ये सजा स्टेज इसमे खड़ी भीड़ ओर बज रहे ढोल-धमाल, डीजे आतिशबाजी एक स्टेज इस बात को इशारा करता है कि बीजेपी के लोगो मे प्रशासन का कितना बेख़ौफ़ है। हालांकि इन बेलगाम नेताओ के ऊपर भी एक प्रशासन है इसका उदाहरण नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया और 24 घंटे के अंदर दोषियों पर बिना भेदभाव के कार्यवाही करते दिखे। और बताया कि वीडियो संज्ञान में आते ही माधवनगर थाने ने इसकी जांच की जिस पर मेरे द्वारा मृदुल द्विवेदी को बुलाया गया। मामले पर पूछताछ की जिस पर उनके द्वारा अपनी गलती स्वीकार कर ली गई। जिसके के बाद मृदुल द्विवेदी पर 10 हजार का अर्थदंड लगाते हुए पैसों को रेडक्रॉस सोसायटी में जमा कराया गया। यही नही पार्टी में शामिल सभी लोगो को 7 दिन के लिए होम आइसोलेट रहने का आदेश दिया। यदि कोई आदेश की अवहेलना करता पाया गया उसके ऊपर फिर कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन की निष्पक्ष कार्यवाही में एक संदेश तो जाता है दोषी जो भी कार्यवाही जरूर होती है।
0 टिप्पणियाँ