गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

आज का राशिफल व पंचांग , 30दिसंबर 2021गुरुवार

आज का राशिफल व पंचांग , 30दिसंबर 2021गुरुवार 

===============

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन कार्य व्यवसाय के लिए उत्तम रहेगा फिर भी उधारी के व्यवहार यथा संभव ना ही करे अन्यथा धन निश्चित रूप से फंसेगा। नौकरी पेशा जातक भी बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होंगे। अधिकारी वर्ग आप पर अधिक भरोसा दिखाएंगे। व्यवसायी वर्ग कार्य क्षेत्र पर खुल कर निर्णय ले सकेंगे परन्तु धन की प्राप्ति थोड़े विलम्ब से होगी। नए कार्य की योजना फिलहाल टालना ही बेहतर रहेगा। धार्मिक यात्रा के प्रसंग बन सकते है। धर्म-कर्म पर खर्च भी करेंगे। परिजनों का सहयोग मिलेगा।


वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आपके मस्तिष्क में विचारो की भरमार रहेगी स्वभाव में भी पल पल में परिवर्तन आएगा जिस कारण अन्य व्यक्ति आपके बारे में गलत धारणा रख सकते है। प्रतिस्पर्धी भी आपको हानि पहुचाने का प्रयास करेंगे। कार्यो में विलम्ब एवं असफलता के कारण मनोबल टूट सकता है। आज किसी की ऊपर अधिक दयालुता दिखाना भी हानि करा सकता है। कार्य क्षेत्र पर आकस्मिक खर्च होने से पारिवारिक बजट प्रभावित होगा। सन्तानो के विषय में अपेक्षा के विपरीत समाचार मिलने से कष्ट होगा।


मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा। स्वभाव में थोड़ा क्रोध रह सकता है फिर भी दैनिक कार्यो में इसका असर नहीं पड़ेगा। आज आप यथार्थ पर कम अमल करेंगे काल्पनिक बाते ज्यादा प्रभावित करेंगी। कार्य क्षेत्र पर मेहनत के अनुसार लाभ होगा। आलस्य के कारण आयवश्यक कार्य में देरी हो सकती है। धन सम्बंधित लेन देन अथवा महत्त्वपूर्ण निर्णय आज ना ही लें। धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी। धर्म क्षेत्र पर निस्वार्थ सेवा देंगे। परिजनों का व्यवहार परेशान कर सकता है।


कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज परिस्थितियां बदलने से दिनचर्या में भाग-दौड़ लगी रहेगी। पूर्वनियोजित कार्यक्रमो में भी बदलाव करना पड़ सकता है। अधिक क्रोध एवं व्यवहार का तीखापन बनते कार्य बिगाड़ सकता है सतर्क रहें। उधार लिए धन अथवा अन्य वस्तुओं के समय पर नहीं लौटाने के कारण शर्मिंदगी देखनी पड़ेगी। धन सम्बंधित कोई भी आयोजन करने से पहले बड़ो की सलाह अवश्य लें अन्यथा आज ना ही करें। स्त्री-सन्तानो की अनदेखी करना भी भारी पड़ सकता है। विवेक से कार्य करें।


सिंह(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आपका आज का दिन सामान्य से उत्तम रहेगा। आज प्रातः काल के समय किसी प्रियजन से विवाद होने के कारण दिन भर की क्रियाएं अस्त-व्यस्त रहेंगी। मानसिक रूप से शान्त रहेंगे लेकिन मन की दुविधा कार्यो में बाधा डालेगी। अधिक परिश्रम करने पर ही आशानुकूल लाभ होगा। आवेश की मात्रा आज अधिक रहेगी फलस्वरूप लोग दूरी बना कर रखेंगे। किसी महिला के कारण मान भंग हो सकता है व्यवहार सिमित रखें। ना चाह कर भी खर्च करना पड़ेगा। आर्थिक कमी रहेगी। रक्त सम्बंधित व्याधि हो सकती है।


कन्या(टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आप धैर्य धारण करेंगे। संतोषी वृति रहने के कारण भाग-दौड़ से दूर रहेंगे। आपके विचार उच्च कोटि के रहेंगे परन्तु स्वयं के ऊपर इन्हें लागू करने में असमर्थ होंगे। कार्य क्षेत्र पर आपके सामने सभी प्रशंसा करेंगे परन्तु पीछे से आलोचना होगी। मित्र परिजन भी स्वार्थ सिद्धि की भावना रखेंगे। कार्यो में हानि की सम्भवना जानते हुए भी व्यवहारिक कारणों से अनदेखा करेंगे। दोपहर के समय आकस्मिक लाभ होने से खर्च चलते रहेंगे। परिजनों की बात आपको अखरेगी परन्तु सही समय की प्रतीक्षा में शांत रहेंगे।


तुला(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपका आज का दिन भी शुभफलदायक रहेगा। सेहत उत्तम बनी रहेगी। कार्यो को पूर्ण निष्ठा से करेंगे थोडी बहुत लापरवाही भी कर सकते है फिर भी लाभ के अवसर हाथ से नहीं निकलने देंगे। जानने वालों से किसी महत्त्वपूर्ण कार्य का मार्गदर्शन मिलेगा। आज व्यवसाय आशानुकूल रहेगा परन्तु उधार के व्यवहार अधिक रहने से धन की आमद कम ही रहेगी। कार्य से समय निकाल बाहर मनोरंजन के अवसर तलाशेंगे। अनैतिक कार्यो अथवा व्यसनों से दूर रहें सामाजिक क्षेत्र पर बदनामी हो सकती है।


वृश्चिक(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आपके साथ किसी अन्य के भरोसे रहने के कारण धोखा हो सकता है। आवश्यक कार्यो में ही लापरवाही करने से हानि होगी। घर एवं बाहर का वातावरण विपरीत रहेगा। जिनसे काम निकालना होगा वही लोग रूखा व्यवहार करेंगे। आपकी प्रतिभा नजरअंदाज होने से मन में नकारात्मकता बढ़ेगी। कला के क्षेत्र से जुड़े जातक नए सृजन करेंगे। धन के दृष्टिकोण से दिन मायूस करेगा। पारिवारिक जरूरतों की पूर्ति करने में असमर्थ रहने से अशांति बढ़ेगी।


धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन बीते कुछ समय से बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य अनुकूल बने रहने से कार्यो के प्रति अधिक गंभीर रहेंगे। प्रातः काल से ही अधूरे पड़े कार्यो को पूर्ण करने में जुट जाएंगे। आर्थिक रूप से भी आज का दिन सहायक रहेगा। आशा से अधिक लाभ होने की सम्भवना है परन्तु इसमें व्यवधान भी अधिक आएंगे। बनी बनायी कार्य योजनाओं को किसी के हस्तक्षेप के कारण बदलने से हानि एवं परेशानी होगी फिर भी धन की आमद होने से कार्य सुव्यवस्थित रूप से चलने लगेंगे। घर में शांति भंग हो सकती है ध्यान रखें।


मकर(भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिये सफलता दायक रहेगा। नौकरी अथवा व्यवसाय में आशा के अनुकूल कार्य होने से अन्य लोगो से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। धन लाभ भी रुक रुक कर होता रहेगा जिससे भविष्य की योजनाएं बलवती होंगी। उधार दिए धन/सामान की वसूली आज ना करे अन्यथा विवाद हो सकता है। आत्मनिर्भर की भावना रहने से सफलता थोड़े विलम्ब से परन्तु अवश्य मिलेगी। पारिवारिक कारणों से यात्रा करनी पड़ेगी। घरेलु खर्च आज दिल खोल कर करेंगे।


कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन भी आपकी इच्छाओ के विपरीत कार्य होने से निराश रहेंगे। घर एवं कार्य क्षेत्र के अंदरूनी मामलो को लेकर दुविधा में फंस सकते है। भागीदारी अथवा कमीशन के कार्यो में अचानक रूकावट आने से धन फंसेगा। कार्य के सिलसिले से यात्रा भी करनी पड़ सकती है परन्तु इसमें भी आज असफलता का प्रतिशत अधिक रहेगा। टाल मटोल की वृति भी नुक्सान करा सकती है। संतोषी वृति रखने से भविष्य में लाभ कमा सकते है। पारिवारिक वातावरण भी अस्त-व्यस्त रहेगा। व्यर्थ की बहस से बचें।


मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

स्वास्थ्य सम्बंधित विषयो को छोड़ आज का दिन सामान्य रहेगा। शारीरिक रूप से शिथिल रहने के कारण कार्य व्यवसाय में मन कम ही लगेगा फिर भी मध्यान के आस-पास आकस्मिक धन आगम होने से ख़ुशी मिलेगी। आँख-माश्पेशी अथवा जोड़ो में दर्द सम्बंधित समस्या रहेगी। किसी सम्मलेन में भाग लेने के कारण दुविधा में रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर अधिकांश समय उदासीनता रहेगी। कार्य विस्तार अथवा नविन कार्यो की रूप रेखा बना सकते है परन्तु शुरुआत आज ना करें। पारिवारिक वातावरण आपके व्यवहार पर केंद्रित रहेगा।

*आज का पंचांग* 

 *दिनांक - 30 दिसम्बर  2021*

 *दिन - गुरुवार*

 *विक्रम संवत - 2078*

 *शक संवत -1943*

 *अयन - दक्षिणायन*

 *ऋतु - शिशिर* 

*मास -

*पक्ष -  कृष्ण* *तिथि - एकादशी दोपहर 01:40 तक तत्पश्चात द्वादशी*

 *नक्षत्र - विशाखा रात्रि 12:34 तक तत्पश्चात अनुराधा*

*योग - धृति रात्रि 09:50 तक तत्पश्चात शूल*

  *राहुकाल -  दोपहर 02:03 से शाम 03:24 तक*

 *सूर्योदय - 07:16*

*सूर्यास्त - 18:05*

 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ 

पंडित मनोजकृष्ण शास्त्री

9993874848

================

बुधवार, 29 दिसंबर 2021

आज का राशिफल व पंचांग, 29 दिसंबर, 2021, बुधवार

ज्योतिष-:आज का राशिफल व पंचांग, 29 दिसंबर, 2021, बुधवार

आज और कल का दिन खास 

*************************

29 दिसम्बर : श्री पार्श्वनाथ जयंती आज।


30 दिसम्बर : सफला एकादशी व्रत कल।


आज का राशिफल

****************

29 दिसंबर, 2021, बुधवार

===================

मेष राशिः आज आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। हालांकि कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें। लंबे समय से रुकी हुई योजना शुरू कर सकते हैं। सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं।


वृष राशिः यात्रा पर जा सकते हैं। वाहन से नुकसान के संकेत हैं। बाहर सावधानी बरतें। खान-पान और सेहत का ध्यान रखें।


मिथुन राशिः मेहनत के भरोसे ही आज आपका बिजनेस मुनाफा देगा। भाग्य भरोसे बिल्कुल न बैठें। नौकरी करने वालों को ऑफिस में सहयोगियों का साथ मिलेगा। मन में प्रसन्न रहेगा। कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।


कर्क राशिः सरकार की किसी योजना से लाभ हो सकता है। आपके फैसले से विरोधियों को मात मिलेगी। सामाजिक कार्यों से मान-सम्मान बढ़ेगा। छात्रों के लिए दिन बेहतर जाएगा। कोई शुभ समाचार मिल सकता है।


सिंह राशिः मानसिक शांति रहेगी। बच्चों की तरफ से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। किसी करीबी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। फैसले लेने की क्षमता बढ़ेगी। मन लगाकर कार्य करें।


कन्या राशिः आज का दिन मिला-जुला रहेगा। अविवाहितों को शादी के प्रस्ताव मिल सकते हैं। ऑफिस में किसी से नाराजगी हो सकती है। कोई फैसला लेने से पहले दूसरों से सुझाव जरूर ले लें। वाणी पर नियंत्रण रखें।


तुला राशिः नौकरी मिलने के प्रयास सफल होंगे। घर में किसी फैसले को लेकर नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। पराक्रम में वृद्धि होगी। किसी नए बिजनेस में पार्टनरशिप में निवेश कर सकते हैं।


वृश्चिक राशिः पिता से आर्थिक लाभ मिल सकता है। धार्मिक आयोजन करा सकते हैं। बच्चों के कार्यों से समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। निवेश में आज लाभ मिलेगा।


धनु राशिः परिवार के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। भाग्य आज आपके साथ नहीं होगा। मेहनत और बुद्धि के दम पर कार्य करने होंगे। माता की सेहत के चलते परेशान हो सकते हैं। पत्नी से अनायास झगड़ा हो सकता है।


मकर राशिः अनावश्यक खर्च के चलते तंगी का सामना करना पड़ सकता है। आज किसी योजना में निवेश न करें। आज किसी को भी उधार न दें। पैसा फंस सकता है। मन में चिंता रहेगी।


कुंभ राशिः काफी समय से रुके कार्य पूरे हो सकते हैं। किसी नए बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आज का दिन बेहतर रहने वाला है। व्यवसाय और व्यापार में लाभ मिलेगा। गुस्सा किसी काम को बिगाड़ सकता है।


मीन राशिः सकारात्मक सोच से नई उपलब्धि मिलेगी। किसी व्यक्ति विशेष से पहली बार मिलना लाभदायी होगी। 


आज का पंचांग

===========

29 दिसम्बर, 2021

*****************

तिथि        दशमी          16:15

नक्षत्र       स्वाति           26:39

करण        विष्टि           16:15

                बव             27:03

पक्ष          कृष्ण

योग          सुकर्मा       25:16

वार           बुधवार

सूर्योदय    07:12

सूर्यास्त    17:33

चन्द्रमा       तुला      

राहुकाल     12:23 - 13:40

विक्रमी संवत्  2078

शक सम्वत 1943 (प्लव)

मास      पौष

शुभ मुहूर्त 

अभीजित      कोई नहीं

===============

जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ 

पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री 

      9993874848

================

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

आज का राशिफल ,28दिसंबर, 2021मंगलवार

आज का राशिफल ,28दिसंबर, 2021मंगलवार


मेष राशिः भाग्य आपका हर काम और निर्णय में साथ देगा। जिस योजना के बारे में आप सोच विचार कर रहे हैं उसकी शुरुआत आज से कर सकते हैं। भाग्य आप पर मेहरबान हैं और आगे परिणाम लाभ देने वाले होंगे।


वृष राशिः बाहरी यात्रा पर न जाएं और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। कोई बड़ा निर्णय लेने जा रहे हैं तो दो बार सोचें और अपने किसी भरोसेमंद व्यक्ति से सलाह लें। खान-पान और सेहत का ध्यान रखें।


मिथुन राशिः व्यवसाय और व्यापार में लाभ की पूरी उम्मीद है। नौकरीपेशा लोगों को भी ऑफिस में सीनियर्स से सम्मान मिलेगा और प्रमोशन के भी चांसेज हैं। मन में प्रसन्नता रहेगी और नई उम्मीदें होंगी। उच्च व्यक्ति से मुलाकात होगी।


कर्क राशिः पू्र्व की गई मेहनत आज रंग लाएगी। विरोधी आपसे परास्त होंगे और समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। घर में शुभ समाचार के संकेत हैं।


सिंह राशिः मन प्रसन्न रहेगा और आशाओं के विचार उमड़ेंगे। वुद्धी और विवेक से निर्णय लेने की क्षमता विकसित होगी। मन लगाकार कार्य करेंगे। संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है।


कन्या राशिः दिन सामान्य रहेगा। मन में आशा निराशा के भाव रहेंगे। विपरीत मानसिक व्यक्ति से मुलाकात होगी जिससे आपको सचेत रहने की जरूरत है। वाणी पर नियंत्रण रखें और बातचीत में सौम्यता लाने की कोशिश करें।


तुला राशिः नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं का प्रयास खत्म होगा और उन्हें अच्छा अवसर मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को अधिकारी सहायता करेंगे। पराक्रम में वृद्धि होगी। नया कारोबार शुरू करने के लिए आज का दिन बेहतर है।


वृश्चिक राशिः समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगा। सितारे आपका साथ दे रहे हैं। मन के अनुकूल कार्य होने पर भी आप प्रसन्न रहेंगे। निवेश में आज लाभ मिलेगा।


धनु राशिः यात्रा खुशनुमा और लाभदायक रहेगी। भाग्य आपका हर कार्य में साथ देने को तत्पर रहेगा। सितारे बुलंदी पर हैं। सुख, आनंद का अनुभव करेंगे और रोगों से मुक्ति मिलेगी। सम्मान मिलेगा।


मकर राशिःअनावश्यक खर्च करने से सावधान रहें। नई योजनाओं को शुरू करना चाहते हैं कि फिलहाल विराम लगाएं। मन में चिंता रहेगी।


कुंभ राशिः बिगड़े कार्य बनेंगे और नए योजनाओं की शुरुआत करने के लिए आज का दिन बेहतर है। व्यवसाय और व्यापार में लाभ मिलेगा। बातचीत में विनम्रता लाएं तो परिणाम अच्छे आएंगे।


मीन राशिः सकारात्मक सोच से नई योजनाओ में सफलता की प्राप्ति होगी और बृद्धि के योग प्राप्त होगी 


*दिनांक - 28 दिसम्बर  2021*

 *दिन - मंगलवार*

*विक्रम संवत - 2078*

*शक संवत -1943*

 *अयन - दक्षिणायन*

 *ऋतु - शिशिर* 

 *मास -  पौस  

 *पक्ष -  कृष्ण* 

 *तिथि - नवमी  शाम 06:09 तक तत्पश्चात दशमी*

 *नक्षत्र - चित्रा 29 दिसम्बर प्रातः 04:11 तक तत्पश्चात स्वाती*

 *योग - अतिगण्ड 29 दिसम्बर प्रातः 04:20 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅  *राहुकाल - शाम 03:23 से शाम 04:45 तक*

 *सूर्योदय - 07:15*

 *सूर्यास्त - 18:04*

 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

 *व्रत पर्व विवरण 


 *5 आयु-आरोग्यवर्धक चीजें एवं 5 आयुनाशक चीजें* 

  *चीजों से आयुष्य और आरोग्य बढ़ता है*

 *1 संयम : पति – पत्नी हैं फिर भी अलग रहें, थोडा संयम से रहें |*

*2 उपवास : १५ दिन में एक उपवास करें |*

 *3 सूर्यकिरणों का सेवन : रोज सुबह सिर को ढककर शरीर पर कम-से-कम वस्त्र धारण करके ८ मिनट सूर्य की ओर मुख व १० मिनट पीठ करके बैठे | सूर्य से आँखें न लडाये |*

 *4 प्राणायाम : प्रात:काल ३ से ५ बजे के बीच प्राणायाम करना विशेष लाभकारी है | यह समय प्राणायाम द्वारा प्राणशक्ति, मन:शक्ति, बुद्धिशक्ति विकसित करने हेतु बेजोड़ है |*

 *5 मंत्रजप :मंत्रजप से आयुष्य, आरोग्य बढ़ता है और भाग्य निखरता है |*

*इन 5️⃣ कारणों से आयुष्य नष्ट होता है*

 *क्लेश कम करने के लिए* 

 *पोछा लगाते हैं घर में तो उस पानी में सैंधा नमक और थोड़ा गो-झरण दाल दे तो घर में क्लेश कम होता और शान्ति बढ़ती है..*

जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ 

पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री 

9993874848

==============

सोमवार, 27 दिसंबर 2021

साढ़े 5 लाख की हुई चोरी का कटनी पुलिस ने किया खुलासा, कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को दिया था अंजाम

कटनी -: एनकेजे थाना क्षेत्र के राघव रीजेंसी में हुई चोरी की वारदात का कटनी पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपियों से 4लाख नगद समेत चांदी का मशरूका जब्त किया। पूरे मामले की जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से देते एसपी सुनील जैन से बताया कि 17नवम्बर 2021 की रात बघेव परिवार में तिलक का कार्यक्रम राघव रीजेंसी होटल में चल रहा था उसी दौरान कडियासाशी ग्रुप के 2 युवकों ने 5 लाख नगद समेत चांदी का समान चोरी कर फरार हो गए। जिसके लिए टीम बनाकर राजगढ़ भेजा गया जहां से उन्हें गिरफ्तार कर उनसे 4 लाख नगद व चांदी के प्लेट व मछली मिली है। इनके द्वारा कई जिलों व राज्यो में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने गठित टीम को 10 हजार की राशि से पुरस्कृत किया है।

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन  बाइट  और वीडियो फुटेज -: 


पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन (भा.पु.से.) द्वारा जिले के निवासियों से अपील कर शादी, तिलक समारोह में सावधानी बरतने के कुछ सुझाव दिये गये हैं ।

1.- शादी के कार्यक्रम में दोनों पक्ष के मेहमान या परिचितों की सूची बनाएं। कार्यक्रम स्थल में  उनको पहचानने वाले मौजूद रहें।
2.- अनजान चेहरा दिखने पर पूछताछ करें।
3.- कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।
4.- कीमती सामान, गिफ्ट वाले स्थान पर कोई न कोई व्यक्ति उपस्थित रहें। 5.- दुल्हन या दूल्हे के कमरे में अपरिचित के प्रवेश पर पूछताछ जरूर करें।  

रविवार, 26 दिसंबर 2021

वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसी कौन कौन सी वस्तुएं है जो घर में रखने से बर्बादी का कारण बन सकती है।

ज्योतिष-:कई बार बहुत अधिक मेहनत के बाद भी घर में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है कहा जाता है की इसके पीछे कई बार वास्तु दोष भी हो सकता है. वास्तु दोष होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है घर में वास्तु दोष होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं बहुत सी चीजे ऐसी होती है जिन्हें घर में रखने से भी घर में वास्तुदोष उत्पन्न होता है.


 युद्ध और लड़ाई वाली सीनरी 

अपने घर की दीवार में बहुत से लोग लड़ाई या फिर किसी भी युद्ध जैसे महाभारत से सम्बंधित सीनरी लगाना बहुत पसंद करते है वास्तु अनुसार कहा जाता है की इस तरह की कोई भी तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए. इस तरह की फोटो लगाना बहुत ही अशुभ माना गया है.


 कैक्टस और अन्य कांटेदार पौधे 

घर में पेड़ पौधे लगाने का शौक तो बहुत से लोगो को होता है कहा जाता है की घर में कैक्टस या कोई भी कांटेदार पौधे लगाने स बचना चाहिए. इस तरह के पौधे घर में नेगटिव ऊर्जा विकसित करते है जो घर और घर के सदस्यो के लिए अच्छे नहीं होते है.


 घर में नटराज की स्टेच्यू या मूर्ति 

नटराज की मूर्ति तांडव डांस फॉर्म को दर्शाती है कहा जाता है कि घर में नटराज की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए इससे घर के सदस्यों में मन मुटाव होने की स्थिति पैदा हो सकती है. इसे घर में रखना अशुभ माना गया है.


 डूबती हुई नाव या जहाज की तस्वीर 

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर में डूबती हुई नाव या जहाज की तस्वीर कभी नहीं लगानी चाहिए. डूबती हुई नाव बर्बादी और नुकसान की ओर इशारा करती है ऐसी तस्वीर या मूर्ति घर में लगाने से घर के सदस्यो के सम्बन्ध खराब होने की संभावना रहती है. 


 कबाड़ कर देता है जीवन का कबाड़ा 

अक्सर देखा गया है कि लोग घर में अटाला या कबाड़ जमा कर रखते हैं। इसके लिए एक कबाड़खाना अलग से होना चाहिए। पुराने या टूटे हुए जूते-चप्पल आपको आगे बढऩे से रोक देते हैं। इन्हें भी घर से निकाल दें।


 पानी का झरना या झरने की तस्वीर 

बहुत से लोग अपने घरों में वाटर फाउंटेन लगाना बहुत पसंद करते है और इसे अच्छा भी मानते है लेकिन वास्तुशास्त्र में घर में पानी के झरने की तस्वीर या झरना लगाना शुभ नहीं मना गया है. कहा जाता है की इससे घर में अस्थिरता आती है और घर के सदस्यो का स्वास्थ्य और पैसा पानी की तरह ही बह जाता है.


 फटे पुराने वस्त्र

फटे-पुराने कपड़ों या चादरों से भी घर में नकारात्मक मानसिकता और ऊर्जा का निर्माण होता है। इस तरह के वस्त्रों को किसी को दान कर देना चाहिए या इसका किसी और काम में उपयोग करना चाहिए।


 खुली अलमारी 

किताबें रखने या कुछ छोटा-मोटा सामान रखने वाली अलमारियों को बंद करने का दरवाजा नहीं है या उनमें कांच नहीं लगा है तो वह खुली मानी जाएगी। माना जाता है कि ऐसी अलमारी के होने से हर तरह के कार्यों में रुकावट आती है और धन भी पानी की तरह बह जाता है।


 देवी-देवताओं की मूर्ति या चित्र 

देवी-देवताओं की फटी हुईं और पुरानी तस्वीरें अथवा खंडित हुईं मूर्तियों से भी आर्थिक हानि होती है अत: उन्हें किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए।


 इसके अलावा देवी-देवताओं के चित्रों से घर को नहीं सजाना चाहिए। उनके चित्र या मूर्ति की संख्या और स्थान निश्चित होते हैं। कुछ लोग ढेर सारी मूर्तियां इकट्ठी कर ले‍ते हैं। एक ही देवी या देवता की 3-3  मूर्तियां और चित्र होते हैं, जो कि वास्तुदोष निर्मित करते हैं। 


 इसके अलावा पूजा में चढ़े हुए और मुरझाए हुए फूल घर में नहीं रखें इनसे अशुभ फल मिलता है। अगर बुरी नजर या ताकत से बचने के लिए नींबू-मिर्च लग रखें है तो हर रविवार को उन्हें हटा दें और नए लगा दें।


 टूटी फूटी  कुर्सी और टेबल  

आपके घर में टूटी हुई चेयर या टेबल पड़ी है तो उसे तुरंत घर से हटा दें। ये आपके पैसों और तरक्की को रोक देती है। बैठक रूप का सोफा भी फटा या टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। उस पर बिछाई गई चादर भी गंदी या फटी नहीं होना चाहिए।


 टूटी-फूटी वस्तुएं 

टूटे-फूटे बर्तन, दर्पण, इलेक्ट्रॉनिक सामान, तस्वीर, फर्नीचर, पलंग, घड़ी, दीपक, झाड़ू, मग, कप आदि कोई सा भी सामान घर में नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है और व्यक्ति मानसिक परेशानियां झेलता है। यह भी माना जाता है कि इससे वास्तु दोष तो उत्पन्न होता ही है, लक्ष्मी का आगमन भी रुक जाता है।


मकड़ी का जाला : घर में बनने वाले मकड़ी के जाले तुरंत हटा दें इनसे आपके अच्छे दिन बुरे दिनों में बदल सकते हैं। अक्सर लोगों के घर के किसी कोने के उपरी हिस्से में जाले लग जाते हैं।


 कुछ लोग उनको हटाने से डरते हैं क्योंकि इससे किसी के घर को तोड़ने का आभास होता है लेकिन मकड़ी जाला रहने के लिए नहीं शिकारी को फंसाने के लिए बनाती है। अत: माना जाता है कि यह जाला होना तो अनुचित ही है।


 घर की छत : वास्तु के अनुसार घर की छत पर पड़ी गंदगी का भी पैसों की तंगी को बढ़ा सकती है। परिवार की बरकत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ध्यान रखें कि घर की छत पर कबाड़ा अथवा फालतू सामान हरगिज न रखें। कबाड़ा व फालतू सामान रखने से परिवार के सदस्यों के मन-मस्तिष्क पर दबाव पड़ता है। माना जाता है कि इससे पितृ दोष भी उत्पन्न हो जाता है।


 पर्स या तिजोरी : पर्स फटा न हो और तिजोरी टूटी हुई न हो। पर्स या तिजोरी में धार्मिक और पवित्र वस्तुएं रखें जिनसे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और जिन्हें देखकर मन प्रसन्न होता है।


 पर्स में चाबियां या किसी भी प्रकार की अपवित्र वस्तुएं न रखें। पर्स में भगवान के चित्र रख सकते हैं। इसी तरह तिजोरी में रुपयों के अलावा आप सोना, चांदी या जेवरात ही रख सकते हैं। चैक बुक, पास बुक, पैसे के लेन-देन संबंधी कागजात, पूंजी निवेश संबंधी कागजात भी रख सकते हैं।  पूजा की सुपारी, श्रीयंत्र, कुबेर यंत्र आदि भी रख सकते हैं।


 प्लास्टिक का सामान : आजकल प्लास्टिक का प्रचलन बढ़ गया है। आटे का डब्बा, रोटी का डब्बा, चम्मच, चाय का डब्बा, पानी की बोतल, मसाले आदि के छोटे-छोटे डब्बे आदि कई सामान प्लास्टिक के आने लगे हैं। प्लास्टिक की थेलियां भी बहुत से घरों में इकट्ठी करके रखी जाती है। 

 

 प्लास्टिक की अधिकता से घर में नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण तो होता ही है यह स्वास्थ के लिए भी हानिकारक है। लगातार प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना या प्लास्टिक की प्लेट में भोजन करने से हमारे स्वास्थ्‍य पर प्रतिकूल असर पड़ता है। जिस तरह पितल या तांबे के ग्लास से पानी पीने से उसके तत्व हमारे शरीर में जाते हैं उसी तरह प्लास्टिक की बोतल से पानी पीने से उसमें मौजूद विशाक्त तत्व हमारे शरीर में पहुंचते हैं। वैज्ञानिक कहते हैं कि प्लास्टिक कैंसर का भी कारण बन सकता है।

 

 प्लास्टिक मूल रूप से विषैला या हानिप्रद नहीं होता। परन्तु प्लास्टिक के थैले या अन्य वस्तुओं को रंग और रंजक, धातुओं और अन्य तमाम प्रकार के अकार्बनिक रसायनों को मिलाकर बनाया जाता है। 


 हानिकारक वस्तुएं : इसके अलावा घर में ऐसी कई हानिकारक वस्तुएं होती है जिसके घर में रखें होने से घर का वातावरण ‍विशैला बन जाता है। यह स्थूल रूप से दिखाई नहीं देता लेकिन हवा का गुण धर्म इससे बदल जाता है। 

 


 ऐसे कई वस्तुएं हैं जो हमारे आसपास रहती है जैसे यहां वहां ‍घर में बिखरी ढेर सारी दवाइयां, एसिड की बोतल, टाइलेट क्लिनर शोप, फिनॉयल, जहरीले रसायन, कीटनाशक, मच्छर मारने की दवा, एंटीबॉयोटिक दवा, अधिक बल्ब, एयर फ्रेशनर, अग्निशामक, नॉन स्टिक पॉट आदि।

 

 सभी तरह की हानिकारक वस्तुओं के लिए एक स्थान नियुक्त होना चाहिए और वह भी ऐसा जहां वे सुरक्षित रखी हों। ऐसी वस्तुओं के लिए अलग से लकड़ी या लोहे का एक बॉक्स बनवाएं और उसमें रखें जो किचन और बेडरूम से दूर हो।


पत्थर, नग या नगिना : कई लोग अपने घर में अनावश्यक पत्थर, नग, अंगुठी, ताबिज या अन्य इसी तरह के सामान घर में कहीं रख छोड़ते हैं। यह मालूम नहीं रहता है कि कौन-सा नग फायदा पहुंचा रहा है और कौन-सा नग नुकसान पहुंचा रहा है। इसलिए इस तरह के सामान को घर से बाहर निकाल दें। 


 बहुत बड़ी और भयानक मुर्तिया 

घर में कभी भी बहुत अधिक बड़ी और डरावनी मुर्तिया नहीं रखनी चाहिए इस तरह की मूर्तियों से घर में नेगेटिविटी आती है और घर के वातावरण में बुरी शक्तियों की वाइब्रेशन महसूस होने लगती है.


👉 चील, कौए, उल्लू, शेर – चीता और गिद्ध की तस्वीर 

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में चील ,कोवे, उल्लू, शेर – *चीता और गिद्ध जैसे पक्षियों और जानवरों की तस्वीर घर में भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए. ऐसी तस्वीर घर में लगे से घर से सदस्यो का व्यवहार भी इन्ही की तरह ही वॉयलेंट अर्थात गुस्से वाला हो जाता है।*


*अंत में कुछ खास वास्तु टिप्स....*

 


*घर की खिड़की या दरवाजे से नकारात्मक वस्तुएं दिखाई देती हैं, जैसे सूखा पेड़, फैक्टरी की चिमनी से निकलता हुआ धुआं आदि। ऐसे दृश्यों से बचने के लिए खिड़कियों पर पर्दा डाल दें।*


 *घर के मुख्य द्वार के सामने या पास में बिजली का खंभा या ट्रांसफॉर्मर लगा है तो इससे नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होगा। इससे घर के सदस्यों को अपने कार्यों में हर जगह रुकावट और असफलता का सामना करना पड़ेगा। घर के आसपास यदि कोई सूखा पेड़ या ठूंठ है, तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए। घर के आस-पास कोई गंदा नाला, गंदा तालाब, श्मशान घाट या कब्रिस्तान नहीं होना चाहिए। इससे भी वातावरण में बहुत अधिक फर्क पड़ता है।*

 

*घर के प्रवेश द्वार पर हमेशा पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए और प्रवेश द्वार सदैव साफ रखना चाहिए। ऐसा करने पर घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा आती है। यदि संभव हो तो प्रवेश द्वार पर लकड़ी की थोड़ी ऊंची दहलीज बनवाएं जिससे कि बाहर का कचरा अंदर न आ सके। कचरा भी वास्तु दोष बढ़ाता है।*

 

*पुराने भवन के भीतर कमरों की दीवारों पर सीलन पैदा होने से बनी भद्दी आकृतियां भी नकारात्मक ऊर्जा का सूचक होती हैं। घर का प्लास्टर उखड़ा हुआ न हो। यदि कहीं से थोड़ा-सा भी प्लास्टर उखड़ जाए, तो तुरंत उसे दुरुस्त करवाएं। घर को कलर करवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पेंट एक-सा हो। शेड एक से अधिक हो सकते हैं लेकिन शेड्स का तालमेल ठीक होना चाहिए।*

 

*घर के नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) में अंधेरा न रखें तथा वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम क्षेत्र) में तेज रोशनी का बल्ब न लगाएं। घर में तुलसी का पौधा रहता है, तो कई प्रकार के वास्तु दोष दूर रहते हैं। तुलसी के पौधे के पास रोज शाम को दीपक भी लगाना चाहिए।*

================

*अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें* 

जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ 

        पंडित 

मनोज कृष्ण शास्त्री 

       9993874848

आज का संदेश पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री

      अगर आप से कोई गलती हो जाए तो बहुत देर तक उस का रोना रोते न रहिए, उस का कारण जान लीजिए और फिर आगे की फ़िक्र कीजिए। धीरज से कमजोर आदमी को भी बल मिलता है, बेसब्री से शक्ति बरबाद होती है।

          जैसे कि बर्तन आवाज से जाना जाता है कि कटा हुआ है या नहीं, उसी तरह आदमी अपनी बातों से साबित कर देते है कि वे अकलमन्द हैं या बेवकूफ। दूसरों की खूबसूरती, उनकी तरक्की को देख हीन भावना से ग्रस्त न हों। अपना आत्मविश्वास बनाए रखें, अपनी खूबी पहचानें, उसे विकसित करें।

             धैर्य महान बनने की पहली सीढ़ी है। अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें। किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है,,,,,✍️

जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ 

पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री 

      9993874848

आज का राशिफल एवं पंचांग, 26दिसंबर 2021रविवार

आज का राशिफल एवं पंचांग*

26दिसंबर 2021रविवार 


==============

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपकी वैचारिक शक्ति प्रबल रहेगी लेकिन फिर भी अंतर्द्वन्द में ही फंसे रह जाएंगे जिस कार्य को करना आरम्भ करेंगे उसे मनमाने तरीके से ही करेंगे किसी का कार्य मे दखल देना अखरेगा बेवजह की बहस के लिये तुरंत तैयार रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर मध्यान तक उदासीनता रहेगी इसके बाद भी मेहनत करने पर ही आय के स्तोत्र बनेंगे लाभ आज सीमित साधनों से होगा लेकिन मेहनत आगे अवश्य धन लाभ के मार्ग बनाएगी। मन कुछ समय के लिये अनैतिक कार्यो मौज शौक की ओर भटकेगा लेकिन इसमें भी कुछ ना कुछ व्यवधान आने से इच्छा पूर्ति नही कर पाएंगे। पति/स्त्री संतान सुख मिलेगा साथ ही कोई नई समस्या भी बनेगी।


वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज आपके अंदर तेज की कमी रहेगी मन मे कुछ ना कुछ भय बना रहेगा आस पास का वातावरण भी विपरीत रहेगा छोटी मोटी बातो अथवा हास्य परिहास में भी कलह होने की संभावना है। आज विशेषकर विपरीत लिंगीय से सीमित व्यवहार रखें अन्यथा मान भंग हो सकता है। आज आप भाई बंधुओ के लिये लाभकारी सिद्ध होंगे लेकिन आपके द्वारा दी गई आर्थिक अथवा अन्य प्रकार की सहायता का दुरुपयोग होने की संभावना अधिक है। शत्रु पक्ष को कमजोर ना आकेँ अंदर ही अंदर हानि पहुचायेंगे। धन लाभ आज मुश्किल से ही होगा।


मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आर्थिक उन्नति के योग बन रहे है लेकिन साथ ही सामाजिक क्षेत्र पर बदनामी अथवा किसी मामूली बात का बतंगड़ बनने से सम्मान हानि की भी सम्भवना है। भाई बंधु अथवा मित्र मंडली में कम बैठे कुछ ना कुछ गड़बड़ ही होगी। कार्य व्यवसाय से पहके से तय आय निश्चित होगी इसके अतिरिक्त भी जोखिम वाले कार्य शेयर लॉटरी आदि से अकस्मात लाभ की संभावना है। व्यवसायी वर्ग आर्थिक रूप से समृद्ध रहने पर भी असंतोषी ही रहेंगे। गृहस्थी में जिस बात को छुपाने के प्रयास करेंगे वही तकरार का कारण बनेगी। संतान से संबंध में चंचलता आएगी।


कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका मन संतोषी रहने पर भी अन्य लोगो से स्वयं की तुलना करने पर बेचैन रहेगा। कार्य व्यवसाय से भी कोई सकारात्मक परिणाम नही मिलेगा। धन की आमद कम और खर्च अधिक रहने के कारण आर्थिक संतुलन गड़बड़ायेगा।  परिवार की महिलाए मानसिक विकार से ग्रस्त रहेंगी मामूली बातो को प्रतिष्ठा से जोड़ने पर घर का वातावरण खराब कर सकती है। पिता अथवा पैतृक संपत्ति से संबंधित कार्यो से लाभ की उम्मीद अंत समय मे उलझन में बदलेगी।  व्यवहार में मिठास बनाये रहने से कई पारिवारिक एवं कानूनी लफड़ो से बच सकते है। सेहत में थोड़े बहुत विकार लगे रहेंगे।


सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन शुभ फलदायक रहने पर भी आप इसका पूर्ण लाभ नही उठा पाएंगे। आपका स्वभाव अन्य लोगो के प्रति लापरवाह और रूखा रहेगा केवल स्वार्थ पूर्ति हेतु ही व्यवहार रखेंगे। जिसे अपना हितैषी समझेंगे वही दुख का कारण बनेगा। कार्य व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे परन्तु अनुभव की कमी के कारण हाथ से निकलने की सम्भवना है लाभ पाने के लिये अहम की भावना त्याग किसी अनुभवी की सलाह अवश्य लें। धर्म कर्म में निष्ठा होने पर भी पाप कर्म के प्रति ज्यादा आकर्षण रहेगा। परिजन आपकी बातों का जल्दी से विश्वास नही करेंगे केवल मित्र लोग ही स्वार्थ वश आपकी हाँ में हाँ मिलाएंगे। सेहत संध्या बाद प्रतिकूल होगी।


कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा आपका ध्यान आज कम समय मे ज्यादा लाभ कमाने पर रहेगा लेकिन इसमें सफलता नही मिल सकेगी। धन लाभ के लिये दिन भर संघर्ष करना पडेगा लेकिन होगा अकस्मात ही। संतान अथवा पैतृक मामलो को लेकर कई दिनों से लगी कोई उम्मीद टूटने की संभावना है। विद्यार्थी वर्ग का अध्ययन में मन नही लगेगा प्रतियोगी परीक्षा में असफलता मिलेगी। 

संध्या तक धैर्य से काम लें इसके बाद स्थिति अनुकूल बनने लगेगी जो लोग आपको बोझ समझ रहे थे वही आपका महत्त्व समझेंगे। आध्यात्म एवं परोपकार का सहारा लें निकट भविष्य में अवश्य काम आएगा। सेहत संध्या बाद थकान होने पर भी अनुकूल लगेगी।


तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन सार्वजनिक क्षेत्र से सम्मान दिलाएगा दिन के आरंभ में किसीकी बेतुकी बात को लेकर क्रोध में रहेगें थोड़ा बहुत गुस्सा दिन भर बना ही रहेगा। मध्यान के समय जिस कार्य से लाभ की उम्मीद लागये बैठे है उसके टलने से मन निराश होगा। कार्य व्यवसाय में आज दिनचार्य संभावनाओ पर केंद्रित रहेगी लाभ के कई अवसर निकट आते आते निरस्त होंगे फिर भी किसी ना किसी का सहयोग मिलने से धन लाभ हो ही जायेगा। पारिवारिक वातावरण धर्य की कमी से खराब हो सकता है घर की अपेक्षा आज बाहर समय बिताने से सहज अनुभव करेंगे। सेहत मानसिक विकार को छोड़ सामान्य रहेगी।


वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन भी सफलता वाला है लेकिन अपनी वाणी एवं व्यवहार को संतुलित रखना जरूरी है कम लाभ से संतोष करने से ही दिन का फायदा उठाया जा सकता है अन्यथा लाभ के अवसर गरमा गरमी में हाथ से निकल सकते है। भाई बंधुओ से आज सीमित व्यवहार रखना ही बेहतर रहेगा अन्यथा कुछ न कुछ मानसिक क्लेश ही बनेगा। कार्य क्षेत्र पर स्थिति मेहनत के बाद लाभदायक बनेगी प्रतिस्पर्धी हावी रहेंगे फिर भी अगर दृढ़ रहे तो सफलता अवश्य मिलेगी। पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा पल में खुशी पल में उदासी बनेगी। सेहत में थोड़ी बहुत नरमी बनी रहेगी।


धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन दौड़धूप वाला रहेगा दैनिक कार्यो की भागमभाग में शरीर की अवहेलना बाद में भारी पड़ेगी। व्यावसायिक कार्य मे परिश्रम अधिक करना पड़ेगा फिर भी लाभ आशाजनक नही होगा। आपके हिस्से का लाभ किसी अन्य के हिस्से में भी जा सकता है लापरवाही से बचें। आज की गई मेहनत का सकारत्मक परिणाम संध्या बाद से देखने को मिलेगा कई दिनों से चल रही आर्थिक तंगी में कमी आएगी लेकिन धन लाभ आज आंशिक लेकिन निकट भविष्य में आशाजनक रहेगा। परिवार ने संतानों का मनमाना व्यवहार मन दुख का कारण बनेगा पारिवारिक सुख में कमी आएगी। शरीर मे कोई नया रोग होने की संभावना भी है।


मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन अशुभ फलदायी रहेगा आज किसी ना किसी कारण से मानसिक संताप होगा। पूर्व में की किसी गलती का आभास होगा लेकिन विपरीत परिस्थिति के कारण सुधार भी नही कर सकेंगे। सेहत मध्यान तक नरम रहेगी हाथ पैर एवं अन्य शारीरिक अंगों में शितिलता के कारण कार्य बेमन से करने पड़ेंगे। कार्य व्यवसाय की स्थिति भी दयनीय ही रहेगी अन्य लोगो के ऊपर आश्रित रहना पड़ेगा। धन लाभ होगा लेकिन व्यर्थ के खर्चो में लग जायेगा। माता अथवा घर की महिलाओं की सेहत भी नरम रहने के कारण वातावरण अस्त व्यस्त रहेगा। उधारी के लेन देन से बचे वरना आगे आर्थिक समस्या गहरा सकती है।


कुंभ(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन प्रत्येक कार्यो में विजय दिलाने वाला रहेगा लेकिन इसके लिये समय का सदुपयोग करना पड़ेगा परिवार में भाई बंधुओ से ईर्ष्या युक्त संबंध रहेंगे अन्य लोगो आपकी प्रगति देख वैरभाव रखेंगे आप भी आज किसी कारण से हीन भावना से ग्रस्त रहेंगे। आज अपने काम से काम रखें अन्यथा अनुकूल दिन का उचित लाभ नही मिल सकेगा। अतिआवश्यक कार्य संध्या से पहले पूर्ण कर लें इसके बाद शारीरिक अथवा अन्य कारणों से बाधा आने लगेगी। कार्य क्षेत्र पर अथवा आस पडोस में नए शत्रु पनपेंगे सतर्क रहें। स्त्री संतानों से भी किसी बात पर मतभेद हो सकता है।


मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन लाभदायक बना है इसका लाभ उठायें स्वभाव में थोड़ी उग्रता एवं जल्दबाजी रहेगी प्रत्येक कार्य को बिना सोचे समझे करेंगे जिससे बाद में पछताना पड़ेगा। कार्य व्यवसाय आज अन्य प्रतिस्पर्धियों को तुलना में बेहतर चलेगा धन लाभ भी थोड़ी देर अबेर आशाजनक होगा लेकिन धन व्यर्थ के कार्यो में खर्च हो सकता है। मौज शौक की प्रवृति से दूर रहें अन्यथा घर मे विशेष कर महिला वर्ग से विवाद की संभावना है। संध्या के आस पास किसी से ध न संबंधित व्यवहार को लेकर विवाद हो सकता है गुस्से को काबू में रखें वरना कल पछताना पड़ेगा

================

*आज  पंचांग* 

===================

 *दिनांक - 26 दिसम्बर  2021*

 *दिन - रविवार*

 *विक्रम संवत - 2078*

 *शक संवत -1943*

*अयन - दक्षिणायन*

 *ऋतु - शिशिर* 

 *मास -  पौस*

 *पक्ष -  कृष्ण* 

 *तिथि - सप्तमी रात्रि 08:09 तक तत्पश्चात अष्टमी*

 *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी  27 दिसम्बर प्रातः 05:26 तक तत्पश्चात हस्त*

 *योग - आयुष्मान सुबह 10:24 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

  *राहुकाल - शाम 04:43 से शाम  06:05 तक*

 *सूर्योदय - 07:15*

*सूर्यास्त - 18:03*

 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

 *व्रत पर्व विवरण -  रविवारी सप्तमी (सूर्योदय से रात्रि 08:09 तक*


    

 *कर्ज हो तो* 

 *किसी के सिर पर कर्जा है तो एक सफेद कपड़ा ले लिया और पाँच फूल गुलाब के ले लिए |एक फूल हाथ में लिया और गायत्री मंत्र बोल देना :*

 *ॐ भू र्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् |*

 *और कपड़े पर रख दिया | ऐसे पाँचो फूल गायत्री मंत्र जपते हुये कपडे पर रख दिये और कपड़े को गठान लगाईं और प्रार्थना पूर्वक कि मेरे सिर पर जो भार है.. हे भगवान, हे भागीरथी गंगा !! वो भार भी बह जाये, दूर हो जाये, नष्ट हो जाये ऐसा करके जो कपड़ा बाँधा है फूल रखकर वो बहते हुए पानी में (नदी में) बहा दे |*



 *पौष मास* 

 *पौष हिन्दू धर्म का दसवाँ महीना है। इस वर्ष 20 दिसम्बर 2021 (उत्तर भारत हिन्दू पंचांग के अनुसार) से पौष का आरम्भ हो गया है। पौष मास की पूर्णिमा को अधिकांशतः चंद्र पुष्य नक्षत्र में होते हैं। तैत्तिरीय संहिता में पौष का नाम सहस्य बताया गया है। यह मास दक्षिणायनांत है। पौष मास में अधिकांशतः सूर्य धनु राशि में होते हैं। पौष मास को खर मास बहुत से लोग मानते हैं और इसमें कोई शुभ कार्य नहीं करते विशेषतः जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर जाएँ।*

 *महाभारत अनुशासन पर्व* *अध्याय 106 के अनुसार “पौषमासं तु कौन्तेय भक्तेनैकेन यः क्षिपेत्। सुभगो दर्शनीयश्च यशोभागी च जायते।।” जो पौष मास को एक वक्त भोजन करके बिताता है वह सौभाग्यशाली, दर्शनीय और यश का भागी होता है ।*

 *शिवपुराण के अनुसार पौषमास में पूरे महिनेभर जितेन्द्रिय और निराहार रहकर द्विज प्रात:कालसे मध्यांन्ह कालतक वेदमाता गायत्रीका जप करें | तत्पश्चात रातको सोने के समयतक पंचाक्षर आदि मन्त्रों का जप करें | ऐसा करनेवाला ब्राह्मण ज्ञान पाकर शरीर छूटने के बाद मोक्ष प्राप्त कर लेता हैं |* 

 *पौषमास में शतभिषा नक्षत्र के आने पर गणेश जी की पूजा करनी चाहिए*

🌷 *महाभारत अनुशासन पर्व में ब्रह्मा जी कहते हैं*

*पौषमासस्य शुक्ले वै यदा युज्येत रोहिणी। तेन नक्षत्रयोगेन आकाशशयनो भवेत्॥*

*एकवस्त्रः शुचिः स्नातः श्रद्दधानः समाहितः। सोमस्य रश्मयः पीत्वा महायज्ञफलं लभेत्॥*

🙏🏻 *पौषमास के शुक्ल पक्ष में जिस दिन रोहिणी नक्षत्र का योग हो, उस दिन की रात में मनुष्य स्नान आदि से शुद्ध हो एक वस्त्र धारण करके श्रद्धा और एकाग्रता के साथ खुले मैदान में आकाश के नीचे शयन करे और चन्द्रमा की किरणों का ही पान करता रहे । ऐसा करने से उसको महान यज्ञ का फल मिलता है।*

🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्तपुराण, प्रकृतिखण्ड  के अनुसार चैत्र, पौष तथा भाद्रपद मास के पवित्र मंगलवार को भगवान विष्णु ने भक्ति पूर्वक तीनों लोकों में लक्ष्मी पूजा का महोत्सव चालू किया। वर्ष के अन्त में पौष की संक्रान्ति के दिन मनु ने अपने प्रांगण में इनकी प्रतिमा का आवाहन करके इनकी पूजा की। तत्पश्चात तीनों लोकों में वह पूजा प्रचलित हो गयी।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार धनु की संक्रांति से युक्त पौषमास में उष:काल में शिव आदि समस्त देवताओं का पूजन क्रमश: समस्त सिद्धियों की प्राप्ति करानेवाला होता हैं | पौषमास में नाना प्रकार के अन्नका नैवेद्य विशेष महत्त्व रखता हैं 

================

जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ 

पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री 

       9993874848

शनिवार, 25 दिसंबर 2021

करीब एक लाख के गांजे के साथ ट्रैक्टर ,कार एवं मोटरसायकल, पाँच मोबाईल जप्त गांजा तस्करी करने वाले गांजा तस्कर चढ़े बरही पुलिस के हत्थे

कटनी -: थाना बरही मे ग्राम बुजबुजा से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने के संबंध में मुखबिर व्दारा सूचना मिली थी कि सुचना पर थाना प्रभारी संदीप अयाची थाना बरही व्दारा  पुलिस अधीक्षक सुनील जैन को अवगत कराया गया व उनके निर्देशन में थाना प्रभारी संदीप अयाची थाना बरही व्दारा टीम गठित कर सूचना तस्दीक व कार्यवाही हेतु रवाना हुए थे । ग्राम बुजबुजा में ददरा हार में आरोपिओ को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर आरपियो से नाम पता पूछने पर अपना नाम वसीम खान पिता मोहम्मद शरीफ खान उम्र 30 साल निवासी ग्राम बुजबुजा थाना बरही जिला कटनी का होना बताया जो अपने खेत में बनी मड़िया में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की पन्नी में कुल 02 किलो गांजा छिपाकर रखे था एवं आरोपी जितेन्द्र पटेल पिता रमेश पटेल उम्र 36 साल निवासी ग्राम बुजबुजा थाना बरही जिला कटनी का अपने ट्रैक्टर की ट्राली में धान के बोरो के बीच में सफेद पालीथीन में 02 किलो 200 ग्राम गांजा रखे मिला जिसके ट्रैक्टर का नम्बर MP - 20 - HA - 8991 है एवं आरोपी किशोरी यादव पिता सतईया यादव उम्र 38 साल निवासी बुजबुजा थाना बरही जिला कटनी के पास से एक खाकी रंग के कार्टून के अंदर सफेद पन्नी में कुल 5 किलो गांजा रखे मिला । जो कुल मादक पदार्थ गांजा 9 किलो 200 ग्राम कीमती करीबन 92000 / रू . का जप्त किया गया । आरोपियों से पूछतांछ करने पर बताये की ग्राम हरतला का नारायण पटेल सिफ्ट डिजायर कार से आता है जिसका नम्बर MP - 21 - CA - 1547 है एवं उसके साथ उसका भाई चंदन पटेल अपाची मोटर सायकल से आता है जिसका नम्बर MP - 21 MK - 9864 है जो हमें 2000 रू . के कमीशन में गांजा बेचने के लिए देते है । जो आरोपियों के बताये अनुसार ग्राम बुजबुजा पेट्रोल पंप के पास सिफ्ट डिजायर कार व एक अपाची मोटर सायकल आते दिखी जिन्हें हमराह स्टाफ के रोकने की कोशिश की गई जो पुलिस को देखकर आरोपी नारायण पटेल अपनी सिफ्ट डिजायर कार से भाग गया परंतु उसके ड्रायवर एवं अपाची मोटर सायकल चालक को पकड़ लिया गया । जिनसे नाम पता पूछने पर कार चालक अपना ऋषिराज यादव पिता गिरजाशरण यादव उम्र 21 साल निवासी करेला थाना बरही एवं मोटरसायकल का चालक अपना नाम चंदन पटेल पिता रामकृपाल पटेल उम्र 33 साल निवासी हरतला का होना बताये जो सिफ्ट डिजायर कार की तलासी लेने पर एक ग्रे नीले रंग के बैग में 15 हजार रूपये नगदी मिली । ऋषिराज यादव एवं चंदन पटेल एवं वाहनो की प्रकरण में संलिप्तता होनो से आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहनो को जप्त किया गया । आरोपियों के पास से 5 मोबाईल भी बरामद कर जप्त किये गये । आरोपी नारायण पटेल के विरूद्ध पूर्व में भी गांजे के प्रकरण में फरार चल रहा है जिस पर 5000 रू . का ईनाम उद्धघोषित हैं । जो उक्त आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 8 / 21,29 एन . डी . पी . एस . एक्ट 109 ता . हि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है । ताप आरोपिगणों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा रेड कार्यवाही में निरी थाना प्रभारी , संदीप अयाची , उनि विष्णुशंकर जायसवाल , उनि सीताराम बागरी , प्र . आर .219 अजय पाठक , आर .679 अवधेश सिंह , आर . 701 विवेक श्रीवास्तव , आर . 562 अखिलेश गर्ग , आर . 757 आशीष मेहरा की सराहनीय भूमिका रही । जिन्हें श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम देने की घोषणा की गई ।

शास्त्रो में शिवलिंग की महिमा क्या है जाने


  कुछ लोग लिंग शब्द की व्याख्या ठीक नहीं करते 

 कुछ लिंग शब्द की व्याख्या ही गलत करते हैं 

  कुछ ऐसे भी हैं जो लिंग शब्द की व्याख्या अपने अनुरूप करते हैं

आइये देखते हैं – लिंग का अर्थ आखिर है क्या ??? 

*लिंग का अर्थ होता है “प्रमाण” –*


★  ब्रह्म सूत्र के चौथे अध्याय के पहले पाद का दूसरा सूत्र है- “लिंगाच्च” 

★  वेदों और वेदान्त में लिंग शब्द सूक्ष्म शरीर के लिए आया है. 

★  सूक्ष्म शरीर 17 तत्त्वों से बना है. 

★  शतपथ ब्राह्मण-5-2-2-3 में इन्हें सप्तदशः प्रजापतिः कहा है. 

★  मन बुद्धि पांच ज्ञानेन्द्रियाँ, पांच कर्मेन्द्रियाँ, पांच वायु,

 ★  इस लिंग शरीर से आत्मा की सत्ता का प्रमाण मिलता है. वह भासित होती है. 


◆  आकाश वायु अग्नि जल और पृथ्वी के सात्विक अर्थात ज्ञानमय अंशों से पांच ज्ञानेन्द्रियाँ और मन बुद्धि की रचना होती है. 

★  आकाश सात्विक अर्थात ज्ञानमय अंश से श्रवण ज्ञान, वायु से स्पर्श ज्ञान, अग्नि से दृष्टि ज्ञान जल से रस ज्ञान और पृथ्वी से गंध ज्ञान उत्पन्न होता है. 

★  पांच कर्मेन्द्रियाँ हाथ, पांव, बोलना, गुदा और मूत्रेन्द्रिय के कार्य सञ्चालन करने वाला ज्ञान. 

★  प्राण, अपान, व्यान, उदान, समान, ये पांच वायु हैं. यह आकाश, वायु, अग्नि, जल, और पृथ्वी के रज अंश से उत्पन्न होते हैं. 

★  प्राण वायु नाक के अगले भाग में रहता है सामने से आता जाता है. 

★  अपान गुदा आदि स्थानों में रहता है. यह नीचे की ओर जाता है. 

★  व्यान सम्पूर्ण शरीर में रहता है. सब ओर यह जाता है.

★  उदान वायु गले में रहता है. यह उपर की ओर जाता है और उपर से निकलता है. 

★  सामान वायु भोजन को पचाता है. 


◆ *आइये अब देखते हैं शिव का अर्थ क्या होता है* – “मंगलमय और कल्याणकर्ता” 

अब इन दोनों अर्थो को मिला कर देखिये – शिव + लिंग = मंगलमय और कल्याणकर्ता + प्रमाण 

तो इससे सिद्ध है कि, शिवलिंग का अर्थ हुआ, वह ईश्वर जो मंगलमय और कल्याणकर्ता है 

उसका यह प्रमाण है कि – मृत्यु के उपरान्त प्राणी की आत्मा को आवृत्त रखने वाला वह सूक्ष्म शरीर जो पाँचों प्राणों, पाँचों ज्ञानेन्द्रियों, पाँचों सूक्ष्म भूतों, मन, बुद्धि और अहंकार से युक्त होता है, परन्तु स्थूल अन्नमय कोश से रहित होता है। 

लोक-व्यवहार में इसी को सूक्ष्म-शरीर कहते हैं। 

*विशेष—*  कहते हैं कि जब तक पुनर्जन्म न हो या मोक्ष की प्राप्ति न हो, तब तक यह शरीर बना रहता है। 

शिव कल्याणकर्ता है, मंगलमय है इसीलिए वह ईश्वर (शिव) यह कर्मफल व्यवस्था है कि, आप जब तक मोक्ष प्राप्त न कर लो, इस हेतु आपका पुनर्जन्म होता रहेगा, और ये सूक्ष्म शरीर इसी लिए प्रमाण है कि, आप स्थूल शरीर से उत्तम कर्म करते हुए मोक्ष प्राप्त करो, इसी कारण ईश्वर को शिव अर्थात कल्याणकारी कहा जाता है। 

◆  यह है वैज्ञानिक और वेदो के आधार पर “शिवलिंग” का अर्थ 

 मैं सभी हिन्दू भाइयो से विनम्र प्रार्थना करता हूँ कि, कृपया सत्य को जाने – वेदो को पढ़िए – ज्ञान और विज्ञानं की और लौटिए – दुराग्रह को त्याग कर सत्य को जाने और शिव को शिव (मंगलमय और कल्याणकर्ता) ही जाने – अन्य नहीं –


*शिवलिंग –* ईश्वर के कल्याणकारी और मंगलमय होने का प्रमाण

================

जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ 

पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री 

      9993874848

काले घोड़े की नाल का उपाय

ज्योतिष-:शत्रु एवं शनि पीड़ित लोग काले घोड़े की नाल के छल्ले का प्रयोग करें तो उत्तम लाभ होता है। यह छल्ला दाहिने हाथ की बीच की (मध्यमा) उंगुली में धारण करना चाहिए।


 लोगों की बुरी नजर से बचने का अत्यन्त सटीक उपाय है ध्यान रखना चाहिए वह छल्ला एकदम शुद्व एवं प्रमाणिक होना चाहिए। 


तभी इसका पूर्ण लाभ मिलता है घर तथा कार्य स्थान के मुख्य दरवाजे के ऊपर अन्दर की ओर u के आकार में लगाई गई काले घोड़े के नाल उस स्थान की सभी प्रकार तांत्रिक प्रभाव जादू-टोने, नजर आदि से रक्षा करती है। 


तंत्र क्रियाओं में अनेक वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है। काले घोड़े की नाल भी उन्हीं में से एक है। ऐसा मानते हैं कि तंत्र प्रयोग में यदि काले घोड़े की नाल का प्रयोग किया जाए तो असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। 


तंत्र शास्त्र के अनुसार वैसे तो किसी भी घोड़े की नाल बहुत प्रभावशाली होती है लेकिन यदि काले घोड़े के अगले दाहिने पांव की पुरानी नाल हो तो यह कई गुना अधिक प्रभावशाली हो जाती है।


काले घोड़े की नाल एक ऐसी वस्तु है जो शनि संबंधित  किसी भी पीड़ा जैसे शनि की अशुभ दशा, ढैया, साढ़ेसाती शनि का कोई अशुभ योग आदि..हर पीड़ा में सामान रूप से चमत्कारी है बशर्ते यह पूर्ण रूपेण सिद्ध हो.


...यहाँ सिद्ध से आशय पहले काले घोड़े के प्रयोग में हो फिर शुभ महूर्त में शनि मंत्रो से व वैदिक प्रक्रिया द्वारा प्रतिष्ठित की गई हो।सिद्ध या उर्जावान काले घोड़े की नाल को परखने का एक बहुत ही प्रमाणिक तरीका है


उसे आप कुछ घंटो (कम से कम ५ से ८ घंटे) के लिए मक्के में रख दिया जाये और फिर जब कुछ समय बाद देखा जाये तो सही सिद्ध घोड़े की नाल उस मक्के को पका देंती है।


१ काले वस्त्र में लपेट कर अनाज में रख दो तो अनाज में वृद्धि होती है।


२ काले वस्त्र में लपेट कर तिजोरी में रख दो तो धन में वृद्धि हो |


३  अंगूठी या छल्ला बनाकर धारण करे तो शनि के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है।


४ द्वार पर सीधा लगाये तो दैवीय कृपा प्राप्त होती है।


५  द्वार पर उल्टा लगाओ तो भूत, प्रेत, या किसी भी तंत्र मंत्र से बचाव करेगी।


६  शनि के प्रकोप से बचाव हेतु काले घोड़े की नाल से बना छल्ला सीधे हाथ में धारण करें।


७ काले घोड़े की नाल से चार कील बनवाये और शनि पीड़ित व्यक्ति के पलंग में चारो पायो में लगा दे।


८ काले घोड़े की नाल से चार कील बनवाये और शनि पीड़ित व्यक्ति के घर के चारो कोने पे लगाये।


९  काले घोड़े की नाल से एक कील बनाकर सवा किलो उरद की दाल में रख कर एक नारियल के साथ जल में प्रवाहित करे।


१०  काले घोड़े की नाल से एक कील या छल्ला बनवा ले, शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भर कर उसमे छल्ला या कील डाल कर अपना मुख देखे और पीपल के पेड़ के नीचे रख दे।


उपरोक्त उपायो से अवश्य ही शनि से होने वाली पीड़ा में राहत मिलती हैं और अधिक जानकारी के लिए Whatsapp के माध्यम से संपर्क करें 

जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ 

पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री 

       9993874848

परिवहन विभाग की कार्रवाई, समझाइश का असर , एक माह में 700 चालकों ने परिवहन कार्यालय पहुंचकर बनवाएं परमिट व फिटनेस

कटनी -:परिवहन आयुक्त ग्वालियर निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा एक माह से ऑटो चालकों के दस्तावेजों की जांच करने अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही चालकों को वैध दस्तावेज रखते हुए ही वाहन चलाने को लेकर समझाइश भी दी जा रही है। परिवहन विभाग की कार्रवाई व समझाइश का असर यह है कि पिछले एक माह से लगभग 700 चालकों ने कार्यालय पहुंचकर अपने वाहन संबंधी दस्तावेज बनवाए हैं और वैध दस्तावेज लेकर ही ऑटो का संचालन कर रहे हैं।


             अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमा दुबे द्वारा मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के विरूद्ध संचालित ऑटो के खिलाफ 23 नवंबर से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। एक माह में विभाग ने 146 ऑटो रिक्शा के खिलाफ चालानी व जब्ती की कार्रवाई की है। साथ ही 5लाख 35 हजार रूपये जुर्माने के रूप में वसूला है। चालानी कार्रवाई के साथ ही ऑटो चालकों को वैध दस्तावेज लेकर ही वाहन चलाने को लेकर भी समझाइश दी जा रही है तो वैध दस्तावेज लेकर वाहन चलाने वालों को नकद राशि से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

तत्काल दस्तावेज जारी करने की कराई गई व्यवस्था

            शहर में चलाए गए अभियान व समझाइश के चलते ऑटो चालक बड़ी संख्या में रोजाना परिवहन कार्यालय पहुंचकर परमिट व फिटनेस बनवा रहे हैं। एआरटीओ ने बताया कि एक माह में 697 ऑटो चालकों ने परमिट बनवाए हैं और रोजान 30 से 40 चालक दस्तावेज बनवाने कार्यालय पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि परिवहन कार्यालय दस्तावेज बनवाने पहुंचने वाले ऑटो चालकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसको लेकर व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए तत्काल दस्तावेज जारी करने की व्यवस्था कार्यालय में की गई है।

आज का राशिफल एवं पंचांग


ज्योतिष-;

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपको भाग दौड़ का उचित फल नही मिल सकेगा सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी छवि बुद्धिमान जैसी बनेगी लेकिन इसका कोई व्यक्तिगत लाभ नही उठा पाएंगे। मन मे योजनाए तो बहुत चलती रहेगी लेकिन इनको साकार करने में धन एवं सहयोग की कमी अखरेगी। कार्य व्यवसाय में किसी अन्य के ऊपर निर्भर रहने के कारण सीमित साधनों से काम चलाना पड़ेगा। कागज स्टेशनरी पठन पाठन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए निकट भविष्य के लिए लाभ के अवसर उपलब्ध होंगे लेकिन आज धन लाभ मुश्किल से ही होगा। परिवार में सब अपने अपने दिमाग का प्रदर्शन करेंगे। आरोग्य में कुछ कमी रहेगी।


वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन प्रतिकूल फलदायी रहेगा दिन का पहला भाग आपकी किसी गलती से अशान्त बनेगा परिजन आपकी पुरानी गलतियों को गिन गिन कर बताएंगे आपका व्यवहार भी स्वार्थ सिद्धि वाला रहेगा अन्य के काम की अनदेखी कर अपने काम से ही बात करेंगे बोल चाल में भी शालीनता की कमी रहेगी आज आपके संपर्क में आने वाला दुखी होकर ही जायेगा। वाणी व्यवहार में संतुलन रखें अन्यथा आने वाले दिनों में किसी ना किसी से तकरार बढ़ने की संभावना हैं। कार्य क्षेत्र पर के कार्य शीघ्र ही दोबारा दोहराए जाएंगे इसलिये शुभ कर्म करने का ही प्रयास करें। धन को लेकर आज किसी ना किसी आए अवश्य ही कहासुनी होगी। मानसिक तनाव दिन भर रहेगा।


मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन धन लाभ वाला रहेगा लेकिन इसके लिए धैर्य का परिचय देना होगा जल्दबाजी में किये कार्य निकट भविष्य में लाभ की जगह कोई नई समस्या खड़ी कर सकते है इसका ध्यान रहे। नौकरी वाले जातक आज अतिरिक्त आय बनाने के चक्कर मे अपमानित हो सकते है संतोषी वृति रखे समय लाभ दिलाने वाला ही है चाहे किसी भी रूप में मिले। आज सौंदर्य प्रसाधन के कार्य एवं शीघ्र फलित होने वाले धन संबंधित कार्य जैसे कि ब्याज अथवा लाटरी शेयर सट्टा आदि मे निवेश जल्द ही लाभ दिलाएगा। आज कमाई का अधिकांश हिस्सा भी सुख सुविधा के ऊपर खर्च होगा। घर मे छोटी मोटी खट पट को छोड़ शांति रहेगी सेहत कुछ समय के लिए ही शिथिल रहेगी।


कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन सामान्य रहेगा मन से संतोषी रहेंगे लेकिन किसी के दबाव में आकर धन कमाने की तिकड़म लगायेंगे लेकिन ध्यान रखें आज ज्यादा भागदौड़ करने से भी कुछ विशेष परिणाम नही मिल सकेगा। कार्यो को सहज रूप से होने दे जबरदस्ती करने पर परिणाम भी वैसे ही मिलेंगे धन लाभ बहुत प्रयास के बाद थोड़ा बहुत ही होगा। मित्र मंडली में कुछ अनैतिक वर्जित कार्य करने का दबाव बनाया जा सकता है बेहतर रहेगा बाहर की जगह घर मे ही खाली समय बिताये इससे घर के सदस्यों से चल रही गलतफहमियां भी दूर होंगी साथ ही आपसी प्रेम भी बढ़ेगा। सेहत में छोटे मोटे विकार लगे रहेंगे। यात्रा ज्यादा जरूरी होने पर ही करें।


सिंह(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज दिन के आरंभिक भाग को छोड़ शेष समय राहत वाला रहेगा प्रातः काल मे किसी गलती का पछतावा होगा प्रत्येक कार्य संकोच से करेंगे लेकिन मन मे चंचलता आएगी सही कार्य को छोड़ गलत कार्य की ओर जल्दी आकर्षित हो जाएंगे। मन दोपहर तक दुविधा में रहेगा किसी परिजन का मार्गदर्शन चाहेंगे लेकिन मिल नही सकेगा कोई बाहरी व्यक्ति ही दुविधा से बाहर निकालेगा। धन लाभ आवश्यकता से कम अकस्मात होगा अगर भविष्य में लाभ चाहते है तो मेहनत करने में कमी ना छोड़े जोखिम वाले कार्य आज तो नही पर निकट भविष्य में अवश्य लाभ दिलाएंगे। सेहत एवं घर के वातावरण में पहले से सुधार आएगा।


कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिये विपरीत फलदायी रहेगा कोई भी बड़ा कार्य यथा सम्भव आज टालना ही बेहतर रहेगा अथवा ज्यादा जरूरी होने पर किसी अनुभवी के मार्गदर्शन में ही करें हानि तो आज किसी न किसी रूप में अवश्य होगी किसी का सहयोग मिलने पर इसमें कमी की जा सकती है। कार्य क्षेत्र पर सरलता से लाभ कमाने के लिये संधर्ष ज्यादा करना पड़ेगा इसके विपरीत प्रलोभन के अवसर अधिक मिलेंगे लेकिन इनका लाभ स्थाई नही रहेगा। आज आपके किसी कानूनी उलझन में भी पड़ने की सम्भावना है सतर्क रहें। सभी से व्यवहार बना कर रखें घर मे कोई अशुभ समाचार के कारण उदासी बनेगी। स्वास्थ्य भी नरम रहेगा।


तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन भी आपके अनुकूल रहेगा व्यवहार में नरमी रहने से आज किसी से भी आसानी से कार्य निकाल लेंगे कार्य क्षेत्र पर आज लाभ के कई सौदे मिलेंगे लेकिन मनमौजी स्वभाव के कारण इनसे पूरा लाभ नही उठा सकेंगे। धन की आमद के लिए निरंतर प्रयास करेंगे लेकिन आज ज्यादा धनलाभ नही हो पायेगा परन्तु घर एवं बाहर सम्मान जरूर बढेगा आज ना चाहकर भी किसी की आर्थिक सहायता करनी पड़ेगी दो पक्षो के झगड़े सुलझाने में मध्यस्थता करनी पडेगी। कार्य व्यवसाय में आज बीते कल की तुलना में कम परिश्रम करेंगे फिर भी लाभ की आशा ज्यादा लगाएंगे। परिवार के सदस्य आप के ऊपर ज्यादा विश्वास करेंगे लेकिन काम के समय आनाकानी करने पर मन दुखी होगा। पेट की गैस को छोड़ सेहत आज अन्य दिनों की तुलना में बेहतर रहेगी।


वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन अत्यंत शुभ फलदायक है पूर्व में अथवा दिन के आरंभ में सोची योजना का सकारत्मक परिणाम संध्या तक मिल जाएगा। कार्य व्यवसाय को लेकर आज भगदौड़ अधिक करनी पड़ेगी लेकिन बीच-बीच मे लाभ मिलने से उत्साह बना रहेगा। विदेशी वस्तुओ के व्यवसाय एवं शेयर आदि में लाभ की संभावना अधिक है। इसके अतिरिक्त सफेद वस्तुओ से भी ठीक ठाक लाभ होगा। पारिवारिक वातावरण भी खुशहाल बना रहेगा पिता के सुख में वृद्धि होगी लेकिन अनैतिक कार्यो से बचे अन्यथा सुख मिलने की जगह झगड़ा भी हो सकता हैं। महिला वर्ग किसी काम को लेकर आशंकित रहेगी आज मनोकामना पूर्ण होने की संभावना कम ही है सेहत में सुधार रहेगा।


धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज दिन का पहला भाग घरेलू कार्यो की व्यस्तता में व्यर्थ होगा किसी काम की आनाकानी करने पर कलह भी हो सकती है। धर्म कर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी लेकिन पूजा पाठ में बैठने के समय कुछ ना कुछ काम आने से ठीक से नही कर पाएंगे। मध्यान का समय आलस्य में बीतेगा कार्य क्षेत्र पर भी मंदी रहेगी। इसके बाद छोटे मोटे सौदे होने पर खर्च लायक धन मिल जाएगा। संध्या के आस पास लाभ के सौदे मिलने की संभावना है इन्हें किसी भी प्रकार से हाथ से जाने ना दे भविष्य के लिए लाभदायक ही रहेंगे। पारिवारिक वातावरण लगभग शांत ही रहेगा लेकिन किसी के ऊपर ज्यादा दबाव डालने पर आपसी मतभेद हो सकते है। सेहत में आज चुस्ती रहेगी।


मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज दिन के आरंभ से ही सेहत संबंधित समस्या बनने लगेगी लापरवाही करने पर मध्यान तक परेशानी बढ़ने की संभावना है दोपहर के समय मानसिक रूप से चिड़चिड़े रहेंगे किसी की सांत्वना भी बुरी लगेगी। समय पर इलाज कराये अन्यथा आने वाले दो दिन सेहत के साथ धन की हानि भी कराएंगे। कार्य व्यवसाय में पुराने सौदों से आंशिक धनलाभ होगा लेकिन तुरंत खर्च भी हो जाएगा। यात्रा से आज कोई लाभ नही होगा उल्टे सेहत ज्यादा खराब होगी साथ ही धन हानि भी होगी आज टालना ही बेहतर रहेगा। पारिवारिक वातावरण आपके रूखे व्यवहार से उदासीन रहेगा। महिला वर्ग स्वयं का ज्यादा ध्यान रखें अन्यथा घर में सब अस्त व्यस्त हो जाएगा।


कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज दिन के आरंभ से ही मानसिक रूप से प्रसन्न नजर आएंगे किसी बहुप्रतीक्षित कार्य के बनने की आशा से उत्साहित रहेंगे लेकिन मध्यान तक कार्य टलने पर उत्साह निराशा में बदलेगा फिर  भी मेहनत करने में कमी ना रखें देर अबेर ही सही सफलता अवश्य मिलेगी। धन लाभ को लेकर ज्यादा भगदौड़ करनी पड़ेगी लेकिन होगा दोपहर के बाद ही। आपका स्वभाव सनकी रहेगा घर मे स्त्री वर्ग अथवा माता से व्यर्थ की बहस होगी वाणी में नरमी रखें अन्यथा बैठे बिठाये क्लेश बढ़ेगा। संध्या के समय कोई प्रसन्नता दायक समाचार मिलेगा। व्यर्थ के खर्च कंजूसी करने पर भी होंगे। स्वास्थ्य पेट की समस्या से खराब होगा।


मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिये वृद्धिकारक रहेगा दिन के पूर्वार्ध से ही किसी विशेष कार्य को लेकर मन मे तिकड़म लगी रहेगी जो सोचेंगे उसे आज पूरा करके ही दम लेंगे कार्य व्यवसाय में पहले बढ़ाओ का सामना करना पड़ेगा लेकिन धीरे धीरे कार्य बनने लगेंगे लेकिन धन लाभ के लिये अन्य व्यक्ति टालमटोल करेगा क्रोध से बचें अन्यथा लाभ के अनुबंध निरस्त भी हो सकते है। कमीशन के एवं थोक के व्यवसाय से आज लाभ अधिक होगा। महिलाए के मन मे किसी महंगी वस्तु की खरीद का विचार लगा रहेगा लेकिन आज इच्छा पूर्ति में बाधा आएगी घर की आवश्यक।  वस्तुओं की खरीद पर खर्च होगा। खाने पीने में संयम बरते गैस अथवा कब्ज की शिकायत बनेगी

================

*आज का  पंचांग*

 *दिनांक - 25 दिसम्बर  2021*

 *दिन - शनिवार*

 *विक्रम संवत - 2078*

 *शक संवत -1943*

 *अयन - दक्षिणायन*

 *ऋतु - शिशिर* 

 *मास -  पौस*

 *पक्ष -  कृष्ण* 

 *तिथि - षष्ठी  सुबह 08:09 तक तत्पश्चात सप्तमी*

 *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी 26 दिसम्बर प्रातः 05:06  तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

 *योग -  प्रीति सुबह 11:26 तक तत्पश्चात आयुष्मान*

  *राहुकाल - सुबह  09:56 से सुबह 11:18 तक*

 *सूर्योदय - 07:14*

*सूर्यास्त - 18:02*

 *दिशाशूल - पूर्व  दिशा में*

*व्रत पर्व विवरण -  तुलसी पूजन दिवस*


 *विशेष - *षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          


 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 

 *26 दिसम्बर 2021 रविवार को (सूर्योदय से रात्रि 08:09 तक) रविवारी सप्तमी है।*

 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*

 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।* 


 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि* 

 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*


 *रविवार सप्तमी* 

 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*

 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*

 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 

 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*

🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*

लाभ दायक सिद्ध होगा 

===============

जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ 

पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री 

       9993874848

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

अंक जोतिष्य के अनुसार नया इसवी वर्ष 2022 कैसा रहेगा आपके लिए जानिए

ज्योतिष-:अंक ज्योतिष के माध्यम से इसी वर्ष 2022 का प्रभाव इस प्रकार रहेगा 

इस वर्ष का अंक 6 है यह शुक्र का अंक है एवं ध्यान से देखने पर ज्ञात होता है कि 2022 में तीन बार 2 अंक आ रहा है अतः चंद्रमा का भी इस वर्ष में विशेष प्रभाव रहेगा वैसे चंद्रमा एवं शुक्र का ज्यादातर प्रभाव एक जैसा ही होता है दोनों ही गृह सुख कारी ग्रह होते हैं और आकर्षण प्रेम प्यार लगाओ कि मुख्य ग्रह माने जाते हैं

 इस वर्ष में जिनका स्वयं का मूलांक एवं भाग्यांक 6 है उनको विशेष लाभ होने का शुभ अवसर इस वर्ष में बहुत ज्यादा है एवं जिन लोगों का मित्र अंक 6 है उन लोगों को भी इस वर्ष बहुत लाभ होने की प्रबल संभावना है

जिनका मूलांक एवं भाग्यंक 1 ओर 3 और 9 है उनके लिए यह वर्ष शत्रु वर्ष है

जिनका मूलांक वह भाग्यंक 2या 5 या 6  है उनके लिए यह वर्ष लाभकारी वर्ष है

जिनका मूलांक ओर भाग्यांक 4 या 7 और 8 है उनके लिए यह वर्ष मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा


यह वर्ष मुख्य रूप से आम जनता के लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला ऐश्वर्य को बढ़ाने वाला सुंदर वस्तुओं के प्रति आकर्षण ज्यादा उत्पन्न करने वाला एवं स्त्रियों के सुख की अनेक नई-नई वस्तुओं के उत्पादन का वर्ष होगा

 छोटे बालकों की स्वास्थ्य के प्रति ज्यादातर देशों की सरकारें बहुत चिंतित रहेंगे वह बच्चों के कल्याण के लिए अनेक प्रकार की दवाइयों की खोज नई की जाएगी इस वर्ष में त्योहारों पर व अन्य समारोह उत्सव पर खूब धन खर्च होने के योग हैं साथ ही लोगों के मन में उत्सवों के प्रति ज्यादा से ज्यादा लालसा व लगाव बढ़ने के योग हैं    कुरूपता से दूर ले जाने की कोशिश ज्यादा लोग करेंगे इस वर्ष में कला संगीत काव्य एवं अपनी योग्यताओं को ज्यादा आगे बढ़ाने की कोशिश ज्यादा लोग करेंगे द्रव्य का अभाव होते हुए भी अपने जीवन को अच्छा जीवन व्यतीत करने की कोशिश करेंगे

इस वर्ष में प्रेम विवाह और अपनी पसंद के विवाह करने के योग सबसे ज्यादा होंगे शुक्र का वर्ष होने से इस वर्ष में भोग विलास शान शौकत व प्रदर्शन का महत्व जरूरत से ज्यादा होगा और इन्हीं चीजों पर लोग ज्यादा से ज्यादा धन खर्च करेंगे अपने आपको ज्यादा से ज्यादा आधुनिक दिखाने के लिए लोग अनेक प्रकार के तरीके व्यवहार में लाएंगे

ज्यादातर लोगों को जीवन से उदासीनता दूर होगी रोग शोक कष्ट पीड़ा दुख तकलीफ से दूर होकर लोग अपने आपको ज्यादा से ज्यादा सुखी व खुशी में महसूस करेंगे

इस वर्ष फैशन से जुड़े लोगों को बहुत लाभ होगा सौंदर्य प्रसाधन खुशबू की चीजें  का काम सोने चांदी का काम रेडीमेड कपड़ों का काम सजावट का काम किसी भी कला से जुड़े हुए लोग संगीत चित्रकारी कलाकार एवं काव्य से जुड़े लोग गाना बजाना ट्रैवल एजेंसी का काम वाहन विक्रेता होटल रेस्टोरेंट से जुड़े लोग हलवाई मिठाई विक्रेता  वाले ठंडे पदार्थों का काम करने वाले तरल पदार्थों का काम करने वाले भी   लोग विशेष लाभ प्राप्त करेंगे  

इस वर्ष का मुख्य अंक 6 है जो कि शुक्र का अंक है इसलिए यह वर्ष अनेक प्रकार के सुख शांति व ऐश्वर्य प्रदायक वर्ष है 

================

जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ 

पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री 

        9993874848

||हिंदू सनातन धर्म में देहरी (चौखट) पूजन का महत्त्व जाने //

ज्योतिष-: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दहलीज़ में सभी देवी देवता निवास करते हैं, जिस कारण इसका पूजन करना शुभ होता है। कहा जाता है इसकी पूजा करने से घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता। वास्तु शास्त्र में भी दहरी को खासा महत्व प्रदान है। कहा जाता है कि यही से घर और घर के सदस्यों के जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। इसलिए इसकी पूजा करनी तथा इसका दोष रहित होना अनिवार्य है। परंतु बहुत कम लोग हैं, जिन्हें दहरी पूजा करने की जानकारी नहीं है। कैसे करनी चाहिए दहरी पूजा। 


ऐसी होनी चाहिए देहरी:-

    **************

धार्मिक व वास्तु शास्त्र के अनुसार इस बात का खासा ध्यान रखना चाहिए कि देहरी टूटी-फूटी या खंडित न हो तो,अगर ऐसा हो तो उसे ठीक करवा कर उसे मजबूत और सुंदर बना लें। ये भी ख्याल रखें कि जब भी कोई व्यक्ति घर में प्रवेश करे तो दहलीज लांघकर ही आ पाए, सीधे प्रवेश न करें।


करें ये कार्य: -

   ******

घर को साफ-स्वच्छ कर पांचों दिन देहरी पूजा करें। ऐसा कहा जाता है कि जो लोग नित्य देहरी पूजा करते हैं, उनके घर में स्थायी लक्ष्मी निवास करती है। 


सनातन धर्म के विशेष मौके पर घर के बाहर देली (देहली या डेल) के आसपास स्वस्तिक बनाना चाहिए और कुमकुम हल्दी डालकर उसकी दीपक से आरती उतारनी चाहिए। भगवान का पूजन करने के उपरांत अंत में देहली की पूजा करें। देहली (डेली) के दोनों ओर सातिया बनाकर उसकी पूजा करें।सातिये के ऊपर चावल की एक ढेरी बनाएं और एक-एक सुपारी पर कलवा बांधकर उसको ढेरी के ऊपर रख दें। कहा जाता है इस उपाय से धन लाभ होता है।


न करें ये कार्य:-

  *******

कभी भी दहलीज पर पैर रखकर खड़े नहीं होते,खासतौर पर दिवाली के अवसर पर ऐसा बिल्कुल नहींं करना चाहिए। इसके अलावा दहलीज पर कभी पैर नहीं पटकने चाहिए।गंदे पैर या चप्पल को रगड़कर साफ नहीं करना चाहिए। दहलीज पर खड़े रहकर कभी किसी के चरण स्वर्श नहीं करने चाहिए।इसके अतिरिक्त कई बार लोग स्वागत दहजलीज के अंदर से और विदाई दहलीज के बाहर खड़े रहकर करते हैं, परंतु धार्मिक व वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि कभी भी किसी मेहमान का स्वागत या विदाई दहलीज पर खड़े रहकर नहीं करना चाहिए

===============

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 

जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ 

पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री

       9993874848

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

फर्जी मोबाईल एप से पैसे ऐठने वाले गिरोह को कुठला पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज जेल

कटनी-: पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना कुठला के अपराध क . 858 / 2021 धारा 420 भादवि मे दिनांक 29.11.2021 को पीडित महेन्द्र अहिरवार निवासी कैलवारा मोड नदी पार कटनी की माया ऑनलाइन दुकान में एक अज्ञात व्यक्ति आकर बोला कि उसके दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है तथा उसके पास नगद पैसे नही है तथा अधार कार्ड से 20000 रू निकालने की बात किया प्रार्थी ने बताया कि आधारकार्ड से 20000 रू नही निकलेगा तब आरोपी ने कहा कि उसके खाते मे पैसे है जो वह प्रार्थी की दुकान मे लगे क्यू आर कोड को स्केन कर 15150 रू फोन पे के माध्यम से पेमेंट कर के सक्सेजफुली को मैसेज प्रार्थी को दिखाया प्रार्थी को पैंमेट डिलेवरी का मैसेज नही आने पर प्रार्थी ने आरोपी से पैमेंट नही आने की बात कही किन्तु आरोपी सर्वर प्रॉब्लम होने की बात कहते हुए तथा प्रार्थी को विश्वास में लेकर उससे नगद 15000 रू प्राप्त कर चंपत हो गया प्रार्थी के खाते मे दूसरे दिन तक पैमेंट नहीं आने पर संबंधित बैक जाकर ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त की गई जो बैंक प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि वह ट्रांजेक्शन फर्जी थी । 
घटना की रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा दिनांक 18.12 . 2021 को थाना कुठला मे करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण के अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु थाना प्रभारी रोहित डोंगरे द्वारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपी के संबंध में प्रार्थी के दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज के आधार पर व साइबर सेल से जानकारी प्राप्त कर तलाश पतारसी कर आरोपी निशांत द्विवेदी व उसके साथी अतुल गौतम ( शर्मा ) दोनो निवासी रीवा को थाना अमदरा जिला सतना के पास एक ढाबे से दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया आरोपियो से सक्ती से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकर किये तथा अमरपाटन , मैहर , सतना , कटनी के ऑनलाइन दुकान दारो को मोहरा बनाकर फर्जी मोबाइल एप के जरिये पैंमेट करना तथा अपनी परेशानी बताकर बेईमानी पूर्वक रकम बसूलने की बात बताये आरोपियों के कब्जे से बेईमानी से प्राप्त की गई 15000 रू तथा उनका एनराईड मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मो.सा. कुल मसरूका 85000 रू की जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष न्यायायिक अभिरक्षा में पेश किया गया है । उल्लेखनीय भूमिका : - थाना प्रभारी कुठला रोहित डोगरे के मार्गदर्शन मे उनि , किशोर कुमार द्विवेदी , सउनि . संतोष सिंह , प्रआर . 434 अविनाश मिश्रा , प्रआर 25 रामेश्वर सिंह , आर . 6260 अजय शंकर सांकेत साइबर सेल के द्वारा अज्ञात आरोपियो को दस्तयाब करने तथा उन से बेईमानी से प्राप्त की गई की गई रकम बरामद करने मे सराहनीय कार्य किया गया है ।

रविवार, 19 दिसंबर 2021

एक साथ दो जुआ फड़ो पर कुठला पुलिस की कार्यवाही, मौके पर 08 जुआरियो को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा

कटनी-:पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन में चल जा रहे अवैध गतिविधियों के रोकथाम  अभियान अंतर्गत दौरान कुठला पुलिस थाना में  उपनिरीक्षक किशोर कुमार द्विवेदी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम चाका नर्सरी के पीछे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रुपए पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित डोंगरे को अवगत कराया गया थाना प्रभारी द्वारा तत्काल मुखबिर सूचना पर कार्रवाई हेतु उपनिरीक्षक किशोर द्विवेदी को निर्देशित किया गया जो मौके पर गवाहों को तलब कर मुखबिर सूचना से गवाहों को अवगत करा कर तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ वा गवाहों के मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंचा जो छिपकर देखने पर कुछ जुआरी जुआ खेलते हुए दिखाई दिए जिन्हें हमराह स्टाफ व गवाहों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 25130 रुपए मौके पर समक्ष गवाहान बजह सबूत जप्त किए गए जिन से नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 बृजेश पिता कंधे लाल परौहा निवासी चाका 02. इंदु पिता खिलावन लोधी निवासी कन्हवारा 03. अरुण पिता लखन लाल लोधी निवासी कन्हवारा 04. आशीष पिता वैद्यनाथ सुहाने निवासी कन्हवारा का होना बताया . एवं घटनास्थल के करीब एक अन्य जुआ रेड कार्रवाई के दौरान चार आरोपियों 01 दीपक पिता बद्री प्रसाद सोनी निवासी कन्हवारा 02. टिंकू पिता शंकरलाल चौबे निवासी पुरानी बस्ती 03 . राजाराम पिता सोने लाल यादव निवासी मतवार पड़रिया 04. गोलू उर्फ आमिर खान पिता नबी खान निवासी चाका से करीब 2430 रुपए मौके पर मुताबिक जब्ती पत्रक में जप्त किए गए दोनो जुआ फड से कुल जुमला रकम 27560 रुपये जप्त किये गये । उक्त कार्यवाही मे महत्वपूर्ण भूमिका - थाना प्रभारी कुठला रोहित डोंगरे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक किशोर कुमार द्विवेदी सहायक उपनिरीक्षक विजेंद्र तिवारी प्रधान आरक्षक नरेंद्र पटेल प्रधान आरक्षक राजेश चौधरी प्रधान आरक्षक गंगाप्रसाद वर्मा आरक्षक शिव प्रकाश तिवारी आरक्षक अजय साकेत की महत्वपूर्ण भूमिका रही

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में मनाया गया युवा उत्सव कार्यक्रम

बड़वारा-:शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में महाविद्यालय के युवा उत्सव एवं सांस्कृतिक गतिविधि समिति के द्वारा दिनांक 18 दिसम्बर 2021 को रंगोली , वाद - विवाद , पोस्टर एवं क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जुगराज सिंह ठाकुर , लवकुश सिंह , डॉ .आदित्य गढ़ेवाल , सुशील चन्द्र दुबे , मुकेश झारिया , डॉ .राजेश कुमार , रामकिशोर आर्य , डॉ . रामनरेश वर्मा , दादूराम साकेत एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ .रोशनी पाण्डेय , डॉ .जगदीप दुबे , डॉ . योगिता अरजारिया के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में रविन्द्र महोबिया , संजय बर्मन एवं रिंकू का भी सहयोग रहा । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा बढ़ - चढ़ कर सहभागिता की गई । महाविद्यालयीन स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा ।

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

अल्प प्रवास पर पहुंचे Governor MP श्री मंगुभाई पटेल ,सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ आनर, जबलपुर हुए रवाना

कटनी -;मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल अल्प प्रवास पर मंगलवार को कटनी पहुंचे। आधे घंटे सर्किट हाउस माधवनगर में ठहरने के बाद वे सड़क मार्ग से जबलपुर रवाना हो गए। रीवा से जबलपुर जाते समय कटनी प्रवास पर पहुंचे राज्यपाल  पटेल के सर्किट हाउस माधवनगर पहुंचने पर जिला सशस्त्र बल ने गार्ड ऑफ आनर दिया। मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने उनका स्वागत किया और मुलाकात की।

            जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने राज्यपाल पटेल का स्वागत किया। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से राज्यपाल पटेल को सशस्त्र झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का बैच लगाया गया। आधे घंटे सर्किट हाउस में ठहरने के बाद राज्यपाल पटेल जबलपुर की ओर रवाना हुये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो सहित जिला प्रशासन, एएसपी मनोज केडिया, पुलिस विभाग, नगर निगम के अधिकारी व सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस बल तैनात रहा।

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

यंत्रों का क्या होता है अर्थ, जानिए इसका पूजा में महत्व, लाभ और हानि

ज्योतिष-: पूजा में विशेष फल की प्राप्ति के लिए कई प्रकार के यंत्रों का प्रयोग किया जाता है। जैसे धन प्राप्ति की कामना के लिए कुबेर यंत्र और लक्ष्मी यंत्र की पूजा की जाती है। इसी तरह से मंगल यंत्र की पूजा मंगल ग्रह को शांत करने के लिए की जाती है, लेकिन इनके अलावा भी विशेष मंत्रो, चिन्ह और आकृतियों का प्रयोग करके कई प्रकार के यंत्र बनाए जाते हैं। ये यंत्र बहुत शक्तिशाली माने जाते हैं। इनकी विधिवत् पूजा से शीघ्र लाभ प्राप्त किया जा सकता है। हर व्यक्ति के लिए एक ही यंत्र का प्रयोग नहीं किया जा सकता है। इनका प्रयोग करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है, अन्यथा लाभ के स्थान पर आपको नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

क्या होते हैं यंत्र

यंत्र बनाने के लिए विशेष तरह के अंको, चिन्हों और आकृतियों का प्रयोग किया जाता है, इसलिए यंत्र एक विशेष प्रकार की ज्यामितीय संरचना होते हैं। चिन्ह, रेखाओं और बिंदु के द्वारा बने हुए यंत्र बहुत ही शक्तिशाली होते हैं। जिस तरह के इनका निर्माण अत्यंत कठिन होता है उसी तरह से इनका प्रयोग करना भी कठिन होता है। कुछ यंत्रों का निर्माण अंको के द्वारा किया जाता है। इन यंत्रों का प्रयोग और निर्माण दोनों ही सरल होता है। किसी भी प्रकार के यंत्रों का प्रयोग बहुत ही आवश्यक होने पर सावधानी के साथ करना चाहिए।

किस तरह के कार्य करते हैं यंत्र

यंत्रों का निर्माण अंको, बिंदुओं, शब्दों और मन्त्रों को आकृतियों ढालकर किया जाता है। यंत्रों में आकृतियों को विशेष नक्षत्रों में बनाया जाता है। इसके बाद यंत्र में लिखे गए शब्दों मंत्रो आदि को जाग्रत किया जाता है। इसी तरह के इन यंत्रों का प्रयोग भी नक्षत्रों को ध्यान में रखकर किया जाता है। जिससे ये यंत्र आकाश मंडल और वातावरण की ऊर्जा को साधक तक पहुंचाते हैं।

यंत्रों को प्रयोग करने के फायदे और नुकसान

यंत्र का प्रयोग करने से जिस तरह अतिशीघ्र फल की प्राप्ति होती है उसी तरह से हानि भी बहुत तेजी से होती है। यंत्र के निर्माण और प्रयोग दोनों में ही सावधानी रखने की आवश्यकता होती है। सही तरह से बनाया और सही प्रकार से प्रयोग किया गया यंत्र जहां ग्रहों की ऊर्जा को आपके अनुकूल बनाकर आपको लाभांवित करता है वहीं यंत्र के निर्माण या प्रयोग में यदि गलती हो जाए तो आपको इनके दुष्परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं।

श्री यंत्र
यह मूल रूप से किसी व्यक्ति के नाम, प्रसिद्धि और समग्र व्यक्तित्व और मान्यता को बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है।

कुबेर यंत्र
इसका उपयोग वित्तीय लाभ और धन पर पकड़ के लिए किया जाता है।
संतान प्राप्ति
गणेश यंत्र, संतान गोपाल, नवग्रह, सर्व कार्य सिद्धि एवं पति-पत्नी की राशि का मंत्र।

नवग्रह यंत्र
यह सभी नौ ग्रहों के प्रभाव को शांत करते हैं और जीवन में शांति प्राप्त होती है।

धनवृद्धि के लिए - श्री गणेश, महालक्ष्मी, कुबेर एवं श्रीयंत्र की स्थापना करनी चाहिए।

व्यापारिक सफलता के लिए श्री गणेश, कुबेर, नवग्रह एवं व्यापार वृद्धि यंत्र स्थापित करें।

निष्कर्ष : प्रथम, हमारे लिए सबसे शक्तिशाली यंत्र हमारे ईष्टदेव का है | दूसरा, यंत्र का निर्माण हाथ द्वारा शुभ समय में किया होना चाहिए | तीसरा, यंत्र की प्राण-प्रतिष्ठा ठीक से की जानी चाहिए | और अंतिम, यंत्र को पूजा-स्थल पर स्थापित करने के उपरांत प्रतिदिन उसका पूजन अनिवार्य है ,,,,✍
जोतिर्विद दैवज्ञ
      पंडित
मनोज कृष्ण शास्त्री
9993874848

नोट: _एक विशेषज्ञ ज्योतिषी द्वारा परामर्श के बगैर और किसी भी ऊर्जा के बिना लिया गया यन्त्र किसी काम का नहीं है।_