मंगलवार, 29 जून 2021

12वीं की परीक्षा का परिणाम तैयार करने की कार्ययोजना

मध्यप्रदेश -:माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र-2020-21 में 12वीं की परीक्षा का परिणाम तैयार करने की विस्तृत कार्य योजना नियत कर ली है। 12वीं की परीक्षा का परिणाम कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के विषयवार अंको के आधार पर तैयार किया जाएगा। इसके लिए 10वीं के विषयों का 12वीं के संकायवार विषयों से मैपिंग की गई है। नियमित और स्वाध्याय परीक्षा के किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। अतिरिक्त विषय या अतिरिक्त संकाय के छात्रों को उस विषय में दसवीं के साथ मुख्य संकाय के अनुसार मैप किए गए विषय अनुसार अंक प्रदान किए जाएंगे। श्रेणी सुधार छात्रों के अंक हाईस्कूल से मैप किए गए समूह के अंक के अनुसार ही दिए जाएंगे। 

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी आदेश अनुसार बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति में हाईस्कूल के सबसे अधिक अंकों वाले विषयों के अतिरिक्त छठवां विषय 12वीं कक्षा के जिस विषय से मैप किया जाएगा, उस विषय में हाईस्कूल के तृतीय भाषा विषय के अंक प्रदान किए जाएंगे। उदाहरण के लिए किसी छात्र को हाईस्कूल में सामाजिक विज्ञान विषय के अंक बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति के अंतर्गत बाहर होने के कारण उसके परिणाम में नहीं जोड़े गए हैं, तो ऐसे छात्र को 12वीं के परीक्षा परिणाम में सामाजिक विज्ञान विषय के अंकों के स्थान पर 10वीं की तृतीय भाषा के अंक प्रदान किए जायेगे। 

इसी तरह प्रायोगिक परीक्षा के लिए निर्धारित मापदंड अनुसार कुल 100 अंकों में से गणना उपरांत 12वीं की परीक्षा के प्रायोगिक भाग वाले विषयों में प्रायोगिक भाग में अंक, छात्र द्वारा 100 में से अर्जित प्राप्त अंको के प्रतिशत अधिभार के आधार पर प्रदान किए जायेगे। उदाहरण के लिए यदि किसी छात्र को 70% अंक प्राप्त होते हैं तो भौतिक शास्त्र के प्रायोगिक भाग में 30 अंकों का 70% अंक अर्थात 21 अंक प्रदान किए जाएंगे और शेष 49 अंक सैद्धांतिक भाग में प्रदर्शित किए जायेगे।

यदि कोई छात्र अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट रहता है तो कोविड-19 संकटकाल की समाप्ति उपरांत राज्य शासन की अनुमति से आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग ले सकेगा। ऐसे छात्रों को परीक्षा परिणाम घोषित होने के 7 दिन के अंदर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करना अनिवार्य होगा। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्रों को पूर्व वर्ष अनुसार अंक सूचियों में केवल श्रेणी अंकित की जाएगी। इस वर्ष 12वीं परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।

अन्य राज्य और अन्य बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रत्येक छात्र को संबंधित अग्रेशन संस्था के माध्यम से 5 जुलाई 2021 तक 10वीं की अंकसूची अनुसार अंक भरना और अंकसूची अपलोड करना अनिवार्य होगा। यह प्रक्रिया 29 जुलाई 21 से एमपी ऑनलाइन के माध्यम से की जायेगी। अधिक जानकारी और दसवीं के विषयों का 12वीं के संकायवार विषयों से मैपिंग की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे।

सोमवार, 28 जून 2021

आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोसमघाट बना मिसाल, शत्-प्रतिशत ग्रामीणों ने कराया वेक्सीनेशन, पाया सुरक्षा कवच

कटनी -: जिले में वेक्सीनेशन महा-अभियान में उत्साह और उमंग के साथ नागरिक सहभागिता कर रहे हैं। अपने स्वास्थ्य, परिवार की सुरक्षा और सामाजिक स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुये जिले में नागरिकों द्वारा कोविड वेक्सीनेशन कराया जा रहा है। शासन-प्रशासन की टीम मुस्तैदी से इस कार्य में जुटी है। जहां जिले के विभिन्न विभागों के लोकसेवक लोगों के घरों तक जा जा कर उन्हें टीकाकरण के प्रति प्रेरित कर रहे हैं। वहीं जनप्रतिनिधि भी प्रेरक के तौर पर अपनी सक्रिय सहभागिता वेक्सीनेशन महा-अभियान में निभा रहे हैं।

            इन्ही प्रयासों का सार्थक परिणाम सोमवार को सामने आया। जिले के ढीमरखेड़ा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अतरसूमा के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोसमघाट में शत्-प्रतिशत वेक्सीनेशन का कार्य पूरा हो चुका है। लोकसेवकों एवं जनप्रतिनिधियों की समझाईश कोसमघाट ग्राम में काम आई।

सबने मिलकर ग्रामवासियों को कोरोना के टीके के फायदे बताये। उनकी मन की भ्रांतियों को दूर किया। तब कहीं जाकर कोसमघाट जिले का पहला आदिवासी बाहुल्य पहला एैसा गांव बना है, जहां पर शत्-प्रतिशत कोविड-19 का टीकाकरण हो चुका है।

            नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम पंचायत अतरसूमा तहसील ढीमरखेड़ा वृत्त सिलोंड़ी का आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोसमघाट है। जिसकी जनसंख्या 216 है। इस ग्राम में 18 वर्ष से अधिक आयु के 132 लोग हैं। इनमें से दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है, एवं 8 लोग रोजगार के संबंध में गांव से बाहर रहते हैं। शेष सभी 122 लोगों को कोरोना वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत मोबाईल वेक्सीनेशन के माध्यम से टीकाकरण कराया गया है। गांव कोसमघाट में इस तरह 18 एवं उससे अधिक आयुवर्ग के सभी शत्-प्रतिशत लोगों को वेक्सीनेशन हो चुका है।

            एसडीएम ढीमरखेड़ा सपना त्रिपाठी ने कहा कि आज कोसमघाट ग्राम में शत्-प्रतिशत वेक्सीनेश हो चुका है। यह आदिवासी बाहुल्य ग्राम है, जो अतरसूमा ग्राम पंचायत में आता है। वेक्सीनेशन कार्य में जुटी पूरी टीम और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही शत्-प्रतिशत टीकाकरण संभव हो सका है। इसके लिये पूरी टीम को एसडीएम ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही ग्रामवासियों के सहयोग के लिये भी उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों से शत्-प्रतिशत वेक्सीनेशन कराने में सफलता मिली है।

            वेक्सीनेशन महा-अभियान में कोसमघाट में टीकाकरण कराने की कार्ययोजना पर अपने अनुभव साझा करते हुये नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा ने बताया कि कोसमघाट ढीमरखेड़ा विकासखण्ड का जनजातीय बाहुल्य ग्राम है, जो कि अतरसूमा ग्राम पंचायत में आता है। इस ग्राम में कोरोना के टीके को लेकर भ्रम की स्थिति थी। इस आदिवासी बाहुल्य ग्राम में जनप्रतिनिधि सहित हमारी पूरी टीम ने पूरी मेहनत और लगन के साथ जुटकर कार्य किया। लोगों को भ्रमों का दूर करने और जनजागरुकता की गतिविधियां आयोजित की गईं। उसकी का आज परिणाम है कि इस ग्राम में आज शत्-प्रतिशत वेक्सीनेशन का कार्य पूरा हो सका है। इसके लिये मैं ग्रामस्तर तक की इस कार्य में जुटी पूरी टीम को धन्यवाद देती हूं।

            वहीं कोसमघाट में टीकाकरण को मह-अभियान बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रेरक डॉ. प्रशांत राय की महती भूमिका रही। प्रशांत बताते हैं कि हमने सतत् रुप से अपने क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में वेक्सीनेशन को लेकर विशेष प्लानिंग बनाकर वहां शत्-प्रतिशत वेक्सीेनेशन के लिये प्रयास किया। इसके लिये हम लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में रहे और तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार अपना कार्य प्रारंभ किया। इस दौरान इन क्षेत्रों में टीके को लेकर काफी भ्रांतियां लोगों में व्याप्त रहीं। इन भ्रंांतियों को दूर करने का कार्य समन्वय के साथ किया गया। वेक्सीन की उपलब्धता और टीम के सहयोग से ही यह कार्य आज आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोसमघाट में पूर्ण हो सका है।


रविवार, 27 जून 2021

बाकल पुलिस ने की अवैध शराब पर कार्यवाही ,लाहन नष्ट कर शराब की जप्त ,

कटनी-: पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन के बाद जिले में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने की कवायद जारी है ,वही आज बाकल थाना क्षेत्र में  आज दिनांक 27/06/2021 को पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में अवैध शराब अभियान के तहत थाना प्रभारी बाकल  अनिल काकड़े एवं हमराह  स्टाफ द्वारा  चलाए जा रहे अवैध शराब पकड़ने के अभियान मे  बाकल पुलिस टीम के द्वारा ग्राम पाटीराजा में रेड  कार्यवाही कर कुल  03 आरोपी 

1.गीताबाई बसोर ग्राम पटीराजा  2. आशा बाई यादव ग्राम पटीराजा  

3. रामनारायण यादव ग्राम पटीराजा के विरुद्ध धारा 34 A आबकारी  एक्ट के तहत कार्यवाही कर कुल 14 लीटर अवैध कच्ची महुआ की देशी शराब जप्त की गई कीमती करीबन 1400 रु. वही करीबन 100लीटर लाहन नष्ट किया गया ।।

इनकी रही कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल काकड़े ,ASI अजय सिंह ,HC अवधेश मिश्रा ,आरक्षक सोनवानी , दिलीप , बुद्धु 


शनिवार, 26 जून 2021

बढ़ते रेत के दाम पर विराम लगाने कलेक्टर को युवक कांग्रेस व NSUI जिलाध्यक्ष ने सौंपा मांग पत्र ,18000 की रेत अब 42 हजार हुए दाम ,

कटनी -:ज़िले में बेतहाशा बढ़ते रेत के दामों पर लगाम लगाने ज़िला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष मनू दीक्षित एवं एनएसयूआइ ज़िलाध्यक्ष दिव्यांशू मिश्रा अंशू द्वारा कलेक्टर कटनी को सम्बोधित माँग पत्र एडीएम कटनी को सौंपकर बढ़े हुए दामों को वापस लेने की माँग की। 

जानकारी देते हुए मनु दीक्षित एवं अंशू मिश्रा ने बताया की कटनी ज़िले में दिनांक 26/06/2021 से रेत के हाइवा के दाम 42000 होने से गरीब वर्ग का व्यक्ति रेत लेने में असमर्थ है,लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि से गरीब एवं माध्यम वर्गीय व्यक्ति की कमर टूट रही है।कांग्रेस की सरकार में मिलने वाली 18000 की रेत आज जनता 42000 में ख़रीदने को विवश है,

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा टेंडरिंग प्रक्रिया कर कई नियम बनाए थे जिससे जनता को राहत पहुँचे,पिछले दरवाज़े से आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कुर्सी सम्भालते ही रेत ठेकेदारों ने मनमानी से दाम बढ़ाना चालू कर दिया है।जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया की जल्द जनहित में दामों की वृद्धि वापस ना लेने पर युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं को नाकों पर तैनात कर सामूहिक लूट को रोकने का काम कर जनता को राहत पहुचाई जाएगी.. 

बुधवार, 23 जून 2021

एक दिन में 17 लाख लोगों को टीका लगाने का मध्यप्रदेश का रिकार्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल

मध्यप्रदेश -:मध्यप्रदेश में कोविड-19 के #MPVaccinationMahaAbhiyan.में एक दिन में 16 लाख 91 हजार 967 लोगों को वैक्सीन डोज लगाने को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल कर लिया है। यह जानकारी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान को 22 जून को लिखे पुष्टिु पत्र में दी है।

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड, भारत के प्रेसीडेंट संतोष शुक्ला ने मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan को भेजे पुष्टि पत्र में कहा कि मध्यप्रदेश द्वारा टीकाकरण में बनाये गये रिकार्ड को रिकार्ड बुक में शामिल करने पर संस्था को प्रसन्नता है। पुष्टि पत्र में वर्ल्ड रिकार्ड संबंधी प्रमाण-पत्र से सम्मानित करने के लिये मुख्यमंत्री चौहान की सहमति और दिनांक आदि भेजने के लिये भी अनुरोध किया है।

पत्र में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण संबंधी कदमों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ भी दी हैं।

सरकार की शोषण नीति से विफरे एल आई सी एजेंट , 15 दिवसीय विश्राम आंदोलन शुरू..

कटनी -: भारतीय जीवन बीमा निगम की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले अभिकर्ताओं अब 15 दिन की देशव्यापी हड़ताल पर चले गए है। उनका आरोप है कि कोरोना काल मे एलआईसी उनकी उपेक्षा कर रही है।

 देशव्यापी हड़ताल के क्रम में नई बस्ती स्तिथ एलआईसी की शाखा क्रमांक- 02 में बुधवार को एलआईसी के ऐजेंट पहुंचे तो जरूर लेकिन वे बिना कार्य किये ही लौट गए। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की।

   एलआईसी ऐजेंटस की यूनियन लियाफी के अध्यक्ष रानू सिंह ने बताया कि कोरोना काल मे देश भर में एलआईसी के तीन हज़ार एजेंट काल के गाल में समा गए है, उनके आश्रित आज भूखो मरने की कगार पर है। उन्हें एलआईसी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सहायता नही दी जा रही है। जिसकी वजह से राष्ट्रीय स्तर पर लियाफी ने अपनी मांगे मनवाने के लिए एक पखवाड़े का विश्राम दिवस मनाने का निर्णय लिया है। 

  एलआईसी के ऐजेंटस द्वारा की जा रही हड़ताल के मुख्य माँगो में कोरोना की चपेट में आकर जान गवाने वाले एजेंट के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता, पीएफ, पेंशन, क्लब मेम्बरशिप में राहत, बीमा धारकों का लेट फ़ाईन माफ, मैच्योरिटी बोनस रेट बढ़ाने आदि शामिल है। 

 पिछले कुछ दिनों से जारी देशव्यापी हड़ताल को लेकर एलआईसी प्रबन्धन गंभीर नही है। इसलिए आजतक एजेंट माँगो पर अब तक कोई सुनवाई नही कर रहा। एजेंट्स की इस हड़ताल से एलआईसी को रोजाना कोरोड़ो रुपये का नुकसान हो रहा है, प्रबन्धन अपनी जिद्द पर अड़ा है, तो एजेंट्स अपनी मांगों पर अब देखना यह है कि इस लड़ाई में जीत किसकी होती है।

जेल में उस वक्त मच गया हड़कंप जब एक विचाराधीन कैदी ने लगा ली फाँसी , दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध की गई निलंबन की कार्यवाही

कटनी-: जिला जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगा ली। बताया जा रही कैदी का नाम राजकुमार पटेल है जो अवैध दवाई बिक्री के मामले पर रीठी थाने के माध्यम से जेल भेजा गया था... परिजनों की माने तो 2 दिन पहले ही वो पेरोल खत्म होने पर भाई वापस जेल गया था उस दौरान उसके पैर में कोई चोट नही थी लेकिन आज कई प्रकार की चोट दिख रही है ये कैसे लगी इन सब की जांच होनी चाहिए वही पूरे मामले की जांच करने पहुंचे मजिस्ट्रेट ने जिला जेल प्रशासन से इस विषय पर चर्चा और रिपोर्ट मांगी है... एसपी मयंक अवस्थी की माने तो सुबह 9 बजे जेल से विचाराधीन कैदी के फांसी लगाने की सूचना मिली जिसके बाद परिजनों के सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है अब परिजन हो कह रहे है वो सब तो डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है....हालांकि जिला जिले में कैदियों की मौत का ये कोई पहला मामला नही लेकिन इस मौत के बाद एक ओर जांच शुरू हो गई जिसके अंत क्या होगा वो अभी देखना बाकी है। ,दोषी दो कर्मचारियों के विरुद्ध की गई निलंबन की कार्यवाही

मंगलवार, 22 जून 2021

जीआरपी पुलिस ने 3 लोगो से बरामद किए 14 किलो सोना, 7 करोड़ बताई गई अनुमानित कीमत।

कटनी-:
जीआरपी के हत्थे 3 ऐसे लोगो लगे जिनके पास से 1 या 2 किलो नही बल्कि 14 किलो सोने से बने आभूषणों लगे है जिनकी अनुमानित कीमत 7 करोड़ बताई गई है बड़ी बात ये है ये लोग पहले भी कई बार इस तरह कटनी में सोने चांदी के आभूषणों की डिलेवरी कर चुके। लेकिन इस बार जीआरपी पुलिस का सूचना तंत्र अपना काम कर गया और तीनों आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। जीआरपी टीआई आरके पटेल ने बताया कि तीनों शख्स ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से कटनी सोने के आभूषणों की डिलीवरी करने आए हुए थे सूरत से आए हुए थे। तभी उन्हें गश्त दौरान पकड़ कर पूछताछ की गई शक होने पर उनको थाने लाकर बैग चैक किया जिसमें लगभग 14 किलो सोना बरामद हुआ जिनकी खरीदी कीमत 7 करोड़ के करीब है। मामले की जानकारी इनकम टैक्स व जीएसटी विभाग को दी गई। जिसके बाद जबलपुर की टीम मौके पर आकर कागजातों की जांच कर रहे है फिलहाल पुलिस ने 102 सीआरपीसी के तहत मामला दर्जकर पूरे सोने को जब्त कर लिया है।

वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत 23 जून के लिये टीकाकरण केन्द्र निर्धारित, अगर आप पात्र हैं, तो टीकाकरण जरुर करायें,पुरानी कचहरी औऱ नगर निगम कार्यालय में लगेंगे सेकेंड डोज

कटनी -:जिले में भी कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ हुआ। अब इस अभियान के तहत 23 जून को जिले के निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में सत्र आयोजित होंगे। कोरोना टीकाकरण के इस महा अभियान में मिशन मोड पर जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षा कवच के रुप में कोरोना का टीका लगाया जायेगा। 23 जून को वेक्सीनेशन के लिये जिले में 88 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। यदि आप पात्र हैं, तो ना कतरायें, ना घबरायें, आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र लेकर अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण करायें।

कटनी शहरी क्षेत्र के लिये जिला प्रशासन द्वारा 26 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इनमें से कुछ केन्द्रों में ऑनलाईन पंजीयन की भी व्यवस्था की गई है। समस्त 26 केन्द्रों पर ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन की व्यवस्था रहेगी। वहीं 21 केन्द्रों के पर ऑनलाईन और ऑनस्पॉट दोनो ही माध्यमों से टीकाकरण कराया जा सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है। 22 जून की रात 9 बजे से ऑनलाइन पंजीयन पोर्टल पर किया जा सकेगा। 2 केन्द्रों में ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन के दूसरे डोज की व्यवस्था भी की गई है। इनमें पुरानी कचहरी कटनी और नगर निगम कार्यालय शामिल हैं। इन सभी निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में 23 जून की सुबह 10 बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा।

शहरी क्षेत्र के लिये 23 जून को होने वाले टीकाकरण के लिये 26 केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इनमें पुरानी कचहरी परिसर में ऑनलाईन और ऑनस्पॉट के माध्यम से प्रथम और द्वितीय डोज का वेक्सीनेशन होगा। चाण्डक हॉस्पिटल, बाबा माधवशाह हॉस्पिटल कटनी, श्री हॉस्पिटल बरगवां, ऑर्डिनेन्स हॉस्पिटल, सेवा भारती सरस्वती स्कूल में ऑनलाईन और ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन होगा। सिंधु भवन नई बस्ती, तिलक कॉलेज में वेक्सीनेशन सत्र आयोजित किये जायेंगे।

इसके साथ ही गहोई धर्मशाला पुरानी बस्ती, दिगम्बर जैन धर्मशाला सिटी कोतवाली के सामने, कृषि उपज मण्डी पहरुआ, शासकीय प्राथमिक शाला वेंकट वार्ड, धन्ती बाई स्कूल चाण्डक चौक, शासकीय प्राथमिक शाला पुरैनी, नगर निगम जोन कार्यालय खिरहनी, बस स्टेण्ड ऑडिटोरियम, छात्र संग्राम परिषद् स्कूल गायत्री नगर, शिकागो पब्लिक स्कूल मानसरोवर कॉलोनी कटनी, रसकला संगीत कॉलेज, तिलक कॉलेज, गुरुनानक स्कूल बरही रोड, सिंधु भवन नई बस्ती में भी ऑनलाईन और ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन होगा।

वहीं ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से रेल्वे हॉस्पिटल एनकेजे, एसीसी हॉस्पिटल, झूलेलाल मंदिर माधवनगर, पंजाबी धर्मशाला माधवनगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखेरा और कार्यालय नगर निगम कटनी टीकाकरण केन्द्रों में नागरिक अपना वेक्सीनेशन करा सकते हैं।

सोमवार, 21 जून 2021

श्रवण कुमार बन बबली ने निभाई अपनी मां को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ,नेत्रों से दिव्यांग अपनी मां को साईकल में बैठाकर पहुंची टीकाकरण केन्द्र ,कराया वेक्सीनेशन, दिलाया सुरक्षा कवच

कटनी -:कोरोना वेक्सीनेशन महा-अभियान में जिले में बहुत ही उत्साह के साथ नागरिकों के द्वारा वेक्सीनेशन कराया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर जागरुकता देखते ही बनी। जहां जुहला टीकाकरण केन्द्र में जुहला निवासी 78 वर्षीय श्यामकली अपनी नेत्रों से दिव्यांग पोती को लेकर टीकाकरण कराने पहुंचीं। वहीं बहुदिव्यांग जुहली निवासी अजय सिंह भी जुनून के साथ टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये कोविड-19 वेक्सीनेशन कराया।

            इसके साथ ही सोमवार 21 जून को वेक्सीनेशन महा-अभियान में एक बिटिया, श्रवण कुमार की भूमिका में सामने आई। रीठी विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम बड़गांव में स्थापित टीकाकरण केन्द्र में बबली अपनी 60 वर्षीय नेत्रों से दिव्यांग मां को साईकल में बैठाकर टीकाकरण कराने के लिये पहुंची 

            काबिलेगौर है कि 60 वर्षीय कमला रैकवार बड़गांव की निवासी हैं और उन्हें दोनों ही आंखों से दिखाई नहीं देता है। लेकिन उनकी बेटी बबली रैकवार ने अपनी मां को कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से बचाने के लिये टीकाकरण कराने की मन में ठान ली। उन्होने स्वयं स्वाभिमान के साथ आत्मसंबल से अपनी मां को साईकल में बैठाया और टीकाकरण केन्द्र पर ले जाकर वेक्सीनेशन कराते हुये उन्हें कोरोना का सुरक्षा कवच दिलाया।

            बेटी बबली अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिये श्रवण कुमार की भूमिका निभाई। बबली ने बताया कि पहले उनकी मां लाठी के सहारे अपने काम कर लेती थी। लेकिन कुछ साल पहले उन्हें लकवा लग गया। जिसके कारण अब वे चलने फिरने में असमर्थ हो गई हैं। मैं जैसे ही अपनी मां को टीकाकरण केन्द्र लेकर आई, वैसे ही आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से उन्हें टीकाकरण कराया गया। मैं सभी से यह अपील करती हूं कि जब पारिवारिक विपरीत परिस्थितियों में अपनी जिम्मेदारी निभाने मैं पीछे नहीं हटी, तो आप भी आगे, स्वयं का टीकाकरण करायें। अपने परिजनों को भी वेक्सीन लगवाकर दूसरों को भी टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित करें।

वेक्सीनेशन कराने आये नागरिकों को भेंट किये गये पौधे

कटनी :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर 21 जून को कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। प्रदेश के साथ ही कटनी जिले में वृहद् स्तर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण का कार्य जारी है। नागरिकों में वेक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। अधिक से अधिक लोग टीकाकरण केन्द्र में आयें और वेक्सीनेशन करायें। इसके लिये विभिन्न नवाचार प्रशासन द्वारा किये गये हैं।

इसी कड़ी में रीठी विकासखण्ड में चार टीकाकरण केन्द्रों में वेक्सीनेशन कराने वाले नागरिकों को प्रकृति से जोड़ने और पौधों के संरक्षण के लिये उपहार स्वरुप पौधे भेंट किये गये। सीईओ जनपद प्रदीप सिंह ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र बरजी, बड़ागांव, घुघरा और हरद्वारा कला में यह पहल की गई थी। इस दौरान एक हजार नागरिकों को, जिन्होने अपना वेक्सीनेशन कराया है, उन्हें पौधे उपहार स्वरुप दिये गये हैं।

उत्साह के साथ जिंदगी की डोज लगवाने पहुंचे बहुदिव्यांग अजय,मन के संशय हुये दूर, अब दूसरों को भी टीकाकरण के लिये करुंगा प्रेरित, अजय ने की MPVaccinationMahaAbhiyan की सराहना

कटनी-:सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही कटनी में भी कोरोना वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत सोमवार 21 जून को वृहद् स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण किया गया। निर्धारित सभी आयुवर्ग के नागरिकों द्वारा उत्साह और उमंग के साथ इसमें सक्रिय सहभागिता की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर आज से प्रारंभ हुये वेक्सीनेशन महा-अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा बहुदिव्यांग अजय सिंह ने की।

   जुहली निवासी अजय सिंह ने उल्लास के साथ उनके नजदीकी टीकाकरण केन्द्र जुहला में पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया। अपने अनुभव साझा करते हुये अजय सिंह ने बताया कि यह उनका पहला टीका था। पहले उनके मन में संशय था, लेकिन आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और इस अभियान के लिये प्रेरक के लिये नियुक्त किये गये जनपद सदस्य मोहित पाठक ने उन्हें आकर प्रेरित किया। उनके मन में व्याप्त भ्रांतियों का निदान किया।

 अजय ने बताया कि जब मेरे मन के सारे संशय खत्म हो गये, तो मैने डिसाईड किया कि मुझे टीका लगवाना है। इसलिये आज पहली फुरसत में ही मैं टीका लगवाने आया हूं। टीका लगवाने के बाद मुझे किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं है। मुझे खुशी है कि मैने आज अपने लिये, अपने परिवार के लिये कोरोना से लड़ाई के विरुद्ध अपना सुरक्षा कवच पाया है। मैने यह भी संकल्प लिया है कि मैं निर्धारित समयावधि में कोरोना का दूसरा टीका भी लगवाउंगा और अपने आस-पड़ोस के लोगों को प्रेरित भी करुंगा।

मीना की दादी की तरही अच्छी दादी बनिये , 78 वर्षीय श्यामकली अपनीे नेत्रों से दिव्यांग पोती को लेकर पहुंची टीकाकरण केन्द्र, दादी और पोती ने वेक्सीनेशन कराकर पाया अपना सुरक्षा कवच

कटनी-:वेक्सीनेशन महा-अभियान ने जहां लोगों में टीकाकरण को व्याप्त भ्रांतियां दूर की हैं। वहीं जनजागरुकता की एैसी लहर शुरु की है जिसके दूरगामी परिणाम भी देखने को मिलेंगे। प्रचार-प्रसार और जागरुकता की लहर के सार्थक परिणाम सोमवार 21 जून को भी देखने को मिले। कोरोना टीकाकरण कराने के लिये 78 वर्षीय दादी अपनी नेत्रों से दिव्यांग पोती को लेकर टीकाकरण केन्द्र पहुंची और उल्लास व उत्साह के साथ दादी और पोती दोनों ने टीका लगवाया।

               यह वाक्या है कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र जुहला का। जहां वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत सोमवार को टीकाकरण किया जा रहा था। इस दौरान जुहला ग्राम निवासी 78 वर्षीय श्यामकली टीकाकरण केन्द्र पहुंचीं। उनके साथ नेत्रों से दिव्यांग उनकी पोती मीना भी साथ में थी। सबसे पहले दादी ने अपनी पोती मीना को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये प्रभावी कोविड टीके का पहला डोज लगवाया। वहीं उसके बाद खुद भी अपना टीकाकरण कराया।            


 दादी श्यामकली ने बताया कि जब मुझे पता चला कि 21 जून को हमारे गांव में ही कोरोना का टीका लगने वाला है। तो हमने पहले ही मन ठान लिया कि इस बार कोरोना का टीका लगवाना है। इतना ही नहीं हमने अपनी पोती को भी टीका लगवाने की ठानी और आज हम दोनों ने टीका लगवा लिया है। पहले लोग टीके के नाम से डराते थे। अब खुद टीका लगवाने के बाद हमें बहुत अच्छा लग रहा है। अब हम अपने पड़ोसियों को भी टीका लगवाने के लिये प्रेरित करेंगे।

रविवार, 20 जून 2021

विलायतखुर्द में 30 हजार पौधों का किया गया रोपण ,विधायक, एसपी, डीएफओ ने प्राकृतिक ऑक्सीजन स्त्रोत के संरक्षण का लिया संकल्प

कटनी:-धरती का असल मायने में श्रृंगार वृक्ष हैं। वृक्ष ही प्रकृति के प्राकृतिक ऑक्सीजन सिलेण्डर हैं, जो हमेंशा हमें प्राणदायी ऑक्सीजन देते हैं। इनके संरक्षण के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा सामान्य वन मण्डल कटनी के अंतर्गत विलायत खुर्द में 30 हजार पौधों का रोपण किया गया। यह पौधे आरडीएफ योजना के तहत रोपे गये हैं।

            70 हैक्टेयर भूमि में फेन्सिंग की व्यवस्था के साथ इन पौधों की सुरक्षा का इंतजाम भी किया गया है। बड़वारा वृत्त के विलायतकला खुर्द में रविवार को क्षेत्रीय विधायक विजयराघवेन्द्र सिंहजिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्माजिला पंचायत की जिला वन समिति अध्यक्ष प्रगति रायपुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थीवन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा के द्वारा मिश्रित वृक्षारोपण के तहत पौधों का रोपण किया गया।

            रेंज ऑफीसर डॉ. गौरव सक्सेना ने जानकारी देते हुये बताया कि विलायतकला खुर्द में बिगड़े वनों का सुधार कार्यक्रम के तहत 8 से अधिक प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया है। इनमें फलदार और दुर्लभ प्रजाति के पौधे शामिल हैं। नीममहुआआंवलाकरंजपीपलहर्राबहेराचीरस सहित अन्य प्रजातियों के पौधे रोपे गये हैं।

            पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित जनों को पौधों के संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया। इस दौरान स्थापित की गई सेल्फी पॉईन्ट पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने वृक्षों के रोपणरक्षा का संकल्प लिया।

            इस दौरान जिला पंचायत सदस्य धीरेन्द्र सिंहएसडीओ फॉरेस्ट ओपी बघेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

21 जून से प्रारंभ होगा कोरोना टीकाकरण का महा-अभियान,आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ लाएं और अपना सुरक्षा कवच पायें

कटनी :- सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही 21 जून से कटनी जिले में भी कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ होगा। कोरोना टीकाकरण के इस महा अभियान में मिशन मोड पर जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षा कवच के रुप में कोरोना का टीका लगाया जायेगा। 21 जून को वेक्सीनेशन के लिये जिले में 128 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। इन केन्द्रों पर ऑनसाईट पंजीयन के माध्यम से सुगमता से नागरिकों के टीकाकरण का कार्य होगा। यदि आप पात्र हैं, तो ना कतरायें, ना घबरायें, आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र लेकर अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण करायें।

कटनी शहरी क्षेत्र के लिये जिला प्रशासन द्वारा 57 टीकाकरण केन्द्र स्थापित कये गये हैं। इन केन्द्रों में 21 जून की सुबह 10 बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा।

21 जून को कटनी शहरी क्षेत्र में 57 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      पुरानी कचहरी कटनी, जिला चिकित्सालय कटनी, एम0 जी0 एम0 हॉस्पिटल कटनी, चांडक हॉस्पिटल कटनी, मां दुर्गा हॉस्पिटल आदर्श कॉलोनी कटनी, धर्मलोक हॉस्पिटल आदर्श कॉलोनी कटनी, बाबा माधवशाह हॉस्पिटल माधवनगर कटनी, माँ लक्ष्मी हॉस्पिटल दुगाड़ी नाला कटनी, श्री हॉस्पिटल बरगवां कटनी, जी0 जी0 नर्सिंग होम बरगवां कटनी, पुष्पाजंली नर्सिंग होम डन कॉलोनी कटनी, रेलवे हॉस्पिटल एन0 के0 जे0 कटनी, ऑर्डिनेंस हॉस्पिटल कटनी, ए0 सी0 सी0 हॉस्पिटल कटनी, झूलेलाल मंदिर माधव नगर कटनी, पंजाबी धर्मशाला माधवनगर कटनी, सेवा भारती सरस्वती स्कूल कटनी, सिंधु भवन नई बस्ती कटनी, तिलक कॉलेज कटनी, गहोई धर्मशाला पुरानी बस्ती कटनी, के0 सी0 एस0 स्कूल कटनी, दिगम्बर जैन धर्म शाला सिटी कोतवाली के सामने कटनी, कृषि उपज मंडी पहरूआ कटनी, साधुराम स्कूल सुभाष चैक कटनी, गुलाबचंद स्कूल स्टेशन रोड कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 वेंकट वार्ड कटनी, उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर कटनी, शासकीय पुरवार कन्या शाला सिविल लाईन कटनी में वेक्सीनेशन कार्य होगा।

      इसके साथ ही धन्ती बाई स्कूल चांडक चैक कटनी, यशोदा बाई पुत्री शाला हीरागंज कटनी, तिलक राष्ट्रीय स्कूल जालपा वार्ड कटनी, कनकने स्कूल गांधी गंज कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 रघुनाथ गंज कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 अमकुही, शासकीय प्रा0 शा0 कैरेन लाईन माधव नगर कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 खैवर लाईन माधवनगर कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 रावर्ड लाईन माधवनगर कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 नदी पार कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 पहरूवा कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 पुरैनी कटनी, नगर निगम जोन कार्यालय खिरहनी कटनी में टीकाकरण कार्य होगा।

      वहीं बस स्टेंड ऑडिटोरियम कटनी, एच0 डी0 मेमोरियाल स्कूल माई नदी कटनी, नालंदा स्कूल सिविल लाईन कटनी, सेंटपाल स्कूल सिविल लाईन कटनी, छात्र संग्राम परिषद स्कूल गायत्री नगर कटनी, शहरी प्रा0 स्वा0 के0 लखेरा, सिंधि स्कूल नई बस्ती कटनी, कटनी डिग्री कॉलेज आधारकाप कटनी, सिकागो पब्लिक स्कूल मानसरोवर कॉलोनी कटनी, ए0एस0एम0 स्कूल रबर फैक्ट्ररी कटनी, शासकीय पशु चिकित्सालय एच0पी0 गैस एंजेंसी के सामने गर्ग चैराहा, रसकला संगीत कालेज कटनी, बारडोली कॉलेज कटनी, विजिडम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग पहरूवा कटनी, संजीवनी क्लीनिक कुशवाहा नगर कटनी, गरूनानक स्कूल बरही रोड कटनी में वेक्सीनेशन के महा-अभियान के तहत कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किये गये हैं 71 टीकाकरण केन्द्र

      21 जून से सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही कटनी जिले में भी कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ होगा। कोरोना टीकाकरण के इस महा अभियान में मिशन मोड पर जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षा कवच के रुप में कोरोना का टीका लगाया जायेगा। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्सीनेशन कार्य पर विशेष जोर देते हुये कार्ययोजना बनाई गई है। ब्लॉकस्तर के संकट प्रबंधन ग्रुप की मीटिंग में लिये गये निर्णय अनुसार 71 टीकाकरण केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इन केन्द्रों पर ऑनसाईट पंजीयन के माध्यम से सुगमता से नागरिकों के टीकाकरण का कार्य होगा। यदि आप पात्र हैं, तो ना कतरायें, ना घबरायें, आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र लेकर अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण करायें।

      जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिये जिला प्रशासन द्वारा 71 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इन केन्द्रों में 21 जून की सुबह 10 बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा।

बड़वारा और बरही क्षेत्र में 12 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

            जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को बड़वारा और बरही क्षेत्र अंतर्गत 12 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इनमें सामु0 स्वा0 के0 बड़वारा, अमाडी पंचायत भवन, मायमिक शाला पौंड़ी, माध्यमिक शाला भवन चांदन बछरवारा, खरहटा पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र भजिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही, खितौली पंचायत भवन, बालक माध्यमिक शाला पिपरिया कला, उप स्वास्थ्य केन्द्र बगैहा और पंचायत भवन कुआं में वेक्सीनेशन कार्य किया जायेगा।

बहोरीबंद क्षेत्र में 10 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को बहोरीबंद क्षेत्र अंतर्गत 10 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। जिसमें शासकीय कन्या शाला बहोरीबंद, प्रा0 स्वा0 के0 स्लीमनाबाद, प्रा0 स्वा0 के0 बाकल, प्रा0 स्वा0 के0 तेवरी, इमलिया पंचायत भवन, पटीकला पंचायत भवन, पटोरी पंचायत भवन, मझगवां पंचायत भवन, पटीराजा पंचायत भवन, गौरहा पंचायत भवन में टीकाकरण सत्र का आयोजन होगा।

ढ़ीमरखेडा क्षेत्र में 14 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को ढीमरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत 14 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इनमें सरस्वती शिशु मंदिन उमरियापान, शासकीय मा0 शा0 ढ़ीमरखेड़ा, शासकीय मा0 शा0 दशरमन, शासकीय कन्या शाला सिलौंडी, शासकीय मा0 शा0 खमतरा, शासकीय मा0 शा0 भनपुराकला, शासकीय मा0 शा0 शुक्ल पिपरिया, शासकीय मा0 शा0 कटरिया, शासकीय मा0 शा0 झिन्नापिपरिया, शासकीय मा0 शा0 मुरवारी, शासकीय माध्यमिक शाला धरवारा, प्राथमिक शाला कारोपानी, शासकीय माध्यमिक शाला पोंड़ी कला, शासकीय माध्यमिक शाला बम्हनी में भी कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

कन्हवारा क्षेत्र में 13 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को कन्हवारा क्षेत्र अंतर्गत 13 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इनमें प्रा0 स्वा0 के0 कन्हवारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पइाड़ी, इमलिया पंचायत भवन, गुलवारा पंचायत भवन, प्राथमिक शाला घंघरी खुर्द, जरवाही पंचायत भवन, बड़ेरा पंचायत भवन, पड़रिया पंचायत भवन, माध्यमिक शाला भवन बिस्तरा, जुहला पंचायत भवन, कया शाला भवन हीरापुर कौडि़या, प्राथमिक शाला भवन हिरवारा और पंचायत भवन खरखरी में वेक्सीन लगाई जायेगी।

रीठी क्षेत्र में 12 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को रीठी क्षेत्र अंतर्गत 12 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इन केन्द्रों में शासकीय कन्या मा0 शा0 रीठी, प्रा0 स्वा0 केन्द्र बिलहरी, उप स्वा0 केन्द्र बड़ागांव, उप स्वा0 केन्द्र इमलाज, उप स्वा0 केन्द्र हरद्वारा, पंचायत भवन देवरीकला, माध्यमिक शाला पिपरिया परौहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघरा, उप स्वास्थ्य केन्द्र उमरिया, माध्यमिक शाला देवगांव, माध्यमिक शाला बरजी और माध्यमिक में भी टीकाकरण किया जायेगा।

विजयराघवगढ़ क्षेत्र में 10 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को विजयराघवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 10 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इन केन्द्रों में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विजयराघवगढ, ए0 सी0 सी0 स्कूल कैमोर, कुंदरेही पंचायत भवन, शाला भवन पथरहटा, शाला भवन डीघी, गुहावल पंचायत भवन, देवराकला शाला भवन, चपना पंचायत भवन, बड़ारी पंचायत भवन, अमेहटा पंचायत भवन में कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

शनिवार, 19 जून 2021

नौकरी का झांसा दे अस्मत लूटने की फिराक में थे चार दरिंदे, बचकर थाने पहुंची युवती फिर हुआ ये -: कटनी

कटनी - जिले के NKJ थाना क्षेत्र में सरसवाही के जंगल मे चार दरिंदो से बचकर पीड़िता ने थाना कोतवाली जाकर रिपोर्ट करायी , पीड़िता के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया था।  जिसका नंबर याद नही है पर वह व्यक्ति अपना नाम महेन्द्र सोनी बताया और मोबाइल के टू कॉलर में जगत चौहान जग्गा डाकू सो कर रहा था । पीड़िता के द्वारा पूछा की तुम्हें मेरा मोबाइल नंबर किसने दिया तब उसने बताया कि किसी रानी बर्मन ने नंबर दिया हैं फिर उसी मोबाइल नंबर से तीन चार बार फोन आया और बोला की तुम्हें लेपटाप में घर बैठे काम करना है । पीड़िता द्वारा कहा गया कि मेरे पास लेपटाप नही है । तब उसने बोला कि तुम दुर्गा चौक आ जाओं में तुम्हें ऑफिस ले जाकर समझादूंगा तब मे अपनी स्कूटी से करीबन 8:00 बजे रात दुर्गाचौंक पहुंची पेट्रोल पंप के पास एक 6 फिट का व्यक्ति मिला जो सफेद सर्ट पहना था । जिसकी हुलिया चहरा गौरा हल्की दाढ़ी थी । जिसको देखने से पहचान लेंगी । तब उसने बोला चलों काम समझा देता हूँ । तब मेरी स्कूटी में वह व्यक्ति चला रहा था । और पीडिता को पीछे बैठाकर आगे ले जाते गया । तब मुझे लगा कि वह व्यक्ति दूर ले जा रहा है । पीड़िता द्वारा रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रूका और पीड़िता का विवों कंपनी का मोबाइल छीन लिया और बुरी नियत से पीड़िता का जबरजस्ती बाया हाथ पकड़ लिया तभी उसके तीनों दोस्त और आं गये जो लोग गलत गलत बोलने लगे और वह व्यक्ति पीड़िता के बाल पकड़कर धक्का दिया जिससे गिर गई तब चारो लोग मिलकर कहने लगे कि पत्थर पटक कर जॉन से खतम कर देगे कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क. 0 / 21354,392.506 ताहि 0 का कायम कर घटना स्थल थाना एन.के.जे.कटनी का पाये जाने से असल अपराध कायमी हेतु दिनांक 18.06.2021 को 0/21 की डायरी थाना एन के.जे.कटनी थाना एन.के.जे.कटनी में आरोपियों के विरूद्ध असल अपराध कं 0 324/21 धारा 354,392,506 ताहि 0 पंजी 0 कर विवेचना में लिया गया । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के मार्गदर्शन पर एक टीम गठित कर थाना प्रभारी विपिन सिंह थाना कुठला . थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे थाना प्रभारी कोतवाली विजय विश्वकर्मा थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार मिश्रा थाना एन.के.ज. एवं साईबर सेल के प्रभारी उप.निरी . नीरज दुबे के मार्गदर्शन पर मामले के विवेचक उप.निरी . अंकिता तिवारी सउनि दिनेश सिंह बघेल सउनि कप्तान सिंह हमराह आर 0 278 आरिफ हुसैन , आर 0 70 दीपक तिवारी एवं साईबर सेल के आर 0 प्रसांत सिंह की सहायता से आरोपी भानू प्रताप सिंह , जगत सिंह चौहान , शिवम तिवारी एवं सुमित चकवर्ती को तलब कर पूछताछ किया गया पूछताछ दौरान आरोपी भानू प्रताप सिंह पिता रामवीर सिंह उम्र 25 साल निवासी बरगवां थाना रंगनाथ नगर से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल एवं पीड़िता से छीना गया विवों कंपनी का मोबाइल कीमती 10000 रू 0 के कब्जे से जप्त से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं घटना के दौरान पीड़िता को कॉलिंग कर बुलाने में उपयोग में लाये गये मोबाइल को आरोपी जगत सिंह चौहान पिता विश्वजीत सिंह उम्र 21 साल निवासी जागृति कॉलोनी से जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा घटना को अंजाम देने में सम्मलित आरोपी शिवम तिवारी पिता कृष्णा तिवारी उम्र 21 साल निवासी शास्त्री कॉलोनी थाना कोतवाली सुमित पिता अनंतराम चकवर्ती उम्र 22 साल निवासी पियूष स्कूल पी ० एन ० टी कॉलोनी थाना एन.के.जे. को गिरफ्तार कर न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया । सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी विपिन सिंह थाना कुठला थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे ,थाना प्रभारी कोतवाली विजय विश्वकर्मा ,प्रभारी महेन्द्र कुमार मिश्रा थाना एन.के.जे. एवं साईबर सेल के प्रभारी उप.निरी . नीरज दुबे , विवेचक उप.निरी . अंकिता तिवारी , सउनि दिनेश सिंह बघेल सउनि कप्तान सिंह , प्र 0 आर 0 179 ताहिर , हमराह आर 0 278 आरिफ हुसैन आर 0 70 दीपक तिवारी एवं साईबर सेल के आर 0 प्रसांत सिंह आर 0 643 चन्द्रेश सिंह आर 0 546 अजय प्रताप सिह की सराहनीय भूमिका रही ।

गुरुवार, 17 जून 2021

मध्यप्रदेश में 6 माह में 8566 अपहृत हुई बालिकाएं ,प्रदेश में 700 थानों में महिला सहायता डैस्क संचालित

मध्यप्रदेश -:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध करने वालों को कड़ी सजा मिले, इसके लिए ऐसे प्रकरणों में न्यायालयों में शासन का पक्ष मजबूती से रखा जाए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में गत 6 महीनों में अपहृत 5205 बालिकाओं को उनके घर वापस पहुंचाया गया है, जो कि कुल अपहृत 8566 बालिकाओं का 60.8% है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक बालिका को ढूंढ़कर सही सलामत उसके घर पहुंचाया जाए।

मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में प्रदेश में महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध तथा घरेलू हिंसा के प्रकरणों में की गई कार्रवाई की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा आदि उपस्थित थे।

18 प्रकरणों में मृत्यु दंड की सजा यथावत

बताया गया कि प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के 18 प्रकरणों में न्यायालय द्वारा दी गई मृत्यु दंड की सजा को उच्च न्यायालय द्वारा यथावत रखा गया है। अब प्रकरण सर्वोच्च न्यायालय में हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि वहां प्रकरणों में शासन का पक्ष मजबूती से रखा जाए।

महिला पुलिस वॉलेंन्टियर योजना

केन्द्र सरकार द्वारा महिला पुलिस वॉलेंन्टियर योजना के संचालन के लिए प्रदेश के 02 जिलों मुरैना एवं विदिशा का चयन किया गया है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक गाँव, वार्ड में एक महिला पुलिस वॉलेंन्टियर बनाई जाएगी, जो महिलाओं के विरूद्ध अपराध के संबंध में कार्रवाई में सहायता करेगी। उसे 1000 रूपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

महिला अपराध शाखा का नाम अब महिला सुरक्षा शाखा

पुलिस की महिला अपराधा शाखा का नाम बदलकर महिला सुरक्षा शाखा किए जाने का निर्णय बैठक में लिया गया।

700 थानों में महिला डैस्क

प्रदेश के 700 थानों में महिलाओं की सहायता के लिए ऊर्जा महिला हेल्प डैस्क संचालित की जा रही हैं। इनके माध्यम से महिला अपराधों के प्रकरणों में महिलाओं को राहत एवं सहायता पहुंचाई जा रही है। घरेलू उत्पीड़न के प्रकरणों में आवश्यक काउंसलिंग भी की जा रही है।

रोजगार के लिए प्रतिमाह अभियान चलाएं

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अपराधों का एक कारण बेरोजगारी भी है। प्रदेश में प्रतिमाह हर जिले में रोजगार अभियान चलाया जाए, जिसके माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलवाया जाए।

पुलिस के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि पुलिस में रिक्त पड़े पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए। डीजीपी जौहरी ने बताया कि प्रदेश में पुलिस जवानों के 18 हजार पद रिक्त हैं, जिनकी भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।

बुधवार, 16 जून 2021

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की , राज्य सरकार द्वारा कोविड से निपटने के लिए किये गये प्रयासों पर विस्तार से चर्चा हुई

मध्यप्रदेश -:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की। लगभग एक घंटे चली मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी को मध्यप्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। साथ ही प्रदेश में कोरोना नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार द्वारा अब तक किये गये प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री को संभावित कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों का ब्यौरा भी दिया। 

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में किये जा रहे कोरोना टीकाकरण की प्रगति के बारे में प्रधानमंत्री को विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि राज्य में अब कोरोना के पॉजिटिव मामले केवल 160 रह गये हैं और पॉजिटिविटी रेट 0.2 प्रतिशत रह गयी है। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण का काम केन्द्र सरकार ने अपने हाथों में लेकर एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके दूरगामी परिणाम होंगे। इसके पहले हर राज्य सरकार वैक्सीन क्रय करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रही थी, जिससे उनको अनुकूल परिणाम नहीं प्राप्त हुए और वैक्सीन क्रय करने का काम ढीला पड़ गया। अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सभी राज्यों के लिए बिना किसी भेदभाव के वैक्सीन बाजार से क्रय कर सभी राज्यों को वितरित करेगी और लोगों को वैक्सीनेट किया जायेगा। 

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि आगामी 21 जून से वैक्सीनेशन के लिए पूरे प्रदेश में जन-जागरण अभियान चलाया जायेगा। इसमें राज्य मंत्री-मण्डल के सदस्य, विधायक एवं सांसद मिलकर जनता को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही यह भी बताया जायेगा कि वैक्सीनेशन ही कोविड से बचने का एकमात्र सुरक्षा कवच है। इस अभियान के अंतर्गत 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण केन्द्र सरकार ने अपने हाथों में लिया है, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की प्रतिदिन 5 लाख लोगों का टीकाकरण करने की क्षमता है और दिसम्बर माह के अन्त तक पूरे प्रदेश की लगभग 70 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन कर लिया जायेगा। 

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री से किसानों के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की। मुख्यतः डी.ए.पी. और मूंग की खरीदी पर किसानों को उचित दाम मिलने की बात की। उन्होंने कहा कि मूंग उत्पादन का वाजिब दाम किसानों के लिए संजीवनी साबित होगा।  मुख्यमंत्री चौहान ने राज्यों की गिरती आर्थिक स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण राज्य की आय में काफी गिरावट आई है। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि पिछले साल जी.डी.पी. का साढ़े 5 प्रतिशत राज्यों को बाजार से ऋण लेने की छूट थी। मुख्यमंत्री चौहान ने आग्रह किया कि इसी छूट को चालू वर्ष में रखा जाये। ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार ने छूट को साढ़े 5 से घटाकर साढ़े 4 प्रतिशत कर दिया है। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री से चर्चा के बाद सभी को दीवाली (नवम्बर) तक निःशुल्क राशन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में दिया जायेगा। 

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उठाये गये विषयों को ध्यानपूर्वक सुना और राज्य सरकार द्वारा कोविड से निपटने और मुख्यमंत्री द्वारा उठाये गये अन्य मुद्दों पर केन्द्र सरकार से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

सावधान -: कही पुलिस की तीसरी आँख आप पर तो नही , लॉक डाउन के बाद शहर में बिना मास्क के घूमना कही आपको मुसीबत में ना डाल दे।

कटनी -:पुलिस अधीक्षक  मंयक अवस्थी एक ओर तो पूरे लॉकडाउन में जरूरत मंदो को भोजन उपलब्ध कराने में जुटे रहेे वही दूसरी ओर शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर भी कड़ी कार्यवाही की। अब जिला पुलिस अधीक्षक अवस्थी द्वारा लॉकडाउन के बाद शहर में बेफिक्र होकर घूमने वालो पर कार्यवाही करने के आदेश जिले के समस्त थानो को दिए गए 

साथ ही साथ अब कटनी शहर की तीसर आँख मतलब सीसीटीव्ही कैमरे से भी उनपर नजर रखी जा रही है । पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी को निर्देशित किया कि शहर में बिना मास्क घूमने वालों पर कैमरे के मध्यम से निगरानी रखते हुए सख्त कार्यवाही की जाए। आदेश के पालन में शहर में बिना मास्क घूमने वाले वाहन चालकों को कटनी कंट्रोल रूम की तीसरी आंख यानी सीसीटीव्ही कैमरे से चिह्नित किया गया था उनपर आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं में चालान कर नोटिस भेजा गया। नियत समय पर नोटिस का चालान ना भरने पर माननीय न्यायालय द्वारा समन भी भेजा जा सकता है। कटनी यातायात प्रभारी विनोद दुबे द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर शहर में प्रतिदिन ऐसे वाहन चालकों पर निगरानी रखी जायेगी तथा किसी भी परिस्थिति में उन्हें बक्शा नही जाएगा।

साढ़े सात लाख रुपये कीमती अवैध शराब की 1450 लीटर(165 पेटी)जप्त, पिकअप सहित आरोपी युवक गिरफ्तार , पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन पर हुई कार्यवाही

कटनी -: पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा इनदिनों जिले में अवैध गतिविधियों के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके बाद। लगातार जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद  आज  बड़वारा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चंदिया जिला उमरिया तरफ से एक पिकअप क्र . MP 18 GA 1007 मे अवैध रूप से शराब बड़वारा तरफ आ रही है कि सूचना से वरिष्ठ  अधिकारियो को अवगत कराया गया जिसके बाद  165 पेटी अवैध शराब परिवहन करते चालक गिरफ्तार कर एक अन्य पर भी मामला दर्ज किया गया है। 

 बताया जा रहा है कि जप्त की गई अवैध शराब साढ़े 7 लाख रुपए कीमती है । पुलिस ने ट्रक चालक समेत 1 अन्य पर आबकारी एक्ट 34(2) तहत  कार्यवाही कर गिरफ्तार किया ,उमरिया जिले से कटनी की ओर लाई जा रही थी 165 पेटी अवैध शराब। बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायतकलां बस स्टैंड के पास की कार्यवाही, एसपी मयंक अवस्थी ने बड़वारा प्रभारी सहित टीम  को किया पुरस्कृत।

कार्यवाही में इनकी रही विशेष भूमिका  उप पुलिस शालिनी परस्ते के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी उनि रोहित डोंगरे को टीम प्रभारी नियुक्त कर टीम मे उनि एल.पी.विश्वकर्मा , सउनि अवध भूषण दुवे , सउनि रवि शुक्ला , प्र.आर .319 रघुबीर सिंह , आर . 598 संतोष , आर . 499 जयंत कोरी , आर . 720 आशीष , आर.चालक 422 अभय यादव को

उप महाप्रबंधक श्री जी.एल.सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित,शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर वाहन चालक की सेवाएँ समाप्त

विदिशा -:मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक (एसटीसी) संभाग विदिशा श्री जी.एल.सिंह के प्रायवेट वाहन के ड्रायवर द्वारा शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दो व्यक्तियों पर वाहन चढ़ाये जाने के कारण कंपनी द्वारा श्री जी.एल.सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अनुबंधित किराये के वाहन के ड्राइवर की सेवाएँ समाप्त कर दी गई हैं।

गौरतलब है कि वाहन दुर्घटना के वक़्त सिंह वाहन में मौजूद थे। उक्त वाहन दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना संज्ञान में आते ही प्रथम दृष्टया उप महाप्रबंधक एसटीसी द्वारा बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं वाहन चालक को लापरवाही पूर्वक शराब के नशे में वाहन चलाने का दोषी मानते हुए कंपनी द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई है। कंपनी ने उक्त वाहन दुघर्टना में कथित मृत हुए व्यक्तियों के परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए दुख जताया है।

मंगलवार, 15 जून 2021

पुलिसकर्मियों के लिये एसबीआई ने शुरु की विशेष सैलरी पैकेज योजना , पुलिसकर्मियों का अब 30 लाख रुपये तक का होगा दुर्घटना बीमा

कटनी - कोरोना काल में भारतीय स्टेट बैंक ने पुलिसकर्मियों के लिये विशेष सैलरी पैकेज योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पुलिसकर्मियों का 30 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा किया जायेगा। इसके पहले यह बीमा पांच लाख रुपये तक का ही था। इस योजना की शुरुआत जून माह के प्रथम सप्ताह से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा की गई है।

            बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार बेहेरा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी से मुलाकात कर इस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होने बताया कि इस योजना में वेतन खाता धारकों को 30 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, 1 करोड़ का वायु दुर्घटना बीमा, 30 लाख का स्थायी अपंगता बीमा एवं 10 लाख का आंशिक अपंगता बीमा, 2 माह का अग्रिह वेतन ओव्हरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।  क्षेत्रीय कार्यालय कटनी अंतर्गत कटनी जिले में स्थित समस्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखायें आती हैं। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर उद्यम बानराजितेन्द्र कुमार पटेल सहायक प्रबंधक सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

वायरल वीडियो पर मंत्री ने दिये सख्त कार्यवाही के निर्देश ,एफआईआर भी होगी और बर्खास्तगी भी - मंत्री

भिंड -:किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने भिण्ड कलेक्टर को सेवा सहकारी संस्था, उमरी में गेहूँ उपार्जन में बरती गई लापरवाही की जाँच कराने के निर्देश दिये हैं। मंत्री पटेल ने निर्देशित किया है कि जाँच में दोषी पाये जाने पर एफआईआर और बर्खास्तगी की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में अन्य कर्मचारी इस प्रकार की लापरवाही का दुस्साहस न करें।

मंत्री पटेल ने भिण्ड जिले के उपार्जन केन्द्र उमरी में उपार्जित किये गये गेहूँ पर पानी का छिड़काव करने के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर भिण्ड को कार्यवाही के निर्देश दिये थे। भिण्ड कलेक्टर ने तत्काल जाँच कराकर समिति प्रबंधक उमरी भजन सिंह भदौरिया को निलम्बित कर दिया है। मंत्री पटेल ने निर्देशित किया है कि समिति गठित कर प्रकरण की सघन जाँच करायें और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

कोरोना कर्फ्यू प्रतिबंध के नवीन दिशा-निर्देश जिला आपदा प्रबंधन समिति के परामर्श से लागू होंगे ,कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों के संबंध में नवीन दिशा-निर्देश जारी

मध्यप्रदेश-: प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण की दर में कमी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों के संबंध में नवीन दिशा-निर्देश जिला कलेक्टर्स को दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इन्हें जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के समक्ष रखा जाये और कमेटी के परामर्श से जिला स्तर पर वहाँ की परिस्थिति के अनुसार लागू किया जाये। कोरोना कर्फ्यू के संबंध में कलेक्टर यथोचित आदेश जारी करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों के संबंध में आज समीक्षा की गई।

मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन और मेले आदि, जिसमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहें। स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बंद रहें। ऑनलाईन क्लासेस चल सकेंगी। सभी धार्मिक और पूजा-स्थल खुल सकेंगे, किन्तु एक समय में छह से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे और उपस्थित जनों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना बंधनकारी होगा। सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निगम और मण्डल के कार्यालय अधिकारी और कर्मचारियों की सौ प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे।

सभी प्रकार की दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और निजी कार्यालय प्रात: 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुल सकेंगे। शॉपिंग मॉल और जिम भी प्रात: 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुल सकेंगे। सभी सिनेमा-घर, थियेटर और स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे। सभी वृहद, मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग अपनी पूर्ण क्षमता पर कार्य कर सकेंगे और निर्माण गतिविधियाँ सतत चल सकेंगी। जिम और फिटनेस सेंटर रात 8 बजे तक 50 प्रतिशत कैपेसिटी पर कोविड प्रोटोकाल की शर्त का पालन करते हुए खुल सकेंगे। सभी खेलकूद के स्टेडियम खुल सकेंगे, किन्तु खेल आयोजनों में दर्शक शामिल नहीं हो सकेंगे।

सभी रेस्टोरेंट एवं क्लब 50 प्रतिशत कैपेसिटी से रात्रि 10 बजे तक खुल सकेंगे। सभी होटल और लॉज पूर्ण क्षमता के अनुसार खुल सकेंगे। विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों को मिलाकर अधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति की ही अनुमति दी जा सकेगी। इस प्रयोजन के लिये आयोजक को जिला प्रशासन को अतिथियों के नाम की सूची आयोजन के पूर्व प्रदाय करना आवश्यक होगा। अधिकतम 10 लोगों के साथ ही अंतिम संस्कार की अनुमति दी जा सकेगी।

अनुमत्य गतिविधियों के अलावा किसी भी स्थान पर 6 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। अंतर्राज्यीय और राज्यांतरिक माल एवं सर्विसेज आवागमन निर्बाध रहेगा। जिन ग्रामों में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 5 या 5 से अधिक है, उन्हें रेड  जोन ग्राम के रूप में चिन्हांकित किया गया है। रेड जोन ग्रामों में और नगरीय क्षेत्रों के माइक्रो कन्टेनमेंट जोन व कन्टेनमेंट जोन में कोविड-19 संक्रमण के संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही गतिविधियाँ संचालित हो सकेंगी। पूरे प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा, जो शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। पूरे प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा।

प्रत्येक नागरिक कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें, इसके लिये व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिला प्रशासन कोविड-19 प्रोटोकाल का जिला में पालन सुनिश्चित करायेगा और इनका उल्लंघन करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। यह सभी दिशा-निर्देश 30 जून, 2021 तक प्रभावशील रहेंगे। दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

कोविड-19 प्रोटोकाल एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार-अनुशासन

मध्यप्रदेश के व्यक्तियों और वस्तुओं का अंतर राज्य एवं राज्यांतरिक आवागमन निर्बाध रूप से संचालित होगा। अंतर राज्य मार्गों पर राज्य की सीमा पर प्रदेश में प्रवेश कर रहे नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। दुकानों में गोले बनाकर ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी सुनिश्चित कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा। 'नो मास्क-नो सर्विस' अर्थात जिस ग्राहक ने फेस मास्क नहीं पहन रखा होगा, तो उसको दुकानदार द्वारा कोई सामान विक्रय नहीं किया जायेगा। दुकानदार स्वयं भी मास्क का उपयोग करेंगे। यदि कोई दुकानदार 'नो मास्क-नो सर्विस' प्रोटोकाल का उल्लंघन करता पाया जाता है तो दुकान को नियमानुसार सील करने की कार्यवाही की जा सकेगी।

अनुमत्य सामाजिक कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। हैण्डवॉश और सेनेटाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी और सभी शामिल व्यक्तियों को फेस मास्क लगाना होगा। इसे आयोजक द्वारा सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य होगा।

प्रत्येक नागरिक को फेस मास्क लगाना चाहिए, क्योंकि फेस मास्क पहनना एक आवश्यक निवारक उपाय है। आपस में सामाजिक दूरी बनाई जानी चाहिए, जिससे कि कोविड संक्रमण को प्रभावी रूप से रोका जा सके। सभी व्यक्ति को यह सलाह भी दी गई है कि वे किसी ऐसी सतह जो सार्वजनिक संपर्क में है, को छूने के उपरांत साबुन और पानी से हाथ धोएं या सेनेटाइजर का उपयोग करें।

सोमवार, 14 जून 2021

शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं बिजली कर्मियों से मारपीट पर, एक दर्जन से अधिक आरोपियों पर एफ.आई.आर. दर्ज

मध्यप्रदेश -:मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मुरैना वृत्त अंतर्गत नूराबाद वितरण केन्द्र कार्यक्षेत्र में ग्राम मदनबसई (महावीर का पुरा) विचौला रोड के किनारे रखे 25 के.व्ही.ए. के अवैध ट्रांसफार्मर को हटाने के दौरान बिजली कंपनी के अधिकारी/कर्मचारी से मारपीट करने के आरोप में एक दर्जन से अधिक आरोपियों पर एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है।

गौरतलब है कि कंपनी के बानमौर उप संभाग के प्रबंधक श्री राहुल चौधरी एवं नूराबाद वितरण केन्द्र के सहायक प्रबंधक श्री सुभाष धाकड़ द्वारा लाइन कर्मचारियों के साथ ग्राम मदनबसई (महावीर का पुरा) विचौला रोड के किनारे रखा 25 के.व्ही.ए. का अवैध ट्रांसफार्मर हटाया जा रहा था। इस दौरान मदनबसई (महावीर का पुरा) निवासी वीरेन्द्र सिंह गुर्जर, गिर्राज गुर्जर, सूरज गुर्जर, मोतीराम गुर्जर, गब्बर सिंह गुर्जर एवं अज्ञात एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ ही बिजली कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों से दुर्व्यवहार एवं मारपीट की गई। कंपनी द्वारा घटना में शामिल एक दर्जन से अधिक आरोपियों पर नूराबाद थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने, अधिकारी/कर्मचारी से मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने पर एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है। थाना नूराबाद द्वारा आरोपियों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 अधिनियम की धारा 353, 332, 186, 336, 294, 147 एवं 148 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने बिजली कंपनी के मैदानी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट/दुर्व्यवहार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तुरन्त एफ.आई.आर. कराने के निर्देश दिए हैं।

 कंपनी ने कहा है कि प्रायः देखने में आ रहा है कि बिजली कर्मियों पर ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट/दुर्व्यवहार किया जा रहा है। चूंकि ऐसी घटनाएं विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिराती हैं, इसलिए कंपनी के कार्यक्षेत्र में कार्यरत सभी नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ होने वाली दुर्व्यवहार या मारपीट की घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए। 

कंपनी ने मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा है कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और जिले के कलेक्टर/पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर किसी भी अप्रिय स्थिति में उनसे आवश्यक सहयोग प्राप्त करें। इस संबंध में मैदानी महाप्रबंधकों/उपमहाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में विगत 5 वर्ष में कंपनी के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट (घातक/अघातक) मामलों में पुलिस थाने में दर्ज/कोर्ट में विचाराधीन मुकदमों की समीक्षा करें।

सार्वजनिक परिवहन, निजी बसें शत्-प्रतिशत क्षमता के होंगी संचालित , नगरीय क्षेत्र में भी 100 प्रतिशत तक दुकानें खोलने की अनुमती

कटनी -: कलेकटर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में आंशिक संशोधन किया है। इस संबंध में जारी संशोधित आदेश के तहत जिले में प्रतिबंध से मुक्त गतिविधियों के लिये निर्देश जारी किये गये हैं।

            जिला मजिस्ट्रेट मिश्रा द्वारा जारी संशोधित आदेश के तहत सार्वजनिक परिवहननिजी बसों के माध्यम से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत अनुमति प्रदान की गई है। निजी बसों में यह अनुमति सशर्त जारी की गई हैजिसके तहत निजी बसों में कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुये शत्-प्रतिशत क्षमता पर संचालित हो सकेंगी।

            इसी प्रकार आदेश के तहत थोक सब्जियांफलफूल के बाजार के लिये जिला प्रशासन द्वारा नियत खुले स्थानों पर चल सकेंगे। इन वस्तुओं की दुकानों के अलावा प्राथमिकता पर सर्विस सेक्टर दुकानें तथा अन्य प्रयोजनों की दुकानें भी खुल सकेंगी। जिले के नगरीय क्षेत्र में पॉजीटिविटी दर 0.5 प्रतिशत से कम हैअतः कुल नगरीय क्षेत्र में 100 प्रतिशत तक दुकानें खुल सकेंगी। नगर निगम कटनी के द्वारा यदि किसी स्थान या बाजार में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराया जाना संभव नहीं है अथवा पालन करना नहीं पाया जाता हैतो एैसे स्थानों पर विशेष निर्देश जारी करने के लिये आयुक्त नगर पालिक निगम को अधिकृत किया गया है।

            इस आदेश के तहत दी गई छूट 30 मई को जारी आदेश की कंडिका (अ) में प्रतिबंध गतिविधियों पर लागू नहीं होगी। जिसमें यह संशोधित आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।

भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पर लगा अर्थदंड तो वही बर्थडे पार्टी में शामिल सभी लोग होंगे होम आइसोलेट

कटनी -: जिस कोरोना से बचने के लिए भाजपा की प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश को 3 माह के लिए इसलिए बन्द रखा था ताकि कोरोना की चैन टूट सके। इसके लिए प्रशासन व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर एक छोटा कार्यकर्ता भी लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की सलाह देता फिरता था लेकिन जैसे ही जिलों को कुछ नियमो के साथ अनलॉक किया गया वैसे ही भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कटनी ने अपने जन्मदिन पर बीच रोड बर्थडे पार्टी आयोजित कर मानो कोरोना को आमंत्रण भेज दिया। जिस पर एसपी से पूछने पर बताया मामले की जांच के आदेश माधवनगर थाने को दिया गया है जांच दौरान दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी....। 

ये सजा स्टेज इसमे खड़ी भीड़ ओर बज रहे ढोल-धमाल, डीजे आतिशबाजी एक स्टेज इस बात को इशारा करता है कि बीजेपी के लोगो मे प्रशासन का कितना बेख़ौफ़ है।  हालांकि इन बेलगाम नेताओ के ऊपर भी एक प्रशासन है इसका उदाहरण नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया और 24 घंटे के अंदर दोषियों पर बिना भेदभाव के कार्यवाही करते दिखे। और बताया कि वीडियो संज्ञान में आते ही माधवनगर थाने ने इसकी जांच की जिस पर  मेरे द्वारा मृदुल द्विवेदी को बुलाया गया। मामले पर पूछताछ की जिस पर उनके द्वारा अपनी गलती स्वीकार कर ली गई। जिसके के बाद मृदुल द्विवेदी पर 10 हजार का अर्थदंड लगाते हुए पैसों को रेडक्रॉस सोसायटी में जमा कराया गया। यही नही पार्टी में शामिल सभी लोगो को 7 दिन के लिए होम आइसोलेट रहने का आदेश दिया। यदि कोई आदेश की अवहेलना करता पाया गया उसके ऊपर फिर कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन की निष्पक्ष कार्यवाही में एक संदेश तो जाता है दोषी जो भी कार्यवाही जरूर होती है।

रविवार, 13 जून 2021

महिला स्वास्थ्य अधिकारी के जज्बे के आगे गम का तूफान भी बौना, सेवा का ऐसा जज्बा कि पिता के अंतिम संस्कार के बाद महिला स्वास्थ्य अधिकारी आ गईं ड्यूटी पर

अनूपपुर -: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई में अपनों की मौत के गम के आंसुओं का तूफान भी हमारे वाॅरियर्स का रास्ता नहीं रोक पाया है। इन्हीं में से एक हैं छुलहा उप स्वास्थ्य केन्द्र की जिला अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत 34 वर्षीया महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कविता राठौर। 

 कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती गंभीर मरीजों के बीच उनकी सेवा का जुनून लिए कविता लगातार उनको स्वस्थ करने में जुटी हैं। इस चुनौती काल में उनके सामने एक पल वह भी आया, जब उनके पिता कोरोना संक्रमित होकर उसी कोविड आइसोलेशन वार्ड में आ गए, जहां वह कार्यरत हैं। दूसरे मरीजों के साथ-साथ उन्होंने अपने पिता की भी भरपूर सेवा की। मगर वह बच ना सके। पिता की मौत का गम आंसुओं के सैलाब के रूप में फूट पड़ा। पारिवारिक दायित्व निभाने उन्हें पिता के अंतिम संस्कार में जाना पड़ा। किन्तु वहां उनका मन यह सोचकर व्याकुल हो उठा कि कहीं उनके पिता की तरह किसी अन्य मरीज के साथ ऐसा ना हो जाए। इसी उधेड़बुन के चलते वह पिता के अंतिम संस्कार के बाद घर पर रुक नहीं सकीं और सीधे काम पर लौट आईं। 

 कोरोना के संक्रमण से परिवार को बचाने के लिए कविता घर पर नहीं रहतीं, बल्कि स्टाफ के साथ रेस्ट हाउस में रहती हैं। उनके पति ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया कि ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करो, घर मैं संभाल लूंगा। कविता ने मरीजों की सेवा को देखते हुए सवा साल से ड्यूटी से कोई अवकाश नहीं लिया। वह जब भी मरीजों को देखती हैं, तो पिता का चेहरा सामने आ जाता है और मरीजों को स्वस्थ करने का उन पर जुनून सवार हो जाता है। मरीजों की सेवा में से वह अपने लिए 24 घंटे में से 4 घंटे निकाल पाती हैं। जब कोई मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटता है, तो उन्हें इतनी प्रसन्नता होती है जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। तब उन्हें लगता है कि मेहनत सफल हो गई। 

     कविता का ऐसे मरीजों से भी सामना हुआ, जो अपनी बीमारी को लेकर डरने, घबराने और रोने लगते थे। वह रात-रात भर जाग कर ऐसे मरीजों को समझाकर उनका मनोबल बढ़ाती थीं। कविता मरीजों के प्रति हमेशा चौकस रहती हैं। उन्हें ड्रिप लगाने, ब्लड सेंपल लेने, मेडीकेशन करने, बी.पी. चेक करने, ऑक्सीजन लेवल चेक करने का काम करती थीं और डाॅक्टर का भ्रमण करवाती तथा डाॅक्टर की सुझाई दवाइयां मरीजों को समय पर देतीं थीं। उनके मधुर एवं सहज व्यवहार ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया है। कोरोना की विकट स्थिति में मानव सेवा के अपने इस जज्बे को कायम रखते हुए कविता जिस तरह से काम कर रही हैं, वह सराहनीय है।

शनिवार, 12 जून 2021

साइकिल चलाकर प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी, डीजल-पेट्रोल व बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार से मांगा इस्तीफा।

कटनी -: एक सरकार बनाने में हर उस शख्स की भूमिका होती हैं जो अपना वोट देश को समृद्ध बनाने के लिए डालता है ओर एक जनप्रतिधि चुनकर सोचता है ये हमारा भला करेंगे। लेकिन उनकी ये सोच शासन में बैठी सरकारे सत्ता के नशे में कब का भुला चुकी हैं शायद इसलिये उन्हें महंगाई के नीचे दबी जनता अब नजर आना बंद हो गई। ये हम नही बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का कहना है देखा जाए तो उनकी ये हर एक बात सही बैठ रही हैं डीजल पेट्रोल से लेकर रसोई गैस व तेल लोगो के घरों का बजट बिगड़ रही है। हालांकि विपक्ष में बैठी कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां महंगाई का विरोध करने लगी है कुछ ऐसा ही मध्यप्रदेश के कटनी जिले में आज देखने मिला जहां डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामो पर कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक सदस्य दिव्यंशु मिश्रा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिथलेश जैन समेत कई कांग्रेस नेता साइकल चलाकर प्रदर्शन करने पहुंचे। और कोतवाली स्थित पेट्रोल पंप पर अनेको स्लोगन से भरी तख्तियां के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया। किसी मे पीएम मोदी से इस्तीफा मांगा तो किसी मे महंगाई कम करने की मांग। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन ने बताया कि बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामो के चलते हमारे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घरों से साइकल चलाकर यहां तक पहुंचे है और अपना विरोध दर्ज कराया है कांग्रेस सरकार में पेट्रोल 60 तो डीजल 40 था यही नही खाने का तेल भी 80 रुपए लीटर था लेकिन भाजपा की सरकार आते ही इनके दाम बढ़ते जा रहे हैं। हम ऐसी सरकार का विरोध करते है और जब तक ये महंगाई कम होती हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। मांग यही मानने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने से भी नही चूकेंगे। आपको बता दे कटनी में पेट्रोल के दाम जनवरी में 93 रुपए थे और अब 106 दर्ज हुए है। 13 रूपए उन दिनों में बढ़े जब देश लॉक डाउन व आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। फिलहाल अब देखना ये है मौजूदा सरकार जनता को राहत देने के मूड़ में है भी या मुश्किलें बढ़ते में।

गुरुवार, 10 जून 2021

ग्राम में सजगता और सतर्कता के साथ आशा कार्यकर्ता कर रही हैं कार्य , आशा कार्यकर्ता श्रीमती जयंती भी अपने ग्राम में कोरोना संक्रमण से बचाव कार्य में जुटी है

कटनी -: जिले में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये हर संभव प्रयास शासन-प्रशासन स्तर पर जारी है। वहीं ग्रामीणस्तर पर भी तैनात अमले द्वारा जहां संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं आमजन को कोविड-19 से के संक्रमण से बचाव, वेक्सीनेशन तथा मास्क, सैनीटाईजर और दो गज की दूरी रखने संबंधी सलाह भी दी जा रही है। इस कार्य में ग्रामस्तर पर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, एएनएम भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

विकासखण्ड कन्हवारा अंतर्गत ग्राम जुहली में कार्यरत आशा कार्यकर्ता भी अपने दायित्वों का सजगता के साथ निर्वहन कर रही हैं। उन्होने बताया कि 27 अप्रैल को ग्राम के ही एक परिवार में लॉकडाउन होने के बाद भी अपनी बेटी की शादी ग्राम में ही हुई। परिवार वाले एवं पड़ोसी इस विवाह में शामिल हुऐ। इसके कुछ दिन बाद जानकारी प्राप्त हुई कि इस शादी में शामिल एक व्यक्ति की मृत्यु कोविड सक्रमण होने के कारण हो गई।

        जिसके बाद जैसे ही आशा कार्यकर्ता जयंती तोमर को इसकी जानकारी मिलीउन्होने तत्काल इसकी सुचना अपने आशा सहयोगी एवं विकासखण्ड स्तर पर इसकी जानकारी दी। विकासखण्ड स्तर से आरबीएसके दल (आरआरटीसेम्पलिग दल) ग्राम में आकर इसके पुरे मोहल्ले के 42 लोगो कर कोविड टेस्ट कराया गया।

       आशा के त्वरित प्रयासों से 42 लोगो के सेम्पंिलग में से 09 लोगे सक्रमित पॉजिटिव पाये गये। इस सभी सक्रमितों का होम क्वारटीन किया गया। आशा कार्यकर्ता श्रीमति तोमर की सुझबुझ एवं सक्रियता से पुरे ग्राम मे सक्रमण फैलने से रोकने में काफी मदद मिली। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता सतत् रुप से ग्राम में किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे कार्य में भी जुटी हुई है। जिसके तहत सतत निगरानी करते हुऐ लोगो के स्वास्थ्य की जानकारी किल करोना सर्वे मे उनके द्वारा ली जा रही है।

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र,काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री चौहान ने

भोपाल/ऋषभ जैन -:महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं देश में भी फिजिकल डिस्टेंस संक्रमण की चेन तोड़ने का प्रमुख आधार थी तब मध्यप्रदेश में संवाद के जरिये कोरोना महामारी के संक्रमण की चेन को तोड़ने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी, मास्क नहीं-तो सामान नहीं, मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा जैसे प्रभावशाली संदेश के साथ कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने सभी वर्गों से संवाद को प्रमुख अस्त्र बनाया।

यह भी सही है कि परिवार का मुखिया हो या प्रदेश का मुखिया वह अपने आचरण से ही दूसरों को प्रेरित कर सकता है। मुख्यमंत्री चौहान ने इस कसौटी पर भी अपने को खरा उतारा। समाज का शायद ही ऐसा कोई वर्ग छूटा हो जिनसे मुख्यमंत्री चौहान ने संवाद न किया हो। उन्होंने सर्वप्रथम स्वास्थ्य आग्रह के माध्यम से प्रदेश की जनता को यह संदेश दिया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शासन-प्रशासन के साथ आमजन की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनता को जागरूक करने के लिये सीधा संवाद कर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताये। संचार की आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और सोशल मीडिया के द्वारा वर्चुअली कार्यक्रम आयोजित कर अधिकांश वर्गों से संवाद का क्रम बनाये रखा।

मुख्यमंत्री चौहान ने संवाद का जो क्रम अप्रैल माह से शुरू किया उसमें सांसद, विधायक, शहरी क्षेत्र में महापौर, अध्यक्ष और पार्षद, ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ, महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों, धर्म गुरूओं, समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों, व्यापारियों, शहरी एवं ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स, किसान भाइयों, संबल योजना के हितग्राहियों, तेंदूपत्ता संग्राहक, विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया, बैगा और भारिया की महिलाओं, जिला-तहसील और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट के समूहों, म.प्र. जन-अभियान परिषद के जिला समन्वयकों और मैदानी अमले के साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वेच्छा से कोरोना वॉलेंटियर्स बने कार्यकर्ताओं से संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये प्रभावी और प्रेरक संवाद किया।

मुख्यमंत्री चौहान की इस मुहिम की खूबी यह भी रही कि उन्होंने न केवल संवाद के दौरान कोरोना की दूसरी लहर की विभीषिका से अवगत करवाया, बल्कि एक सजग अभिभावक और परिवार के बड़े बुजुर्ग के रूप में महामारी से बचाव के लिये प्रेरित भी किया। इस तरह से उन्होंने महामारी से लोगों को डराया नहीं। उन्होंने बचाव के लिये न केवल लोगों को तैयार किया बल्कि उन्हें बचाव के तरीके भी उन्हीं की उनकी भाषा में समझाये। इसी का नतीजा था कि मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर उम्मीद से काफी पहले काबू पाने में सरकार सफल रही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने राजनैतिक कार्यक्रमों को तो स्थगित किया ही साथ ही अधिकांश प्रशासनिक कवायद भी उन्होंने वर्चुअली ही की।

इस तरह कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर का पालन करने के उद्देश्य से वर्चुअली काम काज को प्रमुखता देने की प्रेरणा भी मुख्यमंत्री चौहान अपने कार्यों के जरिये प्रदेशवासियों खासतौर से शासन-प्रशासन के लोगों और समाज के विभिन्न वर्गों को देने में सफल रहे हैं।

अप्रैल और मई 2021 की पूरी अवधि इस बात की गवाह है कि प्रदेश में सारे प्रशासनिक काम बदस्तूर सीमित अमले के साथ जारी रहे। टोटल लॉकडाउन की जगह पर कोरोना कर्फ्यू जैसी नई और कारगर व्यवस्था मध्यप्रदेश में लागू रही। इस व्यवस्था का उजला पहलू यह रहा कि यह कर्फ्यू सरकार द्वारा थोपा हुआ नहीं होकर जन-स्फूर्त या यूं कहें कि स्व-स्फूर्त था। यहीं कारण रहा कि लॉकडाउन की तुलना में कोरोना कर्फ्यू महामारी की लड़ाई में ज्यादा उपयोगी और परिणामकारी रहा। कोरोना कर्फ्यू ने महामारी से प्रदेश की लड़ाई में लोगों को अपनी भूमिका अदा करने का मौका भी दिया। राज्य, जिला, गाँव और छोटे नगरों में वार्ड स्तर पर बनी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियाँ और उनके द्वारा कोरोना की दूसरी लहर के नियंत्रण में निभाई गई भूमिका और बढ़-चढ़ कर किये गये कार्य, सरकार के साथ समाज के खड़े होने के आने वाले कई वर्षो तक उदाहरण बने रहेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन-भागीदारी रणनीति ने मध्यप्रदेश को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने में अहम रोल अदा किया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह से लोगों ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में भागीदारी सुनिश्चित की वह पूरे देश में सुर्खियों में रही। यहाँ तक कि कई प्रान्तों ने इसे अपनाया भी है और केन्द्र सरकार ने सराहना भी की है।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जारी किया मिशन "अपराध सूचना सेवा कटनी" व्हाट्सएप नम्बर ,जिले में कही भी हो जुआ सट्टा सहित कोई अपराध तो दे जानकारी

कटनी -:पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा मादक पदार्थों एवं घरेलू हिंसा सम्बन्धी अपराधों में अंकुश लगाने के लिए "अपराध सूचना सेवा कटनी" अभियान चलाकर व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों से अनुरोध है कि कटनी जिला अंतर्गत जुआ-सट्टा, अवैध शराब, अन्य गैर कानूनी गतिविधियां संचालित होने एवं घरेलू हिंसा/महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की जानकारी तत्काल व्हाट्सएप नंबर (7587633268) पर सूचित करें, सूचना पर प्राथमिकता के आधार पर तत्काल कार्यवाही कराई जाएगी, साथ ही सूचनाकर्ता का नाम, पहचान पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।

मंगलवार, 8 जून 2021

प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएँगे , 22 हजार 627 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पुनः प्रारंभ -मुख्यमंत्री चौहान

मध्यप्रदेश -: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा रोजगार प्रभावित हुआ है। दूसरी लहर में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स, कर्मकार मंडल के श्रमिकों, किसानों के खाते में सहायता राशि डाली गई है। मध्य प्रदेश सरकार रोजगार के अधिक से अधिक अवसर बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्व-रोजगार योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत छोटे व्यवसायियों को बिना ब्याज का 10 हज़ार रुपए का ऋण सरकार अपनी गारंटी पर उपलब्ध कराती रहेगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रदेश में 22 हजार 670 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जो रुक गई थी, उसे पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ तथा पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है।