग्राफी से लेकर मुख्यमंत्रीप्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक के कार्यक्रमों का कवरेज कर चुके श्री शर्मा ने वर्ष 1984 से फोटोग्राफी के क्षे़त्र में कदम रखा था और विभिन्न अखबारों में काम करने साथ ही जनसंपर्क विभाग में भी वर्ष 1990 से लगातार सेवाएं दे रहे हैं।              विषम परिस्थितियों में भी डटे रहे फील्ड में

      कई बार कठिन परिस्थितियों के बीच भी फोटोग्राफर श्री शर्मा ने काम किया है। कटनी के पड़ोसी जिले सतना के मैहर में वर्ष 1997 कर्प्यू लगा था। उस दौरान कटनी से भी अधिकारी मौके पर गए थे। छावनी बने मैहर में मीडिया से जुड़े होने के कारण विषम परिस्थितियों में भी वे डटे रहे और घटना स्थल से लेकर अधिकारियों के साथ हर जगह की फोटोग्राफी की थी। इसके अलावा भी जिले में कई बार विषम परिस्थितियों में उन्होंने अपनी सेवाएं जनसंपर्क विभाग के जरिए दीं।

कोविड की पहली व दूसरी लहर में जब लोग घरों से निकलने में डर रहे थेऐसे में लोगों को जागरूक करने के कार्यक्रमों से लेकर अधिकारियों के दौरों में भी वे जोखिम उठाकर कार्य करते रहे हैं। जिसको लेकर हाल में ही स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में श्री शर्मा सम्मानित किए गए हैं तो पहले भी वे चार बार सम्मानित हो चुके हैं।

राष्ट्रपति से लेकर अभिनेता तक हुए हैं कैमरे में कैद

वरिष्ठ फोटोग्राफर लालजी शर्मा अपने 37 साल के फोटोग्राफी के सफर में नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक को अपने कैमरे में कैद कर चुके हैं। दमोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के कार्यक्रम के अलावा मुख्यमंत्री की सभाओं व कार्यक्रमों के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के भौगोलिक केन्द्र बिंदु करौंदी व कटनी आगमन के दौरान न सिर्फ श्री शर्मा ने फोटोग्राफी की बल्कि खुद स्वर्गीय चंद्रशेखर ने भी उनके साथ उनके ही कैमरे से फोटो निकलवाई थी। इसके अलावा गायक कुमार शानूवंदना बाजपेईजानी लीवरस्वदेश भोंसलेआशुतोष राणारेणुका शहाणेराजपाल यादव के कटनी आने पर उनकी फोटोग्राफी कर चुके हैं।

सोमवार, 16 अगस्त 2021

इस आईएएस ने नेत्रहीन बालिका रोशनी से झंडा वंदन करवा कर नवीन भारत उदय का दिया संदेश

कुक्षी -: 75 वें #IndependenceDay के अवसर पर कुक्षी में आईएएस एसडीएम नवजीवन पवार ने एक नेत्रहीन बालिका रोशनी से झंडा वंदन करवा कर नवीन भारत उदय का संदेश दिया है। 

एसडीएम पवार ने बताया कि रोशनी तिरंगे को देख नहीं सकती है पर आज उसे हम यह खुशी तो दे सकते हैं कि वह भी इस उत्सव में शामिल हो, साथ ही आगे रोशनी को किसी बड़े नेत्र चिकित्सक को दिखाया जाएगा।

कुक्षी के अनुविभागीय कार्यालय व कृषि उपज मंडी कार्यालय में आज कुक्षी के समीप छोटे से गांव बारूड फलियां की नेत्रहीन बालिका रोशनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 

दोनों स्थानों पर एसडीएम नवजीवन पवार को झंडावंदन करना था पर उन्होंने रोशनी से झंडावंदन कराया।

रविवार, 15 अगस्त 2021

जागृति पार्क में लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा,विधायक मुड़वारा की मौजूदगी में पर्यावरण विकास संधारण, समिति ने किया आयोजन, शाम को की गई आकर्षक लाइटिंग

कटनी :- शहर के ऑक्सीजन टैंक कहे जाने वाले माधवनगर स्थित जागृति पार्क में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 100 फीट ऊंचा तिरंगा स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया। पर्यावरण विकास संधारण समिति ने पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि के रूप में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर ने की।   

अतिथियों ने देश के शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया और उसके बाद भारत माता के जयकारों के बीच 100 फीट ऊचे तिरंगे को मशीन के जरिए फहराया गया। विशाल तिरंगे के साथ ही लगाए गए दो पोल में रात को आकर्षक लाइटिंग भी की गई। विशाल तिरंगे का निर्माण पार्क का संचालन करने वाली पर्यावरण विकास संधारण समिति द्वारा मुंबई की एक कंपनी के कराया गया है। जिसमें सुरक्षा को लेकर ऊपरी हिस्से में लाल लाइट के साथ तडि़त चालक भी  लगाया गया है।

      इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि पार्क के साथ ही तिरंगा स्थल के आसपास अन्य कार्य जनसहयोग से कराए जाएंगे। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जो कार्य तन, मन और धन के साथ शुरू किया जाता वो इसी तरह पार्क के रूप में दिखाई देता है, जो उदाहरण के लिए आप सभी के सामने है। 

शनिवार, 14 अगस्त 2021

ट्रैफिक अलर्ट कटनी -: 15 तारीख को इन सड़कों से यात्रा करना होगा मुश्किल , यातायात थाना प्रभारी ने दी जानकारी

कटनी -: स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं परेड  का आयोजन इस वर्ष पुलिस लाईन झिंझरी में किया जा रहा है यातायात थाना प्रभारी विनोद दुबे ने बताया कि समारोह की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 15/08/2021 को प्रातः 8 से प्रातः 11 बजे तक बिलहरी मोड़ से सायना मोड़ तक के मार्ग को परिवर्तित किया जावेगा।

इस समयावधि में वैकल्पिक मार्ग इस प्रकार रहेगा-

 माधवनगर गेट से पीरबाबा, जबलपुर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

1-अमकोही पहाड़ी होते हुए झिंझरी बस्ती, गुलवारा बायपास रोड से सत्संग भवन मार्ग अथवा जबलपुर बायपास।

2-विश्राम बाबा गेट होते हुए मानसरोवर कॉलोनी, इमलिया रोड ,कछगवा से जेल मोड़ रोड।

3-बिलहरी मोड़ से शारदा फैक्ट्री रोड, गुलबारा बायपास रोड से सत्संग भवन रोड अथवा जबलपुर बायपास।

 जबलपुर की ओर से माधवनगर गेट तक जाने वाले वाहनों के लिए  वैकल्पिक मार्ग

1- सत्संग भवन रोड से जबलपुर बायपास, गुलबरा बायपास रोड , शारदा फैक्टरी रोड, झिंझरी बस्ती से बिलहरी रोड ।

2- जेल मोड़ रोड से कछगवा, इमलिया रोड , मानसरोवर कॉलोनी रोड से विश्राम बाबा गेट।

निर्धारित की गई समयावधि में केवल समारोह में सम्मिलित होने जा रहे नागरिको के वाहनों को ही प्रवेश दिया जावेगा।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिलेवासियों को दी कटनी पुलिस परिवार की ओर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

कटनी :पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें दी है। अपने सन्देश में एसपी अवस्थी ने कहा है कि आज हम देश की "आजादी का अमृत महोत्सव" उल्लास से मना रहे हैं। आज इस अवसर पर कटनी जिले के हम सभी निवासी यह प्रण लें कि स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीर शहीदों की शहादत का हम सदैव सम्मान करेंगे। मातृभूमि के प्रति हमारे दिलों में हमेशा देशभक्ति का संचार होता रहेगा। हम एक शांतिपूर्णसुखी और खुशहाल भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य समारोह में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा करेंगे ध्वजारोहण,पुलिस लाइन झिंझरी में आयोजित होगा कार्यक्रम,मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, परेड निरीक्षण व मार्च पास्ट के बाद पुरस्कार होंगे वितरित

कटनी :स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले भर में आनबान व शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिले का मुख्य समारोह पुलिस लाइन झिंझरी में आयोजित किया जाएगाजहां पर मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिश्रा, सुबह 9 बजे जिलास्तरीय मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और उसके बाद राष्ट्रगान और ध्वज सलामी होगी।

जिसके बाद कलेक्टर मिश्रा, एसपी मयंक अवस्थी के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण करेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा और शांति के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े जाएंगे। पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर किया जाएगा और उसके बाद सशस्त्र बलजिला पुलिस बल सहित अन्य दल मार्च पास्ट करेंगे। परेड के दल प्रभारियों के परिचय के बाद अतिथियों द्वारा पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। जिसके बाद प्रात: 9.05 बजे से परेड निरीक्षण, 9.10 बजे माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संदेश का वाचन कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा किया जायेगा। जिसके बाद मार्च पास्ट व कमाण्डरों से परिचय तथा पुरुस्कारों का वितरण होगा।

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

रोजगार मेला 17 अगस्त को,जिला रोजगार अधिकारी ने दी जानकारी

सतना-: रोजगार कार्यालय सतना द्वारा 17 अगस्त 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से शासकीय स्वशासी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय गहरा नाला रीवा रोड सतना में रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। जिसमें 8वीं, आईटीआई (समस्त ट्रेड) एवं स्नातक उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यताधारी 18 से 35 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष एवं महिला बेरोजगार आवेदक मूल अंकसूची एवं उसकी छायाप्रति, निवास प्रमाण-पत्र, वोटर आईडी या आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का जीवंत पंजीयन (यदि हो तो) तथा नवीनतम 6 पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ सम्मिलित हो सकते हैं। 

    जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में शिवशक्ति प्रा.लि. जबलपुर, इंडो फार्मा सतना, यशस्वी गु्रप सतना, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, फ्यूजन माइक्रोफाइनेन्स, फ्लिपकार्ट, जोमाटो, वेलस्पन इंडिया प्रा. लि. गुजरात, जे.एस.डब्ल्यू स्टील्स, वर्धमान प्रा.लि. मंडीदीप, ट्रेड गु्रप, रेपिडो, एलआईसी सतना, पॉथवे कांसलटिंग सर्विसेस दिल्ली एवं अन्य कंपनिया शामिल होंगी। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक मास्क लगाकर आयेंगे और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करेंगे।

आजादी का अमृत महोत्सव,शहर के ऑक्सीजन टैंक जागृति पार्क में लहरायेगा 100 फिट ऊंचा तिरंगा, पूरे शहर से आएगा नजर, रहेगी आकर्षक लाइटिंग, स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होगा समारोह

कटनी:- शहर के ऑक्सीजन टैंक माधवनगर स्थित जागृति पार्क में 100 फिट ऊंचा तिरंगा आन बान और शान के साथ लहराएगा। आजादी की वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस पर विशाल तिरंगा पर्यावरण विकास संधारण समिति फहराकर शहीदों को याद करेगी। ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में जिले के जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहेंगे। 100 फिट ऊचे तिरंगे के साथ ही दो पोल लगाए गए हैं, जिनमें रात के समय आकर्षक लाइटिंग होगी और सुरक्षा को लेकर ऊपरी हिस्से में लाल लाइट के साथ तडि़त चालक भी लगाई गई है। जागृति पार्क में ध्वजारोहण स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 11.30 बजे होगा।

पार्क का संचालन करने वाली पर्यावरण विकास संधारण समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि तिरंगे का निर्माण मुंबई की एक कंपनी के कराया गया है। राष्ट्रीय ध्वज मशीन के माध्यम से फहराया जाएगा और उसके साथ लगे दो पोल में आकर्षक लाइट लगाई हैजो आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

शहीदों की याद में बनेगा स्मारक

पर्यावरण विकास संधारण समिति के सचिव डॉ राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि स्थल के लिए आगामी कार्ययोजना भी तैयार की गई है। जिसमें भविष्य में काम किया जाएगा। ऐतिहासिक तिरंगे के साथ ही उसके आसपास समिति जिले के शहीदोंकोरोना काल में सेवाएं देते हुए शहीद हुए कोरोना वारियर्स के सम्मान में स्मारक बनाएगी। जिसमें सेवा के दौरान दिवंगत हुए अधिकारीकर्मचारियों के नाम व यादें शामिल होंगी। स्मारक में जिले के इतिहास के साथ ही टूरिस्ट स्पॉट व अन्य ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी को भी संजोया जाएगा।

शांति समिति की बैठक आयोजित, शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनायें सभी त्यौहार - पुलिस अधीक्षक

कटनी-: आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुये शांति समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को हुआ। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने शांति समिति के सदस्यों से सुझाव भी प्राप्त किये। जिस पर यथोचित कार्यवाही के लिये संबंधितों को निर्देशित भी किया।

      बैठक में एसपी अवस्थी ने सभी से समस्त त्यौहार शांति पूर्ण व सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की। उन्होने कहा कि कोरोना का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिये शासन द्वारा जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करें। सभी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुये त्यौहार मनायें।

      शांति समिति की बैठक में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुये मोहर्रम में ताजिया निकालने के निर्देश दिये। समिति सदस्यों द्वारा नगर निगम के द्वारा की जाने वाली पूर्वत व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने की बात कही गई। जिस पर श्री अवस्थी ने आयुक्त नगर निगम को व्यवस्थायें दुरुस्त करने के निर्देश दिये। साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, विघुत व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिये संबंधितों को निर्देशित किया।

      रक्षाबंधन पर बाजार मार्ग पर लगने वाला बाजार फॉरेस्टर प्लेग्राउण्ड में लगाने का निर्णय भी शांति समिति की बैठक में लिया गया। नगर निगम को बाजार व्यवस्थित रुप से संचालित करने के निर्देश भी बैठक में दिये गये।

      कजलिया एवं जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर भी शांति समिति की बैठक में विमर्श किया गया। जिस पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिये। बैठक में अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीएम बलबीर रमन, डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी सहित समिति सदस्य भी उपस्थित रहे।

गुरुवार, 5 अगस्त 2021

पुलिस का मानवीय स्वरूप देख आश्चर्य चकित हुई मोडबडली की इकलेश बाई,महिला पुलिस कर्मीयों ने आटो में कराया इकलेश का प्रथम प्रसव

राजगढ़ -: स्त्री के लिए प्रसव वेदना सहन कर बच्चे को जन्म देना उसके स्वयं के लिए दोबारा जन्म लेने की तरह कहा जाता है। प्रसव पहला हो एवं सुरक्षित प्रसव के लिए आस-पास कोई नही हो तो भरी बरसात में एक आटो में बैठी मोड़बड़ली सुठालिया की 25 वर्षीय सिर्फ इकलेश बाई ही परलापुरा का गंदा नाला और मउतिराहे की उफनती नाली पार कर अस्पताल नही पहुंच पाने का दर्द समझ सकती थी। ऐसे में सब इंस्पेक्टर अरून्धती रजावत एवं आरक्षक इतिश्री राठौर ने जानकारी मिलते ही आटो में ही उसका न सिर्फ सुरक्षित प्रसव कराया बल्कि नवजात की साफ-सफाई कर पुत्र रत्न की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए नवजात पुत्र को इकलेश के गोद में दे दिया। एक ग्रामीण महिला पुलिस का ऐसा मानवीय स्वरूप देख आष्चर्यचकित थी और बार-बार पुलिसकर्मी और पुलिस विभाग का आभार मानते हुए खुशी के आसू छलका रही थी।  

उल्लेखनीय है कि सुठालिया के ग्राम मोड़बड़ली की इकलेष बाई की प्रसव पीड़ा को देख उसका पिता सिविल अस्पताल ब्यावरा ले जाना चाह रहे थे। लेकिन 4-5 दिन से लगातार हो रही वर्षा के कारण सुठालिया थाना के पीछे मउ तिराहे की नाली और परलापुरा का गंदा नाला उफान पर चलते हुए प्रसव पीड़ा बर्दाशत कर इकलेश बाई का रास्ता रोके था। ऐसे में बेटी का दर्द देख नही पा रहा उसका पिता सीधे सुठालिया थाना पहुंच गया और प्रसूता को बचाने की गुहार लगाई। एक पिता का दर्द और जच्चा-बच्चा का जीवन खतरे में देख उप निरीक्षक अरून्धती ने सबसे पहले सुठालिया स्वास्थ्य केन्द्र से नर्स को बुलाया और आरक्षक राठौर को साथ लेकर प्रसूता तक दौड लगाकर पहुंच गई। उन्होंने इकलेष बाई का आटो में ही सुरक्षित प्रसव भी कराया और स्वास्थ्य केन्द्र सुठालिया पहुंचाया जच्चा-बच्चा पूर्णतः स्वस्थ्य है और इकलेश भी अपने पुत्र को सुरक्षित तथा स्वस्थ्य पाकर फूले नही समा रही है।।

बुधवार, 4 अगस्त 2021

बाढ़ में फसे ग्रामीणों की जान बचाने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद संभाला मोर्चा,लोगों को सुरक्षित एयरलिफ्ट कराने तक खुद जोखिमो के बीच डटे रहे गृहमंत्री

भोपाल। बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे दतिया जिले में ग्रामीणों के बुरी तरह घिर जाने की खबर ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को इस कदर परेशान कर दिया, उन्होंने तत्काल प्रशासन को एनडीआरएफ दल को भेजने के निर्देश देते ही मौका स्थल के लिए रवाना हुए ।दतिया जिले के कोटरा गांव में 9 लोगों के बाढ़ से पूरी तरह से घिरने के कारण लगातार बढ़ते खतरे के बाद गृहमंत्री मिश्रा ने एनडीआरएफ दल के साथ खुद मोर्चा संभाला ,यह जानते हुए भी की बाढ़ का पानी तेजी से बढ रहा है उन्होंने खुद की जान की परवाह किये वगैर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के फर्ज को सबसे ऊपर रखा और बाढ़ में फसी 3 महिला और 6 पुरुषों को एयर लिफ्ट कराकर सुरक्षित स्थान पंहुचाया  कराया।जिसके बाद में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को  हेलीकॉप्टर में एयर लिफ्ट किया इस तरह से 9 लोगो की जान बचाई जा सकी । इस दौरान जहां पीड़ित ग्रामीणजन श्री मिश्रा की हिम्मत और मदद को देखकर भावुक हो गए वहीं रेस्क्यू पूरा होंने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।आज के गम्भीर हालातों में नरोत्तम मिश्रा जो किया है उससे अपने आप ही सिद्ध हो गया कि वे जनता के लिए हर क्षण संकटमोचक की भूमिका में है ।