Subscribe Us

Responsive Advertisement

भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पर लगा अर्थदंड तो वही बर्थडे पार्टी में शामिल सभी लोग होंगे होम आइसोलेट

कटनी -: जिस कोरोना से बचने के लिए भाजपा की प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश को 3 माह के लिए इसलिए बन्द रखा था ताकि कोरोना की चैन टूट सके। इसके लिए प्रशासन व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर एक छोटा कार्यकर्ता भी लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की सलाह देता फिरता था लेकिन जैसे ही जिलों को कुछ नियमो के साथ अनलॉक किया गया वैसे ही भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कटनी ने अपने जन्मदिन पर बीच रोड बर्थडे पार्टी आयोजित कर मानो कोरोना को आमंत्रण भेज दिया। जिस पर एसपी से पूछने पर बताया मामले की जांच के आदेश माधवनगर थाने को दिया गया है जांच दौरान दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी....। 

ये सजा स्टेज इसमे खड़ी भीड़ ओर बज रहे ढोल-धमाल, डीजे आतिशबाजी एक स्टेज इस बात को इशारा करता है कि बीजेपी के लोगो मे प्रशासन का कितना बेख़ौफ़ है।  हालांकि इन बेलगाम नेताओ के ऊपर भी एक प्रशासन है इसका उदाहरण नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया और 24 घंटे के अंदर दोषियों पर बिना भेदभाव के कार्यवाही करते दिखे। और बताया कि वीडियो संज्ञान में आते ही माधवनगर थाने ने इसकी जांच की जिस पर  मेरे द्वारा मृदुल द्विवेदी को बुलाया गया। मामले पर पूछताछ की जिस पर उनके द्वारा अपनी गलती स्वीकार कर ली गई। जिसके के बाद मृदुल द्विवेदी पर 10 हजार का अर्थदंड लगाते हुए पैसों को रेडक्रॉस सोसायटी में जमा कराया गया। यही नही पार्टी में शामिल सभी लोगो को 7 दिन के लिए होम आइसोलेट रहने का आदेश दिया। यदि कोई आदेश की अवहेलना करता पाया गया उसके ऊपर फिर कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन की निष्पक्ष कार्यवाही में एक संदेश तो जाता है दोषी जो भी कार्यवाही जरूर होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ